Sunday , October 27 2024

Editor

भरथना,*साइबर क्राइम-मजदूर के खाते से दस हजार गायव*

*साइबर क्राइम-मजदूर के खाते से दस हजार गायव*

● भरथना की यूनियन बैंक में संचालित है मजदूर का खाता,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला गाँधी नगर के एक गरीब मजदूर आशीष कुमार पुत्र प्रेम शंकर ने बुधवार को भरथना कोतवाली पुलिस को सौंपे एक प्रार्थना पत्र में आरोप लगायाते हुए बताया कि भरथना कस्बा में संचालित यूनियन बैंक में उसका खाता संचालित है। लम्बे समय से उसने अपने बैंक खाता से किसी प्रकार की कोई कैसी भी धन निकासी नही की गई है। पीड़ित खाताधारक ने बताया कि उसकी बैंक पासबुक और आधार कार्ड सहित अन्य जरूरी अवलेख उसके घर मे सुरक्षित रखे हुए हैं,इसके वाबजूद बैंक खाता से उसके दस हजार रुपये गायव ही गये है।
बैंक खाता से रुपये गायव होने की जानकारी पर जब पीड़ित खाताधारक ने यूनियन बैंक के शाखा प्रबन्धक को घटना क्रम से अवगत कराया जिसपर बैंक प्रबन्धक उसे सन्तुष्ठ नहीं कर सके। पीड़ित मजदूर ने पुलिस से कार्यवाही करने व उसके खाता से गायव हुए दस हजार रुपये वापस दिलाये जाने की गुहार लगाई है।

भरथना,हाईकोर्ट के अनुदेशकों का समायोजन करने के विचारक निर्देश पर प्रदेश सरकार ने भी अधिकारियों को संकेत दिए

*हाईकोर्ड के निर्देश पर अनुदेशक खुशी में झूमे*

● हाईकोर्ट के अनुदेशकों का समायोजन करने के विचारक निर्देश पर प्रदेश सरकार ने भी अधिकारियों को संकेत दिए है,

भरथना,इटावा। प्रयागराज हाईकोर्ट ने सोमवार को प्रदेश सरकार को दिए निर्देश में कहा है कि उत्तर-प्रदेश सरकार को सर्वशिक्षा अभियान के तहत अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में शीघ्र समायोजित करने पर विचार करें।
हाईकोर्ट से मिले उक्त निर्देश पर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे समय रहते उक्त कार्यवाही को पूरा करलें।
उधर हाईकोर्ट सहित प्रदेश सरकार से जारी निर्देश की खबर सुनकर प्रदेश भर के अनुदेशकों सहित इटावा जनपद के अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक खुशी में झूम उठे है।
प्रयागराज हाईकोर्ट और प्रदेश सरकार के उक्त निर्देश के सम्बन्ध में अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रयागराज हाईकोर्ट द्वारा बीती 1 अगस्त को सर्वशिक्षा अभियान के तहत अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ के पक्ष में प्रदेश सरकार को शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में समायोजन कराने के निर्देश देने और प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश पर अनुदेश जिलाध्यक्ष श्री सिंह लखनऊ पहुँचकर सम्बन्धित विभाग के मंत्रियों सचिवों सहित विभाग के निदेशकों से शीघ्र समायोजन कराये जाने के सम्बन्ध में भेंट कर अग्रिम कार्यवाही पर चर्चा करेंगें।
हाईकोर्ट और प्रदेश सरकार के इस निर्देश पर खुशी का इजहार करने वालो में जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह,विजेन्द्र तिमोरी,सुनील कुमार,कृपा शंकर तिवारी,ममता तिवारी,रवींद्र दुबे,योगेश दिवाकर,श्रवण कुमार दौहरे,दिनेश चंद गौतम,सुषमा यादव,प्रेम कुमार,अजय कुमार,भूपेंद्र सिंह सहित सैकड़ों अनुदेशक व अनुदेशिकाएँ सामिल हैं।

औरैया, छात्र-छात्राओं ने भारतीय वैज्ञानिक और उनके आविष्कारों के बारे में जाना*

*औरैया, छात्र-छात्राओं ने भारतीय वैज्ञानिक और उनके आविष्कारों के बारे में जाना*

*सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दिबियापुर में विज्ञान सप्ताह संपन्न*

*दिबियापुर,औरैया।* दिबियापुर के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में बीते 27 जुलाई से 2 अगस्त तक विज्ञान सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने विज्ञान के महत्व के बारे में बताया कि कैसे हम सब विज्ञान के आविष्कारों से घिरे हुए हैं। आचार्य राजीव चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को भौतिक विज्ञान के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए विभिन्न आविष्कारों की जानकारी दी तथा भारतीय वैज्ञानिकों के बारे में विस्तार से चर्चा की। आशीष यादव ने रसायन विज्ञान से संबंधित आविष्कारों की जानकारी दी और कहा की हमारे जीवन में विज्ञान का बहुत महत्व है। प्रीतम ने पेड़ पौधों से संबंधित जानकारी दी और औषधीय पौधों के बारे में बताया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा लाए गए औषधीय पौधों को रोपित करवाया गया। विज्ञान प्रमुख छात्रा तथा सहयोगी छात्रा ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तथा सर जगदीश चंद्र बसु के वैज्ञानिक जीवन के बारे में साथियों को बतलाया और उनसे प्रश्न भी पूछे। अंतिम दिन विज्ञान से संबंधित पोस्टर,चार्ट एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न पर छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने ग्लोबल वार्मिंग एवं पारस्परिक संतुलन का चार्ट बनाया और पर्यावरण संरक्षण पर स्लोगन भी लिखे, भारतीय वैज्ञानिकों के पोस्टर भी बनाए । कार्यक्रम में विज्ञान के सभी आचार्य राजीव, आशीष यादव, कुलदीप, शिवाजी, के स्टाफ अग्निहोत्री ने बच्चों को विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों के जानकारी दी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जिलाधिकारी ने 31 अगस्त तक जनपद में धारा 144 लागू की*

*औरैया, जिलाधिकारी ने 31 अगस्त तक जनपद में धारा 144 लागू की*

*औरैया।* राजकीय/ निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन वर्तमान शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक, मोहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी का पर्व, विभिन्न संगठन संगठनों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन आदि पर परिस्थितियों के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों, आतंकवादी द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था को भंग करने एवं नागरिकों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा सकता है। उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में विधि एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किसी भी अप्रिय घटना को रोकने हेतु निरोधात्मक कार्रवाई किया जाना आवश्यक एवं महत्वपूर्ण हो गया है। समाज विरोधी, शरारती तत्वों द्वारा अफवाह फैलाकर जनपद की शांति व्यवस्था को भंग किए जाने का प्रयास किया जा सकता है, ऐसी स्थिति देखते हुए जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने 31 अगस्त तक धारा 144 प्रभावी रहेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति राजमार्ग, सड़क जाम नहीं करेगा। जनपद में कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठान, सार्वजनिक परिवहन, दुकानों, रिक्शा टैक्सी आदि सामान्य परिवहन को न ही रोकेगा और न ही बंद कराने का प्रयास करेगा। किसी भी स्थान पर पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्र नहीं होंगे। यह आदेश कार्यालय, रेलवे स्टेशन तथा बस स्टेशन पर लागू नहीं होगा। सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना सभा, जुलूस, धरना और प्रदर्शन का आयोजन नहीं किया जाएगा। लेकिन यह प्रतिबंध परपंरागत धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजनों पर लागू नहीं होगा। जनपद की सीमा में किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाईवे, नगर पालिका, नगर पंचायतें तथा ग्राम सभा आदि पर कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं किया जाएगा। इस दौरान कोई भी व्यक्ति लाठी, डंडा, फरसा, धारदार हथियार, आग्नेयास्त्र, सोडा वाटर की बोतलें या अन्य किसी प्रकार की वस्तु, जिससे च यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर आपत्तिजनक अश्लील, सांप्रदायिक अथवा शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले नारे लगाता है। या भाषण देता है, जिससे सांप्रदायिक सद्भाव बाधित होने की संभावना हो, तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, कु०मुस्कान और भरत बने एक दिन के पुलिस कप्तान*

*कु०मुस्कान और भरत बने एक दिन के पुलिस कप्तान*

● पुलिस कप्तान की कुर्सी पर बैठ कर पीड़ितों की सुनी समस्याएं,

● सम्बन्धित थानाध्यक्षो को समस्या निस्तारण के फोन पर दिए निर्देश,

इटावा। जनपद इटावा में एक दिन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मुख्यालय के पुलिस कार्यालय में दिल्ली पब्लिक स्कूल की इंटरमीडिएट के छात्र और छात्रा को एक दिन के लिए इटावा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया।


“एक दिन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा कार्यक्रम के तहत थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की इंटरमीडिएट की छात्रा कु० मुस्कान यादव और छात्र भरत को जनपद इटावा का एक दिन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बनाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बने छात्र व छात्रा ने पुलिस कार्यालाय एवं कैम्प कार्यालय स्थित समस्त शाखाओं का निरीक्षण करते हुए उनकी दैनिक कार्यशैली के बारे में जानकारी हासिल की।इसके उपरान्त एक दिन के लिए बने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय पर पुलिस कप्तान की कुर्सी पर बैठ कर आगन्तुक फरियादियों की समस्याओं को सुना और सम्बन्धित क्षेत्र थाना बकेवर,थाना लवेदी एवं महिला थाना से आये फरियादियों की समस्याओं के बारे में सम्बन्धित थाना प्रभारियों को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराते हुए समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात एक दिन के पुलिस कप्तान छात्र व छात्रा ने महिला थाना एवं थाना सिविल लाइन का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालाय, सीसीटीएनएस कक्ष, हवालात,भोजनालय, शस्त्रागार,पुलिस कर्मी आवास एवं थाना परिसर मे भ्रमण कर जानकारी लेते हुए सम्बन्धित कर्मियों को अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव एवं कार्यालय व परिसर की साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया।
एक दिन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बने छात्र-छात्रा ने अपने सम्पूर्ण कार्यक्रम के अनुभव को साझा करते हुए वर्तमान परिवेश में समाज के लिए पुलिस की सकारात्मक कार्यशैली का प्रचार-प्रसार आवश्यक बताया।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह ने छात्र-छात्रा के उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित किया।

इटावा, फ्लोरेंस नाइटेंगल उर्वशी दीक्षित हुईं सेवानिवृत्त*

*फ्लोरेंस नाइटेंगल उर्वशी दीक्षित हुईं सेवानिवृत्त*

● उर्वशी का स्वर्णिम सफर जिला अस्पताल के लिए रहेगा प्रेरणा स्रोत- मुख्यचिकित्सा अधीक्षक,

इटावा। इटावा जनपद में फ्लोरेंस नाइटेंगल के नाम से प्रसिद्ध सहायक नर्सिंग अधीक्षक उर्वशी दीक्षित 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गयीं। जिला अस्पताल में मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० एमएम आर्या ने कहा कि जनपद से राष्ट्रीय स्तर तक अपने काम से अलग पहचान बनाने वाली उर्वशी का सफर स्वर्णिम सफर हमेशा जिला अस्पताल के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार,राज्य स्तरीय मिशन शक्ति, पुरस्कार और जनपद स्तरीय कई पुरस्कारों से पुरस्कृत उर्वशी ने समय-समय पर हम सब को गौरवान्वित महसूस कराया आशा करता हूं इनसे प्रेरणा लेकर हमारे स्वास्थ्य कर्मी बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे और जनपद से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायेंगे।

सहायक नर्सिंग अधीक्षक उर्वशी दीक्षित ने भी भावुक होकर इस अवसर पर अपने अनुभव सभी के साथ साझा किए और कहा कि जब भी सफलता मिलती है तो खुशी तो होती है लेकिन जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि मैं आज कहना चाहूंगी मैं जो भी बेहतर कर पाई उसके पीछे मेरा परिवार और मेरे स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों की प्रमुख भूमिका रही है। इसलिए सभी से कहूंगी मेरे जैसे लोग आएंगे और चले जाएंगे,व्यवस्थाएं व कार्यशैली भी बदलेंगी लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं को देते समय रोगियों के साथ आत्मीय संवाद करें व उन्हें धैर्य पूर्वक सुने व अपने कार्य के प्रति निष्ठा और लगन बनाए रखें।
उन्होंने कहा कि जब कभी भी विशेष परिस्थितियों में जिला अस्पताल को मेरी स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत पड़े व मुझे बुलाया जाए तो मैं पूरी निष्ठा से निशुल्क सेवा भाव से सहयोग व काम करूंगी। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद लोगों को स्वास्थ्य और चिकित्सा संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों से जुड़कर समाज सेवा के लिए भी मैं निरंतर कार्य करती रहूंगी और कोशिश करती रहूंगी अपने स्तर पर लोगों की मदद करती रहूं।
जिला अस्पताल में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के रामसुंदर का भी विदाई समारोह किया गया और सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जिला अस्पताल मे आयोजित कार्यक्रम में डॉ०जेपी चौधरी,डॉ०एके वर्मा,डॉ०पीयूष तिवारी,डॉ०अरुण कुमार, वरिष्ठ लिपिक रिजवान अहमद,मोहम्मद सलमान,सागीर,दीपा यादव,राजकुमारी अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

इटावा,अब समूह की महिलायें करेंगी आँगनवाड़ी के पुष्टाहार का उत्पादन*

*अब समूह की महिलायें करेंगी आँगनवाड़ी के पुष्टाहार का उत्पादन*

*जिलाधिकारी ने पुष्टाहार इकाई बकेवर का किया निरीक्षण*

इटावाः उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा पुष्टाहार इकाई का संचालन बकेवर में किया जा रहा है। अवनीश राय जिलाधिकारी बकेवर में उत्पादन इकाई का स्थलीय निरीक्षण किया उन्होंने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि गांव की गरीब महिलायें इतनी बड़ी उत्पादन इकाई की संचालन उद्यमी की तरह करेंगी। इससे न केवल स्थानीय स्तर पर गरीब महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा अपितु ग्रामीण, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को ससमय पौष्टिक आहार मिलेगा। उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करते हुये उत्पादन इकाई चालू होने के उपरांत पुनः निरीक्षण करने की इच्छा जाहिर की।
जिलाधिकारी ने बृजमोहन अम्बेड उपायुक्त (स्वतः रोजगार) को निर्देशित करते हुए कहा कि इसके संचालन में किसी भी प्रकार की बाधा नही आनी चाहिये। उन्होंने महिलाओं को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

संतोष कुमार राय मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि प्लांट की प्रति दिवस उत्पादन क्षमता 2.5 मिट्रिक टन है। इस प्लांट से विकास खण्ड महेवा, चकरनगर एवं भरथना को पुष्टाहार की आपूर्ति की जायेगी। बृजमोहन अम्बेड (उपायुक्त (स्वतःरोजगार) ने बताया कि 20 महिलाओं की एक उत्पादन समिति का गठन किया गया है जो इसकी गुणवत्तापूर्ण उत्पादन एवं उचित प्रबन्धन के लिये जिम्मेदार होंगी। उत्पादन दिन-रात शिफ्ट बदलकर किया जायेगा। मौके पर शौकत अली (उपायुक्त मनरेगा), सतीश चन्द्र पाण्डेय खण्ड विकास अधिकारी, सूर्य नारायण पाण्डेय जिला मिशन प्रबन्धक, वंदना उत्पादन इकाई की अध्यक्ष, एकता, पूजा आदि उपस्थित रही।

*जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर का औचक निरीक्षण किया*

इटावाः अवनीश कुमार राय जिलाधिकारी ने विकास खण्ड भरथना के ग्राम कुंअर भटपुर में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का औचक निरीक्षण किया। तालाब के बांध पर जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने मानक के अनुसार अमृत सरोवर पर झण्डारोहण कराने हेतु प्लेटफार्म का निर्माण कराने के निर्देश दिये।

*जिलाधिकारी ने किया कम्पोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण*

इटावाः अवनीश कुमार राय जिलाधिकारी ने विकास खण्ड भरथना के ग्राम पंचायत लहरोई के कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अध्यापक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी ली। मौके पर 62 विद्यार्थी उपस्थित थे जोकि पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या से बहुत ही कम थी जिस पर कड़ी नाराजगी प्रकट की। शौचालय की स्थिति ठीक नही थी। मिड-डे मील की गुणवत्ता सुधारने के लिये निर्देशित किया।

जसवन्तनगर,मक्का की खेती ने इस बार भर दीं किसानों की जेबें  ,भरपूर पैदावार, लाभकारी मूल्य मिला

मक्का की खेती ने इस बार भर दीं किसानों की जेबें
*भरपूर पैदावार, लाभकारी मूल्य मिला
_______
जसवंतनगर।मंहगाई से त्रस्त और कई वर्षों से आलू के वाजिब मूल्य न मिलने से परेशान किसानो के चेहरों पर इस बार यहां क्षेत्र में मक्का की खेती चमक ला गई है। मौसम ने भी साथ दिया और पैदावार भी भरपूर हुई है।
सन 2021 में मक्का का भाव 1600 – 1700 रुपए कुंटल ही रहा था और पैदावार भी अपेक्षित नहीं निकली थी,मगर इस बार गर्मी का मौसम भी लंबा चलने के चलते फरवरी-मार्च में बोई जाने वाली जायद की यह फसल किसानों की जेब के लिए फायदेमंद साबित हुई।


दरअसल आलू, मटर, सरसों की फसलों के फरवरी में कट और खुद जाने के बाद खेत खाली हो जाते हैं। ऐसे में इस क्षेत्र का बड़ा क्षेत्रफल  खरीफ की फसलों के इंतजार में  खेतों को ऐसे ही खाली  रखा जाता था, मगर इधर कुछ वर्षों से आलू, मटर और सरसों की फसलों के बाद खाली हुए खेतों में जायद की फसलें बोई जानी शुरू हुई ।आलू का रकबा इस इलाके में 80 प्रतिशत है। इसमें मार्च,अप्रैल,मई और जून चार महीनों में होने वाली मक्का की जायद फसल की जमकर बुबाई की गई।
किसानों ने बताया कि मक्के की खेती से उन्हे 4 से लेकर 6 क्विंटल तक पैदावार मिली है। मक्का की खेती में ज्यादा उर्वरकों और सिंचाई और ज्यादा खर्चा जाया नही करना पड़ता। इस वजह और मक्का का भाव भी मंडी में 2100से2200 रुपए क्विंटल चलने से इस मंहगाई में उनकी अच्छी कमाई हुई है।जायद में बोई गई मक्का की फसल से खेत भी जून में खाली हो गए, इस वजह मक्का काटने के बाद बाजरा, धान और मकई आदि बोन का भी उन्हे समय रहते मौका मिल गया।
यहां नगर के नदी पुल पर खेती – किसानी के लिए बीज बेचने वाले मुनेश चंद्र बताते हैं कि इस बार मक्का के बीज की जमकर बिक्री हुई थी, ऐसी पहले कभी नही हुई थी। डिकोक 9100 तथा त्रिमूर्ति 2800 वैरायटी के मक्का का बीज तो बोबाई के वक्त बाजार में शॉर्ट पड गये थी। अब की बार अच्छी पैदावार और भरपूर मूल्य मिलने से इस क्षेत्र में भविष्य में अब किसान जायद में मक्का की खेती को ज्यादा वरीयता देंगे। *वेदव्रत गुप्ता

इटावा,उन्नत बागवानी से समूह की महिलाओं को मिलेगा रोजगार का नया अवसर

*उन्नत बागवानी से समूह की महिलाओं को मिलेगा रोजगार का नया अवसर
जिलाधिकारी ने किया रेड लेडी 786 ताइवान प्रजाति के खेत का निरीक्षण *
जिलाधिकारी श्री अवनीश राय ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ विकास खण्ड भरथना के ग्राम कुशगंवा बादशाहपुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उगाई जा रही रेड लेडी पपीता का स्थलीय निरीक्षण किया गया। रेडलेडी पपीता की ताइवान में पाई जाने वाली प्रजाति है।जिसे प्रथम बार जनपद इटावा में प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है।जिलाधिकारी द्वारा महिला किसान श्रीमती राधारानी से पपीते की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी ली।उन्होंने बताया कि इस प्रकार की उन्नतशील हायब्रिड किस्मों से महिलाओं को न केवल रोजगार के नये साधन उपलब्ध होंगे अपितु उनकी आय में कई गुना वृद्धि होगी।कुशगवां में अभिनव प्रयोग के तौर पर पपीता की खेती को अपनाया गया है।राधा रानी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयोग महिलाओं द्वारा करना सराहनीय कदम है सफल होने पर अन्य गांवों में समूहों के माध्यम से इसे कराया जाएगा।जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित जिला उद्यान अधिकारी एवं उपायुक्त स्वतः रोजगार को नियमित अंतराल पर खेत का भ्रमण कर सहयोग हेतु निर्देशित किया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार राय ने मौके पर उपस्थित समूह की महिलाओं और ग्रामीणों से इस प्रकार की गतिविधियों को अपनाने के लिए प्रेरित किया ताकि स्थानीय स्तर पर उन्हें रोजगार के नये साधन मिल सकें।राधा रानी स्थानीय ग्रामीणों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं उनसे सभी को सीखने की जरूरत है।
उपायुक्त (स्वतः रोजगार)श्री बृजमोहन अम्बेड ने बताया कि आजीविका मिशन द्वारा गठित मानव स्वयं सहायता समूह की प्रगतिशील किसान श्रीमती राधारानी को पूना से 1100 पौधे मंगाकर 2 बीघा जगह में प्रयोग के तौर पर ताइवान प्रजाति के पपीते की खेती हेतु उपलब्ध कराए ।इस प्रजाति का उत्पादन देशी प्रजाति की अपेक्षा दोगुना होता है जो कि समूह की महिलाओं के स्वरोजगार में सहायक सिद्ध होगा।
जिला उद्यान अधिकारी इटावा नें जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया कि रेड लेडी 786 ताइवान प्रजाति के प्रत्येक पौधें में फल आते है तथा प्रति पौधा 30 से 40 किलोग्राम फल देता है। जिससे प्रति एकड़ 3 से लाख रुपये मुनाफा कमाया जा सकता है।
मौके पर उपायुक्त श्रम रोजगार श्री शौकत अली, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री वनवारी सिंह ,खंड विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिमा शर्मा जिला मिशन प्रवन्धक श्री दीपेंद्र सिंह तोमर, सूर्य नारायण पांडे, विप्लव भूषण, जीतेश श्रीवास्तव समेत समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।

जसवंतनगर: स्वदेशी समाज सेवा समिति के तत्वावधान में चलाए जा रहे वृक्षदान अभियान के तहत समिति द्वारा नगर पालिका परिषद चैयरमेन सुनील जोली तथा अधिशासी अधिकारी रामेन्द्र सिंह को रुद्राक्ष के पौधे भेट किये

जसवंतनगर: स्वदेशी समाज सेवा समिति के तत्वावधान में चलाए जा रहे वृक्षदान अभियान के तहत समिति द्वारा नगर पालिका परिषद चैयरमेन सुनील जोली तथा अधिशासी अधिकारी रामेन्द्र सिंह को रुद्राक्ष के पौधे भेट किये

इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक विवेक यादव ने बताया समिति द्वारा देश के विभिन्न प्रांतों स्थित विभिन्न धर्म स्थलों व प्रमुख वाटिकाओं व बगीचों में समिति द्वारा वृक्षदान अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया जा रहा है जिसके अंतर्गत रुद्राक्ष के पौधों का रोपण जा रहा है। समिति द्वारा वृक्षारोपण के बाद रुद्राक्ष के पौधे की सार संभाल भी की जाएगी और समय-समय पर पौधों की देखभाल भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा आगामी दिनों में क्षेत्र के प्रमुख तीर्थस्थलों पर रुद्राक्ष के पौधे लगाए जाएंगे। इस मौके पर मा नारायण इंटर कॉलेज के निर्देशक मोहित यादव ,पूर्व प्रधान सत्येंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।