Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, झमाझम बारिश से उफनाए नाला-नालियां शहर बना टापू*

*औरैया, झमाझम बारिश से उफनाए नाला-नालियां शहर बना टापू*

*शहर के सरकारी कार्यालयों एवं मोहल्लों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न*

*औरैया।* इन दिनों झमाझम बारिश जारी है। इसी के चलते शुक्रवार को हुई बारिश से शहर के विभिन्न कार्यालयों के परिसर एवं मोहल्लों की गलियों व नाला- नालियों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे शहर टापू सा प्रतीत होने लगा। शहर में जल निकासी की व्यवस्था पर्याप्त नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो जाती है। नगर पालिका प्रशासन चाहकर भी इस जलभराव की समस्या से शहर वासियों को निजात नहीं दिला पा रहा है। कई दिन से रुक-रुक कर हो रही लगातार झमाझम बारिश से शहर के विभिन्न कार्यालय परिसर कोतवाली , फायर स्टेशन , ब्लॉक परिसर , कंट्रोल रूम परिसर, तहसील परिसर व नगर पालिका परिसर व अस्पताल परिसर में जल प्लावन की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी तरह से ही शहर के विभिन्न मोहल्ले बनारसीदास पश्चिमी , नई बस्ती पढीन दरवाजा, नई बस्ती सत्तेश्वर, गोविंद नगर उत्तरी , नरायनपुर पूर्वी, ब्रह्मनगर, भीखमपुर, दयालपुर, बदनपुर व ओम नगर आदि मोहल्लों में झमाझम बारिश से गलियां व नाला-नालियां जलभराव से लबालब हो गई। वर्षा का पानी कुछ लोगों के घरों में भी प्रवेश कर गया, जिसे निकालते हुए गृह स्वामियों को देखा गया। इतना ही नहीं शहर के प्रमुख बाजारों में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। वर्षा का पानी दुकानों में घुस गया। जिससे दुकानदार अपना सामान सुरक्षित स्थान पर रखते हुए देखे गये। रुक- रुक कर लगातार हो रही वर्षा से शहर का नजारा टापू का प्रतीत होने लगा। शहर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जलभराव की समस्या हमेशा बनी रहती है। इस समस्या से शहर वासियों को निजात नहीं मिल रही है। शहर के फायर स्टेशन एवं नगर पालिका परिषद में जलभराव को पंपिंग सेट लगाकर निकाला जाता है। शहर की संभ्रांत वरिष्ठ एवं बुद्धिजीवी लोगों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए पालिका प्रशासन से मांग की है। इस संबंध में जानकारी लेने पर नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी बलवीर सिंह का कहना है कि जिन मोहल्लों में जलभराव होता है , वहां पर गलियां एवं मकान पहले से ही गहराई में बने हुए हैं। जिसके चलते गलियों में पानी भर जाता है। पालिका परिषद का पूर्ण प्रयास है कि शहर के बाशिंदों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाया जाए , लेकिन इसके लिए गलियों का उच्चीकरण करना होगा , जोकि सरकार द्वारा निर्माण कार्य के लिए पर्याप्त धनराशि भेजने पर ही संभव हो सकता है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, बारिश के मौसम में रखें सेहत का ख्याल – सीएमओ*

*औरैया, बारिश के मौसम में रखें सेहत का ख्याल – सीएमओ*

*साफ-सफाई व स्वच्छता का रखें ख्याल, बाहर के खाने से करें मनाही*

*शरीर को हाइड्रेटेड रखें, पर्याप्त नींद लें, मच्छरों से करें बचाव*

*औरैया।* कभी धूप तो कभी छाँव और उसके बाद बारिश, आजकल कुछ ऐसा ही मौसम हो रहा है। तेज गर्मी के बीच अचानक बारिश होने से बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक (इम्यूनिटी) क्षमता कमजोर है, वह संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं। बारिश में सर्दी, खांसी, फूड पॉइजनिंग, दस्त, बुखार आदि बीमारी से बचाव का ख्याल और स्वस्थ व संतुलित खानपान बेहद जरूरी है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ अर्चना श्रीवास्तव का। सीएमओ ने कहा कि बारिश के दौरान स्वास्थ्य व स्वच्छता सम्बन्धी सावधानियां आवश्यक है। इस मौसम में पानी एवं मच्छरों से होने वाली बीमारियां जैसे डायरिया, मलेरिया, डेंगू की संभावना बढ़ जाती है। आजकल बुखार, सर्दी, खांसी, दस्त आदि के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। बारिश के मौसम में चारों तरफ पानी भरा होने से कीटाणु अधिक पैदा होते हैं। खेतों में पानी भरने से जर्म का खतरा रहता है। मौसम में ठंडक बढ़ने से ठंडा-गर्म की शिकायत हो जाती है। सेहत के अलावा बारिश के मौसम में त्वचा का भी ख्याल रखना जरूरी है।सीएमओ ने कहा कि गंदगी में जाने से बचें, मच्छर अधिक हों तो उन्हें भगाने के उपाय करें, किसी को अगर वायरल है तो उससे दूर रहें, आदि। इन सभी तरीकों से बारिश के मौसम में स्वस्थ व ऊर्जावान रहा जा सकता है। किसी अन्य प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परामर्श के लिए नजदीकि चिकित्सालय में डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। साफ-सफाई व स्वच्छता का रखें ख्याल – संचारी रोगों के नोडल अधिकारी डॉ शिशिर पुरी ने कहा कि किसी भी मौसम में स्वच्छता और साफ-सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए सामान्य बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जैसे भोजन से पहले-बाद में, छींकने और खांसने के बाद, कोई भी बाहरी वस्तु छूने के बाद हाथों को अच्छी तरह धोएँ। नहाने के बाद तौलिया को धोकर तेज धूप में सुखाएं। धूप नहीं होने पर खुली हवा में सुखा दें। बाथरूम को अच्छे से साफ करें और कीटाणुनाशक स्प्रे से छिड़काव करें। पकाने से पहले फलों व सब्जियों को धोएं – डॉ पुरी ने कहा कि मौसम कोई भी हो, पकाने से पहले सब्जियों और फलों को अच्छी तरह धो लेना चाहिए। लेकिन बारिश में इस पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है। फल और सब्जियां के माध्यम से बैक्टीरिया घर तक पहुंच जाते हैं। अगर उन्हें अच्छे से साफ नहीं करते हैं तो उनका शरीर में जाने का खतरा बना रहता है और वह आपको बीमार बना सकते हैं। बाहर के खाने से करें मनाही – उन्होने कहा कि व्यक्ति की सेहत उसके खाने पर ही निर्भर करती है। वह जैसा खाता है, वैसी ही उसकी सेहत रहती है। बारिश के दौरान देर तक कटे हुए और रखे हुए फल व सब्जियां खाने से बचने की भी सलाह दी जाती है। मानसून के दौरान घर का बना खाना खाएं। अगर बारिश के मौसम में पकौड़ी खाने का मन है तो बाहर की बजाय घर में ही बनाकर खाएं। इस दौरान इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फल और सब्जियां जैसे कद्दू, ब्रोकली, पालक, मकई, बैंगन, सेब, तोराई, लौकी, चुकंदर, आम, शरीफा इत्यादि हैं। शरीर को हाइड्रेटेड रखें – डॉ पुरी ने कहा कि शरीर को हाइड्रेटेड रखना स्वास्थ्य के लिए हमेशा फायदेमंद रहता है। इसलिए बारिश के मौसम में भी ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। इससे स्वस्थ महसूस करेंगे और बीमारी होने का खतरा भी कम हो जाएगा। वजन घटाने के साथ ही हाइड्रेटेड रहने से कीटाणुओं और संक्रमण से लड़ने में मदद मिलती है। पर्याप्त नींद लें – पर्याप्त नींद लेना हर किसी के लिए जरूरी होता है। अच्छी नींद नहीं लेने से इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है और बीमारियां होने का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए कम से कम 7 से 8 घंटे की गहरी नींद जरूर लें। कोशिश करें रात में एक साथ ही पर्याप्त नींद लें। दिन में सोने से बचें। इससे स्वस्थ महसूस करेंगे। पूरी नींद नहीं लेने से शरीर में कमजोरी बनती है। इससे संक्रमण और वायरल बुखार होने का खतरा बढ़ सकता है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सपोर्ट वायर में उतरे करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत*

*औरैया, सपोर्ट वायर में उतरे करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत*

*गांव में ही निमंत्रण से घर लौटते समय हुआ हादसा*

*सड़क पर भैंसें आ जाने से सपोर्ट वायर के संपर्क में आया अधेड़*

*अयाना,औरैया।* थाना क्षेत्र के तिवर लालपुर में गुरुवार रात को निमंत्रण से घर लौटते समय सड़क पर आईं भैंसों से बचने के दौरान विद्युत पोल के सपोर्ट वायर में उतरे करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तिवर लालपुर निवासी जगदीश(५६) पुत्र निरंजन गुरुवार रात को गांव के ही कौशल किशोर के नाती की छटी में गया था। देर रात घर लौटते समय रास्ते में भैंसें आ जाने पर उसने खुद को बचाने के लिए सड़क किनारे लगे विद्युत पोल के सपोर्ट वायर को पकड़ लिया। बारसात की वजह से सपोर्ट वायर में करंट आने की वजह से वह उसकी चपेट में आ गया। राहगीरों ने लाठी-डंडों की मदद से उसे करंट की चपेट से हटाया तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। जगदीश की मौत की जानकारी सुन परिजन रोते-बिलखते हुए घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। पत्नी मीरा देवी, बेटी वंदना, बेबी, बेटे मुकेश, सुखराम, शिवा का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष भागीरथ सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सपोर्ट वायर में करंट आने की सूचना विद्युत विभाग को दी गई है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, वृक्षमित्र अभियान चलाकर किया पौधरोपण*

*औरैया, वृक्षमित्र अभियान चलाकर किया पौधरोपण*

*दिबियापुर,औरैया।* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिबियापुर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने सरस्वती विधा मंदिर इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाया जा रहा वृक्षमित्र अभियान जिसमें विद्यार्थी परिषद ने देशभर में करोड़ पौधे लगाने का अभियान लिया है । इसी अभियान के निमित्त कार्यकर्ताओं ने वृक्ष मित्र बनाएं और विद्यालय परिसर में पौधों का रोपण किया। सभी छात्र छात्राओं को वृक्षों के महत्व उनकी उपयोगिता के साथ-साथ पौधों को लगाने के लिए प्रेरित किया । परिषद के कार्यकर्ता आयुष सिंह जादौन ने वृक्ष मित्र अभियान के बारे में सभी छात्र छात्राओं को विस्तार से बताया और कहा कि वृक्ष मित्र अभियान के माध्यम से जो अनेक अनेक पौधों का रोपण किया जाता है उनकी अच्छे से देखभाल की जा सकेगी और ज्यादा से ज्यादा पौधे आगे चलकर वृक्ष बनेंगे और उनका लाभ आने वाले सालों में हम सभी को मिलेगा ।इसलिए हम सभी लोग वृक्ष मित्र बने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाएं, उनका ध्यान रखे । इस दौरान अक्षत दुबे, हर्षवर्धन , नवीन सिंह ,वैभव जादौन, आदित्य परिहार आदि कार्यकर्ता और छात्र मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जमीनी स्तर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये- जिलाधिकारी*

*औरैया, जमीनी स्तर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये- जिलाधिकारी*

*शाखा प्रबन्धकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला हुई सम्पन्न*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने चौ0 विशम्भर सिंह भारतीय विद्यालय के वीरांगना लक्ष्मीबाई सभागार में जनपद स्तरीय सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन पर उ0प्र0 ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत आयोजित समस्त शाखा प्रबन्धकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प भेंट कर शुभारम्भ किया। उन्होने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह भारत सरकार की महत्वाकॉक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य जमीनी स्तर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर 10 महिलाओं को लेकर समूह का गठन किया जाता है, यह समूह 5 सूत्रीय कार्यक्रम का अनुपालन करते हुए कार्य करती हैं। उन्होंने स्वयं सहायता समूह योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि।

 

 इस योजना के क्रियान्वयन में बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने समस्त शाखा प्रबन्धकों से अपेक्षा की कि स्वयं सहायता समूह का खाता खोलने एवं सीसीएल आदि के कार्यों में सकारात्मक रूप अपनाते हुए सहयोग किया जाय। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह से सम्बन्धित आवेदनों को लम्बित न रखा जाय तथा स्वीकृत ऋण आवेदनों पर तत्काल वितरण की कार्यवाही की जाय। उन्होंने डी0एम0एम0 एवं बी0एम0एम0 को बैंको के साथ समन्वय में रहकर स्वयं सहायता समूह के कार्यो को निष्पादित कराने के निर्देश दिये। एनआईआरडी हैदराबाद से आए डॉ अजीत कुमार व ईश्वर प्रसाद द्वारा कार्यक्रम में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी /उपायुक्त स्वत: रोजगार करुणापति मिश्र, डीडीएम नाबार्ड चंदन कुमार, एनआरएलएम जिला प्रबंधक अर्पित सिंह, प्रियंका, धीरेंद्र मिश्रा, ज्योत्सी आर्या, खण्ड विकास अधिकारी, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, एस एस विद्यापीठ ने घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा की जागरूकता रैली निकाली गई*

*औरैया, एस एस विद्यापीठ ने घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा की जागरूकता रैली निकाली गई*

*औरैया।* जिले के बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेला में स्थित एस एस विद्यापीठ के प्रधानाध्यापक गोविंद मिश्रा आशुतोष दुबे और समस्त स्टॉप ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा की जागरूकता रैली निकाली जिसमें स्कूल के बच्चों ने बड़े ही जोश से रैली निकाली हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा भारत माता की जय के नारे लगाए सुरक्षा की दृष्टि से बेला नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार के साथ समस्त पुलिस स्टाफ ने सहयोग दिया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, नवनिर्वाचित भारत की महामहिम राष्ट्रपति के सम्मान में बधाई समारोह 31 जुलाई को *

*औरैया, नवनिर्वाचित भारत की महामहिम राष्ट्रपति के सम्मान में बधाई समारोह*

*31 जुलाई को दिबियापुर में होगा*

*दिबियापुर,औरैया।* आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा एवं घर-घर तिरंगा तथा नवनिर्वाचित भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में बधाई समारोह आगामी 31 जुलाई को प्रातः 11 बजे गिरराज पैलेस गेस्ट हाउस औरैया रोड दिबियापुर में आयोजित किया जा रहा है । जिसकी तैयारियां जोरो से चल रही है। उक्त समारोह में जनपद औरैया के भारतीय जनता पार्टी के समस्त सम्मानित पदाधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। उक्त समारोह की जानकारी पूर्व कृषिराज्यमंत्री व कार्यकम आयोजक लाखन सिंह राजपूत द्वारा दी गई है । उन्होंने जनपद के समस्त भाजपा पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं व आमजनता से कार्यकम में आने की अपील की है । शुक्रवार को पूर्व कृषि राज्यमंत्री ने तैयारी बैठक भी की एवं कार्यकम को सफल बनाने के लिए सभी से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की गई है ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, घर घर तिरंगा अभियान के तहत जिलाधिकारी ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

*औरैया, घर घर तिरंगा अभियान के तहत जिलाधिकारी ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने शासन की मंशानुरूप आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता एवं आमजन में राष्ट्रीय भावना जागृत करने के उद्देश्य से देशभक्ति के गीतों को लाउडस्पीकर के माध्यम से बजाते हुए शुक्रवार को नगर पालिका में वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से आमजन में राष्ट्रीय भावना जागृत होगी और आने वाली पीढ़ी को भी आजादी के इतिहास और उसके महत्व को जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वह आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर जरूर तिरंगा झंडा फहराए व एक सप्ताह के विभिन्न होने वाले कार्यकम में सहभागिता करे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

लखनऊ,अमर सिंह के पुण्यतिथि से लोकमंच शुरू करेगी सदस्यता अभियान

लखनऊ,अमर सिंह के पुण्यतिथि से लोकमंच शुरू करेगी सदस्यता अभियान

लखनऊ,भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री कुणाल सिकंद ने कहा कि लोकमंच के संस्थापक पूर्व राज्यसभा सांसद परम् आदरणीय अमर सिंह जी की पुण्यतिथि एक अगस्त को है और उस दिन से लोकमंच सदस्यता अभियान की शुरुवात करेगी एवं पार्टी से छात्र ,छात्राओं ,युवाओ महिलाओं को लोकमंच के बारे में बताया जायेगा और सभी को सदस्यता कि ग्रहण कराई जायेगी। उन्होने बताया कि पूर्व सांसद अमर सिंह ने जिस उद्देश्य के साथ लोकमंच का 2010 में गठन किये थे उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए लोकमंच का एक एक भाई और बहन सारी ताकत लगा दिये है। अमर सिंह समाज के अंतिम पैदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते थे। देश को बेहतर शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था पिछड़े राज्यो को मुख्य धारा में जोड़ना और देश को आदर्थिक आज़द के साथ ऐसे कई उनकी योजना थी जो लोकमंच हर सम्भव पूरा करने की कोशिश कर रही है। लोकमंच के साथियो के द्वारा मिल कर और कई नई योजना बनाई गई है। जिससे समाज को बहुत बड़ा लाभ होना तय है क्योंकि आज के वर्तमान राजनीति स्थिति ऐसी हो गई की लोग समाजसेवा लोग भूल गये और सभी अपने सेवा में लग गये है।
ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ

लखनऊ,भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद की महत्वपूर्ण बैठक हुई सम्पन्न*

*लखनऊ* *भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद की महत्वपूर्ण बैठक हुई सम्पन्न*

*लखनऊ।। थाना आशियाना अंतर्गत रविखंड शारदा नगर हाईकोर्ट अधिवक्ता एन, पी, मिश्रा ,के आवास पर की गई बैठक में शामिल हुए पत्रकार , अधिवक्ता , आर टी आई एक्टीविस्ट व समाजसेवियों ने बैठक में शामिल होकर एक जुटता का परिचय दिया भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद संस्था द्वारा निरन्तर सामाजिक हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी एक दूसरे से साझा की संस्था को अधिक शक्तिशाली बनाने व विकास विस्तार पर भी चर्चा हुई सभी संभ्रांत जानो ने संस्था के हित में अपनी अपनी बातों को सबके समस्त बखूबी रक्खा , संस्था के विकास हेतु फण्ड के लिए भी सहमती भी जताई गई जिससे कि एकत्रित किये गए फण्ड से पत्रकार , अधिवक्ता व समाजसेवियों का उचित सहयोग किया जा सके संस्था के विधि सलाहकार हाईकोर्ट अधिवक्ता एन, पी, मिश्रा ने अधिक संख्या में अधिवक्ताओं को शामिल करने की बात कही जिससे कि संस्था को अधिक शक्तिशाली बनाया जा सके।।*

*संस्था की बैठक में मुख्य रूप में शामिल रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे,बी,सिंह ,*
*प्रदेश सचिव एस,के,द्विवेदी , मण्ड़ल प्रभारी दया शंकर शास्त्री , संयुक्त सचिव मो० शकील , वॉर्ड अध्यक्ष सरोजनी नगर डी,के,कुशवाहा , सचिव रमेश ओझा , हाईकोर्ट अधिवक्ता एन,पी,मिश्रा , अधिवक्ता सत्यम अग्रवाल , अधिवक्ता अरुण त्रिपाठी , अधिवक्ता पूजा यादव , अधिवक्ता पूजा कश्यप , अधिवक्ता विनय प्रताप सिंह राठौर , अधिवक्ता नृपेंद्र मिश्रा , अधिवक्ता शरल खेरा शामिल रहे।।*