Monday , October 28 2024

Editor

इटावा! राशन डीलरों को सिंगल स्टेप डिलीवरी के जरिये राशन पहुचाने से मार्केटिंग शाखा का डीलरो पर हस्तक्षेप खत्म

इटावा! राशन डीलरों को सिंगल स्टेप डिलीवरी के जरिये राशन पहुचाने से मार्केटिंग शाखा का डीलरो पर हस्तक्षेप खत्म हो गया है और अब राशन सीधे राशन डीलरों तक पहुचाया जा रहा है। आपूति विभाग के आपूर्ति शाखा के स्टाफ का कहना है कि मार्केटिंग शाखा का हस्तक्षेप समाप्त होने से मार्केटिंग शाखा के लोग आपूर्ति शाखा के लोगो से अपशब्द बोल रहे है और दुर्व्यवहार कर रहे है।

आपूर्ति विभाग से अपशब्द एवं दुर्व्यवहार करने के विरोध में आपूर्ति कार्यालय इटावा में काली पट्टी बांधकर समस्त आपूर्ति स्टाफ़‌ ने विरोध किया

आपूर्ति शाखा का स्टाफ राशन डीलरों के साथ खड़ा नजर आया और 21 जुलाई को आपूर्ति विभाग और राशन डीलर बड़ी तादाद में विरोध जताने जवाहर भवन लखनऊ पहुंचेंगे।

औरैया, नाबालिग की हत्या के लिए जिम्मेदार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*औरैया, नाबालिग की हत्या के लिए जिम्मेदार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*०युवक के बिरुद्ध नाबालिग से छेड़छाड़ व आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा पंजीकृत*

*एरवाकटरा,औरैया।* एरवाकटरा थानाक्षेत्र के नगला नया निवासी प्रदीप उर्फ शनि पुत्र राम प्रकाश को जोकि एक नाबालिग युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने तथा पास्को एक्ट में बांछित चल रहा था, को मंगलवार को बरौना कला चौकी क्षेत्र के दिलीपपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार करके जेल भेजा। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि नाबालिग को हत्या के लिए उकसाने के मामले में बांछित तीन आरोपियों में एक आरोपी प्रदीप उर्फ शनि पुत्र राम प्रकाश निवासी नगला नया थाना एरवाकटरा को उपनिरीक्षक राजेश कुमार द्वारा बरौना कला चौकी क्षेत्र के गाँव दिलीपपुर चौराहे के समीप से गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा,चकरनगर में हुई युवक अपहरण की सूचना फर्जी निकली:जयप्रकाश सिंह*

*चकरनगर में हुई युवक अपहरण की सूचना फर्जी निकली:जयप्रकाश सिंह*

 

चकरनगर/इटावा,20 जुलाई।कस्बे से वीते मंगलवार को दोपहर 16 वर्षीय एक बालक घर से कोचिंग के लिए निकला उसके के कुछ ही देर बाद अपहरण की सूचना ने चकरनगर पुलिस की रात 11 बजे तक खूब परेड करवाई। लेकिन रात को करीब दस बजे सूचना मिली कि वह 16 वर्षीय युवक डेरीय के पास सड़क पर पड़ा हुआ है जिसके हाथ बंधे हुये हैं और बचाओ बचाओ कर चिल्ला रहा है। तत्क्षण पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अपने हिरासत में ले कर घटना की जानकारी करना शुरू की।

 

युवक के थाने पर पहुंचने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो अपहरण की सूचना प्रमाणित नहीं हो सकी और वह एकदम से झूठी निकली। इस पर पुलिस ने राहत की सांस ली। चकरनगर थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार दिन में करीब 3 बजे सूचना मिली कि एक लडके का अपहरण हो गया है पुलिस ने सूचना मिलते ही आनन-फानन में घटना की जांच की और टोली बनाकर क्षेत्र का घेराव करना शुरू किया कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद जब पता चला की घटना बनावटी थी और लड़के ने यह सब ड्रामा खुद अपने दिमाग से तैयार किया था। करीब 10 बजे रात्रि को सूचना मिली कि डेरीय के पास सड़क के किनारे एक लड़का हाथ बंधा हुआ सड़क पर चिल्ला रहा है इसी विनाय पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और लड़के को प्राप्त किया जिसे उठा कर थाने ले आई। थाने पर उसने अपना नाम असित यादव पुत्र राजेश यादव उम्र 16 साल निवासी रमपुरघार बताया। और उसने खुद की रचित सारी साजिश को कबूल किया कि यह सारी घटना क्रम हमने स्वतः दिमाग की उपज से की थी, इसमें कहीं किसी का कोई हाथ नहीं है। जब उससे पूछा गया कि आखिर यह सब क्यों किया?तो उसने बयान किया कि मैं फालतू खर्च के लिए एक लाख रुपये परिजनों से चाहता था कि रुपए लेकर मित्रों के साथ सैर सपाटा करूंगा और खर्च करूंगा। बाद में यह सब गलती के लिए छात्र ने अफसोस भी किया कि मैंने अपनी उपज से जो भी किया वह गलत किया।

इस अपहरण की फर्जी सूचना ने एक बार क्षेत्र में पुरानी यादों को तरोताजा करते हुए दहला दिया लेकिन पुलिस की चलते सक्रियता से घटना का अनावरण हो गया जहां एक तरफ पुलिस ने राहत की सांस ली तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ थाना प्रभारी सुनील कुमार और उनके हमराही फोर्स की सक्रियता के लिए चारों तरफ तारीफ की जा रही है कि क्षेत्र यह फर्जी घटना से सदमे में हो गया था पर घटना फर्जी होने से क्षेत्रीय जनता ने राहत की सांस ली है।

– *बच्चों के मां-बाप को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है कि- वह अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखें कि बच्चे मोबाइल में क्या देख रहे हैं, उनके दोस्त कौन हैं, उनके बीच क्या बातें हो रही है। ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।ऐसी ही एक घटना इसके पूर्व थाना जसवंतनगर और सिविल लाइन में भी हुई थी।

औरैया, कुएं में गिरी गाय को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला*

*औरैया, कुएं में गिरी गाय को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला*

*देर रात्रि में गिर गई थी कुएं में गाय*

*अछल्दा,औरैया।* जिले के अछल्दा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुर वैश्य में मंगलवार रात्रि एक गाय कुएं में गिर गई। गहराई ज्यादा होने के चलते वह कुएं से बाहर नहीं निकल सकी। ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम प्रधान ने रेस्क्यू टीम बुलाकर गाय को कुएं से बाहर निकलवाया l गांव के बाहर बने तालाब के पास एक पुराना कुंआ है, ऊपर से कुंआ खुला हुआ है। किसी तरह रात्रि में गाय उस कुएं में गिर गई। सुबह रवी ठाकुर एवं रामगोपाल बाल्मीक ने कुएं में आवाज आने पर देखा तो उसमें गाय पड़ी हुई थी। उन्होंने इस बात की सूचना ग्राम प्रधान राजीव कुमार शास्त्री को दी। प्रधान तथा ग्रामीणों ने गाय निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे। बाद में खण्ड विकास अधिकारी सतीश मिश्रा को इसकी जानकारी दी गई, तब उन्होंने औरैया फायर विभाग के वीरेंद्र यादव एवं भानु प्रताप को बुलवाया। हायर विभाग की रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों की मदद से गाय को सकुशल कुएं से बाहर निकलवाया। इस दौरान मौके पर पंचायत सेक्रेटरी गोरवेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, विधायक ने दवा खिलाकर कृमि मुक्ति अभियान का किया शुभारंभ*

*विधायक ने दवा खिलाकर कृमि मुक्ति अभियान का किया शुभारंभ*

● इटावा में 7 लाख बच्चों को दवा खिलाने का कृमि मुक्ति अभियान शुरू,

● स्कूलों व आंगनबाडी केंद्रों पर मना गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस,

इटावा। इटावा जनपद में बुधवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) पर सदर विधायिका श्रीमती सरिता भदौरिया ने कृमि मुक्ति की दवा प्राथमिक स्कूल के बच्चों को खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। यह दवा 1 वर्ष से 19 वर्ष उम्र तक के सभी लोगों को खानी है।
मुख्य चिकित्सा आधिकारी डॉ०बीडी भदौरिया ने बताया कि जिले में 7 लाख बच्चों और किशोरों को कृमि मुक्ति की दवा यानि पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू हुआ है। इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों,स्वास्थ्य केन्द्रों और पंजीकृत स्कूलों,ईंट भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिकों और घुमन्तू लोगों को दवा खिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी कारण आज जो बच्चे दवा नहीं खा पाए हैं उनको मॉपअप राउंड में खिलाई जाएगी। जनपद में मॉपअप राउंड 25 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगा। शिक्षक, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यह दवा अपने सामने ही खिलाने के निर्देश हैं।
नोडल अधिकारी / डीसीपीएम प्रभात बाजपेई ने बताया कि कुछ खाकर ही यह दवा खानी है। 3 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यह दवा पीसकर पिलानी है जबकि 3 वर्ष से ऊपर के बच्चों को यह दवा चबाकर खानी है। उन्होंने बताया कि पेट से कीड़े निकलने की दवा एल्बेन्डाजॉल बहुत ही स्वादिष्ट बनाने की कोशिश की जाती है। इससे बच्चे आसानी से खा लेते हैं। पहले यह दवा वनीला और मैंगो फ्लेवर में उपलब्ध थी जबकि इस बार यह स्ट्राबेरी फ्लेवर में मिल रही है।
महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक डॉ०गौरव त्रिपाठी ने सुखदेवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जाकर बच्चों को दवा खिलाई और कहा कि हम लोगों को दवा खिलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया था। हम सब कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दवा खिला रहे हैं। जो लोग दवा नहीं खा सके हैं, उनको मॉपअप राउंड में दवा खिलाने का प्रयास करेंगे।

*क्यों खाएं दवा*

डीसीपीएम प्रभात बाजपेई ने बताया कि बच्चे अक्सर कुछ भी उठाकर मुंह में डाल लेते हैं या फिर नंगे पांव ही संक्रमित स्थानों पर चले जाते हैं। इससे उनके पेट में कीड़े विकसित हो जाते हैं। इसलिए एल्बेन्डाजॉल खाने से यह कीड़े पेट से बाहर हो जाते हैं। अगर यह कीड़े पेट में मौजूद हैं तो बच्चे के आहार का पूरा पोषण कृमि हजम कर जाते हैं। इससे बच्चा शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होने लगता है। बच्चा धीरे-धीरे खून की कमी (एनीमिया) समेत अनेक बीमारियों से ग्रस्त हो जाता है। कृमि से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए यह दवा एक बेहतर उपाय है। जिन बच्चों के पेट में पहले से कृमि होते हैं उन्हें कई बार कुछ हल्के प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं। जैसे हल्का चक्कर,थोड़ी घबराहट, सिर दर्द,दस्त,पेट में दर्द, कमजोरी,मितली,उल्टी या भूख लगना। इससे घबराना नहीं है। दो से चार घंटे में स्वतः ही समाप्त हो जाती है। आवश्यकता पड़ने पर आशा या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि कृमि मुक्ति दवा बच्चे को कुपोषण,खून की कमी समेत कई प्रकार की दिक्कतों से बचाती है।

डा०सूर्यकांत राजस्थान चिकित्सा के बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट सदस्य नामित*

*डा०सूर्यकांत राजस्थान चिकित्सा के बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट सदस्य नामित*

इटावा। इटावा जनपद निवासी व किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डा०सूर्यकांत को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर के “बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेन्ट“ के सदस्य के रूप में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा नामित किया गया है। डॉ०सूर्यकांत की इस उपलब्धि पर केजीएमयू के कुलपति ले० जन०डॉ० बिपिन पुरी ने हार्दिक बधाई दी है ।
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय,जयपुर की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी। यह बोर्ड राजस्थान के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों (मेडिकल,दंत चिकित्सा, नर्सिंग,फार्मेसी) में पढ़ने वाले छात्रों को चिकित्सा की विभिन्न विधाओं में शैक्षणिक,अनुसंधान, नियुक्ति,प्रमोशन व रोगी चिकित्सा आदि के लिए नियामक बोर्ड है। डा० सूर्यकान्त ने राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, इसके तहत राजस्थान के समस्त मेडिकल कालेजों, डेन्टल,फार्मेसी एवं नर्सिग कालेजों के लिए शिक्षण, प्रशिक्षण एवं रोगियों की चिकित्सा के सुधार के लिए कार्य करने का अवसर मिलेगा।
ज्ञात हो कि अभी हाल ही में डा०सूर्यकांत को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जोनल टास्क फोर्स (नॉर्थ जोन) के चेयरमैन के रूप में चुना गया है तथा वह एम्स पटना की गवर्निंग बॉडी के सदस्य भी हैं। डा०सूर्यकांत केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग में 17 वर्ष से प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं एवं 10 वर्ष से विभागाध्यक्ष के पद पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा वह चिकित्सा विज्ञान सम्बंधित विषयों पर 19 किताबें भी लिख चुके हैं तथा एलर्जी, अस्थमा,टी०बी०एवं कैंसर के क्षेत्र में उनके अब तक लगभग 700 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। इसके साथ ही दो अंतरराष्ट्रीय पेटेंट का भी उनके नाम श्रेय जाता है। लगभग 200 एमडी/पीएचडी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन,50 से अधिक शोध परियोजनाओं का निर्देशन,19 फेलोशिप,13 ओरेशन एवार्ड का भी श्रेय उन्हें जाता है।
डा० सूर्यकान्त टी०बी०, निमोनिया,अस्थमा, सी०ओ०पी०डी०जैसी बहुत सी बीमारियों की नेशनल गाइडलाइन्स की 23 समितियों के सदस्य भी रहे हैं। उन्हें अब तक अन्तरराष्ट्रीय,राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा 157 पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। डा० सूर्यकान्त कोविड टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
इसके साथ ही चेस्ट रोगों के विशेषज्ञों की राष्ट्रीय संस्थाओं इण्डियन चेस्ट सोसाइटी,इण्डियन कॉलेज ऑफ एलर्जी,अस्थमा एण्ड एप्लाइड इम्यूनोलॉजी एवं नेशनल कालेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन (एनसीसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके साथ ही इण्डियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के मेडिकल साइंस प्रभाग के भी राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। डा० सूर्यकान्त आईएमए, लखनऊ के अध्यक्ष एवं उ०प्र०आईएमए एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशलिटीज के चेयरमैन रह चुके हैं एवं वर्तमान में आईएमए-एएमएस के राष्ट्रीय वायस चेयरमैन हैं। वह पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से अपने लेखों व वार्ताओ एवं टी०बी०व रेडियो के माध्यम से लोगों के बीच विभिन्न बीमारियों से बचाव व उपचार के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं। कोविड काल में जनमानस को कोरोना जैसी घातक बीमारी के बारे में इलेक्ट्रानिक,प्रिंट,सोशल मीडिया के द्वारा जागरूक करते रहे हैं।

भरथना, अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था हुआ रवाना*

*अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था हुआ रवाना*

● सकुशल वापसी की कामना के साथ परिजनों ने किया रवाना,

भरथना,इटावा। बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शनार्थ 9 सदस्यी शिवभक्तों का दूसरा जत्था बुधवार को अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हो गया। सभासद प्रतिनिधि ने सभी श्रद्धालुओं को तिलक वन्दन,माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाकर सकुशल वापसी की कामना के साथ रवाना किया।
बुधवार को कस्बा के मुहल्ला मोतीगंज, राजागंज,कल्याण नगर से 9 सदस्यी शिवभक्तों का दूसरा जत्था बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ। सभासद प्रतिनिधि विपिन पोरवाल छोटे ने सभी 9 श्रद्धालुओं अनुराग,बृजेश, हंस,विक्रम,राहुल,अर्पित, आकाश,शरद यादव, आलोक कुमार का मोतीगंज व माहेश्वरी धर्मशाला स्थित मन्दिर पर दर्शन पूजन उपरान्त ढोल नंगाडों की ध्वनियों के बीच माल्यार्पण,मिष्ठान खिलाकर सकुशल वापसी की कामना के साथ रवाना किया।

इटावा, ट्रांसफार्मर चेक करने गए बिजली विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने दौड़ाया*

ट्रांसफार्मर चेक करने गए बिजली विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने दौड़ाया*

*इटावा:-* बसरेहर थाना भरथना क्षेत्र गांव नगला ताल व चौबिया क्षेत्र के गांव नगला खेमी के बीच में रखे अवैध ट्रांसफार्मर को चेक करने के बिजली विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने दौड़ाया

भरथना एसडीओ लव वर्मा के नेतृत्व में नदी के किनारे अवैध रूप से रखे 63 केवीए को ट्रांसफॉर्मर को हटवाने गई थी टीम

विजली विभाग की टीम को देखकर किसानों ने टीम को दौडा लिया और एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया

घटना के बाद पुलिस को लेकर पहुची विद्युत विभाग की टीम लेकिन तब तक हमलावर ग्रामीण हुए फरार

एसडीओ लव वर्मा ने बताया टीम के साथ अभद्रता करने का प्रयास किया गया, अवैध तरीके से रखे गये ट्रांसफार्मर को हर हाल में हटवाया जाएगा

औरैया, शिवगंज के जूनियर व प्राथमिक विद्यालय में डीएम ने किया भ्रमण*

*औरैया, शिवगंज के जूनियर व प्राथमिक विद्यालय में डीएम ने किया भ्रमण*

*मनीष के विज्ञान लैब एवं साइंस पार्क की सराहना*

*सहार,औरैया।* सहार ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगंज मैं जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ,मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ,खंड शिक्षा अधिकारी दाताराम एवं सहार खंड विकास अधिकारी ने भ्रमण कर साइंस पार्क को देखा । विद्यालय में पढ़ने वाले रजनीकांत, स्वाती, अनमोल गुप्ता, संजना, स्वाक्षी, रेहान और शिवा ने विज्ञान लैब मैं प्रयोग करके दिखाए और मनीष के स्वरचित विज्ञान गीत को इन्हीं बच्चों ने गाकर सुनाया, जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया । विद्यालय में जल संरक्षण के साथ-साथ एमपी थिएटर संकल्पना को वास्तविक रूप में देखा और मनीष को हर संभव मदद का भरोसा दिया । जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनीष के ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की वैज्ञानिक सोच के प्रसार की सराहना करते हुए कहा कि जिस परिवेश में रहकर आज इन बच्चों को वैज्ञानिक बनाए जाने की नींव मनीष ने रखी है वह भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी । तत्पश्चात जिलाधिकारी समेत सभी अधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जहां की व्यवस्था को देखकर जमकर सराहना की । इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अरुणा त्रिपाठी, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार समेत शिक्षक सतीश कुमार, शिखा शुक्ला, रेखा पाल आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आज 20 जुलाई को होगा*

*औरैया,राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 20 जुलाई को होगा*

*० स्कूलों , आंगनबाड़ी केन्द्रों और मदरसों के बच्चे खाएंगे एल्बेंडाजोल*

*० एक दिवसीय अभियान के बाद तीन दिनों तक चलेगा मॉपअप राउंड*

*० एक से 19 साल तक के 6.33 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य*

*औरैया।* जनपद में बुधवार (20 जुलाई) को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस अभियान के तहत एक से 19 साल के 6.33 लाख बच्चों को कृमि से मुक्ति (पेट के कीड़े) के लिए एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। 6 से 19 साल तक के स्कूल न जाने वाले बालक-बालिकाओं एवं ईंट-भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिको व घुमंतू लाभार्थियों को आंगनबाड़ी केंद्र पर दवा खिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में स्कूल-कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्रों और मदरसों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इसके बाद 25 से 27 जुलाई तक मॉपअप चरण आयोजित होंगे। 6.33 लाख बालक-बालिकाओं को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। “निर्धारित डोज में दी जाएगी दवा” जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक अजय पांडेय ने बताया कि बच्चों को निर्धारित डोज के अनुसार दवा दी जाएगी। इसमें एक से दे वर्ष को बच्चों के अल्बेंडाजोल 400 एमजी टैबलेट को आधा कर उसका चूरा पानी के साथ खिलाना है। दो से तीन वर्ष के बच्चों को अल्बेंडाजोल 400 एमजी का एक टैबलेट चूर्ण कर पानी के साथ खिलाना है। इसके साथ ही तीन से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों और किशोरों को एक पूरा टैबलेट चबाकर खिलाना है। इसके बाद ही पानी का सेवन करना है। “कृमि संक्रमण के लक्षण” गंभीर कृमि संक्रमण से कई लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं जैसे दस्त, पेट में दर्द, कमजोरी, उल्टी और भूख न लगना। बच्चे के पेट में कीड़े की मात्रा जितनी अधिक होगी, संक्रमित व्यक्ति के लक्षण उतने ही अधिक होंगे। हल्के संक्रमण वाले बच्चों में आमतौर पर कोई लक्षण नहीं दिखते हैं।

“कृमि मुक्ति के फायदे”

• स्वास्थ्य और पोषण में सुधार
• रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि
• एनीमिया नियंत्रण
• सीखने की क्षमता और कक्षा में उपस्थिति में सुधार