Thursday , October 24 2024

Editor

PM मोदी ने पीड़ितों को किया याद, कहा- यह लोगों के साहस को श्रद्धांजलि देने का दिन

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन लोगों को याद किया, जो विभाजन के दौरान प्रभावित हुए थे। उन्होंने कहा कि आज का दिन विभाजन से प्रभावित लोगों के साहस को श्रद्धांजलि देने का दिन है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी 1947 में विभाजन के दौरान प्रभावित लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शाह ने कहा कि जो राष्ट्र अपने इतिहास को याद रखता है वह अपना भविष्य बनाने के साथ एक शक्तिशाली देश के रूप में उभर सकता है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस पर हम उन लोगों को याद करते हैं जो विभाजन के दौरान प्रभावित हुए थे। यह उनके साहस को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है। विभाजन के दौरान कई लोग प्रभावित हुए, उन्हें अपना जीवन फिर से शुरू करना पड़ा। आज हम अपने राष्ट्र में एकता और भाईचारे के बंधन की रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।”

अमित शाह ने विभाजन से प्रभावित लोगों को याद किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस के मौके पर एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा, “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर उन लाखों लोगों को मेरी श्रद्धांजलि, जिन्हें विभाजन के दौरान अमानवीय पीड़ा झेलनी पड़ी। कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी तो कई लोग बेघर हो गए।” उन्होंने आगे कहा, “जो राष्ट्र अपने इतिहास को याद रखता है वह अपना भविष्य बना सकता है और एक शक्तिशाली देश के तौर पर उभर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस दिन को मनाना राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में एक मूलभूत अभ्यास है।”

कांग्रेस ने अदाणी मामले में जेपीसी की मांग की, जयराम रमेश ने गुजरात सरकार पर लगाया मदद का आरोप

नई दिल्ली:  कांग्रेस ने बुधवार को अदाणी मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग को दोहराया। पार्टी ने गुजरात सरकार पर राज्य के बंदरगाह क्षेत्र पर एकाधिकार सुनिश्चित करने के लिए अदाणी पोर्ट्स की मदद करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि गुजरात सरकार निजी बंदरगाहों को बिल्ड-ओन-ऑपरेट-ट्रांसफर (बीओओटी) आधार पर 30 वर्ष की रियायत अवधि प्रदान करती है, जिसके बाद इसका स्वामित्व उन्हें हस्तांतरित हो जाता है।

जयराम रमेश का आरोप
जयराम रमेश ने कहा कि इस मॉडल के आधार पर अदाणी पोर्ट्स का मौजूदा समय में मुंद्रा, हजीरा और दहेज बंदरगाहों पर नियंत्रण है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अदाणी पोर्ट्स ने गुजरात मैरीटाइम बोर्ड (जीएमबी)से इस रियायत अवधि को 45 साल से बढ़ाकर 75 वर्षों तक करने की अपील की थी।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, “यह 50 वर्षों की अधिकतम स्वीकार्य अवधि से बहुत अधिक थी। जीएमबी ने गुजरात सरकार से तुरंत ऐसा करने का अनुरोध किया। जीएमबी इतनी जल्दी में थी कि उन्होंने अपने बोर्ड की मंजूरी के बिना ही ऐसा कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप फाइल वापस आ गया।” उन्होंने आगे कहा कि जीएमबी बोर्ड ने सिफारिश की कि गुजरात सरकार 30 साल की रियायत के पारित होने के बाद अन्य संभावित ऑपरेटरों और कंपनियों से बोलियां आमंत्रित करके या अदानी के साथ वित्तीय शर्तों पर फिर से बातचीत करके अपने राजस्व हितों की रक्षा करे।

रमेश ने आगे कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि प्रतिस्पर्धा की इस संभावना से क्रोधित टेम्पो-वाले ने जीएमबी बोर्ड के निर्णय में परिवर्तन के लिए बाध्य किया – बिना नई बोलियां आमंत्रित करे हुए या शर्तों पर बातचीत किये हुए, जिसे अदाणी के लिए रियायत अवधि के विस्तार की सिफारिश करने के लिए संशोधित किया गया था। बेशक, मुख्यमंत्री और अन्य सभी ने यह सुनिश्चित करने के लिए जल्दबाजी की, कि यह प्रस्ताव पारित हो जाए और सभी हितधारकों से आवश्यक मंजूरी मिल जाए।”

‘अवतार 3’ को लेकर जेम्स कैमरून का खुलासा, नहीं नजर आएंगी तीसरे भाग में यह ऑस्कर विजेता अभिनेत्री!

‘अवतार’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘अवतार 3’ को लेकर प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। प्रशंसक लगातार इस फिल्म की हर जानकारी पर अपनी नजर बनाएं हुए हैं। ऐसे में अब ‘अवतार 3 फायर एंड ऐश’ को लेकर जानकारी सामने आई है कि इस फिल्म के तीसरे भाग में हॉलीवुड की यह सुपरस्टार और ऑस्कर विजेता अभिनेत्री नजर नहीं आएंगी, जिसका खुलासा खुद फिल्म के निर्देशक जैम्स कैमरून ने किया है।

जैम्स कैमरून का खुलासा
फिल्म ‘अवतार’ का जब-जब कोई नया भाग आने वाला होता है तब इसको लेकर प्रशंसकों में गजब का उत्साह देखने को मिला है। इस बार भी प्रशंसक फिल्म ‘अवतार’ की तीसरी किस्त ‘अवतार 3’ को लेकर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं। वहीं, अब निर्देशक जेम्स कैमरून ने फिल्म का इंतजार कर रहे प्रशंसकों को फिल्म के बारे में एक बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी इस फिल्म का हिस्सा यह हॉलीवुड अभिनेत्री नहीं होंगी।

मिशेल योह नहीं होंगी तीसरे भाग में लेकिन….
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘अवतार’ के निर्देशक जेम्स कैमरून ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘अवतार’ फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त में ऑस्कर विजेता और हॉलीवुड सुपरस्टार मिशेल योह नहीं नजर आएंगी। उन्होंने कहा, “मिशेल योह ‘अवतार 3’ में नहीं होंगी। वह ‘अवतार 4’ और ‘अवतार 5’ में जरूर नजर आएंगी। वह जल्द ही अपना हिस्सा निभाने के लिए फिल्म ‘अवतार’ के आगे के पार्ट में नजर आएंगी, जो एक दिलचस्प और मजेदार किरदार होंगे।” उन्होंने आगे कहा, “हम अब खुद से आगे निकल रहे हैं। यह पूरी चीज सालों से प्लान की जा चुकी हैं। स्क्रिप्ट सालों पहले लिखी गई थी, फिल्म ‘अवतार 5’ के आखिर तक स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है। फिलहाल, हम फिल्म के चौथे भाग पर काम कर रहे हैं, खासकर इसलिए क्योंकि हमारे पास युवा कलाकार हैं।”

‘बिग बॉस तमिल 8’ की मेजबानी की कमान संभालेगा ये स्टार, कमल हासन ने बीते दिन खींचे थे हाथ

अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने बीते दिन अपने एक पोस्ट से प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया। अभिनेता ने हाल ही में घोषणा की कि वे ‘बिग बॉस तमिल 8’ की मेजबानी नहीं करेंगे। हासन ने सात साल पहले रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के तमिल संस्करण की मेजबानी करके टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की थी। हालांकि, वह अब चैनल के साथ अपनी यात्रा से ब्रेक का एलान कर चुके हैं। इसी बीच निर्माताओं के जरिए नए मेजबान के चुनाव की जानकारी सामने आई है, जिसने दुखी प्रशंसकों को खुश कर दिया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो, निर्माताओं ने शो के होस्ट के रूप में मक्कल सेलवन विजय सेतुपति को चुना है। जानकारी के अनुसार, सेतुपति इस सीजन की मेजबानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। विजय सेतुपति के ‘बिग बॉस तमिल’ के नए शो रनर होने के बारे में कई अटकलें थीं, और ऐसा लगता है कि ये खबरें सच साबित हुईं।

कमल हासन ने ‘बिग बॉस तमिल 8’ से पीछे हटने का कारण साझा करते हुए लिखा था, ‘पूर्व सिनेमाई कमिटमेंट के कारण मैं बिग बॉस तमिल के आगामी सीजन की मेजबानी करने में असमर्थ हूं। मुझे आपके घरों तक पहुंचने का सौभाग्य मिला है। आपने मुझे अपना प्यार और स्नेह दिया है, जिसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा।मैं आप सभी का और शो के प्रतिभागियों का हमारे साथ बिताए समय के लिए दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।’

काम के मोर्चे पर विजय सेतुपति को आखिरी बार इस साल निथिलन स्वामीनाथन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘महाराजा’ में देखा गया था। फिल्म में अभिनेता को एक नाई के दुकान के मालिक के रूप में दिखाया गया है जो एकल पिता के रूप में अपनी बेटी के साथ रहता है। साथ ही अपनी बेटी की खुशी और सुरक्षा के लिए हर हद को पार कर जाता है।

‘द गुड हॉफ’ के प्रीमियर पर प्रियंका की खूबसूरती ने इंटरनेट पर लगाई आग, निक भी दिखे दीवाने

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म ‘द गुड हॉफ’ के प्रीमियर में पहुंचे। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने अपनी खूबसूरती से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। इस फिल्म में निक जोनस मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब प्रियंका चोपड़ा निक जोनस की फिल्म के प्रीमियर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिन पर प्रशंसक लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

फिल्म ‘द गुड हाफ’ के प्रीमियर में शामिल होने के लिए जब प्रियंका कार से बाहर निकलीं, तो सभी एक टक उन्हें ही देखते रहे। ऑनलाइन सामने आए इस वीडियो और तस्वीरों में प्रियंका को एक शानदार आउटफिट पहने देखा जा सकता है। उन्होंने ब्लैक लेसी बॉडीसूट पहना था, जिसे उन्होंने एक शीयर ओवरऑल के साथ स्टाइल किया था। इस आउटफिट ने न केवल प्रशंसकों को बल्कि निक को भी इतना इंप्रेस किया कि वह भी अपनी हॉट पत्नी के ऊपर से नजरे नहीं हटा पा रहे थे।

इंस्टाग्राम पर साझा हुए इन वीडियोज और तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि सिंगर और अभिनेता निक पत्नी प्रियंका के ऊपर से अपनी आंखें नहीं हटा पा रहे हैं। निक की इन हरकतों से पोज देते समय प्रियंका भी शरमाती हुई नजर आईं। प्रीमियर के दौरान निक और प्रियंका दोनों ने एक साथ कई पोज दिए। निक और प्रियंका ने ‘द गुड हाफ’ के बाकी सितारों के साथ भी तस्वीरें खिचवाईं। इनमें ब्रिटनी स्नो, एलेक्जेंड्रा शिप, डेविड आर्क्वेट, मैट वॉल्श, एलिजाबेथ शू, रयान बर्गारा और मिमी जियानोपुलोस शामिल हैं।

‘द गुड हाफ’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें निक जोनस अपनी पहली मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन रॉबर्ट श्वार्टजमैन ने किया है। फिल्म में ब्रिटनी स्नो, डेविड आर्क्वेट, एलेक्जेंड्रा शिप, मैट वॉल्श और एलिजाबेथ शू नजर आएंगे। फिल्म की कहानी निक के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी, जो अपनी मां की मौत के साथ-साथ अपने पिछले दुखों से निपटने की कोशिश करता है।

आज का राशिफल: 14 अगस्त 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी की योजना बना सकते हैं और आपकी वह योजना पूरी होने की संभावना है। शेयर बाजार में निवेश कर रहे लोगों को सावधान रहना होगा। आप परिवार के सदस्यों को लेकर किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपका कोई मित्र लंबे समय बाद आपसे मिलने आ सकता है। आपको वरिष्ठ सदस्यों से कोई सलाह मिल सकती है। आप अपने जीवनसाथी के साथ चल रही खटपट को दूर करने की कोशिश करेंगे। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी।
मिथुन राशि :
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए समस्या लेकर आएगा। आप अपने भविष्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आपकी आय बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को भी आप समय में पूरा कर सकते हैं। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपको किसी सहयोगी से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से निजात दिलाने वाला रहेगा। आप किसी सरकारी योजना में धन लगा सकते हैं। आपके परिवार में किसी सदस्य से आपकी खटपट हो सकती है। आपको अपने बिजनेस में कुछ बदलाव करना पड़ सकता है। आप अपने कामों को लेकर व्यस्त रहेंगे, जिस कारण आप अपने जीवनसाथी को समय थोड़ा कम देंगे और वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आप किसी से धन उधार लेने से बचें।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा, लेकिन आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आए। आपको अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपका कोई मामला यदि कोर्ट कचहरी में चल रहा था, तो उसके लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता होगी। आपकी तरक्की के मार्ग खुलेंगे। आपकी इनकम बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। आपको काम अधिक करने होंगे। यदि आप किसी काम को लेकर लोन लेने की सोच रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। भाई व बहन आपके काम में पूरा साथ देंगे, लेकिन आपको नौकरी में अपने बॉस से किसी काम को लेकर डांट खानी पड़ सकती है। आपने यदि खान-पान पर नियंत्रण नहीं रखा, तो आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। आपको आर्थिक स्थिति को लेकर यदि कोई चिंता थी, तो वह भी दूर होगी।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से अपने मन की बात कह सकते हैं। आपको किसी बिजनेस की योजना को लेकर चिंता बनी रहेगी। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। धर्म-कर्म के कार्यों में आपका खूब रुचि रहेगी। आपको किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपको अपने किसी काम को दूसरों के भरोसे ना छोड़ना है।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको किसी अजनबी की बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। यदि आपने पहले कुछ कर्ज ले रखा था, तो उसे भी आज आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आप अपने मन में आज नकारात्मक विचारों को न रखें और आपकी सोच कार्यक्षेत्र में आपको मान सम्मान दिलवाएगी।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। व्यापार में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने कामों में धैर्य रखकर आगे बढ़ें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। आपका कुछ धन बिजनेस में यदि डूबा हुआ था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी अच्छी स्कीम में धन लगाने को मिलेगा। आप सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लगेंगे। आपके परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको मामा पक्ष से धन लाभ मिलेगा। संतान की किसी बात को लेकर आप उनसे नाराज रहेंगे। कार्यक्षेत्र में महिला मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए अध्यात्म के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। दान पुण्य के कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, लेकिन आपको व्यवसाय में कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको वाहन चलाते समय सावधान रहने की आवश्यकता है और आपको यदि कोई सलाह दे, तो आप उस पर बहुत ही सोच विचार पर चले। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आप अपनी इनकम को बढ़ाने पर पूरा ध्यान देंगे, इसके लिए आप अपने व्यवसाय में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कुछ झगड़ालु लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप किसी से कोई लेनदेन करने से बचें, नहीं तो उसमें आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। माता-पिता की सेवा के लिए आप दिन का कुछ समय निकालेंगे। जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देगा।

समा जाती स्कूल बस; पलक झपकते 18 फीट धंसी रोड, चीखे लोग बोले-दो साल में 25वीं बार हुआ गड्ढा

एटा: उत्तर प्रदेश के आगरा में जलनिगम की बिछाई सीवर लाइन में घटिया पाइप लगाने से दयालबाग 100 फीट रोड फिर से धंस गई। सोमवार सुबह जिस समय सड़क का हिस्सा गड्ढे में धंसकर गिरा, उस समय स्कूल की बस बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। लोगों ने बताया कि बस ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक लगाए। बस गड्ढे में गिरने से महज दो फीट की दूरी से बची।

इस बार बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने सड़क धंसी। 22 फीट लंबा और 18 फीट गहरा गड्ढा हो गया। इसमें ट्रक भी समा जाए। दो साल में 25वीं बार यह सड़क धंसी है। इससे दयालबाग के लोगों में दहशत का माहौल है। सुबह यहां दुकानें खुलीं तो लोगों ने यहां बैरिकेडिंग कर दी। वाहनों को दूसरे रास्ते से निकालने लगे। सीवर लाइन मैनहोल से हो रहे लगातार लीकेज के कारण सुबह 10 बजे तक गड्ढा बढ़ता चला गया और डामर की सड़क का बड़ा हिस्सा इसमें समा गया।

विधायक, पार्षद, नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे
सूचना पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल क्षेत्रीय पार्षदों के साथ पहुंचे। उन्होंने मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी को फोन करके बताया कि अब तक का सबसे गहरा और चौड़ा गड्ढा हुआ है। उन्होंने इस सीवर लाइन को तत्काल बदलने और सड़क का निर्माण कराने के लिए कहा ताकि कोई हादसा न हो।

मौके पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल भी पहुंचे। उन्होंने गड्ढा भरने और समस्या के निदान के लिए वीए टेक व बाग के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज त्रिपाठी को निर्देश दिए। उनके साथ पार्षद भरत शर्मा, अमित दिवाकर, प्रेमदास, अनिल सेंगर, अनूप जिंदल, बबीता गुप्ता, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

एक माह में हाथ पर हाथ रखे रहा जल निगम
ठीक एक माह पहले 9 जुलाई को पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एनके यादव, नगरनिगम चीफ इंजीनियर बीएल गुप्ता, जलकल महाप्रबंधक एके राजपूत, जलनिगम अधिशासी अभियंता स्वतंत्र सिंह, वीए टेक वबाग के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज त्रिपाठी की संयुक्त टीम ने दयालबाग रोड का निरीक्षण किया था।

किचन से टिफन लेकर भागा बंदर, पीछे दौड़ी महिला… आगे मौत कर रही थी इंतजार; लाश देख चीख उठे घरवाले

मैनपुरी:  उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार की सुबह एक घर से बंदर खाने का टिफिन उठा कर भाग गया। महिला ने बंदर का पीछा किया तो वह पड़ोसी की छत पर टिफिन छोड़ कर भाग गया। टिफिन में रुपये रखे हुए थे, महिला जैसे ही टिफिन लेकर उठी तभी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बेवर थाना क्षेत्र के गांव नगला केहरी की है। गांव निवासी नेहा यादव (30) मंगलवार की सुबह रसोई में थीं। तभी बंदर आया और खाने वाला टिफिन उठा कर छत पर भाग गया। टिफिन में पांच हजार रुपये रखे थे। नेहा टिफिन छुड़ाने के लिए बंदर के पीछे दौड़ी। बंदर को रोटी का लालच दिया तो वह टिफिन को पड़ोसी बलवीर सिंह की छत पर डाल कर चला गया।

नेहा ने छत पर जाकर टिफिन को उठाया और खड़ी हुईं। तभी उनका हाथ ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन छू गया। हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर नेहा अचेत होकर गिर गईं। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में महिला की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन ने बताया कि नेहा के दो पुत्रियां और एक पुत्र है।

हाईटेंशन लाइन हटवाने की मांग
जिला अस्पताल में नेहा को मृत घोषित करने के बाद परिजन में चीख पुकार मच गई। वहीं ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। हाईटेंशन लाइन से हुए हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया।

झूले पर बैठे रामलला के दर्शन को उमड़ी भीड़, रामभक्तों के लिए चल रहा भंडारा

अयोध्या:  अयोध्या में सावन झूला महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। इस मौके पर रामलला झूले पर बैठे। उनके दर्शन के लिए नगर में भक्तों का तांता लगा हुआ है।श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से पूरे दिन का भंडारा चलाया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन लगभग एक लाख श्रद्धालु भोजन प्रसाद पा रहे हैं।मंगलवार को राम मंदिर के झूलन महोत्सव और श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन की तस्वीरें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से जारी की गई हैं।

मुख्यमंत्री योगी का सपा-कांग्रेस पर हमला, बोले- खटाखट करने वाले गायब हो गए हैं, सीजन आएगा तो लौटेंगे

लखनऊ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पूरी निष्पक्षता से चयन किया है। अब बिना किसी सिफारिश के नियुक्ति पत्र मिल रहा है। यह वही प्रदेश है जहां पहले दंगे होते थे। यहां पहले न बेटी सुरक्षित थी और न व्यापारी। पहले युवाओं के सामने पहचान का संकट था। यह संकट वही लोग पैदा करते थे जो आज फिर आपको बहकाने के लिए आए थे। उन्होंने सपा-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यही खटाखट है। अब वो गायब हो गए हैं जबकि सीजन आएगा तो फिर लौटेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज मैं दावे से कह रहा हूं कि उत्तर प्रदेश आज सबसे अच्छे ग्रोथ वाला राज्य है। अब युवाओं के सामने पहचान का संकट नहीं है। आप कहीं जाते हैं तो शक की निगाह से नहीं सम्मान की निगाह से देखा जाता है। इसके लिए जनता को भी बधाई। 2017 से पहले कहीं जाने पर कमरा नहीं मिलता था। अब यूपी का नाम बोलने पर सम्मान मिलता है।

ऐसे में नव चयनितों की भी जिम्मेदारी बढ़ गई है। 1036 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं। इसमें आरक्षण नियमों का पालन हुआ। पहले चाचा भतीजे में लूटने की होड़ लग जाती थी तभी हर नियुक्ति में न्यायालय का हस्तक्षेप होता था। अब बेरोजगारी न्यूनतम स्तर पर है। जब विभिन्न राज्यों के सीएम मिलते हैं तो कहते हैं कि अब यूपी के लोग लौट रहे हैं इसलिए कंपनियों में संकट हो रहा है। हमने सुरक्षा का संकल्प लिया था, जो कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं। लोगों के मन में अन्याय होने का भय पैदा कर रहे हैं।