Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, एसपी ने पुलिस लाइन में अर्दलीरूम का निरीक्षण किया*

*औरैया, एसपी ने पुलिस लाइन में अर्दलीरूम का निरीक्षण किया*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने पुलिस लाइन में अर्दली रूम किया जिसमें पुलिस लाइन मे हाजिरी रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया, जो भी कमियां पाई गई संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगणो को जल्द से जल्द सुधार करने के निर्देश दिए गये तथा पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस लाइन में स्टोर रूम में डंडा, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, केन शील्ड आदि दंगा उपकरणों का निरीक्षण किया तथा उनके नवीनीकरण एवं सुधार के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । जिसमें प्रशिक्षु डिप्टी एसपी भरत पासवान व अन्य अधि0/कर्मगण उपस्थित रहें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अटल आश्रय ग्रह के समीप हुआ पौधारोपण*

*औरैया, अटल आश्रय ग्रह के समीप हुआ पौधारोपण*

  1. *० आसपास के दुकानदारों को सौंपी गई देखभाल की जिम्मेदारी*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत क्लीन औरैया ग्रीन औरैया को दृष्टिगत रखते हुए गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी छायादार, लंबी आयु व सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले पौधों के पौधारोपण हेतु जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य- 5100 पौधों का पौधारोपण के अंतर्गत यमुना तट मार्ग, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल कॉलेज, महाविद्यालयों, पार्कों आदि सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 22 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को प्रातः 7 बजे अटल आश्रय गृह के समीप सार्वजनिक मार्ग पर समिति के सदस्यों द्वारा ट्री गार्ड के साथ कदम, चितवन, पकड़िया व अशोक के पौधों का पौधारोपण किया गया, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकट ने बताया कि पेड़-पौधे से हमें जीवनदायिनी प्राण वायु के साथ तमाम दुर्लभ औषधियां, फल, फूल, मावा व लकड़ी आदि चीजें सुगमता से प्राप्त होती हैं, पेड़ पौधों से तमाम जीव-जंतुओं को भोजन व रहने आश्रय मिलता है, पेड़ पौधे वर्षा करने में सहायक होते हैं, हमारे जीवन में पर्यावरण व पेड़ पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। इनकी अनदेखी से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है, लोगों को निरोग व प्रसन्न चित्त रहने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण कर प्रकृति का श्रंगार करना चाहिए, तथा जागरूक लोगों को पेड़ पौधों के महत्व के बारे में बताते हुए पौधारोपण हेतु प्रेरित करना चाहिए। पौधारोपण अभियान में प्रमुख रूप से अन्नू यादव, संदीप पोरवाल, सभासद छैया त्रिपाठी, आदित्य पोरवाल, आनन्द गुप्ता डाबर, नितिन वर्मा, रानू पोरवाल, कपिल गुप्ता, अर्पित गुप्ता, सर्वेश कुमार वर्मा, सतीश पोरवाल, प्रमोद कुमार वर्मा, देवदास सोनी, रामचंद्र वर्मा व योगेश कुमार वर्मा आदि पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा: देश की प्रथम आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर नगर में मनाया गया जश्न

इटावा: देश की प्रथम आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर नगर में मनाया गया जश्न

भाजपा कार्यकर्ता राम कुमार शर्मा और उनके साथियों ने पटाखे फोड़ कर ढोल नगाड़े बजा कर और मिठाई बाट कर मनाया जश्न

राम कुमार शर्मा ने बताया कि ये देश के लिये गर्व की बात है कि देश की सबसे बड़ी कुर्सी पर एक आदिवासी महिला को बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है

समर्थकों ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई देते हुए कहा कि वो रबर स्टाम्प की छवि से से ऊपर उठकर देश हित में निर्णय लेगी और देश को आगे ले जाएगी

इटावा, मैनपुरी इटावा अंडर ब्रिज में बड़े पैमाने पर भरा पानी

 

इटावा में मूसलाधार बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त

मैनपुरी इटावा अंडर ब्रिज में बड़े पैमाने पर भरा पानी

एक ट्रक फंस गया है। चालक और परिचालक थे जिनको सकुशल बाहर निकाला गया

मैनपुरी अंडर ब्रिज में इस समय कम से कम 15 फुट पानी भरा हुआ है।

अंडर ब्रिज में किसी भी वाहन को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

मैनपुरी अंडर ब्रिज पर दोनो ओर लगाई गई बैरीकैटिंग

डीएम ने मैनपुरी अंडर ब्रिज का किया मुआयना

जिन जिन जगहों पर पानी भरा है उसके निकास की व्यवस्था की गई है – डीएम

भविष्य में ऐसी समस्या ना हो उसके लिए बैठक कर प्रभावी प्लान बनाया जाएगा – डीएम

जसवंतनगर/इटावा। प्रियांशी ए संस्कार वैली स्कूल में नेशनल मैंगो डे मनाया गया

जसवंतनगर/इटावा। प्रियांशी ए संस्कार वैली स्कूल में नेशनल मैंगो डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को फलों के राजा आम की विभिन्न प्रजातियों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनसे संबंधित क्विज व प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
लुधुपुरा मोहल्ले में स्थित उक्त स्कूल की प्रिंसिपल कविता दुबे ने बच्चों को संबोधित करते कहा कि आम को भारत का राष्ट्रीय फल कहा जाता है। नेशनल मैगों डे मनाने का उद्देश्य आम की संस्कृति, स्वाद और पोषण के बारे में लोगों को शिक्षित करना है। इसके लिए साल 2005 में नेशनल मैंगो बोर्ड गठित किया गया था जिसके माध्यम से आम के पौधरोपण व संरक्षण तथा उत्पादन बढ़ाए जाने पर जोर दिया जा रहा है।
बच्चों ने नेशनल मैंगो डे पर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और छोटे-छोटे बच्चों ने आम को विभिन्न आकृतियों में बनाया और खूबसूरत तरीके से रंगों को भरा। सभी बच्चे आम के रंगो वाले कपड़े पहनकर पहुंचे थे दिन भर खूब मस्ती हुई तथा विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में नीलम पाल, संगीता पोरवाल, प्रीति सिंह, गुलफिशन, रुचि दुबे, ममता त्रिपाठी आदि शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

इटावा, दो कोबरा सांप निकलने से मचा हड़कंप* *वन्य जीव विशेषज्ञ ने पकड़कर छोड़ा*

*दो कोबरा सांप निकलने से मचा हड़कंप*
*वन्य जीव विशेषज्ञ ने पकड़कर छोड़ा*

इटावा । शहर सीमा क्षेत्र से सटे दो अलग-अलग स्थानों पर कोबरा सांप निकलने से लोगों में हड़कंप मच गया जिन्हें वन्य जीव विशेषज्ञ ने सुरक्षित पकड़ कर प्राकृतिक वास में छोड़ दिया।

ग्राम सराय एसर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के कमरे मे गये ग्रामीण नेत्रपाल सिंह वहां छुपे हुए सांप को देखकर भयभीत हो गये। उन्होंने डायल 112 पुलिस विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान को सूचना दी। उन्होंने वन विभाग को अवगत कराते हुए स्कॉन एवं वन विभाग टीम वन दरोगा ताबिश अहमद, रविन्द्र मिश्रा व मनोज दीक्षित के साथ मौके पर पहुंचकर देखा कि कोबरा सांप मेज के नीचे छुपा हुआ था जिसे सुरक्षित निकालकर पकड़ा जा सका ।

उधर गोमती कोल्ड स्टोर राजा का बाग में कोबरा सांप निकलने से स्टोर में कार्य कर रहे मजदूर दहशत में आ गये । सांप को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया। कोल्ड स्टोर कर्मचारी भोले शंकर ने संस्था स्कॉन को सूचित किया संयुक्त टीम मौके पर पहुंची आलू के बोरे में छुपे कोबरा सांप को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित पकड़ा जा सका।

वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान ने बताया कि दोनों कोबरा सांप की लंबाई लगभग 6 से 7 फीट रही होगी।
काला सांप स्पेक्टिकल कोबरा है इसमें जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है जिसे लोग नाग, नागराज व फन वाला काला सांप भी कहते हैं।

संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जो कि वन्यजीवों के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये हैं। पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवों को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है जिला प्रशासन के सहयोग से सूचना मिल जाती है


प्रभागीय निदेशक वन अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन पर दोनों कोबरा सांप को सुरक्षित प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया है।

नाला-नालियां चॉक होने से सड़क-गलियां तालाब में हुई तब्दील,

*झमाझम पहली बारिश ने खोलदी पालिका की पोल*

● नाला-नालियां चॉक होने से सड़क-गलियां तालाब में हुई तब्दील,

भरथना,इटावा। भरथना नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बीते लम्बे समय से लगातार पड़ रही भीषण जलनभरी गर्मी के बीच शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 5 बजे से लगातार दो घण्टे हुई झमाझम पहली बारिश से पशु-पक्षी सहित आम जनमानस ने राहत की सांस ली है,साथ ही कृषि कार्य में फायदेमन्द बरसात के पानी से किसानों के चेहरों पर खुशी दिखाई पड़ने लगी है। वहीं तेज बरसात के कारण नगर की कई गलियां जलमग्न होकर तालाब के रूप में तब्दील हो गई।


जिससे मुहल्लेवासियों सहित राहगीरों को बेहद परेशानियों का सामना करना पडा रहा है।
शुक्रवार की भोर होते ही हुई झमाझम हुई तेज बरसात ने सभी को गर्मी से राहत दिलायी है,वहीं लगातार बारिश ने नगर की कई गलियों व सडकों को जलमग्न कर दिया है।जिसमें कस्बा के मुहल्ला कल्यान नगर,बृजराज नगर,आदर्श नगर,बजाजा लाइन,सरोजनी रोड,इन्द्रा नगर,टीला खुशालपुर, गिरधारीपुरा,सिन्धी कालोनी आदि कई मुहल्लों की नालियां लबालब हो जाने के कारण नालियों का दूषित, बदबूदार व संक्रमित पानी सडकों पर भर गया है। जिससे मोहल्ला वासियों सहित राहगीरों को आवागमन करने में बेहद परेशानियों का सामना करना पडा है।
दूषित पानी से लबालब भरी सडकों व गलियों के वाशिन्दों ने बताया कि बरसात से पूर्व पालिका प्रशासन द्वारा नाला और नालियों में भरे कूडा- करकट और कीचड़ की साफ-सफाई नही कराने के कारण उक्त नाला-नालियों में कूडा करकट फंस गया है,जिसके चलते नाला-नालियां जगह जगह चॉक ही गईं हैं और दूषित पानी गली व सडकों पर भर गया है।

झमाझम पानी-रेलवे ट्रैक डूबा*दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक डूबा,

*झमाझम पानी-रेलवे ट्रैक डूबा*

● झमाझम बारिश से मिली राहत,

● दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक डूबा,

भरथना,इटावा। चिलचिलाती भीषण गर्मी के चलते शुक्रवार की भोर होते ही सुबह साढ़े 5 बजे से झमाझम क्षेत्र में हुई बारिश के चलते दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक की रेलवे पटरियों में लवालव पानी भर गया। रेलवे ट्रैक पर पानी भरा देख भरथना रेलवे स्टेशन की पूर्वी केविन पर मौजूद रेल कर्मियों रेलवे कन्ट्रोलर को घटना से जैसे ही अवगत कराया इसी बीच रेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। जिसपर भरथना स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर रेल कर्मियों को लगाकर आनन फानन में रेलवे ट्रैक में भरे पानी को निकालने में लगाया गया। जिसपर रेल कर्मियों ने झमाझम तेज बारिश के दौरान ही आनन-फानन में रेलवे ट्रैक में भरे बारिश के पानी को निकाल कर ट्रैक सुरक्षित किया है। हालांकि रेलवे ट्रैक पर भरे बारिश के पानी से रेलवे यातायात में कोई प्रभाव नही पड़ा है। पूर्व से लगे काशन के चलते ट्रेनें पहले से ही धीमी गति से गुजर रहीं थीं। वहीं क्षेत्र में सुबह-सुबह हुई पहली झमाझन बारिश के चलते कालेज स्कूल जाने बाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। जो स्कूल कालेज के लिए घरों से निकल पड़े वे बारिश के पानी मे बुरी तरह भीग गये। कुछ छात्र छाता का उपयोग कर अपने स्कूल कालेज पहुँचे हैं।

इटावा, चंबल की कगारों में स्थापित बाबा सिद्ध मंदिर की देखरेख करने पहुंचे अधिकारी

*चंबल की कगारों में स्थापित बाबा सिद्ध मंदिर की देखरेख करने पहुंचे अधिकारी

*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*
*चकरनगर इटावा।* उप जिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह को सूचना मिली की चंबल नदी की कगारों में स्थापित प्राचीन मंदिर श्री बाबा सिद्ध स्थान के चंबल किनारे चट्टान खिसक गई जिसकी जानकारी करने के लिए तहसील प्रशासनिक अधिकारी द्व- उप जिला अधिकारी मलखान सिंह, क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

आज ग्राम सहसों तहसील चकरनगर में चंबल नदी के किनारे स्थित प्राचीन सिद्ध स्थान श्री सिद्ध बाबा मंदिर की चट्टान/ दीवार चंबल नदी के पानी से क्षतिग्रस्त होने सूचना मिलने पर उप जिला अधिकारी मलखान सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया चूंकि सिद्ध स्थान बहुत पुराना है जहां पर हजारों श्रद्धालुओं की श्रद्धा जुड़ी हुई है लोगों का कहना है कि यह स्थान अश्वत्थामा महाभारत कालीन का तपोस्थली मानी जाती है जहां पर आज हजारों श्रद्धालु समय समय पर पहुंचकर अपनी श्रद्धा को रेखांकित और प्रदर्शित करते हैं। यहां के महान्त ने बताया यह सिद्ध स्थान महाभारत कालीन है और यहां पर ऐसा बताया जाता है अश्वत्थामा जी इस स्थान पर पुष्प चढ़ाने के लिए आया करते थे तो यह स्थान उस समय से भी पुराना बताया जा रहा है इस स्थान को देखने के लिए कि कोई ऐसी क्षति तो नहीं हो रही कि जिससे स्थान को भारी नुकसान हो जाए इसका निरीक्षण करने के लिए तहसील प्रशासनिक कार्यकारी मौके पर गए और उन्होंने इस पर क्या विचार किए इसके बारे में समाचार लिखे जाते तक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।

क्‍लाउडकनेक्‍ट कम्‍युनिकेशंस ने मुंबई और अहमदाबाद में डीओटी लाइसेंस के साथ अपनी पहुँच बढ़ाई

 

 

यह कंपनी भारत का पहला बिजनेस डीओटी लाइसेंस्‍ड वीएनओ है
इस ब्राण्‍ड ने विभिन्‍न सेक्‍टरों में एकीकृत क्‍लाउड-आधारित संचार समाधान प्रदान कर भारत में अपनी मौजूदगी का विस्तार किया है

मुंबई, 20 जुलाई 2022 : क्‍लाउडकनेक्‍ट कम्‍युनिकेशंस प्रा. लि. भारत का पहला बिजनेस-टू-बिजनेस डीओटी-लाइसेंस्‍ड वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर (वीएनओ) है, जो पूरी तरह से परिचालित एवं प्रबंधित क्‍लाउड-आधारित मोबाइल-फर्स्‍ट प्‍लेटफॉर्म की पेशकश करती है। कंपनी ने मुंबई और अहमदाबाद में अपनी सेवाओं के लिये डीओटी लाइसेंस मिलने की जानकारी दी है।

 

देश के बाजार में अपनी विस्‍तार योजनाओं के हिस्‍से के तौर पर कंपनी अपना ग्राहक आधार बढ़ाना और सर्वश्रेष्‍ठ सेवाओं की पेशकश करना चाहती है। बाजार में अपनी पहुँच बढ़ाना भी व्‍यवसाय के नये मौके बनाने और नये उपक्रम/गठजोड़ करने की दिशा में एक कदम है।

 

क्‍लाउडकनेक्‍ट एक एकीकृत क्‍लाउड-आधारित संचार समाधान सीआरएम इंटीग्रेशन के साथ टेलीफोनी वाले बिजनेस कॉल मैनेजमेंट प्‍लेटफॉर्म की पेशकश करेगी। इसमें प्रोग्रामेबल एपीआई का इस्‍तेमाल होगा और देशी तथा अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कॉल्‍स और प्रबंधन की इस प्‍लेटफॉर्म तक पहुँच होगी। इसके अलावा, कंपनी का डीओटी लाइसेंस उसके ग्राहकों को निम्‍नलिखित के माध्‍यम से नैतिकता के आधार पर पहले आने का फायदा देता है :

 

ऑफिस की सुदूर और वितरित व्‍यवस्‍था
सुनने, फुसफुसाने और अवांछित प्रवेश पर कॉल की लाइव निगरानी
रिसेप्‍शनिस्‍ट के लिये वेब-आधारित एकीकृत कंसोल
क्‍यू और कैम्‍पेन का मैनेजमेंट सिस्‍टम
छोड़े गये कॉल के प्रबंधन का सिस्‍टम
एडवांस्‍ड डैशबोर्ड्स और कॉल डिटेल रिपोर्ट
ऐडमिन और एजेंट पोर्टल

नये डीओटी लाइसेंसेस के बारे में क्‍लाउडकनेक्‍ट कम्‍युनिकेशंस के सह-संस्‍थापक एवं मुख्‍य राजस्‍व अधिकारी, श्री विधु नौटियाल ने कहा, ‘’हम मुंबई और अहमदाबाद में अभी मिले डीओटी लाइसेंसेस के द्वारा बाजार में अपनी पहुँच बढ़ाने को लेकर बहुत खुश हैं। एक कंपनी के तौर पर हमने हमेशा सर्वश्रेष्‍ठ सेवाएँ देने और ग्राहक के साथ अच्‍छा रिश्‍ता रखने पर विश्‍वास किया है। हम पश्चिम भारत में मजबूत होना चाहते हैं और इन क्षेत्रों में अपने व्‍यापक क्‍लाउड-आधारित समाधानों को ज्‍यादा सुलभ और अनुकूल बनाने का लक्ष्‍य रखते हैं। इसके अलावा, दूरसंचार कंपनियों/उद्योग के साथ मजबूत रिश्‍ता रखने से भविष्‍य के लिए अनेक आशाएँ है और नये उपक्रमों के लिये अवसर खुलेंगे।‘’