Monday , October 28 2024

Editor

बदमाश जेब से फोन छीन कर हुए फरार* ● काली पल्सर सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

*बदमाश जेब से फोन छीन कर हुए फरार*

● काली पल्सर सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम,

● दुकानदार के साथ 23 दिनों में घटित ही दूसरी घटना,

● घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की शुरू,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज में गुरुवार की रात करीब पौने नौ बजे एक काली पल्सर सबार दो बदमाश एक दुकानदार की जेब से कीमती स्मार्ट फोन छीन कर भाग जाने में सफल हो गये। दुकानदार रोज की तरह अपनी दुकान बन्द कर पैदल अपने घर जा रहा था। और उसका स्मार्ट फोन शर्ट की ऊपर बाली जेब मे रखा हुआ था। दुकानदार के साथ मात्र 23 दिनों में घटित हुई दूसरी सनसनीखेज घटना से हक्का बक्का रह गया। हालांकि मोबाइल फोन छिनैति की सूचना पर घटना स्थल पर पहुँची कंट्रोल रूम पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करदी है।
घटना स्थल मोतीगंज शीशी प्रभा मैरिज होंम के सामने राष्ट्रीय सहारा बाली गली में इसी मोहल्ला के निवासी पीड़ित सत्येन्द्र प्रकाश उर्फ जैन मामा ने पुलिस को बताया की वह रात्रि रोज की तरह बालूगंज पानी की टँकी के निकट स्थित अपनी मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक की दुकान बन्द करके पैदल अपने घर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही वे अपने घर के नजदीक गली में पहुँचे इसी बीच सामने गली से तेज रफ्तार निकले काली पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनकी शर्ट की ऊपरी जेब मे रखे 15 हजार रूपये कीमती एक स्मार्ट फोन निकाल कर भाग जाने में सफल हो गये।
पीड़ित जैन मामा ने पुलिस को बताया कि इससे पहले मात्र 23 दिन पूर्व बदमाशों ने उनकी दुकान की गोलक से बीस हजार की नगदी पार करदी थी। जो घटना उनकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। उन्होंने बताया कि उनके साथ मात्र 23 दिनों में यह घटना दुसरी घटित हो चुकी है,और पुलिस अभी तक पूर्व की घटना का भी कोई सुराग नही लगा सकी है। फिल्हाल पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों की तलाश शुरू करदी है।

औरैया, डीएम आवास पर शव दफनाने की धमकी पर प्रशासन ने सपेरों को श्मशानघाट की जगह दी*

*औरैया, डीएम आवास पर शव दफनाने की धमकी पर प्रशासन ने सपेरों को श्मशानघाट की जगह दी*

*औरैया।* गुरुवार को औरैया में जिला मुख्यालय ककोर के निकट ग्राम लालपुर स्थित सपेरों की बस्ती में भूरा नाथ पुत्र इलायची नाथ की मौत हो गई थी। मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए सपेरों के पास कोई जगह नहीं थी । जगह न होने से उन्होंने एलआईयू को सूचना दी कि हम सब लोग शव का अंतिम संस्कार निर्माणाधीन जिलाधिकारी आवास पर करेंगे। इस सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन मौके पर तहसीलदार रणधीर सिंह ,नायब तहसीलदार पवन श्रीवास्तव ,फफूंद पुलिस सहित प्रधान व लेखपाल पहुंचे और सपेरों से वार्ता कर उनको जिलाधिकारी आवास के पास ग्राम नौली की श्मशान के नाम दर्ज क्षेत्रफल 0.0810 हेक्टयर की जगह चिन्हित कर राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अंतिम संस्कार के लिए सौंपी। तब जाकर मृतक सपेरा का अंतिम संस्कार किया गया। मालूम हो कि सपेरों की शमशान घाट की जगह निर्माणाधीन डीएम आवास में चली गई थी, जिसके बाद उनके पास कोई जगह नहीं थी। इस दौरान सुदामानाथ ,जहार नाथ, दयानाथ ,हाकिमनाथ ,हजारी नाथ, रंजीतनाथ व अखिल भारतीय घुमंतू सपेरा विकास महासंघ के अध्यक्ष सूरज नाथ सपेरा मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, मकान में चोरों ने घुसकर की चोरी* *०कमरे में रखे बैग से नकदी तथा एक जोड़ी पायल चुराई।*

*औरैया, मकान में चोरों ने घुसकर की चोरी*

*०कमरे में रखे बैग से नकदी तथा एक जोड़ी पायल चुराई।*

*०घर मे माँ और बेटी अकेली थी दो दिन पहले पति काम करने बाहर चला गया*

*०सूचना पर पहुंची पुलिस को रोड़ के नीचे एक बाइक भी मिली।*

*फफूंद,औरैया।* बुधवार की बीती रात फफूंद अछल्दा मार्ग पर एक गाँव के सामने रोड़ पर बने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया,घर मे माँ बेटी अकेली थी। घटना स्थल पर रोड़ के नीचे पुलिस को एक बाइक भी पड़ी मिली जिसको पुलिस थाने ले गई। थाना क्षेत्र के गाँव हसनपुर निवासी सुरेन्द्र ने पिछले महीने फफूंद अछल्दा रोड़ पर गाँव सहदुल्लापुर के सामने नया मकान बनवाया है,पत्नी सुहागवती व बेटी रचना साथ नए मकान में रहती है। सुहागवती ने जानकारी देते हुए बताया कि पति दो दिन पहले काम करने के लिए दिल्ली चले गए। बुधवार की बीती रात किसी ने दो बार घर का मैन दरवाजा खटखटाया हम माँ बेटी जाग गए लेकिन दरवाजे पर नही गए,आँगन का दरवाजा भी डर के कारण बन्द कर दिया और चुपचाप लेटे रहे। रात लगभग एक बजे आँगन का दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो कमरे का दरवाजा खुला था शंका होने पर अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा बैग खुला था कुछ कपड़े फैले पड़े थे,बैग के अंदर रखे हैण्डपर्स में रखे 6 हजार रुपये तथा बटुआ में रखी एक जोड़ी पायल चोरो ने चोरी कर लिए।गृहस्वामिनी के अनुसार चोर दीवार से होकर घर की छत पर चढ़े और जीने के रास्ते घर मे उतर आए। अकेली होने के कारण माँ और बेटी बुरी तरह से भयभीत हो गई थी घर के अंदर से महिला ने चुपचाप अपने ससुर,जेठ को फोन किया जानकारी होने पर रात में ही गाँव हसनपुर सहदुल्लापुर के ग्रामीण इकठ्ठे हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। घर के सामने रोड़ के किनारे से एक बाइक रोड़ के नीचे गिर पड़ी थी। बाइक किसकी थी यह किसी को पता नही था घटना स्थल पर पुलिस के आनेपर ग्रामीणों ने बाइक भी पुलिस को दिखाई ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गढ्ढे में पड़ी बाइक निकलवाई औऱ रात को ही थाने ले गई। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि चोरी की घटना सन्दिग्ध लग रही है। अभी तहरीर नही मिली है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,एक ही परिवार के 4 लोगों को करंट लगने से 2 लोगों की मौके पर मौत.

औरैया,एक ही परिवार के 4 लोगों को करंट लगने से 2 लोगों की मौके पर मौत.

बेला /औरैया बेला थाना क्षेत्र ग्राम दौलतपुर कल शाम हल्की बारिश होने के कारण खंबे से आई केवल जो टीन शेड के सहारे होती हुई घर में गई थी बाहर पड़ी टीन शेड में करंट आने के कारण चार लोगों को करंट लगा जिसमें 2 की मौके पर मौत हो गई.

 

                                    मृतक जगदीश पुत्र मैकूलाल उम्र 55 वर्ष रेखा पुत्री संतराम उम्र 25 वर्ष. मौके पर मृत्यु हो गई 2 लोग लक्ष्मी देवी और अनुराग घायल हो गए घायलों को बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है घायल लक्ष्मी देवी और अनुराग जो गंभीर रूप से घायल हो गए. घर के बहार खंभे से गयी केविल बहार लगी टीन सेड के सहारे से उतरा करंट. मोहल्ले के लोगों के अनुसार जब चीख-पुकार हुई सारा मोहल्ला एकत्र हो गया और घायलों को तुरंत 108 नंबर एंबुलेंस द्वारा बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है गांव में पसरा हुआ है सन्नाटा
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

औरैया,एक ही परिवार के 4 लोगों को करंट लगने से 2 लोगों की मौके पर मौत.

बेला /औरैया बेला थाना क्षेत्र ग्राम दौलतपुर कल शाम हल्की बारिश होने के कारण खंबे से आई केवल जो टीन शेड के सहारे होती हुई घर में गई थी बाहर पड़ी टीन शेड में करंट आने के कारण चार लोगों को करंट लगा जिसमें 2 की मौके पर मौत हो गई.

                                    मृतक जगदीश पुत्र मैकूलाल उम्र 55 वर्ष रेखा पुत्री संतराम उम्र 25 वर्ष. मौके पर मृत्यु हो गई 2 लोग लक्ष्मी देवी और अनुराग घायल हो गए घायलों को बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है घायल लक्ष्मी देवी और अनुराग जो गंभीर रूप से घायल हो गए. घर के बहार खंभे से गयी केविल बहार लगी टीन सेड के सहारे से उतरा करंट. मोहल्ले के लोगों के अनुसार जब चीख-पुकार हुई सारा मोहल्ला एकत्र हो गया और घायलों को तुरंत 108 नंबर एंबुलेंस द्वारा बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है गांव में पसरा हुआ है सन्नाटा
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

लखनऊ में चल रहे धरना-प्रदर्शन में भाग लेने को भरथना के कोटेदार हुए रवाना,

*पूर्ति विभाग के समर्थन में उतरे राशन डीलर*

● लखनऊ में चल रहे धरना-प्रदर्शन में भाग लेने को भरथना के कोटेदार हुए रवाना,

भरथना,इटावा। बीते कई दिन से प्रदेश सरकार के दो विभाग आमने-सामने आ गए हैं। बतादें कि पूर्ति विभाग और मार्केटिंग विभाग के बीच राजधानी स्तर पर काफी बयान बाजी और प्रदर्शन हो रहा था। अब यह सिलसिला प्रदेश के दूसरे जिलों में भी शुरू हो गया है। बुधवार को इटावा जिलापूर्ति कार्यालय पर पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया था।

जिला पूर्ति अधिकारी व पूर्ति निरीक्षकों का कहना है कि मार्केटिंग विभाग के प्रांतीय अध्यक्ष ने पूर्ति विभाग के अधिकारियों को लेकर अमर्यादित टिप्पणियां की गई हैं। जिसको लेकर पूर्ति विभाग विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इसके अलावा मार्केटिंग विभाग द्वारा पूर्ति विभाग में भी प्रवर्तन जांच का अधिकार मांगा जा रहा है। ताकि वह लोग भी कोटेदारों की जांच कर सकें।
जिसपर वह कंट्रोल आर्डर में संशोधन की मांग कर रहे हैं। बीते दो दिन से लखनऊ स्थित जवाहर भवन में मार्केटिंग की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके बाद पूर्ति विभाग ने भी जिला स्तर पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। और बुधवार जिलापूर्ति कार्यालय पर सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया था।
इस सम्बन्ध में भरथना तहसील कोटेदार संघ के अध्यक्ष सचिन यादव ने बताया कि अब इटावा जनपद के सभी राशन डीलर कोटेदार भी पूर्ति विभाग के समर्थन में उतर आए हैं। श्री यादव ने पूर्ति विभाग के साथ खड़े होने की बात कही और मार्केटिंग के हस्तक्षेप का विरोध किया है। कोटेदारों ने हड़ताल का भी ऐलान किया है। कोटेदार संघ के नेता श्री यादव ने बताया कि इटावा जनपद की भरथना तहसील क्षेत्र में कालाबाजारी के चलते एसएएफसी से खाद्यान्न व्यवस्था को बंद कराया गया। अब सिंगल स्टेज व्यवस्था से कोटेदारों के पास खाद्यान्न पहुंचता है। मार्केटिंग विभाग जांच टीम में अपने निरीक्षक शामिल करना चाहता है। ताकि वह भी कोटेदारों की जांच कर सकें।
जिसका कोटेदारों की यूनियन व संघ विरोध करती है।
जिसको लेकर लखनऊ में चल रहे धरना प्रदर्शन में भाग लेने को भरथना क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार,लखन लाल राजपूत,शलेंद्र सागर सिंह,भरथना कोटेदार संघ के अध्यक्ष सचिन यादव के नेतत्व में क्षेत्र के कोटेदार
गोपाल दीक्षित,पवन कुमार,शिव किशोर,सोनू मिश्रा,गोपाल अवस्थी, तहसीलदार सिंह,चरन सिंह,संजू माथुर,राकेश सिंह,लखन सिंह,रामोतार सिंह,हरिओम यादव,रोहित कुमार आदि कई दर्जन कोटेदार गुरुवार की सुबह साढ़े छह बजे बस से रवाना हो गये हैं।

इटावा, विद्युत अधिकारियों पर हमला-थाने पहुँची तहरीर*

*विद्युत अधिकारियों पर हमला-थाने पहुँची तहरीर*

● तहरीर में कई गांवों के नामजद सहित दो दर्जन से अधिक हैं मुजरिम,

भरथना,इटावा। विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के निर्देश पर बीते दिन भरथना विद्युत विभाग की जांच टीम पर हुए जानलेवा हमला के मामले में भरथना विद्युत विभाग ने थाना चौविया पुलिस को घटना स्थल क्षेत्र के आस-पास कई गांवों के दो दर्जन से अधिक नामजद हमलावरों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने को लेकर तहरीर सौंपी है।
जिसमे भरथना विद्युत उपखण्ड कार्यालय के उपखण्ड अधिकारी लव कुमार ने बताया कि विगत दिवस मंगलवार को वे विद्युत उपकेन्द्र कुसना के अवर अभियंता शिवेंद्र कुमार,उपकेन्द्र बसरेहर के
अवर अभियंता शशीव कुमार गौड़,लाइनमैन मनीष कुमार,राजीव कुमार,सुधीर,शिवम, विनय,रविंद्र तथा समोद के साथ अपनी कार से ग्राम नगला ताल नदी के पास रखे एक अवैध 63 के०वी० के ट्रांसफार्मर की जांच पड़ताल करने पहुँचे थे। इसी बीच ग्राम नगला खेमी के नामजद पांच व ग्राम नगला ताल का एक नामजद सहित लगभग बीस अज्ञात ग्रामीण ने ग्राम नगला ताल व ग्राम नगला खेमी के मध्य मार्ग पर घेर कर रोक लिया और उनके साथ अभद्रता करते हुए जानलेवा हमला बोल दिया,साथ ही उनके वाहनों में तोड़फोड़ कर शीशे तोड़ दिए। जिसपर किसी तरह ग्रामीणों से अपनी जान बचाकर सभी लोग भाग निकले।
उन्होने उक्त घटना से भरथना और चौविया पुलिस को तत्काल अवगत कराया,जिसपर दौनो थानों की पुलिस मौके पर पहुचती इससे पहले सभी हमलावर मौके से ही नही अपने अपने गांव छोड़ कर भाग जाने में सफल हो गए।
हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचने पर विद्युत विभाग की जांच टीम ने घटना स्थल पर रखे अवैध ट्रांसफार्मर को अपने कब्जे में लिया।
विद्युत अधिकारियों द्वारा पुलिस को सौंपी गई तहरीर में विभिन्न आरोप लगाये हैं कि उपरोक्त क्षेत्र के नामजद सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने,अभद्रता कर मारपीट करने और अवैध रूप से विद्युत लाइन से जोड़ कर अबैध ट्रांसफार्मर रखकर उससे विद्युत चोरी की जा रही थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू करदी है।

इटावा, समर्थक विरोधी दलों की अफवाहों से बचें-कुरील*

*समर्थक विरोधी दलों की अफवाहों से बचें-कुरील*

● सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में बसपा का बजूद लौटाने पर दिया जोर,

भरथना,इटावा। बसपा के पूर्व एमएलसी और चित्रकूट,झांसी,कानपुर के मंडल प्रभारी रामकुमार कुरील ने कहा है कि वर्तमान की सरकारों से तंग आकर अब देश और प्रदेश की जनता बहुजन समाज पार्टी के खोए हुए बजूद को बापस लौटने का मन बना चुकी है।
बसपा नेता रामकुमार कुरील गुरुवार को भरथना विधान सभा क्षेत्र के ग्राम मोढ़ी में बसपा कार्यालय पर सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में पार्टीजनों को सम्बोधित कर रहे थे,उन्होंने बताया आज वर्तमान सरकार के सामने बसपा छोड़कर विपक्ष शून्य है कोई विरोध करने बाला नही है। प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में लूट, हत्याएं,दुष्कर्म,चोरी,जैसी घटनाओं पर कोई ध्यान नही दे रहा। प्रदेश में बढ़ते क्राइम पर शासन का प्रशासन कोई अंकुश नही रहा है। अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर निकल भागते हैं। यह अच्छी बात नही है,अपराधियो पर शासन प्रशासन ख़ौफ होना चाहिए जोकि अपराध घटित हो ही नही सके।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बहिन मायावती की बसपा सरकारों में लॉयन आडर का जिक्र करते हुए बताया कि वर्तमान में अपराधी अपराध कर रहे है और बहिन जी की सरकार में अपराधी प्रदेश छोड़ कर दूसरे प्रदेशों में भाग जाते है। आज जनता को बहिन जी का लॉयन आडर याद आ रहा है।
उन्होंने मौजूद पार्टी पदाधिकारियों से कहा है घर के प्रत्येक व्यक्ति को बसपा की सदस्यता लेनी है पार्टी को पहले से अधिक मजबूत बनाना है। इसके लिए पार्टी पदाधिकारी गांव गली पहुँच कर पार्टी के सदस्यता अभियान को गति प्रदान करें।
इससे पूर्व बैठक को कानपुर मण्डल कानपुर के कोडिनेटर जसकरन सिंह कठेरिया,वीपी सिंह,और जसबन्त नगर विधानसभा क्षेत्र से प्रयाशी रहे बसपा नेता वीपी अंबेडकर, जिलाध्यक्ष सुरजन सिंह जाटव,विधानसभा अध्यक्ष संजय शाक्य,भरथना नगर पालिका परिषद के पूर्व प्रत्याशी बलवीर सिंह नीरज,सभासद सुशीला देवी,राजकुमारी आदि पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने बाबा साहब और मान्यवर कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सदस्यता अभियान पर विचार व्यक्त किये।

दौड़ती ट्रेन से कटने का कर रहा था युवक प्रयास,

*जीआरपी जवानों ने बचाई युवक की जान*

● दौड़ती ट्रेन से कटने का कर रहा था युवक प्रयास,

भरथना,इटावा। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक अन्तर्गत भरथना रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी जवानों ने गुरुवार की शाम लगभग पौने पांच बजे एक युवक को ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने आये युवक के प्रयास को असफल कर उसकी जान बचाई है। जवानों ने परिजनों को बुला कर युवक को उसके घर बालो को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया है।
भरथना जीआरपी चौकी के हैडकांस्टेबल कुलदीप सिंह ने बताया गुरुवार की दोपहर से भरथना रेलवे स्टेशन पर बैठकर किसी भी ट्रेन आने के इंतजार में बैठे सन्दिग्ध युवक से जैसे ही जवानों ने पूछताछ करना चाही इसी बीच मेल लाइन पर ट्रेन गुजरने लगी इसी बीच युवक ने ट्रेन से कटने के लिए दौड़ लगा दी जिसपर चौकी पर तैनात जवानों ने ततपरता से दौड़कर युवक को ट्रेन से कटने के प्रयास को असफल कर उसकी जान बचाली।


पुलिस अभिरक्षा में युवक ने अपना नाम दलवीर सिंह 24 वर्ष पुत्र राकेश बावू गें हाजीपुरा बताया है। जिसपर जीआरपी जवानों ने युवक के परिजनों को मौके पर बुला कर सुरक्षित सुपुर्द कर दिया है। दौड़ती ट्रेन से कटने स्टेशन पहुँचे युवक की जान बचाने की जानकारी होने पर नगर क्षेत्र के नागरिकों ने जीआरपी जवानों की प्रसंशा की है।

भर्थना,मालगाड़ी से कटकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या*

*मालगाड़ी से कटकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या*

● धीमी गति से गुजर रही थी मालगाड़ी,बुजुर्ग ने घुसा दिया सिर,

भरथना,इटावा। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक अन्तर्गत भरथना रेलवे स्टेशन से डाउन लूप लाइन से गुजर रही मालगाड़ी ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुजुर्ग ने धीमी गति से गुजर रही मालगाड़ी में अपना सिर घुसा दिया था। उन्होंने दौड़कर बुजुर्ग को बचाने का प्रयास किया तब तक बुजुर्ग की मौत होगई। घटना की सूचना पर जीआरपी जवानों ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन अभी तक मृतक के शव की शिनाख्त नही हो सकी है।
फिल्हाल जीआरपी ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।
जीआरपी जवान कुलदीप ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष है। मृतक बुजुर्ग ने गुरुवार की सुबह करीब सवा 6 बजे भरथना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक की पश्चिमी ढलान के निकट इटावा चलकर डाउन लूप लाइन से गुजर रही मालगाड़ी ट्रेन में सिर घुसा कर ट्रेन से आत्महत्या की है। जिसकी सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। अभी तक मृतक के शव की शिनाख्त नही हो सकी है।