Monday , October 28 2024

Editor

बकेवर, भक्तों ने हिडम्बेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक*

*भक्तों ने हिडम्बेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक*

● बीहड़ की पंगडंडी के रास्ते कंबड़ लेकर पहुँच कर पहुँचे शिव भक्त,

बकेवर,इटावा। सावन के तीसरे सोमवार को शिव भक्तों ने बीहड़ की पंगडंडी के रास्ते होकर बाबा हिडम्बेश्वर महादेव हमीरपुरा मन्दिर पहुँचकर दर्शन किये,और बाबा का जलाभिषेक किया।
इसके अलावा शिव भक्तों ने बकेवर-लखना कस्बा सहित आस-पास के ग्रामीणांचल क्षेत्र में स्थापित शिवालयों पर बम-बम भोले की गूंज के साथ दर्शन कर जलाभिषेक किया है। सावन के तीसरे सोमवार को पूरे दिन कांबड चढाने बाले शिव भक्तों की धूम बनी रही।
बादल छाने के चलते शिवालयों पर भोलेनाथ की पूजा अर्चना का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। वहीं इस तीसरे सोमवार को सुबह से ही बादल उमडते रहे और पूरे दिन घटा छाई रहने के साथ लोगों ने बीहड़ की पगडंडी पर पैदल चलकर यमुना के किनारे स्थित बाबा हमीरपुरा मन्दिर पर मत्था टेक कर जलाभिषेक किया। इसके अलावा ग्राम परसौली स्थित बनखंडेश्वर महादेव पर व आस-पास गांवों सहित बकेवर-लखना व महेवा के शिव भक्तों ने शिवालयों में पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके साथ दिलीप नगर स्थित कंकडेश्वर महादेव पर भी कंकड चढाकर शिव भक्तों ने अपनी व अपने परिजनों के कुशलक्षेम की दुआ की है।


वहीं कस्बा लखना स्थित प्राचीन बन्दर बाले बाग शिव मन्दिर व मकनू मन्दिर बाईपास तिराहा,तालेश्वर महादेव सब्जी मंडी,डाकघर प्राचीन शिव मन्दिर पुरानी नहर पुल प्राचीन शिव मन्दिर व स्टेट बैंक शिव मन्दिर पर सुबह से ही वेलपत्र,फूल,धतूरा,प्रसाद आदि भक्तों ने पहुंचकर चढाकर पूजा अर्चना की। इसके अलावा भक्तों ने अपने घरों पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराया। तो वहीं शिव भक्तों के द्वारा श्रृंगीरामपुर फरुखार्वाद से गंगाजल कांबडों में लाकर शिवालयों पर चढाया गया।
वहीं हमीरपुरा मंदिर पर सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष लवेदी विश्वनाथ मिश्रा व लखना कस्बा में चौकी प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार मय पुलिस फोर्स के भ्रमण करते रहे।

भरथना, तुलसीदास पृथ्वी के महान कवि थे-ए०केसरवानी*

*तुलसीदास पृथ्वी के महान कवि थे-ए०केसरवानी*

● तुलसीदास की जयन्ती पर शिक्षकों ने छात्रों को कराया बोध,

भरथना,इटावा। भरथना नगर क्षेत्र की शिक्षण संस्था विक्टर पब्लिक इंटर कालेज में सोमवार को महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती कालेज के छात्र-छात्राओं को उनके जीवन के कृतित्व एवं व्यक्तित्व से चिर-परिचित कराया।
कालेज की हिन्दी शिक्षिका रामकांति ने छात्रों को गोस्वामी तुलसीदास की रचना रामचरित मानस एवं हनुमान चालीसा के वारे में बताया कि उनके द्वारा उस समय लिखी गई रचनाएं आज के जीवन में उपयोगिता एवं महत्व को बताती हैं।
कालेज की प्रधानाचार्य अल्पना केसरवानी ने बताया कि हमें अपने जीवन में इन महान कवियों के योगदान को याद रखना चाहिए और उनके बताए गये रास्ते पर चलकर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। श्रीमती केसरवानी ने उस समय रचित रचना हनुमान चालीसा का उदाहरण देते हुए बताया कि रचना में पृथ्वी और सूर्य की दूरी का आकलन एकदम सटीक एवं सही पाया गया,आज के वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई दूरी जो कई प्रकार के प्रयोगो के परिणाम स्वरूप पता लगाई गई है उस युग में भी हमारे महान कवियों का ज्ञान कितना उन्नत था।
जयन्ती के अवसर पर कालेज के सभी शिक्षकों ने महान कवि गोस्वामी तुलसीदास के जीवन पर प्रकाश डाला।

औरैया, दोस्तों के साथ जानवर चराने गया किशोर नाले में डूबा*

*औरैया, दोस्तों के साथ जानवर चराने गया किशोर नाले में डूबा*

*गोता खोरों ने किशोर के शव को खोज निकाला*

*फफूंद,औरैया।* फफूंद थाना क्षेत्र के गांव झपनी का पुरवा से जानवर चराने पड़ोस के गांव में चार दोस्तों के जानवर नाले में घुस गए। अपने जानवरों को निकालने के लिए वह नाले में उतरे तभी एक दोस्त नाले में डूब गया। साथियों की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने नाले में लापता किशोर की तलाश शुरू की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सूचना पर तहसीलदार गोता खोरों को लेकर मौके पर पहुंचे। कड़ी मेहनत के बाद गोता खोरों ने किशोर के शव को खोज निकाला।।

 

                                    रविवार दोपहर फफूंद थाना क्षेत्र के गांव झपनी का पुरवा निवासी 17 वर्षीय नीतीश यादव पुत्र राम प्रकाश अपने साथी किशोर राहुल, अभिषेक व शिवा के साथ में जानवर पड़ोस के गांव रतवा के पास में स्थित नाले से चरा रहा था, तभी पानी पीने के लिए जानवर नाले में घुस गए।जानवरों को निकालने के लिए चारों दोस्त भी नाले में घुस गए तभी तीन दोस्त निकल आए लेकिन नीतीश यादव नाले में ही डूब गया। उसके साथियों ने तत्काल गांव में व परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर गांव के लोग व परिजन मौके पर पहुंच गए जिन्होंने नाले में खोज बीन शरू की और प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। नायब तहसीलदार पवन कुमार गोताखोरों को लेकर पहुचे जिन्होंने किशोर के शव को खोज निकाला।मृतक अपने दो भाई रजनीश 25 वर्ष व नीतीश 17 वर्ष तथा चार बहने रत्नेश, स्नेहलता, अंशु व नेहा में सबसे छोटा था।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, लक्खी चोरी का 28 दिनों बाद भी नही लगा सुराग* हाथ पर हाथ धरे बैठी है भरथना पुलिस,

*लक्खी चोरी का 28 दिनों बाद भी नही लगा सुराग*

● हाथ पर हाथ धरे बैठी है भरथना पुलिस,

● कन्धेसी लक्खी चोरी से आहत है पीड़ित,

● पुलिस के अधिकारियों से लगाई गुहार,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कन्धेसी पचार निबासी बुजुर्ग महिला आशा देवी स्व०सुभाष चन्द्र ने बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक सहित पुलिस के आलाधिकारियों को भेजे गये एक शिकायती प्रार्थना पत्र में भरथना पुलिस की धीमी कार्यवाही पर सबाल खड़े किए हैं।
वहीं इटावा मुख्यालय स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकास सिंह के कार्यलय पहुँच कर पुलिस कप्तान की घटना से अवगत कराते हुए बताया कि उसके दो पुत्र हैं जिसमे बड़ा बेटा अतुल शुक्ला मध्य-प्रदेश के शिवपुरी में और छोटा बेटा तरुण शुक्ला अपने बच्चों जे साथ नोयडा में प्राइवेट नौकरियां करते हैं। जबकि उसकी बड़ी पुत्रबधु अंजली शुक्ला दो नावालिग नातिन एक 4 वर्ष दूसरी 9 वर्ष उनके साथ पैतृक गांव कन्धेसी पचार में ही रहते हैं।
बीते माह 3 जुलाई को रात्रि में बिजली नही आने के कारण हवा आने के लिए वह दरबाजा खोल कर सो गई थीं,जबकि पुत्रबधु व दोनों नातिन घर के आंगन में सोई हुई थीं। इसी बीच अज्ञात किसी बदमाशों ने उनके घर मे प्रवेश करके घर मे सुरक्षित स्थान पर रखे लाखों रुपये कीमती सोने चांदी के आभूषण और नगदी चोरी करली गई थी।
घटना की जानकारी उन्हें तब ही सकी जब उनके पालतू कुत्ते ने रात्रि ढाई बजे भौंकना शुरू किया। कुत्ते के भौंकने पर वे जाग गई,जिसपर देखा कि अज्ञात बदमाशों ने दरबाजा खुला होने का फायदा उठाकर उनके घर के सारे सोने चांदी के आभूषण व नगदी पार करदी थी।
उन्होंने पुलिस कप्तान को बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स फिंगरप्रिंट व डॉगस्कॉट टीमों ने जमकर जांच पड़ताल की,और घटना के सम्बन्ध में पीड़िता द्वारा भरथना कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा पंजिकृत कराया था। वाबजूद घटना के 28 दिन गुजर जाने के बाद भी भरथना पुलिस अज्ञात बदमाशों का पतालगा कर चोरी की घटना का कोई सुराग तक नही लगा सकी है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इलाके के एक दरोगा को एक सन्दिग्ध व्यक्ति व्यक्ति का नाम भी सुझाया गया है फिर भी भरथना पुलिस हीला हवाली कर हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुलिस कप्तान सहित पुलिस के अलाधिकारियों से कन्धेसी में हुई लक्खी चोरी का खुलासा कराये जाने की गुहार लगाई है।

इटावा/आधार कार्ड को वोटर कार्ड को जोड़ने के अभियान की हुई शुरुआत

इटावा/आधार कार्ड को वोटर कार्ड को जोड़ने के अभियान की शुरुआतजनपद में आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने की हुई शुरुआत,जिलाधिकारी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ।

-एक अगस्त से प्रस्तावित आधार को वोटर आई डी से जोड़ने के कार्यक्रम का इटावा जिलाधिकारी अवनीश राय ने शुभारम्भ के के महाविधालय में किया फर्जी वोटिंग रोकने के लिये वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने का निर्वाचन आयोग ने फैसला लिया है ये अभियान 1 अगस्त से 31 दिसंबर तक लगातर चलेगा

जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त वोटरों से अपील करते हुए कहा कि अपने मत का दुरुपयोग रोकने के लिये सभी लोग अपने वोटर कार्ड को आधार से अवश्य लिंक करा लें ज्यादातर लोग अभी तक वोगस वोट डालते थे अब जब आपका वोटर आई डी कार्ड आधार से कनेक्ट हो जाएगा तो फिर कोई भी किसी का वोट नही डाल पायेगा इसलिये जनपद वासियों से अपील है कि सभी वोटर अपने अपने आधार कार्ड को वोटर आई डी से अवश्य लिंक करा लें
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सदर राजेश कुमार, जिलाविद्यालय निरीक्षक राजू राणा, तहसीलदार सदर जगदीश सिंह, के के महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायण सिंह समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे

 

भरथना की कान्हा गौशाला बनी शोपीस, सड़क पर भूंख से मर रहे अन्ना गौवंश,

*गौवंश की भूंख से मौत-कुत्तों ने शव को बनाया निबाला*

● भरथना की कान्हा गौशाला बनी शोपीस,

● सड़क पर भूंख से मर रहे अन्ना गौवंश,

● सड़कों पर रोज हो रही गौवंशों की मौतें,

भरथना,इटावा। भरथना नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन की अनदेखी का जीता जागता एक उदाहरण सोमवार की भोर होते ही उस समय देखने को मिल गया जब रोज की तरह सैकड़ों महिला पुरुष युवक युवतियां मार्निंग वाक पर निकली,जिन्होंने नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला गिरधारीपुरा स्थित एक मन्दिर के निकट भूंख प्यास से तड़प-तड़प कर मौत का शिकार हुए एक गौवंश शव को कुत्तों से नोंचते देखा।
आपको बतादें यह ह्रदय विदारक दृश्य देख मॉर्निंग वॉक पर निकले हार्ड पेशंट बुरी तरह घबरा गये,और घबराट के कारण मॉर्निंग वॉक छोड़ सीधे घर लौट गये।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो प्रदेश सरकार ने प्रत्येक नगर पालिका,महापालिका और टाउन एरिया आदि ग्राम पंचायत स्तर पर सभी छुट्टा व अन्ना गौवंशों को संरक्षित करने व सुरक्षित रखने के उद्देश्य से गौशालाओं का संचालन कराया गया है। जिसके तहत भरथना नगर पालिका परिषद के संचालन में एक कान्हा नाम से गौशाला संचालित है,वाबजूद भरथना नगर की प्रत्येक गली-सड़कों सहित कूड़ों के ढेरों पर दर्जनों आवारा छुट्टा गौवंश भूंख प्यास से विचरण करते देखे जा सकते हैं।
मौके पर मौजूद आस पास के बाशिंदों ने बताया कि उक्त गौवंश बीती रविवार की देर शाम उक्त स्थान पर भूंख प्यास से तड़पते हुए गिर गई,जिसके बाद उक्त गौवंश खड़ी नही हो सकी।
इस बीच किसी समय गौवंश की तड़पते हुए दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार की भोर होने पर जब उक्त मृत पड़े गौवंश को कुछ लोगों ने उसके शव को कुत्तों द्वारा नौंचता देखा गया तब सभी को भरथना पालिका सहित स्थानीय प्रशासन को कोसते देखा गया। लोगो ने बताया भरथना की कान्हा गौशाला मात्र शोपीस नही होती तो सरकार के निर्देश का पालन करती और नगर क्षेत्र में विचरण करने बाले गौवंश भूंख प्यास से तड़प कर गली सड़कों पर मौत के शिकार नहीं बनते।

एटा  भीषण सड़क दुर्घटना में एक कावड़िया की हुई मौत दो घायल*

*एटा

*भीषण सड़क दुर्घटना में एक कावड़िया की हुई मौत दो घायल*

*दो अलग-अलग बाइक पर सवार कांवड़ियों को बोलेरो कार ने मारी टक्कर*

*गंगाजल लेकर कासगंज से शिकोहाबाद जा रहे थे डाक कावड़ लेकर*

*शिकोहाबाद की तरफ से तेज रफ्तार आ रही बोलेरो ने दो बाइक में मारी टक्कर*

*घायल कांवड़ियों को हायर सेंटर इलाज के लिए किया रेफर*

*थाना रिजोर के अंतर्गत चपरई मोड़ एटा शिकोहाबाद रोड का मामला*

जसवन्तनगर । यहां नगर में स्थित कंजड़ कॉलोनी में मोबाइल खरीदने के लिए आए युवक और उसके भाई की दो बदमाश टाइप युवकों ने जमकर पिटाई की

जसवन्तनगर । यहां नगर में कोठी कैस्थ के पास स्थित कंजड़ कॉलोनी में मोबाइल खरीदने के लिए आए युवक और उसके भाई की दो बदमाश टाइप युवकों ने जमकर पिटाई की और पॉकेट में रखे पांच हजार नगदी रुपए लूट कर फरार हो गए।
घटना दोपहर डेढ़ बजे के आसपास घटी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिटाई से घायल हुए युवक को सीएचसी में भर्ती कराया है।
सिरहौल गांव निवासी कौशल कुमार उर्फ गोलू पुत्र ब्रजेश कुमार को उसके कैस्त गांव निवासी दोस्त सम्राट ने फोन कर बताया था कि कंजड़ कॉलोनी में एक कीमती मोबाइल फोन सस्ते में बेचा जा रहा है। इस पर गोलू अपने सगे भाई अंशू के साथ बताई कॉलोनी में पहुंचा। इस पर कथित मोबाइल विक्रेता अभिषेक और सुमित कंजड़ बताए गए स्थान पर ही मिले और मोबाइल खरीदने आए दोनो भाइयों पर टूट पड़े। उन्हे जमीन पर गिराकर कौशल की जेब में से नगद पांच हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।
घटना की सुन मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज कपिल चौधरी ने घायल कौशल को इलाज को भेजा।दोनो लुटेरे कंजड़ों की गिरफ्तारी के लिए जुट गए। उनके अनुसार मामला लेंन देंन का प्रतीत हो रहा जाच कर रहे उसमे जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जयेगी

फ़ोटो: घायल कोशल

जसवन्तनगर(इटावा)।अज्ञात चोर देवीपुरा गांव में स्थित एक नलकूप के सात 10 फुटा पाइप चोरी कर ले गए।

जसवन्तनगर(इटावा)।अज्ञात चोर देवीपुरा गांव में स्थित एक नलकूप के सात 10 फुटा पाइप चोरी कर ले गए।
इस गांव में डॉक्टर राममनोहर लोहिया योजना से वर्ष 2 हजार में स्थापित नलकूप संख्या 336 से बोरिंग से निकले रखे पाइपों में से पाइप चोरी कर ले गए हैं। पुलिस को दी शिकायत में ग्रामीणों ने कहा है कि उक्त नलकूप को चलाने के लिए रखा ट्रांसफार्मर पहले ही चोरी हो गया था। अब लोहे के सात पाइप चोरी चले गए। तलाशने पर भी उनका कोई अता-पता नहीं चल पाया। घटना के बाद से किसानों में आक्रोश है।
उपनिरीक्षक कपिल चौधरी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है जाच पड़ताल की जा रही है।

जसवंतनगर: कस्बे के मोहल्ला कटरा बिल्लोचियांन के रहने वाले दो शातिर अपराधी के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की

जसवंतनगर: कस्बे के मोहल्ला कटरा बिल्लोचियांन के रहने वाले दो शातिर अपराधी के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है उसके खिलाफ थाना जसवंतनगर में लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं यह कार्यवाही जिला अधिकारी के अनुमोदन के बाद की गई है
प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी ने बताया उक्त मोहल्ला निवासी इरफान पुत्र लल्ला का एक संगठित अपराधिक गिरोह है जिसके गिरोह का सदस्य साजन पुत्र इदरीश है वह अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक लाभ के लिए काम करता है तथा आसपास के क्षेत्र में उसका भय व्याप्त है इन दोनों अपराधियों के खिलाफ मारपीट ,गोबध अधिनियम, आदि मामले दर्ज है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।