Monday , October 28 2024

Editor

इटावा में नौ माह की नन्ही लाडो ने जीती कुपोषण से जंग*

*इटावा में नौ माह की नन्ही लाडो ने जीती कुपोषण से जंग*

● अति कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है पोषण पुनर्वास केंद्र,

● एनआरसी में भर्ती मां-बच्चे को रोज भोजन 50 रु० का मिलता प्रोत्साहन,

इटावा। किसी भी देश की प्रगति के लिए उस देश के नौनिहालों का बेहतर स्वास्थ्य उस देश की समृद्धि की नींव रखता है। इसलिए वर्तमान सरकार में कुपोषण को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में पोषण पुनर्वास केंद्र अति कुपोषित 0-5 वर्ष तक के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है यह दावा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ०एमएम आर्या ने किया है।
उन्होंने बताया कि विगत 4 जनवरी 2015 में जिला अस्पताल में पोषण पुनर्वास केंद्र खोला गया जिसमें अब तक 1 हजार 15 बच्चों ने कुपोषण की जंग जीती है।

*लाडो ने जीती कुपोषण से जंग*

इटावा शहर के नौरंगाबाद निवासी भरत जो एक मजदूर है उनकी 9 माह बेटी लाडो जिसका वजन लगभग 3 किलो था वह जन्म से ही कमजोर और कुपोषित थी। उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र की आंगनवाड़ी ने उन्हें कई बार बच्ची को एनआरसी में भर्ती कराने के लिए प्रेरित किया लेकिन वे लापरवाह बने रहे,और बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। भरत ने बताया कि वह बच्ची को लेकर जिला अस्पताल बाल रोग विशेषज्ञ डॉ०शादाव आलम के पास पहुँचे तब उन्होंने गहनता से समझाया तब बच्ची को एनआरसी में भर्ती कराया। लाडो की मां रेखा ने बताया कि 5 जुलाई को उन्होंने बच्ची को एनआरसी पहुँच कर भर्ती कराया था तब बच्ची का जब वजन मात्र 3 किलो ग्राम था और लाडो न तो सही से दूध पीती थी और ना ही सोती थी। जिस प्रकार बच्चों को सोना चाहिए। रेखा ने बताया कि बच्ची जब एनआरसी में रही तब सही मात्रा में (कार्बोहाइड्रेट,प्रोटीन, वसा,विटामिन,खनिज तत्व,) पर्याप्त भोजन आहार विशेषज्ञ द्वारा हर दो-दो घंटे में दिया गया। यह प्रक्रिया रात में भी चलाई गई। जिससे उसकी बच्ची के स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ा और धीरे-धीरे वह स्वस्थ होने लगी। बच्ची की रेखा बताती है एनआरसी में दिन में तीन बार बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा लाडो की देख-रेख नियमित रूप से की गई और निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गई। लाडो की मां ने बताया की 19 जुलाई को जब एनआरसी से लाडो की छुट्टी की गई तब उसका वजन लगभग 4 किलो हो गया था।
जिससे उसके अंदर अब एक उम्मीद जन्म ले चुकी थी कि उसकी बच्ची लाडो और बच्चों की तरह पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगी।
रेखा ने कहा कि सरकार द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र हम जैसे गरीब मां-बाप के लिए वरदान के समान ही हैं क्योंकि यहां पर जिस तरह की निशुल्क चिकित्सक परामर्श व सुविधाएं मिलती हैं वह हमारे लिए बहुत ही हितकर है,और खुशी की बात है बच्चे को 14 दिन एनआरसी में भर्ती कराया तो प्रतिदिन 50 रुपए दैनिक भत्ता और निशुल्क भोजन मिला है,साथ ही जानकारी दी गई बच्चे के प्रत्येक चार बार फॉलोअप करवाने एनआरसी आने पर 150 रुपए की प्रतिपूर्ति राशि भी प्रदान की जाती है।
लाडो के पिता भरत ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि जिस तरह से उनकी अपनी बच्ची को एनआरसी में भर्ती कराने के लिए लापरवाही की इस तरह की लापरवाही लोग बिल्कुल ना करें। जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र में सभी सुविधाएं निशुल्क हैं यदि बच्चा अतिकुपोषित हो तो समय रहते ही उसे अवश्य भर्ती करवाएं।

जसवन्तनगर, कृषि यंत्र की दुकान में हजारों के कलपुर्जे केबिल चोरी*दो बर्षो में हुई दूसरी बार चोरी,

*कृषि यंत्र की दुकान में हजारों के कलपुर्जे केबिल चोरी*

● दो बर्षो में हुई दूसरी बार चोरी,

जसवन्त नगर,इटावा। जसवन्त नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत हाइवे पर एम डी आई ईंट भट्टा के पास स्थित एक कृषि यंत्र विक्रेता की से अज्ञात चोर टीन काटकर हजारों रुपए कीमत के कृषि यंत्र चुरा ले गए। दुकान में दो वर्ष पूर्व भी चोरी की वारदात हो चुकी थी।
क्षेत्र के ग्राम चाँदनपुर बीबामऊ निवासी अवधेश कुमार की यहां “सरस्वती एग्रीकल्चर कृषि यंत्र सर्विस सेंटर” के नाम से दुकान है। गुरुवार शाम को वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर गांव चले गए थे। शुक्रवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे,तो दुकान के पीछे लगी टीन टूटी थी। दुकान में समान बिखरा था। यह देख उनके होश उड़ गए। अज्ञात चोरो ने कॉपर की केबिल व हैरो के कलपुर्जे सहित हजारों कीमत के कृषि यंत्र गायब कर दिए थे।
घटना की जानकारी जसवंत नगर पुलिस को मिलने पर उसने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। दुकान दार के अनुसार कोरोना काल में भी इस दुकान से काफी कीमत का सामान चोरों ने साफ किया था, उसका कोई खुलासा आजतक नहीं हुआ। घटना की भी तहरीर दी गई है।

जसवन्तनगर,इरशाद अहमद को मिला “नासवी रत्न” सम्मान*

——
*इरशाद अहमद को मिला “नासवी रत्न” सम्मान*

जसबन्त नगर,इटावा।नेशनल ऐसोशियेसन आफ स्ट्रीट वेंडर्स (नासवी) भारत का 16वाँ वार्षिक समारोह गत दिनों नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें हरदीप पुरी आवास एवं शहरी विकास मंत्री भारत सरकार ने उद्घाटन किया था।
कार्यक्रम में जसवन्त नगर निवासी नासवी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरशाद अहमद को “नासवी रत्न” से सम्मानित किया गया। उन्हें नासवी की कार्यकारिणी ने 3 वर्ष के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी निर्वाचित किया गया है। इस अवसर पर उन्हें संजय चोपड़ा उत्तराखंड,आलोक दीक्षित,आकाश दीप जैन, रजत जैन,कामिल कुरैशी, राजीव यादव,हाजी इल्तेमास सिद्दीकी,पंकज शाक्य,मो०ज़हीर आदि ने बढ़ाई दी है।

अक्षय कुमार कहते हैं, “मैंने अपनी ज़िंदगी में तीन चीजें समझी हैं – काम, कमाई और कर्म”

अक्षय कुमार ने हमेशा ये साबित किया है कि वो एक गज़ब के मास एंटरटेनर हैं। इस भरोसेमंद सितारे को दर्शकों से जुड़ने और जबर्दस्त भीड़ इकठ्ठा करने में महारत हासिल है। अक्षय अपने गेम में टॉप पर हैं और अब, बच्चन पांडे के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के साथ, वो एक बार फिर अपने अचूक स्वैग, अपने बेमिसाल अंदाज़ और गज़ब की स्टार पावर के साथ वापस लौट आए हैं! इस अवतार को निभाने की अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए, अक्षय कुमार ने अपनी इस प्रोसेस, अपने को-स्टार्स और बहुत-सी बातों पर चर्चा की। उनकी फिल्म बच्चन पांडे का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 31 जुलाई को रात 8 बजे ज़ी सिनेमा पर हो रहा है।

– फिल्म में आपका लुक हिलाकर रख देने वाला था, इसकी प्रक्रिया कैसी थी?

मैंने अतीत में कुछ ग्रे किरदार निभाए हैं और महसूस किया है कि हर व्यक्ति में एक नकारात्मक तत्व होता है। आपको बस इतना करना है कि जब आप ऐसे किसी किरदार को स्क्रीन पर निभाएं तो उस तत्व को बाहर लाएं। इसमें एकमात्र मुश्किल हिस्सा अपनी पत्थर की आंख के लिए विशाल लेंस पहनना था। कुल मिलाकर, मेरा लुक मेरे पिछले सभी किरदारों से बहुत अलग था और इसके फाइनल लुक में आना बड़ी दिलचस्प प्रक्रिया थी।

– कृति सैनन और अरशद वारसी के साथ काम करना कैसा रहा?

एक किरदार को समझना और उसमें ढलना हमेशा आसान नहीं होता है। लेकिन कृति इसे बड़ी आसानी से कर लेती हैं। जब बात अपने किरदार की आती है, तो वह काफी फोकस्ड रहती हैं जो कि बहुत महत्वपूर्ण है। अरशद के बारे में कहूं तो वो एक एक्सपर्ट हैं, वो सेट पर इतना स्वाभाविक होता है, जो आप पर भी भारी पड़ता है। पूरी टीम जैसलमेर में एक साथ शूटिंग कर रही थी। जब आप इतना समय एक साथ बिताते हैं, तो आप सीखते हैं, अनलर्न करते हैं, फिर से सीखते हैं, बिल्कुल एक परिवार की तरह!

– बच्चन पांडे में आप क्या खासियत देखते हैं?

यह एक कमर्शियल मसाला फिल्म है और मैं काफी समय बाद इस तरह की फिल्म कर रहा हूं। वो मेरे लिए सबसे रोमांचक था। साथ ही मैं लंबे समय के बाद एक ग्रे किरदार निभा रहा था और मैं इसका मज़ा ले रहा था। मेरे लिए, यह किरदार निभाना भी खास था – जो पहले बड़ा खतरनाक होता है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी सामने आती है, धीरे-धीरे आपको उससे प्यार होने लगेगा।

– आप इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं। हमें अपने सफलता के मंत्र के बारे में बताएं?

लोग मुझसे कहते हैं कि तुम एक साल में इतनी फिल्में क्यों करते हो? लेकिन मैंने अपनी ज़िंदगी में तीन चीजें समझी हैं – काम, कमाई और कर्म! मैं जितनी मेहनत कर सकता हूं, उतनी मेहनत करता हूं ताकि मैं उतना कमा सकूं। मैं अपने रास्ते में आने वाले किसी भी काम को ना नहीं कहता – कैसा भी रोल हो, कोई भी फंक्शन हो, किसी भी चीज़ की ऐड करनी हो। क्योंकि काम से आती है कमाई और उससे मैं अच्छे कर्म करने की कोशिश करता हूं। तो आप जितना काम करते हैं, उतना कमाते हैं और समाज को उतना ही वापस देते हैं। मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है।

औरैया, जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त प्रकरण का निराकरण समय से कराना सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी

*औरैया, जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त प्रकरण का निराकरण समय से कराना सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी*

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं के निदान हेतु बैठक का आयोजन*

*औरैया।* उप्र के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं के निदान हेतु बैठक का आयोजन किया गया। पूर्व की बैठकों में जनप्रतिनिधियों द्वारा इंगित की गई समस्याओं के निराकरण की सही जानकारी न दिए जाने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने सहायक अभियंता सिंचाई को आगाह किया कि समस्याओं के निस्तारण संबंधित पूरी जानकारी के साथ बैठक में आए, जिससे यथा स्थिति से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो समस्याएं प्राप्त होती हैं उनका समय से गुणवत्तापूर्ण निराकरण करते हुए प्रस्तावित बैठक से पूर्व आख्या उपलब्ध कराएं। जिससे उसकी जानकारी बैठक में जनप्रतिनिधियों को दी जा सके। उन्होंने चिमकुनी स्थित कोटा डीलर के संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी से प्राप्त की और निर्देश दिए कि नोटिस आदि की कार्रवाई करते हुए जांच कर एक सप्ताह में निर्णय कराएं, जिससे राशन कार्ड धारकों को राशन आसानी से प्राप्त हो सके। बैठक में अध्यक्ष नगर पंचायत दिबियापुर ने कहा कि नगर की जलभराव की समस्या का निदान कराया जाए। जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि निरीक्षण कर हर संभव प्रयास करके जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त प्रकरण का निराकरण समय से कराना सुनिश्चित करें। बैठक में विधायक दिबियापुर प्रदीप यादव, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अध्यक्ष नगर पंचायत दिबियापुर, बिधूना, अजीतमल, पूर्व ब्लाक प्रमुख औरैया सौरभ भूषण शर्मा सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, नहर में डूबी बालिका का नहीं लग सका पता*

*औरैया, नहर में डूबी बालिका का नहीं लग सका पता*

*याकूबपुर,औरैया।* अलीपुर गांव में सोमवार को पिता के साथ खेतों पर गई दो सगी बहनें निचली गंग नहर में नहाते समय डूब गईं थीं। उनमें से एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा गुरुवार को भी प्रयास किए गए। कुछ पता नहीं लग सका। नहर से सटे खेत पर धान की पौध लगाने के लिए जयराम अपनी दोनों बेटियों नौ वर्षीय सौम्या व 10 वर्षीय सलोनी के साथ गया था। कुछ देर बाद पिता को छोड़ दोनों नहाने के लिए निचली गंग नहर में उतर गईं। गहराई व बहाव तेज होने का अंदाजा न होने के चलते दोनों डूबने लगी। शोर सुनने पर एक किशोर ने हिम्मत दिखाते हुए नहर में छलांग लगा दी। सलोनी को सकुशल बाहर निकाल लिया और काफी देर तक सौम्या की तलाश की लेकिन वह नहीं मिल सकी। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की मदद पुलिस ने ली। रेस्क्यू अभियान गुरुवार को भी चलाया गया। पड़ताल में जुटे टीम के उप निरीक्षक मेघराज सिंह का कहना है कि प्रयास जारी हैं। पानी का बहाव तेज होने से दिक्कतें आ रही हैं। उधर, स्वजन की चिंता बढ़ी हुई है। वह कोई अनहोनी की आशंका जता रहे। पिता व अन्य सभी गुमसुम हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, बिजली का उत्पादन’ के संदेश के साथ मनाया गया बिजली महोत्सव*

*औरैया, बिजली का उत्पादन’ के संदेश के साथ मनाया गया बिजली महोत्सव*

*मुख्य अतिथि द्वारा सौभाग्य योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र दिये गये*

*औरैया।* भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में, केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से बीते 25 जुलाई से आगामी 30 जुलाई तक भारत देश के सभी राज्यों के प्रत्येक जिलों में ‘बिजली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । उज्ज्वल भारत, उज्जवल भविष्य-पावर@2047’, सप्ताह भर चलने वाला राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो चुका है। राज्य भर के सभी 26 जिलों (प्रत्येक जिले में दो स्थानों) में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया । बिजली महोत्सव केंद्र और राज्य दोनों सरकारों द्वारा किए गए विभिन्न सुधारों, पहलों और देश में ऊर्जा सुरक्षा के लिए भविष्य के पाठ्यक्रम को प्रदर्शित करने का एक मंच है। आम जनता, राय निर्माताओं और नीति निर्माताओं को ऑडियो-विजुअल मीडिया, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, इन्फोग्राफिक्स प्रदर्शन और सार्वभौमिक पहुंच और घरेलू विद्युतीकरण, वन-नेशन-वन-ग्रिड, उपभोक्ता अधिकार, नवीकरणीय ऊर्जा, क्षमता वृद्धि और अन्य विषयों पर लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग के माध्यम से संवेदनशील और जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को औरैया जिले के जालौन चौराहा के पास माधव मंगल वाटिका में जिला प्रशासन, औरैया के सहयोग से बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि रहे कमल दोहरे अध्यक्ष, जिला पंचायत औरैया व विशिष्ट अतिथियों के रूप में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह,जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, जसवीर सिंह अहलावत, महाप्रबंधक ( एनटीपीसी औरैया) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। तदोपरांत एनटीपीसी औरैया के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रॉय थॉमस, नॉडल जिलाधिकारी, औरैया द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों तथा उपस्थित अन्य अभ्यागतगणों का स्वागत करने के साथ-साथ विद्युत मंत्रालय के 08 वर्ष की उपलब्धियों पर सविस्तार प्रकाश डाला गया। महाप्रबंधक (एनटीपीसी औरैया) ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि 75 वर्षों में बिजली के क्षेत्र में अनेक विकास हुए हैं। जिन गांवों में बिजली नहीं थी, उनमें अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। सभी विशिष्ट अतिथुयों ने अपने वक्तव्यों में कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर गांव व मजरों में बिजली पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 20 घंटे बिजली मिल रही है। कहा कि बिजली की बचत ही बिजली का उत्पादन है। जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में सौर ऊर्जा में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं। सोलर पैनल भी बिक रहा है। सोलर ऊर्जा की दरें कोयले से प्राप्त होने वाली बिजली की दर से कम है। शासन की मंशा है कि लोगों को विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से हो। दूसरी तरफ विद्युत उपभोक्ता बिजली का भुगतान भी समय से करें। मुख्य अतिथि ने सभी को सम्बोधित करते हुए विद्युत मंत्रालय की उपलब्धियों के संबंध में कहा कि विगत 08 वर्षों में विद्युत के क्षेत्र में देश ने बहुत तरक्की की है ऊर्जा का क्षय न हो इसके लिए खासकर हमें ऊर्जा संरक्षण की ओर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए। इसके पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में गीत, नृत्य, विद्युत वितरण तथा उप भोक्ता अधिकार विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक ग्वालियर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये। साथ ही दर्शकों के लिए एक लघु फिल्म भी प्रस्तुत की गयी। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा सौभाग्य योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र दिये गये।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, मेमू पैसेंजर ट्रेन से उतरते समय पैर फिसल जाने से बुजुर्ग के कटे पैर*

*औरैया, मेमू पैसेंजर ट्रेन से उतरते समय पैर फिसल जाने से बुजुर्ग के कटे पैर*

*ऊपर से गुजर गई मेमू पैसेंजर*

*दिबियापुर,औरैया।* इटावा से कानपुर जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन से पैर फिसलने के कारण एक बुजुर्ग ट्रेन के नीचे आ गया। ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। हादसे में बुजुर्ग का एक पैर कट गया। लोगों ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। असेनी निवासी 63 वर्षीय इस्माइल खां इटावा से अपनी बेटी को छोड़ने जा रहे थे। ट्रेन अछल्दा स्टेशन आकर रुकी। बेटी उतर गई। लेकिन इस्माइल खां जल्दी उतरने के चक्कर में ट्रेन के नीचे आ गए। तबतक ट्रेन चल दी। लोग आवाज लगाते उतनी देर में ट्रेन की स्पीड बढ़ गई। जिसमें इस्माइल खां का एक पैर कट गया।ट्रेन निकल जाने बाद घायल यात्री बेहोशी की हालत में पटरी पर पड़ा हुआ था। यात्रियों ने पटरी से उठाकर प्लेटफार्म पर रखा। स्टेशन मास्टर ने एम्बुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस से रेलवे पुलिस जवान विनोद कुमार व सतेंद्र कुमार ने घायल यात्री को लेकर उपचार हेतु सीएचसी भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई रेफर किया गया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जसवंतनगर ,बाबा मंदिर से 80 हजार कीमत के 20 घंटे चोरी

जसवंतनगर,पथरी बाबा मंदिर से 80 हजार कीमत के 20 घंटे चोरी

जसवंतनगर।जसोहन गांव में स्थित ‘पथरी’ बाबा मंदिर से अज्ञात चोर ताले तोड़कर एक कुंटल वजनी 20 घंटे चोरी कर ले गए। कुल मिलाकर घंटों की कीमत 80, 90 हजार के बीच बताई गई है।
घटना की तहरीर मंदिर के महंत गोटिया बाबा ने जसवंतनगर थाने मे देते दर्ज करने की कहा है। महंत ने कहा है कि रोज की तरह वह सुबह मंदिर पहुंचा तो गेट का ताला टूटा मिला। भीतर मंदिर में टंगे पीतल के छोटे बड़े घंटे गायब थे। घटना को लेकर भक्तों और जसोहन गांव में रोष व्याप्त है।

औरैया,स्वक्ष पर्यावरण बनाये रखने के लिये राष्ट्रीय राजमार्गो पर लगे टोल टेक्स की इनकम एक तिहाई हिस्सा बृक्षारोपण एवं उनके रखरखा में लगाये का नियमावली बनाये सरकार -: कौशल किशोर पाण्डेय

औरैया,स्वक्ष पर्यावरण बनाये रखने के लिये राष्ट्रीय राजमार्गो पर लगे टोल टेक्स की इनकम एक तिहाई हिस्सा
बृक्षारोपण एवं उनके रखरखा में लगाये का नियमावली बनाये सरकार -: कौशल किशोर पाण्डेय

औरैया,पर्यावरण एवं समाजिक के विषेक शुभ चिंतक श्री कौशल किशोर पाण्डेय जी “प्रदेश अध्यक्ष” राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री जी पत्र लिखकर स्वक्ष पर्यावरण बनाने के लिये एक सुझाव दिया है, कौशल किशोर पाण्डेय ने कहा हम सभी मालूम है प्रदेश सरकार द्वारा 25 लाख पौधे लगाये जाने का लक्ष है इस कृम में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बृक्षा रोपण का कार्य चल भी रहा है, अब रहा सवाल बृक्ष लगाये जाने तो जो बृक्ष प्रशासन द्वारा लगाये जा रहे है उनमे से 90% से अधिक पौधे उनके रख रखावा के अभाव नष्ट हो चुके और जो पौधे लगाये जा रहे वह नष्ट हो जायेंगे, कौशल किशोर पाण्डेय जी अपने पत्र में यह भी लिखा है प्रदेश भर में नेशनल हाइवे, एक्सेप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सेप्रेस वे के निर्माण कार्यों के दौरान भारी मात्रा में ऐतिहासिक पेड काट गिराये जाने से भारी क्षति इसलिये प्रत्येक राज्य मार्गो से टोल टेक्स के माध्यम बसूला धन का एक तिहाई हिस्सा बृक्षा रोपण एवं उसके रखरखाव में लगाना अति आवश्यक है, कौशल किशोर पाण्डेय ने पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा हैकि सरकारी पौध शालाओं या नर्सरी में अच्छे बैरायटी के पौधे का अभाव है या हैं ही नहीं इसलिए सरकार से सरकारी नर्सरी पौध शालाओं का बेहतर रख रखाव किया जाये और अच्छी बैरायटी पौधों का उत्पादन कर राशन बितरण प्रणाली के नियमावली निःशुल्क या किफायती रेट से पौधों का बितरण किया जाये और प्रदेश भर में 50 लाख से अधिक बृक्षारोपण कराया जाये
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया