Monday , October 28 2024

Editor

इटावा,विद्युत पोल में उतरा करेन्ट-चिपकी बालिका*

*विद्युत पोल में उतरा करेन्ट-चिपकी बालिका*

● राहगीर और पड़ोसियों ने बचाई जान,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा अन्तर्गत बकेवर-भरथना मार्ग स्थित मोहल्ला मोतीगंज पाली बम्बा के निकट बुधवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे मोहल्ला राजागंज की ओर से अपनी बड़ी बहिन के साथ कल्याण नगर अपने घर जा रही कल्यान नगर निबासी चारपहिया हाथ ठेला मजदूर कल्लू सिंह की 6 वर्षयी बालिका कु०गुड़िया वार्ड कल्याण नगर के सभासद मनोज कुमार उर्फ मुन्नी गुप्ता के घर के सामने खड़े एक लोहे के विद्युत पोल में उतरे करेण्ट से चिपक गई। जिसपर गुड़िया तड़पने लगी गुड़िया को करेन्ट लगता देख उसके साथ चल रही बड़ी बहिन चीख पड़ी जिसपर मौजूद राहगीरों व मोहल्ले वासियों ने विद्युत विभाग को सूचित कर विद्युत सप्लाई बन्द कराकर लकड़ी आदि के सहयोग से बालिका को विद्युत पोल से दूर किया और उसकी जान बचाली। हालांकि विद्युत करेन्ट लगने से मूर्छित हुई बालिका गुड़िया को आनन फानन में प्राइवेट चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहाँ कुछ देर इलाज के बाद बालिका स्वस्थ्य ही सकी जिसके बाद बालिका को सुरक्षित घर भेजा गया है। मोहल्ले बासियो ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से उक्त विद्युत पोल में उतरे करेन्ट को दुरुस्त कराये जाने की मांग की है।

औरैया, बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बच्चों की जिंदगी खतरे में*

*औरैया, बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बच्चों की जिंदगी खतरे में*

*प्राथमिक विद्यालय परिसर से गुजर रही है हाई टेंसन लाइन*

*कई बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग संवेदनहीन बना*

*औरैया।* बिजली विभाग की लापरवाही से औरैया के प्राथमिक विद्यालय कस्बा खानपुर में 265 बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ी है। जिस प्रांगण में बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं उन्हें शायद यह पता भी नहीं होगा कि उनका जीवन खतरे से खाली नहीं है। आपको बता दें औरैया ब्लाक के कस्बा खानपुर के प्राथमिक विद्यालय में 265 बच्चे अपना जीवन संवारने के लिए आते हैं लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही उनके जीवन से खिलवाड़ करता नजर आ रहा है। विद्यालय के प्रांगण से निकली हाई टेंशन लाइन कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकती है लेकिन बिजली विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। जबकि इसकी शिकायत लिखित तौर पर विद्यालय के हेडमास्टर मिन्नतुल्लाह ने कई बार बिजली विभाग के अफसरों से लेकर जिले में बैठे बड़े अफसरों तक की लेकिन किसी को उन बच्चों के जीवन पर कतई दया नजर नहीं आ रही है। विद्यालय प्रांगण में खड़े पेड़ उन तारों को छूते नजर आ रहे हैं जिसमें बरसात के मौसम में गीले पेड़ों के जरिए कभी भी करें दौड़ सकता है जिससे विद्यालय परिसर में खेल रहे बच्चे कभी भी करंट की चपेट में आ सकते हैं। विद्यालय के स्टाफ ने इस प्रकरण की कई बार लिखित तौर पर शिकायत की लेकिन अभी तक न तो उन तारों में सेफ्टी वायर लगाया गया और ना ही उन्हें हटाने के लिए कोई जुगत की गई।कई सालों की शिकायत के बाद ऐसा लग रहा है जैसे कि बिजली विभाग के अफसर एक बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं..!!

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

चकरनगर,बाबा सिद्धनाथ पवित्र स्थल का लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण*

*बाबा सिद्धनाथ पवित्र स्थल का लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण*

चकरनगर/इटावा। बाबा सिद्ध पवित्र स्थान को कुछ बड़ा करने में तहसील प्रशासन की दिखी रुचि। उप जिला अधिकारी चकरनगर मलखान सिंह ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को ले जाकर स्थान के करवाऐ दर्शन।

तहसील चकरनगर प्रशासन के मुखिया मलखान सिंह पिछले दिनों मिली सूचना के आधार पर बाबा सिद्धनाथ मंदिर जो चंबल की कगारों में संहसों थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित है। इस प्राचीन स्थल को देखकर तहसील मुखिया ने आज अपने साथ विजय कुमार अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 1 लोक निर्माण विभाग इटावा, श्री अशोक कुमार अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग इटावा, श्री शिवराज सिंह अधिशासी अभियंता सिंचाई भोगनीपुर प्रखंड इटावा के साथ श्री सिद्ध बाबा प्राचीन मंदिर का निरीक्षण कराया।

क्षेत्रीय जनता की माने तो सभी की यह उम्मीदें जगीं हैं कि बाबा सिद्ध नाथ ने तहसील मुखिया पर अपना प्रभाव दिखाया है इसी के श्रद्धा भाव चलते आज उन्होंने निर्माण विभाग के अधिकारियों को ले जाकर प्राचीन स्थल के दर्शन करवाएं और आपसी विचार भी साझा कीए। अधिकारियों ने लौटते वक्त चंबल पुल पर खड़े होकर बाबा सिद्धनाथ मंदिर का फोटो भी लिया और उन्होंने इस स्थान के लिए कुछ कहे बिना प्रसन्न मुद्रा कुछ ऐसा इशारा कर रही थी कि इस प्राचीन प्राकृतिक पवित्र स्थान पर अब कुछ बड़ा होने वाला है जो भविष्य के लिए बहुत बड़ी धरोहर के रूप में दिखाई देगा। उपरोक्त अधिकारियों के साथ थाना पुलिस संहसों का हमराही फोर्स भी उपस्थित रहा।

बकेवर, लाखों की चोरी का दूसरे दिन भी नही लगा सुराग*

*लाखों की चोरी का दूसरे दिन भी नही लगा सुराग*

● घर में घुस अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम,

बकेवर,इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा लखना महावीर नगर हनुमान मंदिर के पास कीकरी रोड पर बीती रात्रि लगभग दो बजे अज्ञात चोरों द्वारा घर के अंदर घुस कर बक्सों का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित 50 हजार की नगदी चुराली गई थी। चोरी की घटना को बुधवार की रात को अंजाम दिया गया था,और परिजनों को चोरी की जानकारी गुरुवार को सुबह हो सकी,इसकी सूचना पर ए‌ एसपी ग्रामीण सतपाल‌ सिंह सहित फॉरेंसिक टीम और डॉग स्काट टीम ने मौका मुआयना कर सघन जांच पड़ताल की गई लेकिन घटना के दूसरे दिन तक चोरी के सम्बन्ध में पुलिस को कोई सुराग हाथ नही लग सका।
महावीर मुहाल निवासी चंद्रमुखी पत्नी स्वर्गीय शिवनाथ सिंह चौहान ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि घर के सभी लोग रात्रि में सो रहे थे जब वह सुबह उठी तो अंदर कमरे में जाकर देखा तो पूरे कमरे का सामान इधर उधर विखरा पड़ा मिला। चोरों द्वारा कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसने रखा जेवरात सोना चांदी व नगदी 50 हजार की नगदी के साथ बैंक की तीन एफडी चोरी होगई। जबकि घर के चारों तरफ बाहर से किसी भी दरवाजे का ताला टूटा हुआ नहीं पाया गया।
वही चंद्रमुखी द्वारा घटित घटना की जानकारी मोबाइल फोन से थाना पुलिस को दी गई जिस पर एएसपी सतपाल सिंह सीओ भरथना विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक बकेवर विद्यासागर सिंह लखना चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार मय फोर्स के साथ फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंचे इस संबंध में थानाध्यक्ष विद्यासागर सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर पर जांच प्रारम्भ कर‌दी है जल्द ही चोर पुलिस की‌ गिरफ्त में होंगे और चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

जसवंतनगर: भाजपा विधान सभा संचालन कमेटी एवं कोर कमेटी की हुई बैठक

जसवंतनगर: भाजपा विधान सभा संचालन कमेटी एवं कोर कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई
इस बैठक के मुख्य अतिथि लोकसभा मैनपुरी के प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद मानवेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को आवाहन किया कि वे लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू कर दें अबकी बार प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा को हर हालत में जिताना है उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट रहें साथ ही भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं तथा लाभार्थियों से मिले उनकी समस्याएं सुने और मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जोड़ने का प्रयास करें इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इटावा संजीव राजपूत, लोकसभा संयोजक प्रदीप राज चौहान ,पूर्व प्रत्याशी लोकसभा प्रेम सिंह शाक्य ,विधानसभा संयोजक गोविंद शर्मा, प्रत्याशी विधानसभा विवेक शाह, मंडल अध्यक्ष राहुल राज वर्मा, महेश गुप्ता, विजय शाक्य , सत्येंद्र राजपूत ,अनिल राजपूत ,ज्ञानेंद्र अवस्थी, पुष्पेंद्र अग्निहोत्री, सौरव शाक्य ,अमित मिश्रा के अलावा दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे इस बैठक का संचालन अजय यादव विंदू ने किया

इटावा, मिड-डे मील योजना के बजट पर सरकार ध्यान दे-उदयभान

*मिड-डे मील योजना के बजट पर सरकार ध्यान दे-उदयभान*

● इटावा के सपा नेता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,

इटावा। इटावा के वरिष्ठ सपा नेता उदयभान सिंह यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिड-डे मील योजना में पोष्टिक भोजन के लिए प्रति छात्र 4 रुपये 97 पैसे के स्थान पर बढ़ती महंगाई के हिसाब से इटावा में राशि बढ़ाएं जाने का एज प्रार्थना पत्र भेज कर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री यादव ने बताया कि जनपद इटावा के लगभग 1हजार 600 प्रायमरी स्कूलों में मिड-डे मील योजना के तहत प्रति छात्र 4 रुपये 97 पैसे,1 अप्रैल 2020 से प्रतिदिन निर्धारित है। इतने पैसे में ही मीनू के हिसाब से मध्यान्ह भोजन देना है जिसमे सोमवार को मीनू में रोटी-सब्जी और सोयाबीन की बड़ी अथवा दाल की बड़ी का प्रयोग एवम मौसमी सब्जी तथा मौसमी फल छात्रों को दिए जाएंगे के निर्देश सामिल हैं, इसमें प्रत्येक 100 छात्रों पर सामग्री भी निर्धारित की गई है जिसमे 10 किलो ग्राम आटा,1 किलो ग्राम सोयाबीन,5 किलो ग्राम मौसमी सब्जी,मात्र 500 ग्राम तेल-घी,मौसमी फल इसके अलावा स्टैंडर्ड आई एस आई मार्का नमक, मसाला,गेंहू पिसाई, सिलेंडर आदि है। इसी प्रकार मंगलवार को चावल,दाल बुधवार को तहरी एवम दूध जिसमे प्रति छात्र 200 मिली लीटर दूध शामिल है।गुरुवार को रोटी दाल शुक्रवार को तहरी सोयाबीन युक्त शनिवार को चावल सोयाबीन युक्त सब्जी का मीनू है।
आप अवगत है महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और महंगाई दो गुनी से भी अधिक है तब एक छात्र पर 4 रुपये 97 पैसे निर्धारित राशि से प्रतिदिन 100 छात्रों की राशि 497 रुपये में मीनू के हिसाब से 20 लीटर दूध,100 मौसमी फल,2 किलो ग्राम दाल,1 किलो ग्राम सोयाबीन बड़ी,500 ग्राम तेल-घी,मसाले के अलावा गेंहू पिसाई और सिलेंडर का खर्च कैसे हो सकता है केवल गेंहू,चावल कोटेदार द्वारा उपलब्ध कराए जाते है।
इस सम्बंध में सपा नेता श्री यादव ने मुख्यमंत्री से जनहित में आग्रह किया है कि जनपद इटावा में प्रायमरी स्कूलों में चल रही मिड-डे मील योजना में प्रति छात्र राशि बढ़ाई जाए। जिससे छात्रों को पोष्टिक भोजन मिलने के साथ उनका स्वास्थ्य ठीक रह सके। जिससे मिड-डे मिल योजना की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे। और बाल शिक्षा अधिनियम का जो उद्देश्य है उसका अनुपालन हो सके।

इटावा *एक्सप्रेस-वे पर बाइक डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, दूसरा घायल*

इटावा *एक्सप्रेस-वे पर बाइक डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, दूसरा घायल*

इटावा जिले के ताखा में ऊसराहार थाना क्षेत्र के खरगुआ के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुबह पांच बजे पलवल से बस्ती जा रही बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

*मिली जानकारी के अनुसार,* प्रकाश (35) निवासी जहालीपुर थाना वाल्टरगंज जिला बस्ती व रामस्वरूप पुत्र सहबदीन निवासी मनवा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती सवार थे। रास्ते में बाइक ऊसराहार थाना क्षेत्र के चैनल नंबर 123 के पास डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे प्रकाश की मौत हो गई। वहीं रामस्वरूप घायल हो गए। घायल को पीजीआई सैफई भेजा गया।

*थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगादास गौतम ने बताया कि* हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची एक्सप्रेस वे चौकी पुलिस व यूपीडा ने दोनों घायलों को पीजीआई सैफई भेजा, जहां एक की मौत हो गई। एक गंभीर रुप से घायल है। उसका उपचार चल रहा है

इटावा बी जे पी महिला मोर्चा ने फूंका अधीर रंजन का पुतला

इटावा बी जे पी महिला मोर्चा ने फूंका अधीर रंजन का पुतला

भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में महिला मोर्चा ने शास्त्री चौराहे पर कोंग्रेसी नेता अधीर रंजन के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंकने का किया प्रयास पुलिस पुतला छीनकर भागी,महिला मोर्चा की महिलाओं ने कोतवाली छेत्र के दूसरे चौराहे पर फूंका अधीर रंजन का पुतला।

-इटावा बी जे पी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष विरला शाक्य ने आज पार्टी की पदाधिकारी महिलाओं और बी जे पी की महिला कार्यकर्ताओ के साथ कांग्रेस के नेता अधीर रंजन के का पुतला फूंका विरला शाक्य का कहना था कि भारत की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिये कोंग्रेसी नेता अधीर रंजन ने जो अपशब्द बोले है उसके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है और उनका पुतला फूंका जा रहा है , उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के खिलाफ अपशब्दों को बर्दाश्त नही किया जाएगा


महिला मोर्चा ने अधीर रंजन का पुतला फूंकने का एक प्रयास शहर के शास्त्री चौराहे पर किया जिसे मौके पर मौजूद नया शहर चौकी इंचार्ज मोहनवीर और महिला पुलिस कर्मियों ने नाकाम कर दिया, और पुलिस इन महिलाओं के हाथों से पुतला छीनने में कामयाब हो गई इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओ से पुलिस की हल्की नोकझोक भी हुई,लेकिन जिला अध्यक्ष विरला शाक्य ने हार नही मानी और अपनी महिला साथियों के साथ कोतवाली थाना छेत्र के दूसरे इलाके में जाकर पुतला फूंक दिया

इटावा , बरसात के बाद फिर भरा मैनपुरी अंडर ब्रिज में पानी

*इटावा 

बरसात के बाद फिर भरा मैनपुरी अंडर ब्रिज में पानी

एक कार मैनपुरी अंडरब्रिज में भरे पानी में जा फंसी और सील हो गई

जानकारी मिलने के बाद नगरपालिका की टीम मौक़े पर पहुंची

अंडर ब्रिज में फांसी कार को जेसीबी द्वारा बाहर निकलवाया गया

मैनपुरी अंडर ब्रिज में इस समय कम से कम 5 फुट पानी भरा हुआ है।

मैनपुरी अंडर ब्रिज पर दोनो ओर लगाई गई बैरीकैटिंग

भरथना,गौवंशों से भरा कंटेनर पलटा-पांच गौवंश मरे*

*गौवंशों से भरा कंटेनर पलटा-पांच गौवंश मरे*

● चालक परिचालक सहित तस्कर हुए फरार,

● गौवंश तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि ग्राम मेदीपुरा तिराहे पर गौवंशों से भरा एक बन्द कंटेनर पलट गया, जिसमें भरे गौवंशों में से पांच गौवंशों की कंटेनर के अन्दर ही मौके पर मौत हो गई। उक्त घटना की जानकारी ग्रामीणों को भोर होते ही उस समय हो सकी जब ग्रामीण अपने खेतों पर कृषि कार्य के लिए निकले,उन्होंने कंटेनर को पलटा और कंटेनर में मरे पड़े पांच गौवंशों को देख भरथना पुलिस को सूचना देदी। जिसपर घटना पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए कंटेनर में मरे पड़े पांचों मृत गौवंशों को निकलवा कर उनका पोस्टमार्टम कराने के बाद दफना दिया है।


उक्त सम्बन्ध में घटना स्थल के निकट ग्राम निबासी रौरा के प्रधान दानवीर सिंह व आडरपुरा प्रधान हरीश चंद पाल और ग्राम मेदीपुरा प्रधान सत्यपाल यादव ने बताया कि शुक्रवार प्रातः 7 बजे कुछ ग्रामीण इस ओर अपने खेतों पर कृषि कार्य हेतु निकले उन्होंने उक्त स्थान पर कंटेनर को पलटा देखा,जिसमे कुछ गौवंश मरे पड़े थे। जिसपर उनके द्वारा भरथना पुलिस को घटना से अवगत कराया गया था।
घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँचे कोतवाल के०एल पटेल ने जांच पड़ताल करते हुए,मृत पांचों गौवंशों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया है।
ग्रामीण सूत्रों की मानें तो उक्त कंटेनर में गौवंश तस्कर तमाम गौवंशों को भर कर तस्करी के लिए कहीं के लिए जा रहे थे,रात के अंधेरे में चालक रास्ता भटक जाने के कारण उक्त सकरे मार्ग पर भटक गया और रास्ता पतला होने के कारण उसका कंटेनर उक्त स्थान पर पलट गया,जिस पर कंटेनर के पलटते ही कंटेनर में भरे अन्य सभी गौवंश अपनी जान बचाकर चारों तरफ खेतों की ओर भाग जाने में सफल हो गये। हालांकि कंटेनर के पलटने पर पांच गौवंशों की कंटेनर के अन्दर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृत गौवंशों का पोस्टमार्टम करने पहुँचे पशुचिकित्सक
डॉक्टर धनन्जय कुमार तिवारी ने बताया कि कंटेनर पलटने से कंटेनर के अन्दर मृत मिले पांच गौवंशों (बैल) का पोस्टमार्टम किया गया है। जिसके बाद विधिवत गौवंशों की शवों की दफनाया गया।
कोतवाल के०एल०पटेल ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुँचा है और घटना स्थल की पूरी जांच पड़ताल के बाद कंटेनर को कब्जे में लेकर कंटेनर के चालक परिचालक सहित कंटेनर में सबार लोगों की तलाश शुरू करदी गई है।