Monday , October 28 2024

Editor

इस जुलाई 101% शुद्ध सेलिब्रेशंस के लिए तैयार हो जाइए, सिर्फ ज़ी बॉलीवुड पर

 

~ 30 जुलाई को स्वर्गीय ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे की 'प्रेम रोग' के 40 वर्षों के जश्न के साथ चलने

दीजिए पुरानी यादों का सिलसिला ~

~ मेगास्टार फिल्म 'खुदगर्ज़' के 35 साल पूरे होने पर 31 जुलाई को इस चैनल पर ताजा कीजिए इस फिल्म की

यादें ~

इस जुलाई ज़ी बॉलीवुड आपके लिए मनोरंजन की एक ऐसी लिस्ट लेकर आ रहा है, जिसे आप इनकार नहीं कर
सकते! टेलीविजन का यह 101% शुद्ध फिल्मी डेस्टिनेशन आपको जश्न से सराबोर पुरानी यादों, मसालेदार डायलॉग्स,
धांसू म्यूज़िक और आपके पसंदीदा सितारों से सजे एक लंबे वीकेंड के साथ लुभाने जा रहा है! इस सेलिब्रेशन वीकेंड
की शुरुआत फिल्मों के एक स्पेशल लाइन-अप से होगी, जो लेजेंड सितारे संजय दत्त के जन्मदिन यानी 29 जुलाई को
दिखाई जाएंगी, क्योंकि हमारे अपने संजू बाबा जैसा कूल और कोई भी नहीं! इसके बाद 30 जुलाई को आपको एक
बिल्कुल सही मात्रा में रोमांस, परंपराओं / मूल्यों का टकराव और एक सामाजिक संदेश दिया जाएगा, जिसके साथ
हम फिल्म 'प्रेम रोग' के 40 यादगार वर्षों का जश्न मनाएंगे। आपके आलस से भरे रविवार में धमाकेदार एक्शन लाते
हुए 31 जुलाई को फिल्म खुदगर्ज़ के प्रसारण के साथ इस फिल्म के 35 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाया जाएगा।
29 जुलाई को बॉलीवुड के 101% शुद्ध सुपरस्टार संजय दत्त के 63वें जन्मदिन का जश्न मनाते हुए ज़ी बॉलीवुड पर दिन
भर उनकी शानदार फिल्में देखने के लिए तैयार हो जाइए। अपने दिन की शुरुआत सुबह 8:45 बजे संजय दत्त और
माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म थानेदार के साथ कीजिए, जिसमें 'तम्मा तम्मा लोगे' गाने पर झूमने के लिए तैयार हो
जाइए। सुबह 11:30 बजे फिल्म 'हसीना मान जाएगी' में संजू बाबा और गोविंदा की बेमिसाल जुगलबंदी के साथ-
साथ करिश्मा कपूर और पूजा बत्रा की हसीन अदाओं के जलवे देखना न भूलिए। इसी तरह अपने दोपहर की बोरियत
मिटाने के लिए दोपहर 2:30 बजे देखिए संजय दत्त, गोविंदा, जैकी श्रॉफ और अमृता अरोड़ा अभिनीत फिल्म 'एक
और एक ग्यारह'। इसके साथ ही शाम 6 बजे संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ के यादगार फिल्म
खलनायक के साथ एक शानदार शाम का मजा लीजिए।
"रीत-रिवाज़ इंसान की सहूलियत के लिए बनाए जाते हैं, इंसान रीत-रिवाज़ों के लिए नहीं… इन सदाबहार शब्दों को
सिनेमाई सोशल ड्रामा में बखूबी पिरोकर गढ़ी गई थी फिल्म 'प्रेम रोग', जिसमें स्वर्गीय ऋषि कपूर और पद्मिनी
कोल्हापुरे की शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ लेजेंडरी शम्मी कपूर, तनुजा, बिंदु, सुषमा सेठ और रज़ा मुराद ने भी
महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं। इस मौके पर फिल्म प्रेम रोग और ज़ालिम समाज एवं इसके दकियानूसी रीत-रिवाज़ों

के खिलाफ खड़े दो अभागे प्रेमियों की इस यादगार कहानी के 40 गौरवशाली सालों का जश्न मनाया जा रहा है। ना
सिर्फ इसके झकझोर देने वाले संवादों और राज कपूर के विचारशील निर्देशन ने, बल्कि इस फिल्म के संगीत ने भी इसे
यादगार बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। फिल्म ‘प्रेम रोग’ की रिलीज़ के 40 वर्षों के अवसर पर आइए इस
मास्टरपीस को एक बार फिर देखते हैं 30 जुलाई को सुबह 11 बजे, सिर्फ ज़ी बॉलीवुड पर।
पुराने दिनों को याद करते हुए पद्मिनी कोल्हापुरे ने कहा, "फिल्म 'प्रेम रोग' ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक युग का
आगाज़ किया था। यह सिर्फ दो अभागे प्रेमियों की कहानी नहीं थी, बल्कि इसने उस दौर के ग्रामीण भारत की त्रासद सच्चाई भी
दिखाई थी। मेरा किरदार मनोरमा एक अबला नारी से कहीं ज्यादा था। वो उन सभी महिलाओं की आवाज थी, जो अपने हक में
नहीं बोल पाती थीं। और इस काव्यात्मक हलचल को सिर्फ राज कपूर साहब ही बयान कर सकते थे। मनोरमा के मेरे ज़िंदगी से
भरे और चुलबुले किरदार के विपरीत हमारे प्यारे ऋषि जी ने देवधर की भूमिका निभाई थी, जो शांत, विनम्र और धैर्यवान
इंसान थे। वो ऐसा किरदार था, जो उनके लिए भी बहुत नया था। आज, जब हम फिल्म के 40 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं,
तब भी मुझे इसमें कुछ नए डिटेल्स मिलते हैं और मुझे एहसास होता है कि 'प्रेम रोग' क्या मास्टरपीस थी, जिसमें कई परते हैं।"
दर्शकों के बीच जबर्दस्त हिट रही फिल्म खुदगर्ज़ के 35 साल पूरे हो चुके हैं। यह एक ऐसी फिल्म थी, जो पावर-पैक्ड
कलाकारों, मधुर संगीत और दिलचस्प कहानी के साथ ड्रामा जॉनर को एक नए स्तर पर ले गई थी। फिल्म खुदगर्ज़ की
सफलता के साथ राकेश रोशन नामी निर्देशकों में शामिल हो गए थे। राकेश रोशन को वैसे तो इस फिल्म की स्क्रिप्ट
पर यकीन था और वे मानते थे कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हो सकती है, लेकिन फिर भी उन्होंने प्रण लिया कि यदि
ऐसा हुआ तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे! इसके बाद जो हुआ, वो इतिहास बन गया, जिससे सभी वाकिफ हैं। शत्रुघ्न
सिन्हा, जितेंद्र, अमृता सिंह, गोविंदा, नीलम कोठारी और कादर खान अभिनीत खुदगर्ज़ से जुड़े सभी लोगों के लिए यह
फिल्म मील का पत्थर साबित हुई। आइए 31 जुलाई को सुबह 11 बजे ज़ी बॉलीवुड पर खुदगर्ज़ के 35 यादगार
वर्षों के जश्न में शामिल हो जाइए!
तो इस वीकेंड आप भी ज़ी बॉलीवुड के साथ गारंटीड 101% शुद्ध एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हो जाइए!

दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी का २ मेगा परियोजनाओं के विकास पर

 

 प्राधिकरण को संभावित बोलीदाताओं और हितधारकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली
मुंबई,जुलाई २०२२: दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी, भारत की प्रथम क्रमांकित कार्गो हैंडलिंग प्रमुख पोर्ट ने कंटेनर
टर्मिनल के विकास पर संभावित बोलीदाताओं, हितधारकों और मीडिया को विस्तार में अवगत करने के लिए २
मेगा परियोजनाओं और टूना-टेकरा, कांडला में बहुउद्देशीय कार्गो बर्थ के विकास पर एक सम्मेलन-सह-इंटरैक्टिव
सत्र का आयोजन किया। यह एक दिवसीय सत्र १८ जुलाई २०२२ को होटल ट्राइडेंट, मुंबई में आयोजित किया
गया था और इसमें विभिन्न उद्योग जगत के नेताओं और प्रख्यात मीडिया कर्मियों की भागीदारी देखी गई थी।
सम्मेलन का आयोजन बंदरगाह पर दो आगामी मेगा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए चर्चा, नेटवर्क और
विचारों को प्रस्तुत करने के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था। रु. ५,९६३ करोड़ के अनुमानित
लगत से दो मेगा कार्गो हैंडलिंग टर्मिनलों को पीपीपी मोड के तहत बीओटी आधार पर विकसित किये जाएंगे।
श्री एस के मेहता, आईएफएस, अध्यक्ष, दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी ने सम्मेलन को संबोधित किया और
आगामी मेगा परियोजनाओं की विभिन्न विशेषताओं और लाभों का प्रस्तुत किया। दीनदयाल पोर्ट की
विकासात्मक परियोजनाओं में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) को बढ़ावा देते हुए अध्यक्ष ने कहा,
“डीपीए विकास के अपार अवसर और संभावनाएं प्रदान करता है। मैं यहां व्यापारिक बिरादरी और समुद्री
क्षेत्र में सक्रिय रूप से शामिल इच्छुक उद्यमियों को इन दो मेगा परियोजनाओं के लिए निविदा में भाग लेने
और व्यापार और राष्ट्र के समग्र लाभ के लिए पारस्परिक हित में डीपीए के साथ हाथ मिलाने के लिए
आमंत्रित करता हूं। मैं समुद्री क्षेत्र के सभी इच्छुक निवेशकों और हितधारकों से इस संबंध में अपने सुझाव
और विचार रखने का भी अनुरोध करता हूं।
सम्मलेन में भागदारोंको की मजबूत प्रतिक्रिया देखी गई और सम्मेलन में गहन इनपुट और स्वस्थ चर्चा के साथ
१५० से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया। इसके अलावा विदेश से लगभग ०७ अंतर्राष्ट्रीय भगधराक और दूतावास
के दो भगधराक भी वस्तुतः सम्मेलन में शामिल हुए और डीपीए की गतिशील पहल की सराहना की। इन प्रमुख
परियोजनाओं के माध्यम से, डीपीए प्रति वर्ष २०० मिलियन मीट्रिक टन को संभालने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य
को प्राप्त करने के लिए तत्पर है।
दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी के बारे में:
दीनदयाल पोर्ट की यात्रा १९३१ में महाराव खेंगरजी द्वारा आरसीसी जेट्टी के निर्माण के साथ शुरू हुई थी। कांडला, जिसे
दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी (गुजराती: કંડલા) के रूप में भी जाना जाता है, गांधीधाम शहर के पास, पश्चिमी भारत में गुजरात

राज्य के कच्छ जिले में एक बंदरगाह है। कच्छ की खाड़ी पर स्थित यह पश्चिमी तट के प्रमुख बंदरगाहों में से एक है। कांडला
बंदरगाह का निर्माण १९५० के दशक में भारत के विभाजन के बाद पश्चिमी भारत की सेवा करने वाले मुख्य बंदरगाह के रूप
में किया गया था। विभाजन के बाद, दीनदयाल पोर्ट की सफलता की कहानी जारी है, और यह वर्ष २००७-०८ में भारत में
नंबर १ प्रमुख बंदरगाह तक पहुंच गया और तब से लगातार १५ वर्षों तक इस स्थिति को बरकरार रखा। ३१.०३.२०१६ को,
दीनदयाल पोर्ट ने एक वर्ष में १०० एमएमटी कार्गो को संभाल कर इतिहास रच दिया – और ऐसा मील का पत्थर हासिल
करने वाला पहला प्रमुख बंदरगाह बना। पोर्ट, बल्क और ब्रेक बल्क से लेकर लिक्विड और कंटेनर तक, सभी प्रमुख प्रकार के
कार्गो को संभालता है।

इटावा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कटरा सेवाकली मे घर पर सांप निकलने से मचा हड़कंप

इटावा क्षेत्र के अंतर्गत कटरा सेवाकली मे घर पर सांप निकलने से मचा हड़कंप यश शुक्ला ने पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर(स्कॉन) सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को सूचना दी। उन्होंने वन विभाग को अवगत कराते हुए स्कॉन रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर देखा कि सांप दरवाजे की चौखट मे छुपा हुआ था।

सुरक्षित कुकरी सांप को निकालकर पकड़ा जा सका।
संजीव चौहान ने बताया कि यह कुकरी सांप है। यह अपना भोजन चूहा छिपकली कीड़े आदि की तलाश में घरों में आ जाते हैं यह सांप जहरीला नही है। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन में सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया। संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नही है। संस्था स्कॉन द्वारा रेस्क्यू निशुल्क किए जाते है

फाइलेरिया से जोखिम न उठाएंं साल में एक बार दवा जरूर खाएं:डिप्टी सी एम ओ डॉ. महेश चंद्रा*

*फाइलेरिया से जोखिम न उठाएंं साल में एक बार दवा जरूर खाएं:डिप्टी सी एम ओ डॉ. महेश चंद्रा*

*संक्रामक रोगों के बचाव के लिए अपनाएं निम्नलिखित उपाय*

जसवंतनगर। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सराय भूपत में आज डॉक्टरों की टीम द्वारा घर-घर दस्तक दी गई । डॉक्टरों की टीम ने घर-घर जाकर घर में पानी इकट्ठा न करने सलाह दी। डॉक्टरों की टीम ने घरों में जाकर कूलर,ड्रम, पानी की टंकी , घरों मे रखे गमलों को चेक किया। और साफ सफाई रखने की ग्रामीणों को सलाह दी।
डिप्टी सी एम ओ डॉक्टर महेश चंद्रा ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है। फाइलेरिया के लक्षण हाथ या पाँव की सूजन, (हाथी पाँव) हाइड्रोसील है। किसी भी व्यक्ति के संक्रमण के बाद बीमारी होने में 5 से 15 वर्ष लग सकते हैं।फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है । उन्होंने कहा कि घर-घर फाइलेरिया की दवा पहुंच रही है। आप लोग साल में एक बार फाइलेरिया की दवा जरूर खाएं और इस भयंकर बीमारी से बचें ।
मच्छरों को बचाव के लिए नियमित्त मच्छरदानी का प्रयोग करें। मच्छर रूपी उपाय अपनाएं ।दरवाजे व खिड़कियों पर जाली लगवाएं। पानी की टंकी पर ढक्कन लगाकर रखें। कूलर में साफ पानी रखें और हफ्ते मे एक दो बार सफाई जरुर् करे।घर के आसपास गंदगी ना होने पाए और गंदा पानी जमा न होने पाए। उन्होंने कहा इसी तरीके से हम लोगों को संक्रामक रोगों से भी बचना चाहिए संक्रामक रोग से बचने के लिए नालियों की नियमित सफाई करें ,जानवर घर से दूर रखें । नियमित आस पास साफ करें ।पीने के लिए इंडिया मारका सरकारी हैण्डपम का प्रयोग करें ।खाने से पहले साबुन से हाथ धोए। कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें ।
डिप्टी सी एम ओ डॉक्टर महेश चंद्रा ने कहा कि बुखार होने पर आप सभी लोग तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं ।
सर पर पानी की पट्टी रखें ।
बुखार के समय पानी एवं तरल पदार्थ जैसे नारियल पानी शिकंजी ताजे फलों का रस इत्यादि का सेवन करें ।
कमरे को ठंडा रखें ।
झोलाछाप चिकित्सकों से बचें। बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन ना करें।साथ मे उपस्थित रहे सीनियर मलेरिया जिला अधिकारी नीरज दुवे,संगिनी कृष्णकांति आदि।

जसवंतनगर। ढाई वर्ष पूर्व विवाहित एक महिला ने फांसी लगाकर दी जान

जसवंतनगर। ढाई वर्ष पूर्व विवाहित एक महिला ने बुधवार दोपहर नगर के मोहल्ला अहीर टोला में दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली।
घटना के संबंध में प्राथमिक तौर पर जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार घरेलू विवाद और शादी के बाद जन्मे मृतका के एक बेटे की मौत हो जाना है।
गौरी कश्यप(22 वर्ष) पत्नी अभिषेक ने उस समय फांसी लगाई जब पति इटावा किसी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर नौकरी करने गया हुआ था, जबकि ससुर रमेश चंद यहां की एक बैंक में काम पर था। दोपहर 1 बजे के करीब गौरी अपने कमरे में गयी, जब सास और नंद घर के बाहर बैठी थीं। थोड़ी देर बाद ननद स्वाति भीतर गयी, कमरा बन्द देख, उसने खिड़की से झाँका, तो उसकी गौरी भाभी दुपट्टे से फांसी से झूल रही थी। घर मे रोना-पीटना सुन पड़ौसी जमा हो गये। सूचना पर जसवंतनगर पुलिस के एसएसआई रमाकांत मौके पर पहुंचे और मृतका के मायके किदवई नगर, बकेबर सूचना भेजी। बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। घर पहुंचे पति और श्वसुर ने घटना के पीछे अनभिज्ञता जाहिर की।
——-

जनपद इटावा की महिलाएं कासगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में जगाएगी आजीविका की अलख*

*जनपद इटावा की महिलाएं कासगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में जगाएगी आजीविका की अलख*

*इटावा से कासगंज में ग्राम संगठन के गठन एवं प्रशिक्षण हेतु भेजी गई सीनियर सीआरपी दल*

इटावा : उत्तर  राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन जनपद इटावा  के तत्वावधान में ग्रामीण गरीब परिवार की महिलाओं को समूह से जोड़ने का अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके लिए कासगंज के लिए सीनियर सीआरपी के 10 दल की 20 सदस्यों को भेजा गया।
संतोष कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी ने दल के सदस्यों को रवाना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करा कर महिलाओं को जीवन स्तर में सुधार लाया जा रहा है। जनपद इटावा की महिलाएं प्रदेश के दूरस्थ जनपदों में जाकर ग्रामीण क्षेत्र के वंचित परिवार की महिलाओं को आजीविका मिशन से जोड़कर जनपद का नाम रोशन कर रही है। इटावा की महिलाएं अब कासगंज में भी ग्राम संगठन का गठन / प्रशिक्षण का कार्य करेगी। शुभकामनाएं देते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बृजमोहन अंबेड उपायुक्त स्वरोजगार ने कहा कि जब आर्थिक रूप से महिलाएं स्वावलम्बी होगी, तो परिवार और समाज भी सशक्त होगा। ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी उन्मूलन एवं आर्थिक सशक्तिकरण से महिलाएं सशक्त हो रही है। इन्हें विभिन्न आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। ग्राम संगठन से गरीब महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक सहायता मिली है। महिलाएं स्वरोजगारी बन रही है।
डॉ. नंदकिशोर साह जिला मिशन प्रबंधक ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन परिवार की महिलाओं को संगठित करते हुए आर्थिक उन्नयन के लिए जागरूक करेगी।
जिला मिशन प्रबन्धक संतोष कुशवाहा, दीपेंद्र सिंह तोमर, विप्लव भूषण, सूर्य नारायण पांडेय, जितेश श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन से बड़ी जरूरतों को पूरा किया जाता है। समूह को मजबूती मिलती है। मौके पर पप्पी सिंह, रीना, मोनी, ज्योति सहित सभी सीआरपी मौजूद रही।

औरैया, राइजिंग क्वींस की अध्यक्षा रितु चंदेरिया ने स्कूल में किया पौधरोपण,छात्रों को किया जागरूक*

*औरैया, राइजिंग क्वींस की अध्यक्षा रितु चंदेरिया ने स्कूल में किया पौधरोपण,छात्रों को किया जागरूक*

*दिबियापुर,औरैया।* सहार विकासखंड की ग्राम पंचायत अरियारी स्थित उच्च प्राथमिक कमपोजित स्कूल में राइजिंग क्वींस की अध्यक्षा रितु चंदेरिया ने स्कूली छात्रों व टीचर्स के साथ मिलकर स्कूल में पौधरोपण किया। इस अवसर पर रितु ने बताया कि अगर प्रथ्वी को सुरक्षित रखना हो तो सब लोग एक पौधा जरूर लगाएं। बच्चो से अपील कर कहा कि वह अपने जन्मदिन पर एक पेड़ जरूर लगाएं व उसकी देखभाल करे व पेड़ो की उपयोगिता भी बताई । इससे एक दिन पूर्व अरियारी के ग्राम पंचायत भवन में श्रेष्ठ कला संगम फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष रीता चंदेरिया ने छात्राओं को मेंहदी लगाने का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर जायंट्स ग्रुप आफ राइजिंग क्वींस के बैनर तले रोग जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों को बीमारियों के बारे में जागरूक भी किया। अरियारी में आयोजित कार्यक्रम में रीता चंदेरिया ने छात्राओं को बताया कि थोड़ी सी लगन से मेहंदी की बेहतरीन डिजाइनें सीखी जा सकती हैं। उन्होंने छात्राओं को मेहंदी की कई डिजाइनें लगानी सिखाईं। इसके बाद जायंट्स ग्रुप आफ राइजिंग क्वींस के बैनर तले आयोजित रोग जागरूकता अभियान में बच्चों को हैजा और डेंगू बीमारियों के बारे में जानकारी देकर इन बीमारियों से बचने के उपाय बताए।संगठन की किमी पोरवाल ने कहा कि अपने आसपास सफाई रखकर हम कई गंभीर संक्रामक बीमारियों से बच सकते हैं। ग्राम प्रधान रीता देवी, अवनीश कुमार तिवारी, नितीश कुमार, राइजिंग क्वींस की सदस्य निशा शुक्ला, ललिता पोरवाल, रेनू जैन, राइजिंग स्टार्स के श्याम वर्मा, डायरेक्टर मनोज पोरवाल भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, 65 वर्षीय अधेड़ महिला की ट्रेन से कटकर मौत ,शिनाख्त नहीं

*औरैया, 65 वर्षीय अधेड़ महिला की ट्रेन से कटकर मौत ,शिनाख्त नहीं*

*दिबियापुर,औरैया।* जिले के दिबियापुर स्थित फफूंद रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार सुबह एक वृद्ध महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।तमाम कोशिशों के बावजूद मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। अज्ञात में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है। स्टेशन मास्टर फफूंद के मेमो के अनुसार सूचना प्राप्त हुई कि‌ रेलवे के पोल नंबर 1100/ 27 के पास एक अज्ञात महिला ट्रेन से कट गई है। सूचना पर जीआरपी चौकी फफूंद के प्रभारी जय किशोर मय एससी जितेंद्र, कांस्टेबल सचिन कुमार, महिला मुख्य आरक्षी आरपीएफ नीरज पांडे के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि पोल नंबर 1100/ 27 के पास इटावा की तरफ जाने वाली मेल लाइन पर एक वृद्ध महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा हुआ है। महिला के शव की आसपास के व्यक्तियों से पहचान कराई गई पर किसी के द्वारा कोई पहचान नहीं की गई। वृद्ध महिला की उम्र करीब 65 वर्ष है। शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार पंचायत नामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी औरैया भेज दिया गया है ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जल संरक्षण हेतु जनपदवासियों को जागरूक किए जाने हेतु जिलाधिकारी ने दिए अधिकारियों को निर्देश*

*औरैया, जल संरक्षण हेतु जनपदवासियों को जागरूक किए जाने हेतु जिलाधिकारी ने दिए अधिकारियों को निर्देश*

*जनपद में भूजल सप्ताह का आयोजन होगा*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में भूगर्भ-जल सप्ताह बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ती हुई जनसंख्या और तीव्र औद्योगिकीकरण के कारण जल संसाधन की बढ़ती मांग को पूरा करने में भूजल की अति दोहन की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसे समुचित तथा सुनियोजित प्रयोग करने के लिए एवं जनमानस में जागरूकता लाने हेतु शासन के निर्देशानुसार जनपद में 16 से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। भूजल सप्ताह में जनपद की सभी तहसीलों, विकास खण्डों, प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों, प्राविधिक विद्यालयों, आँगनवाड़ी केन्द्रों, कृषि विज्ञान केन्द्र, नेहरू युवा केन्द्र, जिला औद्योगिक परिसंघ, विकास प्राधिकरण, नगर पालिका, नगर पंचायत आदि द्वारा आम जनमानस को जल बचाने एवं जल संरक्षण हेतु जागरूक किया जाने हेतु जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग को अपने शिक्षण संस्थाओं में छात्रों के बीच निबन्ध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के द्वारा जन जागरूकता का कार्यक्रम कराया जाए के लिए कहा। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं द्वारा गांव गांव में जागरूकता फैलाए जाने का कार्य किया जाना चाहिए। इस वर्ष का विचार बिन्दु ‘‘जन-जन तक जल पहुँचाना है, जल संरक्षण अपनाना है’’ रखा गया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, बीएसए, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, 10 कुन्तल वजनी लोहे के सामान के साथ तीन चोरों को किया गिरफ्तार*

*औरैया, 10 कुन्तल वजनी लोहे के सामान के साथ तीन चोरों को किया गिरफ्तार*

*लोहे के सामान में एंगल,जंगला,सरिया किया बरामद*

*अछल्दा,औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिन बुधवार को थाना अछल्दा में मु0अ0सं0 222/22 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात के पंजीकृत अभियोग के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी अछल्दा श्री दीपक सिंह मय पुलिस टीम अछल्दा ने गस्त/चेकिंग के दौरान काशीराम कालोनी पसैया रोड के पास नहर पटरी बम्बा के नीचे से चोरी करने वाले अपराधियों के गिरोह के 03 सदस्य 01. राजकुमार पुत्र पूरन सिंह 02. रोहित पुत्र हरगोविन्द 03. कपूरी पुत्र मुन्ना सर्व निवासी गण चिन्ता नगला थाना अछल्दा जनपद औरैया को दिन बुधवार को समय करीब 08.00 बजे मय चोरी के माल 10 कुन्तल वजनी लोहे के सामान जिसमें जंगला एंगल सरिया आदि कीमत करीब 40 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की । तथा अभियोग उपरोक्त में धारा 411 IPC की बढ़ोतरी की गयी ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता