Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, धूमधाम से मनेगा हरियाली तीज उत्सव*

*औरैया, धूमधाम से मनेगा हरियाली तीज उत्सव*

*० मेहंदी प्रतियोगिता व हरियाली तीज क्वीन प्रतियोगिता होगी।*

*० मुख्य अतिथि द्वारा हरियाली तीज क्वीन विजेता को ताज पहनाया जाएगा*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया महिला शाखा तुलसी की आवश्यक बैठक प्राचीन मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई, बैठक में शाखा की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई ने बताया कि “सखी ग्रुप” के अधीनस्थ तुलसी शाखा द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2022 दिन रविवार को दोपहर 3.30 बजे से क्रॉनिक एकैडमी (फूलमती मंदिर के पीछे) औरैया में हरियाली तीज कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता व महिलाओं के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हरियाली तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय के उपरांत प्रतियोगिता की विजेताओं को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रीती सेंगर महिला थानाध्यक्ष, औरैया द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली प्रतिभाशाली महिलाओं को पुरस्कृत व सर्वश्रेष्ठ हरियाली श्रंगार करने वाली महिला को हरियाली तीज क्वीन विजेता का ताज पहनाया जाएगा, शाखा की प्रभारी बबिता गुप्ता ने तुलसी शाखा “सखी ग्रुप” की सम्मानित सदस्यों से हरियाली तीज पर्व पर अपनी तैयारी के साथ कार्यक्रम में हरी साड़ी पहनकर आने की अपील की हैं। बैठक में प्रमुख रूप से एकता गुप्ता, सीता पोरवाल, लक्ष्मी वर्मा, ममता बिश्नोई, वर्षा अग्रवाल, गीता गहोई, प्रीती पोरवाल, तृप्ति मिश्रा, अनीता पोरवाल, मीरा बिश्नोई, अर्चना गहोई, गुड्डन गुप्ता आदि आधा सैकड़ा सदस्य मौजूद रहीं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अपह्रत को किया बरामद ,परिजनों में खुशी की लहर*

*औरैया, अपह्रत को किया बरामद ,परिजनों में खुशी की लहर*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह के कुशल निर्देशन में अपह्रत/गुमशुदा बच्चो की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत व क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहायल पंकज मिश्रा के नेतृत्व में सहायल पुलिस द्वारा सम्बन्धित धारा 363 भादवि में अपहर्त सतीश उर्फ अंसु (उम्र करीब 14 वर्ष) पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम गेहू चना पुर्वा थाना सहायल जनपद औरैया बीते 24 जुलाई को बिना बताए अपने घर से कही चला गया था जिसकी सूचना पर पुलिस बल के अथक प्रयास से अपहर्त को 48 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद किया गया । बच्चे की बरामदगी पर पूरा गांव एवं परिवार खुश है और सभी ने पुलिस की सराहना की।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, कारगिल विजय दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया*

*औरैया, कारगिल विजय दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया*

*औरैया।* पीबीआरपी एकेडमी औरैया में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। जहां शिक्षकों ने बच्चों को कारगिल विजय के बारे में बताया। स्कूल के प्रबंधक ई. दिनेश पाण्डेय ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को कारगिल संघर्ष में जीत को चिन्हित करने के लिये मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध 60 दिनों से अधिक समय तक चला। जो कि 26 जुलाई को समाप्त हुआ। भारतीय सेना ने विजय दिलाकर भारत माता की आन बान शान की रक्षा की। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य निवेश अग्रवाल ने धरती माता तथा भारत देश के प्रति गहरी सोच तथा निष्ठा को दर्शाते हुए कार्यकम को अपने राष्ट्र का सम्मान और सेवा करने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर सोनाली, आकांक्षा, शुभम, सारिका, अतुल, हिमांशु आदि स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, आजादी के अमृत महोत्सव के सम्बन्ध में हुई गोष्ठि*

*औरैया, आजादी के अमृत महोत्सव के सम्बन्ध में हुई गोष्ठि*

*औरैया।* आज दिन मंगलवार को तहसील सभागार सदर में जिलाधिकारी औरैया श्री प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव को बड़े स्तर पर मनाने के दृष्टिगत जनपद औरैया के समस्त प्रशासनिक/पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारीगणों के साथ गोष्टि की गयी जिसमें महोदय द्वारा शहर के मुख्य चौराहों,सरकारी भवनों को तिरंगा स्वरूप देने तथा जनपद के समस्त निवासीगणों को अपने-अपने घर पर झण्डे को फहराने तथा आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गयी तथा गोष्टि में उपस्थित अधि0गणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। गोष्टि में अपर जिलाधिकारी श्रीमती रेखा एस0 चौहान, समस्त उपजिलाधिकारी, सम्मानित पत्रकार बंधू एवं संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, नाजायज तमंचे के साथ गैंगेस्टर गिरफ्तार*

*औरैया, नाजायज तमंचे के साथ गैंगेस्टर गिरफ्तार*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी बेला जीवाराम के नेतृत्व में थाना बेला पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गैगेस्टर अभियुक्त मंगल सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी धनुपुरा थाना कादरचौक जनपद बदायूं को मय एक अदद तमंचा 12 बोर 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 171/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्य़ायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना बेला के -निरीक्षक/उ0नि0 राजपाल सिंह है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, चोरी के डीजल व तमंचे के साथ किया गया गिरफ्तार*

*औरैया, चोरी के डीजल व तमंचे के साथ किया गया गिरफ्तार*

*अछल्दा,औरैया।* पुलिस अधीक्षकचारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी अछल्दा दीपक सिंह के नेतृत्व मे थाना अछल्दा पुलिस नें बीती रात्रि गश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नफर अभियुक्त (चोर) सचिन यादव पुत्र अशोक कुमार उर्फ महेश यादव निवासी ग्राम बघुल्याई थाना अछल्दा जनपद औरैया को मय एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा चोरी का डीजल करीब 8 लीटर के साथ निचली गंग नहर स्थित बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे थाना अछल्दा जिला औरैया गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद असलहा व चोरी के माल के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुधीर भारद्वाज,उ0नि0 उदयप्रकाश,का0 धर्मेन्द्र,का0 आबिद खान है

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, विद्युत करंट से महिला की हुई मौत*

*औरैया, विद्युत करंट से महिला की हुई मौत*

*परिजनों में मचा कोहराम*

*पंखे से उतरे करेंट से चपेट में आई*

*बिधूना,औरैया।* जिले के कस्बा बिधूना से है। जहां घर में अकेली महिला करंट की चपेट में आ गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मोहल्ले के लोगों और परिजनों के द्वारा महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में उपचार के लिए भर्ती करा गया। जहां उसकी मौत हो गई। बतादें होनी को कोई नहीं जानता, कब घटित हो जाये। कुछ ऐसा ही इस परिवार के साथ भी हुआ है। आपको बता दें कि महिला मोहिता अग्निहोत्री पत्नी संजीव अग्निहोत्री उम्र करीब 45 वर्ष निवासी तिलक नगर घर में अकेली थी। जबकि उसके पति एवं अन्य परिजन खेतों पर काम करने गये हुए थे। महिला ने जैसे ही खर्राटे पंखा को चालू किया तभी वह करंट की चपेट में आ गई और जमीन पर गिर गई। मोहल्ले का कोई व्यक्ति किसी काम से घर में आया तो हालत देखकर उसके होश छोड़ गये। लोगों को जानकारी दी गई। मोहल्ले के बड़ी संख्या में लोग घर में पहुंचे, परिजनों को सूचना दी। आनंद फानन में मोहल्ले के लोगों और परिजनों के द्वारा महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा काफी प्रयास उपचार के दौरान हुआ लेकिन महिला की मौत हो गई। इस दौरान परिजनों में कोहराम मच गया। आपको बता दें कि महिला की छोटी दो पुत्रियां स्तुति और तनवी है, जबकि एक ढाई वर्ष का छोटा पुत्र कन्हैया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत व्यक्तियों को साथ रखने को लेकर यूटा ने जताई आपत्ति*

*औरैया, निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत व्यक्तियों को साथ रखने को लेकर यूटा ने जताई आपत्ति*

*यूटा ने ज्ञापन देकर बीएसए को बतायीं समस्याएं*

*दिबियापुर,औरैया।* शिक्षक संगठन यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षक व शिक्षिकाओं की तमाम समस्याओं को लेकर बीएसए से शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान संगठन ने विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व कुछ बीईओ व कार्यालयों पर उनके सहयोगी गैर विभागीय लोगों के जमे रहने,उनके साथ मिलकर निरीक्षण व शिक्षकों पर दबाव बनाकर उत्पीड़न की भी शिकायत की। मंगलवार को ककोर स्थित बीएसए कार्यालय में यूटा महामंत्री विनय वर्मा व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आलोक बाबू गुप्ता के नेतृत्व में संगठन के तमाम शिक्षक बीएसए विपिन कुमार से मिले।शिक्षकों ने बीएसए को ज्ञापन देकर बताया कि कुछ बीईओ व उनके कार्यालय में तैनात कुछ बाबुओं के संरक्षण से शिक्षकों का उत्पीड़न चल रहा है।भ्रष्टाचार के चलते कुछ बीआरसी कार्यालयों को शराब ,अपराधी और दलालों का अड्डा सा बना दिया गया है।बीआरसी व कार्यालयों में बाबुओं के साथ गैर विभागीय लोग भी बैठते हैं।यह लोग कंपोजिट ग्रांट व खेलकूद सामग्री क्रय कराने के नाम पर स्कूलों में घूमते हैं। जो स्कूल सामग्री ना खरीदें उनको निरीक्षण में टारगेट बनाकर शोषण किया जाता है।आधार कार्ड बनवाने और एरियर में भृष्टाचार करने वालों की शिकायत करने पर संगठन से जुड़े शिक्षकों को भी टारगेट किया जाता है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।संगठन ने कहा कि बीआरसी व बीएसए कार्यालय में तैनात बाबुओं के पटल पर उनका फोटो व नाम चस्पा किया जाए।समस्त कार्यालयों पर सीसीटीवी फुटेज द्वारा गैर विभागीय लोगों की पहचान की जाए।महिलाओं के लिए अलग शिकायत प्रकोष्ठ बने।स्कूल में अधिकारियों के अलावा कोई गैर विभागीय व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगे।एरियर भुगतान में पक्षपात ना कर समस्त शिक्षकों का एरियर निकाला जाए।बीएसए ने संगठन की माँग पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर संगठन मंत्री धर्मेंद्र अम्बेडकर, शरद कुमार, दीपक गुप्ता, नेत्रपाल सिंह, ओमकार, प्रशांत गुप्ता, कल्पना पोरवाल, सुविधा राजपूत, संगीता पोरवाल व मोनिका आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, मोहर्रम व रक्षाबंधन को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक*

*औरैया, मोहर्रम व रक्षाबंधन को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक*

*फफूंद,औरैया।* मंगलवार को फफूंद थाना परिसर मे मोहर्रम व रक्षाबंधन को लेकर पीस कमेठी की बैठक प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता मे संपन्न हुई उन्होंने आपसी प्रेम भाईचारे और सदभाव के साथ पर्व मनाने का आहवान किया तथा उन्होने लोगो से दिक्कतों को जानने की कोशिश की।आगामी दिनो मे होने बाले मोहर्रम व रक्षाबंधन पर्वो को लेकर थाना परिसर मे हुई पीस कमेटी की बैठक मे थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने दोनो समुदाय के लोगों से कहा कि पर्व और त्योहार हमारी गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतिबिंबन करते है।हमे अपनी इस विरासत को न केवल सहेज कर रखना है। बल्कि आपसी भाईचारे और सद्भाव से पर्व मनाकर इसे और मजबूती के साथ आगे बढाना है। उन्होंने कहा समाज में ज्यादातर लोग अच्छे और शांतप्रिय होते है लेकिन एकाध खुराफाती तत्व ऐसे भी होते है जो माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते है।जिसका खामियाजा पूरे समाज को उठाना पड़ता हैं। ऐसे खुराफाती से न सिर्फ़ सावधान रहना बल्कि उन पर निगाह भी रखनी है। उन्होंने लोगों से अपील की उनके आस पास कोई संदिग्ध गतिविधियो मे लिप्त हैं या कोई बाहरी संदिग्ध व्यक्त है तो उसके बारे मे तुरंत पुलिस को सूचित करे ताकि समय रहते उसकी गतिविधियों की जाँच कर कार्यवाही की जा सके।इस मौके ताजियादार व सभी प्रधान तथा क्षेत्र के समाजसेवी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, गोलीमार लेने पर छात्रा की कानपुर में इलाज के दौरान मौत*

*औरैया, गोलीमार लेने पर छात्रा की कानपुर में इलाज के दौरान मौत*

*करीब 6 माह से डिप्रेशन में बताई जा रही मृतक शिवांगी*

*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला सत्तेश्वर के पाल कॉलोनी में सोमवार की सुबह लगभग सवा 10 बजे एक युवती ने पिता की रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया था। कानपुर की लाला लाजपत राय अस्पताल में मंगलवार की भोर लगभग साढे 4 बजे शिवांगी ने उचित दम तोड़ दिया। युवती कई माह से डिप्रेशन में बताई जा रही है। शिवांगी का शव मंगलवार को अपराहन जैसे ही घर पर आया तभी परिजनों में कोहराम मच गया। इसके साथ ही दरवाजे पर भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है। मोहल्ला सत्तेश्वर के पाल कॉलोनी औरैया निवासी अधिवक्ता राज्यपाल की 19 वर्षीय पुत्री शिवांगी उर्फ राजा पाल कोटा में एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। दूसरे वर्ष का एग्जाम देने के बाद छुट्टी होने पर वह कुछ माह पूर्व अपने घर औरैया आ गई थी। सोमवार की सुबह घर का काम निपटा रही थी, उसी दौरान किसी कारण बस उसने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से कान के पास गोली मार ली। इसके बाद वह अचेत होकर फर्स पर गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनकर घरवालों ने दौड़कर देखा , तो वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी। वही मौके पर आसपास के लोग भी आ गये थे। बताया जाता है कि शिवांगी का पिछले 6 माह से डिप्रेशन का उपचार चल रहा था। शायद इसी के चलते उसने गोली मार ली है। मंगलवार को शिवांगी का शव घर आते ही कोहराम मच गया। इसके साथ ही काफी भीड़ एकत्र हो गई। घटनास्थल पर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। जहां पर फॉरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट आदि के नमूने लिए , वही पुलिस ने भी जांच पड़ताल की है। बताया जाता है कि शिवांगी दो बहने एवं एक भाई हैं। बड़ी बहन रोशनी ने कोटा से एलएलबी किया है। इसके बाद वह कानपुर में प्रैक्टिस कर रही है। जबकि भाई कृष्णा कक्षा 6 का छात्र है। इसके अलावा शिवांगी के पिता राज्यपाल सिंह अधिवक्ता होने के अलावा सर्राफा की दुकान भी किए हैं। परिवार पूरी तरह से संपन्न ने बताया जाता है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता