Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, अपर जिलाधिकारी ने कैंसर पीड़ित का दर्द सुनकर बाबू को बुलाकर जमकर लगाई फटकार*

*औरैया, अपर जिलाधिकारी ने कैंसर पीड़ित का दर्द सुनकर बाबू को बुलाकर जमकर लगाई फटकार*

*० अपर जिलाधिकारी ने पुष्पेंद्र को जल्द सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया*

*० दर्द से कराहता कैंसर पीड़ित काट रहा दफ्तरों के चक्कर*

*० सदर विधायक की संस्तुति पर तीन माह बाद भी नहीं मिली सहायता, बाबु पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप*

*औरैया।* कैंसर से जूझ रहे पुष्पेन्द्र से पूछो वह दर्द से कराहते कैसे रोज जिला मुख्यालय इस आस में जाता कि शासन से सहायता राशि मिल जाए। जिससे वह इलाज कराकर इस असहनीय दर्द से राहत पा सके। हर दिन वह निराश लौटता है । पुष्पेंद्र के हालात को देखकर दफ्तरों में बाबुओं का दिल नहीं पसीज रहा है। बाबु बिना रिश्वत के फाइल नहीं बढ़ा रहा। पुष्पेन्द्र को एहसास हो ही गया कैसर उसे ही नहीं बल्कि सिस्टम में भी है। बुधवार को वह एडीएम रेखा एस चौहान से मिला तो एडीएम को पुष्पेंद्र का दर्द समझ मे आ गया और उन्होंने बाबू की जमकर लताड़ लगाते हुए कार्रवाई की बात कही। जल्द से जल्द सहायता दिलवाने का भी आश्वासन दिया। चपटा गांव निवासी 47 वर्षीय पुष्पेंद्र सिंह पुत्र शदेवी सिंह मुख कैंसर से पीड़ित है। इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। इलाज के रुपये न होने के कारण उसने सदर विधायक गुड़िया कठेरिया से मदद की गुहार लगाई। विधायक गुड़िया कठेरिया ने बीमारी अनुदान से सहायता देने की संस्तुति कर दी। पुष्पेंद्र का इलाज कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ग्वालियर में चल रहा है। अब पुष्पेंद्र संस्तुति का पत्र लिए तीन माह से दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। चक्कर लगाकर थक गया है। पुष्पेंद्र का आरोप है कि बाबु उससे रुपये मांग रहे हैं। बुधवार को पुष्पेन्द्र ने जिला मुख्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान से मदद की गुहार लगाई और सारी जानकारी दी। एडीएम का दिल पसीज गया उसका दर्द सुनकर उन्होंने बाबू को बुलाकर जमकर लताड़ लगाई और कार्रवाई की भी बात कही। एडीएम ने पुष्पेंद्र को जल्द सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, घर से 3.28 लाख लेकर भागे युवक को जीआरपी ने पकड़ा*

*औरैया, घर से 3.28 लाख लेकर भागे युवक को जीआरपी ने पकड़ा*

*जमीन एग्रीमेंट की रकम लेकर जा रहा था युवक, फफूंद स्टेशन पर चेकिंग में खुली पोल*

*औरैया।* यूपी के औरैया जिले में दिबियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान एक युवक को संदिग्ध हालात में पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास तीन लाख 28 हजार रुपए बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि वह घर से नाराज होकर आया है। जीआरपी ने युवक को कैश समेत परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया। फफूंद स्टेशन पर चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी जीआरपी फफूंद जय किशोर गौतम ने संदिग्ध हालत में एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम आदेश पुत्र रामप्रकाश निवासी नौसारा पसरा मऊ थाना इंदरगढ़ जनपल कन्नौज बताया। तलाशी में उसके पास से 3,28350 रुपए बरामद हुए। जीआरपी ने कमाने का सोर्स पूछा तो युवक हड़बड़ाने लगा और बोला रुपए मेरे हैं, और मैं मेहनत मजदूरी करके कमाकर लाया हूं। शक होने पर चौकी प्रभारी ने उसके ही फोन से उसके भाई रिंकू को कॉल लगा दी तो बातें सुनकर वह भी हैरान रह गए। फोन पर रिंकू के भाई ने बताया “यह मेरा छोटा भाई है, हम तीन भाई हैं और यह पैसा लेकर भाग गया है, हमारे खेत का एग्रीमेंट हो रखा है और यह पैसा हमने खेत का एग्रीमेंट वापस करने के लिए घर पर रखा हुआ था। आज हमें अपने खेत का एग्रीमेन्ट वापस करने के लिए यह पैसा एग्रीमेन्ट वाले को देना था। इसके बाद परिजन फफूंद स्टेशन आये और युवक को समझा बुझाकर घर ले गए। जीआरपी ने बरामद रुपया भी परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने जीआरपी पुलिस को धन्यवाद दिया। लोगों ने पुलिस की ईमानदारी की प्रशंसा की ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, डीएम की अध्यक्षता में 29 जुलाई को जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन होगा*

*औरैया, डीएम की अध्यक्षता में 29 जुलाई को जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन होगा*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 29 जुलाई 2022 को पूर्वाहन 11 बजे विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी- 2022 का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत जनपद के कृषकों की आधुनिक कृषि तकनीकी ज्ञान वर्धन एवं खरीफ फसलों की सघन तकनीकी की व्यावहारिक जानकारी, कृषि निवेशकों की सामाजिक व्यवस्था, फसल बीमा एवं सिंचाई संसाधनों के समुचित उपयोग की जानकारी कराने के उद्देश्य से कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद स्तरीय गोष्ठी में समस्त अद्यतन सूचनाओं सहित से समय उपस्थित होकर कृषकों को अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देकर जनपद के कृषकों को लाभान्वित करें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर उप्रमा शिक्षणेत्तर संघ का धरना प्रदर्शन सम्पन्न*

*औरैया, प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर उप्रमा शिक्षणेत्तर संघ का धरना प्रदर्शन सम्पन्न*

*औरैया।* जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर संघर्ष समिति अध्यक्ष उदयवीर सिंह यादव की देखरेख में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सिसोदिया ,प्रदेश संगठन मंत्री गौरव शुक्ला ,पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद सिंह भदौरिया, प्रदेश संरक्षक वीरेंद्र सिंह यादव, जिला अध्यक्ष अखिलेश दीक्षित, जिला मंत्री पंकज भदौरिया, जिला कोषाध्यक्ष राममोहन सविता, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल दुबे, प्रशांत त्रिवेदी, अभिषेक पांडे, संगठन मंत्री सिराज अहमद ,श्यामसुंदर, ओमपाल ,चंद्रभान सिंह ,बालकृष्ण शुक्ला, राजवीर सिंह ,मुकेश आदि लोग उपस्थित हुए और उप्र शिक्षा मंत्री को संबोधित 9 सूत्री मांग पत्र तथा शिक्षा निदेशक लखनऊ को लेखा अधिकारी का पद रिक्त होने के कारण नई नियुक्ति होने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को एवं जनपदीय समस्याओं के लिए कार्यालय इंचार्ज जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश पाण्डेय को ज्ञापन दिया । उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि सभी माँगों का निराकरण कराया जायेगा। जिसमें एसीपी एरियर भुगतान सेवा पर लेखा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर ना किया जाना एनपीएस के संबंध में वेतन समय से ना मिलना तथा जुलाई माह में बायोमेट्रिक की कॉपी मांगना सभी माँगो की आवाज उठाई गई है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, रमन पोरवाल बनाये गये पोरवाल समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष*

*औरैया, रमन पोरवाल बनाये गये पोरवाल समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष*

*समिति का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर श्री पोरवाल को मिल रही ढेर सारी बधाइयां*

*औरैया।* गोपाल सेवा संस्थान गोपाल वाटिका के ऑनर रमन पोरवाल को पोरवाल समाज सेवा समिति (रजिस्टर्ड) दिल्ली के अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। मनोनीत किए जाने पर श्री पोरवाल को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर श्री पोरवाल ने सौंपी गई जिम्मेदारी का पूरी तरह निष्ठा से निर्वहन करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को शिक्षा के महत्व को पहचानते हुए अपने बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा दिलानी चाहिए , जिससे वह अपने व अपने परिवार के अलावा समाज व देश हित में चिंतन मनन करते हुए समाज को कल्याणकारी पथ पर आगे बढ़ा सके। कहा कि समाज के लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए हर संभव प्रयास करने की महती आवश्यकता है। पोरवाल समाज सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत पोरवाल ने गोपाल सेवा संस्थान औरैया के मालिक रमन पोरवाल को समिति का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत किए जाने के उपरांत श्री पोरवाल ने अपने वक्तव्य देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौपी है, उसका वह ईमानदारी , वफादारी , कर्तव्य परायणता एवं सत्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। इसके अलावा वह समिति का संपूर्ण उत्तर प्रदेश में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मंडल एवं जिला स्तरीय समितियां बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने समाज के लोगों से पुरजोर अपील करते हुए कहा है , कि समाज के लोगों को सर्वप्रथम अपने-अपने बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा के साथ उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए हमेशा प्रेरित करना चाहिए।उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जिसने शिक्षा के महत्व को पहचाना है , उन्हीं लोगों ने समाज में बुलंदियों को प्राप्त किया है।उन्होंने कहा कि यह आवश्यक नहीं है की उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने के बाद सरकारी नौकरी लग ही जाए। आत्मनिर्भर बनने के लिए अन्य विकल्पों को भी चुना जा सकता है। इसके लिए शिक्षित होना अति आवश्यक है। श्री पोरवाल ने कहा कि विदेशों में जब अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा दिलाते हैं तो वह बच्चों से कहते हैं कि इतनी शिक्षा हासिल कर लो जिससे किसी भी व्यवसाय में मालिकाना हक मिल सके , तथा अन्य लोगों को रोजी रोजगार से जोड़ा जा सके। जबकि भारत में अभिभावक बच्चों को शिक्षा दिलाते समय कहते हैं , कि इतना पढ़ लो की नौकरी मिल जाए, अर्थात नौकर बन जाओ। उन्होंने समाज के लोगों का आवाहन किया कि बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की कमी ना छोड़े। उन्होंने समाज के लोगों से बच्चों को अच्छी से अच्छी व्यवसायिक शिक्षा की ओर प्रेरित करने को कहा है। पोरवाल समाज सेवा समिति का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर श्री पोरवाल को चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से संवेदना ग्रुप के पदाधिकारी अनुपम पोरवाल , सुरेंद्र पोरवाल , विशाल पोरवाल , अंकुर पोरवाल , अनूप गुप्ता , हरिओम गुप्ता , कपिल पोरवाल , व्योम पोरवाल , विजय गहोई , राजू बरसइया , दिलीप गुप्ता, आनंद कुशवाहा , राधेश्याम शुक्ला , मनीष गुप्ता , राम प्रकाश शर्मा के अलावा गोपाल सेवा संस्थान के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न राजनैतिक , सामाजिक लोगों के साथ ही तमाम बुद्धिजीवियों , संभ्रांत एवं वरिष्ठ नागरिकों ने श्री पोरवाल को बधाई संदेश भेजे हैं। श्री पोरवाल ने बधाई देने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, यूरिया खाद नहीं मिलने पर किसानों को धान की नर्सरी तैयार करने में हो रही परेशानी*

*औरैया, यूरिया खाद नहीं मिलने पर किसानों को धान की नर्सरी तैयार करने में हो रही परेशानी*

*० कीटनाशक दवाओं के मूल्य हुए दोगुने किसानों की जेब हो रही ढीली*

*औरैया।* जिले में विलंब से हुई वर्षा की बाद किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है। नर्सरी को तैयार करने के लिए किसानों को यूरिया खाद की अति आवश्यकता होती है , लेकिन विकासखंड औरैया की कई सहकारी संघों पर यूरिया खाद नदारद है। जिससे किसान अपने धान की नर्सरी तैयार नहीं कर पा रहे हैं। वहीं धान रोपाई के बाद फसल में यूरिया खाद भी नहीं डाल पा रहे हैं। जिसके चलते किसान धान की उपज में गिरावट आने की चिंता को लेकर हतोत्साहित है। इसके अलावा बाजरा की बुवाई के लिए भी यूरिया खाद नहीं मिल रही है। इसके अलावा बीज की दुकानों पर बिकने वाली कीटनाशक दवाऐ भी दोगुने मूल्य पर मिल रही हैं। जिससे किसानों की जेब ढीली हो रही है। किसानों ने जनहित में यूरिया खाद उपलब्ध कराए जाने एवं बढ़ी हुई कीटनाशक दवाओं की कीमत कम किए जाने की गुहार जिला प्रशासन से लगाई है। इस समय किसानों को धान में नर्सरी तैयार करने के लिए यूरिया व डीएपी खाद की बहुत जरूरत होती है। सरकारी गोदामों पर खाद उपलब्ध नहीं है। धान में जो दवाएं प्रयोग में लाई जाती है पिछली बार से दुगनी रेट पर हैं। बढ़ी हुई कीमतों को लेकर किसान बहुत परेशान है। इन दिनों किसान अपनी धान की नर्सरी जोकि लगभग तैयार हो चुकी है किसानों को धान की नर्सरी में एवं रोपाई के समय यूरिया खाद की अति आवश्यकता होती है,

 

लेकिन विकासखंड औरैया की सहकारी संघों पर खाद उपलब्ध नहीं है। विकासखंड औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत क्योंटरा निवासी दीपक पाल, धौरेरा जनेतपुर निवासी लल्ला पाल, जैतापुर निवासी प्रदीप राठौर ,आशुतोष यादव व कन्हैया वर्मा के अलावा अन्य किसानों ने बताया कि इस समय उनकी धान की नर्सरी के लिए यूरिया खाद की अति आवश्यकता है। इसके अलावा धान की रोपाई भी शुरू कर दी गई है। किसानों ने बताया कि उन्हें खरीफ की फसल में बाजरा की बुवाई करनी है , लेकिन विभिन्न सहकारी संघ जैसे जैतापुर , बहादुरपुर , बमुरीपुर गोहना व रोशनपुर आदि सहकारी संघों पर खाद उपलब्ध नहीं है। जिससे उन्हें नर्सरी तैयार करने एवं फसल की बुवाई के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, यदि समय के रहते उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हुई तो उनकी पैदावार में गिरावट आना सुनिश्चित है।किसानों ने बताया कि कीटनाशक दवाए भी बाजार में बहुत महंगी हो गई है , यहां तक की दोगुने दामों पर उपलब्ध हो रही हैं। जिसके चलते उनकी जेब ढीली पड़ रही है। किसानों ने जिला प्रशासन से अतिशीघ्र कीटनाशक दवाओं के दाम कम करने एवं खाद उपलब्ध कराए जाने के लिए गुहार लगाई है , जिससे उनकी फसल का उत्पादन सही हो सके।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, लोकतंत्र रक्षक सेनानी का हुआ निधन शोक की लहर*

*औरैया, लोकतंत्र रक्षक सेनानी का हुआ निधन शोक की लहर*

*बिधूना,औरैया।* कस्बे के किशोर गंज निवासी लोकतंत्र रक्षक सेनानी का लंबी बीमारी के चलते अपने आवास पर उनका निधन हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। निधन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गयी। जानकारी पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें अंतिम सलामी दी। उनका अंतिम संस्कार अरिंद नदी के भैरो घाट पर कर दिया गया। संगठन के प्रदेश महामंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की है। कस्बे के लोकतंत्र रक्षक सेनानी नन्दराम शर्मा का लंबी बीमारी के चलते उनका अपने निवास पर निधन हो गया। निधन को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया।

 

लोकतंत्र रक्षक सेनानी संगठन के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर विश्वनाथ सक्सेना उनके आवास पर पहुंचे जहां अंतिम दर्शन किये। उन्होंने बताया कि वह जानकारी देने एसडीएम से पहुंचे तथा कोतवाली प्रभारी बिधूना को भी जानकारी दी। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि वह संगठन के माध्यम से विरोध दर्ज करेंगे। वही लोकतंत्र रक्षक सेनानी की अंतिम शव यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। उनके शव का अंतिम संस्कार करने के लिए कस्बे के अरिन्द नदी के भैरो घाट शव को ले जाया गया। जहां अधिकारियों ने पहुंचकर उन्हें अंतिम सलामी दी। निधन पर लोकतंत्र रक्षक सेनानी गिरीश कुमार शुक्ला सम्पादक, सेनानी भगवानदास गुप्ता ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जसवन्तनगर: घरेलू गैस सिलेंडर लीकेज होने से झोपड़ी में आग लग गई। आग से गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख

जसवन्तनगर: घरेलू गैस सिलेंडर लीकेज होने से झोपड़ी में आग लग गई। आग से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
बलरई क्षेत्र के ग्राम खदिया निवासी सरोज देवी पत्नी श्रीचंद का परिवार झोपड़ी में रहकर गुजर बसर कर रहा था। झोपड़ी में खाना बनाते समय लीकेज गैस सिलेंडर में आग लगने से गरीब की झोपड़ी जलकर राख हो गई। किसी तरह परिवार के सदस्यों ने झोपड़ी से भाग कर अपनी जान बचाई। जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने आनन-फानन में झोपड़ी में रखी गृहस्थी निकालने का प्रयास शुरू किया। लेकिन विकराल आग से सामान नहीं निकाल सके। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग ने झोपड़ी में रखी गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। पीड़िता ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

इटावा,सदर विधायक प्रतिनिधि के यहां विष खापर निकलने से मचा हड़कंप वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने पकड़ी

सदर विधायक प्रतिनिधि के यहां विष खापर निकलने से मचा हड़कंप वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने पकड़ी

इटावा नगर क्षेत्र के विकास कॉलोनी पक्का बाग स्थित घर मे मॉनिटर लिजर्ड (विषखापर) निकलने से मचा हड़कंप। घर के बाहर लोगों का जमावड़ा लगने लगा घर के मुखिया सदर विधायक प्रतिनिधि हरि नारायण बाजपेई ने पर्यावरण एंव वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर स्कॉन सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान को अवगत कराया।उन्होंने वन विभाग को सूचना देते हुए स्कॉन टीम मौके पर पहुंची। लगभग 4 फिट लम्बी विषखापर गाड़ी पार्किंग के कोने मे टाइल्स के पिछे छुपी हुई थी। कड़ी मशक्कत के बाद उसको सुरक्षित निकालकर पकड़ा जा सका।


वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान ने बताया कि मॉनिटर लिजर्ड वेरेनस वेन्गालेंसिस छिपकली प्रजाति की है इसके काटने पर बैक्टीरियल इन्फेक्सन हो सकता है। कई सालों बाद 4 फीट की विषखापर का रेस्क्यू किया गया
संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों, विषखापर व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नही है ।
सामाजिक वानिकी प्रभाग इटावा प्रभागीय निदेशक अतुल कांत शुक्ला के निर्देशन में मॉनिटर लिजर्ड को प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया।

औरैया, डीएम,एसपी ने दोनों संप्रदायों से त्योहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की अपील की*

*औरैया, डीएम,एसपी ने दोनों संप्रदायों से त्योहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की अपील की*

*औरैया।* बुधवार को जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार ककोर में आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत मुस्लिम व हिन्दू समुदाय के लोगों, विभिन्न मन्दिरो के पुजारियों अन्य सम्भ्रान्त लोगों के साथ बैठक की गई जिसमे शान्ति-सौहार्द एवं चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा देते हुए आपसी भाई चारे के साथ आगामी त्यौहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की अपील की गई।जुलूस/रैली,कोई भी आयोजन बिना परमीशन के न निकालें तथा अधिकारियों द्वारा विजली विभाग, जल संस्थान, नगर पलिकाओं को निर्देश दिये गये कि आगामी त्यौहारो से पहले व्यवस्थायें सयम से पूर्ण कर ली जाये तथा पीस कमेटी में आये लोगो से वार्ता की गयी तथा समस्याओं को सुनकर संबन्धित को निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया सभी को उच्चाधिकारियों के आदेशों व निर्देशों से अवगत कराया गया । इस दौरान मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह,समस्त उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता