Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में चयनित छात्र हुए सम्मानित

*औरैया, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में चयनित छात्र हुए सम्मानित*

*सदर विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के चार छात्र हुए चयनित*

*औरैया।* राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सदर विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोहना के 4 छात्र- छात्राओं ने जनपद में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। शनिवार को उत्तीर्ण छात्रों को विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2021-22 का आयोजन 24 अप्रैल को किया गया था। इसमें जिले के 1320 छात्र शामिल हुए थे। चयनित हुए छात्रों में मणि गौतम पुत्र अवताब सिंह, विष्णु कुमार पुत्र बीरबल, निशा गौतम पुत्री संदीप कुमार, सुनैना पुत्री वीरेंद्र कुमार हैं। चयनित हुई छात्रों ने इसका श्रेय विशेष रूप से विद्यालय के शिक्षक सुभाष रंजन दुबे एवं अन्य विद्यालय स्टाफ को दिया, जिन्होंने विशेष रूप से परीक्षा से सम्बंधित विषयवस्तु उपलब्ध कराकर परीक्षा की तैयारी करवाई। विद्यालय के छात्रों की इस सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश, सहायक अध्यापक कुलदीप सिंह, सुभाष रंजन दुबे, अवधेश पोरवाल, एआरपी टीम औरैया व ग्राम प्रधान राजकुमार गौतम ने बधाई दी,वहीं छात्रों का मुँह मीठा कराकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। जानकारी हो कि इस छात्रवृत्ति परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक चार वर्ष के लिए 1000 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृति प्राप्त होती है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, घर, दुकान और स्कूल में चोरी,नकदी और गहने किये चोरी

*औरैया, घर, दुकान और स्कूल में चोरी,नकदी और गहने किये चोरी*

*दिबियापुर,औरैया।* शुक्रवार रात में चोरों ने घर, दुकान व स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर तीनों जगह से लाखों का सामान चोरी कर ले गए। मामले की जानकारी शनिवार सुबह हुई। एक ही रात में हुई चोरी की तीन घटनाओं से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। पुलिस ने कार्रवाई का आश्रासन टेकर ग्रामीणों को शांत कराया। मामला जिला मुख्यालय ककोर क्षेत्र के कडोरे का पुरवा गांव का है। यहां शुक्रवार रात विमला पत्नी घनश्याम सिंह के घर में चोर छत के रास्ते घुस गए। चारों ने ताला तोड़कर कमरे से दस हजार रुपये नगद और करीब एक लाख का जेवर चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने गांव में ही बीनू यादव की दुकान का ताला तोड़ दिया। चोर दुकान से करीब बीस हजार रुपये का सामान ले गए। ककोर स्थित बाल विकास मन्दिर को भी चोरों ने निशाना बनाया। यहां से चोर गैस सिलेंडर, पंखा, इन्वर्टर, कार की स्टफन व फीस के कुछ रुपये सहित करीब एक लाख का समान ले गए। तीनों घटनाओं की जानकारी शनिवार सुबह हुई। दिबियापुर थाना पुलिस का कहना था कि मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपी को जल्द ही दबोच लिया जाएगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना,विक्टर के शिक्षकों ने मनाई आजाद की जयन्ती*

*विक्टर के शिक्षकों ने मनाई आजाद की जयन्ती*

भरथना,इटावा। भरथना क्षेत्र की शिक्षण संस्था विक्टर पब्लिक इंटर कालेज के शिक्षको ने शहीद चन्द्र शेखर आजाद की जयन्ती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि भारत की आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद की जयंती कभी भुलाई नही जा सकती है। इस अवसर पर कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रबंधक रोहन सिंह और प्रधानाचार्य अल्पना केसरवानी के साथ शहीद चन्द्र शेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की है।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने बताया कि ब्रिटिश शासन के क्रूर अत्याचारो के समक्ष बिना झुके,साहस के साथ सामना करते हुए नारा दिया कि स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, और हम इसे लेकर रहेंगे.
वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 14 वर्ष की छोटी आयु में ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और जब उनसे उनका नाम पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया आजाद पिता का नाम पूछने पर स्वराज बताया इस पर उन्हें 15 कोड़ो की सजा का सामना करना पड़ा था। प्रत्येक कोड़े के साथ वे वंदे माँ तरम का उद्घोष करते रहे जीते जी उन्हें कभी अंग्रेज गिरफ्तार न कर सके और सन 1931 में अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेजों ने उन्हें घेर लिया तब उन्होंने आखरी गोली बचने पर स्वयं को गोली मार कर शहीद हो गए उनसे प्रेरणा लेकर हम सबको भी दृढ़ चरित्र देश प्रेम एवं साहस से भरपूर होना चाहिए।
इस अवसर पर इस अवसर पर कालेज के शिक्षक महेंद्र सिंह,उषा,अनीता, पूनम,राम कांति,पलक ज्योति,रुखसाना,प्रिया अंशिका,निशा आदि ने स्वतंत्रता सेनानियों की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की है।

भरथना एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ थाना दिवस,

*थाना दिवस शिकायत छह-निस्तारण शून्य*

● भरथना एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ थाना दिवस,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कार्यालय परिसर में आयोजित थाना दिवस पर 6 फरियादियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर अपने शिकायती प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह को सौंपकर न्याय की गुहार लगायी है। जिस पर उपजिलाधिकारी श्री तिवारी ने सम्बन्धित कार्यक्षेत्र के अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर समय रहते निस्तारण करने के निर्देश दिये।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बालमपुर निवासी महेश चन्द्र पुत्र कालीचरन ने मारपीट, बनामई के प्रधान बृजराज सिंह ने मनरेगा के तहत सडक पर मिट्टी डलवाने,मल्हौसी निवासी आशा त्रिपाठी ने खेत में कच्चे रास्ते को लेकर, उर्मिला देवी निवासी ग्राम अहिरानी ने भैंस द्वारा पौधों को नुकसान पहुंचाने,भोली के प्रधान विनोद यादव ने मकान के सामने पडे घूरे को हटवाने व प्रेम सिंह निवासी ग्राम रावरेहार ने पट्टे की भूमि पर किये गये कब्जे को पैमाइश कराकर हटवाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।
आपको बतादें भरथना के उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी की अध्यक्षता व पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह की मौजूदगी बाले थाना दिवस में आधा दर्जन फरियादियों ने भले ही अपने प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई हो लेकिन मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नई हो सका। थाना दिवस के मौके पर कोतवाल के एल पटेल व सभी उपनिरीक्षक व राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

भरथना, कूलर में करेण्ट से अबोध बालक की मौत*

*कूलर में करेण्ट से अबोध बालक की मौत*

भरथना,इटावा। भरथना कस्बा के मोहल्ला लोहिया नगर में बीती शाम एक मुस्लिम परिवार में उस समय चीख पुकार के बीच बुरी तरह कोहराम मच गया जब चाचा के घर खेल रहे एक अबैध बालक को कूलर में करेण्ट उतरने से चिपक कर दर्दनाक मौत से मौत होगई। हालांकि बालक की कुछ सांसे चलती देख परिजन उसे इलाज को मुख्यालय लेकर पहुँचे,जहाँ चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया
भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला लोहिया नगर निवासी मृतक के दुखी पिता अफजल अल्वी ने बताया कि उसके दो पुत्रियां व 6 पुत्र सहित कुल 8 बच्चें हैं। बीती शुक्रवार को करीव ढाई बजे उसका अबोध छोटा पुत्र ताज ढाई वर्ष अपने सगे चाचा अकरम अल्वी के घर खेल रहा था। इस बीच घर के कमरे में चल रहे कूलर में अचानक विद्युत करेण्ट उतर आया और उसका अबौध पुत्र ताज खेलता हुआ कूलर के निकट पहुँच कूलर के करेण्ट से चिपक गया। जानकारी होने पर परिजनों ने तत्काल बोर्ड में लगे कूलर के पिलक को हटाकर बालक की सांसें चलती देख परिजनों उसे इलाज हेतु मुख्यालय लेकर पहुँचे जहां चिकित्सकों ने बालक की जांच पड़ताल कर मृत घोषित कर दिया। उसके सबसे छोटे पुत्र की मौत हो जाने की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

भरथना,इटावा। भरथना की समाजसेवी संस्था पर भारत विकास परिषद् ने चन्द्र शेखर की प्रतिमा पर किया माल्यार्र्पन

*शहीदों के बलिदान भुलाए नही जा सकते*

भरथना,इटावा। भरथना की समाजसेवी संस्था पर भारत विकास परिषद् ने शनिवार को शहीद चन्द्र शेखर आजाद की जयंती पर नगर के बालू गंज स्थित शहीद पार्क पर पहुँचकर यहाँ स्थापित शहीद चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई,और क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष डॉ०राजेश नारायण दुबे,सचिव रामप्रकाश पाल,देवेन्द्र पोरवाल,अधिवक्ता ओम प्रकाश दीक्षित,राजेन्द्र चौधरी,सुभाष चन्द्र दुबे, वीरेन्द्र सिंह चौहान,संजय माधवानी,विष्णु सिंह भदौरिया,श्रीभगवान पोरवाल,सुशांत उपाध्याय,चंद्र शेखर राठौर आदि परिषद के पदाधिकारियों ने शहीद चन्द्र शेखर आजाद की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया।

भरथना प्रेस क्लब ने जयन्ती पर आजाद को किया नमन*

*भरथना प्रेस क्लब ने जयन्ती पर आजाद को किया नमन*

● भरथना प्रेस क्लब ने जयन्ती पर आयोजित गोष्ठी ने आजाद की अर्पित की पुष्पांजलि,

भरथना,इटावा। शहीद चन्द्र शेखर आजाद की जयंती के अवसर पर भरथना प्रेस क्लब ने प्रेस क्लब कार्यालय पर एक गोष्ठी कर शहीद चन्द्र शेखर आजाद की जयंती के साथ प्रसारण जयंती बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाई है। और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए शहीद आजाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
शहीद चन्द्र शेखर आजाद व प्रसारण जयंती के अवसर पर भरथना तहसील प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिवाकान्त शुक्ला ने शहीद आजाद के चित्र पर पुष्पहार पहनाते हुए बताया कि चन्द्रशेखर ‘आजाद’ का जन्म 23 जुलाई 1906 को हुआ था।
शहीद चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका
उपनाम ‘आजाद’ और पंडित जी था।
शहीद चंद्रशेखर आजाद
काकोरी ट्रेन डकैती और साण्डर्स की हत्या में शामिल निर्भय क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद, का जन्म 23 जुलाई, 1906 को उन्नाव, उत्तर प्रदेश में हुआ था. चंद्रशेखर आजाद का वास्तविक नाम चंद्रशेखर सीताराम तिवारी था। चंद्रशेखर आजाद का प्रारंभिक जीवन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भावरा गांव में व्यतीत हुआ था।
इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार रहे करुणा शंकर दुबे ने कहा है कि
आज के परिवेश में लोक जागरण की महती आवश्यकता है। जब से क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी छक्कीलाल यादव, बाबूराम पोरवाल, दुर्गाचरण पाठक जैसे जागृत लोगों के स्वर्गीय होने के बाद नगर में लोक जागरण का अभाव हो गया। चन्द्रशेखर जयन्ती एवं प्रसारण दिवस मनाते हुए जहां एक ओर हम उनके बलिदान से गर्वित हैं,वहीं हमें अपेक्षा है कि नये भारत में चन्द्रशेखर आजाद लोक जागरण का प्रतीक बन जायेगें। नई युवा पीढी को कुर्बानियों और बलिदानों के इतिहास के परिचित होने की आवश्यकता है।
जयन्ती द्वय के अवसर पर भरथना प्रेस क्लब के संरक्षक महेश सिंह कुशवाह,महामन्त्री विजयेन्द्र तिमोरी,सन्तोष गोस्वामी,विष्णु राठौर, शिवांग तिमोरी,जगपाल सिंह कुशवाह,शिवांग तिमोरी,राजेश यादव,रजत कुमार,आदि प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने शहीद आजाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया गया।

*औरैया, यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों की सफाई अभियानों का 142 वें चरण के उपरांत हुआ अर्ध समापन*

*औरैया, यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों की सफाई अभियानों का 142 वें चरण के उपरांत हुआ अर्ध समापन*

*० यमुना नदी में निरंतर पानी बढ़ने से यमुना तट हुआ जल मग्न*

*० समिति के सदस्यों ने यमुना मैया की पूजा-अर्चना व प्रसाद वितरण के उपरांत अर्ध समापन किया*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा स्वच्छता अभियान व यमुना तट के सौंदर्यीकरण हेतु यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर विगत 8 वर्षों से अनवरत सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं, यमुना नदी में निरंतर बढ़ रहे पानी के कारण अंत्येष्टि स्थलों के साथ संपूर्ण यमुना तट जलमग्न हो गया, समिति के सदस्यों द्वारा आज दिन शनिवार को प्रातः 7 बजे यमुना तट पहुंचकर यमुना मैया की पूजा-अर्चना व प्रसाद वितरण के उपरांत 142 वें चरण में श्मशान घाट सफाई अभियान का अर्ध समापन कर दिया गया, समिति के संस्थापक ने बताया कि यमुना नदी की बाढ़ के उपरांत स्थिति सामान्य होने के उपरांत जल संरक्षण के अंतर्गत करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र यमुना मैया के चरणों में अंत्येष्टि स्थलों पर जनहित में सफाई अभियान अनवरत जारी रहेगा।

 

            यमुना तट पर स्थित राम झरोखा में समिति द्वारा आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा विगत 8 फरवरी 2015 प्रथम चरण से 17 जुलाई 2022 अब तक यमुना नदी जल संरक्षण के अंतर्गत श्मशान घाटों की सफाई के 142 चरणों में सफाई यंत्रों के सहयोग से लगभग 48 टन कूड़ा-कचरा व अपशिष्ट आग द्वारा नष्ट कर यमुना नदी में जाने से रोका गया। आयोजन में प्रमुख रूप से सभासद छैया त्रिपाठी, रानू पोरवाल, आनन्द गुप्ता डाबर, अन्नू यादव, आदित्य पोरवाल, नितिन वर्मा, अर्पित गुप्ता, सतीश पोरवाल, रज्जन बाल्मीक आदि यमुना मैया के सेवादार मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

चकरनगर ,गौहानी गांव से दो टोलियों में कांवरिया ने श्रृंगी ऋषि धाम को किया प्रस्थान*

*गौहानी गांव से दो टोलियों में कांवरिया ने श्रृंगी ऋषि धाम को किया प्रस्थान*

चकरनगर/इटावा। गांव गौहानी से सावन के पुनीत मास में कांवर भरने के लिए कई श्रद्धालु टोली बनाकर महान्त पवन कुमार तिवारी की महंती स्वीकार करते हुए श्रृंगी ऋषि धाम के लिए प्रस्थान किया।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार विकासखंड चकरनगर के गांव गौहानी से दो टोलियों में शिव भक्त काँबर भरने के लिए श्रृंगी ऋषि धाम के लिए प्रस्थान कर दिया है।यह लोग अपना पवित्र श्री गंगाजल भरकर कंवर गांव के स्थापित प्राचीन मंदिर शिव मंदिर दीक्षित जी की बगिया के पास स्थित है वहां पर और दूसरी टोली के शिव मंदिर पकरिया वाले के पास चढ़ा कर अपनी अपनी मनौती मनाएंगे। जब यह कांवरिया घर से शुभ मुहूर्त के साथ चंदन वंदन और अभिनंदन करते हुए बाहर निकले शिव मंदिर पर एकत्रित होकर दोहा,चौपाई और हर-हर महादेव की गूंज से वातावरण शिवभक्त मयी बना दिया। उसके बाद यह सभी शिवभक्त अपनी अपनी टोली के महंतों के दिशा निर्देशन के अनुसार काँबर भरने के लिए श्रृंगी ऋषि धाम प्रस्थान कर चुके हैं। ग्राम वासियों ने इनका विदाई समारोह बहुत ही सुंदर तरीके से आरती और चंदन वंदन करते हुए किया।

भारती एक्सा लाइफ ने मुरली जालान को बनाया चीफ डिस्ट्रिब्यूशन ऑफिसर, प्रॉपराइटरी

 

मुंबई/नई दिल्ली, 22 जुलाई 2022 : भारत के प्रमुख बिजनेस समूहों में से एक, भारती एंटरप्राइजेज और विश्व की प्रमुख इंश्योरेंस कंपनियों में से एक एक्सा के संयुक्त उपक्रम भारती एक्सा लाइफ ने यह घोषणा की कि टाइड एजेंसी और डायरेक्ट डिस्ट्रिब्यूशन विभाग के हेड मुरली जालान को चीफ डिस्ट्रिब्यूशन ऑफिसर प्रॉपराइटरी के पद पर प्रोन्नत किया गया है।

 

श्री जालान की नियुक्ति भारती एक्सा लाइफ में मई 2020 में हुई थी। उन्होंने दो साल तक टाइड एजेंसी और डायरेक्ट डिस्ट्रिब्यूशन ऑफिसर का पद संभाला। उन्होंने कई महत्वपूर्ण व्यापारिक पहलों की अगुवाई की है और उन्हें उनके लक्ष्य के करीब पहुंचाया है। इसके साथ ही उन्होंने वितरण साझीदारों के साथ दीर्घकालीन संबंध विकसित करने और उन्हें लगातार बेहतर ढंग से विकसित करने की प्रतिबद्धता जताई है। श्री जालान कंपनी की डिस्ट्रिब्यूशन वर्टिकल की रणनीति की अवधारणा को आगे बढ़ाने में सबसे आगे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी में बदलाव लाने में प्रमुख भूमिका निभाई है।

 

अपनी नई भूमिका में श्री जालान एजेंसी 2.0 की पहल का नेतृत्व करेंगे, जो संगठन के प्रमुख विकास इंजनों में से एक है। वह प्रॉडक्ट डिस्ट्रिब्यूशन और इंश्योरेंस इनकम का काम देखेंगे।

 

वह कंपनी का समग्र राजस्व बढ़ाने की नीतियां बनाएंगे और उसे लागू करेंगे। वह संगठन में काम करने वाले लोगों को अपनी उत्पादकता का स्तर बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन देंगे। वह कंपनी के संसाधनों का प्रबंधन करने के लिए आंतरिक नियंत्रण रखने क लिए जिम्मेदार होंगे, लागत को अनुकूल बनाएंगे। नए बाजारों को विकसित करने पर उनकी बारीक नजर रहेगी। वह कंपनी को संचालन के स्तर पर और बेहतर बनाने के लिए नए बिजनेस मॉडलों की खोज करेंगे। वह कंपनी की शुद्ध आय और संगठन की उत्पादकता और क्षमता में सुधार के लिए कंपनी के वरिष्ठ सदस्यों के कोर ग्रुप का नेतृत्व करंगे। वह बहुआयामी वैकल्पिक चैनल रणनीति के साथ लगातार बदलने वाली एजेंसी बनाकर कंपनी के लाभ की क्षमता को बढ़ाएंगे। इसके साथ ही भारती एक्सा के उच्च अधिकारियों की मदद करने और बिक्री पर निगाह रखने के लिए पूरी तरह से विश्वसनीय गवर्नेंस सिस्टम बनाएंगे।

 

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के चीफ डिस्ट्रिब्यूशन ऑफिसर प्रोपाइटरी मुरली जालान ने इस मामले पर अपनी बात रखते हुए कहा, “मैं नई भूमिका को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं रणनीतिक वितरण नेटवर्क बनाकर देश भर में कंपनी का दायरा फैलाने में मदद करूंगा। हम ऐसे वातावरण को विकसित करने पर निगाह रखेंगे, जो लचीली हो, असरकारक हो और नवीनता लिए हुए हो और इसके बदले जो हमें हमारे सभी हितधारकों को बेहतर मूल्य प्रदान करने में मदद करें। इसके साथ ही लाइफ इंश्योरेंस को देश भर में बढ़ावा देने के लिए अपने वितरण नेटवर्क को मजबूत बनाने पर पूरा ध्यान केंद्रित करेंगे।”

 

श्री जालान को निर्माण, बैकिंग और बीमा क्षेत्रों में सेल्स और बिजनेस डिवेलपमेंट के क्षेत्र में तीन दशकों का गहन अनुभव है। इसके साथ ही उन्हें वितरण के लिए बेहतर नेटवर्क विकसित करने की गहरी समझ है। अपने विस्तृत अनुभव से वह इंडस्ट्री में बिजनेस के बेहतरीन तौर-तरीकों को अपनाते हुए बाजार की अपनी गहरी समझ का प्रयोग करेंगे, जिससे वह प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों पर कंपनी को बेहतर लाभ प्रदान करेंगे।

 

उनकी अगुवाई में, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का वितरण चैनल व्यापार में ज्यादा से ज्यादा बढ़ोतरी के लिए तैयार है। अपनी टीम के साथ उन पर एजेंसी चैनल को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी होगी। एजेंट्स को और ज्यादा अधिकार देकर भविष्य में कंपनी के विकास की बेहतरीन संभावनाओं की तलाश करने और ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को कंपनी से जोड़ने के लिए वह जिम्मेदार होंगे। उन्होंने संगठन की वितरण टीम को अलग-अलग उपभोक्ता वर्गों में अवसरों का लाभ उठाते हुए बेहतरीन राजस्‍व पाने में सक्षम बनाया है।

 

श्री जालान भारती एक्सा लाइफ से पहले आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से जुड़े थे।

 

भारती एक्सा लाइफ

भारती एक्सा लाइफ, दूरसंचार, कृषि व्यवसाय और खुदरा क्षेत्र में डील करने वाले भारत के प्रमुख व्यापारिक समूह भारती और वित्तीय सुरक्षा और धन प्रबंधन के क्षेत्र में दुनिया के अग्रणी संगठनों में से एक, एक्सा के बीच संयुक्त उपक्रम है। संयुक्त उपक्रम कंपनी में भारती की हिस्सेदारी 51 फीसदी है, जबकि एक्सा की हिस्सेदारी 49 फीसदी है। कंपनी ने देश भर में 254 ऑफिस के माध्यम से अपनी उपस्थित दर्ज कराई है। कंपनी व्यक्तियों और समूहों को ध्यान में रखकर उन्हें उनके धन और आवश्यकता के अनुसार बीमा उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।