Monday , October 28 2024

Editor

इटावा,कोतवाली पुलिस व वन विभाग के सहयोग से बची राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान

इटावा,कोतवाली पुलिस व वन विभाग के सहयोग से बची राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान

(अब अपराधी पकड़ने के साथ साथ साँप निकलने पर भी बुलाई जा रही 112 पुलिस)

डॉ आशीष त्रिपाठी

इटावा। पुलिस पर अतिरिक्त कार्य का बोझ है क्यों कि,अब इटावा पुलिस का कार्य सिर्फ चोर या बदमाश पकड़ना ही नही है बल्कि इटावा पुलिस जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ प्रकृति संरक्षण में भी डायल 112 के माध्यम से क्षेत्र में लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। ताजा मामला है कोतवाली क्षेत्र का जिसके अनुसार आज एक एक मादा मोर किसी तरह से बाजार में एक दुकानदार की दुकान में उड़कर आ गई थी जिसके बाद उस दुकानदार ने समझदारी का परिचय देते हुये उस राष्ट्रीय पक्षी मोर को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे कोतवाली पुलिस ने भी सुरक्षित तरीक़े से एक कमरे में प्लास्टिक की डलिया में बंद कर लिया था जिसमे उसके पर्याप्त सांस लेने की भी व्यवस्था मौजूद थी। तभी कोतवाली स्थित एलआईयू यूनिट के एक पुलिसकर्मी संतोष यादव ने पर्यावरण संरक्षण के लिये कार्यरत संस्था ओशन के महासचिव वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को उनके हेल्पलाइन नम्बर पर मोर के कोतवाली में सुरक्षित रखे होने की सूचना दी। जिसके बाद डॉ आशीष ने स्वयं मौके पर जाकर उस मोर को देखा तो वह बिल्कुल ही स्वस्थ था बस उसके दौनो पैर पहले से ही एक नाइलोन की पतली रस्सी से बंधे हुये थे। तब प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अतुल कांत शुक्ला से सम्पर्क किया गया जिसपर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुये विभागीय वन दरोगा सुशील कुमार को मौके पर भेजा तब पुलिस द्वारा उचित लिखित कार्यवाही के बाद उस मादा मोर को पूरी सुरक्षा के साथ वन विभाग के कर्मचारियों को कोतवाली पर उपस्थित एसआई इमरान फरीद की उपस्थिति में सौंप दिया गया। विदित हो कि, जनपद में नगर पालिका परिषद इटावा के स्वच्छता, पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के ब्राण्ड एम्बेस्डर डॉ आशीष त्रिपाठी की संस्था (ओशन) द्वारा लगातार चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों का ही एक बहुत बड़ा असर हुआ है कि, लोगों ने अब वन्यजीव संरक्षण व वन्यजीवों का प्रकृति में महत्व भी समझ लिया है अब लोग सीधे डॉ आशीष को उनके हेल्पलाइन नम्बर 7017204213 पर किसी भी वन्यजीव के दिखाई देने की सूचना लगातार देते रहते है।

इटावा: ऊसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरा कौआ में करेंट लगने से महिला की मौत

इटावा: ऊसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरा कौआ में करेंट लगने से महिला की मौत

सुधा पत्नी विमलेश घर मे लगे हैंडपंप में पानी भर रही थी उसी समय करेंट लगने से सुधा की मौत हो गई

हैंडपंप में पानी निकालने के लिये मोटर लगी हुई थी, तकनीकी कमी के चलते हैंडपंप में करेंट आ गया

सूचना पर पहुची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा

औरैया, क्लीन ग्रीन रखने के लिए 5100 पौधों का रोपण*

*औरैया, क्लीन ग्रीन रखने के लिए 5100 पौधों का रोपण*

*० शहर के सौंदर्यीकरण, क्लीन व ग्रीन रखने हेतु अनवरत जारी है*

*० बिटिया के जन्मोत्सव पर बेलपत्र के पौधों का पौधारोपण किया*

*० पौधों की देखभाल व सुरक्षा हेतु आसपास के लोगों को सौंपी जाती है जिम्मेदारी*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत क्लीन औरैया ग्रीन औरैया को दृष्टिगत रखते हुए गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी लंबी आयु व सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले पौधों के पौधारोपण हेतु जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य- 5100 पौधों का पौधारोपण के अंतर्गत यमुना तट मार्ग, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल कॉलेज, महाविद्यालयों, पार्कों आदि सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिन गुरुवार को प्रातः 7 बजे ब्लॉक गेट के समीप सार्वजनिक मार्ग पर समिति के सक्रिय सदस्य व्यापारी नेता श्री नीरज पोरवाल की लाडली सुपुत्री कु. उन्नति (पावनी) के 11वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ट्री गार्ड के साथ बेलपत्र के कई पौधों का पौधारोपण किया गया, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकट ने बताया कि पेड़-पौधे ही हमारे निरोगी जीवन की अमूल्य निधि है, इनकी अनदेखी से ही पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है, प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए, पौधों की देखरेख व सुरक्षा बच्चों के लालन-पालन जैसी होती है, जागरूक लोगों को अपने बुजुर्गों की मधुर स्मृति में उनके नाम से, अपनी वैवाहिक सालगिरह पर, बच्चों के जन्म दिवस पर उनके नाम पर पौधा रोपित कर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी बच्चों को सौपनी चाहिये ताकि उसकी सुरक्षा व देखभाल निरंतर बनी रहे। पौधारोपण अभियान में प्रमुख रूप से सभासद छैया त्रिपाठी, आदित्य पोरवाल, सभासद पंकज मिश्रा, संजय अग्रवाल, अर्पित गुप्ता, राहुल पोरवाल, विश्वजीत यादव, सतीश चंद्र, रमेश कुमार प्रजापति, विनोद पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, आपरेशन मुस्कान के तहत 12 वर्षीय साधना को उसके परिवारीजनों से मिलाया*

*औरैया, आपरेशन मुस्कान के तहत 12 वर्षीय साधना को उसके परिवारीजनों से मिलाया*

*सहायल,औरैया* बीते दिन बुधवार को समय सुबह करीब 05 बजे साधना पुत्री बुद्धा रैदास निवासी मनेवड़ा थाना सहायल जनपद औरैया बिना बताये कहीं चली गयी जिसकी तलाश उसके परिवारीजनों द्वारा की गयी परन्तु वह नहीं मिली काफी खोज-बीन करने के पश्चात पिता बुद्धा ने थाना सहायल परसूचना दी कि उनकी पुत्री दिन बुधवार को बिना बताये घर से चली गयी जिसके सम्बन्ध में थाना सहायल परगुमशुदगी की सूचना पाकर तलाश जारी की गयी तथा अथक प्रयासों के बाद उ0 नि0 गंभीर सिंह मयउ0नि0हरिकेश मय महिला आरक्षी व थाना सहायल पुलिस द्वारा साधना को ग्राम बगियापुर से सकुशल बरामद कर पिता बुद्धा रैदास को सुपुर्द किया गयी।परिवारीजन अपने पुत्री को पाकर अत्यन्तप्रसन्न हुए तथा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, एक ही परिवार के 4 लोगों को करंट लगने से 2 लोगों की मौके पर मौत*

*औरैया, एक ही परिवार के 4 लोगों को करंट लगने से 2 लोगों की मौके पर मौत*

*बेला,औरैया।* बेला थाना क्षेत्र ग्राम दौलतपुर कल शाम हल्की बारिश होने के कारण खंबे से आई केवल जो टीन शेड के सहारे होती हुई घर में गई थी बाहर पड़ी टीन शेड में करंट आने के कारण चार लोगों को करंट लगा जिसमें 2 की मौके पर मौत हो गई. मृतक जगदीश पुत्र मैकूलाल उम्र 55 वर्ष रेखा पुत्री संतराम उम्र 25 वर्ष. मौके पर मृत्यु हो गई 2 लोग लक्ष्मी देवी और अनुराग घायल हो गए घायलों को बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है घायल लक्ष्मी देवी और अनुराग जो गंभीर रूप से घायल हो गए. घर के बहार खंभे से गयी केविल बहार लगी टीन सेड के सहारे से उतरा करंट. मोहल्ले के लोगों के अनुसार जब चीख-पुकार हुई सारा मोहल्ला एकत्र हो गया और घायलों को तुरंत 108 नंबर एंबुलेंस द्वारा बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है गांव में पसरा हुआ है सन्नाटा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, नाजायज तमंचे के साथ एक किया गिरफ्तार*

*औरैया, नाजायज तमंचे के साथ एक किया गिरफ्तार*

*औरैया-* उ0नि0 नरेंद्र कुमार मय हमराह थाना कोतवाली औरैया द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्त उदय प्रताप सिंह पुत्र लोकेंद्र सिंह निवासी बाकरपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 571/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, कंटेनर में छिपाकर ले जाई जा रही 272 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद*

*औरैया, कंटेनर में छिपाकर ले जाई जा रही 272 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद*

*० एसटीएफ लखनऊ व औरैया कोतवाली पुलिस को मिली सफलता*

*० टाटा कंटेनर ट्रक बरामद*

*० शामली के रहने वाले तो शराब माफिया गिरफ्तार*

*० बरामद शराब में कई ब्रांड्स शामिल*

*० चंडीगढ़ से दवाइयों के बीच छुपा कर ले जाई जा रही थी शराब*

 

*औरैया।* यूपी के औरैया जिले में एसटीएफ लखनऊ टीम व औरैया कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एसटीएफ व औरैया पुलिस ने कंटेनर ट्रक में दवाइयों के बीच छुपा कर ले जाई जा रही विभिन्न ब्रांड्स की 272 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर यूपी के शामली निवासी दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब तस्करी कर ले जा रहे टाटा कंटेनर ट्रक को भी बरामद किया है।

                                      पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल द्वारा जनपद में शराब एवं शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम व निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ के निकट पर्यवेक्षण में STF टीम लखनऊ , आबकारी पुलिस औरैया व थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर शराब की तस्करी करने वाले चण्डीगढ़ से एक कन्टेनर नं0 UP21BN8796 में दवाइयों व अन्य सामानो के बीच अवैध शराब तस्करी कर लायी जा रही है जो औरैया होते हुए गुजरेगी। इस सूचना पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए STF टीम प्रभारी घनश्याम यादव मय टीम उ0प्र0 लखनऊ व थाना कोतवाली औरैया पुलिस व आबकारी विभाग टीम द्वारा चेकिंग के दौरान इण्डियन आयल तिराहे पर मुखबिर द्वारा इटावा की तरफ से आ रहे कंटेनर नं0 UP21BN8796 इशारे से बताते हुए चला गया । पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए गाड़ी रोककर आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 04.50 बजे अभियुक्त वादिल हसन पुत्र मुंशी उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी अलीपुर थाना कैराना जनपद शामली के कब्जे से एक अदद सैमसंग कम्पनी की पैड मोबाइल फोन ,एक अदद आधार कार्ड नं0 830961802527, एक अदद पैन कार्ड नo – AZQPH1803B व 1200 रुपये नगद बरामद हुआ, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सरवर अली पुत्र शराफत अली उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी भण्डावर थाना कैराना जनपद शामली कब्जे से बरामद एक अदद itel कम्पनी का कीपैड मोवाइल फोन व रुपये 500 नगद बरामद हुआ तथा कंटेनर के अन्दर दवाइयों व अन्य सामानों के बीच में डिस्काउंट व किंग्स गोल्ड की तस्करी के शराब के गत्ते भरे पाये गए जिसमें डिस्काउन्ट प्रीमियम विहस्की 750 मि0ली0 (कुल 99 पेटी) किड्स गोल्ड स्पेशल विहस्की 375 ml (कुल 64 पेटी), 180 ml (कुल 109 पेटी) तथा एक अदद टाटा कन्टेनर ट्रक 2 अदद मोवाइल फोन नगद धनराशि 1700 रुपये बरामद कर दो नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना कोतवाली औरैया में मु0अ0सं0 570/2022 धारा 60/73/72 आब0 अधि0 व धारा 420/467/468/471/34/120(B) भा0द0वि0 पंजीकृत कर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, बाइक से टकराकर ऑटो पलटा,तीन घायल*

*औरैया, बाइक से टकराकर ऑटो पलटा,तीन घायल*

*फफूंद,औरैया।* फफूंद दिबियापुर रोड पर अनियंत्रित ऑटो ने सड़क किनारे खड़े युवक के टक्कर मार दी।टक्कर के बाद ऑटो सड़क पर ही पलट गया।जिससे ऑटो सवार एक महिला और उसकी बेटी व सड़क किनारे खड़ा युवक घायल हो गया ।राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस घायलों को अस्पताल ले गयी। गुरुवार अपरान्ह एक ऑटो फफूंद से सवारी लेकर दिबियापुर जा रहा था।भाग्यनगर गांव के आगे पहुंचते ही ऑटो अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े युवक के टक्कर मारते हुए पलट गया और उसमे बैठी सवारी दब कर घायल हो गईं ऑटो चालक मौके पर ऑटो को छोड़कर भाग निकला।राहगीरों ने ऑटो में दबी सवारियों को बाहर निकाला जिसमे ऑटो सवार नीतू पत्नी मुनीश कुमार निवासी थाना बेला और उसकी दो वर्षीय बेटी आशिकी को गम्भीर घायल देख
राहगीरों ने एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा।ऑटो की टक्कर से सड़क किनारे खड़ा युवक वीरू निवासी विकास कुंज भी घायल हो गया।घायल मां बेटी को दिबियापुर सीएचसी से सैंफई रिफर कर दिया गया।राहगीरों ने बताया कि ऑटो को एक नाबालिग किशोर चला रहा था जिससे यह हादसा हुआ।मौके पर पहुंची पुलिस ऑटो को थाने ले गयी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

मैनपुरी- प्रेमिका को पाने के चक्कर मे युवक ने रची लूट की घटना

मैनपुरी- प्रेमिका को पाने के चक्कर मे युवक ने रची लूट की घटना

मैनपुरीं में एक युवक ने प्रेमिका को पाने के चक्कर मे अपने ही टेक्टर के लूट की कहानी बना प्रेमिका के पितां को जेल भिजबाने का रच डाला षणयंत्र,पुलिस ने खुलासा करते हुए दबोच लिया पागल बने प्रेमी को।

पूरा मामला मैनपुरीं के थानां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैजनाथपुर का है यहां के रहने बाले उत्तम पुत्र विजय कुमार नगला धूरा के रहने वाले अपने ही मौसा की लड़की से एक तरफा प्यार करने लगा। मौसा को जेल भिजबाने के उद्देश्य से उत्तम ने अपने टेक्टर को झाड़ियों में छुपा कर 112 पर फोन कर दिया कि उसके टेक्टर की लूट होगयी और लूट उसके मौसा ने अपने दो साथियो के साथ मिलकर की है।

पुलिस इस मामले की जाँच कर रही थी इसी दौरान आरोपी अपने टेक्टर को झाड़ियों से निकाल कर अन्य जगह छुपाने की फ़िराक में था इसी बीच पुलिस को भनक लग गयी जिंसने आरोपी को टेक्टर सहित मौक़े पर जाकर दबोच लिया।

 

इटावा, रेवाड़ी से कानपुर जा रही हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन की तेल पाइप लाइन में कट लगाकर तेल चुराने वाले गैंग के मुख्य अभियुक्त समेत 4 सदस्य गिरफ्तार,

इटावा: भरथना होकर रेवाड़ी से कानपुर जा रही हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन की तेल पाइप लाइन में कट लगाकर तेल चुराने वाले गैंग के मुख्य अभियुक्त समेत 4 सदस्य गिरफ्तार, अब तक 11 लोग हो चुके है गिरफ्तार, इनके पास से 1 टैंकर और 1 बुलेरो बरामद

भरथना के ग्राम सैफी का है मामला, 30 मई को पाइप लाइन काट कर तेल चुराने का किया गया था प्रयास

6 जून को पुलिस ने 7 तेल चोरों को किया था गिरफ्तार

इंस्पेक्टर भरथना कृष्ण लाल पटेल, उपनिरीक्षक कासिफ हनीफ और टीम और एसओजी प्रभारी अनिल विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक सुमित चौधरी और उनकी टीम ने तेल चोर गिरोह के मुख्य अभियुक्त समेत 4 अन्य अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है

मैनपुरी में स्थित बॉयोडीजल के पम्प में करते थे सप्लाई

एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने दी जानकारी