Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, सिलेंडर की आग बुझाने में झुलसे किशोर की इलाज के दौरान हुई मौत*

*औरैया, सिलेंडर की आग बुझाने में झुलसे किशोर की इलाज के दौरान हुई मौत*

*फफूंद में 18 जुलाई को सिलेंडर की आग बुझाते समय तीन लोग झुलस गए थे*

*औरैया।* फफूंद थाना क्षेत्र के गांव कोठीपुर में 18 जुलाई को खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर की नली में आग लग गई थी। आग बुझाते समय तीन लोग झुलस गए थे। घायलों को एम्बुलेंस से दिबियापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां से सैफई के लिए रिफर कर दिया गया था। गुरुवार रात इलाज के दौरान घायल 16 वर्षीय अनमोल की मृत्यु हो गई,जबकि उसके पिता का इलाज चल रहा है। गत 18 जुलाई रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के गांव कोठीपुर निवासी राम स्वरूप की बहू सतीश कुमारी गैस में खाना बना रही थी। तभी अचानक गैस सिलेंडर की नली में आग लग गई आग लगते ही सतीश कुमारी वहा से भाग कर बहार आई। आग बुझाने गये ससुर राम स्वरूप उनका पुत्र अतवल सिंह व नाती अनमोल आग की लपटों में झुलस गये थे । आनन फानन में घायलों को दिबियापुर अस्पताल ले जाया गया जहां से दो लोगों पिता पुत्र को सैफई के लिए रिफर कर दिया था। गुरुवार की रात्रि में इलाज के दौरान सैफई में 16 वर्षीय अनमोल की मृत्यु हो गई जबकि पिता अतवल सिंह का इलाज वहीं चल रहा है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, छात्र संसद का शपथ समारोह सम्पन्न*

*औरैया, छात्र संसद का शपथ समारोह सम्पन्न*

*छात्र समस्या का समाधान छात्र संसद से ही करें- एसपी*

*सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र संसद, कन्या भारती ,शिशु भारती का शपथ ग्रहण समारोह*

*दिबियापुर,औरैया।* शनिवार को नगर स्थित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कालेज दिबियापुर के विवेकानंद सभागार में छात्र संसद, कन्या भारती , शिशु भारती का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चारु निगम, विद्यालय के प्रबंधक डाक्टर नरेंद्र त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से माँ वीणावादिनी के चित्र पर दीपप्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने छात्रा चंद्रप्रभा को कन्या भारती, भैया गौरव भारती को छात्र संसद के प्रधानमंत्री और शिशु भारती के कृतिका त्रिवेदी को अध्यक्ष की पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने कहा कि छात्र संसद के माध्यम से समस्या का समाधान करें, लक्ष्य को निर्धारित करके अपने कार्य को पूरा करें, उन्होंने कहा कि शारीरिक विकास भी मानसिक विकास के साथ साथ बहुत जरूरी है, छात्र ही देश के भविष्य है और इन्ही में से कुछ छात्र आगे चलकर देश एवम प्रदेश का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। छात्र के लिए समय पालन अनुशासन और माता पिता और अपने गुरुजनों का आदर करना नही भूलना चाहिए। प्रबंधक डाक्टर नरेंद्र त्रिपाठी ने छात्रों को छात्र संसद के माध्यम से भारतीय संसदीय प्रणाली को समझने के लिए प्रेरित किया और छात्रों को उनके दायित्व का बोध कराते हुए अपने अपने विभाग में सक्रियता से कार्य करने की सलाह दी। कार्यक्रम की प्रस्ताविकि विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने प्रस्तुत की। व मुख्य अतिथि का शाल्यार्पण व मालार्पण कर स्वागत किया। व कार्यकम के अंत में एसपी ने पौधारोपण भी किया। मंत्रिमंडल में मोनिका और गुरुवंश को अनुशासन मंत्री, विपिन यादव को चिकित्सा मंत्री, शिल्पी को वंदना मंत्री, दिशा पोरवाल को सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्रालय दिया गया और भैया प्रतीक को सेनापति शिशु भारती का पदभार दिया गया। संचालन गिरीश शुक्ला ने किया। कार्यक्रम संयोजक छात्र संसद प्रमुख आचार्य राजीव चतुर्वेदी रहें। यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रमुख उपेंद्र यादव ने दी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के किनारे धसकी मिट्टी: नाले के ऊपर रखे पत्थर गिरे*

*औरैया, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के किनारे धसकी मिट्टी: नाले के ऊपर रखे पत्थर गिरे*

*कई फीट गहरी कटान होने के बाद सड़क धंसने का डर*

*सपा ने लगाया निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप*

*औरैया।* जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की एक लेन में गड्ढे होने के बाद अब औरैया में एक्सप्रेस-वे के किनारे की मिट्टी भसक गई। जिससे नाले खुल गए हैं। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। बीते 16 जुलाई को प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को जनता को समर्पित किया था। शुभारंभ के 5 दिन बाद जालौन में पहली बारिश में ही सड़क धंस गई थी और गड्ढे हो गए थे। इसके बाद इटावा में सड़क धंस गई । शनिवार को औरैया में टोल प्लाजा के निकट मिहोली गांव के पास सड़क किनारे मिट्टी धंस गयी और एक्सप्रेस वे के किनारे नाला धंस गया, जिससे सड़क किनारे खाई जैसे गड्ढे हो गए हैं। कई फीट गहरी कटान हो गई है। अब यहां पर सड़क धसने का डर बना हुआ है। उप्र सरकार के प्रशासनिक अफसरों ने चित्रकूट से इटावा तक बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को सबसे कम समय 28 महीने ने निर्माण का दावा किया था। लेकिन शुभारंभ के बाद बारिश शुरू हुई तो एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता की पोल खुलने लगी है। शुभारंभ के समय ही औरैया व इटावा में काफी काम शेष था। पहली बारिश में जालौन में सड़क धंसी तो एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता पर सवाल उठे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। इसके बाद शुक्रवार को इटावा में ताखा के पास सड़क किनारे मिट्टी धंस गई और बड़े गड्ढे हो गए।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जनपद स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया*

*औरैया, जनपद स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया*

*दिबियापुर,औरैया।* नगर स्थित ओ लेवल के अधिकृत केंद्र ब्रिलियंट कम्प्यूटर इन्स्टिटूट ने नए सत्र में प्रवेश हेतु एक जनपद स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। संस्था के प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने बताय की संस्था वर्ष में एक बार प्रवेश हेतु इस प्रकार की परीक्षा का आयोजन कराती है। यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराई गयी जिसमें सामान्य ज्ञान,बेसिक इंग्लिश, सामान्य विज्ञान एवं बेसिक कम्प्यूटर के प्रश्न रखे गए परीक्षा में 95%-100% से अधिक अंक आने वालों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं 90-95%वालों को केवल परीक्षा शुल्क मान्य होगी। प्रबंधक ने बताया कि ओ लेवल एवं सीसीसी के कोर्स सरकारी नौकरियों में मान्य कोर्स है ।इस कोर्स को करने के बाद विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरियों में रोज़गार के अवसर प्राप्त कर सकते है । इस प्रवेश परीक्षा में जनपद में दो केंद्रों में कुल 316 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया । परीक्षा का परिणाम 28 जुलाई को घोषित किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन आशुतोष कुमार, अंकुर दुबे, दीपक शर्मा,संध्या यादव, अनुराग दीक्षित आदि की देखरेख में हुई।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना,पौध रोपण के साथ उनकी सुरक्षा जरूरी है*

*पौध रोपण के साथ उनकी सुरक्षा जरूरी है*

भरथना,इटावा। मोक्ष धाम (अन्त्येष्टि स्थल) पर वृक्षों के अभाव के फलस्वरूप होने वाली परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए समाजसेवी ने साथियों के साथ अपने पिता की स्मृति में विभिन्न छायादार पौधे रोपित किये और तारों व ईंटों का ट्रीगार्ड लगाकर सुरक्षित किया। ताकि आने वाले समय में पौधों से मिलने वाली छाया से राहत महसूस की जा सके।
शनिवार को कस्बा के मुहल्ला गाँधी नगर निवासी समाजसेवी सत्यभान गुप्ता (राजा) ने अपने पिता स्व० स्वतंत्र गुप्ता की स्मृति में नगर के सती मन्दिर स्थित मोक्ष धाम (अन्त्येष्टि स्थल) पर अपने साथियों सतेन्द्र सक्सेना,सौरभ वर्मा, अवधेश सविता, मोहन आर्य, सौरभ दुबे,अनमोल, शिवम आदि के साथ पीपल,बरगद,कदम,नींम, जामुन,एलोवेरा के पौधे रोपित किये। साथ ही रोपित किये गये पौधों को तारों व ईंटों के ट्रीगार्ड से सुरक्षित किया। श्री गुप्ता ने बताया कि उक्त स्थान पर छायादार पेड न होने के कारण अधिकांश गर्मी के मौसम में अन्त्येष्टि के साथ आये लोगों को परेशानी महसूस होती है,जो उन्होंने स्वयं भी महसूस की है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए एक छोटा सा प्रयास किया गया है। ताकि आने वाले समय में पेडों के बडे होने पर यहाँ छाया उपलब्ध हो सके।

जसवंतनगर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जैनपुर नागर में शुक्रवार की देर शाम तेज बारिश के चलते मकान गिरा

जसवंतनगर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जैनपुर नागर में शुक्रवार की देर शाम तेज बारिश के चलते 65 वर्षीय सुमिरा देवी पत्नी स्व. बंसीधर का गाटर पटिया से बना 70 साल पुराना मकान भरभरा कर गिर गया। जो कि अपने मकान में बेटे अशोक के साथ रहती हैं। जोकि मजदूरी करने कहीं गया हुआ था कुछ समय पहले ही अशोक की मां पड़ोस के हुकुम सिंह के घर गई हुई थी। अशोक की पत्नी और उनकी दो बेटियां और एक बेटा घर के अंदर थे। बारिश तेज हो रही थी तभी अचानक मकान की दीवार खिसकने लगी और मकान की छत भरभरा कर गिर पड़ी जिसमें अशोक का छोटा पुत्र मकान में दबने से बच गया। सुमिरा देवी के पति का देहांत करीब 20 वर्ष पूर्व हो गया उनके पति ने मेहनत मजदूरी करके ये मकान को बनाया था जिससे पूरे परिवार का रहना होता था सुमिरा देवी का बेटा अशोक भी मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है, अशोक अत्यंत है गरीब मजदूर व्यक्ति है उसने कई बार अपने ग्राम प्रधान से मकान बनवाने को लेकर गुहार लगाई मगर प्रधान ने उस की बात को अनसुनी करता रहा लेकिन मकान की छत गिरने से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। सुमिरा देवी ने अब अपना घर छोड़कर दूसरे के घर में रहना पड़ रहा है।

 

औरैया, जिलाधिकारी ने बीजलपुर यमुना घाट का लिया जायजा*

*औरैया, जिलाधिकारी ने बीजलपुर यमुना घाट का लिया जायजा*

*जिला प्रशासन बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों की सुरक्षा व सहायता लिए दृढ़ संकल्पित- डीएम*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने शनिवार को वीजलपुर यमुना घाट का जायजा लिया और वर्षा ऋतु में आने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की, तथा लोगों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन हर संभव मदद के लिए दृढ़संकल्पित है। उन्होंने कहा कि फिर भी आप लोग यमुना के बढ़ते जल स्तर पर सतर्कतापूर्ण नजर बनाए रखें जिससे किसी प्रकार की कोई घटना से बचा जा सके। उक्त अवसर पर भारत प्रेरणा मंच के महासचिव अविनाश अग्निहोत्री ने बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय 1858 में इस क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिया था। उन्होंने वह स्थान भी दिखाया जहां 12 मई 1858 से 16 मई 1858 तक अंग्रेज़ो से लोहा लिया और अंग्रेजों को वापस होने के लिए मजबूर कर दिया, परन्तु 81 शहीदो को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी। ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी से कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव के अवसर पर यादगार स्मृति के रूप में कुछ शहीद स्थल/शहीद पार्क ग्राम वासियों को दे दिया जाये बहुत अच्छा रहेगा। जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस कार्य का प्रारंभ करा दिया जायेगा। उन्होंने उपजिलाधिकारी अजीतमल को निर्देशित किया कि ग्राम समाज की जो भूमि है उसपर शीघ्र कार्य प्रारंभ कर अमृत शहीद उपवन बनाया जाये।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी औरैया, एसडीओ वन, क्षेत्राधिकारी पुलिस अजीतमल, अध्यक्ष भारत प्रेरणा मंच डा.अजय शुक्ल अंजाम आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार*

*औरैया, एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार*

*एसपी औरैया ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय ककोर में प्रेसवार्ता आयोजित कर दी जानकारी*

*औरैया।* विगत कई माह से जनपद में शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि एक गैंग द्वारा सीनियर सिटीजन व भोले-भाले लोगों को टारगेट करके एटीएम मशीन में मदद करने के बहाने से उनका एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड करके पैसे निकाले जा रहे है। उक्त घटनाओं की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए तथा जनता में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखने की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक चारु निगम के निर्देशऩ में एसओजी टीम को घटनाओं के अनावरण व उक्त गैंग की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। इसी क्रम में एसओजी टीम द्वारा विगत माह में हुई घटनाओं के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गये एवं एटीएम मशीन/बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हेतु एटीएम हेड मुम्बई से भी सम्पर्क किया गया जिससे कई संदिग्ध व्यक्तियों के फुटेज प्राप्त हुए जिनकी पहचान हेतु इलेक्ट्रानिक तथा मैनुएल साक्ष्यों को भी एकत्रित किया गया तथा मुखबिर आदि को भी सक्रिय किया गया। शनिवार को पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने पुलिस मुख्यालय ककोर में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शनिवार को चेकिंग के दौरान दयालपुर ओवर ब्रिज के पास से समय करीब 12.30 बजे उक्त घटनाओं को कारित करने वाले गैंग के 3 सदस्य जिसमे वीपी सिंह दोहरे पुत्र अशोक दोहरे निवासी हसनपुर थाना कुठौंद व गोलूपुत्र रमेश दोहरे निवासी तौलकपुर थाना कुठौंद जनपद जालौन , मंगल सिंह पुत्र राम प्रकाश निवासी मघापुर मडैया थाना सिरसाकलार जनपद जालौन को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड्स, 29,310 रू नगद, 3 मोबाइल फोन व वैगन-आर कार बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि हम तीनो जनपद जालौन के रहने वाले है हम लोग पिछले कई सालों से इस तरह की घटनाएं करते आ रहे है वर्ष 2019 में गोलू व मंगल सिंह जनपद भिण्ड म0प्र0 से जिले भी जा चुके है। हम लोग अपनी कार से आस-पास के जनपदों इटावा , कानपुर देहात व राज्यों (भिन्ड (म0प्र0), राजस्थान) तक जाकर विभिन्न स्थानों में लगे एटीएम बूथ की पहले निगरानी करते है । हम लोग वृद्ध लोगों व भोले-भाले लोगों को जिन्हे एटीएम के बारे में कम जानकारी होती है उन्हे टारगेट करके मदद के बहाने उनका पिन कोड देखकर एटीएम बदल लेते है बाद में अन्य एटीएम व पेट्रोल पम्प की स्वैप मशीन में जाकर पैसे निकाल लेते है और मिले पैसों को आपस में बांट लेते हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार*

*औरैया, एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार*

*एसपी औरैया ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय ककोर में प्रेसवार्ता आयोजित कर दी जानकारी*

*औरैया।* विगत कई माह से जनपद में शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि एक गैंग द्वारा सीनियर सिटीजन व भोले-भाले लोगों को टारगेट करके एटीएम मशीन में मदद करने के बहाने से उनका एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड करके पैसे निकाले जा रहे है। उक्त घटनाओं की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए तथा जनता में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखने की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक चारु निगम के निर्देशऩ में एसओजी टीम को घटनाओं के अनावरण व उक्त गैंग की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। इसी क्रम में एसओजी टीम द्वारा विगत माह में हुई घटनाओं के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गये एवं एटीएम मशीन/बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हेतु एटीएम हेड मुम्बई से भी सम्पर्क किया गया जिससे कई संदिग्ध व्यक्तियों के फुटेज प्राप्त हुए जिनकी पहचान हेतु इलेक्ट्रानिक तथा मैनुएल साक्ष्यों को भी एकत्रित किया गया तथा मुखबिर आदि को भी सक्रिय किया गया। शनिवार को पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने पुलिस मुख्यालय ककोर में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शनिवार को चेकिंग के दौरान दयालपुर ओवर ब्रिज के पास से समय करीब 12.30 बजे उक्त घटनाओं को कारित करने वाले गैंग के 3 सदस्य जिसमे वीपी सिंह दोहरे पुत्र अशोक दोहरे निवासी हसनपुर थाना कुठौंद व गोलूपुत्र रमेश दोहरे निवासी तौलकपुर थाना कुठौंद जनपद जालौन , मंगल सिंह पुत्र राम प्रकाश निवासी मघापुर मडैया थाना सिरसाकलार जनपद जालौन को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड्स, 29,310 रू नगद, 3 मोबाइल फोन व वैगन-आर कार बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि हम तीनो जनपद जालौन के रहने वाले है हम लोग पिछले कई सालों से इस तरह की घटनाएं करते आ रहे है वर्ष 2019 में गोलू व मंगल सिंह जनपद भिण्ड म0प्र0 से जिले भी जा चुके है। हम लोग अपनी कार से आस-पास के जनपदों इटावा , कानपुर देहात व राज्यों (भिन्ड (म0प्र0), राजस्थान) तक जाकर विभिन्न स्थानों में लगे एटीएम बूथ की पहले निगरानी करते है । हम लोग वृद्ध लोगों व भोले-भाले लोगों को जिन्हे एटीएम के बारे में कम जानकारी होती है उन्हे टारगेट करके मदद के बहाने उनका पिन कोड देखकर एटीएम बदल लेते है बाद में अन्य एटीएम व पेट्रोल पम्प की स्वैप मशीन में जाकर पैसे निकाल लेते है और मिले पैसों को आपस में बांट लेते हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, प्रसव के बाद महिला की बिगड़ी हालत रास्ते मे हुयी मौत

*औरैया, प्रसव के बाद महिला की बिगड़ी हालत रास्ते मे हुयी मौत*

*परिजनों का अस्पताल के महिला डॉक्टरों पर गम्भीर आरोप*

*अछल्दा,औरैया।* दर्द से परेशान गर्भवती महिला को परिजन शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े 8 बजे 30 शय्या अस्पताल में लेकर गये जहाँ पर महिला को भर्ती करवाया गया। दर्द से कराहती महिला के परिजन कई बार ड्यूटी पर तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मियों के पास गये तो उन्होंने पहले तो सुना ही नहीं जब सुना डांट दिया कि अभी प्रसव होने में समय लगेगा।।                                         अछल्दा क्षेत्र के ग्राम लालपुर निवासी नीरज पत्नी सोनू उम्र 26 वर्ष गर्भवती थी ज्यादा दर्द होने पर शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े 8 बजे परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के 30 शय्या महिला चिकित्सालय में प्रसव के लिये लेकर पहुंचे जहां पर रात्रि भर दर्द से कराह रही महिला का सुबह 8 बजे प्रसव करवाया गया जिसमें महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। लेकिन महिला के ब्लीडिंग बहुत ज्यादा होने पर महिला डॉक्टरों ने उसे सैफई रिफर कर दिया गया रास्ते मे महिला की हालत ज्यादा गम्भीर होने पर परिजन उसको इटावा स्थित मोतीझील अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन महिला का शव लेकर अपने गांव पहुंचे तो गांव में कोहराम मच गया महिला के पति सोनू ने आरोप लगाया है कि रात्रि में दर्द ज्यादा होने पर कई बार महिला चिकित्सक के पास गये तो उन्होंने कई बार डांट दिया कि प्रसव अपने समय पर होगा जब ज्यादा दर्द होने लगा तो रात्रि करीब 12 बजे जब दोबारा महिला चिकित्सक को बुलाने पहुंचे तो दरवाजा बन्द कर वह सो रहीं थी। जब कई बार आवाज लगाई तो महिला चिकित्सक ने डांटते हुये कुछ दवाइयां अस्पताल से बाहर के लिये लिख दीं l परिजनों का कहना है कि महिला की हालत ज्यादा गम्भीर थी तो उन्हें रात्रि में ही रिफर कर देना चाहिये था मृतक की शादी करीब साढ़े 6 वर्ष हुयी थी जिसके 3 वर्ष की लड़की प्रगति एवं 2 वर्ष का एक पुत्र प्रांशु है। चिकित्सा अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि महिला को पोस्टपार्टम हैम्रेज (पीपीएच) का लक्षण था इस कारण महिला को सैफई रिफर किया गया था।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता