Monday , October 28 2024

Editor

जसवंतनगर/इटावा। दहेज हत्या के आरोपी पति व सास-ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जसवंतनगर/इटावा। दहेज हत्या के आरोपी पति व सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
विदित हो कि 3 दिन पूर्व नगर के अहीर टोला मोहल्ले में एक विवाहिता गौरी कश्यप को फांसी लगने से मौत हो गई थी। बकेवर कस्बा निवासी महिला के मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या मामला दर्ज कराया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मृतका के पति अभिषेक व सास-ससुर शारदा देवी व रमेश को गिरफ्तार कर लिया।

जसवंत नगर, दो दिन से हो रही बारिश से मकान गिरा

जसवन्तनगर: दो दिनों से हो रही रिमझिम और तेज बरसात के सिसहाट गांव में हरेंद्र सिंह पुत्र उजागर सिंह मकान की छत भरभरा कर गिर गयी। कोई जनहानि नहीं हुई मगर हजारों का नुकसान हो गया बताया गया है। ग्रह स्वामी ने बताया कि रिमझिम बारिश के चलते मकान की छत नीचे गिर गई। घर गृहस्थी का सामान सहित अन्य सामान दब कर नष्ट हो गया।।दीवार।गिरने के दौरान परिवार का कोई सदस्य नहीं था। प्रशासन से मुआवजा की मांग।की गई है।

औरैया, नींद आने से कानपुर सेंट्रल पर नहीं उतर सका रेलयात्री*

*औरैया, नींद आने से कानपुर सेंट्रल पर नहीं उतर सका रेलयात्री*

*० फफूंद में चेन पुलिंग पर उतरा तो तेज रफ्तार ट्रेन से कटकर हो गई मौत*

*० अंबेडकर नगर निवासी 25 वर्षीय युवक की औरैया में ट्रेन से कटकर मौत*

*औरैया।* जनपद के फफूंद रेलवे स्टेशन पर नॉन स्टॉप फरक्का एक्सप्रेस की चेन पुलिंग होने पर पत्नी व बच्चों के साथ फरक्का एक्सप्रेस से उतरे एक युवक की नॉन स्टॉप पटना एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतरना था लेकिन नींद आने के कारण वह कानपुर में नहीं उतर सका।शुक्रवार को रत्नेश यादव (25 वर्ष) पुत्र रमेश यादव निवासी अकबरपुर दोस्तपुर अशरफाबाद पखड़िया थाना बेवाना जनपद अंबेडकरनगर अपनी पत्नी सपना के साथ अंबेडकर नगर से कानपुर फरक्का एक्सप्रेस से आ रहा था। कानपुर से पहले दोनों सो गए, इस कारण वे कानपुर सेंट्रल पर उतर नहीं पाए। जब रेलवे स्टेशन फफूंद पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा फरक्का एक्सप्रेस की चेन पुलिंग की गई तो रत्नेश पत्नी, बच्चों सहित नीचे उतर गया।इसी बीच वह दूसरी तरफ से आ रही नान स्टाप पटना एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे आई चोटों के कारण उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। जीआरपी चौकी इंचार्ज जेपी गौतम ने मृतक के शव को पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जिला संयुक्त चिकित्सालय छत पर शराब की शीशियां व गंदगी का अंबार*

*औरैया, जिला संयुक्त चिकित्सालय छत पर शराब की शीशियां व गंदगी का अंबार*

*० कहने के बावजूद सफाई कर्मी नहीं देते ध्यान अस्पताल प्रशासन बेखबर*

*० शहर के कई मोहल्लों में दूषित पानी व गंदगी से बजबजा रही गलियां एवं नालियां*

*औरैया।* केंद्र व प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन का अभियान भले ही तेज गति चला रही हो, लेकिन इस मिशन की धज्जियां उड़ती साफ तौर पर देखी जा रही है। शहर के विभिन्न मोहल्लों में बरसात के कारण हुए जलभराव के चलते दुर्गंध युक्त गंदगी गलियों में फैली पड़ी है। वहीं दूसरी ओर शहर के 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय की छत पर गंदगी का अंबार पसरा हुआ है। सफाई कर्मचारियों को जानकारी देने के बाद भी साफ सफाई पर अमल नहीं किया जाता है। आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन? केंद्र व प्रदेश सरकार स्वच्छता मिशन की भले ही दंभ भर रही हो, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ अलग ही है। जहां एक ओर शहर के कई मोहल्लों में गंदगी का अंबार देखा जा सकता है, वहीं दूसरी ओर जिला संयुक्त चिकित्सालय भी गंदगी से वंचित नहीं है।       बारिश के मौसम में गंदगी शहर की नालियों व गलियों में जलभराव के कारण साफ तौर पर दृष्टिगोचर होती है।

शहर के मोहल्ला नरायनपुर, बनारसीदास पश्चिमी , दयालपुर, भीखमपुर, गोविंद नगर उत्तरी के अलावा पढीन दरवाजा नई बस्ती, बदनपुर कांशीराम कॉलोनी में गंदगी का आलम देखा जा सकता है। यह गंदगी स्वच्छता मिशन की साफ तौर पर धज्जियां उड़ा रही है। इतना ही नहीं शहर के 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय की छत पर भी गंदगी का अंबार कई दिन से देखा जा रहा है। अस्पताल की छत पर गंदगी फैली हुई है। इस गंदगी में देशी व अंग्रेजी शराब की शीशियां , बियर की केने एवं कचरा भी पड़ा हुआ है। प्रश्न उठता है की अखिर अस्पताल की छत पर कौन लोग मदिरा का सेवन करते हैं? अस्पताल प्रशासन बेखबर रहता है। अस्पताल की छत पर बरसात के मौसम में पानी भरा हुआ है, जिसमें गंदगी तैर रही है। इसके साथ ही दुर्गंध फैला रही है। अस्पताल के एक कर्मचारी ने सफाई कर्मी को इस गंदगी की समस्या से 2 दिन पहले अवगत कराया इसके बावजूद सफाई कर्मी ने साफ-सफाई करना मुनासिब नहीं समझा। जिसके चलते गंदगी की समस्या जस की तस बनी हुई है। अस्पताल की छत पर जलभराव होना गुणवत्ता पर सवालिया प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। शहर के मोहल्लों में हो रहे दुर्गंधयुक्त जलभराव के विषय में जब नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी बलवीर सिंह से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि शहर के कुछ मोहल्ले की बस्ती में निचले स्तर पर गलियां बनी हुई हैं, जिससे जल निकासी पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पाती है, और जलभराव हो जाता है, जो धीरे-धीरे कम होता है। सरकार द्वारा पर्याप्त बजट मिलने पर गलियों को ऊंचा किया जाएगा, तभी इस समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी। पालिका प्रशासन लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अनवरत प्रयासरत है। इसी तरह से जब अस्पताल के सीएमएस राजेश मोहन गुप्ता से जानकारी चाही तो अस्पताल में स्टाफ ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएमएस मीटिंग में कानपुर गये हुए हैं। इसलिए कोई बात नहीं हो सकी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बीजीएम महाविद्यालय के विद्यार्थियों का हुआ सम्मान*

*औरैया, युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बीजीएम महाविद्यालय के विद्यार्थियों का हुआ सम्मान*

*औरैया।* युवा कल्याण विभाग जिला औरैया के तत्वावधान में आयोजित युवा महोत्सव में विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है ।इस जनपद स्तरीय सांस्कृतिक आयोजन में गायन प्रतियोगिता में भी बीएड विभाग के प्रद्युम्न कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा भाषण प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की प्रांसी गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की कुमारी मालिनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इकरार अहमद ,डॉ रीना आर्य , डॉक्टर इफ्तिखार हसन, सांस्कृतिक समिति के प्रभारी डॉ राकेश तिवारी ,प्रोफेसर विनीत त्रिपाठी ,डॉ यश कुमार , मोहित तिवारी, एपीएस गौतम डा संदीप ओमर, डॉ शोभा रानी गुप्ता, डॉक्टर महेंद्र तिवारी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके जीवन में सफलता की शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, शेमफोर्ड स्कूल के पहले बैच ने 12 वीं में लहराया परचम, 96.2 प्रतिशत के साथ, 10 वीं में उत्कर्ष बने टॉपर*

*औरैया, शेमफोर्ड स्कूल के पहले बैच ने 12 वीं में लहराया परचम, 96.2 प्रतिशत के साथ, 10 वीं में उत्कर्ष बने टॉपर*

*सीबीएसई 2021-22 सत्र की दोनों परीक्षा में 100 प्रतिशत रहा स्कूल का रिज़ल्ट*

*12वीं में उत्कर्ष मिश्रा को मैथ्स में 100 में 100 अंक किये प्राप्त*

*औरैया।* शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के 12 स्कूल के 12 वीं कक्षा के पहले बैच ने सीबीएसई रिज़ल्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के साथ औरैया का नाम भी रोशन करने वाले इस पहले बैच का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। उत्कर्ष मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैथ्स में 100 में 100 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, 10 वीं कक्षा का भी परिणाम सौ फीसद रहा। इसमें उत्कर्ष गौतम 97 पर्सेंट अंक लेकर स्कूल टॉपर बने। कक्षा 12वीं में फिजिक्स में शेमफोर्ड का परचम लहराते हुए उत्कर्ष मिश्रा ने 95 अंक प्रात किए हैं। केमिस्ट्री में उनका स्कोर 91 और इंग्लिश में 92 रहा। उत्कर्ष नॉन मेडिकल श्रेणी में स्कूल टॉपर बने। उन्होंने कुल 93.2 पर्सेंट अंक प्राप्त किए हैं। उत्पल गौतम ने भी स्कूल को गौरव की अनुभूति करते हुए नॉन मेडिकल श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्हें कुल 92 पर्सेंट अंक मिले हैं। दोनों परीक्षाओं में स्कूल के शानदार प्रदर्शन पर चेयरमैन डॉ. अनिल हाडा ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि कोरोना के कठिन समय में विद्यार्थियों ने जिस लगन और परिश्रम के साथ पढ़ाई की और स्कूल का नाम रोशन किया, वह प्रशंसनीय है। स्कूल के संस्थापक और प्रबंधक देवेंद्र गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए विश्वास दिलाया कि औरैया में टॉप क्लास एजुकेशन के लक्ष्य को पूरा करने में शेमफोर्ड स्कूल यूं ही प्रतिबद्ध रहेगा। प्रिंसिपल डॉ. मीनाक्षी नरूला ने विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट पर भी स्कूल विशेष ध्यान दे रहा है।12वीं में उत्पल ने केमिस्ट्री में 94, मैथ्स में 92 और फिजिक्स में 91 अंक हासिल किए हैं।विशाल शुक्ला ने भी केमिस्ट्री में शानदार प्रदर्शन के साथ 93 पर्सेंट अंक हासिल किए हैं।ह्यूमैनिटीज में ग्रेसी गुप्ता 81.4 पर्सेंट के साथ शीर्ष पर रही हैं।को 90 पर्सेंट अंक मिले। साइंस में उत्कर्ष ने बाजी मारी और 95 पर्सेंट अंक हासिल किए। सूर्य प्रताप सिंह को 93 पर्सेंट अंक मिले।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भर्थना,सीबीएसई बोर्ड इंटर परीक्षा सेंट केवलानन्द अव्वल*

*सीबीएसई बोर्ड इंटर परीक्षा सेंट केवलानन्द अव्वल*

● संस्था परिवार ने छात्र-छात्राओं का पुष्पहार पहना कर किया सम्मान,

● प्रबन्धक ने मिष्ठान खिलाकर उज्वल भविष्य की कामना की है,

भरथना,इटावा। भरथना क्षेत्र की सीबीएसई सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्था सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में संस्था का नाम रोशन किया है। जिसमे घोषित हुए परीक्षा परिणाम में छात्र-छात्राओं ने एक बार पुनः बाजी मारी है और छात्रों का परिणाम 97% सफल रहा परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं का संस्था के प्रबंधक रोहन सिंह ने उत्साहवर्धन किया है। संस्था की प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने बताया कि घोषित हुए परीक्षा परिणाम के क्रम में
भूपेंद्र कुमार 88.8%,
सनी 87.4%, पृथ्वी चौहान 85% अंक प्राप्त किये हैं।
इस अवसर पर संस्था के प्रबन्धक रोहन सिंह व प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह ने उनके सफलता पूर्ण प्रदर्शन के लिए छात्रों को पुष्पहार पहनाकर मिष्ठान खिलाया है और उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिक कल्पना यादव, अवनीश कुमार,इंजीनियर राहुल यादव,आकाश, मयंक पोरवाल,श्याम सुंदरी,मोहित यादव,वर्षा गुप्ता,शिवप्रताप आदि की उपस्थित उल्लेखनीय रही।

भरथना क्षेत्र की अन्य संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने भी प्राप्त किये उत्कर्ष अंक,

*भरथना के एमएसके कालेज की छात्रा ने किया टॉप*

● भरथना क्षेत्र की अन्य संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने भी प्राप्त किये उत्कर्ष अंक,

भरथना,इटावा। सेण्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजूकेशन (सीबीएसई) नई दिल्ली बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं व 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने पर नगर क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत मेधावियों ने उत्कृष्ट अंक हासिल कर अपनी काबलियत से परिचित करवाया है।
शुक्रवार की दोपहर घोषित हुए उक्त परीक्षा परिणाम के चलते एमएसके इण्टरनेशनल सीनियर सेकेंडियर स्कूल की 12वीं की छात्रा तन्नू यादव ने 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। छात्रा की सफलता पर शिक्षण संस्था के संस्थापक महेश सिंह कुशवाह ने मेधावी छात्रा का उत्साहवर्धन करते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना की है।


वहीं होली प्वाइण्ट एकेडमी में 12वीं में अध्ययनरत शिवजी यादव ने 95 प्रतिशत से स्कूल प्रथम,अरूनिता चौबे ने 92 प्रतिशत से द्वितीय व अंकुश शर्मा ने 91 प्रतिशत से तृतीय समेत 10वीं की श्रेया शुक्ला ने 95 प्रतिशत से प्रथम,प्रतीक यादव ने 92 प्रतिशत से द्वितीय व गोविन्द ने 91 प्रतिशत से विद्यालय में तृतीय स्थान पर अपना कब्जा जमाया है। संस्था के प्रबन्धक प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने प्रधानाचार्य आलोक तिवारी,अरूण मोटवानी आदि के साथ सभी मेधावियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया है।
इसके अलावा साथ ही जयोत्री एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत अभि गुप्ता,लव कुमार,कुश कुमार ने 93-93 प्रतिशत अंक व अंशिका गुप्ता ने 90 प्रतिशत अंक समेत कक्षा 10वीं की आयुषी गुप्ता ने 95 प्रतिशत व राज पोरवाल ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। जिन्हें संस्था के निदेशक नितिन पोरवाल व प्रधानाचार्य योगेन्द्र मिश्रा ने विद्यालय स्टाफ के साथ मेधावियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया है।

औरैया, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम बीबीएस स्मृति विद्यापीठ का रहा दबदबा*

*औरैया, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम बीबीएस स्मृति विद्यापीठ का रहा दबदबा*

*औरैया।* शुक्रवार को घोषित सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 व 12 के परिणाम में बीबीएस स्मृति विद्यापीठ के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 12 में छात्र ओरिन पाओ ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले की मेरिट में तृतीय स्थान प्राप्त किया व कक्षा 10 के छात्र कृष्णा तिवारी ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 में सोलह छात्रों व कक्षा 10 के 24 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक सौरभ भूषण शर्मा व प्रधानाचार्या रमनिक कौर ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व छात्रों को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, धोखाधड़ी कर निकाले गये 20 हजार पुलिस ने कराए वापस*

*औरैया, धोखाधड़ी कर निकाले गये 20 हजार पुलिस ने कराए वापस*

*औरैया* पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के मार्गदर्शन में साइबर सेल औरैया द्वारा धोखाधड़ी कर फोन पे के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 20 हजार रुपये पीडिता को वापस कराये गये। अवगत कराना है कि शिकायतकर्ता/पीड़िता कुमारी कृतिका पुत्री मानसिंह निवासिनी सत्तेश्वर, गायत्री नगर थाना कोतवाली औरैया, जिला औरैया द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती/प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे फोन पे के माध्यम से मेरे खाते से रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा निकाल लिये गये है। पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल औरैया को विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। साइबर सेल औरैया द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई , जिसके फलस्वरूप शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये 20 हजार रुपये शिकायतकर्ता को वापस प्राप्त करा दिये गये। रुपये वापस मिल जाने पर शिकायतकर्ता कुमारी कृतिका द्वारा पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम औरैया की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया। रुपए दिलाने में साइबर सेल टीम औरैया सत्येन्द्र सिंह यादव, प्रभारी साइवर सेल, आरक्षी विजय कुमार, साइबर सेल टीम औरैया, आरक्षी अनुराग मिश्रा, साइबर सेल टीम औरैया,आरक्षी आशीष बरूआ साइवर हेल्प डेस्क पुलिस मुख्यालय,औरैया आदि शामिल रहे। प्रभारी साइबर सेल ने आम जनमानस को सावधान करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे , किसी प्रकार के लालच में न आयें, बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 व साइबर सेल औरैया के मोबाइल नम्बर 7839864119 पर सम्पर्क करें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता