Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, 2 मई को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लॉयन सफारी रोड पर एक व्यक्ति के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

इटावा, 2 मई को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लॉयन सफारी रोड पर एक व्यक्ति के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

लूट की मोटरसाइकिल, लूट का मोबाइल समेत एक लुटेरा गिरफ्तार

एसएसपी जय प्रकाश सिंह और एसपी सिटी कपिल देव सिंह के निर्देशन में सीओ सिटी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में सिविल लाइन इंस्पेक्टर कामिल कुरैशी की टीम और सर्विलांस टीम, एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना किया गिरफ्तार

भरथना, नींद के झोंके में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत*

*नींद के झोंके में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत*

● दिल्ली-हावड़ा रेकवे ट्रैक की साम्हो रेलवे स्टेशन के निकट की घटना,

भरथना,इटावा। दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर दौड़ती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
अनुमान लगाया जा जा रहा है कि मृतक युवक सुपरफास्ट ट्रेन में दरबाजे के पास बैठकर सफर कर रहा था। और नींद की झप्पी आने से साम्हो रेलवे स्टेशन के निकट गिरकर गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
साम्हो स्टेशन अधीक्षक बृजेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रेन से गिरे युवक का शव पड़ा होने की जानकारी उन्हें सुबह कीमैन के द्वारा हो सकी,जिसपर जीआरपी पुलिस को घटना से अवगत कराया गया है।
जीआरपी जवानों द्वारा शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया लेकिन कोई सफलता हाथ नही लग सकी जिसपर पुलिस जवानों ने शव की तलासी ली जिसपर मृतक के पास से उसका आधार कार्ड प्राप्त हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मृतक के शव की शिनाख्त करली है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक हरीश कुमार ठाकुर 18 वर्ष पुत्र मुकेश कुमार ठाकुर निवासी बेंगलुरु कर्नाटक बताया गया है। परिजनों को सूचित किया गया है। फिल्हाल मृतक के शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने बताया ट्रेन में दरबाजे पर बैठ कर सफर करते समय सम्भवता नींद के झौके में ट्रेन से गिरते समय युवक साम्हो रेलवे स्टेशन के खंबा संख्या 1125/13 से जोरदार टकराकर जमीन पर गिरा था जिसमे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

आज दिनांक 27/07/2022 को साम्हो रेलवे स्टेशन के पिलर संख्या 1125/13 के पास ट्रेन से गिरकर आई चोटों के कारण एक व्यक्ति हरीश कुमार ठाकुर पुत्र मुकेश कुमार ठाकुर उम्र करीब 18 वर्ष निवासी बेंगलुरु कर्नाटक की मृत्यु हो गई है।जीआरपी पुलिस द्वारा पंचायतनामे की कारवाई की जा रही है।

भर्थना, तालाब में फिसला युवक-डूबने से हुई मौत*

*तालाब में फिसला युवक-डूबने से हुई मौत*

— खेत में धान की पौध रोपने के बाद तालाब में हाथ पैर धोने गया था फिसला पैर,

— तालाब में डूबे युवक की तलाश में चार घण्टे चला पुलिस-गोताखोरों का रैस्क्यू ऑपरेशन,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदपुरा सिहुआ में बुधवार की सुबह करीब 11 बजे गांव के एक नवयुवक अभिषेक राठौर 18 वर्ष पुत्र रामकिशोर राठौर के गहरे तालाब में डूब जाने की खबर मिलते ही आस-पास के ग्रामीणों का हुजूम घटना स्थल तालाब पर पहुँच गया,नवयुवक धान की पौध रोपित करने के बाद घटना स्थल तालाब पर हाथ पैर धोने गया था,इसी बीच उसका गहरे तालाब में पैर फिसल गया। जिसपर गांव के कुछ ग्रामीण तैराक युवकों ने तालाब में डूबे नवयुवक की जमकर तलास शुरू करदी लेकिन जब तालाब में लापता हुए नवयुवक का कोई सुराग नही चल सका तब जागरूक कुछ ग्रामीणों ने भरथना पुलिस को घटना से अवगत कराया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने आनन फानन में पहुँचे कुछ तैराक पुलिस जवानों को ग्रामीणों के सहयोग के लिए तालाब में उतार दिया। लेकिन कई घण्टे चले पुलिस और ग्रामीणों के रैस्क्यू ऑपरेशन को कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी।

जिसपर पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह के प्रयास से जनपद के सबसे तेज तर्रार तैराक गौताखोरो पांच सदस्यीय टीम को मौके पर बुला लिया और तालाब में डूबे नवयुवक की खोज बीन में रैस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी बना रहा। करीब चार घण्टे चले पुलिस और तेज तर्रार गौताखोरो की मदद से तालाब में डूबे नवयुवक के शव को गौताखोरो ने ढूंढ निकाला। तालाब से शव बरामदगी होते ही मृतक नवयुवक की माँ ममता देवी व बहिन सुमन देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह के निर्देश पर म्रतक नवयुवक अभिषेक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

मृतक अभिषेक अपने तीन भाई बहिनों में सबसे छोटा था और वह इस बर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा देता।अभिषेक के पिता सूरत में रहकर चूड़ियों का व्यापार करते हैं जबकि उसका शादीसुदा बड़ा भाई असित कुमार वाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता है।

आपको बतादें शासन के निर्देश पर बीते माह तालाबों के सौंदर्यीकरण जल संरक्षण को लेकर प्रशासन ने विकास खण्ड क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर सभी तालाबों की साफ-सफाई व खुदाई का बड़े पैमाने पर नरेगा के तहत कराया जाना था। लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि विकास खण्ड क्षेत्र ताखा के ग्राम बालापुर विलसियाई के उक्त तालाब की खुदाई नरेगा मजदूरों के बजाय जेसीबी मशीन से करदी गई जिसके कारण उक्त तालाब की गहराई भी अतिअधिक हो गई है।

चकरनगर,विद्युत करेंट लगने से असमय काल के गाल में समाया युवक*

*विद्युत करेंट लगने से असमय काल के गाल में समाया युवक*

*(डॉक्टर एस.बी.एस. चौहान)*
*चकरनगर/इटावा 27 जुलाई।* चकरनगर सर्किल के थाना भरेह अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ा कास्दा का मजरा पुरा मल्लाहन में सुबह करेन्ट से 23 वर्षीय युवक असमय काल के गाल में समाहित हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भरेह अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ा कास्दा का मजरा पुरा मल्लाहन में आज सुबह करीब 7.30 बजे करेन्ट से 23 वर्षीय मनोज आज उस समय काल के गाल में समाहित हो गया कि जब वह नित्य की भाँति अपनी दूध डेयरी के संयंत्रों को साफ सुथरा कर रहा था व झाड़ू पोंछा के दौरान विद्युत संयंत्रों के कहीं संपर्क में आ गया जिससे वह टच होकर असमय काल का शिकार हो गया। परिजनों ने जब देखा और सुना तो सारे लोग दौड़ पड़े और देखा कि मनोज अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है तो उसे तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनोज की जीवन लीला समाप्त जानकर कोहराम मच गया। जिसकी सूचना संबंधित थाना भरेह को दी गई जिसमें कोतवाल हरि गोविंद वर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थित को परखा और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा कर पुलिस चिकित्सालय/मोर्चरी हाउस इटावा भेज दिया।

ग्राम प्रधान सहित ग्राम वासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि असमय युवक की मौत पर आश्रित परिजनों को मुआवजा राशि दिलाई जाए।

औरैया, समय से विद्यालय नहीं खुलने पर अभिभावकों में आक्रोश

*औरैया, समय से विद्यालय नहीं खुलने पर अभिभावकों में आक्रोश*

*शिक्षकों की लापरवाही से अभिभावक व बच्चे हुए परेशान*

*रुरुगंज,औरैया।* प्रदेश सरकार प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था सुधारे जाने के लिए प्रयास कर रही है। सरकारी स्कूलों में दाखिलें बढ़ें इसके लिए सरकार हर वर्ष करोड़ों रुपए खर्च करती हैं, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। बिधूना विकासखंड क्षेत्र के कस्बा रुरुगंज के प्राथमिक द्वितीय विद्यालय में तैनात शिक्षक ही सर्वशिक्षा अभियान को पलीता लगा रहे हैं। बिधूना विकासखंड के कस्बा रुरुगंज में स्थित प्राथमिक द्वितीय विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी के चलते बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। जिसके चलते अभिभावकों में शिक्षकों के प्रति आक्रोश व्याप्त है। बिधूना के कस्बा रुरुगंज प्राथमिक द्वितीय विद्यालय में प्रधानाध्यापिका, सहायक अध्यापक, व अनुदेशक समेत कुल 4 लोगों का स्टाफ है और यहां 74 बच्चे पंजीकृत भी हैं। लेकिन स्कूल खुलने का कोई टाइम नहीं है। कस्बा रुरुगंज के लोगों का कहना है मास्टरों का जब मन होता है स्कूल आते हैं। कस्बा रुरुगंज निवासी के एक युवक ने विद्यालय की फोटो खींच के वायरल कर दी। वायरल फोटो में विद्यालय गेट के सामने बच्चे खड़े हुए दिख रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय सवा आठ बजे स्कूल में ताला लटका था। विद्यालय गेट के बाहर बच्चे स्कूल का बस्ता पीठ पर टांगे खड़े थे, जो शिक्षकों का इंतजार कर रहे थे। सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी किए आदेशों के अनुसार परिषदीय स्कूलों का समय बदल दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव ने आदेश के मुताबिक शिक्षकों को शैक्षणिक अवधि से 15 मिनट पूर्व यानी पौने 8 बजे तक स्कूल पहुंचना था। इसके बाद 8 से सवा 8 बजे तक प्रार्थना, साढे 10 बजे से 11 बजे तक मध्यवकाश होगा। दो बजे स्कूल बंद करने के आधे घंटे बाद घर जाने के निर्देश थे। लेकिन आदेश हवा-हवाई साबित हो रहे है। खंड शिक्षाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि विद्यालय का समय 8 बजे का है , फिर भी अगर कोई शिक्षक विद्यालय में लेट आता है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाओं ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा झंडा बनाने की कमान संभाल रखी है।

*समूह की दीदीयों ने संभाली तिरंगा झंडा बनाने की कमान*

इटावा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाओं ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा झंडा बनाने की कमान संभाल रखी है।
बृजमोहन अम्बेड उपायुक्त स्वत: रोजगार ने बताया कि जनपद के सभी विभागों को समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित तिरंगे झंडे निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे महिलाओं को अंशकालीन रोजगार मिल रहा है और शासन के लक्ष्यों की पूर्ति ससमय हो पा रही है। उन्होंने बताया कि समूह की महिलाएं अन्य संस्थाओं, विभागों के लिए निर्धारित शुल्क पर झंडा उपलब्ध कराने में सक्षम है। अब तक एक लाख से ज्यादा झंडे महिलाओं ने तैयार किया है। जरूरत पड़ने पर और भी झंडे बनाकर उपलब्ध करा सकती है। तिरंगा झंडा विकास भवन इटावा के एनआरएलएम कक्ष संख्या 35 संपर्क कर सशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्य में जिला मिशन प्रबंधक सूर्य नारायण पांडेय , संतोष कुशवाहा, नंदकिशोर साह, दीपेंद्र सिंह तोमर, जितेश श्रीवास्तव सहित समस्त बीएमएम, आईपी आरपी मनोयोग से सहयोग कर रहे हैं।

औरैया, डीएम के आकस्मिक निरीक्षण से घबराए अधिकारी दौड़े क्षेत्र में*

*औरैया, डीएम के आकस्मिक निरीक्षण से घबराए अधिकारी दौड़े क्षेत्र में*

*निरीक्षण में पाई गई कमियों के लिए संबंधित अधिकारी होंगे जिम्मेदार।*

*समुचित व्यवस्थाएं न पाए जाने पर होगी कार्यवाही*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद के प्राथमिक विद्यालयों, गौशालाओं तथा मनरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा खंड विकास अधिकारी को जनपद के प्राथमिक विद्यालयों, मनरेगा द्वारा कराए जा रहे कार्यों तथा गौशालाओं में गोवंश के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं तथा चारा, टीनशैड, पानी आदि की जानकारी हेतु निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा का स्तर, साफ सफाई, मिड डे मील, ड्रेस आदि का, मनरेगा कार्यों की गुणवत्ता सहित अन्य जानकारी प्राप्त की गई। 36 प्राथमिक विद्यालयों, 32 मनरेगा कार्यों तथा 16 गौशालाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण रिपोर्ट में प्राप्त होते ही गड़बड़ी/ लापरवाही दृष्टिगत होने से संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां भी निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पाई जाएगी, उसके लिए संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। इसलिए सभी संबंधित अपनी अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाए, जिससे कि किसी प्रकार की कोई शिकायत ना मिलने पाएं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर एक नए अभियान ‘हर घर तिरंगा’ के लिये बी जे पी ने कमर कसी

इटावा,आजादी के 75वें वर्षगांठ पर भारत सरकार ने देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर एक नए अभियान ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का ऐलान किया है । इस अभियान के तहत 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।*

भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए केंद्र स्तर से लेकर प्रदेश व जिला स्तर तक तैयारियां जोर शोर से की जा रही है ।

इसी के तहत आज *भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में ‘जिला पदाधिकारी बैठक’ आयोजित की गयी ।*

बैठक में *मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज* का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । *बैठक का शुभारंभ भाजपा के प्रेरणा पुंज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके व पुष्प अर्पित* करके हुई ।

*बैठक को संबोधित करते हुए बृज बहादुर भारद्वाज ने कहा* केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत अगले महीने 13,14 व 15 अगस्त तीन दिनों तक देश भर में 20 करोड़ से अधिक घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा ।

इसी के तहत *भारतीय जनता पार्टी भी अगले महीने 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” पखवाड़ा मनाने जा रही है ।* पार्टी का मकसद कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति का वातावरण बनाने, तिरंगा यात्रा निकलने, बाजार, हाट और मेले आदि में होर्डिंग्स बैनर लगाकर लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करना है ।

इस क्रम में देश भर के सभी सरकारी और गैरसरकारी भवनों पर तिरंगा फहराया जाएगा । सरकारी कर्मचारियों के घरों, पुलिस चौकियों और स्कूलों पर भी तिरंगा फहराया जाएगा । सभी रेसिडेंशियल एसोसिएशन और संतों के निवास व मंदिर और मठों के पर भी तिरंगा फहराया जाएगा।

केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है कि 22 जुलाई से सभी राज्य सरकारों की वेबसाइट के होमपेज पर राष्ट्रीय ध्वज दिखाई देना चाहिए, जबकि नागरिकों को भी अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि लोगों को तिरंगे के साथ एक सेल्फी भी लेनी चाहिए और इसे संस्कृति मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड करना चाहिए ।

*बैठक को संबोधित करते हुए संगठनात्मक जनपद प्रभारी सत्यपाल सिंह ने कहा* कि सरकार इस अभियान के तहत 11 से 15 अगस्त के बीच सभी महापुरुषों के स्टैच्यू और स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाएगी । कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन का आंकड़ा 200 करोड़ डोज के पार पहुंच गया है । वैक्सीनेशन के इस आंकड़े को लेकर भी बीजेपी उत्साहित है । बीजेपी अब बूस्टर डोज को लेकर अभियान चलाने की तैयारी में है ।

*बैठक को संबोधित करते हुए अपने समापन उद्बोधन में जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा* कि शीर्ष नेतृत्व की मंशा के अनुरूप जिला संगठन ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है । *जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी को इस अभियान के लिए जिला संयोजक तथा जिला मंत्री जितेंद्र गौड़ को इस अभियान का सह-संयोजक बनाया गया है।* भाजपा जिला संगठन ने अपने समस्त कार्यकर्ताओं से अपने-अपने इलाके के सभी ऐसे जगहों को चिन्हित करने तथा वहां के लोगों से बातचीत कर पहल करने का निवेदन किया है ।

*9 अगस्त से 11 अगस्त तक* इस अभियान के अंतर्गत लोगों में देशभक्ति का वातावरण बनाने, तिरंगा यात्रा निकलने, बाजार, हाट और मेले आदि में होर्डिंग्स बैनर लगाकर देशभक्ति की भावना पैदा करना है ।

*11 से 13 अगस्त तक* जिले के हर एक गांव या वार्ड में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रघुपति राघव राजाराम और वंदे मातरम गीत बजाई जाएगी । बीजेपी युवा मोर्चा जनपद में तिरंगा यात्रा निकालेगा ।

*13 से 15 अगस्त तक* जनपद में तिरंगा झंडा फहराने का कार्यक्रम होगा ।

बैठक का कुशल *संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी* ने किया ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, के के राज , पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, डॉ रमाकांत शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र गुप्ता, राजबहादुर यादव, विमल भदौरिया, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी, हरनाथ कुशवाह, दीपक नाथ चौधरी, शिवकिशोर धनगर, जिला मंत्री रजत चौधरी, डॉ ज्योति वर्मा, राहुल राजपूत, कृपा नारायण तिवारी, सतेंद्र राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, कार्यालय प्रभारी रवि प्रकाश धनगर सहित जिला पदाधिकारी, मोर्चाओं के अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, निर्वाचित व नामित सभासद, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

इटावा, जीआरपी के हत्थे चढ़े गैंगस्टर के तीन आरोपी*

*जीआरपी के हत्थे चढ़े गैंगस्टर के तीन आरोपी*

●आरोपी कानपुर-दिल्ली के मध्य रेल यात्रियों से करते थे लूटपाट-चोरी जैसी घटनाएं,

इटावा। इटावा जीआरपी पुलिस को भोर होते ही एक बड़ी सफलता हाथ लग गई,जीआरपी पुलिस ने मंगलवार की सुबह इटावा माल गोदाम टिन शेड के निकट से कानपुर-दिल्ली के मध्य रेल यात्रियों से लूटपाट-चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने बाले गैंगस्टर के आरोपित गैंग के सरगना सहित तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है।
इटावा जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक नौशाद अहमद ने बताया कि पुलिस टीम ने मंगलवार को सुबह सवा 4 बजे रेलवे स्टेशन इटावा जंक्शन के पास बने माल गोदाम के टिन शेड के पास गैंग लीडर गोलू उर्फ नदीम उर्फ ताज मोहम्म्द पुत्र नवी मोहम्मद उम्र 20 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास जीआइसी सरकारी आवास भरथना स्टैंड थाना कोतवाली व सैफ अली पुत्र कल्लन उम्र 20 वर्ष निवासी रोडवेज बस स्टैंड के पास मेवाती टोला थाना कोतवाली एवं आमिर पुत्र मुन्ना लाल उम्र 19 वर्ष निवासी पीर बंगाली वाली, मस्जिद मेवाती टोला को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इटावा जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अहमद के अनुसार उपरोक्त तीनों आरोपी कानपुर-दिल्ली के मध्य रेल यात्रियों के साथ लूटपाट व चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं,जीआरपी पुलिस इनकी तलास में जुटी हुई थी।

इटावा, महेवा नामजद दबंगों ने राजमिस्त्री को पीटा*

*नामजद दबंगों ने राजमिस्त्री को पीटा*

● घायल ने पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की लगाई गुहार,

महेवा,इटावा। बकेवर भाता क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम लीटेपुर में नामजद पिता-पुत्रो ने एक राय होकर एक राजमिस्त्री को मारपीट कर घायल कर दिया और उसके पास रखी तीन हजार रुपये की नगदी भी छीन ले गये।
बकेबर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने और घायल पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना बकेबर क्षेत्र के ग्राम लीटेपुर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र शिवराम ने एसएसपी को सौंपे गए प्रार्थना पत्र में बताया कि गली में पानी रोकने के विरोध के चलते गाँव के ही नामजद पिता व पुत्रों सहित अन्य नामजदों ने एक राय होकर घर में घुसकर उस पर हमला कर दिया और उसकी जेब मे रखे तीन हजार रुपये निकाल लिये। घटना को अंजाम देकर उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर चले गये। पीड़ित प्रार्थना पत्र के आधार पर रिपोर्ट लिखे जाने की गुहार लगाई है।
वहीँ चौकी प्रभारी बराउख मंगल सिंह ने इस बारे में बताया कि अभी तक शिकायती पत्र प्राप्त नही हुआ है,प्रार्थना पत्र मिलने पर जाँच कर कार्यवाही की जायेगी ।