Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, जुआ सट्टा ,शराब एवं वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*औरैया, जुआ सट्टा ,शराब एवं वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक चारु निगम के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना बिधूना के उ0नि0 तन्मय चौधरी द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्त आशीष कठेरिया पुत्र दिनेश उर्फ दिन्नू निवासी ग्राम वंसई थाना बेला जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। चोरी के मामले में वाछिंत था। वहीं थाना फफूंँद के उ0नि0 जाकिर हुसैन द्वारा गश्त चेकिंग के दौरान अभियुक्त प्रशांत कुमार पुत्र स्वर्गीय राम नरेश निवासी मोहल्ला सराय बिहारी दास थाना फफूंँद जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक सट्टा पर्चा, पेन व नगदी 1005 रुपये बरामद कर सट्टा अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। थाना फफूंँद के उ0नि0 प्रमोद कुमार द्वारा अभियुक्त रामचंद्र पुत्र राम अवतार निवासी मोहल्ला बाबा का पुरवा कस्बा व थाना फफूंँद जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 क्वार्टर देशी नाजायज बरामद हुए। पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, स्वाधीनता के 75वें अमृत महोत्सव के तहत विद्यालय में रोपे गए पौधे*

*औरैया, स्वाधीनता के 75वें अमृत महोत्सव के तहत विद्यालय में रोपे गए पौधे*

*० एक्सिस स्कूल के प्रांगण में रोपे गए 75 पौधे*

*फफूंद,औरैया।* शनिवार को नगर के एक्सिस पब्लिक स्कूल में ‘स्वाधीनता के 75वें अमृत महोत्सव ‘के अंतर्गत 75 वां ‘अमृत वृक्षारोपण महोत्सव’कार्यक्रम बड़े ही जोश के साथ मनाया गया।जिसमें विद्यालय के निर्देशक दीपक दीक्षित के दिशानिर्देश तथा प्रधानाचार्य ए.के. दुबे, उप प्रधानाचार्य शिवम त्रिपाठी व निर्मल दुबे, गौरवेंद्र राजावत, तान्या त्रिपाठी, जोया, सतेंद्र एवं बच्चों के सहयोग से विद्यालय के प्रांगण में 75 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने पेड़ों का महत्व बताते हुए कहा की पेड़ हमारे जीवन में उतने ही महत्वपूर्ण है जितना जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन जो कि हमें वृक्षों से ही प्राप्त होती है। अधिकाधिक वृक्षारोपण अवश्य करें और धरती को हरा भरा बनाने मैं प्रकृति का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ, धरा की शान है।
पेड़ों से है जीवन मिलता, यह धरती का अभियान है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक के सेवानिवृत्त होने पर किया गया सम्मानित ,दी गई विदाई*

*औरैया,इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक के सेवानिवृत्त होने पर किया गया सम्मानित ,दी गई विदाई*

*दिबियापुर,औरैया।* दिबियापुर में इफको मे तैनात क्षेत्रीय प्रबंधक के रिटायर होने पर शनिवार को नारायणी मंडप में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। जहां पर औरैया जिले के समस्त आईएफएफडीसी केंद्र संचालक, सरकारी समिति, एग्री जंक्शन व ई बाजार संचालको ने उन्हें फूलमाला पहनाकर व भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर सभी ने उनके कार्य कुशलता की प्रशंसा की। आई एफ एफ डी सी केंद्र संचालक राजीव राजपूत ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
औरैया जनपद में जुलाई 2013 को प्रेमराज शर्मा ने इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया था। इटावा उप प्रबंधन सौरभ पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधक ने जनपद में रह कर अपनी अलग छाप छोड़ी है, स्वभाव से शालीन और समस्याओं पर हर समय तत्पर रहने वाले अधिकारी के जाने से किसान मायूस है। समितियों में कई बार खाद की किल्लत आने पर इन्होंने अपने कुशल नेतृत्व से न केवल समय से किसानों को खाद उपलब्ध करवाई बल्कि, खाद चोरी पर पूरी तरह से अंकुश लगा दिया था। उन्होंने अपनी शालीन कार्य क्षमता से किसानों के दिलों में भी जगह बनाई है। कई बार फसल में रोग लगने पर वह किसानों के खेत में पहुंच परामर्श दिया करते थे। माखनपुर के किसान शिवराज सिंह ने कहा कि वह क्षेत्रीय प्रबंधक कम किसान अधिक लगते थे। इफको का नैनो उर्वरक के ट्रायल कराने का जज्बा ही कुछ अलग था। इनके रिटायर होने की खबर के बाद से औरैया के किसानों को भी काफी दुख हुआ है। तो वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों को उनका साथ न मिल पाने की मायूसी भी साफ नजर आ रही थी। उनके रिटायर होने पर शनिवार को उनके विदाई समारोह में उन्हें सभी ने शुभकामनाएं दी। इस भावभीनी विदाई में क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम राज शर्मा की भी आंखें नम हो गई। इस अवसर पर शिवम् पोरवाल, राजीव राजपूत, विनय शाक्य, मोनू दीक्षित, मोहित शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

औरैया, चोरों ने दो घरों में चोरी कर नकदी व सामान किया पार,एक युवक को पुलिस ने उठाया*

*औरैया, चोरों ने दो घरों में चोरी कर नकदी व सामान किया पार,एक युवक को पुलिस ने उठाया*

*फफूंद थाना क्षेत्र के जुआ गांव की घटना*

*फफूंद,औरैया।* शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के एक गांव में चोरों ने दो घरों में धावा बोलते हुए घरों से नगदी व घरेलू सामान चोरी करके फरार हो गए। गृह स्वामी के जागने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल कीऔर एक युवक को थाने ले आई है। थाना क्षेत्र के गांव जुआ निवासी दिनेश चन्द्र गुप्ता पुत्र स्व० कृष्ण गोपाल गुप्ता ने थाने में दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की रात्रि में हम सभी लोग घर पर सो रहे थे तथा हमारा छोटा भाई संजीव कुमार ऊपर छत पर सो रहा था। तभी हमारे घर की छत पर एक युवक चढ़ आया और हमारे भाई का मोबाइल व टार्च चोरी करके जीने के रास्ते से उतरकर कमरे में आगया हमारा पेंट से जिसमे दुकान के सामान लाने के लिए 50 हजार रुपए रखे हुए थे वह चुराकर भागने लगा भागने की आहट सुनकर हमलोग जाग गए
तभी रात्रि में हमने छत से कूदते हुये हमने गांव निवासी सोहिल पुत्र रब्बन को देख लिया सोर और सुबह 112 पुलिस को फोन कर सूचना दी। जबकि दूसरी घटना के बारे में जुआ गांव निवासी नरेंद्र सिंह राठौर पुत्र राम गोपाल ने थाने में दी तहरीर मे बताया कि शुक्रवार की रात्रि में हम सभी लोग घर के बाहर कमरे में सो रहे थे,तभी हमारे घर के अंदर कमरे में एक आज्ञात चोर घुस आया तथा कमरे में टँगी हमारी लोअर में पड़े 4430 रुपये व एक प्रेस चोरी करके भाग गया। सुबह जागने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई।
पीड़ितो की सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद एक युवक को थाने लेकर आई है जहां उससे पूछताछ की चल रही है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा,विधुत विभाग का ‘उज्ज्वल भारत – उज्ज्वल भविष्य’ कार्यक्रम हुआ सम्पन्न*

*विधुत विभाग का ‘उज्ज्वल भारत – उज्ज्वल भविष्य’ कार्यक्रम हुआ सम्पन्न*

*इटावा।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को इटावा क्लब में विधुत विभाग द्रारा ‘उज्ज्वल भारत – उज्ज्वल भविष्य’ पावर @ 2047 के तहत संस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक एवं फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता विधुत वितरण संदीप अग्रवाल, उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, जिला महामंत्री आकाशदीप जैन, जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, उधोग मंच अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज सहित विधुत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।*

औरैया, बड़ा हादसा टला, स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन विद्युत पोल से भिड़ी 5 बच्चे घायल*

*औरैया, बड़ा हादसा टला, स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन विद्युत पोल से भिड़ी 5 बच्चे घायल*

*स्कूली वैन में बीयर की खाली बोतल मिलने से चालक के नशे में होने का अनुमान*

*ग्रामीणों के अनुसार चालक बेहद तेजी से चला रहा था वैन*

*निजी स्कूल में बच्चों को ले जा रहा था वैन चालक*

*औरैया।* जिले की अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अमावता – सिकरोड़ी मार्ग पर भीखमनगर ( अररू की मड़ैया ) के पास बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक तेज रफ्तार ओमनी वैन बिजली के खंभे से जा टकराई। जिससे ओमनी सवार स्कूली बच्चे घायल हो गए। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घायल बच्चो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल भिजवाया। वही ओमनी वैन में बीयर की कैन मिलने से अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे के वक्त चालक नशे में रहा होगा। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ओमनी वैन का चालक गाड़ी को बहुत ही तेज चला रहा था। बाबरपुर कस्वे से सटे गांव गिरधारीपुर स्थित नारायण पब्लिक स्कूल की ओमनी वैन बीहड़ी क्षेत्र से बच्चों को लेकर आ रही थी। तभी भीखमनगर के पास तेज रफ्तार ओमनी बिजली के पोल से जा टकराई। हादसे के वक्त ओमनी पंद्रह बच्चे मौजूद थे। जिसमें पांच बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए है। हादसे में घायल हुए बच्चों के नाम सृष्टि, मानवी, रेशू, प्रज्ञा, अंशुल बताया गया। अजीतमल पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त वैन में चालक की सीट समीप एक बीयर की कैन मिली। प्रदीप कुमार ने बताया कि चालक के नशे में होने की बात पता लगी है। जांच की जा रही है। हादसे में घायल हुए बच्चों के स्वजन को सूचना दी गई। नौनिहालों को पांडेय क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। किसी की हालत ज्यादा गंभीर नहीं है। मामूली चोटें आई हैं। पड़ताल के तहत यात्री कर अधिकारी रेहाना बानो ने बताया कि वैन में 16 बच्चे बताए गए हैं। जबकि नियम के तहत 12 सवारी होनी चाहिए। यह वाहन निजी है। स्कूल से इसका कोई लेनादेना नहीं है। वाणिज्यिक तौर इसका संचालन किया जा रहा था। जुर्माना लगाया गया है। चालक फरार है। उसकी तलाश पुलिस कर रही है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, 42 वर्षीय शिवराम की एक्सीडेंट से हुई मृत्यु*

*42 वर्षीय शिवराम की एक्सीडेंट से हुई मृत्यु*

*((डॉक्टर एस.बी.एस. चौहान)*
*चकरनगर/इटावा।* बीते दिवस शिवराम पुत्र विद्याराम चकरनगर से वापिस आपने निज निवास नौगांवा जा रहा था कि गौहानी रोड पर एक्सीडेंट में जख्मी हुआ बाद में उसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव नौगांवा निवासी विद्या राम ओझा का करीब 42 वर्षीय पुत्र शिवराम जो चकरनगर की तरफ से करीब 4:30 बजे अपने निज निवास नौगांवा जा रहा था कि गौहानी रोड पर कल हुए एक्सीडेंट में वह जख्मी हो गया था। जिसके सर पर गंभीर चोट थी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने बताया की चकरनगर मुझे जैसे ही सूचना एक्सीडेंट की मिली मैं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा मैंने ही परिजनों को सूचना देकर उन्हें बुलाया। परिजनों के आने के बाद एक्सीडेंटल शिवराम को सीएचसी राजपुर ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने इटावा के लिए रेफर किया। इटावा चिकित्सकों ने हालत को ठीक न समझ कर गंभीर समझते हुए उसे पीजीआई सैफई के लिए रेफर किया जहां पर उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसका पोस्टमार्टम कर पुलिस चिकित्सालय भेज दिया गया। मृतक शिवराम के 5 बच्चे हैं जिनमें 2 लड़के और 3 लड़कियां हैं।परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में यह खबर सुनकर मातम सा छा गया क्योंकि विद्या राम ओझा बहुत ही मिलनसार सीधे व्यवहार कुशल व्यक्ति हैं।सभी लोगों का उन से लगाव है आज पुत्र शोक में उन्हें ढाढस बनाने के लिए भूपेंद्र सिंह चौहान पंडित मनु शुक्ला अनुज सिंह चौहान, अवनीश राजपूत मंडल उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी आदि ग्रामीण मौके पर उपस्थित हैं और परिजनों को संभालने में लगे हुए हैं।

इटावा, प्राथमिक शिक्षक संघ ने रविशंकर की घर वापसी पर मनाई खुशियां*

*प्राथमिक शिक्षक संघ ने रविशंकर की घर वापसी पर मनाई खुशियां*

*(डॉ0 एस. बी. एस. चौहान)*
चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इटावा कार्यकारिणी की बैठक सत्यम गेस्ट हाउस में जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई तथा सभी समस्याओं के समाधान के लिए अध्यक्ष जी ने सभी शिक्षक साथियों को आश्वासन दिया।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ में एक ऐसे जांबाज साथी जांबाज सिपाही जांबाज पदाधिकारी रवि शंकर तिवारी की घर वापसी हुई रवि शंकर तिवारी जी को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इटावा के उपाध्यक्ष पद पर जिला अध्यक्ष विनोद यादव द्वारा नियुक्त किया गया इसकी घोषणा होते ही पूरा सदन रवि शंकर तिवारी जी के सम्मान में खड़े होकर के उनकी घर वापसी पर तालियों की गड़गड़ाहट कर स्वागत किया। पांडाल तालियों की गडगड़ाहट से गूंज उठा और रवि शंकर तिवारी के जिला उपाध्यक्ष बनने पर पूरे सदन में उनके ऊपर फूलों की बर्षा की और उनकी घर वापसी पर सभी लोग खुशी से झूम उठे। इस मौके पर धर्मपाल चौहान उर्फ दीनू, औसान सिंह यादव, सौरभ कुमार ,आदित्य कुमार पांडेय एवं सैकड़ों साथियों ने आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद कुमार यादव व संपूर्ण जिला कार्यकारिणी, समस्त ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री व समस्त पदाधिकारियों ने सभी साथियों का दिल से घर वापसी का स्वागत किया तथा चकरनगर की संपूर्ण कार्यकारिणी रवि शंकर तिवारी के घर वापसी पर तहेदिल से स्वागत करती है उनका अभिनंदन वंदन नमन और अर्चन करती है। रविंद्र कुमार यादव अध्यक्ष,दीपक कनौजिया,मंत्री व समस्त कार्यकारिणी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक चकरनगर कीवी तमाम पदाधिकारी मौके पर रहे।

इटावा में बसपा नेता की दिनदहाड़े फावड़ा मारकर हत्या*

*इटावा में बसपा नेता और शिक्षक की दिनदहाड़े फावड़ा मारकर हत्या*

● जमीन विवाद को लेकर नामजद दबंग ने घटना को दिया अंजाम,

● बसपा नेता की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे किया जाम,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को ग्राम कटहरा में नामजद ने दिनदहाड़े 11 बजे बसपा नेता व शिक्षामित्र दिनेश जाटव 45 वर्ष पुत्र सुरेश चंद्र जाटव निवासी ग्राम छोला रमायन की सिर पर फावड़ा से जोरदार कई प्रहार करके निर्मम हत्या करदी,और सनसनी हत्याकाण्ड को अंजाम देकर हत्यारा घटना स्थल पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा मौके पर फेंक कर फरार हो गया।
हत्याकाण्ड की खबर मिलते ही मृतक बसपा नेता व शिक्षामित्र के परिजनों में कोहराम मच गया और बसपा नेता के तमाम शुभचिंतक सहित ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े।


इसी बीज हत्याकाण्ड की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह,भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह,कोतवाल प्रभारी निरीक्षक के०एल०पटेल ने मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की जानकारी करते हुए हत्या में प्रयुक्त फावड़ा को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू करदी। और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
उधर बसपा नेता-शिक्षामित्र की दिनदहाड़े हत्या से आक्रोशित मृतक के पैतृक गांव निवासी ग्रामीणों ने ग्राम छोला के सामने छोला नाला पर इटावा-कन्नौज नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर जब आक्रोशित ग्रामीण महिला-पुरुष व युवा युवतियों बच्चे बुजुर्गों नही माने तब पुलिस बल ने जैसे ही शक्ति का रुख अपनाया इसी बीच हाईवे जाम करने बाले फुर्र हो गये। जिसपर करीब एक घण्टे लगा रहा जाम खुल सका।
घटना के सम्बन्ध में मृतक के छोटे भाई गुरुप्रसाद पुत्र सुरेश चंद जाटव ने बताया कि बीते चार वर्ष पूर्व उसके बड़े भाई दिनेश जाटव ने पट्टे की पौने चार बीघा कृषि भूमि खरीदी थी,और दो वर्ष पूर्व एक भूमि स्वामी से दो बीघा जमीन भी खरीदी थी,उक्त जमीन के एक स्वामी ने अपने हिस्से की दो बीघा जमीन उनके भाई को बेंची थी। जबकि उक्त जमीन स्वामी का अन्य एक भाई विजय सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कटहरा भरथना इटावा जबरन कब्जा करने की नीयत से लगातार विरोध कर रहा था।
शनिवार को उनका भाई दिनेश उक्त जमीन को जुतवा कर धान की पौध रोपित कराना चाहता था। घटना से पूर्व उसका भाई रोज की तरह अपने विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रहा था। लेकिन धान की पौध तैयार होने के कारण वह स्थान अपने खेत पर जैसे ही पहुँचा नामजद दबंग ने उसकी फावड़ा मार कर हत्या करदी गई। मृतक बसपा नेता-शिक्षामित्र अपने पीछे पत्नी कुमकुम एलआईसी अभिकर्ता,जबकि तीन पुत्र प्रिंस 15 वर्ष,हिमांशू 13 वर्ष,अंश 11 वर्ष सहित परिजनों को विलखता छोड़ गया है।
हत्याकांड के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधिक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि कृषि भूमि विवाद के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया है,पुलिस ने घटना स्थल से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजकर मुकदमा पंजीकृत कर हत्याकाण्ड को अंजाम देने बाले नामजद हत्यारोपी को घटना के कुछ ही घण्टे बाद गिरफ्तार कर लिया है।

औरैया, गांवों को 18 घंटे बिजली का दावा, देश की 75 साल की उपलब्धियां गौरवपूर्ण

*औरैया, गांवों को 18 घंटे बिजली का दावा, देश की 75 साल की उपलब्धियां गौरवपूर्ण*

*आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाया बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस*

*औरैया।* आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य, पावर@2047 के तहत शुक्रवार की शाम को जिले के दिबियापुर में गेल गांव के ऑडिटोरियम में बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर कहा गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विद्युत और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा आपसी सहयोग से आज भारत के हर गांव में 18 घंटे बिजली मुहैया कराई जा रही है। दिन प्रतिदिन हमारी विद्युत क्षमता बढ़ रही है, जो हम सबके लिए गर्व का विषय है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुकुट सिंह शाक्य, प्रतिनिधि सांसद राज्य सभा रहे।

 

                          साथ ही विशिष्ट अतिथियों के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्र, सदर विधायका गुड़िया कठेरिया, शैलेंद्र भदौरिया महामंत्री किसान मोर्चा व दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप यादव, वैसुंधरा प्रधान गौरव यादव उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। अतिथियों के स्वागत कार्यक्रम के पश्चात विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में आजादी के अमृत महोत्सव पर चर्चा की। सुधीर दीक्षित महाप्रबंधक विद्युत गेल ने कहा कि बिजली की बचत ही बिजली का उत्पादन है। इस पर यदि हम अमल कर लें तो भविष्य में ऊर्जा की कमी नहीं होगी। साथ ही पूरा देश सदियों तक रोशन रहेगा। एस.के. गौड़, उप महाप्रबंधक, एनटीपीसी औरैया ने विद्युत मंत्रालय के आठ वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और बताया कि आज हमारा देश दूसरे देशों को बिजली दे रहा है। आजादी के 75 साल होने पर देश की महान उपलब्धियों के गौरवमयी इतिहास को याद करते हुए उसे यादगार बनाने के लिए केंद्र सरकार की एक अनोखी पहल है। जिन्होंने देश को पूरी शक्ति, क्षमता से आगे बढ़ाया। उन्होंनें सोलर एनर्जी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोयले से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए हम रिन्यूएबल ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि मुकुट सिंह शाक्य ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के बारे में ज्ञात होना चाहिए, यदि भुगतान समय पर होने लगे तो बिजली बाधित होने की समस्या नहीं होगी। उन्होंनें यह भी कहा कि ऊर्जा का संरक्षण केवल सरकार की ही जिम्मेद्दारी नहीं है, वरन हम सबकी भी जिम्मेदारी है। छोटे-छोटे प्रयासों से हम बिजली की बचत कर सकते हैं। उन्होंनें यह भी बताया कि विद्युत के क्षेत्र में हम तेजी से तरक्की कर रहे हैं। उदाहरणार्थ नए बिजली घरों का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके उपरांत बिजली मंत्रालय की उपलब्धियों से संबंधित कई विषयों पर फिल्म दिखाई गई। ततपश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में, गीत, नृत्य, कार्यक्रम स्थल के अतिरिक्त दिबियापुर चौराहा, कमला टॉकिज मार्केट, संजय नगर, फफूंद रेलवे स्टेशन के पास उपभोक्ता अधिकार तथा विद्युत वितरण विषयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। साथ ही सौभाग्य योजना के लाभार्थियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए। अपर महाप्रबंधक, एनटीपीसी औरैया रॉय थॉमस के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता