Monday , October 28 2024

Editor

भरथना में डेढ़ घण्टे झमाझम बारिश में गलियां तालाब*

*भरथना में डेढ़ घण्टे झमाझम बारिश में गलियां तालाब*

● घरों-बिल्डिंगों में घुसा गन्दा नाली और नालों का कीचड़ युक्त पानी,

भरथना,इटावा। भरथना तहसील व कस्बा क्षेत्र में बीते कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बुधवार को करीब डेढ घण्टे हुई झमाझम बारिश से आम जनमानस ने राहत महसूस की। वहीं तेज बरसात के कारण नगर की कई गलियां जलमग्न होकर तालाब के रूप में तब्दील हो गई तथा कई मुहल्लों में घरों के अन्दर बरसात का दुर्गन्धयुक्त पानी घुसने के कारण घर गृहस्थी का सामान बहने लगा। जिसके कारण गृहस्वामियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पडा।

बुधवार की दोपहर हुई झमाझम तेज बरसात ने सभी को गर्मी से राहत दिलायी। वहीं लगातार बारिश ने नगर की कई गलियों व सडकों को जलमग्न कर दिया। जिसमें कस्बा के मुहल्ला कल्यान नगर,बृजराज नगर, अनवरगंज,आदर्श नगर, बजाजा लाइन,सरोजनी रोड,इन्द्रा नगर,टीला खुशालपुर,गिरधारीपुरा, सिन्धी कालोनी आदि कई मुहल्लों की नालियां लबालब हो जाने के कारण नालियों का दूषित, बदबूदार,संक्रमित पानी सडकों पर भर गया तथा बहुत से मुहल्लों के घरों में बरसात का पानी घुसने से गृहस्वामी खासा संकट में रहे तथा राहगीरों को आवागमन करने में बेहद परेशानियों का सामना करना पडा।

दूषित पानी से लबालब भरी सडकों व गलियों के वाशिन्दों ने बताया कि बरसात से पूर्व पालिका प्रशासन द्वारा नाला और नालियों में भरे कूडा करकट की सफाई न कराने के कारण उक्त नाला-नालियों में कूडा करकट फंस जाने के चलते नालियों का दूषित पानी सडकों पर भर गया है। सडकों पर ज्यादा जलभराव होने के कारण वही बरसात का पानी घरों में घुस गया। जिससे घर गृहस्थी का सामान खराब हुआ है और परेशानी भी हुई है।

भरथना पुलिस ने फिर दिखाई मानवता* भरथना कोतवाल ने गरीब लाचारों को बांटे छाते,

*भरथना पुलिस ने फिर दिखाई मानवता*

● भरथना कोतवाल ने गरीब लाचारों को बांटे छाते,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र में बीते कई दिनों से उमस भरी भयंकर गर्मी में बुधवार की शाम अचानक हुई वर्षाऋतु की पहली झमाझ बरसात में एक तरफ भीषण गर्मी से लोगो को राहत मिली है वहीं अचानक हुई तेज घनघोर बरसात में जो जहाँ था वहीं बरसात के पानी से सराबोर हो गया।


इस बीच नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे भरथना कोतवाल के०एल०पटेल की नजर कुछ ऐसे लोगो पर पड़ गई जो झमाझम बरसात के पानी से स्वम को असहाय और मजबूर समझ रहे थे। जिसपर कोतवाल के०एल०पटेल ने तत्काल बाजार से बड़ी मात्रा में छाता खरीद के बरसात के पानी मे बुरी तरह भीग रहे गरीब व असहाय मजबूर लोगो मे वितरण शुरू कर दिया।
आपको बतादें यूं तो पुलिस कर्मियों की ज्यादा तर कार्यशैली खराव देखने और सुनने को मिल जाती है लेकिन बुधवार को भरथना पुलिस ने झमाझम बरसात में कर दिखाया वह कार्य बहुत ही सराहनीय रहा जिसकी चर्चाएं नगर क्षेत्र में जमकर सुनी जा रहीं है। इससे पूर्व भी भरथना कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी के नेतत्व में एक गरीब कुल्फी बिक्रेता बालक को कुल्फी का कार्य बन्द कराकर उसका स्कूल में दाखिला करा कर मानवता का बड़ा परिचय दिया था।

इटावा, फिर तरणताल बना अंडर पास तैर रही है कारें

इटावा, फिर तरणताल बना अंडर पास तैर रही है कारें

बारिश अब बबाल बनकर सामने आ रही है ,इटावा से मैनपुरी जाने वाले अंड़र पास में एक घण्टे की बारिश से भरा पानी ,पानी मे डूबी लग्जरी कार लोगो की मदद से धक्के लगाकर निकाली गई कार, नगर पालिका के दावे हुए हवा हवाई ,कोगी कर्मी नही है अंदर पास में तैनात

 

-बारिश के मौसम में हर बार ये अंदर पास लोगों के लिये भारी मुसीबत बन जाता है थोड़ी देर की बारिश में इसमें इतना पानी भर जाता है कि गाड़िया डूब जाती है आज एक घण्टे की बारिश ने एक बार फिर इसका यही हाल कर दिया है लोग जाने अनजाने जल्दी निकलने के चक्कर मे इसमें गाड़ी घुसा देते है और फिर गाड़ी पानी मे बंद हो जाती है ऐसा ही नजारा अभी देखने को मिल रहा है शासन प्रशासन कई बार इसकी व्यबस्था को सुधारने के बादे कर चुका है लेकिन होता कुछ नही है एक वर्ष पहले बारिश के पानी मे डूबकर एक मासूम बच्चे की मौत भी हो चुकी है बड़ा सवाल ये है कि इस अंडर पास के हालात ऐसे ही रहेंगे या कभी बदलेंगे भी

इटावा, जैन ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी की घटना का अनावरण शीध्र हुआ तो पुलिस अधिकारियों को करेंगे सम्मानितः संतोष चौहान*

*जैन ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी की घटना का अनावरण शीध्र हुआ तो पुलिस अधिकारियों को करेंगे सम्मानितः संतोष चौहान*

चकरनगर/इटावा। कस्बा के जैन मार्केट पास स्थित जैन ज्वेलर्स दुकान में हुई बड़ी चोरी का राज खोलने के लिए पुलिस तत्परता से जुटी हुई है। इस महत्वकांक्षी सक्रियता के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने घोषणा की कि यदि पुलिस अधिकारी जल्द से जल्द घटना का अनावरण कर देते हैं तो हमारा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधिकारियों को सम्मानित भी करेगा।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल चकरनगर कस्वा अध्यक्ष आश मुहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस काफी सक्रियता से घटना का अनावरण करने में लगी हुई है अधिकारी जिस तरह से मेहनत कर रहे हैं और इसी तरीके से कर वह घटना का अनावरण जल्द से जल्द कर दिया तो हमारे जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने ऐलान किया है की पुलिस अधिकारियों को जो घटना अनावरण से संबंधित होंगे सम्मानित करेंगे और यदि किसी प्रकार की शिथिलता बर्ती गई तो उच्चाधिकारियों से मिलकर घटना के अनावरण की मांग करेंगे।

बाइक चोरी की घटना लाइव सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,

*बदमाश ने बैंक गली से उड़ाई अपाचे*

● बाइक चोरी की घटना लाइव सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला सरोजनी रोड़ स्तिथ भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बराबर गली में बुधवार की दोपहर ताला बन्द खड़ी की गई एक अपाचे बाइक को एक अज्ञात बदमाश बड़े आराम से दिन दहाड़े ताला तोड़कर उड़ा लेजाने मे सफल हो गया।
जब बैंक से अपना जरूरी काम निपटाकर बाइक के पास लौटा बाइक स्वामी तो मौके से अपनी अपाचे बाइक गायव देख भौचक्का रह गया।
पीड़ित बाइक स्वामी जयपाल पुत्र स्व सर्वेश कुमार निवासी ग्राम कुतुबपुर भरथना ने बताया कि बुधवार की दोपहर पौने 1 बजे जरूरी काम से बैंक पहुँचा था,बैंक से काम निपटा कर जैसे ही वह अपनी बाइक उठाने पहुँचा तो देखा उसकी अपाचे मौके से गायव है। बाइक गायव देख उसने चारो तरफ खोज बीन की लेकिन उसकी बाइक का जब कोई सुराग नही लगा तब पीड़ित बाइक स्वामी ने भरथना पुलिस को घटना से अवगत कराया है। जिसपर भरथना पुलिस ने बाइक की तलाश में बैंक के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए जिसपर पुलिस को अज्ञात बदमाश द्वारा बाइक चोरी की ढ़ी गई घटना का लाइव वीडियो बरामद कर बाइक चोर की तलाश शुरू करदी है।

मरीजों के इलाज को अब नही जाना पड़ेगा आगरा-ग्वालियर-संचालक

*भरथना में गीतांजलि हास्पिटल का हुआ शुभारम्भ*

● मरीजों के इलाज को अब नही जाना पड़ेगा आगरा-ग्वालियर-संचालक

भरथना,इटावा। भरथना- बकेबर मार्ग स्थित भरथना नगर के मोहल्ला रजागंज में बुधवार को स्थानीय स्तर पर वेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के उद्देश्य से गीतांजलि हास्पिटल का बुधवार को एमबीबीएस चिकित्सक डॉक्टर अतुल व डॉक्टर अमन यादव ने फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ कर दिया है। हालांकि इससे पूर्व गीतांजलि हास्पिटल के संचालक सत्येन्द्र कुमार उर्फ बॉबी यादव व उनके परिजनों सहित रिस्तेदार व शुभचिंतकों ने हवन पूजन का भव्य कार्यक्रम सुबह ही शुरू करा दिया था।
इस अवसर पर हास्पिटल के संचालक सत्येन्द्र कुमार उर्फ बॉबी यादव ने बताया कि नवसंचालित गीतांजलि हास्पिटल के संचालन से क्षेत्र के मरीजों को इलाज के लिए ग्वालियर और आगरा की दौड़ नही लगानी पड़ेगी।
बॉबी के अनुसार गीतांजलि हास्पिटल में प्रत्येक दिन 24 घण्टे चिकित्सक व फूल स्टाफ मौजूद रहेगा जो गम्भीर से गम्भीर मरीजों को तत्काल स्वस्थ्य सेवा उपलब्द करायेगा।
उन्होंने बताया कि गीतांजलि हास्पिटल में सुविधाओं में स्त्री रोग,मेडिसिन,जरनल सर्जरी,एलर्जी एवं डर्मा आदि सभी प्रकार की पैथलॉजी सुविधाएं मौके पर ही उपलब्द कराई जाएंगी,मरीज के किसी तीमारदार को को किसी तरह की असुविधा के लिए भटकने नही दिया जाएगा।
गीतांजलि हास्पिटल के शुभारम्भ के दौरान डॉ०ए०के०यादव (एमबीबीएस),डॉ०अवधेश कुशवाहा (एम०एस०), नीरज यादव,महेश चंद यादव,नरेश चंद यादव,किशन लाल,अमित कुशवाहा आदि प्रमुख गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

किशोरी को भगाले जाने बाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*किशोरी को भगाले जाने बाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

● दो माह पूर्व किशोरी को बहला फुसला कर भगा लेगया था अभियुक्त,

भरथना,इटावा। भरथना पुलिस ने क्षेत्र की एक नावालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा लेजाने वाले नामजद आरोपी को घटना के दो माह से अधिक दिन बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला भोले की एक निबासनी नावालिग किशोरी को विगत 25 मई को जनपद मैनपुरी के थाना कुर्रा अन्तर्गत ग्राम सलेमपुर का युवक राघवेन्द्र उर्फ लालू पुत्र सियाराम उर्फ पप्पू बहला फुसला कर भगा लेगया था।
जिसके सम्बन्ध में किशोरी की पिता ने उपरोक्त युवक के विरुद्ध विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार प्रयासरत थी।
इसी बीच बुधवार की सुबह साढ़े 7 बजे जब पुलिस सन्दिग्ध व्यक्तियों की तलास और ऊसराहार-भरथना मार्ग स्थित ग्राम उमरसेड़ा नहर पुल पर वाहन चैकिंग कर रही थी इसी बीच मुखवर की सूचना पर उक्त नहर पुल के मोड़ से अभियुक्त राघवेन्द्र उर्फ लालू पुत्र सियाराम उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जसवन्तनगर, चौ.पुत्तूलाल इंटर कॉलेज नगला भगवंत में निकला काला सांप,वन्य जीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान ने रेस्क्यू किया

चौ.पुत्तूलाल इंटर कॉलेज नगला भगवंत में निकला काला सांप,वन्य जीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान ने रेस्क्यू किया

जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत चौधरी पुत्तूलाल यादव इंटर कॉलेज नगला भगवंत मे काला सांप निकलने से छात्र-छात्राओं में मचा हड़कंप । कॉलेज में सांप निकलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई । ग्रामीणों का जमावड़ा लगने लगा प्रधानाचार्य राघवेंद्र यादव ने वन विभाग को सूचना दी वन विभाग ने पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर(स्कॉन) सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान को अवगत कराया स्कॉन व वन विभाग टीम वन दरोगा श्रीनिवास पांडे, अजीत पाल सिंह, शिवम शाक्य व अनुज तिवारी मौके पर पहुंच कर देखा कि कोबरा सांप कक्षा में बैठा हुआ था। सुरक्षित कोबरा सांप को पकड़ा गया।


संजीव चौहान ने बताया कि यह स्पेक्टकिल कोबरा है इसमें जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है जिसे लोग फन वाला काला सांप,नागराज व नाग भी कहते है। कोबरा सांप को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया। संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नही है। बरसात के मौसम में सांप को घर पर छुपने लायक स्थान न दें फालतू कबाड़, ईटों का ढेर,लकड़ी का ढेर, बड़ी घास,बाहर कूड़ा कचरा इकट्ठा न होने दे एवं घर की साफ सफाई रखें इत्यादि।

जसवन्तनगर, टेंपो चालकों की जिलाधिकारी ने नकेल कसी, अब न लगा पाएंगे जाम

टेंपो चालकों की जिलाधिकारी ने नकेल कसी, अब न लगा पाएंगे जाम _____
जसवंतनगर( इटावा)। नगर के बस स्टैंड चौराहे, लुधपुरा अन्य सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े होकर सवारियां भरने और जाम लगाने वाले टेंपुओं की बुधवार को शामत आ गई।
अचानक कस्बे में पहुंचे जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन तथा अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया है कि बस स्टैंड चौराहे या अन्य किसी जगह पर किसी प्रकार के टेंपो नहीं दिखाई देने चाहिए। इनके लिए जगह बाकायदा चिन्हित की जाए ।
जिलाधिकारी अवनीश राय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश दोपहर एक बजे इटावा से आते में बस स्टैंड चौराहे पर रुक गए। उन्होंने जब देखा टेंपोआदि की यहां लाइने लगी है और सड़क पर जाम की स्थिति है, तो उन्होंने गाड़ी रोककर वहां मौजूद उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह,क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह को कसा और सख्त लहजे में कहा कि टेंपो-स्टैंड के लिए जगह चिन्हित की जाए और इस तरह के अवैध वाहन स्टेंड कहीं न दिखाई दें।
स्टेंड के लिए,जो जगहें चिन्हित की जाएं, उन्हे रजिस्टर्ड कर नगरपालिका के अभिलेखों में दर्ज किया जाए। इसके अलावा चयनित स्टैंड पर पांच टेम्पू से ज्यादा किसी भी प्रकार खड़े न होने दे ,जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी न हो और कहीं जाम के हालात पैदा न हों।इसके बाद क्षेत्राधिकारी ने टेंपुओ को को बस स्टैंड और अन्य स्थानों से खदेड़ने का काम शुरू कराया गया। * वेदव्रत गुप्ता फोटो:जसवंत नगर पहुंचे जिलाधिकारी
____
नगला नरिया में प्रधानी उपचुनाव की तैयारियां पूरी। _______
जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम नगला नरिया में गुरुवार को अनुसूचित जाति की सीट पर वोट डाले जाएंगे जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है जिलाधिकारी अवनीश राय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने गांव पहुंचकर बूथों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत नगला नरिया में विजयी प्रधान द्वारा जाति सर्टिफिकेट को फर्जी तरीके से बनाने के मामले में जांच के उपरांत उसे प्रधान को बर्खास्त कर दिया गया था ।रिक्त हुई सीट पर गुरुवार को वोट डाले जाएंगे यहां पर 1447 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगला नरिया के अलावा एक मजरा आलमपुर और है ।
बताते हैं कि पिछले चुनाव दौरान गांव के बाहर बने मंदिर के समीप से पत्थरबाजी की घटना हुई थी ।इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की थी ।वहां पर फोर्स की तैनाती 2 दिन पूर्व ही कर दी गई है। इस मतदान के लिए 150 जवानों को 2 बूथों पर लगाया गया है ।चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। कुल 3 उम्मीदवार मैदान में है। इस निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान मौजूद रहे। *वेदव्रत गुप्ता

भरथना,अमृत महोत्सव-घर और प्रतिष्ठानों पर लगाये राष्ट्रीय ध्वज*

*अमृत महोत्सव-घर और प्रतिष्ठानों पर लगाये राष्ट्रीय ध्वज*

● राष्ट्र के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसियेशन ने लिया संकल्प,

भरथना,इटावा। राष्ट्र के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के तहत कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसियेशन भरथना के तत्वाधान् में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी दवा विक्रेताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने प्रतिष्ठानों व आवासों पर राष्ट्रध्वज लगाने का संकल्प लिया।


बुधवार को कस्बा के पुराना भरथना स्थित गोविन्द धाम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर रजत पाण्डेय ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप राष्ट्रप्रेम की भावना से प्रेरित होकर सभी लोगों को अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर तिरंगा लगाना है। साथ ही उन्होंने मौजूद दवा विक्रेताओं से कहा कि सभी मेडीकल स्टोर संचालक विभागीय मानक के अनुरूप ही दवाओं की बिक्री करें और अपने-अपने मेडीकल स्टोरों पर फ्रिज,एक्सपायरी तारीख की दवाओं का अलग रखरखाव, निर्धारित मूल्य पर ही दवाओं की बिक्री की जाये। इससे पहले एसोसियेशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता,महामंत्री मुकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष विशाल पोरवाल ने ड्रग इंस्पेक्टर रजत पाण्डेय का माल्यार्पण,प्रतीक चिन्ह्र व अंगवस्त्र भेंटकर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। साथ ही अमृत महोत्सव के तहत सभी दवा विक्रेताओं को एसोसियेशन का प्रशस्त्रि पत्र व तिरंगा झण्डा भेंट किया गया। इस मौके पर संरक्षक-पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव,कन्हैया लाल,सुरेश कुशवाहा, अनिल कुशवाह, रामनरायन दुबे,सुरेन्द्र गुप्ता,अनूप पोरवाल, सुबोध यादव,गौरव पोरवाल,सुग्रीव ओझा, ओमप्रकाश नन्दवानी, बृजमोहन मिश्रा,सोनू, मंजेश,उपेन्द्र तिवारी,केपी सिंह सहित समस्त मेडीकल स्टोर संचालकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन बृजपाल सिंह जादौन ने किया।