Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, स्वतंत्रता सेनानी परिजनों के आश्रित प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी किये जायें

स्वतंत्रता सेनानी परिजनों के आश्रित प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी किये जायें

सरकार स्वतंत्रता सेनानियों की समस्याओं का निस्तारण कर उचित सम्मान दे : आकाशदीप जैन

इटावा। राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव एवं कानपुर मण्डल प्रभारी आकाशदीप जैन ने कहा देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की समस्याओ का निस्तारण सरकार नही कर रही है जबकि देश को आजाद हुये 75 वर्ष हो गये है जबकि इस उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने मॉग करते हुये कहा सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों पुत्र, पुत्री, पौत्र, पौत्री को जारी किये जाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र आनलाइन जारी करे जैसे जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र जारी किये जाते हैं।केन्द्र सरकार भारत के संविधान की प्रस्तावना में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान के लिए राष्ट्र की ओर से कृतज्ञता ज्ञापन का एक अंश स्थापित करे। देश के समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार को ‘राष्ट्रीय परिवार’ घोषित करते हुए उनके यथोचित चिन्हीकरण, प्रोटोकॉल एवं सुविधाओं का प्रावधान किया जाये। सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके उत्तराधिकारियों सम्बंधित विषयों, प्रावधानों एवं समस्याओं को समाहित करते हुए एक केन्द्रीय अधिनियम एवं नियमावली संसद से पारित कराकर प्रख्यापित करे।स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिवारों को दिये जाने वाले अनुदान तथा पेंशनों को विनियमित करने के सम्बन्ध में नियमावली 6 अगस्त 1975 को संशोधित करे। सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रित पेंशनरों का एरियर जो लगभग तीन साल से नहीं दिया गया है तत्काल प्रभाव से भुगतान करे।

भरथना दस्तावेज लेखक एसोसियेशन का सम्पन्न हुआ चुनाव,

*मण्टू मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष*

● भरथना दस्तावेज लेखक एसोसियेशन का सम्पन्न हुआ चुनाव,

भरथना,इटावा। दस्तावेज लेखक एसोसियेशन भरथना के सम्पन्न हुए निर्वाचन में अमित कुमार मण्टू मिश्रा सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये। साथ ही सर्वसम्मति से सम्पूर्ण कार्यकारिणी का गठन हुआ।
निर्वाचन उपरान्त सब रजिस्ट्रार कार्यालय भरथना के प्रांगण में सम्पन्न हुए सम्मान समारोह में दस्तावेज लेखक एसोसियेशन भरथना के निर्वाचन में अमित कुमार मण्टू मिश्रा को निर्विरोध अध्यक्ष, आलोक पाल को महामंत्री, अतुल दुबे को कोषाध्यक्ष, राजेश यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,पवन कठेरिया को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, नीरज उपाध्याय व मोहित तिवारी को मंत्री व राजीव कुमार को सर्वसम्मति से ऑडीटर मनोनीत किया गया। साथ ही राजेन्द्र अवस्थी,विष्णु कुमार दुबे, सन्दीप तिवारी,विश्राम सिंह यादव,अशोक रावत, राजेश दीक्षित लल्लन,पूर्व अध्यक्ष देवेश शर्मा राना, पूर्व उपाध्यक्ष सुशील पाल को बतौर संरक्षक मनोनीत किया गया।
आयोजित सम्मान समारोह में समस्त नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंटकर जोरदार स्वागत सम्मान करते हुए संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर दस्तावेज लेखक मोहित गुप्ता,राजनरेश शर्मा, स्टाम्प विक्रेता अजय त्रिपाठी,रघुवीर सहाय, सन्तोष यादव फौजी, किशन श्रीवास्तव,अजय यादव छोटू,नीतेश यादव, संजय चौहान,नीरज वर्मा,सोहिब खान सल्लू आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को कक्षा तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों का हुआ मंथन

*औरैया, सीबीएसई ने आयोजित की कार्यशाला*

*राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को कक्षा तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों का हुआ मंथन*

*दिबियापुर,औरैया।* गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई (प्रयागराज) द्वारा क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। पूरे दिन चली इस कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के लक्ष्य और मुख्य बिंदुओं पर विचार करते हुए उसको कक्षा तक कैसे पहुंचाया जाए इस पर गहन मंथन किया गया। औरैया जनपद के लगभग 12 सीबीएसई विद्यालयों के विभिन्न विषयों के 66 शिक्षकों ने भाग लिया। सीबीएसई के प्रतिनिधि के तौर पर विषय विशेषज्ञ बलविंदर सिंह सीबीएसई सिटी कॉर्डिनेटर, एनटीए कॉर्डिनेटर कानपुर और राजीव मोहन मिश्रा सीबीएसई सिटी कोर्डिनेटर,एनटीए कॉर्डिनेटर शाहजहांपुर ने कार्यशाला को संचालित किया। इस अवसर पर प्राचार्य नवोदय विद्यालय संजीव कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भारत की शिक्षा व्यवस्था को वैश्विक शिक्षा नीति के समान स्तर पर लाने का लक्ष्य रखा गया। जिसमें विद्यालय स्तर के शिक्षकों का प्रमुख योगदान होगा।राजीव मोहन मिश्रा ने बताया की किस प्रकार विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक और सामाजिक विकास के लक्ष्य को प्राप्त किया जाए। विशेषज्ञ बलविंदर सिंह ने बताया की नई शिक्षा नीति ना केवल विद्यार्थियों को ग्लोबल सिटीजन के रूप में तैयार करेगी बल्कि भारतीय संस्कृति के संरक्षण और प्रसार पर भी उतना ही ध्यान देगी। गेल डीएवी प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा ने बताया की तेजी से विकसित होती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के दौर में शिक्षकों को नई टेक्नोलॉजी के प्रयोग में दक्ष होना कितना आवश्यक है। प्रतिभागी शिक्षकों ने बदलते रोजगार और समय के साथ समाप्त और उत्पन्न होते रोजगारों की जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। इस बात पर भी मंथन हुआ की अंकों की होड़ की अपेक्षा विद्यार्थियों में कौशल विकास, निर्णय क्षमता, नवाचार सृजन पर अधिक जोर दिया जाए। आज जब टेक्नोलॉजी के दौर में शिक्षक ही ज्ञान का एक मात्र स्रोत नही है वह अपनी सार्थकता कैसे सिद्ध करे इस बार विचार विमर्श किया गया। बहुत सी समूह गतिविधियों और सार्थक विचार विमर्श से कार्यशाला में शिक्षकों की ऊर्जा भरपूर देखने को मिली। ज्ञात हो गेल डीएवी पब्लिक स्कूल को सीबीएसई ने अपने ट्रेनिंग सेंटर के रूप में चुना है साथ ही विद्यालय जिले के विद्यालयों का परीक्षा और मूल्यांकन केंद्र भी है। कार्यक्रम का समापन वैदिक शांतिपाठ से किया गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, डीएम ने महामाई मंदिर में शहीदों के नाम की शिलापट्ट लगवाने की अपील की*

*औरैया, डीएम ने महामाई मंदिर में शहीदों के नाम की शिलापट्ट लगवाने की अपील की*

*डीएम ने सेहुद व महामाई मंदिर में की पूजा-अर्चना*

*दिबियापुर,औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने शनिवार को सायंकाल सेहुद स्थित धौरा नाग मंदिर व मां महामाई मंदिर का भ्रमण किया और इन धार्मिक स्थलों के इतिहास की जानकारी की इतिहास जानने के बाद उन्होंने महामाई मंदिर परिसर में 1947 में शहीद हुये स्थानीय लोगों की स्मृति में शिलापट्ट लगवाये जाने की अपील की। डीएम ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की दुआ मांगी। इस अवसर पर उनके साथ मौजूद पुरातत्व विभाग की खोज कर रहे पूर्व सैनिक अविनाश अग्निहोत्री ने महामाई मंदिर के पुराने इतिहास के बारे में बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने एक बार आकर यहां पर पूजा-अर्चना की थी। उन्होंने बताया 7 दिसंबर 1942 को यहां पर अंग्रेजों से लड़ाई हुई थी जिसमें लगभग डेढ़ सैकड़ा अंग्रेज मारे गए थे जबकि 55 स्थानीय लोग शहीद हुए थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मंदिर समिति के लोगों से कहा कि शहीद हुए 55 लोगों की याद में 7 दिसंबर को मंदिर परिसर में उनकी पुण्य तिथि मनाई जाये और स्मृति में मंदिर परिसर में शहीदों के नाम की शिलापट लगवाई जाए। जिस पर समिति के सदस्यों ने कहा कि समिति के सभी सदस्यों से विचार विमर्श कर आपको अवगत करा दिया जाएगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, एनटीपीसी, औरैया और इटावा में बिजली महोत्सव का आयोजन कराएगा

*औरैया, एनटीपीसी, औरैया और इटावा में बिजली महोत्सव का आयोजन कराएगा*

*दिबियापुर,औरैया।* भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “ उज्ज्वल भारत- उज्ज्वल भविष्य, पावर @ 2047 ” के तहत ऊर्जा कार्यक्रम का आयोजन बिजली महोत्सव के रूप में आगामी 25 जुलाई से 30 जुलाई तक देश के प्रत्येक जिले में किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के औरैया और इटावा जिले में बिजली महोत्सव का आयोजन आगामी 27 जुलाई से 30 जुलाई तक निर्धारित हुआ है, जिसमें 27 जुलाई (बुधवार )को औरैया जिले के माधव मंगल वाटिका हाइवे रोड, जालौन चौराहा के पास तथा 29 जुलाई ( शुक्रवार )को गेल ऑडिटोरियम, दिबियापुर में सायं 4: बजे से उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे। साथ ही आगामी 28 एवं 30 जुलाई को इटावा जिले में बिजली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बिजली महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. राम शंकर कठेरिया, लोकसभा सांसद इटावा,कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक, विशिष्ट अतिथि गीता शाक्य राज्यसभा सांसद व औरैया, विधूना तथा दिबियापुर के तीनों विधायको व जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे को आमंत्रित किया गया है। बिजली महोत्सव के दौरान भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए कार्यो, उपलब्धियों, योजनाओं आदि को पोस्टर, बैनर, लघु फिल्म, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

चकरनगर,देख सुदामा की दीन दशा करूणा कर करूणानिधि रोए*

*देख सुदामा की दीन दशा करूणा कर करूणानिधि रोए*

*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*
चकरनगर/इटावा। “देख सुदामा की दीन दशा करुणा करके करुणानिधि रोय” सुदामा चरित्र पर मनमोहक कथा का प्रदर्शन करते अंकुर शुक्ला जी ने ग्राम पंचायत पथर्रा के मजरा गणेशपुरा में श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिवस में सुदामा की मनमोहक कथा को सुना कर समा बांध दी।

चकरनगर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पथर्रा के मजरा गणेशपुरा में श्री मद् भागवत कथा के सप्तम दिवस में सुदामा चरित्र की मनमोहक कथा को सुनकर पांडाल मे बैठे दर्शक गदगद हो गए| “देख सुदामा की दीन दशा करुणा करके करुणानिधि रोय” सुदामा चरित्र पर मनमोहक कथा का प्रदर्शन करते अंकुर शुक्ला जी ने ग्राम पंचायत पथर्रा के मजरा गणेशपुरा में श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिवस में सुदामा की मनमोहक कथा को सुना कर समा बांध दी।
आपको बताते चलें श्री मद् भागवत कथा का रस पान आचार्य श्री अंकुर शुक्ला जी अछल्दा निवासी के द्वारा कराया जा रहा है |आचार्य जी के श्री मुख से कथा को बड़ी बरीकी से समझाया जाता है जिसकी क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही है। इस कथा का कार्यक्रम अचानक श्रद्धा भाव बढ़ा लोगों ने एक बैठक की और बैठक करने के बाद युवाओं के कंधे पर यह वजन डाला गया जिसमें लोगों ने एकत्रित होकर पूरे वजन को उठाने का आश्वासन दिया जिस पर आम सहमति को देखते हुए पंडित अंकुर शुक्ला जी को बुलाया गया और उनसे कथा का समय लिया गया उसी समय के आधार पर कार्यक्रम अब समापन की ओर है। युवाओं के इस अतुलनीय सहयोग की बुजुर्गों द्वारा सराहना की जा रही है।इस कथा का आयोजन समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें नवयुवाओं की कमेटी का विशेष योगदान रहा है।

इटावा! इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल का इटावा भ्रमण

इटावा! इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल का इटावा भ्रमण

न्यायमूर्ति ने अपने भ्रमण के दौरान राजा सुमेर सिंह किला विशिष्ट अतिथि गृह पर वृक्षारोपण, पारिजात का वृक्ष रोपित किया

प्रभागीय निदेशक अतुल कांत शुक्ला ने माननीय मुख्य न्यायाधीश को रुद्राक्ष का पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी, जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग अतुल कांत शुक्ला एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

इटावा। प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने सपा के लेटर के जबाब में कहा

*(सपा का सुशासन) स्वाधीन था-शिवपाल यादव*

इटावा। प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने समाजवादी के ललट के बाद कहा था कि
‘इस शासन से ही स्वाधीन था, फिर भी, औपचारिक आज़ादी सुविधा सहृदय धन्यवाद।
️ शनिवार️ शनिवार️ शनिवार️ शनिवार️ शनिवार️ शनिवार️️️️️️️️️️️️️️️️️️
एसपी के इस लेटर पर अब शिवपाल सिंह यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा पत्र जारी कर मुझे औपचारिक स्वतंत्रता देने हेतु सहृदय धन्यवाद।
शिवपाल ने यह कहा था कि “आवंटन करने के लिए बाध्य किया गया था

आपको बतादें कि एसपी की तरफ से शिवपाल सिंह यादव को भेजे गए लेटर में कहा गया है, ”माननीय शिवपाल सिंह यादव जी, अगर आपको लगता है, कहीं और ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं”।
द्रौपदी मुर्मू के खराब होने से प्रभावित होने के बाद उसे सही तरीके से संक्रमित किया गया।
भविष्य में सक्षम होने के साथ-साथ भविष्य में भी, भविष्य के लिए सक्षम होने के नाते। दृ
निर्वाचित अध्यक्ष शिवपाल ने वाजपेयी को अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया था।
शिवपाल सिंह ने कहा कि सुरक्षाबल प्रभावी होने के साथ ही रोग की रक्षा करने के लिए प्रभावी होने के साथ रोग का रोग भी प्रभावी होगा। श्री यादव ने भविष्य में इसे खराब कर दिया है।
18 नवंबर को स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आवश्यक होने पर स्वास्थ्य के लिए बेहतर सुरक्षा के लिए आवश्यक होने पर सुरक्षा के लिए बेहतर सुरक्षा कवच सुरक्षा कवच सुरक्षा के लिए सलाह देने के लिए सलाह दी गई थी।
स्वस्थ्य रहने और शिवपाल के दूर रहने के दौरान खराब होने के बीच में खराब होने के समय खराब होने के बाद खराब होने के समय में बदलते रहने के लिए सही समय पर बदलना शुरू हो जाएगा।

औरैया, भारतीय मजदूर संगठन के 68 वे फाउंडेशन दिवस के उपलक्ष्य पर हुआ आयोजन*

*औरैया, भारतीय मजदूर संगठन के 68 वे फाउंडेशन दिवस के उपलक्ष्य पर हुआ आयोजन*

*दिबियापुर,औरैया।* शनिवार को भारतीय मजदूर संगठन के 68वे फाउंडेशन दिवस के उपलक्ष्य पर गेल एम्प्लॉयज एसोसिएशन के द्वारा यूनियन आफिस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानव संसाधन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक आर.एस. वेलामुरुगन ने संगठन का ध्वजारोहण कर अपने शुभाशीष वचनों से अनुग्रहित किया। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक शशांक सक्सेना, गौतम सैकिया, मुख्य प्रबन्धक नवीन कुमार, मनोहर तथा गौरव घई ,गेल एम्प्लॉयज एसोसिएशन उपाध्यक्ष आशीष कुमार, क्षेत्रीय सचिव अजय कुमार चौधरी, इकाई सचिव पाता राधाकृष्ण शर्मा, इकाई सचिव सचिव दिबियापुर कंप्रेशर वीरेन्द्र कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष श्री कृष्ण गोपाल समेत समस्त गेल एम्प्लॉयज एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, प्रमुख सचिव परिवहन ने सड़क सुरक्षा कार्यों को लेकर बैठक में दिए दिशा निर्देश*

*औरैया, प्रमुख सचिव परिवहन ने सड़क सुरक्षा कार्यों को लेकर बैठक में दिए दिशा निर्देश*

*० कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक*

*० स्कूलों में लगे वाहनों की जांच की जाए, जो अनफिट मिलें उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाए*

*औरैया।* सड़क सुरक्षा के तहत सभी यातायात नियमों का उपयोग कराया जाए, जिससे दुर्घटनाओं में कमी हो, और लोगों का जीवन सुरक्षित हो सके। यह निर्देश प्रमुख सचिव परिवहन उत्तर प्रदेश शासन एल वेंकटेश्वर लू ने कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा कार्यों की समीक्षा बैठक के तहत दिए। उन्होंने पीडब्लूडी को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा के तहत सड़कों पर सभी संकेतांक लगा लिये जाए। उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिए कि वाहनों की चेकिंग की जाए, और सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक भी किया जाए।डीआईओएस को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों में लगे वाहनों की जांच की जाए जो वाहन अनफिट पाए जाएं उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाए, और यातायात नियमों के बारे में बच्चों को जागरूक भी किया जाए। उन्होंने आरएमओ को निर्देश दिए कि बसों को चेकिंग की जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि जो व्यापारी सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे हैं, उनको हटाया जाए और यादि उनके द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई भी करें। साथ ही उन्हें सड़क सुरक्षा के बारे में भी बताया जाए। उक्त के पूर्व उन्होंने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के बारे में जानकारी की और निर्देशित किया कि बच्चों को उच्च शिक्षा दी जाए। इससे बच्चे अपना भविष्य संवारने में सक्षम बन सके। उन्होंने कहा कि यदि प्रारम्भ शिक्षा अच्छी होगी तो वह आगे भी आसानी से बढ़ सकेंगे तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करके उच्च पदों पर अपनी सेवा देकर देश/ प्रदेश को विकास की राह में आगे बढ़ाने में भागीदार बनेंगे। प्रमुख सचिव परिवहन उत्तर प्रदेश शासन एल वेंकटेश्वर लू ने सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान अच्छा कार्य करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, एआरटीओ अशोक कुमार, पीटीओ रेहाना बानो तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता