Monday , October 28 2024

Editor

जसवन्तनगर,मार्केट के रास्ते को लेकर दो संप्रदायों में विवाद, आला अधिकारी पहुंचे

मार्केट के रास्ते को लेकर दो संप्रदायों में विवाद, आला अधिकारी पहुंचे

जसवंतनगर(इटावा)।नगर में बनवाए गए मार्केट के रास्ते को लेकर उपजे विवाद के बाद आला पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को मौके पर पंहुचना पड़ा। मामला इतना तूल पकड़ गया कि सांप्रदायिक स्थित बिगड़ने के आसार पैदा हो गए।
पहुंचे अफसरों में एडिसनल एसपी कपिल देव सिंह, एसडीएम नम्रता सिंह, पालिका अधिशाषी अधिकारी रामेंद्र सिंह केअलावा पुलिस बल भी उनके साथ था।
नगर के केला देवी मंदिर के सामने बाला जी और न्यू बालाजी मार्केट का निर्माण कराया गया है, जिसमे बड़ी संख्या में दुकानदार बकायदा किरायेदार है। ये जगह जहां मार्केट बना है, वह तालाब मंदिर स्थित विराजित ठाकुर जी महाराज की है और किरायेदार सभासद प्रमोद गुप्ता के पुत्र शिवम गुप्ता ने पार्टनर शिप में मार्केट बनवाया हैं। मार्केट का रास्ता विवादित स्थल से होकर केला गमा देवी मंदिर की तरफ पश्चिम की ओर निकाले जाने को लेकर विवाद है। विवाद पहले से ही न्यायालय में लंबित हैं। बताते हैं कि रास्ते की जमीन पर मुस्लिम अंसारी व वक्फ की जगह बताकर दावा ठोंके है।

एक पक्ष ने प्रार्थना पत्र के जरिए शिकायत की है कि इस रास्ते को बीती रात शाकिर खान, मोहम्मद जब्बार, नौशाद अली, मो राशिद आदि बंद कराने पर आमादा थे। जब कि दूसरे पक्ष का आरोप है मार्केट मालिक बकायदा रास्ते पर गेट का निर्माण करा रहे हैं।इससे विवाद पैदा हुआ है। एक पक्ष ने मुख्यमंत्री से लेकर सभी अफसरों को और दूसरे पक्ष ने स्थानीय उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर तनाव की स्थिति से अवगत कराया।
थाना प्रभारी जसवन्तनगर को भी आरोपित किया गया है कि वह अपने संप्रदाय के लोगों को बढ़ावा दे रहे। कस्बा चौकी इंचार्ज कपिल चौधरी और थाना प्रभारी दोनों पक्षों के निशाने पर आए हैं।
एसपी सिटी कपिल देव ने दोनो पक्षो के लोगो से कहा कि कानून व्यवस्था से किसी का खिलवाड़ स्वीकार नही किया जायेगा ।आपसी समझौता कर शांतिपूर्ण समाधान करने का प्रयास करे।
एसडीएम जसवंतनगर नम्रता सिंह ने कहा विवादित जमीन को कुर्क कर लिया गया है ।दोनों पक्षों को शांति भंग में पाबंद किया है। न्यायालय से जो भी आदेश होगा, दोनों पक्ष को मान्य होगा अगर किसी पक्ष ने किसी प्रकार की अराजकता करने की कोशिस की, तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

इटावा,आकाशदीप जैन के नेतृत्व में तीर्थराज शिखर जी गये जैन श्रद्धालु और व्यापारी नेता

विश्व शांति की कामना करने शिखर जी गये व्यापारी नेता

मोक्ष सप्तमी पर 2300 किलो का लाडू चढ़ाने गये जैन साधर्मी

आकाशदीप जैन के नेतृत्व में तीर्थराज शिखर जी गये जैन श्रद्धालु

इटावा। विश्व शांति की कामना करने मोक्ष सप्तमी के अवसर पर जैन धर्म के सर्वोच्च तीर्थ सम्मेद शिखर पर्वत की पैदल वंदना करने गये जैन श्रद्धालु। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिला महामंत्री एवं विश्व जैन संग़ठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन एवं शहर अध्यक्ष रजत जैन के नेतृत्व में सैकड़ों जैन साधर्मी मंगलवार को रेल से झारखंड प्रदेश के गिरिडीह जिले के पार्श्वनाथ स्टेशन के लिये रवाना हुये। स्टेशन पर व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित की मौजूदगी में सभी धर्मसंप्रदाय के व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर सफल यात्रा की बधाई देकर रवाना किया।।

आकाशदीप जैन ने बताया ‘श्री सम्मेद शिखर जी’ में जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों (सर्वोच्च जैन गुरुओं) ने मोक्ष की प्राप्ति की है, जैन धर्म में प्राचीन धारणा है कि सृष्टि रचना के समय से ही सम्मेद शिखर और अयोध्या, इन दो प्रमुख तीर्थों का अस्तित्व रहा है इसका अर्थ यह है कि इन दोनों का अस्तित्व सृष्टि के समानांतर है इसलिए इनको ‘अमर तीर्थ’ माना जाता है। मोक्ष सप्तमी के अवसर पर इटावा गौरव दिगम्बर जैन आचार्य प्रमुख सागर जी महाराज के सानिध्य में 2300 किलो का भगवान पार्श्वनाथ को समर्पित निर्वाण लाडू अर्पण कर विश्व शांति की कामना की जाएगी। स्टेशन पर जैन श्रद्धालुओं का फूल माला पहनाकर रवाना करने वालो में व्यापार मण्डल के जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, रियाज अहमद, ऋषि पोरवाल, संजय वर्मा, सैय्यद लकी, सचिन जैन आदि प्रमुख रहे।

चकरनगर,जो भरा नहीं है भावों से जिसमें बहती रसधार नहीं: संजय त्रिपाठी*

*जो भरा नहीं है भावों से जिसमें बहती रसधार नहीं: संजय त्रिपाठी*

– अमृत महोत्सव के उपलक्ष में बीआरसी भवन में तहसील अध्यक्ष प्रदीप राजावत की अगुवाई में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी ने भी किया संबोधित किया
– स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर खंड शिक्षा अधिकारी अल्केश कुमार सकलेचा की कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति रही
– देश दीपक द्वारा स्वतंत्रता के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए आज के परिपेक्ष में इस तरह के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर दिया

*(डॉ0 SBSचौहान/अरविंद सिंह राजावत)*
*चकरनगर/इटावा।* चकनगर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव ।

स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाँठ पर बी आर सी चकरनगर के सभागार में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चकरनगर ब्लॉक के अध्यक्ष प्रदीप राजावत की अगुआई में गठित आयोजन समिति द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम भव्य तरीक़े से मनाया गया। प्रभात फेरी,भारत माता का पूजन , वंदेमातरम के गायन के साथ कार्यक्रम में कारगिल शहीद स्व0 राजनारायण चौबे के भाई ओमप्रकाश चौबे व भूतपूर्व सैनिकों मैं कैप्टन महावीर यादव, ब्रजेन्द्र सिंह चौहान, करुणेश सिंह, हरभान चौहान, संजीव यादव, वीर बहादुर यादव, मोहन भोंडले, कृष्ण कुमार आदि सैनिकों को सम्मानित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अल्केश कुमार सकलेचा की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए रा0 शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि देश के स्वतंत्रता के गौरवशाली इतिहास को आज की पीढी़ को बताना बहुत आवश्यक हो गया है।आज की पीढ़ी को यह बताना होगा देश की स्वतंत्रता को प्राप्त कराने में हमारे अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों ,वीरांगनाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, तब जाकर कहीं हमें स्वतंत्रता मिली है। बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत हो और उन्हें राष्ट्र हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाए।

स्वतंत्रता के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कार्यकारी अध्यक्ष देशदीपक द्वारा आज के परिपेक्ष्य में इस तरह के कार्यक्रमों की प्रासंगिकता को समझाया गया। जिला कोषाध्यक्ष व मण्डल महामंत्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि स्वाधीनता व देशप्रेम की भावना को जन जन तक पहुंचाने का कार्य हम सब शिक्षक साथी बेहतर तरीके से कर सकते हैं और हमारा संगठन निरन्तर राष्ट्र हित, समाज व छात्र हित मे काम करता रहा है। उन्होंने मैथिलीशरण गुप्त की लिखित पक्तियों को पढ़कर सदन मे में राष्ट्र प्रेम का माहौल बना दिया “जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं, वह हृदय नहीं वह पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं” प्रवक्ता जवाहर इंटर कॉलेज विनय तिवारी ने भी आजादी के महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय गीत व वंदेमातरम के साथ कई देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम जिला पदाधिकारियों में जिला संगठन मंत्री नवनीत पाण्डेय, प्रचार मंत्री बलराज चतुर्वेदी, धर्मपाल सिंह चौहान,मीडिया प्रभारी मुनिराज वर्मा, व ब्लॉक मंत्री कुलदीप पाल सहित समस्त अध्यापकों व अध्यापिकाओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला मंत्री जयवीर सिंह चौहान ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ए आर पी ब्रजेश चौधरी, विवेक त्रिपाठी, मनोज कुमार , जितेन्द्र कुमार, प्रताप वर्मा,कुलदीप पाल, राजवीर , धर्मपाल सिंह, विमल शुक्ला,कुलदीप अग्निहोत्री, मुनिराज वर्मा, अंशुल तिवारी, अरुण कुमार, प्रशांत पाठक, पूनम शर्मा, नम्रता यादव, अरुणा बाजपेयी, अविनिन्द्र सिंहसेंगर,रोहित , सौरभ कुमार, संतोष कुमार , विनय यादव, अखिलेश सिंह, राघवेंद्र प्रताप ,विनय बाजपेयी, सोहन सिंह, के0के0 यादव,राजेश वर्मा,पुष्पेंद्र, अरविन्द सिंह चौहान, सुरजीत,समाजसेवी सुभाष सिंह चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा।इसी के साथ साथ प्रा0वि0 पुरामलाहन, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरौली बहादुर पुर, प्रा0 वि0 तेजपुरा, कंपोसिट वि0 जौनानी, उच्च प्रा0वि0 नगला जोर, प्रा0वि0 कान्यछी, प्रा0वि0 नगला चौप, प्रा0वि0ढकरा, उच्च प्रा0वि0 डिभौली,प्रा0 वि0 रनिया,प्रा0 वि0 राजपुर,प्रा0 वि0 सहसों, कंपोसिट प्रा0 वि0 बछेड़ी, प्रा0 वि0 बिठौली,उच्च प्रा0 वि0 कुँवरपुरा क़ुर्छा, कंपोसिट प्रा0 वि0 गोपालपुरा सहित चकरनगर के अधिकांश परिषदीय/ मान्यता प्राप्त विद्यालयों में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया गया भारत माता का पूजन हुआ और पूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया गया।

भरथना,प्रभु का आशीर्वाद पाने को सच्ची श्रद्धा व भाव जरूरी-संध्या*

*प्रभु का आशीर्वाद पाने को सच्ची श्रद्धा व भाव जरूरी-संध्या*

● श्री मद भागवत कथा में संध्या ने किया द्वितीया दिवस पूर्ण,

भरथना,इटावा। भरथना नगर के दुर्गांचल गेस्ट हाउस पावर हाउस वाली गली में संचालित श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का आयोजन बड़े ही भव्यता के साथ चल रहा है। जिसकी कथा वाचिका देवी संध्या भागवताचार्य मां अन्नपूर्णा लाडली सरकार लाडमपुरा द्वारा पूर्ण किया जा रहा है।
मंगलवार को द्वितीय दिवस की कथा के दौरान ध्रुव चरित्र का वर्णन किया। कथा वाचक देवी संध्या ने कहा कि नारद शिष्य ध्रुव ने अटल तपस्या से भगवान का मनमोह लिया था। जिससे अपना और अपने परिवार का नाम अक्षय कर लिया था, भागवत महामात्मय का प्रसंग आगे बढा़ते हुए उन्होंने कहा कि भागवत ही भगवान है। भागवत भगवान का अक्षरावतार है। वक्ता श्रोता के धर्म को विवेचना करते हुए बताया कि वक्ता का चरित्र स्वच्छ होना चाहिए,वहीं श्रोता भगवान के प्रति समर्पित होना चाहिए। वक्ता प्रेरणा का पुंज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान जीव का उद्धार करते हैं। द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में पांडवों के वंशवली का सुन्दर वर्णन किया। व्यास ने अपने व्याख्यान में बताया कि जैसा खाओगे अन्न,वैसा ही होगा मन, कथा को आगे बढ़ाते हुए युधिष्ठिर द्वारा प्रश्न प्रसंग का भी सुंदर वर्णन किया। कथा के दौरान क्षेत्र के बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

भरथना क्षेत्र के ग्राम घमुरिया में दो नमाजदों ने युवती से खेतों पर की अश्लीलता,

*युवती ने छेड़छाड़ के 58 दिन बाद की शिकायत*

● भरथना क्षेत्र के ग्राम घमुरिया में दो नमाजदों ने युवती से खेतों पर की अश्लीलता,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घमुरिया की एक युवती ने घटना के करीब पौने दो माह बाद भरथना कोतवाली पुलिस को एक सौपे गये शिकायती प्रार्थना पत्र में अपने गांव के ही दो लोगो पर छेड़छाड़ व शिकायत करने पर तेजाब डाल कर जान से मार देने और भद्दी भद्दी गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर घटना की जांच पड़ताल शुरू करदी है।
कोतवाली क्षेत्र ग्राम घमुरिया निबासनी एक युवती ने शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने बुजुर्ग माता-पिता की इकलौती पुत्री है और उसके माता-पिता बुजुर्ग व असहाय हैं जिसके कारण उसको अपने माता-पिता की देख रेख के साथ कृषि कार्य मे हाथ वटाना पड़ता है।
पीड़ित युवती के अनुसार विगत माह 7 जून की सुबह वह अपने खेतों पर कृषि कार्य कर रही थी जबकि पास के दूसरे खेत मे उसके माता-पिता भी कृषि कार्य कर रहे थे,इसी गांव के दो नामजद दबंग युवक खेतों पर उसे अकेला देख कर उसके पास आ धमके और बदनीयती से उसके दुपट्टे को खींच लिया,फिर जोर जबर्दस्ती करने लगे। विरोध करने पर दोनो दबंगों ने उसे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए चीखने चिल्लाने पर तेजाब डाल कर जान से मारने की धमकियां देने लगे बावजूद उसने दबंगों का विरोध जारी रखा इसी बीच उसकी चीख पुकार सुन कर पास के खेतों में कृषि कार्य कर रहे उसके माता-पिता उसे बचाने को उसकी ओर दौड़ पड़े जिसपर नामजद दोनों दबंग थाना पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकियां देकर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जब मैंने पहली बार ‘डीसी लीग ऑफ सुपर-पेट्स’ के विचार को सुना, तो बिना किसी हिचकिचाहट के मैं इसके लिए 100% कॉन्फिडेन्ट था”: ड्वेन जॉनसन

ड्वेन जॉनसन ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने फिल्म- ‘डीसी लीग ऑफ सुपर-पेट्स’ के साथ जुड़ने का फैसला लिया

इस अगस्त, वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स अपने आगामी एनिमेटेड एक्शन एक्स्ट्रावैगेंज़ा- ‘डीसी लीग ऑफ सुपर-पेट्स’ के माध्यम से डीसी यूनिवर्स के एक नए पहलू को दुनिया के सामने उजागर करने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म का निर्देशन जेरेड स्टर्न द्वारा किया गया है, जो ‘लेगो®’ फिल्म्स के एक अनुभवी लेखक / सलाहकार हैं। ‘डीसी लीग ऑफ सुपर-पेट्स’ के साथ, स्टर्न ने अपनी पहली एनिमेटेड फीचर फिल्म के निर्देशन के रूप में कदम रखे हैं।

टीम को लीड करने का साथ ही क्रिप्टो- सुपरडॉग को अपनी आवाज देने वाले कोई और नहीं, बल्कि खुद ड्वेन जॉनसन हैं। जॉनसन, जो अपने सेवन बक्स बैनर के तले फिल्म के निर्माता के रूप में भी काम कर रहे हैं, कहते हैं, “जब भी आप इन सुपर हीरोज़ के बारे में विचार करते हैं, एक ख्याल उनके पालतू जानवरों पर भी जाता ही है। यह एक ऐसा तथ्य है, जिसका जिक्र सिनेमा के इतिहास में पहले कभी नहीं किया गया है। सुपरहीरो फिल्म्स के स्टाइल को समग्र रूप से देखते हुए यह काफी उल्लेखनीय है। क्या आपने कभी सोचा है कि सुपरमैन से लेकर वंडर वुमन और बैटमैन तक तथा फ्लैश से लेकर ग्रीन लैंटर्न तक आपके पसंदीदा डीसी सुपर-हीरोज़ के पास किस तरह के पालतू जानवर होंगे? इसलिए, जब मैंने पहली बार यह विचार सुना, तो बिना किसी हिचकिचाहट के मैं इसके लिए 100% कॉन्फिडेन्ट था। और जब हम वार्नर ब्रदर्स से लेकर डीसी तक के खिलाड़ियों के बारे में विचार करते हैं, और साथ ही सेवन बक्स प्रोडक्शंस [हमारी प्रोडक्शन कंपनी] के तहत सुपरहीरो शैली और एनिमेशन में हमें जो प्यार मिला है, उसे देखते हुए हमने इस साझेदारी और अवसर को खुशी से अपना लिया।”

ड्वेन जॉनसन के साथ, फिल्म में ऐस के रूप में केविन हार्ट, केट मैककिनोन, जॉन क्रॉसिंस्की, वैनेसा बेयर, नताशा लियोन, कीनू रीव्स की आवाजें भी शामिल हैं। इस फिल्म को वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा भारत वर्ष के सिनेमाघरों में 5 अगस्त, 2022 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।

औरैया, अर्न्तजनपदीय टप्पेबाज गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार*

*औरैया, अर्न्तजनपदीय टप्पेबाज गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार*

*पौने पांच लाख रु का माल हुआ बरामद*

*औरैया।* अर्न्तजनपदीय टप्पेबाज गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार व पौने पांच लाख रु का माल बरामद होने के मामले में एसपी चारु निगम ने पुलिस मुख्यालय ककोर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सोमवार को सावन में तृतीय सोमवार के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान एसओजी व कोतवाली औरैया की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुबह नेशनल हाईवे भाउपुर के पास उक्त गैंग के 4 सदस्य जिसमे शेरे अली पुत्र अंगूर अली नि0 जल्लापुर सिकन्दरा थाना राजपुर, मो0 सफीक पुत्र सत्तार अली नि० मूसानगर खालेशहर बांगर थाना मूसानगर,मो0 इस्माइल पुत्र हसन खां नि0 जल्लापुर सिकन्दरा थाना राजपुर, सुलेमान पुत्र स्व0 कुब्बत अली नि0 रूरा रोड अकबरपुर नेशनल हॉस्पीटल थाना अकबरपुर कानपुर देहात की गिरफ्तारी की गई ,

 

                                                           वहीं एक अभियुक्त छोटे अवस्थी पुत्र विजय अवस्थी निवासी राजपुर कानपुर देहात। (ज्वैलर्स) भागने में सफल रहा । उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में टप्पेबाजी / लूट की घटनाओं से सम्बन्धित माल में 6 जोड़ी पायल चांदी की, 32 बिछिया चांदी के,1 मंगल सूत्र सोने का, 6 नाक के फूल साने के, 1 कान का बाला सोने का ,2 कान के टॉप्स सोने के,1 चांदी की अगूंठी ,4 चूडी चांदी व 14 हजार रू0 नगद बिके हुए माल से प्राप्त व 3 मोटर साइकिल घटनाओं में प्रयुक्त की बरामदगी की गयी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम लोग औरैया, इटावा, जालौन तथा आस पास के जनपदों में टप्पेबाजी की घटनाएं करते हैं। हम लोग अकसर भोली-भाली व वृद्ध महिलाओं को टारगेट करते है तथा उन्हें उनके परिवारीजनों मृत्यु व दुर्घटना व बीमारी आदि की आशंका बताकर अपनी बातों ले लेते है फिर उनसे उनके पहने हुए आगषूणों को उतरवाकर एक रूमाल में बांधकर उन्हें 5 या 10 कदम आगे जाने को कहते है जब महिलाएं हमारी बातों में आ जाती है तो हम लोग वहां से सामान लेकर भाग जाते है तथा उक्त माल को राजपुर कानपुर देहात नि० ज्वैलर्स छोटे अवस्थी पुत्र विजय अवस्थी को बेच देते है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एस०औ०जी०, है०कां० रुपेन्द्र कुमार, कां० धर्मेन्द्र कुमार, कां० दीपक कुमार, कां० प्रभात मणि त्रिपाठी, का० अमित कुमार, का० सिद्धार्थ शुक्ला, का० धर्मेन्द्र शर्मा, का० सुबोध कुमार, का० ललित कुमार, कां० विवेक कुमार, का० भूपेन्द्र कुमार का० सुभाष का० विजयकान्त व मुकेश बाबू चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, उ0नि० प्रवीण कुमार मय टीम के साथ रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जायंट्स ग्रुप ऑफ़ सहेली द्वारा हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

*औरैया, जायंट्स ग्रुप ऑफ़ सहेली द्वारा हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया*

*दिबियापुर,औरैया।* जायंट्स ग्रुप ऑफ़ सहेली दिबियापुर द्वारा गायत्री शक्तिपीठ रामगढ़ रोड पर हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया । सभी सहेलियों ने तीज पर झूला झूलते हुए सावन के गीतों को गाया। सहेलियों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम गायन, नृत्य एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में लक्ष्मी पोरवाल को हरियाली तीज क्वीन चुना गया एवं लक्ष्मी पोरवाल एवं पूनम गुप्ता को रनर चुना गया। सभी सहेलियों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 15 अगस्त को अपने अपने घरों में राष्ट्रीय राष्ट्रीय ध्वज को अपने अपने घर पर फहराने का एवं अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष लक्ष्मी पोरवाल, सुधा भारती, अर्चना , डॉ. सपना गुप्ता, रोली गुप्ता रितु गुप्ता, पूनम , मंजू मिश्रा, संध्या अवस्थी, मीना ,ज्योति ,भारती, सुनीता आदि सहेलियों का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, मानसिक विक्षिप्त युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा*

*औरैया, मानसिक विक्षिप्त युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा*

*फायर कर्मियों ने पहुंचकर दूसरी मंजिल से उतारा*

*काफी देर तक मचा रहा हंगामा*

*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज पर उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब एक युवक कोल्ड स्टोरेज की तीसरी मंजिल पर चल गया और उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कोल्ड कर्मियों द्वारा उसे काफी समझाया गया मगर उसने एक भी न सुनी। इस पर होटल संचालक द्वारा मामले की जानकारी डायल 112 को दी गई। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा। सोमवार की दोपहर नेशनल हाईवे पर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक मानसिक विक्षिप्त युवक कर्मियों को चकमा देकर कोल्ड स्टोरेज की छत पर चढ़ गया। कर्मियों द्वारा इसकी जानकारी कोल्ड स्टोरेज संचालक को दी गई। सूचना पाकर पहुंचे संचालक द्वारा युवक को उतारे जाने का काफी प्रयास किया गया मगर युवक नहीं उतरा। कोल्ड स्टोरेज संचालक राहुल शुक्ला ने मामले की जानकारी डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने युवक को उतारने का प्रयास किया वह नहीं माना। कोतवाली पुलिस ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने सीढ़ियों के सहारे चढ़कर कोल्ड स्टोरेज की दूसरी मंजिल पर पहुंचे। सब दरवाजे खोल कर उसे नीचे लगाया गया युवक ने अपना नाम कौशिक निवासी त्रिपुरा बताया। फायर कर्मी सुरेश परिहार ने जानकारी दी कि युवक को सकुशल नीचे उतार लिया गया है और वह कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त भी लग रहा है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मनाया अमृत महोत्सव,बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली

*औरैया, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मनाया अमृत महोत्सव,बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली*

*औरैया।* राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकर्ताओं ने एक अगस्त को सभी विद्यालयों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया।प्राथमिक विद्यालय अबाबर में तिरंगा यात्रा निकाली गई तथा भारतमाता का पूजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे रहे। जिला महामंत्री पंकज तिवारी ने बताया कि जनपद में लगभग सभी विद्यालयों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अखिल भारतीय स्तर पर 1 लाख विद्यालयों में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष सहार गौरव सक्सेना ने मुड़ेना छदामी लाल व ब्लॉक मंत्री आशुतोष ने गपचरियापुर में कार्यक्रम किया। प्रधानाध्यापिका निशा ने बताया कि गांव में तिरंगा यात्रा निकाल कर हर घर तिरंगा हेतु सभी को प्रेरित किया गया तथा किशुनपुर के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी देवीदयाल के नाती मनोहर राजपूत को सम्मानित किया मनोहर राजपूत ने बताया कि उनके बाबा देवीदयाल ने देश की स्वतंत्रता के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी है वे जेल गए और कठोर कारावास झेला। आमंत्रित अतिथि विकास त्रिपाठी, मयंक चतुर्वेदी, टीटू भदौरिया, जिला पंचायत सदस्य अर्पित यादव,अम्बुज सिंह व डॉ शिव दर्शन सिंह गौर ने बताया कि बहुत संघर्षों के बाद देश आजाद हुआ, हम सबको देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वालों का कृतज्ञ होना चाहिए। उधर आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्राम औतों ब्लॉक अछल्दा में बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन चतुर्वेदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामदुलारी के प्रधानाचार्य सरोज कुमार व प्रधानाध्यापक लोकेश शुक्ला ने हर घर तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन किया। जिसमें ग्राम प्रधान रजत मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में बच्चे नारे लगा रहे थे ” जब जब हवा का झोंका आता है हर घर तिरंगा लहराता है”, घर घर तिरंगा हम लहराएंगे आजादी का अमृत महोत्सव शान से मनाएंगे भारत माता की जय। बच्चों के साथ समस्त अध्यापक स्टाफ ने भी रैली में प्रतिभाग किया। रैली में राधा और उमाकांति ने सभी बच्चों को नारे लगवाए । कार्यक्रम में आगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने बताया कि हम सभी को देश के सम्मान के लिए 11 अगस्त से 15 अगस्त तक घर घर तिरंगा लगाना है और उसकी रक्षा और सम्मान करना है। सरोज ‘कुमार ने बताया की सभी बच्चों को अपने अभिवावकों को घर जाकर तिरंगा के महत्व को बताना है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता