Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, यूपी बार काउंसिल ने औरैया की महिला अधिवक्ता को इलाज के लिए भेजा चेक*

*औरैया, यूपी बार काउंसिल ने औरैया की महिला अधिवक्ता को इलाज के लिए भेजा चेक*

*औरैया।* यूपी बार काउंसिल प्रयागराज ने औरैया जिला जजी की अधिवक्ता पूजा द्विवेदी को इलाज के लिए 15 हजार रुपए की चेक भेज कर आर्थिक सहायता की है। यह धनराशि अधिवक्ता पूजा द्विवेदी को बीमारी के इलाज के लिए दी गई है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल प्रयागराज के उपाध्यक्ष अंकज मिश्रा एडवोकेट द्वारा प्रेषित चेक को पूजा द्विवेदी को सौंपते हुए बरिष्ठ अधिवक्ता अरुण त्रिवेदी एवं सौरभ पाठक ने बताया कि अधिवक्ताओं की बीमारी में मदद के लिए बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त और आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं को अपना इलाज कराने में भारी दिक्कतें होती हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की यह आर्थिक सहायता विषम परिस्थितियों से लड़ने के लिए उनके हौसले को बनाने रखने में बड़ी मदद करता है। इस मदद के लिए अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अंकज मिश्रा को धन्यवाद दिया है।इस अवसर पर अरविंद कुमार एड, सुरेश कुमार मिश्रा एड, हेमू चौबे एड, अतुल अवस्थी एड, सनी भदौरिया एड, धीरेंद्र शुक्ल एड, सनी तिवारी एड, ऋषभ चतुर्वेदी एड, अंकुर अवस्थी एड, अभिषेक द्विवेदी एड, नागेंद्र त्रिपाठी एड, शिवम त्रिपाठी एड, वैभव अवस्थी एड, सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सेंट जोंस में हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दमखम*

*औरैया, सेंट जोंस में हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दमखम*

*सेंट जोंस अकादमी में हुआ आयोजन*

*दिबियापुर थाना प्रभारी ने विजयी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत*

*औरैया।* दिबियापुर स्थित सेंट जोंस अकादमी में नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक जीत के बाद भाला फेंक प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ दिबियापुर थाना प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने किया। इसके बाद प्रतियोगिता में बच्चों ने हुनर दिखाया। अंडर-10 में अग्रिमा, देविका, निशांत, ओपल तथा अक्षांस के विजेता रहे। अंडर 12 में यशस्वी, सुक्षा, हर्ष पाल, तथा अश्वनी कुमार ने बाजी मारी। अंडर 14, 16, 18 में आइरिन, देवना, प्रियम, रिंसु, मोहित, सूर्यांश, राधव, हर्ष तथा अर्जुन विजयी रहे। जिला एथलेटिक्स एसोसिशन औरैया सचिव आरपी सिंह और जिला व्यायाम शिक्षक हरिभूषण सिंह ने साइन जोंस एकेडमी में भव्य जैवलिन थ्रो का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में फादर राजू का सराहनीय योगदान रहा। यह प्रतियोगिता विभिन्न आयुवर्ग में आयोजित की गई। टेक्निकल, ऑफिशियल स्टॉफ के साथ स्कूल के टीचरों ने भी सहयोग किया। जिला एथलेटिक्स एसोसिशन औरैया के अध्यक्ष धीरेंद्र दोहरे, उपाध्यक्ष राजवर्धन सिंह मौजूद रहे। अंडर – 10 बालक वर्ग में निशान्त, जोयल, अक्षांश बालिकाओं में अग्रीमा यादव दैविका ने बाजी मारी। वहीं अंडर-12 वर्ग से बालक बालिका में हर्ष, कृष्णा सिंह ने बाजी मारी। अंडर – 14 वर्ष से कम आयुवर्ग शु, मोहित, सक्षम बालिकाओं में देवना को प्रथम स्थान मिला। अंडर-16 वर्ष से कम आयु वर्ग बालक ने राधव, एंव हर्षवर्धन त्रिपाठी ने बाजी मारी। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में सूर्यदेव, अर्जन ने बाजी मारी। बालिकाओं में आयरन, एवं प्रियम ने विजय हासिल की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने पुरस्कार वितरण करके खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर शिक्षक मनोज यादव, जैसान,तनु सिंह,विशाल भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, बच्चों के साथ खेल रहा था मासूम बंबा में डूबने से चली गई जान, मचा कोहराम*

*औरैया, बच्चों के साथ खेल रहा था मासूम बंबा में डूबने से चली गई जान, मचा कोहराम*

 

*औरैया।* यूपी के औरैया जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बच्चों के साथ खेल रहे एक मासूम की बंबा में डूब जाने से मौत हो गई घटना से परिवार में कोहराम मच गया। जिले के थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव नौनिकपुर से निकले मुहमदाबाद रजवाहा किनारे एक डेढ़ वर्ष का मासूम रविवार शाम बच्चों के साथ खेल रहा था। अचानक किसी तरह बम्बा किनारे चला जाने से उसकी डूबने से मौत हो गई है।गांव नौनिकपुर निवासी उदय चन्द्र कठेरिया डेढ़ वर्षीय मासूम अनमोल बच्चों के साथ खेल रहा था।मुहम्मदाबाद–रजवाहा उनके मकान के पास से निकला हुआ है। अनमोल बंबा में गिर गया, किसी ग्रामीण ने उसे पानी में जाते हुए हुए देखा उसके शोर शराबा करने पर गांव के लोग दौड़ पड़े युवकों ने बंबा में कूदकर मासूम को बाहर निकाला गया। तत्काल अछल्दा कस्बे के प्राईवेट क्लीनिक पर लाने बाद सीएचसी पर लाया गया, जहां डाक्टर उत्कर्ष कुमार ने मासूम को मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इकलौते मासूम का शव रात घर पहुचंते ही मां मंजू देवी का रोते- रोते हाल बेहाल हो गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, मिशन शक्ति फेज- 4 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित*

*औरैया, मिशन शक्ति फेज- 4 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित*

*महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का करें प्रचार – प्रसार – बीएसए*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जनपद में जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज-4 के तहत विशेष कार्य करने वाले शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मिशन शक्ति फेज -4 के अंतर्गत 100 दिन के विशेष अभियान के दौरान विशेष कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत करने के लिए डाइट प्राचार्य जी एस राजपूत के दिशा निर्देशन में मिशन शक्ति की नोडल ऑफिसर रचना यादव, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा विनीता दीक्षित, जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं एसआरजी सुनील दत्त राजपूत, अलका यादव की समिति द्वारा जनपद भर से मिशन शक्ति फेज -4 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों का चयन किया गया। सराहनीय कार्य करने वाले तीन विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय नगला वैश्य, उच्च प्राथमिक विद्यालय गोहना तथा प्राथमिक विद्यालय कोठीपुर को पुरस्कृत किया गया, वहीं प्राथमिक विद्यालय जैतापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंगी स्योरा, कंपोजिट विद्यालय गुलरिहा, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुड़ी, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय अटसू, उच्च प्राथमिक विद्यालय विधूना, प्राथमिक विद्यालय पुठिया, प्राथमिक विद्यालय गणेश पार्क, कंपोजिट विद्यालय अरियारी को सांत्वना पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इस दौरान बीएसए विपिन कुमार द्वारा पुरस्कृत सभी प्रतिभागियों के साथ बैठक करके उनके द्वारा किये गए कार्यों एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली गयी। इस दौरान उन्होंने शासन द्वारा बालिकाओं के लिये चलाई जा रही योजनाओं के व्यापक प्रचार – प्रसार की बात की। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम से समाज में बहुत बदलाव आया है। महिलाएं निडर, साहसी, सशक्त एवं मुखर होकर अपना लक्ष्य हासिल कर रही हैं। पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों में सुभाष रंजन दुबे, चंद्रप्रकाश, निशा शुक्ला, संजय सेंगर, इंद्रजीत, सुनील यादव, राकेश कुमार, गुंजन शुक्ला, चंद्रकला प्रमुख थे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष चुने गए धर्मेंद्र यादव, पतंजलि दुबे मंत्री निर्वाचित

*औरैया, लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष चुने गए धर्मेंद्र यादव, पतंजलि दुबे मंत्री निर्वाचित*

*उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की जिला यूनियन का चुनाव हुआ संपन्न*

*औरैया।* यूपी के औरैया जिले में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जिला यूनियन के हुए चुनाव में जनपद के सभी लेखपालों द्वारा जिला महासचिव (जिला मंत्री) पद पर पतंजलि दुबे को चुना गया।उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अंकित तिवारी को 18 मतों से हराया। पतंजलि दुबे को कुल 70 मत प्राप्त हुए। जिलाध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र यादव को 73 मत प्राप्त हुए, उन्होंने अशोक दोहरे को 24 मतों से हराया। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुशील सेंगर 81मत पाकर विजयी घोषित हुए।जिला उपमंत्री पद पर दिनेश सेंगर ने 79 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी स्वर्ण प्रताप को 37 मतों से हराया।जिला कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कु.रश्मि राठौर ,जिला कोषाध्यक्ष पद पर शैलेन्द्र वर्मा निर्वाचित हुये तथा आडीटर पद पर श्री मती गुड्डन सिंह निर्विरोध चुनी गई। गौर तलब है कि जिला महासचिव (जिलामंत्री )पद पर चुने गए पतंजलि दुबे ने अपने संघ की ओर से सभी लेखपाल साथियों की हक की लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया और कदम से कदम मिलाने का वादा किया। पतंजलि दुबे जनपद के प्रतिष्ठित राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं, उन्होंने अपनी विजय पर सभी लेखपाल साथियों को धन्यवाद दिया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल नगर कार्यकारिणी चलाएगी” हर घर तिरंगा” वितरण अभियान

*औरैया, प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल नगर कार्यकारिणी चलाएगी” हर घर तिरंगा” वितरण अभियान*

*दिबियापुर,औरैया।* प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड दिबियापुर नगर कार्यकारिणी की प्रथम मासिक बैठक रविवार को संपन्न हुई। जिसमे तय किया गया कि दिबियापुर नगर कार्यकारिणी आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर “हर घर तिरंगा”को सफल बनाने के लिए के लिए 11 अगस्त से 17 अगस्त के बीच दिबियापुर के व्यापारियों के प्रतिष्ठानों और घरों पर तिरंगा लगाने हेतु तिरंगा वितरण अभियान जोर शोर से चलाया जाएगा। नगर अध्यक्ष संतोष सोनी ने कहा कि व्यापारियों के हितों और समस्याओं के निवारण के लिए के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। महामंत्री नवीन गणेश पोरवाल ने कहा की व्यापार मंडल राष्ट्रीय और सामाजिक सरोकार को आगे रखकर व्यापारियों हित की चिंता करते हुए राष्ट्रीय पर्व मनाएगी और हर घर तिरंगा अभियान को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। कोषाध्यक्ष अमित पोरवाल ने कहा नगर की समस्याओं को प्रमुखता से संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा। नगर उपाध्यक्ष अजय पोरवाल ने कहा संगठन को मजबूती देने के लिए अधिक से व्यापारियों से जुड़ाव की आवश्यकता है। उपाध्यक्ष अख्तर राईन ने कहा व्यापार मंडल नगर में व्याप्त व्यापारिक समस्याओं हेतु समस्याओं के निवारण को प्रयासरत रहेगी । इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, वरिष्ठ मंत्री शैलेन्द्र सोनी, मंत्री रामचंद्र, छोटे पोरवाल, योगेंद्र राजपूत,गौरव पोरवाल, संगठन मंत्री मुकेश गुप्ता, राहुल सिंह, उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल ,दीपक गुप्ता , युवा नगर अध्यक्ष बृजेश यादव, युवा महामंत्री अरुण पाल ,युवा कोषाध्यक्ष श्याम पोरवाल, युवा मंत्री हिमांशु गुप्ता, मंत्री अखिलेश जैन, संगठन मंत्री संजीव कुमार सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ*

*औरैया, मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ*

*आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान के अंतर्गत 07 व 21 अगस्त को विशेष कैम्प का होगा आयोजन*

*औरैया।* भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही आज दिनांक 01 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ कर दी गई है। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने नगर क्षेत्र स्थित तिलक महाविद्यालय से इस अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी से आगे आकर अपना आधार नंबर उपलब्ध कराए जाने की अपील भी की। जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय निर्वाचन आयोग द्वारा सुधार किए जाने की दिशा में सतत प्रक्रिया चल रही है, और आधार जोड़ने का कार्य इसमें मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने युवाओं को पूर्ण उत्साह के साथ अभियान में सहभागिता करने एवं जन जागरूकता प्रसारित करने में सहयोग के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम में सहयोग के लिए तिलक महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त सहयोगी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद भी दिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के नियम-23 के अनुसार सम्मिलित मतदाताओं द्वारा आधार नम्बर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के उप नियम 26 बी द्वारा अधिसूचित फार्म-6-बी में दिया जाएगा। फार्म-6बी ऑनलाइन पर उपलब्ध रहेगा। स्व प्रमाणन के साथ सम्बन्धित मतदाता, मतदाता पोर्टल/एप पर ऑनलाइन फार्म-6 बी भर सकता है तथा यूआईडीएआई में पंजीकृत अपने मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वयं प्रमाणित कर सकता है। स्व प्रमाणीकरण के बिना मतदाताओं द्वारा आवश्यक संलग्नकों के साथ फार्म-6 बी ऑनलाइन जमा किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अभियान के दौरान बीएलओ, ईआरओ या अधिकृत किसी भी अधिकारी के माध्यम से आफलाइन फार्म जमा कराने के लिए समुचित मात्रा में फार्म 6 बी उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि आधार नम्बर एकत्रीकरण के लिए अगस्त माह में 2 तिथियां-07 व 21 अगस्त दिन रविवार को विशेष कैम्प आयोजन के लिए निर्धारित किया गया है। यह कैम्प प्रदेश के समस्त मतदेय स्थलों पर किया गया है, जहां पर मतदाता सूची में शामिल मतदाता फार्म-6 बी में स्वैच्छिक रूप से अपना आधार नम्बर भरकर बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते हैं। मतदाताओं द्वारा आधार उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नही किया जाएगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नही कराया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नही किया जाएगा। उक्त के अतिरिक्त आयोग द्वारा परिवर्धन/अपमार्जन/संशोधन इत्यादि से संबंधित फार्मों को परिवर्तित किया गया है। परिवर्तित फार्मों में से प्रथम बार आवेदन कर रहे नये मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म-6, निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति हेतु तथा पूर्व से शामिल नाम को अपमार्जित करने हेतु फार्म-7 तथा निवास परिवर्तन/निर्वाचक नामावली में संशोधन/मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन के लिए फार्म 8 है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा चार अर्हक तिथियां-01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। उक्त अर्हक तिथियों को या उससे पूर्व यदि कोई मतदाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण करता है तो वह अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकता है।अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुये हम अपना आधार नं0 उपलब्ध करायें। उन्होने पूरी प्रक्रिया के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये कहा कि देश को सशक्त बनाने में सभी अपना योगदान दें। उक्त अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं, अध्यापकों आदि को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, ग्राम पंचायत की 6 बीघा जगह हुई कब्जा मुक्त*

*औरैया, ग्राम पंचायत की 6 बीघा जगह हुई कब्जा मुक्त*

*फफूंद,औरैया।* विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत रामपुर बिहारी में अवैध कब्जे की जांचकर राजस्व टीम ने ग्राम पंचायत की 6 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया है।
विगत दिनों राजस्व टीम ने जांच की थी जांच के उपरांत खेल का मैदान व खलियान की जगह पर विष्णु दत्त शुक्ला,कृष्ण दत्त शुक्ला,अभय सिंह नायक, अतर सिंह नायक,गजराज सिंह नायक,मानसिंह उक्त भूमि पर कब्जा किये हुये थे। जिसके बाद क्षेत्रीय लेखपाल अशोक दोहरे ने कब्जा धारकों को कब्जा हटाने के लिए सभी को चेतावनी दी थी। जिसके बाद भी उक्त लोगो ने कब्जा नही हटाया। सोमवार को तहसीलदार रनवीर सिह की अगुवाई में राजस्व टीम ने गाँव पहुँच कर टैक्टर की मदद से जगह को कब्जा मुक्त कराया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

बकेवर,आजादी का अमृत महोत्सव-रिटायर्ड सैनिक हुए सम्मानित*

*आजादी का अमृत महोत्सव-रिटायर्ड सैनिक हुए सम्मानित*

● नगला कले उच्च प्राथमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ समारोह,

बकेवर,इटावा।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने चलते आजादी का अमृत महोत्सव लखना व आस-पास ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से अध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने मनाया।
विकास खण्ड महेवा के ग्राम नगला कले में संचालित विद्यालय में रिटायर्ड सैनिकों का सम्मान किया गया।

कस्बा लखना के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में प्रधानाध्यापक रघुवीर सिंह ने अपने सहायक अध्यापकों के साथ विद्यालय की छत्राओ ने राष्ट्रगान और झंडा गीत व देश भक्त गीतों का गायन प्रस्तुत किया।


इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला कले कम्पोजिट में शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया जिसमें आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय में सर्वप्रथम राष्ट्रगान के साथ समारोह का शुभारम्भ किया गया उसके बाद झण्डा गीत छात्रों प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा गांव के रिटायर्ड सैनिक भाइयों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन नितिन कुमार एव प्रवीण कुमार ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक हेमचंद, हरिशंकर सत्यार्थी,ब्रजेश कुमार,रजनीश कुमार, आशा देवी,रजनी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को आजादी का महत्व समझाया।

पालिका कर्मियों ने गर्मजोशी से ईओ को किया विदा*

*पालिका कर्मियों ने गर्मजोशी से ईओ को किया विदा*

● भरथना पालिका में ईओ ने सकुशल काटे पांच वर्ष,

भरथना,इटावा। भरथना नगर पालिका परिषद में करीब 5 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण करने के उपरान्त नगर पालिका परिषद औरैया में स्थानान्तरित होकर गये अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
सोमवार को पालिका सभागार में आयोजित विदाई कार्यक्रम के दौरान लेखाकार अवधेश कुमार तिवारी समेत अन्य कर्मचारियों ने स्थानान्तरित हुए अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल का माल्यार्पण,अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर उनके सेवाकाल के समय कार्य व व्यवहार की प्रशंसा करते हुए उनकी विदाई की गई। वह विगत वर्ष जून,2017 में नगर पालिका परिषद में कार्यरत हुए थे। इस दौरान सभासद रवि यादव, शशांक यादव,रोहित यादव,निहालुद्दीन,शिवराम सिंह यादव,गुरु नारायण कठेरिया,रामप्रकाश पोरवाल,डा०रामस्वरूप यादव के अलावा अरविन्द यादव,सुनील कुमार, राजेन्द्र कुमार,आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव,संतोष यादव,अवर अभियंता राजेश दीक्षित,राहुल त्रिपाठी,मोहित यादव, राजीव सोलंकी,साहेब खान,अरविन्द रावत, अशोक यादव,अभिनव श्रीवास्तव,ललित चतुर्वेदी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। विदाई कार्यक्रम का संचालन आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया ने किया।