Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, एनटीपीसी के सोलर प्लांट से प्लेटें चोरी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार*

*औरैया, एनटीपीसी के सोलर प्लांट से प्लेटें चोरी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार*

*अभियुक्तो के पास से भारी संख्या में सोलर प्लेटें बरामद*

*अपर पुलिस अधीक्षक के साथ पकड़े गए तीन शातिर चोर*

*दिबियापुर,औरैया।* एनटीपीसी परिसर में स्थापित नए सोलर प्लांट में चोरी के मामले को लेकर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बीती रात तीन चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की यही नहीं पुलिस ने संयंत्र से चुराई गई सोलर प्लेट भी भारी मात्रा में बरामद की है। हालांकि इतनी भारी मात्रा में सोलर प्लेट एक रात में चोरी नहीं की जा सकती इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरी का क्रम काफी समय से जारी था। रविवार को दिबियापुर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में घटना को लेकर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह ने बताया कि एनटीपीसी के सोलर प्लांट से प्लेटें चोरी होने का एक मामला 29.7.2022 को दिबियापुर थाने में पंजीकृत कराया गया था ।इसको लेकर पुलिस मामले के खुलासे में लगी हुई थी बीती शामउ0नि0 प्रशान्त सिंह ने मय हमराह फोर्स के कम्प्रेशर बम्बा के सामने तीन आरोपियों को मय माल के गिरफ्तार किया।गिरफ्तार शुदा तीनो अभियुक्तगणों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो पहले अभियुक्त ने अपना नाम शिवा उर्फ शेरू पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम झावर पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया बताया जिसके पास से एक सोलर प्लेट बरामद हुई तथा शिवा उर्फ शेरू उपरोक्त के घर से कुल 48 अदद सोलर प्लेट बरामद हुई व दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम आकाश उर्फ हनी पुत्र प्रभू दयाल निवासी ग्राम झावर का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया बताया उसके पास से भी एक सोलर प्लेट बरामद हुई तथा तीसरे व्यक्ति का नाम विमलेश पुत्र रामप्रकाश निवासी झावर का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया बतायाउसके पास सेभी एक अदद सोलर प्लेट बरामद हुई सोलर प्लेटो के सम्बन्ध में तीनो व्यक्तियो से पूछताछ की तो तीनो ने बताया कि हम सोलर प्लेटे तीनो लोग मिलकर चोरी करते है तथा जरूरतमन्द लोगो को बाजार में बेचकर अपना खर्चा चलाते है। उक्त माल को सील सर्व मोहर नही किया गया क्योंकि माल नम्बरी है तथा कम्पनी मेड है। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । उन्होंने बताया कि शिवा एक शातिर किस्म का अपराधी है उसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 प्रशान्त सिंह के अलावा का0 ब्रजेश शर्मा, का0 संजीव कुमार, .का0 विक्रम बहादुर, का0 कुलदीप शामिल थे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, इसी साल मई में हुई थी शादी

*औरैया, प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, इसी साल मई में हुई थी शादी*

*अयाना,औरैया।* जालौन जिले के सिहारी माधौगढ़ निवासी युवक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। युवक का सड़ा-गला शव औरैया-इटावा पुलिस ने शनिवार शाम औरैया जिले के बाकरपुर बोहरा हाइवे किनारे स्थित एक प्लाट की चहारदीवारी के अंदर से बरामद किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।युवक की इसी साल मई में शादी हुई थी। सिहारी माधौगढ़ निवासी मोहम्मद आसिफ (25) पुत्र अंसार की शादी शहरिया अशोक नगर, इटावा निवासी शहरबानो पुत्री मुहम्मद शाकिर के साथ 16 मई 2022 को हुई थी। परिजनों के मुताबिक नौ जुलाई को आसिफ ससुराल गया था। यहीं से आसिफ और शहरबानो घर जाने की बात कहकर निकले और फिर गायब हो गए। तभी से दोनों के परिजन उनकी खोजबीन में जुटे थे। कुछ दिन पहले शहरबानो के परिजनों को उसके दिल्ली में किसी लड़के के साथ होने की जानकारी मिली। इस पर परिजनों ने इटावा में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस दिल्ली से शहरबानो को उसके बिधूना क्षेत्र के गांव इंदपामऊ निवासी प्रेमी प्रद्युम्न के साथ इटावा लेकर आई। शहरबानो के मिलने पर आसिफ के परिजनों ने भी बेटे के लापता होने की सूचना इटावा पुलिस को दी। पुलिस की पूछताछ में शहरबानो व प्रद्युम्न ने बताया कि आसिफ की हत्या कर शव को औरैया में एक प्लाट में फेंक दिया है। इस पर शनिवार की शाम इटावा पुलिस प्रेमी प्रद्युम्न व शहरबानो को लेकर औरैया कोतवाली क्षेत्र के गांव बाकरपुर बोहरा स्थित हाईवे पहुंची। वहां एक प्लाट की चहारदीवारी के अंदर से सड़ा-गला आसिफ का शव बरामद किया। फिर औरैया कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस की सूचना पर पहुंचे बड़े भाई इरशाद ने कपड़े व जूते से उसकी शिनाख्त अपने भाई आसिफ के रूप में की। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, शिक्षक न पहुंचे स्कूल तो डायल करें “18001800166”*

*औरैया, शिक्षक न पहुंचे स्कूल तो डायल करें “18001800166”*

*कमेटी जांच करेगी, फिर होगी कार्रवाई, अभिभावकों को किया जागरूक*

*परिषदीय व अशासकीय स्कूलों की दीवारों पर टोल फ्री नंबर लिखने के निर्देश*

*औरैया।* बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय और अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों के समय से न पहुंचने और अनुपस्थित रहने की शिकायतें बनी रहती हैं। इसे लेकर शासन ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। जिसे स्कूलों की दीवारों पर लिखने के निर्देश जारी किए गए हैं। शिकायतों को विभागीय अधिकारी संज्ञान में लेंगे और संबंधित स्कूल के शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएंगे। परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या एक लाख 25 हजार से अधिक है।शहर से दूर गांवों के विद्यालयों में कई शिक्षक देरी से पहुंचते हैं। वहीं समय से पहले विद्यालय छोड़ना उनके लिए रोज की आदत बन चुका है। स्कूल संबंधी अन्य समस्याओं को लेकर भी शिकायतें ग्रामीण लगातार करते आ रहे। पिछले डेढ़ महीने में शासन के निर्देश पर चलाए गए निरीक्षण अभियान में 100 से ज्यादा शिक्षक स्कूलों में अनुपस्थित पाए थे। शासन ने टोल फ्री नंबर 18001800166 जारी किया है। इसे डायल करते हुए अभिभावक या कोई भी शिकायत कर सकता है। अभिभावकों को जागरूक किए जाने का कार्य स्कूल प्रबंध समितियों ने शुरू किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि टोल फ्री नंबर के प्रचार-प्रसार के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, यमुना तट मार्ग पर मां काली मंदिर के समीप हुआ पौधारोपण*

*औरैया, यमुना तट मार्ग पर मां काली मंदिर के समीप हुआ पौधारोपण*

*यमुना तट पर समिति द्वारा नियुक्त कर्मचारी को सौंपी गई पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत यमुना तट को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी छायादार, लंबी आयु व सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले पौधों के पौधारोपण हेतु जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य- 5100 पौधों का पौधारोपण के अंतर्गत यमुना तट, यमुना तट मार्ग, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल कॉलेज, महाविद्यालयों, पार्कों आदि सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिन रविवार को प्रातः 7 बजे यमुना तट मार्ग पर समिति के सदस्यों द्वारा ट्री गार्ड के साथ कदम, चितवन, पकड़िया व अशोक के पौधों का पौधारोपण किया गया, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकट ने बताया कि यमुना तट पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिदिन लगभग दस अंत्येष्टियां होती हैं, दिवंगत लोगों के शवों के साथ यमुना तट पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है, तपती धूप में जीवनदायिनी प्राणवायु के साथ लोगों को पेड़ पौधों की छांव से काफी राहत मिलेगी, पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत हम सभी को प्रकृति का श्रृंगार करते हुए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना चाहिए जिससे निरोगी मानव जीवन के साथ पर्यावरण का संतुलन बना रहे, कार्यक्रम के समापन पर औरैया नगर के प्रमुख व्यवसाई श्री अंकित गुप्ता ने बैकुंठ रथ सेवा की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की, कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने देवकली मंदिर प्रांगण में पटका पहनाकर नए सदस्य का हृदय से अभिनंदन किया पौधारोपण अभियान में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, राकेश गुप्ता, विकास गुप्ता, सभासद छैया त्रिपाठी, आदित्य पोरवाल, आनन्द गुप्ता (डाबर), रानू पोरवाल, संजय अग्रवाल, सुनील अवस्थी, मोहित अग्रवाल (लकी), कपिल गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, अर्पित गुप्ता, आदित्य लक्षकार, सतीश पोरवाल आदि पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, आजादी के अमृत महोत्सव एवं द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई समारोह

*औरैया, आजादी के अमृत महोत्सव एवं द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई समारोह*

*समारोह में भारी भीड़ उमड़ी*

*दिबियापुर,औरैया।* आज रविवार को नगर के औरैया रोड पर स्थित गिर्राज पैलेस में आजादी के अमृत महोत्सव एवं महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद बधाई समारोह भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओ के साथ पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत के नेतृत्व में उत्साह पूर्वक मनाया गया। बाद में गिर्राज पैलेस से फफूंद चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकालकर समापन किया गया। कार्यकम संयोजक व पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने लोगो को अपने संबोधन मै प्रकृति से जुड़ाव का संदेश पर महत्व डाला और कहा कि शपथ लेने के बाद देश की महामहिम राष्ट्रपति ने अपने देश के सम्बोधन में कहा कि मैं स्वयं संथाळ ओर बनवासी हू। उसकी ओर दुनियाँ का ध्यान जाना जरुरी है जिसमें महामहिम राष्ट्रपति ने कहा कि मेरा जन्म तो उस जनजातीय परम्परा में हुआ जिससे हजारों वर्षो से प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर जीवन को आगे वढाया और मैंने जंगल और जलाशयों के महत्व को अपने जीवन में महसूस किया था। महामहिम राष्ट्रपति के भाषण का देश में असर पड़ेगा। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव पर भी प्रकाश डाला और सभी से अपने घरों मै झंडा फहराने की अपील की। जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे ,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता,पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता उर्फ चुन्नू ,बीजेपी के वरिष्ठ नेता डाक्टर नरेंद्र त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख शरद राना ,महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू सेंगर ,अजीतमल चेयरमैन रानी पोरवाल ,शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश अगिनहोत्री ,जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांती मिश्रा,ललिता दिवाकर ,अरुण त्रिपाठी,डाक्टर रामचन्द्र दीक्षित ,आशाराम राजपूत ,कुलदीप दुबे ,अवधेश शुक्ला ,भाजपा जिला महामंत्री शिव सिंह भारतीय ,भुवन प्रकाश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अनंग पाल सिंह तोमर,कन्हैया लाल गुप्त, प्रेम गुप्ता, ग्रीश तिवारी, अवधेश सिंह पिंकी,राजेंद्र मिश्रा, प्रतिमा पोरवाल,अनीता गौतम,जगमोहन,श्यामू अवस्थी,मनमोहन सिंह सेंगर,सदानंद राजपूत, अमर सिंह राजपूत,कैलाश दुबे आदि लोगो ने भी आजादी के अमृत महोत्सव व महामहिम राष्ट्रपति को बधाई दी। कार्यकम के बाद गिर्राज पैलेस से सभी भाजपा के जनप्रतिनिधियों ,पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं ने फफूंद चौराहे तक तिरंगा यात्रा रैली भी निकाली , जिसमे सभी लोग देश भक्ति के गीतों में लीन थे । कार्यकम में हजारों की संख्या देखकर लोग गदगद हो उठे। कार्यकम आयोजक पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने आभार जताया । कार्यकम से पूर्व झंडारोहण कर राष्ट्रगीत का आयोजन हुआ व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात भी सुनी गई। कार्यकम की व्यवस्था में प्रमोद राजपूत, एडवोकेट उमेश राजपूत, श्याम राजपूत,विकास राजपूत,कुलदीप दुबे,प्रेम सिंह,रितेश शुक्ला,बसंत सिंह राजपूत आदि लोगो का सहयोग रहा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा,अच्छी कार्यशैली के लिए टीमवर्क जरूरी-डॉ०बीडी भिरोरिया*

*अच्छी कार्यशैली के लिए टीमवर्क जरूरी-डॉ०बीडी भिरोरिया*

● आईएमए हॉल में आयोजित हुआ मुख्य चिकित्सा अधिकारी का विदाई समारोह,

● जनपद में कोविड प्रबंधन व स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने में निभाई प्रमुख भूमिका,

इटावा। इटावा जनपद की गत एक वर्ष से स्वास्थ्य सेवाओं की कमान संभालने वाले मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०बीडी भिरौरिया ने अपनी कार्यशैली और जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में समय-समय पर प्रमुख भूमिका निभाई | आईएमए हॉल में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में जनपद के सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा रविवार 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी डी भिरौरिया को दी गई विदाई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० भिरौरिया ने कहा कि जब कोविड पूरी तरह से पैर पसार चुका था,उसी दौरान तीन मई 2021 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में इटावा का कार्यभार संभाला,यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था। डॉ० भिरौरिया ने बताया कि जिस दिन उन्होंने चार्ज लिया उसी दिन वह कोविड-19 वार्ड में पहुंचे और की हर जरूरी व्यवस्था को दुरुस्त कराया, तत्काल प्रभाव से कुछ निर्णय लिए और निरंतर कोविड-19 वार्ड में सुबह – शाम स्वयं जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया धीरे-धीरे व्यवस्था सुचारू होने लगी।
उन्होंने कहा कि उस समय जिनके परिजन नहीं रहे वह व्यथित होकर कभी-कभी असहज हो जाते थे और कुछ लोग काम करने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता कर बैठते थे तब मैंने अपने स्वास्थ्य टीम को समझाया और कहा आप काम करिए आप की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है।

*स्वास्थ्य विभाग के लोगों को दिया संदेश*

सीएमओ ने विदाई समारोह में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष संदेश देते हुए कहा कि स्थिति कितनी भी चुनौतीपूर्ण हो लेकिन सुनियोजित व अच्छी कार्यशैली और टीम वर्क जरूरी है,जिससे हम अपना प्रदर्शन बेहतर कर सकते हैं। सभी यदि अपने-अपने अधिकारियों के निर्देशानुसार उचित समन्वय स्थापित करते हुएअपने उत्तरदायित्व का पालन करें तो समस्या कभी बड़ी नहीं बनती।
उन्होंने अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा-मैं स्वयं एक मध्यमवर्गीय परिवार से हूं। जब मैं दसवीं कक्षा में पढ़ता था तब मेरे पिताजी का देहांत हो गया था। जिसके बाद बड़े भाई व दादा जी के निर्देशन में मैं पढ़ाई के साथ काम भी करता था। अपनी निष्ठा और लगन से डॉक्टर बना इसीलिए कहूंगा जीवन में चुनौतियां तो आती रहेगी | अपने अब तक के सेवाकाल के अनुभव से कहूंगा एक डॉक्टर को धैर्य व मधुरता के साथ रोगियों का मनोबल हमेशा बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा -एक डॉक्टर होने के कारण हम सबको 24 घंटे किसी भी परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार रहना जरूरी है। उन्होंने इस अवसर पर जनपद के सभी डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद कहा और भविष्य में सभी के लिए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी।

इस अवसर पर अपने अनुभव साझा करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०बीएल संजय ने कहा कि कोरोना काल में व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए सीएमओ ने जिस प्रकार काम किया वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने बताया जनपद में पिछले वर्ष बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों और जसवंत नगर के डेंगू ग्रस्त क्षेत्रों में जिस तरह से उन्होंने खुद कमान संभाली और देर रात तक स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए गांव-गांव भ्रमण किया और व्यक्तिगत रूप से गांव वालों की समस्याओं को सुना और उन समस्याओं का निवारण किया यह उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली को परिभाषित करता है। मैं निरंतर उनके साथ एक वर्ष से कार्य कर रहा हूं मैं कह सकता हूं उनके कार्यकाल में जनपद स्वास्थ्य सेवाएं पहले से और बेहतर हुई हैं।
आईएमए हॉल में आयोजित कार्यक्रम में डॉ० बी एल संजय,डॉ० महेश चंद्र,डॉ०शिवचरण, डीसीपीएम प्रभात,वरिष्ठ लिपिक रिजवान, शिवराज,कुश,गजेन्द्र व उर्वशी,राजकुमारी,अंशु अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

दो सैकड़ा से अधिक लोगो ने कराई ब्लडग्रुप व ब्लडप्रेशर और शुगर की जाँच,

*शिविर में चार सौ मरीजों ने प्राप्त की दवाइयां*

● दो सैकड़ा से अधिक लोगो ने कराई ब्लडग्रुप व ब्लडप्रेशर और शुगर की जाँच,
भरथना,इटावा। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय व उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी के चिकित्सा शिविर में न पहुँचने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा०भगवान दास ने पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह के साथ शिविर का फीता काटकर व माँ सरस्वती-स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीपप्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसमें करीब चार सैकडा लोगों ने जाँच हेतु पंजीकरण कराया।

रविवार को कस्बा के आजाद रोड स्थित आर्य श्यामा बालिका इण्टर कालेज में भारत विकास परिषद ब्रह्मावर्त प्रान्त (स्वामी विवेकानन्द शाखा) भरथना के तत्वाधान् में निःशुल्क होम्यो चिकित्सा शिविर एवं दन्त चिकित्सा जाँच व दवा वितरण का आयोजन किया गया। शिविर में होम्यो चिकित्सक डा०अजय त्रिवेदी आगरा,डा०संकल्प दुबे,डा०ज्योत्सना,दंत रोग विशेषज्ञ डा०अतीत कुमार,डा०सुमन आदि की मौजूदगी में करीब चार सैकडा लोगों ने ब्लडप्रेशर, शुगर आदि रोगों की जाँच करायी और निशुल्क दवाइयां प्राप्त की। इस मौके पर श्री भगवान पोरवाल,राजेश नरायन दुबे,रामप्रकाश पाल,देवेन्द्र पोरवाल,सुभाष दुबे, अनिल श्रीवास्तव,अंकुर पुरवार,ब्रहमप्रकाश श्रीवास्तव,ओपी दीक्षित, अंशू वर्मा,निशान्त पोरवाल,संजय माधवानी, चन्द्रशेखर राठौर,सुशान्त उपाध्याय,प्रभाकर गुप्ता, आनन्द कौशल,नीलू पाण्डेय,सुबोध दीक्षित, महेन्द्र चौहान,जमुनादास लखवानी,नेक्से पोरवाल, पुनीत पाण्डेय,कमल भाटिया,भानू वर्मा, श्रीप्रकाश पोरवाल, रूद्रपाल भदौरिया,निर्मल दुबे,सर्वेश राठौर,आदि मौजूद रहे।

भरथना,*अटकलों बाद भरथना में दूसरी नुमायश का हुआ उद्घाटन*

भरथना,*अटकलों बाद भरथना में दूसरी नुमायश का हुआ उद्घाटन*

● उद्घाटन मुख्यातिथि के 10 दिनों बाद सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया मेले का शुभारम्भ,

भरथना,इटावा। भरथना नगर व क्षेत्रवासियों की सुख सुविधाओं के चलते मनोरंजन के उद्देश्य हेतु लिए जिला प्रशासन सहित मनोरंजन विभाग महेरवान हो गया है। जिसके जलते इटावा के भाजपा सांसद प्रो०रामशंकर कठेरिया ने भाजपा जिलाध्यक्ष संजीब राजपूत और पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह की मौजूदगी में घोषित तिथि के करीब 10 दिनों बाद गाजेबाजे के साथ नुमायश प्रदर्शनी का फीता काट कर शुभारम्भ कर दिया है।
आपको बतादें विगत 26 वर्षों से लगातार भरथना नगर क्षेत्र में लगने बाली नुमायश प्रदर्शनी के तहत इस बार नगर के इटावा रोड़ पर दो-दो नुमायश मेला प्रदर्शनी का आयोजन शुरू हो गया है।
इससे पूर्व 10 जुलाई को प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा शुक्ला एक नुमायश प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ कर चुकी थीं जिसका संचालन बड़े ही भव्यता के साथ चल रहा है।
रविवार को दूसरी नुमायश सावन मेला प्रदर्शनी के शुभारम्भ के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी एवं सावन मेला प्रदर्शनी के संयोजक एवं भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी रवि प्रकाश धनगर व मेला व्यवस्थापक आनंद अवस्थी,टीपू यादव,किशन कुमार,पिंटू यादव आदि प्रदर्शनी के व्यापारी दुकानदारों ने सांसद प्रो० रामशंकर कठेरिया सहित अतिथियों का पगड़ी पहना कर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया है।
उद्घाटन अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल,भाजपा के नामित सभासद हरिओम दुबे,शीपू चौधरी,अंशुल दुबे,मुकेश यादव,सत्येंद्र राजपूत, अनूप जाटव,राजेश तिवारी आदि भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदर्शनी व मेला में ताज आगरा चाट रेस्टोरेंट की दुकान के संचालक कृष्ण कुमार ने बताया कि वे भरथना की नुमायश प्रदर्शनी मेला में इस बार 27 वीं वर्ष अपनी दुकान लगाने पहुँचे हैं। उन्होंने बताया विगत दो वर्षों से क्षेत्र के लोग कोरोना काल की समस्या से सुरक्षित वाहर निकले हैं,जिसपर इस बार उनकी नुमायश मेले में क्षेत्रवासियों को सभी प्रकार की घरेलू और खाने पीने की सभी बस्तुये घटी दर पर उपलब्द कराई जायेगीं। बल्कि सभी झूले खेल तमाशों की दर न्यूनतम रखी गईं हैं,इसके अलावा प्रदर्शनी मेला में पहुँचने बालों के लिए कार, बाइक,स्कूटर,साइकिल आदि पार्किंग की व्यवस्था बिल्कुल निशुल्क रखी गई है। प्रदर्शनी मेले में मिलने बाला खजला बिक्री की कीमत मात्र 160 रुपये किलो रखी गई है। मेला प्रदर्शनी में समुचित साफ सफाई के साथ स्वच्छ वातावरण की व्यवस्था की जा रही है। जिसको लेकर सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें लगा चुके है।

पत्रकार साथी समाचारों में तथ्य परक और विश्वसनीयता बनाये रखें-सांसद*

इटावा, *पत्रकार साथी समाचारों में तथ्य परक और विश्वसनीयता बनाये रखें-सांसद*

● समाचारों में तथ्य परक और विश्वसनी बनाने मे डाटा एवं ग्राफिक्स की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण-प्रो०रामशंकर कठेरिया,

● प्रो०राम शंकर कठेरिया पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और इटावा से भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद हैं,

इटावा। आईएसबी संस्था सहयोग से इंडिया डाटा पोर्टल (आईडीपी) ने आज “समाचारों को तथ्यपरक और विश्वसनीय बनाने में डाटा एवं ग्राफिक्स का प्रयोग कितना महत्त्वपूर्ण” विषय पर प्रेस क्लब इटावा के साथ कार्यशाला का आयोजन किया।
इस कार्यशाला में इटावा के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, न्यूज पोर्टल्स और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े प्रेस क्लब के सदस्यों सहित इटावा के आसपास के कस्बों से मीडिया प्रतिनिधियों प्रशासन एवं समाज सेवा से जुड़े लोगों ने भाग लिया।
प्रो०रामशंकर कठेरिया ने इंडिया डाटा पोर्टल के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारों को पोर्टल में उपलब्ध डाटा के मदद से खबरों को तथ्यों के साथ छापने में आसानी होगी।
उन्होंने कहा कि किसी ऐसी घटना जिसमे कोई जानकारी और डाटा उपलब्ध नही है उससे संबंधित खबर छापने में संस्था काभी मददगार होगी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से नए भारत मे पत्रकारों को चौथे स्तंभ के रूप में देखा जाता है ऐसे में पत्रकारों का ये दायित्व है कि उनकी विश्वनीयता बनी रहे। उन्होंने कहा कि समय के साथ बदलाव होता है, सोंच बदलती है अन्य चीजें बदलती है ऐसे में बदलाव जरूरी है। और आज डिजिटल समय है ऐसे में हमारा जी मीडिया है वो भी अपने को उसी दिशा में बढ़ा रहा है। ऐसे में इंडिया डाटा पोर्टल मददगार साबित होगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने अपने संबोधन में कहा कि इंडिया डाटा पोर्टल सही और सटीक खबरें जनता तक पहुंचाने में पत्रकारों का सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि खबरों में सही जानकारी खबरों को विश्वनीय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करती है। उन्होंने कहा कि इससे पत्रकारों को बहुत सी जानकारी मिलेगी और ये पोर्टल पत्रकारों के लिये ही नही बल्कि नेताओ के लिये भी बहुत मददगार साबित होगा क्योंकि इसकी मदद से नेता भी सही डाटा जान सकेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों से कहा कि सरकार को आइना दिखाने का काम पत्रकार करते है ऐसे में पत्रकारों को विपक्ष की आवाज़ को प्रमुखता से दिखाना चाहिए और सरकारी आकड़ो को सही तरीके से जनता के सामने रखना चाहिए ऐसे में ये पोर्टल बहुत मददगार साबित होगा। उन्होंने प्रेसक्लब इटावा और इंडिया डाटा पोर्टल के प्रयासों की सराहना की।
इटावा के एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने कहा की खबरों को सच्चाई के साथ दिखाना बहुत जिम्मेदारी का काम है। जिस तरह पुलिस की जिम्मेदारी होती है की वो हर घटना की जानकारी तथ्यों के साथ पत्रकारों तक पहुंचाई जाए ताकि उस जानकारी को जनता तक पहुंचा सके। उन्होंने प्रेस क्लब इटावा और इंडिया डाटा पोर्टल के आयोजन की सराहना की
पोर्टल का परिचय देते हुए, आईएसबी में इंडिया डाटा पोर्टल की सीनियर कंसल्टेंट दीप्ति सोनी ने कहा कि “डाटा-आधारित समाचार,कहानी की प्रस्तुतिकरण को एक अलग कोण प्रदान कर पत्रकारिता में नए आयाम जोड़ सकते हैं और समाचार की विश्वसनीयता को बढ़ा सकते हैं । इस दिशा में इंडिया डाटा पोर्टल न केवल डाटा प्रदान करता है बल्कि स्टोरी में उपयुक्त विज़ुअलाइज़ेशन देकर इसे पाठकों के लिए और अधिक उपयोगी बना सकता है। इसके साथ ही यह गलत सूचना और फर्जी खबरों की संभावना को काफी कम करने में मददगार हो सकता है। उन्होंने बताया कि हिंदी, बंगाली,अंग्रेजी,मराठी, ओड़िया और तेलुगु जैसी छह भारतीय भाषाओ में उपलब्ध आईडीपी के उपयोग से पत्रकारों, शोधकर्ताओं,सार्वजनिक नीति निर्माताओं और शिक्षाविदों को केंद्रीय बजट,चुनाव,कृषि,वित्तीय समावेशन और ग्रामीण विकास से संबंधित डाटा तक पहुंचने, चर्चा करने और आंकड़ों को विजुअलाइज करने में मदद मिलती है। सुश्री दीप्ति ने बताया कि आईएसबी ने पत्रकारों के लिए डाटा ऑन डिमांड सेवा भी आरंभ की है जिससे वे अपनी रुचि के अनुसार डाटा प्राप्त करने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति को समझने के लिए कोविड19 के दौरान शुरू किए गए उच्च आवृत्ति संकेतकों को भी कवर किया गया है। आईडीपी शासकीय व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ाने और नीति निर्माण के महत्वपूर्ण पहलुओं से संबंधित सार्वजनिक डाटा तक पहुंचने और उनका उपयोग करने के नागरिकों के अधिकार से जुड़ी यह एक बड़ी पहल है।
प्रेस क्लब इटावा के अध्यक्ष दिनेश शाक्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और इंडिया डाटा पोर्टल को उनके आयोजन के लिये बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब इटावा के महामंत्री विशुन कुमार ने किया।
आईएसबी के कंसल्टेंट, वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र सिंह ने आईएसबी की देश भर में ऐसी लगभग 150 कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी हैं,जिनमें प्रेस क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली, नोएडा प्रेस क्लब, उत्तरांचल प्रेस क्लब, कानपुर प्रेस क्लब,पिंक सिटी प्रेस क्लब,जयपुर, अजयमेरू प्रेस क्लब अजमेर,भीलवाड़ा प्रेस क्लब,उत्तर प्रदेश न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन अलीगढ़,जम्मू प्रेस क्लब और प्रेस क्लब ऑफ बुलंदशहर सहित अनेक मीडिया संस्थान एवं विश्वविद्यालयों में पत्रकारिता के छात्रों की कार्यशालाएं शामिल हैं। इन कार्यशालाओं के माध्यम से हजारों मीडिया कर्मी और पत्रकारिता के छात्रों ने डाटा का इस्तेमाल करते हुए अपनी रिपोर्ट्स और शोध पत्रों में महत्वपूर्ण बदलाव ला रहे हैं।
सत्र का संचालन करते हुए प्रेस क्लब के महासचिव विशुन कुमार पूर्व और वर्तमान दौर की पत्रकारिता का भी मूल्यांकन किया एवं क्षेत्र से पत्रकारों से इंडिया डाटा पोर्टल के इस्तेमाल पर जोर दिया। प्रेस क्लब की कार्यशाला में इटावा जनपद के सौकड़ों पत्रकार साथियों के अलावा प्रेस क्लब भरथना के अध्यक्ष दिवाकान्त शुक्ला,महामन्त्री विजयेन्द्र तिमोरी,वरिष्ठ पत्रकार पंडित करुणा शंकर दुबे,आकाश यादव,सन्तोष गोस्वामी,जगपाल सिंह कुशवाह,शिवांग तिमोरी,विष्णु राठौर,मनोज तिवारी,विनीत कुमार आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।

इटावा,जिलाधिकारी इटावा कल करेंगे वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के शिविर का उदघाटन

इटावा,जिलाधिकारी इटावा कल करेंगे वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के शिविर का उदघाटन

 

इटावा। के0के0महाविद्यालय इटावा में कल दिनांक 1 अगस्त दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से गेट न04 वाले सभागार में वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के शिविर का आयोजन किया जावेगा । शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय करेंगे । उपरोक्त कार्यक्रम में जिले के सभी उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे ।अतः सभी छात्र छात्राओं,अभिभावकगण,शिक्षक ,शिक्षणेत्तर कर्मचारी आमजनमानस इस शिविर में आकर अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड में लिंक करवाकर शिविर का लाभ उठाएं। उक्त जानकारी प्राचार्य डॉ0महेन्द्र सिंह ने दी।