Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, फूलन देवी का अपहरण करने वाले इनामी डाकू छिद्दा सिंह ने तोड़ा दम*

*औरैया, फूलन देवी का अपहरण करने वाले इनामी डाकू छिद्दा सिंह ने तोड़ा दम*

*फूलन देवी की पुण्यतिथि 25 जुलाई को सैफई में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस*

*औरैया।* फूलन देवी की पुण्यतिथि पर ही फूलन का अपहरण करने वाले 50 हजार के इनामी छिद्दा सिंह ने दम तोड़ा, 24 साल तक साधु वेष में चित्रकूट रहा, बीमारी में घर आया तो पुलिस ने पकड़ लिया था। फूलन देवी के अपहरण में शामिल लालाराम गैंग का सदस्य 50 हजार का इनामी रहा छिद्दा सिंह की सैफई के आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में मौत हो गई। यह एक संयोग है कि उसकी मौत फूलन देवी की पुण्यतिथि पर ही हुई। लालाराम की मौत के बाद छिद्दा सिंह चित्रकूट में साधु का वेष धरकर नाम बदलकर 24 साल तक रहा। जब वह बीमारी से पीड़ित हुआ तब उसे घर की याद आई और घर आने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आपको बता दें कि 1980 के दशक में फूलन देवी का अपहरण कर उसे लालाराम गैंग में छोड़ने का सहयोगी अपहर्ता छिद्दा सिंह ही था। वह बाबा बृजमोहन दास बनकर चित्रकूट में रह रहा था। उसने बृजमोहन दास के नाम पर आधार पेनकार्ड सब बनवा लिया था। उसे स्वांस की बीमारी हो गई थी। बीते माह 25 जून को उसकी हालत बिगड़ी तो उसने अपने सहयोगी महंत से अपनी मातृभूमि में जाने की इच्छा जताई। जब वह लोग यहां लाये तो पुलिस को सूचना मिल गई और पुलिस ने 26 जून को उसे धर दबोचा। फूलन देवी ने बेहमई कांड में 21 लोगों को एक लाइन में खड़ा कर गोलियों से भून दिया गया था। इस घटना के पीछे का का कारण था लालाराम व श्रीराम डकैत से बदला लेना। तीन गुनी उम्र के पति को छोड़कर गांव जालौन जिले के गोरहा गांव में रह रही थी। विरोधियों ने लालाराम गिरोह के सदस्यों से फूलन का अपहरण करा दिया था। बस यहीं से फूलन का डकैत बनने के सफर शुरू हुआ। फूलन देवी का अपहरण करने में अयाना के भासोंम गांव निवासी छेदा सिंह उर्फ छिद्दा पुत्र अजब सिंह शामिल था।गैंग के सफाया हो गया और लालाराम भी मारा गया। छिद्दा के ऊपर दो दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज हुए। उसने आस पास जिलों में अपहरण उद्योग भी चला रखा था। छिद्दा पुलिस की नजर में तब चढा जब उससे 1998 में पुलिस ने मुठभेड़ कर उससे चार अपहर्ता मुक्त करा लिए। इससे पहले छिद्दा के ऊपर कई मुकदमें आस पास जिलो में दर्ज थे। लाराराम के मरने के बाद छिद्दा को पुलिस नहीं पकड़ सकी। छिद्दा ने बाबा का भेष बनाया औऱ बृजमोहन दास बनकर चित्रकूट के सतना में रहने लगा। यहां उसने आधार कार्ड राशन कार्ड पेन कार्ड सब ब्रजमोहन दास के नाम पर बनवा लिए थे। काफी तलाश के बाद भी जब पुलिस छिद्दा को खोज नहीं पाई तो 2015 में उस पे 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया। फिर भी पुलिस छिद्दा तक नहीं पहुंच सकी। 2015 के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस उसे भूल सी गई थी। बीहड में डकैत खत्म ही हो गए थे तो सबके साथ छिद्दा की फाइल में भी धूल जमने लगी तब से न पुलिस ने इनाम बढ़ाया न पकड़ने की कोशिस की।छिद्दा सिंह चित्रकूट के सतना एमपी में जानकी कुंड के पास आराधना आश्रम में महंत हो गया था। अब 69 साल की उम्र में वह पकड़ा गया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। इटावा जेल अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उसे सैफई के आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया। जहां पर छिद्दा सिंह ने सोमवार की देर शाम दम तोड़ दिया। बेहमई के बाद अस्ता गांव कांड में शामिल था छिद्दा: 1981 में बेहमई कांड के बाद 1984 में फूलन देवी के सजातीय लोगों के गांव अस्ता में लालाराम गिरोह के लोगों ने जिसमें छिद्दा सिंह भी शामिल था। इन लोगों ने बेहमई कांड के प्रतिशोध में यहां पर 12 मल्लाह जाति के जाति के लोगों को एक लाइन में खड़ा करके गोलियों से भून दिया गया था और गांव में आग लगा दी गई थी, जिसमें मां-बेटे की मौत हुई थी और 14 जान चली गईं थी। सरकार ने यहां स्मारक बनाकर इतिश्री कर ली लेकिन इस घटना की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं नही थी। बेहमई कांड का मुकदमा अभी भी अदालत में चल रहा लेकिन अस्ता कांड का मुकदमा दर्ज ही नहीं हुआ था। गांव में बना स्मारक और उसमें लिखे मारे गए लोगों के नाम ही घटना को याद दिलाते हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

*औरैया, कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

*पूर्व सैनिकों ने स्थानीय महाराणा प्रताप भवन में कार्यक्रम के दौरान शहीदों को दी श्रद्धांजलि*

*औरैया।* शहर के जालौन चौराहा के समीप स्थित महाराणा प्रताप भवन में मंगलवार को कारगिल शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों ने कारगिल में शहीद हुए सैनिकों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही राष्ट्रीय गान हुआ। पूर्व सैनिकों ने शहीद हुए सैनिकों को नमन किया। इसके साथ ही भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। आज दिन मंगलवार को राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन जनपद औरैया के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर कारगिल में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, और 2 मिनट का मौन रखते हुए राष्ट्रीय गान गाया। इस बाबत समारोह में शहर के वयोवृद्ध पूर्व सैनिक अवध नारायण तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि कैप्टन कृपाल सिंह राठौर एवं अध्यक्ष गिरेंद्र सिंह परिहार, मनमोहन सिंह सेंगर. कैप्टन वीडी यादव, कैप्टन वीरेंद्र सिंह निषाद, कैप्टन अशोक मिश्रा, कैप्टन बृजमोहन, किशन बिहारी निषाद , सूबेदार मेजर राजेंद्र प्रसाद तिवारी। सूबेदार बीके त्रिपाठी, सूबेदार रामाश्रय, हवलदार अरविंद सिंह, आनंद धनगर, राजाराम पाल, सूबेदार अनिल गुप्ता, दीनदयाल सविता, जगपाल सिंह भदौरिया, विक्रम सिंह निषाद, एमपी सिंह, अरविंद सिंह एवं अनिल चौबे आदि लोगों ने मिलकर कारगिल विजय दिवस मनाया। सभी लोगों ने सच्ची श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम को भव्य बनाया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल द्वारा उप निरीक्षक राज पाल यादव को निरीक्षक के पद पर बेच लगाकर सम्मानित किया

औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल द्वारा उप निरीक्षक राज पाल यादव को निरीक्षक के पद पर बेच लगाकर सम्मानित किया

औरैया,जनपद औरैया के बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी सहार की है जहां पर पुलिस चौकी में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात कर्तव्य परायण ईमानदार तेजतर्रार निष्ठावान चौकी इंचार्ज राजपाल यादव का उप निरीक्षक के पद से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर नई जिम्मेदारी का आह्वान कराते हुए और बैच लगाकर सम्मानित करते हुए औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम वअपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा निरीक्षक राजपाल यादव के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहां कि आप इस नई जिम्मेदारी को कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाएंगे और ईमानदारी से कार्य करेंगे आम जनता और पुलिस में अच्छे संबंध स्थापित करेंगे इसी के दौरान निरीक्षक राजपाल यादव ने औरैया पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक बहुत-बहुत आभार प्रकट किया
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

जसवंतनगर: कस्बे के प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल के प्रांगण में कारगिल शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजली

जसवंतनगर: कस्बे के लधुपुरा में स्थित प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल के प्रांगण में कारगिल शहीद दिवस के अवसर पर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों की प्रतिमा के आगे कैंडल जलाया गया।
स्कूल के प्रबंधक अरुण दुबे ने सर्वप्रथम कैप्टन विक्रम बत्रा, मनोज पांडे सहित सभी शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 26 जुलाई1999 को भारतीय सेना ने अपने पराक्रम के दम पर कारगिल की पहाड़ियों को घुसपैठियों के चंगुल से पूरी तरह मुक्त कर लिया था । और पाकिस्तान की सेना को नेस्तनाबूद करते हुए सीमा से बाहर खदेड़ दिया था। आज हम सभी ने उन शहीदों को याद कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पण किये जो हंसते हंसते मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। विद्यार्थियों ने कैडल मार्च निकाला व कारगिल के वीरसैनिकों जैसे परमवीर चक्र- कैप्टन विक्रम बत्रा, कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय आदि अनेक सैनिकों के श्रद्धांजलि दी ।

भरथना,इटावा। शासन के निर्देश पर ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यक्रम की सफलता के लिए भरथना नगर पालिका परिषद कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

  1. *हर घर फहराएगा तिरंगा-शहीदों को करेंगे नमन*

भरथना,इटावा। शासन के निर्देश पर ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यक्रम की सफलता के लिए भरथना नगर पालिका परिषद कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में चर्चा उपरान्त आगामी माह 11 अगस्त से 17 अगस्त तक की कार्ययोजना को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में सभी व्यापारियों, समाजसेवी संस्थाओं, भूतपूर्व सैनिकों, सभासदगणों एवं अन्य सभी गणमान्य नागरिकों से सहयोग की अपील भी की गई।
बैठक में तैयार की गई कार्यक्रम की रूप रेखा के तहत सर्वप्रथम 11 अगस्त को नगर में तिरंगा रन यात्रा निकाली जाएगी,और दूसरे दिन 12 अगस्त को नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।


इसके अतिरिक्त अन्य तिथियों पर विभिन्न स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिता, गोष्ठी आदि भी आयोजित की जाएगी। प्रधान लिपिक अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि भरथना नगर पालिका को 15 हजार तिरंगा झण्डा लगाने का लक्ष्य सौंपा गया है। बैठक के दौरान व्यापारी नेता विवेक पोरवाल,सभासद गुरू नारायण कठेरिया, भाजपा नामित हरिओम दुबे,सपा राजीव तिवारी,विपिन पोरवाल छोटे,बृजेश यादव,कुँअर शशांक यादव,रवि यादव, दलवीर यादव फौजी, नीरज कुमार,शीबू पोरवाल,लायन देवेन्द्र सिंह चौहान,इलायकेदार सिंह यादव,इमरान खान सहित पालिका कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक का संचालन आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया ने किया।

पूर्व सैनिको तथा समाज सेवियो ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदो को दी सच्ची श्रद्धांजलि

पूर्व सैनिको तथा समाज सेवियो ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदो को दी सच्ची श्रद्धांजलि

आज दिनांक 26 जुलाई 2022 को भारतीय पूर्व सैनिक लीग एवं राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में नुमाइश पंडाल इटावा के शहीद स्मारक पर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को याद करते हुए रीत , माला व श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया


सभा के अध्यक्ष कर्नल प्रमोद कुमार जिला सैनिक कल्याण अधिकारी इटावा ने नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व सैनिकों को सहयोग करने का वादा किया ।
मुख्य रूप से रघुराज सिंह जिला अध्यक्ष भारतीय पूर्व सैनिक लीग , इटावा , के के त्रिपाठी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन , वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता जी व महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मानित प्रमुख समाजसेवी हरीशंकर पटेल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र सिंह भदोरिया जी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शहीदो की कुर्बानियों के जज्बो को याद किया।
कारगिल शहीद विजय दिवस श्रद्धांजंलि सभा को सफल बनाने मे नींव की ईंट की तरह भारतीय पूर्व सैनिक लीग के महामंत्री कृपाल सिंह उपाध्यक्ष आरपी सिंह जसवंत सिंह बृजेश कुमार सहदेव सिंह केशव सिंह राम गोपाल सिंह रामवीर सिंह शिशुपाल सिंह सुदेश कुमार नागेंद्र कुमार राजेश कुमार व राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन के अनेकों पूर्व सैनिकों ने सफल बनाया तथा अन्त मे सभी सैनिको ने भी कारगिल शहीद विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक मे रीत , माला व श्रद्धा सुमन अर्पित किए

इटावा, एचआईवी ग्रस्त गर्भवती की विशेष होती है देख भाल-सीएमओ*

*एचआईवी ग्रस्त गर्भवती की विशेष होती है देख भाल-सीएमओ*

● ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर गर्भवती महिलाओं की निशुल्क की गई एचआईवी जांच,

इटावा। गर्भवती महिलाओं की प्रथम सेमेस्टर में एचआईवी एवं सिलफिस जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग और अहाना संस्था के संयुक्त प्रयास से इटावा जनपद में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच कराई जा रही है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०भगवान दास द्वारा देते हुए बताया कि एचआईवी की जांच करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षण यूपीएनपी प्लस अहाना प्रोग्राम के अधिकारियों को दिया गया है। इससे जनपद में गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच सही तरीके से हो सके।


सीएमओ ने कहा कि कोई भी गर्भवती महिला एचआईवी ग्रस्त पाई जाती है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसकी समय से जांच और उचित चिकित्सक परामर्श के जरिए सुरक्षित प्रसव कराया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रसव उपरांत बच्चे की डीवीएस जांच होती है जिसमें सुनिश्चित किया जाता है कि नवजात एचआईवी ग्रस्त है या नहीं। एचआईवी ग्रस्त गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव आवश्यक है। इससे एचआईवी गर्भवती महिलाओं को सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा सके और उनकी उचित देख भाल हो।
अहाना संस्था के फील्ड ऑफिसर विकास चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में वीएचएनडी दिवस पर फर्स्ट सेमेस्टर में गर्भवती महिलाओं की एचआईवी और सिलफिस की जांच जनपद के सभी आठों ब्लॉक और जिला महिला अस्पताल पर अनिवार्य रूप से की जा रही है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला एचआईवी रिएक्टिव आती है तो उसकी कंफर्मेटरी जांच निकटतम आईसीटीसी पर कराते हैं। उसके बाद अगर महिला पॉजिटिव आती है तो उसको एआरटी सेंटर से लिंक करा कर संस्थागत प्रसव करवाया जाता है। शिशु के जन्म के बाद 18 माह तक फॉलोअप भी किया जाता है।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि यदि कोई महिला एचआईवी संक्रमित निकलती है तो हम उसके घर पर जाकर विजिट करते हैं और उसकी पूरी काउंसलिंग करते हैं। जिससे उसकी सभी भ्रांतियों को दूर किया जा सके। हमारे द्वारा गर्भवती को संस्थागत प्रसव के साथ सुरक्षित प्रसव की का भी आश्वासन दिया जाता है। उन्होंने बताया कि संस्थागत प्रसव के 72 घंटे के अंदर गर्भवती को नेवरापिन सीरप दिलाते हैं जिससे नवजात एचआईवी संक्रमित न हो। प्रसव उपरांत 6 माह, 12 माह ,18 माह पर विशेष जांच करवाई जाती है। उन्होंने बताया की महिला का पति एचआईवी नेगेटिव है तो हर 3 माह में एचआईवी जांच कराते हैं व एचआईवी ग्रस्त मां के बच्चे की भी जांच हर तीन माह में करवाई जाती है।जिससे कि संक्रमण बच्चे में न पहुंचे इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जाती है।
विकास ने बताया कि जनपद में अब तक अप्रैल 2021 से अब तक इटावा जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों में हुई एचआईवी जांच में 26 गर्भवती महिलाएं एचआईवी पॉजिटिव पाई गई है। जिनकी पूरी देखरेख स्वास्थ्य विभाग और अहाना संस्था द्वारा की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि गर्भवती यदि कुछ सावधानियां रखें और अपने खान-पान का ध्यान रखें तो वह स्वस्थ बच्चे को जन्म देती हैं।

इटावा चुनाव आयोग ने दिए निर्देश,वोटर कार्ड होंगें आधार से लिंक*

*वोटर कार्ड होंगें आधार से लिंक*

● इटावा चुनाव आयोग ने दिए निर्देश,

इटावा। भारत निर्वाचन आयोग ने बड़ा और महत्वपूर्ण फ़ैसला लेते हुए वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी अवनीश राय ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि इसके लिये 1 अगस्त से 31 दिसम्बर 2022 तक समय निर्धारित किया गया है।
इस दौरान 7 अगस्त और 21 अगस्त और 4 सितंबर 2022 को विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 1 अगस्त से 31 दिसम्बर तक सभी बीएलओ कर्मियों द्वारा भी घर घर भ्रमण कर वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराने में जुटेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के लिये अभी बाध्यता नही है लेकिन आने बाले समय में इसको अनिवार्य किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि जिनके पास आधार कार्ड नही है उनको परेशान होने की जरूरत नही है वो पहले की तरह अन्य आईडी कार्ड के जरिये वोट डाल सकेंगे। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया इससे वोटर को बड़ा फायदा होगा और वोटर कार्ड की डुप्लीकेसी पर रोक लग सकेगी। पहले लोगो के नाम दो-दो जगह दर्ज हो जाते थे,आधार से लिंक होने के बाद ये समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। पहले लोग गलत तरीके से एक से अधिक वोट डाल देते थे,अब ऐसा नही हो सकेगा। ये समस्या भी इसके बाद समाप्त हो जाएगा,जिससे साफ स्वच्छ वोटिंग हो सकेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि आधार लिंक होने के बाद आपका वोट कोई और नही डाल पायेगा और इसका मिसयूज बन्द हो जाएगा। इसके लिये फार्म बी 6 निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वेक्षा से आगे आकर वोटर कार्ड आधार से लिंक अवश्य करालें। जिलाधिकारी ने जिले के गणमान्य लोगों और स्वमं सेवी संस्थाओं से आगे आकर जागरूकता फैलाने की अपील है।

इटावा,पानी में डूबी समिति के कारण एक हफ्ते से कृषक, अधिकारी-कर्मचारी और संचालक हैं परेशान,

*बरसात के पानी में डूबी सहकारी समिति*

● पानी में डूबी समिति के कारण एक हफ्ते से कृषक, अधिकारी-कर्मचारी और संचालक हैं परेशान,

● बरसात के चलते सांपों के कुनबे ने उमरसेड़ा किसान सेवा सहकारी समिति को बनाया सुरक्षित ठिकाना,

भरथना,इटावा। भरथना विकास खण्ड क्षेत्र में बीते एक हफ्ते से हो रही बरसात के चलते विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम उमरसेड़ा स्थित किसान सेवा सहकारी समिति चारो तरफ से पानी मे डूब गई है। जिसके कारण समिति के अधिकारी कर्मचारी तक समिति तक पहुँच नही पा रहे हैं।
उमरसेड़ा किसान सेवा सहकारी समिति पर मंगलवार को पहुँचे क्षेत्र के ग्राम कुर्रा निबासी जागरूक कृषक शिवराज सिंह यादव ने बताया कि कृषकों को इस समय खाद लेने अपनी समिति पर आना पड़ रहा है लेकिन समिति के चारो तरफ बरसात का पानी भरा होने के कारण कृषक तो दूर समिति के अधिकारी कर्मचारी तक अपने कार्यालय नही पहुँच पा रहे हैं।
कृषक शिवराज सिंह यादव ने बताया कि रुक-रुक कर लगातार हो रही बरसात के कारण पानी से बचने को सांपों के कुनबे ने उमरसेड़ा किसान सेवा समिति की गोदामों और कार्यालय व परिसर को अपना ठिकाना बना लिया है। जो कृषक सहित अधिकारी कर्मचारियों के लिए घातक व खतरनाक साबित हो सकता है। उमरसेड़ा किसान सेवा सहकारी समिति के प्रभारी सचिव सुरजीत सिंह यादव,कर्मी सुभाष चन्द्र के अलावा समिति के अध्यक्ष देवीदयाल यादव,कृषक शिवराज सिंह यादव,बलवीर सिंह यादव,मनोज कुमार,राजेश कुमार,समिति संचालक भीम सिंह,इंद्रेश सिंह,अखलेश सिंह आदि ने जिलाधिकारी से समिति के आस-पास भरे रहने बाले बरसात के पानी से निजात दिलाये जाने की मांग की है।

भर्थना,पानी भरे खेत में गिरकर ग्रामीण मजदूर की हुई मौत*

*पानी भरे खेत में गिरकर ग्रामीण मजदूर की हुई मौत*

● भोर होते ही रोज की तरह मजदूर शौच को खेत की ओर निकला था,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुरा कटहरा में मंगलवार की सुबह खेतों पर शौच को गये एक ग्रामीण मजदूर की पानी भरे धान के खेत मे गिरकर सन्दिग्ध अवस्था मे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,घटना की जानकारी ग्रामीणों को तब हो सकी जब कुछ ग्रामीण कृषक खेतों पर कृषि कार्य हेतु पहुँचे जिन्होंने ग्रामीण मजदूर का शव ओंधे मुहँ पानी भरे एक धान के खेत पड़ा देखा गया। घटना की खबर मिलते ही पूरा गांव घटना स्थल पर पहुँच गया। इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और पुलिस ने मामले की पूरी जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मुख्यालय भेज दिया है।


आपको बतादें भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुरा कटहरा के ग्रामीणों का हुजूम मंगलवार की सुबह उस समय खेतों की ओर दौड़ पड़ा जब सुबह 5 बजे खेतों पर शौच को निकले बलवीर नाथ 46 वर्ष पुत्र ओमकार नाथ निबासी लालपुरा कटहरा की ग्राम टिलिया कटहरा निबासी कृषक ठाकुर मदन सिंह के पानी भरे धान के खेत में गिरने से और काफी समय तक पानी में पड़े रहने से सन्दिग्ध अवस्था में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीण शिवम कुमार,राम कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नरेगा ग्रामीण मजदूर योजना के तहत ग्रामीण मजदूर था। मृतक की पत्नी धनदेवी का विगत 5 वर्ष पूर्व ही बीमारी के चलते निधन ही गया था। मृतक अपने पीछे अपनी नावालिग दो पुत्रियां कु०पूनम 12 वर्ष व कु०बबली 6 वर्ष को रोता विलखता अनाथ छोड़ गया है।
घटना की सूचना पर भरथना पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।