Monday , October 28 2024

Editor

अपहरण की खबर से पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प*

*अपहरण की खबर से पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प*

● स्वम का अपहरण होने की सूचना पर भरथना पुलिस युवक को खोज निकाला,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे युवक को खोज निकाल कर परिजनों के सुपुर्द किया है जिसने स्वम् का अपहरण हो जाने की मित्र को खबर देकर परिजनों समेत पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा दिया था। आपको बतादें थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम सरांय इलाही निवासी रवि कुमार 17 वर्ष पुत्र नरेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना जहरबीर गोगाजी महाराज का जबरजस्त भक्त है,वह सोमवार को अपने घर से अपने एक सहयोगी के साथ कस्बा भरथना कुछ सामान खरीदने पहुँचा था।
घर बापस जाते वक्त रवि ने अपने सहयोगी को भरथना -बकेबर मार्च स्थित पाली माइनर की पुलिया के पास हलबाई की दुकान से कुछ खाने के लिए समोसे लाने को भेज दिया।
कुछ ही देर में जब सहयोगी समोसे लेकर रवि के बताए गए स्थान पर पहुँचा इस बीच रवि बताये गये स्थान से लापता था।
जब वह अपने घर वापस जा रहा था तभी उसने अपने साथी जीतू से पाली बंबा के समीप समोसे लाने के लिए भेजा। जब जीतू समोसे लेकर वापस आया तो रवि अपनी बताई हुई जगह से नदारद था।
सहयोगी के अनुसार उसने आस-पास चारो तरफ रवि को ढूंढा लेकिन वह कहीं नजर नही आया जिसपर उसने रवि के नम्बर पर फोन लगाया तो वह रवि की चीखने चिल्लाने बचाओ-बचाओ मुझे छोड़ दो की आवाजों के साथ रवि ने यह भी बता दिया कि मुझे कुछ लोग पकड़ कर कहीं लेजा रहें हैं। जिसके बाद फोन बन्द ही गया।
उक्त फोन पर सुनी अपहरण होजा ने जैसी आवाज सुन सहयोगी भी बुरी तरह घबराकर भयभीत हो गया,और सहयोगी ने आनन-फानन में घटना क्रम से रवि के परिजनों को तत्काल अवगत करा दिया।
जिसपर परिजनों की सूचना भरथना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के०एल पटेल,और भरथना कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह, उपनिरीक्षक कपिल भारती सहित तमाम पुलिस बल ने आस-पास के क्षेत्र की नाकेबंदी कर गायव हुए युवक रवि की तलास शुरू करदी। पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए पाली माइनर की पुलिया सहित आस-पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिए।
इसी बीच पुलिस को सर्विलांस की मदद से रवि के मोबाइल फोन की लोकेशन मिल गई,जिसपर पुलिस ने दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक किनारे अदद मन्दिर के समीप से लापता युवक रवि को सकुशल बरामद कर लिया।
हालांकि रवि ने पुलिस को बताया कि उसे चार-पांच युवक जबरन अपने साथ ले जा रहे थे। जिसकी बात को पुलिस ने नकार दिया है।
भरथना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के०एल पटेल ने बताया कि अपहरण की सूचना पूरी तरह झूठी थी। लापता युवक रवि को अदद मन्दिर के समीप दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन की किनारे से बिल्कुल अकेला और पूरी तरह सुरक्षित बरामद कर उसके परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया गया है।

औरैया, स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही आगामी 1अगस्त से होगी*

*औरैया, स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही आगामी 1अगस्त से होगी*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रेखा एस चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन नामावली में सम्मिलित मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्र किये जाने के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही आगामी 1अगस्त से प्रारम्भ किया जा रहा है। आयोग द्वारा मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्र किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी द्वारा 1 अगस्त को जनपद के तिलक महाविद्यालय में मतदाताओं की आधार एकत्र किए जाने से संबंधित कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। बूथ लेवल अधिकारियों को घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाताओं को आधार नम्बर एकत्र करने के अतिरिक्त अपने आवेदन पत्र फार्म-6बी जमा करने हेतु विशेष सुविधा देने के प्रयोजन से यह निर्णय लिया गया है कि 1 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 7 अगस्त (रविवार) एवं 21 अगस्त (रविवार) को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने निर्धारित तिथियों पर आयोजित होने वाले विशेष कैम्प दिवस पर आधार नम्बर एकत्र किए जाने से संबंधित कार्यवाही के मुख्य बिन्दुओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मतदेय स्थलों पर समुचित संख्या में फार्म-6बी की व्यवस्था की जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि इन फार्मों की कमी न हो। उक्त के अतिरिक्त यदि विशेष कैम्प दिवस पर कोई मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल/विलोपन/संशोधन कराना चाहता है अथवा नया/संशोधित मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करना चाहता है, तो उसे आयोग द्वारा नवीनतम फार्म-6, 7 व 8 उपलब्ध कराया जाए तथा संबंधित फार्मों को भरने में उनकी सहायता की जाए। विशेष कैम्प के आयोजन की व्यवस्था पर समुचित ध्यान दिया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आदि आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही का सतत् पर्यवेक्षण करेगें। विशेष कैम्प के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी हो सके और वह आधार नम्बर एकत्रीकरण के इस अभियान में प्रतिभाग कर सके। सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित करते हुए इस विशेष कैम्प के आयोजन की तिथि तथा तत्संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी दी जाय। आधार नम्बर एकत्रीकरण के आयोजन के संबंध में प्रेस ब्रीफिंग की जाय और कवरेज के लिये विशेष कैम्प के दिन मीडिया को आमंत्रित किया जाय। आधार नम्बर एकत्रीकरण के बारे में कैम्प दिवस के दिन आने वाले जन सामान्य को यह अवश्य बताया जाए कि आधार नम्बर उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नही किया जाएगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नही कराया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नही किया जाएगा। यदि मतदाता की जानकारी को सार्वजनिक किया जाना आवश्यक है तो आधार विवरण को हटाया/छिपाया जाना अपेक्षित है। इस सम्बन्ध में आधार संख्या वाले हार्डकापी में फार्म-6बी के संरक्षण के लिए आधार (प्रमाणीकरण और आफलाइन सत्यापन) विनियम, 2022 (2021 का नं0-2) के विनियमन 14 (1एमबी) का कड़ाई से पालन किया जाए। जिसके अनुसार भौतिक रूप से प्राप्त किए गये आधार नम्बर या आधार पत्रों की फोटो प्रतियों को अनुरोधकर्ता संस्था द्वारा संग्रहीत करने से पूर्व आधार नम्बर के पहले 8 अंकों को छुपाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एकत्र किए गए फार्म-6बी को डिजीटाइजेशन के बाद संलग्नक के साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा डबल लॉक में सुरक्षित रखा जाएगा। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी अजीतमल, तहसीलदार बिधूना तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अलग अलग क्षेत्रों मे नाजायज तमंचे के साथ दो गिरफ्तार*

*औरैया, अलग अलग क्षेत्रों मे नाजायज तमंचे के साथ दो गिरफ्तार*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष अयाना जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में थाना अयाना पुलिस टीम ने बीती रात्रि को रात्रिगश्त चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मुकेश पुत्र ओम प्रकाश दुबे निवासी केथोली थाना अयाना जनपद औरैया को मय एक अदद देसी तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस के साथ तिवरीलालपुर सामुदायिक शौचालय से करीब 50 मीटर की दूरी पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अयाना थाने के उप निरीक्षक रजनीश कुमार रहे।। उधर अजीतमल थाना प्रभारी अजीतमल सत्यप्रकाश के नेतृत्व में थाना अजीतमल पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मुबारक हुसैन उर्फ राजा पुत्र सादिक इस्लाम निवासी इस्लामनगर थाना अजीतमल जनपद औरैया को मय एक अदद देसी तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अजीतमल के उप0नि0 अवनीश कुमार रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, 11 से 17 अगस्त तक होंगे राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम*

*औरैया, 11 से 17 अगस्त तक दृश्य धारणा से ओतप्रोत कार्यक्रम*

*आजा के दीवानों की हिदायत में हर घर फगा तिरंगा*

*आदय।* श्रेष्ठता के अधिकार के अधिकार 11 से 7 अगस्त तक अधिकार में आने के लिए हरिहर के संबंध में विकास होगा चंद्रास्त्राशु, कंचन में खण्ड अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर/नगर पंचायती मण्डल संक्रमण के निर्देश दिए गए हैं। हर जगह पर यह देखने के लिए कि यह क्या है। है है है है । बैठक के कार्यक्रम के बारे में सूचित किया जाता है कि 11 से 17 अगस्त तक 7 बजे सुबह की सूचना प्रदर्शित होती है। प्रभात फेरी, प्रभात फेरी, प्रभात फेरी, पुलिस प्रबंधन ने बैठक में खराब खराब स्थिति अधिकारी, खराब संचार अधिकारी, खराब आईटी अधिकारी, खराब आईटी अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी नगर प्रशासनिक अधिकारी/नगर प्रशासनिक अधिकारी

टेक :-: आकाश उर्ध्वपातन अक्की भईया

औरैया, करेन्ट से युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम*

*औरैया, करेन्ट से युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम*

*ई रिक्शा को चार्ज करने के दौरान हुई मौत*

*बिधूना,औरैया।* जिले के बिधूना से है। बतादें घर मे ई-रिक्शा को जब युवक चार्जिंग पर लगा रहा था तभी वह करेन्ट की चपेट में आ गया। परिजनों के द्वारा सीएचसी बिधूना में उपचार के लिए लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे म्रत घोषित कर दिया। आपको बतादें औरैया जिले थाना एरवाकटरा क्षेत्र के हरचन्दापुर गांव में दुःखद घटना घटित हुई है। जहां घर पर गांव निवासी अजय राठौर पुत्र राजू उम्र तकरीबन 25 वर्ष ई-रिक्शा को चार्जिंग पर लगा रहा था उसी दौरान वह करेन्ट की चपेट में आ गया। परिजनों के द्वारा उपचार के लिये सीएचसी बिधूना लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही म्रत घोषित कर दिया। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। बताते चलें म्रतक अजय की 4 बर्ष पूर्व औरैया के नसीराबाद निवासी अनीता के साथ शादी हुई थी। म्रतक के डेढ़ वर्ष का पुत्र अभिषेक है। जब कि परिजनों ने बताया कि म्रतक की पत्नी गर्भ से है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच हुआ है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सभी पात्र श्रमिकों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना से आच्छादित किया जाये— जिलाधिकारी*

*औरैया, सभी पात्र श्रमिकों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना से आच्छादित किया जाये— जिलाधिकारी*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला श्रम बन्धु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी पात्र श्रमिकों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना से आच्छादित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि अतिमहत्वाकांक्षी योजना से श्रमिकों को जोड़ने हेतु आरोग्य मित्र, जन सुविधा केन्द्रों के संचालकों, उचित दर विक्रेताओं, श्रम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा इस क्षेत्र में कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठनों तथा स्वैच्छिक संस्थाओं से सहयोग प्राप्त किया जाये। जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्थाओं एवं सम्बन्धित विभागों की बोर्ड पोर्टल आईडी जनरेट कर लेबर सेस समय से जमा करवायें तथा उसकी फीडिंग का कार्य भी समय अन्तर्गत पूर्ण किया जाये। बैठक के अन्त में आज़ादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के सफल आयोजन के उद्देश्य से सभागार में मौजूद अधिकारियों, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं व्यापारी बन्धुओं के साथ हर घर तिरंगा फहराया जाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित , मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव , परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी , ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर व अन्य अधिकारी, विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा जिला श्रम बन्धु के सदस्यगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सरकारी राशन की दुकान पर डीलर द्वारा सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार*

*औरैया, सरकारी राशन की दुकान पर डीलर द्वारा सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार*

*बिधूना,औरैया।* जिले के बिधूना विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत राशन की दुकान पर दुवाह, महू, गोणा, पूर्वा, ककराही गाँव के ग्रामीणों को राशन मिलता है। ग्रामीण गायत्री देवी,ब्रजेश सिंह, अंजना देवी, पूनम, महेश सेंगर ने बताया कि कोटेदार रामविलास पिछले कई माह से सरकारी राशन पर पैसे वसूल रहा है। जिस पर अंत्योदय कार्ड पर 2 किलो चीनी के नाम पर 50 रुपये वसूल रहा है व अंत्योदय कार्ड पर यूनिट के आधार पर राशन दे रहा है। वही पात्र गृहस्थी कार्ड पर 10 रुपये वसूल कर कार्ड पर यूनिट कम के साथ तौल में कम राशन दे रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने वीडियो वायरल कर सप्लाई इंस्पेक्टर संतोष कुमार से की। सप्लाई इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। कार्यवाही होगी। लेकिन ऐसा पहले भी हो चुका है डीलर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने का किया विरोध प्रदर्शन*

*औरैया, दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने का किया विरोध प्रदर्शन*

*अतिक्रमण हटने से नहरपुल पर लगने वाले जाम से लोगों को मिली है राहत*

*कंचौसी,औरैया।* दोनो जिलों की सीमा कंचौसी नहरपुल पर पिछले सप्ताह कानपुर देहात डेरापुर तहसील प्रशासन व नगर पंचायत कंचौसी के अधिकारियों द्वारा नहरपुल पर अतिक्रमण किये ठेले, टट्टर आदि लगाकर रोड पर अतिक्रमण किये दुकानदारों को हटवाया गया था, जिसका सोमवार को दुकानदारों ने एकजुट होकर नहरपुल कंचौसी दिबियापुर कैनाल रोड पर विरोध प्रदर्शन किया,सूत्रों के अनुसार सिचाई विभाग की भूमि पर कुछ दुकानदार अतिक्रमण किये थे। जिनसे वही के लोगो द्वारा किराए की अवैध वसूली की जाती थी।दुकानदार समीर ,अजय सविता ,सुभाषराठौर,रिंकू ,दिलीप,सलीम,संजू गुप्ता,छक्की, जोकर, भगवानदास, पुच्ची, राकेश ,मजीद, राशिद खान, आजाद खान, बीनू, आदि तीन दर्जन दुकानदारों ने बताया कि दुकाने हटने से हम सभी दुकानदार बेरोजगार हो गए हैं ,रोजी रोटी पर संकट पैदा हो गया है। बच्चो के स्कूल की फीस जमा करने के लिए रुपये नही है,तहसील प्रशासन व नगर पंचायत के अधिकारियों ने बिना नोटिस दिए दुकानों को हटवा दिया है। वही कुछ दबंग दुकानदारों ने अभीतक अपनी दुकानों को नही हटाया है।व्यापारी भाजपा नेता रामचंद्र तिवारी ने बताया कि कस्बे की कुछ सत्ता पक्ष के राजनीतिक लोग अपना वर्चस्व दिखाने के लिए तहसील प्रशासन व नगर पंचायत के कर्मचारियों को दबाद में लेकर अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों को हटाकर दूसरी जगह व स्थापित कर अपने लोगो द्वारा वसूली करने की साजिश कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि छोटे दुकानदारों के इस उत्पीड़न को किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा, जरूरत पड़ने पर पुरजोर तरीके से धरना व प्रदर्शन भी किया जाएगा।उन्होंने बताया इस मामले को सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक, विधायक किदवईनगर महेश त्रिवेदी, रसूलाबाद विधायक पूनम संखवार को भी अवगत करवाया गया है, जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि छोटे दुकानदारों के साथ उत्पीड़न नही होने नही दिया जाएगा।इस संबंध में उपजिलाधिकारी डेरापुर साक्षी शर्मा ने बताया दुकानदारों को दस दिनों का समय दिया गया है ,जल्द नोटिस देकर अतिक्रमण को हटाया जाएगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, द्रौपदी मुर्मू की जीत पर भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाली*

*औरैया, द्रौपदी मुर्मू की जीत पर भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाली*

*महामहिम का किया अभिनंदन*

*दिबियापुर,औरैया।* देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर प्रथम महिला आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में मण्डल दिबियापुर के सौजन्य से सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाली ।मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे ने कहा कि आदिवासी वर्ग की महिला का राष्ट्रपति बनना सपना लगता था ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उस कुर्सी पर आज आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू बैठी हैं। डा. भीमराव अंबेडकर भी चाहते थे कि इस कुर्सी पर एक दिन कोई आदिवासी महिला बैठेगी तो निश्चित रूप से भारत का संविधान का मतलब पूरा होगा। कार्यकम मे मण्डल अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान, मण्डल उपाध्यक्ष व संयोजक सौरभ राज्यूत, नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल,जिला महामंत्री शिव सिंह भारतीय, श्रद्धा चौहान,साधना पोरवाल ,नरायण सिंह, पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष माधव राजपूत, मनू राजपूत ,अनुराग दीक्षित, श्याम कुशवाहा , अनीता गौतम ,रानी देवी, रामू पांडे सहित बहुत से कार्यकता मौजूद रहे। यह तिरंगा यात्रा फफूंद रेलवे स्टेशन से नगर पंचायत तक निकाली गई ।

“भारत की 15 वीं राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की जीत पर ग्राम मुंशीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा”
*फफूंद,औरैया।* आज सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष गोविंद मिश्रा के नेतृत्व में मंडल फफूंद के अंतर्गत ग्राम मुंशीपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारत की 15वीं राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को विजय श्री मिलने पर तिरंगा यात्रा निकाली इस दौरान मंडल फफूंद के अध्यक्ष गोविंद मिश्रा के अलावा मंडल महामंत्री धर्मपाल राजपूत जिला कार्यसमिति सदस्य विमल चौहान मंडल मंत्री मंगल नायक मंडल उपाध्यक्ष विकास दिवाकर एवं कार्यकर्ता लज्जाराम उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, बीएससी की छात्रा ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली,गम्भीर हालत में रेफर

*औरैया, बीएससी की छात्रा ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली,गम्भीर हालत में रेफर*

*औरैया।* शहर के मोहल्ला सत्तेश्वर निवासी अधिवक्ता की पुत्री बीएससी की छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजन उपचार हेतु उसे जिला अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर के मोहल्ला सत्तेश्वर के पाल कॉलोनी निवासी अधिवक्ता राजपाल की 19 वर्षीय पुत्री शिवांगी पाल राजस्थान के एक विद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है। हाल ही में वह अपने घर पर आई हुई थी। शिवांगी सोमवार की सुबह घर का काम निपटा रही थी उसी दौरान किसी कारण बस उसने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर घरवालों ने दौड़कर देखा तो वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी। वही मौके पर आसपास के लोग भी आ गए थे। सूत्रों से जानकारी मिली है कि शिवांगी का पिछले छह माह से डिप्रेशन का उपचार चल रहा था। शायद इसी के चलते उसने गोली मार ली है। फिलहाल उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर रेफर कर दिया गया है। छात्रा की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले की जानकारी पाकर कोतवाली प्रभारी अस्पताल में पहुंच गई थी और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता