Monday , October 28 2024

Editor

इटावा- सावन के दूसरे सोमवार को इटावा शहर में फ्रेंड्स कॉलोनी ज्ञान मंदिर पर आज रुई से हुआ भोलेनाथ बाबा का भव्य श्रंगार।*

*इटावा- आज सावन के दूसरे सोमवार को इटावा शहर में फ्रेंड्स कॉलोनी ज्ञान मंदिर पर आज रुई से हुआ भोलेनाथ बाबा का भव्य श्रंगार।*

*हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भोले बाबा को मंदिर परिसर के कमेटी के लोगो ने बाबा के श्रंगार को लेकर सुबह से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी सुबह 7 बजे से ही मंदिर में पूजा करने आम श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही 11 बजे के बाद मंदिर परिसर के लोगो ने अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाना शुरू कर उसके पश्चात ही शाम 5 बजे बाबा भोलेनाथ का श्रंगार के दर्शन हेतु मंदिर के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए जिसके बाबा के रुई से हुए आज के भव्य श्रंगार के लिए काफी उत्साह दिखा श्रद्धालुओं में।

इस मौके पर पुष्पेन्द्र गुप्ता, भोले पाठक, अंशुल अशोक दुबे, प्रभाकर पालीवाल, मंदिर के पुजारी श्याम मिश्रा,मोहित वर्मा, ऋषि लूथरा, दीपक दुबे, आदि लोग उपस्थित रहे।

औरैया, वैदिक इंटर कॉलेज के मेधावी को मिलेंगे 48 हजार रु*

*औरैया, वैदिक इंटर कॉलेज के मेधावी को मिलेंगे 48 हजार रु*

*दिबियापुर,औरैया।* राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के घोषित परिणाम में वैदिक इण्टर कालेज दिबियापुर के छात्र यश कुमार ने सफलता प्राप्त की है। इस परीक्षा में जिले में 1320 प्रतिभागी शामिल हुए थे, जिसमें से 147 सफल घोषित किये गए है| कक्षा 8 में पढ़ने वाले बच्चों की तैयारी के लिए विज्ञान शिक्षक मोहित सिंह सहित शिक्षक सुरेन्द्र कुमार और सौरभ शर्मा ने अपना योगदान दिया। प्रधानाचार्य डॉ संतोष कुमार शुक्ला ने छात्र एवं उसके पिता राम कुमार को माल्यार्पण कर सम्मानित किया और बताया कि अब इस छात्र को कक्षा 9 से 12 तक अपनी पढ़ाई हेतु एक हजार/- प्रति माह के हिसाब से 4 साल में कुल 48 हजार रु/- छात्रवृत्ति मिलेगी। प्रवक्ता जितेन्द्र सिंह,अजय मिश्र सहित सभी शिक्षकों व् छात्रों ने छात्र यश को बधाई और शुभकामनाएं दीं । छात्र यश की सफलता से विद्यालय में ख़ुशी की लहर है |

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, डीएम,एसपी ने देवकली मन्दिर का किया निरीक्षण*

*औरैया, डीएम,एसपी ने देवकली मन्दिर का किया निरीक्षण*

*औरैया।* जिलाधिकारी ‌ प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने देवकली मंदिर का निरीक्षण कर सावन मेले में आने वाले शिव भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए हर संभव व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शहीद स्थल की साफ सफाई कर उस पर लाइट की सजावट की जाए। सभी जगह सफाई रखी जाये,सभी निर्धारित स्थानों पर कूड़ेदान आदि रखे जाये, जिससे इधर उधर कूड़ा न बिखरे। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान,अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार सिंह सीओ सदर सुरेंद्र तहसीलदार रणधीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, एनटीपीसी औरैया में बिजली संबंधी फिल्म का प्रदर्शन किया गया*

*औरैया, एनटीपीसी औरैया में बिजली संबंधी फिल्म का प्रदर्शन किया गया*

*दिबियापुर,औरैया।* आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सोमवार से शुरू हुई 30 जुलाई तक देश के प्रत्येक जिले में ” उज्ज्वल भारत,उज्ज्वल भविष्य, पावर @ 2047 के तहत बिजली महोत्सव का आयोजन शुरू हो चुका है। इस उपलक्ष्य में सोमवार को एनटीपीसी औरैया के सेंट जोसेफ सेकेंडरी स्कूल में विद्युत मंत्रालय की उपलब्धियों से संबंधित विविध विषयों पर फिल्म दिखाई गयी। इससे पूर्व जसवीर सिंह अहलावत, महाप्रबंधक ने विद्युत मंत्रालय के 8 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव आजादी के 75 साल पूरे होने और हमारे देश के महान व्यक्तियों , संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए एक पर्व के रूप में मनाने की भारत सरकार की एक पहल है , यह महोत्सव भारत के उन लोगों को समर्पित है , जिन्होंने न केवल भारत की विकास यात्रा को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है , बल्कि जिन्होंने देश को पूरी शक्ति एवं क्षमता से आगे बढ़ाया जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की मूल भावना से भरे इंडिया 2.0 अभियान की अभिदृष्टि को सक्षमता प्राप्त हुई है । आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत समारोह के एक भाग के रूप में विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा राज्य सरकारों एवं केंद्र सरकार के परस्पर सहयोग से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर @ 2047 के तत्वावधान में विद्युत क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर किया जा रहा है ।विद्युत क्षेत्र की उपलब्धियां ( गत 8 वर्ष ) 2014 में जो उत्पादन क्षमता 2,48,554 मेगावाट थी , वह बढ़कर अब 4,00,000 मेगावाट हो गई है , जो कि हमारी मांग से 1,85,000 मेगावाट अधिक है उन्होंने कहा कि भारत अब अपने पड़ोसी देशों को बिजली निर्यात कर रहा है । पारेषण लाइनों में 1,63,000 सीकेएम वृद्धि की गई है , जो पूरे देश को एक फ्रिकवेंसी पर चलने वाले ग्रिड से जोड़ती हैं । लद्दाख से कन्याकुमारी तक और कच्छ से म्यांमार की सीमा तक यह दुनिया में सबसे बड़े एकीकृत ग्रिड के रूप में उभरा है। हम इस ग्रिड का उपयोग करके देश के एक कोने से दूसरे कोने तक 1,12,000 मेगावाट विद्युत पहुंचा सकते हैं। हमने कॉप 21 में वादा किया था कि 2030 तक हमारी 40 % उत्पादन क्षमता नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से होगी । हमने तय समय सीमा से 9 वर्ष पूर्व नवंबर 2021 तक यह लक्ष्य हासिल कर लिया है । आज हम नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से 1,63,000 मेगावाट विद्युत का उत्पादन कर रहे हैं। हम विश्व में तेज गति से नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता संस्थापित कर रहे हैं । 2,01,722 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ हमने पिछले पांच वर्षों में 2,921 नए सब स्टेशन का निर्माण , 3,926 सब – स्टेशनों का संवर्धन , 6,04,465 सीकेएम एलटी लाइनों का संस्थापन , 11 केवी की 2,68,838 एचटी लाइनों का संस्थापन , 1,22,123 सीकेएम कृषि फीडरों का फीडर पृथक्करण और संस्थापित करके वितरण अवसंरचना को सुदृढ़ किया है ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति का औसत 12.5 घंटे था जो अब बढ़कर औसतन 22.5 घंटे हो गया है। सरकार ने विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकार ) नियम , 2020 बनाए हैं जिसके तहत नया कनेक्शन प्राप्त करने की अधिकतम समय सीमा अधिसूचित की गई है , रूफ टॉप सोलर को अपनाकर उपभोक्ता अब उत्पादक भी बन सकते हैं ।, समय पर बिलिंग सुनिश्चित की जाएगी, मीटर संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिए समय सीमा अधिसूचित की गई है । अन्य सेवाओं के लिए राज्य विनियामक प्राधिकरण समय सीमा अधिसूचित करेगा। उपभोक्ता शिकायतों के समाधान के लिए डिस्कॉम 24×7 उपलब्धता के कॉल सेंटर स्थापित करेंगे । वर्ष 2018 में 987 दिनों में गांवों का 100 % का विद्युतीकरण ( 18,374 ) का लक्ष्य हासिल किया गया। 18 महीनों में 100 % घरों के विद्युतीकरण ( 2.86 करोड़ ) का लक्ष्य हासिल किया गया इसे दुनिया के सबसे बड़े विद्युतीकरण अभियान के रूप में जाना गया है। लोगों के लिए सौर पंपों का उपयोग शुरू करने के लिए योजना जिसके तहत केंद्र सरकार 30 % सब्सिडी देगी और राज्य सरकार 30 % सब्सिडी देगी । इसके अलावा 30 फीसदी ऋण की सुविधा मिलेगी । इसके पश्चात् इस फिल्म को 200 स्कूली बच्चों के साथ शिक्षक-शिक्षीकाओं ने पूरे उत्साह के साथ अवलोकन किया तथाफिल्म की खूब सराहना की।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम बेहद ही ज्ञानवर्धक व जीवनोपयोगी

सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम बेहद ही ज्ञानवर्धक व जीवनोपयोगी
जे एस शाक्य (उप प्राचार्य डाइट)

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, इटावा (डायट परिसर) में आयोजित हुआ सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम

सम्पर्क – सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी 7017204213

इटावा। मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन व बेसिक शिक्षा अधिकारी के सगयोग से जनपद इटावा में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिये कार्य कर रही संस्था ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर कंजर्वेशन ऑफ एनवायरनमेंट एंड नेचर (ओशन) द्वारा आयोजित स्कूल सेफ्टी (एसएस), एसडीएमपी स्कूल डिजास्टर मेंनेजमेंट प्लान के तहत राज्य आपदा विषयक सर्प पहचान,सर्पदंश उपचार व सर्पों का महत्व विषय पर आधारित एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, इटावा (डायट परिसर) में आयोजित हुआ। जिसमे जनपद के विभिन्न ब्लॉक के कई एआरपी व एसआरपी ने सहभागिता की।

 

उक्त जागरूकता कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद इटावा के स्वच्छता, पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के ब्रांड एम्बेसडर एवं मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इण्डिया के यूपी कोर्डिनेटर, वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने सभी एकेडमिक रिसोर्स पर्सन व स्टेट रिसोर्स पर्सन को प्रोजेक्टर के माध्यम से सर्पो से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ पीपीटी के माध्यम से देते हुये बताया कि,भारत मे हर साल सर्पदंश से लगभग 50,000 लोग असमय ही मरते है जिनमे से ज्यादातर लोग सही समय से सही इलाज न मिलने से ही मरते है। उन्होंने कहा कि, स्कूलों में व घरों में चूहों को सूंघकर ही उनके पीछे अक्सर सर्प भी आ जाते है। अतः हमे अपने अपने घर मे व स्कूलों में साफ सफाई रखने का विशेष प्रयास अवश्य ही करना चाहिये। उन्होंने कहा कि, कृपया इस मौसम में वेहद सावधान भी रहें क्यों कि कभी सर्प आपके बाहर उतारे हुये जूते में भी छिपा हो सकता है व अपको बाइट भी हो सकती है । वैसे तो छोटे बड़े सर्प अक्सर ही हमारे आस पास हमे कभी भी दिखाई दे ही जाते है और हम भयभीत होकर अनजाने में सर्पदंश का शिकार भी हो जाते है लेकिन ऐसी स्थिति में हमे बिल्कुल भी घबराना नही है क्यों कि, हमारे आस पास दिखाई देने वाले सभी प्रकार के सर्प जहरीले ही नही होते है। ध्यान रहे कि,सर्पदंश का इलाज झाड़ फूँक नही बल्कि एंटीवेनम ही होता है। डॉ आशीष ने कहा कि, सभी सर्प किसान मित्र भी होते है जो चूहों को खाकर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में अपनी अहम भूमिका भी निभाते है। सम्पूर्ण भारत मे पाई जाने वाली खतरनाक बिग फोर प्रजाति में से केवल कोबरा,करैत व रसल वाइपर को ही अब तक इटावा जनपद में देखा गया है। कार्यक्रम में संस्था ओशन के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर व जनपद के प्रिसिद्ध स्काउट मास्टर डॉ पीयूष दीक्षित ने प्रश्नोत्तरी पहर में सामाजिक अंधविश्वास विषय पर सभी विशेष शिक्षकों को जागरूक किया व कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कर अंधविश्वास भी दूर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप प्राचार्य डायट जे एस शाक्य ने कहा कि,आज का यह जागरूकता कार्यक्रम बेहद ही अनूठा व ज्ञानवर्धक रहा इस आयोजन से हम सभी लोगों का सर्पों के प्रति अज्ञात भय अब बिल्कुल ही समाप्त हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सर्पदंश को राज्य आपदा भी घोषित किया है उस परिपेक्ष्य में यह जागरूकता कार्यक्रम समाज मे सर्पदंश से होने वाली जनहानि रोकने के लिये बेहद ही उपयोगी सिद्ध होगा। प्रशिक्षण प्रभारी/डायट प्रवक्ता श्रीमती गायत्री वर्मा व बृजलाल ने संयुक्त रूप से कहा कि, इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से हमने सभी प्रकार के सर्पों को पहचानने के साथ साथ सर्पदंश के बाद का जरूरी प्राथमिक उपचार व पट्टी करना भी सीखा साथ मे यह भी जाना कि सर्पदंश के बाद सही इलाज के लिए कहाँ जाना चाहिये। राज्य पुरुस्कार प्राप्त एसआरजी रामजनम सिंह ने कहा कि, यह कार्यक्रम देखने के बाद मेरा मानना है कि,इस प्रकार का महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम स्टेट ही नही देश भर में आयोजित होना चाहिये जिससे कि समाज मे सर्पदंश व इलाज के प्रति जागरूकता बढ़े व समाज में सर्पदंश के प्रति फैला अंधविश्वास खत्म हो सके। कार्यक्रम में एसआरजी मीनाक्षी पांडेय व संजीव चतुर्वेदी सहित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बढ़पुरा, चकरनगर, महेवा, ताखा, सैंफई, जसवंतनगर, नगर क्षेत्र, भर्थना एवं बसरेहर ब्लॉक के समस्त एआरपी भी मौजूद रहे।

बकेवर ,बरसात के चलते डेंगू मच्छर की दस्तक* ● अप्रशिक्षित झोलाछाप चिकित्सकों की शुरू हुई मौज,

*बरसात के चलते डेंगू मच्छर की दस्तक*

● अप्रशिक्षित झोलाछाप चिकित्सकों की शुरू हुई मौज,

बकेवर इटावा।
नगर बकेवर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू व वायरल का प्रकोप बढ़ गया है। अस्पतालों में वायरल, डेंगू, टाइफाइड के मरीज तेजी से बढ़े हैं। कस्बे के एक दर्जन से अधिक प्राइवेट अस्पतालों में मौसमी मरीजो की भीड़ देखी जा सकती हैं।
सरकारी अस्पतालों में भीड़ की वजह से कई मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों की शरण लेनी पड़ती है। बकेवर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के प्राइवेट अस्पतालों का आलम यह है। साधारण बुखार के कारण रोगी दवाइयों का पांच सौ से एक हजार रूपये तक का गठ्ठा बांध कर पकङा दिया जाता है। प्राइवेट अस्पतालों की लूट घसोट के चलते गरीब व आम जनमानस को अपनी जेब खाली करनी पङती है। इसी के चलते झोलाछाप डॉक्टरों की बल्ले बल्ले होती है। वहीं इटावा रोड, भरथना रोड सहित झोलाछाप डॉक्टरों की रोगियों के साथ दवा में लूट घसोट के चलते दुकानें अच्छे से फल फूल रही है। वहीं‌ सूत्रों से पता चला कि इन प्राइवेट अस्पतालों के झोलाछाप डॉक्टरों का गठजोड़ सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से है। जिससे निडर होकर धन्धा दिनरात चौगुना हो रहा है। वहीं झोलाछाप डॉक्टर रोगियों को एमबी बीएस के डॉक्टरों के बराबर का दर्जा बताकर गुमराह करते हैं।
डेंगू व वायरल बुखार के कारण प्राइवेट अस्पताल, क्लीनिक, जांच लेबोरेट्री की बल्ले बल्ले हो गई है। बुखार आने पर रक्त की जांच कराना अनिवार्य है। इससे जांच लेबोरट्रीज में मरीजों की भीड़ लगने लगी हैं। रक्त की जांच में प्लेटलेट्स कम पाए जाने पर डेंगू पॉजिटिव के लिए अलग से टेस्ट कराना होता है। पूरी जांच के लिए एक हजार से अधिक खर्च आता हैं। प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू के मरीज को 10 हजार से अधिक का खर्च सामान्य बात है। इलाज के दौरान रोजाना मरीज के रक्त में प्लेटलेट्स व श्वेत रुधिर कणिकाओं की जांच की जाती हैं, जिसका खर्च अलग से वहन करना पड़ता है। इस माह तेज बारिश के कारण अस्पतालों में मौसमी रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। डॉक्टरों के अनुसार अधिक बारिश से वायरल का इंफेक्शन बढ़ गया है। इसमें मरीज को पहले बुखार आता है, फिर संक्रमण ज्वर, बुखार, टाइफाइड में बदल जाता है। ,डेंगू एवं टाइफाइड के केस अधिक हैं। बता दें कि बारिश के पानी सम्मिश्रण से बोरवेल एवं कुओं के पानी में माइक्रो बैक्टीरिया पैदा हो गए हैं। जलभराव से मच्छर भी बढ़े हैं। मानसून की बारिश से डेंगू के मच्छर ज्यादा बढ़े हैं। इस सम्बन्ध में नगर के समाज सेवियों ने जिला चिकित्सा अधिकारी से नगर के झोलाछाप डॉक्टरों व अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है।ताकि गरीबों सहित आम जनमानस कोअच्छा इलाज कराने में सुविधा हो सके।

इटावा , बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अचानक पहुँचे अखिलेश यादव

इटावा के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अखिलेश यादव अचानक पहुंचे। कुदरैल किलोमीटर 295 पर चढ़े 291 किलोमीटर ताखा के सुख्या तक एक्सप्रेस वे को देखा। पहली ही बारिश में हुए गड्ढों वाले स्थानों पर मजदूरों, यूपीड़ा के अधिकारियों से भी अखिलेश ने बातचीत की। अखिलेश ने ख़राब एक्सप्रेस वे को लेकर सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए। अखिलेश करीब 4 किलोमीटर तक एक्सप्रेस वे को देखा।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्धघाटन 16 जुलाई को भव्य तरह से पीएम मोदी व सीएम योगी ने जालौन जिले से किया था। उसके 5 दिन बाद हुई बारिश में 296 किलोमीटर फोर लेन एक्सप्रेस वे जगह जगह धसक गया, कई जगह सड़क से डामर उखड़कर गड्ढे होगये। इसकी जानकारी मिलने पर विपक्ष के हाथ एक बड़ा मुद्दा लग गया। 15 हजार करोड़ से निर्मित इस प्रोजेक्ट की खराब गुणवत्ता को लेकर विपक्षी दल लगातार मोदी, योगी पर हमलावर हो रहे है। वहीं यूपी की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार एक्सप्रेस वे को लेकर हमला कर रहे है। इसी के चलते अखिलेश यादव कन्नौज से वापस इटावा लौट रहे थे। तभी अचानक उनकी गाड़ियों का काफिला अचानक से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की ओर चल दिया। इस बात की जानकारी जिले के कार्यकर्ताओं को भी नही थी।

वही क्षेत्रीय पत्रकारों से बात करते हुए बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा एक्सप्रेस वे जो बनी थी इसलिए बनी थी कि किसानों की पैदावार की कीमत मिले मंडी से अगर एक्सप्रेस वे के किनारे मंडी नही होगी या कारखाना उद्योग नही लगेगा तो इनके पैदावार की कीमत नही मिलेगी। न नौकरी न रोजगार मिलेगा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे जब मैने बनवाया तो एक बात मै हमेशा कहता था। अमेरिका ने सड़कें बनाई और सड़कों ने अमेरिका बनाया। इन सड़कों के किनारे विकास हो सकेगा। लेकिन इस बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर लूट नही सरासर डकैती हुई है।

इटावा, कोतवाली थाना छेत्र में घर में सांप निकलने से मचा हड़कंप

इटावा नगर मे कटरा साहब खाँ स्थित घर पर सांप निकलने से मचा हड़कंप सागर चतुर्वेदी ने डायल 112 को सूचना दी पुलिस विभाग ने वन्यजीव एंव पर्यावरण पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर(स्कॉन) सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को सूचना दी। उन्होंने वन विभाग को अवगत कराते हुए स्कॉन रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर देखा कि सांप दरवाजे की चौखट के छेद मे फंस गया था। रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित कुकरी सांप को निकालकर पकड़ा जा सका।


सर्प प्रेमी संजीव चौहान ने बताया कि यह कुकरी सांप है। यह सांप जहरीला नही है। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन में सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया। संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नही है।

इटावा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बनी-किसान परेशान योजना*

*प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बनी-किसान परेशान योजना*

इटावा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदयभान सिंह यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को दिखाकर बीमा कंपनी को करोड़ों रुपया का फायदा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है,यह बीमा योजना अब बनती किसान परेशान योजना बनती जा रही है,7 हजार 16 लाख रुपए प्रीरियम के सापेक्ष में मात्र 28 लाख रुपए का मुआवजा मिला है।
इटावा जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा किसानों को नाममात्र का मिला है,और बीमा कंपनी को अधिक लाभ हो रहा है। इटावा जनपद में बीमा कंपनी ने वर्ष 2021-2022 में 3 लाख 231 किसानों से लगभग सात करोड़ सोलह लाख रुपये प्रीरियम की वसूली की गई थी,और मुआवजा लगभग 28 लाख रुपये 664 किसानों को ही दिया गया। इसमें हजारों किसान की मर्जी के बिना ही बीमा प्रीरियम का रुपया काट लिए गया जबकि उनके द्वारा फसल भी नही बोई जा सकी थी,लेकिन बीमा हो गया। बीमा का लाभ केवल लगभग 2 प्रतिशत को मिला और 98 प्रतिशत किसानों का बीमा प्रिरियम बीमा कंपनी के पास चला गया।
जबकि इटावा जनपद में बीमा कंपनी की जानकारी कोई देने वाला भी नहीं है यहां बीमा कंपनी का प्रचार प्रसार इस समय जिला कृषि अधिकारी द्वारा पत्र जारी कर फसल बीमा के संबंध में किसानों को अवगत कराया जा रहा है कि दैवीय आपदा के विरुद्ध फसलों का बीमा कवर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। किसी दैवीय आपदा से प्रभावित किसान 72 घंटे के अंदर कृषि विभाग, बीमा कंपनी पर शिकायत दर्ज कर क्षतिपूर्ति लाभ ले सकते है। इसके लिये नियमानुसार कार्यवाही करके किसान लाभ ले सकते है।
जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय भान सिंह यादव ने कहा की सरकार किसानों को फसल बीमा का लाभ दिखाकर हजारों किसानों से प्रीरियम जमा कराके बीमा कंपनी को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है लेकिन मुआवजा नाममात्र किसानों को मिलता है मुआवजा के समय किसानों के समक्ष तमाम शर्ते रख दी जाती है जबकि उन शर्तो को प्रिरियम लेते समय नही बताया जाता है बीमा लाभ लालच में किसानों को ठगने का कार्य किया जा रहा है।

जसवंतनगर: के बिहारीपुरा गांव में बीती रात हुई रिमझिम बरसात में मकान की छत गिरी

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम बिहारीपुरा में बीती रात हुई रिमझिम बरसात में एक मकान की छत गिर गई इस घटना के समय घर के लोग दूसरे कमरे तथा बरामदे में सो रहे थे इस घटना में घर में रखा सब सामान नष्ट हो गया
उंक्त गांव निवासी राम शंकर पुत्र रामचंद्र ने बताया बीती रात में बरसात में वह अपने परिवार के साथ बाहर बरामदे में सो रहे थे तभी मकान की छत अचानक भरभरा कर गिर पड़ी इस घटना में कमरे में रखी मोटरसाइकिल अनाज खाने पीने का सामान बर्तन आदि चीजें टूट कर नष्ट हो गई
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अब उनके पास खाने पीने को कुछ नहीं बचा है उन्हें मुआवजा दिलाया जाए।