Monday , October 28 2024

Editor

जैन ज्वेलर्स चोरी कांड में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पुलिस और पीडित से मिला*

*जैन ज्वेलर्स चोरी कांड में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पुलिस और पीडित से मिला*

(डॉ0 एस0 बी0 एस0 चौहान)
चकरनगर/इटावा। कस्बा स्थित जैन ज्वेलर्स के यहां दीवाल में सेंध लगाकर चोरों द्वारा जो रात में चोरी की गई थी उस संदर्भ में आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष संतोष चौहान व उनकी कार्यकारिणी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी निरीक्षक से मिलकर जानकारी का आदान प्रदान किया।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार बीते दिनों जैन ज्वेलर्स के यहां दीवार में सेंध लगाकर चोरों द्वारा जो चोरी की गई थी उसके संबंध में कस्बा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष आश मुहम्मद के साथ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने आज पीड़ित परिवार (जैन परिवार) से मिले और उसके बाद थाना कार्यालय पर पहुंचकर पुलिस क्षेत्राधिकारी चकरनगर राकेश वशिष्ठ व थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह से मिलकर घटना के संबंध की जानकारी का आदान प्रदान किया। इस मौके पर जिला प्रभारी शिव भूषण सिंह, महामंत्री सुनील चौहान,सचिव आलोक वर्मा, लाखन सिंह पाल, अतुल शुक्ला, कस्बा उपाध्यक्ष छोटू यादव, महामंत्री गौरव चौहान भी साथ में रहे और आपस में घटना से संबंधित विचार साझा किए। सभी ने पुलिस से मांग की कि घटना का अनावरण तत्काल किया जाए इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही न वर्ती जाए। उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से जो भी सहयोग है जहां भी जब पुलिस मांगेगी हम सब सहयोग देने के लिए तैयार हैं। सूत्रों की माने तो पुलिस घटना की कड़ी को सुलझाने के लिए कुछ लोगों से लगातार पूँछतांछ करने के लिए संपर्क स्थापित कर रही है। पुलिस का दावा है कि घटना का अनावरण अति शीघ्र करने के लिए पुलिस तत्परता से जुटी हुई है, और निकट भविष्य में सब कुछ सुलझा लिया जाएगा पुलिस रातोदिन गूल्थी सुलझाने के लिए जांच में जुटी हुई है।

इटावा भरथना, हत्यारोपी की गिरफ्तारी का पुलिस ने फिर किया एक नया दावा,

*जमीन हड़पने से बचाने को करदी हत्या*

● इटावा पुलिस ने फिर किया एक नया दावा,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र में बीती शनिवार की सुबह फावड़ा मार कर की गई बसपा नेता-शिक्षामित्र की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस द्वारा शनिवार को कुछ ही घण्टे बाद हत्यारोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर किया जा चुका था,जिसकी पुष्टि स्वम इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकास सिंह ने अपने ऑफिसियल बयान में करदी गई थी।
लेकिन घटना के ठीक दूसरे दिन पुनः उसी गिरफ्तारी को पुलिस ने घटना के आठ घण्टे बाद हत्यारोपी को पुनः गिरफ्तार करने का दूसरा दावा कर दिया है। फिल्हाल जो भी हो लेकिन पुलिस ने रविवार को किये अपने दूसरे इस दावे में बताया है कि हत्यारोपी विजय सिंह पुत्र राजेेंद्र सिंह निवासी कटहरा भरथना अपने अन्य भाइयों की जमीन हड़पे जाने से बचाने के लिए फावड़ा मारकर दिनेश जाटव की हत्या करदी थी।
पुलिस ने दावा किया है कि घटना को अंजाम देने बाले हत्यारोपी को पुलिस टीम ने घटना के मात्र आठ घण्टे के अन्दर मुखबिर की सूचना पर ग्राम कटहरा मोड़ से गिरफ्तार किया गया है।
घटना के सम्बन्ध में पूछताछ के दौरान हत्यारोपी अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह तीन सगे भाई हैं जिसमें उसके बड़े भाई विनोद कुमार की सारी जमीन कम कीमत में मृतक दिनेश जाटव के भाई मनीष जाटव ने खरीद ली थी,साथ ही मृतक दिनेश जाटव उसकी और उसके छोटे भाई की जमीन को हड़पना चाहता था जिसके लिए मृतक आए दिन उन्हें प्रताड़ित करता था। शनिवार कोजब वह अपने खेत पर आम के पेड़ के नीचे कटी हुई मेड़ पर मिट्टी डाल रहा था उसी दौरान मृतक दिनेश जाटव ने अपने खेत पर काम करने से रोका गया,इस बीच उसने बिना सोचे समझे दिनेश जाटव के सिर पर फावड़े से प्रहार कर उसकी हत्या करदी।
आपको बतादें बीते दिन शनिवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे भरथना पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटहरा में एक व्यक्ति की हत्या करदी गयी है। जिसकी सुचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा सत्यपाल सिंह, भरथना क्षेत्राधिकारी विजय सिंह,भरथना प्रभारी निरीक्षक के०एल० पटेल मय पुलिस बल व फील्ड यूनिट के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये और मौका मुआयना करते हुए घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल फावड़ा बरामद कर लिया। मृतक के शव की शिनाख्त दिनेश जाटव पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी छोला रमायन थाना भरथना के रुप में करली गई।
उक्त हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी व मृतक दिनेश जाटव के भाई गुरु प्रसाद पुत्र सुरेश चन्द्र ने मुकदमा पंजिकृत कराया था कि उसके भाई ने विगत 2 वर्ष पूर्व हत्यारोपी अभियुक्त विजय के भाई विनोद निवासी ग्राम कटहरा से 2 बीघे जमीन खरीदी दीगई थी।
शनिवार को जब वह खुद अपने भाई मृतक दिनेश जाटव के साथ ग्राम कटहरा स्थित खरीदे गए उक्त खेत पर काम कर रहे थे तभी विजय सिंह पुत्र राजेेंद्र सिंह निवासी कटहरा भरथना भी वहीं आ गया,और उसका भाई मृतक दिनेश जाटव खेत से कुछ दूरी पर खड़े एक आम के पेड़ के नीचे हत्यारोपी विजय से बातचीत कर रहा था तभी कुछ देर बाद मेरे भाई दिनेश के चिल्लाने की आवाज आयी,आवाज सुनकर जब उसने अपने भाई की ओर देखा तो हत्यारोपी विजय सिंह उनके सिर पर फावड़े से वार कर रहा था,जिसपर वह जब अपने भाई दिनेश को बचाने को उसकी ओर दौड़ा इससे पहले हत्यारोपी विजय सिंह मौके से भाग गया और जब तक वह अपने भाई के पास पहुंचा तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

इटावा तेज रफ्तार ट्राला ने ऑटो को मारी टक्कर तीन लोगों की मौत तीन अन्य घायल

टक्कर मारने के बाद ड्राइवर तरल लेकर फरार पुलिस ने घायलों को पहुचाया अस्पताल

इटावा, जिले के इकदिल थाना इलाके के ओवर ब्रिज के पास बेकाबू ट्राला ने आटो मे जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जब कि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलो को उपचार के लिए मुख्यालय के डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय मे भर्ती करा दिया है।

इटावा के एस की सिटी कपिलदेव सिंह ने बताया कि इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर पश्चिमी तिराहा पर आज सुबह उस समय एक भीषण सड़क हादसा हो गया जब रविवार सुबह बकेवर की ओर से सवारियों से भरे इटावा की ओर आ रहे आटो मे पीछे से डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी । डंपर की टक्कर से ऑटो पलट कर क्षतिग्रस्त हो गया । हादसे में 3 लोगो की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

जसवन्तनगर: गांव में पेयजल योजना की पाइप लाइन बिछाने का ग्रामीणों ने तहसील पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया

जसवन्तनगर: गांव में पेयजल योजना की पाइप लाइन बिछाने का ग्रामीणों ने तहसील पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंपा कर एसडीएम से काम रोके जाने की मांग की।
तहसील क्षेत्र की पंचायत पीहरपुर के ग्राम चक में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य किये जाने पर ग्रामीणों ने तहसील पहुंच कर विरोध किया है। ग्रामीणों ने बताया है कि पीहरपुर में निर्मित पानी की टँकी द्वारा ग्राम चक में पेयजल आपूर्ति के लिये पाइप लाइन बिछाने का काम होगा जिसे ग्रामीणों को जरूरत नहीं है। बताया गया है कि गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए पहले से ही काफी हैंडपंप लगे हुए है। पेयजल की कोई समस्या नहीं है। टँकी से उनके गांव की ऊँचाई अधिक होने की बजह से सप्लाई नहीं हो सकेगी, इसके अलावा गांव की गलियों में सीवर लाइन बिछाई गई है। जिससे अगर पेयजल आपूर्ति के लिए लाइन बिछाने का काम किया जाता है तो सीवर लाइन छतिग्रस्त हो जाएगी जिससे परेशानी हो सकती है। जिसके चलते पाइप बिछाने का काम नहीं होना चाहिए लेकिन उक्त कार्य से सम्बंधित ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू करवाने की जिद पर अदा हुआ। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील में हंगामा कर एसडीएम नम्रता सिंह से ज्ञापन के रूप में शिकायती पत्र देकर लाइन बिछाने का काम निरस्त करने की मांग की है। इस मामले में एसडीएम ने कहा है कि समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान पूर्व प्रधान दलवीर सिंह, राम प्रकाश, राम नरेश, हरिशंकर, जयप्रकाश, विक्रम सिंह, देवेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

 

जसवन्तनगर, काशीराम कॉलोनी का बिजली अधिकारियों द्वारा कनेक्शन काट दिया गया है इसके चलते कॉलोनी में लोग पानी के लिए तरसे

जसवंतनगर: तहसील के समीप नगला खुमान में स्थित काशीराम कॉलोनी का बिजली अधिकारियों द्वारा कनेक्शन काट दिया गया है इसके चलते कॉलोनी में लोग पानी के लिए भी परेशान हो रहे हैं तथा इस भीषण गर्मी में रात कैसे कटेगी यह सोच कर परेशान है
बताते हैं कि एसडीओ जसवंतनगर अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में बिजली विभाग की टीम शाम 4:00 बजे काशीराम कॉलोनी पहुंची और उन्होंने वहां लगे ट्रांसफार्मरों से बिजली कनेक्शन काट दिए जिससे पानी की सप्लाई बिल्कुल ठप हो गई इसके बाद लगभग 500 से ज्यादा महिला पुरुष आक्रोशित होते हुए हाईवे पर स्थित बिजली पावर हाउस पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा काटा मगर अधिकारियों ने किसी की एक न सुनी उधर काशीराम कॉलोनी के बाशिंदे रामकुमार, उमरदीन, अनिल, रुकसाना, कदीर, किरण, मीना, शिवनाथ, मोहर सिंह, राधा, राजेश, कुसमा, खलील, बबली, अल्पना, फरजाना, जुली आदि का कहना था कि सरकार ने उन्हें फ्री मकान दिए थे और बिजली आदि फ्री देने को कहा था वे लोग गरीब है दैनिक कमाकर ही अपने परिवार का गुजारा चलाते हैं बिजली का बिल कैसे भरे सरकार को चाहिए कि उनकी फ्री बिजली दें वही
उपखंड अधिकारी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि जिन लोगों ने काशीराम कॉलोनी में कनेक्शन कराएं वे अपना बिजली का बिल जमा कर दें तथा जिनके कनेक्शन नहीं है वे अपना कनेक्शन करा लें तभी उन्हें बिजली की सप्लाई दी जाएगी

फ़ोटो: विजली पावर हाउस कम हंगामा करते काशीराम कॉलोनी के वाशिंदे

जसवंतनगर इलाके में 51 हजार तिरंगे फहराए जायेंगे

जसवंतनगर इलाके में 51 हजार तिरंगे फहराए जायेंगे

जसवंतनगर। स्वाधीनता की 75 वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत जसवंतनगर तहसील क्षेत्र के नगर- गांव, हर घर, प्रत्येक कार्यालय, संस्थान व प्रतिष्ठानों पर 51 हजार राष्ट्रीय ध्वज फहराए जायेंगे।
तिरंगे को फहराने का यह राष्ट्रीयता से ओतप्रोत कार्यक्रम 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलेगा। यह जानकारी शनिवार को मॉडर्न तहसील स्थित अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में उपजिलाधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह ने बताई है।

उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा बांटा जाएगा। अकेले जसवंतनगर नगरपालिका 9 हजार झंडे नगर वासियों में घर- घर बांटेगी। इसके अलावा गांवों में प्रधान, लेखपाल,सेक्रेटरी, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री झंडे लोगों के घरों तक पहुंचाएगी। झंडे तीन साइज के बांटे जाने के लिए आ रहे हैं। उन्हें 9 अगस्त तक लोगों तक पहुंचा दिया जाएगा। नम्रता सिंह ने बताया कि लोग 17 के बाद भी चाहें तो झंडा फहराए रख सकते है। सरकारी कार्यालयों पर सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराने की बाध्यता होगी।घरों और प्रतिष्ठानों में 24 घंटे फहरा सकते हैं, बशर्ते रात में झंडा अंधेरे में न रहे। उन्होंने कहा कि झंडे का केसरिया रंग ऊपर की तरफ रखने का ध्यान हमें रखना होगा। लोगों को झंडे में लगाए जाने के लिए साफ सुथरा और सीधा डंडा का प्रबंध खुद करना होगा।

उन्होंने बताया कि हमारे देश के तिरंगे के तीन रंग केसरिया, सफेद और हरा क्रमशः प्रेम, शांति और खुशहाली के प्रतीक हैं।इससे समृद्धि, उल्लास का संचार पूरे देश में होगा। उन्होंने बताया कि लोग व्यक्तिगत रूप से खरीदकर भी झंडा फहरा सकते हैं। कोई संस्था यदि झंडे उपलब्ध कराना चाहे ,तो उपलब्ध करा सकती है। उन्होंने बताया कि एक या अनेक झंडे भी कोई अपने यहां लगा सकता है।हम वीडियोग्राफी कराएंगे और जिसके यहां सर्वाधिक और सुसज्जित ढंग से तिरंगे लगे मिलेंगे उन्हे एवारडिड भी करवाएंगे। प्रेस वार्ता के दौरान तहसीलदार यदुवीर सिंह भी मौजूद रहे।

औरैया, दिबियापुर में जुटे व्यापारी नेता, किसी भी तरह के उत्पीड़न के खिलाफ भरी हुंकार*

*औरैया, दिबियापुर में जुटे व्यापारी नेता, किसी भी तरह के उत्पीड़न के खिलाफ भरी हुंकार*

*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष सौरभ दुबे,महामंत्री गोविंदा सोनी बने*

*संगठन व्यापारियों के हित के लिए कार्य करेगा*

*31 जुलाई को संगठन का जिला सम्मेलन औरैया में*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) दिबियापुर की युवा टीम की नई कार्यकारिणी का गठन नगर के औरैया रोड पर स्थित शांति पैलेस में किया गया। इसमें व्यापारी नेताओं ने कहा कि संगठन व्यापारियों के हित के लिए कार्य करेगा। बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री विपिन मित्तल,जिलाध्यक्ष राजेश वाजपेई( बबलू ) , युवा जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल की संस्तुति पर नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज ने नगर की युवा कार्यकारिणी का गठन किया, जिसमें सर्वसम्मति से युवा नगर अध्यक्ष सौरभ दुबे,महामंत्री गोविंदा सोनी,कोषाध्यक्ष आशीष विश्नोई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता विवेक,उपाध्यक्ष हरिओम सोनी,रिषी कुमार सिंह, गौरव दुबे,विनय यादव,अजय शर्मा,वरिष्ठ मंत्री मुसाहिद राजा,मंत्री चंदन गुप्ता,श्यामजी पोरवाल,कुशाग्र जिंदल,संदीप जैन,प्रशांत गुप्ता, वरिष्ठ संगठन मंत्री विनय शुक्ला,संगठन मंत्री पुष्पेंद्र राजपूत,नितिन गुप्ता,छोटे अली,ललित गुप्ता बब्बन,प्रशांत कुमार,विजय पोरवाल,ईशु गुप्ता व मुख्य टीम में संगठन मंत्री रामपाल सिंह तोमर,मंत्री विनोद पाल छोटे,विनोद शर्मा व जिला की टीम में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश सोनी राजाभैया,जिला मंत्री सुशील दुबे व युवा जिला उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता,युवा जिला संगठन मंत्री अनुरुद्ध शुक्ला को नियुक्त कर मनोनयन पत्र वितरित किया गया।जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई (बबलू) ने कहा कि संगठन सदैव व्यापारी हित के लिए आवाज उठाता आया है। ,किसी भी व्यापारी भाई का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। संगठन का उद्देश्य व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना है। व्यापारी वर्ग की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने के लिए सभी को संगठित होकर रहने की आवश्यकता है।उन्होंने बताया कि आगामी 31 जुलाई को संगठन का जिला सम्मेलन आयोजित हो रहा है सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में औरैया पहुंचे । नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज ने व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने व्यापारियों से आहावान किया कि वह इस संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े ।संगठन व्यापारी हितो की रक्षा के लिए संघर्ष करता रहेगा। बैठक के अंत में संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई का जन्मदिन पदाधिकारियों ने केक काटकर शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर युवा जिला कोषाध्यक्ष सक्षम गुप्ता,औरैया नगर अध्यक्ष अमर विश्नोई, दिबियापुर नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज ,महामंत्री धीरज शुक्ला,कोषाध्यक्ष प्रशांत गुप्ता शक्ती,संगठन मंत्री राहुल यादव,रियाज अहमद,प्रदीप दुबे,मयंक भदौरिया, दीपक गुप्ता,सुखवीर सिंह व प्रमुख व्यापारी अजय गुप्ता लकी आदि लोग उपस्थित रहे । अध्यक्षता समाजसेवी श्री कृष्ण पिछड़ा ,संचालन अजय गुप्ता पैराडाइज ने किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, विटामिन ए की दवा पिलाने के लिए सोमवार से चलेगा अभियान*

*औरैया, विटामिन ए की दवा पिलाने के लिए सोमवार से चलेगा अभियान*

*बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत 3 अगस्त सेशुरू होकर 10 सितंबर तक चलेगा अभियान*

*9 माह से 5 साल तक के 1.59 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य*

*औरैया।* राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आगामी तीन अगस्त से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विटामिन ए के सम्पूर्ण कार्यक्रम काआयोजन होगा। इस विशेष आयोजन के दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक के 1.59 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान पूरे माह चलेगा। इसे लेकर शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की अंतर्विभागीय बैठक संपन्न हुई।सीएमओ कार्यालय में बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अंतर्गत सीएचसी और पीएचसी के चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तय की गयी।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम टीकाकरण का एक अभिन्न अंग है। यह अभियान हर छह माह में आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य बच्चों में विटामिन ए की कमी को दूर करना है। यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और बच्चे स्वस्थ और पोषित होते हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि शासन की ओर से नौ माह से 5 वर्ष के 1,59,090 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने बताया कि 9 माह से बारह माह तक के बच्चों को आधा चम्मच, 16 माह से 24 माह तक के बच्चों को पूरा चम्मच, दो साल से पांच साल तक के बच्चों को पूरा चम्मच दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए टीमों को निर्देशित कर दिया गया है। यह कार्यक्रम ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएनडी) एवं शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस (यूएचएनडी) पर आयोजित किए जाएंगे। जिला सामुदायिक प्रक्रिया कार्यक्रम प्रबंधक (डीसीपीएम) अजय पांडेयने बताया कि एक हजार की आबादी पर अनुमानतः 120 से 130 बच्चे होते हैं। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। इसमें एएनएम, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दे दी गई है। अभियान के दौरान डिस्पोजल चम्मच से दवा पिलाई जाएगी। दवा पिलाने के बाद एएनएम द्वारा एमसीपी कार्ड पर उसकी प्रविष्टि की जाएगी। इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का भी पालन किया जाएगा। पूरे अभियान की मानीटरिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान नौ से 12 माह के 9562 , एक से दो साल के 36032 , दो से पांच साल के 113497 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जानी है। इसका माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। ब्लाक वार लक्ष्य निर्धारित कर जिम्मेदारी दे दी गई है।
*क्या है विटामिन ए संपूरण* जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि विटामिन ए एक घुलनशील विटामिन है। जो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। यह सूक्ष्म पोषक तत्व कुपोषण से बचाता है। विटामिन ए पिलाए जाने से सभी कारणों से मृत्यु में 23 प्रतिशत की कमी, खसरे के कारण होने वाली मृत्यु में 50 फीसद की कमी, अतिसार रोग के कारण होने वाली मौतों में 33 फीसद की कमी आएगी। आंखों के लिए लाभदायक होता है। स्किन के लिए भी एक वरदान की तरह है। विटामिन ए से सेल्स को बढ़ने में सहायता मिलती है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सौदा लेने आये एक युवक के साथ दो युवकों ने की टप्पेबाजी

*औरैया, सौदा लेने आये एक युवक के साथ दो युवकों ने की टप्पेबाजी*

*गाँव केशमपुर पसईपुर से फफूंद कोल्डड्रिंक की बोतलें लेने आया था युवक।*

*सत्तरह सौ रुपये में तीन जोड़ी गिलट की तोड़ियाँ बेचकर टप्पेबाज हुए फरार।*

*फफूंद,औरैया।* आज दिन शनिवार को एक गाँव निवासी युवक फफूंद नगर से कोल्ड्रिंक की बोतलें लेने के लिए आया वह एजेंसी पर जा रहा था,रास्ते मे दो युवक मिले उन्होंने पर्स से तोड़ियाँ निकालते हुए कहा कि यह मुझे पड़ी मिली है बेचना है,बातो में उलझाकर युवक से टप्पेबाजी कर टप्पेबाज चम्पत हो गए। फफूंद थाना क्षेत्र के गाँव केशमपुर पसईपुर निवासी अतर सिंह गाँव मे परचून की एक छोटी दुकान रखे है उन्होंने अपने भतीजे अठ्ठारह वर्षीय युवक रजनेश कुमार दोहरे पुत्र चतुर सिंह को कोल्ड्रिंक की बोतलें लेने के लिए शनिवार को फफूंद भेजा घर से सोलह सौ रूपये दिए सौ रुपये युवक के पास थे

 टप्पेबाजी का शिकार हुए युवक रजनेश कुमार ने बताया कि ख्यालीदा मन्दिर से थोड़ा आगे दिबियापुर की ओर रोड के किनारे आटो से उतरकर एजेंसी के लिए चला आटो में बैठे दो युवक भी बैठे थे एक युवक हाथ मे एक छोटा सा पर्स लेकर भागा मुझे रोककर कहने लगा कि मुझे टेम्पो में यह पर्स मिला है इसमें तोड़ियाँ है,इतने में दूसरा युवक भी पास आ गया।कहने लगा तुझे लेना हो तो ले ले यह तीन जोड़ी तोड़ियाँ बीस हजार रुपये की है टप्पेबाजों ने उसी पर्स से बीस हजार का बिल भी निकाल कर दिखाया।टप्पेबाजों ने अधिक रुपये मांगे थे लेकिन सिर्फ सत्तरह सौ रुपये जो पास थे उसी में सौदा हो गया मोबाइल भी मांग था लेकिन तब हमने तोड़ियाँ लेने से मना कर दिया तब टप्पेबाजों ने तोड़ियाँ दे दी जाते समय कहा कि घर जाकर प्रसाद चढ़ाना। टप्पेबाजी का शिकार हुआ युवक खुशी खुशी घर आया,घरवाले तीन जोड़ी तोड़ियाँ लेकर गाँव स्थित एक सुनार की दूकान पर दिखाने गए उसने बताया कि यह गिलट की मात्र सौ रुपये कीमत की एक है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, खंड शिक्षा अधिकारियों ने बीएसए को निपुण लक्ष्य का मोमेंटो किया भेंट*

*औरैया, खंड शिक्षा अधिकारियों ने बीएसए को निपुण लक्ष्य का मोमेंटो किया भेंट*

*औरैया।* शनिवार को मासिक समीक्षा बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयक प्रशिक्षण में निपुण भारत मिशन के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार को भाषा गणित के बाल वाटिका से कक्षा 3 तक के निपुण का मोमेंटो भेंट किया एवं बीएसए को आश्वाशन दिया कि वह सभी 31 मार्च 2026 तक औरैया जनपद के प्रत्येक विकासखंड को निपुण बनाएंगे। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने कहा निपुण भारत 2022 शिक्षा किसी भी देश के विकास के लिए कितनी आवश्यक है। इस बात को समझते हुए हमारे देश की केंद्र सरकार शिक्षा को प्रोत्साहित करती रहती है। समय के साथ साथ शिक्षा के स्तर को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए सरकार शिक्षा नीति में भी बदलाव कर रही है। साथ ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी छात्रों और अभिभावकों को भी शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करती रही है। जिस से ज्यादा से ज्यादा आबादी और नौनिहाल शिक्षित हो सके। इसी कड़ी में एक और योजना का नाम जुड़ चूका है। इस योजना का नाम निपुण भारत 2022 है। जिसके शुरुआत केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया है। बता दें की वर्ष 2020 में लायी गयी शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन के लिए निपुण भारत मिशन योजना की शुरुआत की गयी है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव , बीरेंद्र पांडेय, अरुण कुमार, दीपक कुमार, डा.अवधेश सोनकर, सपना सिंह, जिला समन्वयक प्रशिक्षण गुंजन श्रीवास्तव एवं एसआरजी सुनील दत्त राजपूत उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता