Thursday , October 24 2024

Editor

धरती माता को लेकर किसान सजग’, PM मोदी बोले- प्राकृतिक खेती से हो रहा काफी फायदा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के किसान धरती माता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को लेकर सजग हैं और स्वेच्छा से कीटनाशकों से दूरी बना रहे हैं। उन्होंने कहा, प्राकृतिक खेती किसानों को इस मामले में ज्यादा फायदे दे रही है। प्रधानमंत्री ने इस बात को रेखांकित किया कि अधिक से अधिक किसानों की ओर से प्राकृतिक खेती को अपनाने के कारण इस मामले में महत्वपूर्ण मील का पत्थर क्षितिज पर नजर आ रहा है।

पीएम मोदी ने रविवार को दिल्ली में 61 फसलों की 109 किस्में किसानों को सौंपते और उनसे बात करते समय अलग ही रूप ही दिखे। अधिकारियों ने बताया, इस मुलाकात के दौरान बारिश होने लगी तो पीएम से अनुरोध किया गया कि मुलाकात को आगे के लिए टाल दिया जाए। हालांकि मोदी नहीं माने और मुलाकात तय समय पर ही हुई। यही नहीं, पीएम ने अपना छाता भी खुद पकड़ा। उन्होंने किसानों का छाता पकड़ने का भी प्रस्ताव दिया।

इस दौरान पीएम मोदी ने कृषि क्षेत्र में शोध और नवाचार के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान-जय किसान के साथ अटल बिहार वाजपेयी के जय विज्ञान को याद करने के साथ अपनी ओर से जोड़े जय अनुसंधान की चर्चा की और कहा कि उनका यह नारा शोध और नवाचार को सबसे प्राथमिकता देता है। पीएम ने कहा, फसलों की 109 किस्में इसी अनुसंधान का परिणाम है।

सलाह: नई किस्मों का पहले कम मात्रा में करें इस्तेमाल
पीएम मोदी ने किसानों से कहा कि वह खुद फसलों की नई किस्मों का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर दूसरों की ओर से इनके इस्तेमाल का परिणाम देखने के लिए इंतजार कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से यह भी कहा कि वह नई किस्मों को पहले कम मात्रा में इस्तेमाल करें। अपने खेतों के चारों कोनों पर पहले इनका इस्तेमाल कर देखें और परिणाम जानने के बाद व्यापक रूप से इस्तेमाल करें।

किसानों के लिए तीन गुना तेजी से काम करने का सबूत
पीएम ने फिर याद दिलाया कि उन्होंने लोगों से अपने तीसरे कार्यकाल में तीन गुना रफ्तार से काम करने का वादा किया था और किसानों के लिए उनकी सरकार की ताजा पहलें इसका सबूत है कि वह इस रफ्तार से काम कर रहे हैं। उन्होंने फसलों की इन नई किस्मों को किसानों को सौंपते समय बेहद खुशी होने की बात कही।

हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों का पुलिस को अल्टीमेटम, कल तक जांच पूरी करने का दिया समय

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म और हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और छात्र सड़क पर उतरकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टरों ने न्याय मांगते हुए मंगलवार को भी हड़ताल जारी रखी। उन्होंने पुलिस को जांच पूरी करने के लिए कल तक का समय दिया है।

भीड़ को नहीं संभाल पा रहे डॉक्टर
डॉक्टरों की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं लगातार प्रभावित हो रही हैं। आज भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली। सुबह से ही सभी सरकारी अस्पतालों के बाह्य रोगी विभागों (ओपीडी) में मरीजों की लंबी कतारें देखी गईं। वहीं, वरिष्ठ डॉक्टर भीड़ को संभालने के लिए अपने कनिष्ठ समकक्षों को तैनात करते दिख रहे थे। मरीजों की बढ़ती संख्या पर सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि चूंकि सोमवार को अधिकांश वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद थे, इसलिए स्थिति को संभाल लिया गया था।

पुलिस के पास कल तक का समय
वहीं, महिला डॉक्टर की हत्या के मामले की मजिस्ट्रेटी जांच की मांग कर रहे आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस को जांच पूरी करने के लिए 14 अगस्त तक का समय दिया है।

हमारा विरोध जारी रहेगा
प्रदर्शन कर रहे आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एक जूनियर डॉक्टर ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक काम पर नहीं लौटेंगे और विरोध जारी रहेगा। हम अपनी मांगों के बारे में बहुत स्पष्ट रहे हैं। हम घटना की न्यायिक जांच चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पुलिल को रविवार तक की समयसीमा की जरूरत क्यों है? हम पुलिस से बुधवार तक अपनी जांच पूरी करने को कह रहे हैं।

कल सीएम ने परिवार से की थी मुलाकात
बता दें, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मृतका के माता-पिता से मिलने के बाद मामले को सुलझाने के लिए कोलकाता पुलिस को 18 अगस्त तक की समयसीमा दी है। सीएम ने कहा था कि अगर तब तक कुछ पता नहीं चलता है तो यह मामला सीबीआई को सौंप दिया जाएगा।

सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर मिला था शव
महिला डॉक्टर का शव शुक्रवार को उत्तरी कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर से मिला था। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी हत्या से पहले यौन शोषण की पुष्टि हुई। इसके बाद शनिवार को एक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया था।

राज्य सरकार ने स्थिति संभालने के लिए सभी वरिष्ठ डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी है। एक अधिकारी ने कहा, ‘हमारे वरिष्ठ डॉक्टर ड्यूटी पर हैं और हमें उम्मीद है कि वे मरीजों को संभाल लेंगे। उन्हें स्थिति स्थिर होने तक काम करने का निर्देश दिया गया है।’

फिल्म फेस्टिवल में प्रशंसकों के साथ शाहरुख ने गाया था अपनी फिल्म का गाना, किंग ने जीत लिया दिल

77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए शाहरुख खान स्विटजरलैंड गए थे। वहां किंग खान दर्शकों के साथ इतने घुल मिल गए कि उन्होंने अपनी एक बहुचर्चित फिल्म का गाना सभी के साथ मिलकर गाया। अब शाहरुख का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

शाहरुख ने गाया अपनी फिल्म का गाना
शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का टाइटल ट्रैक ‘कुछ कुछ होता है’ गाया। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि पहले वहां पर मौजूद पूरी ऑडियंस किंग खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का टाइटल ट्रैक एक साथ गा रही हैं। इसके थोड़ी देर बाद शाहरुख भी उनके साथ ताल से ताल मिलाते हुए गाना गाने लगते हैं। उस समय वहां का नजारा किसी म्यूजिक कॉन्सर्ट जैसा दिख रहा है।

प्रशंसकों का जीता दिल
बॉलीवुड किंग खान को फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित पारदो अला कैरियरा अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह के बाद 8,000 से अधिक प्रशंसकों के साथ एक इवेंट का आयोजन किया गया था, जहां पर शाहरुख प्रशंसकों के साथ रुबरु हुए। सोशल मीडिया पर शाहरुख और दर्शकों के बीच हुई बातचीत की एक क्लिप सामने आई है, जिसमें वे ‘कुछ कुछ होता है’ गाना गा रहे हैं। वीडियो में दर्शकों को उनके साथ गाना गाते देखा जा सकता है। दर्शकों के प्यार से अभिभूत शाहरुख भी उनके साथ शामिल हुए और एक खास पल बनाया।

यह इंटरेक्टिव सेशन काफी मजेदार रहा क्योंकि इस दौरान शाहरुख ने अपने स्टारडम, अपने आइकॉनिक पोज और भी कई बातों पर खुलकर बात की। इसके अलावा इस दौरान शाहरुख ने पहली बार अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ के बारे में आधिकारिक तौर पर बात की, जिसका निर्देशन सुजॉय घोष करेंगे। इस फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में शाहरुख और सुहाना के साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे। अभिषेक फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।

शाहरुख खान ने खरीद लिए थे ‘देवदास’ के अधिकार, मां की खातिर किया था इस फिल्म में काम

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज के वक्त में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सिर्फ भारत ही नहीं, विदेश में भी उन्हें पसंद करने वाले फैंस की लंबी कतार है। उन्होंने अपने बहुमुखी अभिनय क्षमता से लगातार दर्शकों का दिल जीता है। पर्दे पर एक तरफा सनकी आशिक का किरदार हो या शराब के नशे में धुत देवदास का, शाहरुख ने हर किरदार में जान डाल दी है। हाल में ही लोकार्नों फिल्म फेस्टिवल में ‘पार्डो अला कैरियरा’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

फिल्म में काम करने को बताया बेहतरीन अनुभवों में से एक
किंग अभिनेता शाहरुख ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं। स्विट्जरलैंड में हुए इस फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता ने शिरकत की थी। यहां उनकी साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘देवदास’ की भी स्क्रीनिंग की गई थी। इस दौरान अभिनेता ने बताया कि उन्होंने संजय लीला भंसाली के निर्देशन वाली इस फिल्म के अधिकार पहले ही खरीद लिए थे। उन्होंने इस दौरान इस फिल्म में काम करने के अनुभव को जीवन के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक बताया है।

‘देवदास’ के अधिकार हैं शाहरुख के पास
लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में मास्टरक्लास के दौरान शाहरुख खान ने ये खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इवेंट में इसकी स्क्रीनिंग से पहले ही देवदास के अधिकार खरीद लिए थे। इस फिल्म से जुड़े अपने अनुभव पर शाहरुख ने कहा, “यह मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक है। इससे जुड़े होने का अनुभव मेरे लिए इतना खास है कि हमने एक प्रोडक्शन कंपनी के तौर पर इस फिल्म के अधिकार वापस खरीद लिए। मुझे बहुत गर्व है कि अब यह हमारी कंपनी के पास है।”

मां के लिए किया था ‘देवदास’ में काम
अभिनेता ने कहा कि उन्हें ‘देवदास’ एक पुरानी अवधारणा लगती थी, क्योंकि इसके पहले से ही 18 संस्करण मौजूद थे। हालांकि, तब निर्देशक संजय लीला भंसाली चाहते थे कि वो इसे शाहरुख के साथ ही बनाएं। अभिनेता ने इस दौरान बताया कि ये फिल्म गंभीर वित्तीय संकटों से गुजरी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनकी मां को देवदास काफी पसंद दी, उन्होंने अपनी मां के लिए इस फिल्म में अभिनय किया। फिल्म में शाहरुख के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ आदि कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म प्रसिद्ध लेखक शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के 1917 में छपी इसी नाम के उपन्यास पर आधारित थी।

‘मैं नहीं रहूंगा मेरी बेटी के साथ तो.,’ सोनाक्षी को समर्थन देने पर शत्रुघ्न सिन्हा की दो टूक

सोनाक्षी सिन्हा ने लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद जहीर इकबाल से शादी कर ली। हालांकि, अभिनेत्री को इस कारण काफी ट्रोल किया गया, लेकिन वह अपने प्यार के साथ खड़ी नजर आईं। इतना ही नहीं सोनाक्षी के पिता, अनुभवी अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी हमेशा अपनी बेटी के के प्रति अपने अटूट समर्थन के बारे में मुखर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक दफा फिर बेटी के फैसले पर खुलकर चर्चा की। शत्रुघ्न ने अपनी बेटी के साथ खड़े होने के महत्व पर जोर दिया और शादी के बारे में किसी भी नकारात्मक धारणा को आधारहीन और निराधार बताया।

एक हालिया इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी की शादी को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह शादी का मामला है। दूसरी बात अगर बच्चों की शादी हुई है तो यह गैरकानूनी और असंवैधानिक नहीं है। उन्होंने अपनी इच्छा और हमारे आशीर्वाद से ऐसा किया। इसलिए मैं इसकी सराहना करता हूं।’

अनुभवी अभिनेता ने अपनी बेटी की पसंद पर गर्व और खुशी व्यक्त करते हुए अपने रुख को और विस्तार से बताया, ‘अगर मैं नहीं रहूंगा तो मेरी बेटी के साथ कौन खड़ा होगा?’ शत्रुघ्न ने यह भी उल्लेख किया कि वह और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा इस मिलन का जश्न मनाने में पूरी तरह से शामिल थे, और उन्होंने इस विवाह का पूरा समर्थन प्रदर्शित किया।

शत्रुघ्न सिन्हा ने स्पष्ट किया कि उनका प्राथमिक ध्यान अपने बच्चों की संतुष्टि पर है। अभिनेता ने जोड़ा, ‘यह उनकी खुशी के बारे में है।’ शत्रुघ्न ने कहा कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक दूसरे के लिए बने हैं। उन्होंने विश्वास जाहिर किया कि हर एक माता-पिता का अंतिम लक्ष्य अपने बच्चों को उनके निजी जीवन में खुश और पूर्ण देखना है।

उन्होंने कहा, ‘माता-पिता हमेशा अपने बच्चों की खुशी के लिए खड़े रहेंगे और मुझे लगता है कि हमारे बच्चे खुश हैं। वे एक-दूजे के लिए बने हैं और हम उनके लिए बहुत खुश हैं।’ सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को एक नागरिक समारोह में शादी की। इसके बाद शिल्पा शेट्टी के रेस्तरां बास्टियन में एक ग्लैमरस पार्टी हुई, जहां जोड़े ने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाया।

आज का राशिफल: 13 अगस्त 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा और आप अपनी संतान को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे, क्योंकि उनके मनमाने व्यवहार के कारण आपको समस्या आएगी। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। कोई पुराना रोग बढ़ने की संभावना है। आप कहीं निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य करें। आप अपने मित्रों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं।
वृष राशिः 
आज का दिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको किसी काम को लेकर यदि कोई समस्या चल रही थी, तो उसके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आज आप अपने महत्वपूर्ण कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपको अपने कामों को करने में आसानी होगी। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। जीवनसाथी से आपकी कुछ खटपट हो सकती है। आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपने खर्चों को लेकर बजट बनाकर चलने की आवश्यकता है और किसी से भी कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। कोई कानूनी मामला यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उसमें आपको जीत मिलेगी। आप अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहें। आपको कुछ जोखिम उठाने से बचना होगा। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता है। आप पर यदि कुछ पुराने कर्ज थे, तो आप उन्हें भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आपको यदि किसी को पार्टनर बनना पड़े, तो उसकी पूरी जांच पड़ताल आवश्यक करें। आपका कोई काम पूरा होते-होते रह सकता है, जो आपको परेशानी देगा।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको संतान की सेहत की यदि कोई चिंता सता रही थी, तो वह दूर होगी। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके मिलने की पूरी संभावना है। आपको कार्यक्षेत्र में कोई पुरस्कार मिल सकता है। आप अपने कामों से अपने अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकते हैं।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आपका कोई मित्र आपसे किसी निवेश संबंधी योजना को लेकर बातचीत कर सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। ऑनलाइन व्यवसाय कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि उनके साथ कोई फ्रॉड हो सकता है। आप अपने बिजनेस में कुछ झगड़ालू लोगों से सावधान रहे, नहीं तो वह कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती से भरा रहने वाला है। यदि आपको कोई तनाव चल रहा था, तो वह भी दूर होता दिख रहा है। आपको किसी बात को लेकर क्रोध करने से बचना होगा और आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी पिकनिक पर जाने की योजना बनाएंगे। आपको अपने पिताजी की सलाह लेकर पारिवारिक बिजनेस में अच्छा मुनाफा होगा। आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे, तो वह आपको अच्छा लाभ अवश्य देगी।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपको किसी से मांगकर वाहन चलाना नुकसान देगा। आपको अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं को लेकर आप परेशान चल रहे थे, तो वह भी दूर होंगे। आप तरक्की की राह में आगे बढ़ेंगे घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए धर्म-कर्म के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। माता-पिता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपको कामों से अच्छी आपकी पहचान होगी। राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोग थोड़ा सतर्क रहे, क्योंकि उनके कुछ विरोधी उनको परेशान करने की कोशिश करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी बात की गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो उसे दूर करने के लिए बातचीत अवश्य करें। आप अपनी संतान के संगति को लेकर विशेष ध्यान दें।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। आपको अपने मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी अच्छे पद की प्राप्ति होने की संभावना है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी और सभी सदस्य एकजुट रहेंगे। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आप अपनी बुद्धि से काफी कुछ पा सकते हैं। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको किसी से कोई भी लेनदेन बहुत ही देखभाल कर करना होगा, नहीं तो उसमें आपसे कोई गड़बड़ी हो सकती है। आपकी भाइयों से किसी बात को लेकर कहासुनी होने की संभावना है। यदि ऐसा हो, तो आपको उनसे मिल बैठकर बातचीत करना बेहतर रहेगा। आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। आपको अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपका कामों से किसी सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरा होने की संभावना है। आपको किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान हो सकता है। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, लेकिन जीवनसाथी को करियर में कुछ समस्याएं हो सकती हैं।

12 मंदिरों के दर्शन कर काशी को मांस और मदिरा मुक्त करने की लगाई अर्जी

वाराणसी:  काशी को मांस मदिरा मुक्त क्षेत्र घोषित करने की मांग तेज हो गई है। काशी के अंतरगृही क्षेत्र में मांस मदिरा की बिक्री और सेवन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के लिए आगमन संस्था और ब्रह्म सेना के सदस्यों ने काशी में 12 शिव मंदिरों की यात्रा कर महादेव को अर्जी सौंपी।

रविवार की सुबह गौरी केदारेश्वर के जलाभिषेक से यात्रा की शुरुआत हुई। गौरी केदारेश्वर का जलाभिषेक कर उनको मांग पत्र सौंपा गया। इसके बाद बैजनत्था स्थित बैजनाथ, कमच्छा के घृष्णेश्वर, सिगरा टीला स्थित मल्लिकार्जुन महादेव, लक्सा रामेश्वर कुंड स्थित रामेश्वर, हौजकटोरा में त्र्यंबकेश्वर, महामृत्युंजय मंदिर में महाकालेश्वर, पठानी टोला में ओंकारेश्वर, भोसला घाट में नागेश्वर महादेव, नेपाली खपड़ा काशीकरवत में भीमाशंकर महादेव, विश्वनाथ धाम में काशी विश्वनाथ और मानमंदिर घाट के समीप सोमेश्वर महादेव के दर्शन किए।

मंदिरों में दर्शन और सामूहिक जलाभिषेक के बाद महादेव को मांग पत्र भी सौंपा गया। मांग पत्र में काशी के अंतरगृही क्षेत्र में अयोध्या और वृंदावन के तर्ज पर मांस मदिरा के बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की बात लिखी थी। आगमन संस्था के संस्थापक और ब्रह्म सेना के प्रमुख डॉ. संतोष ओझा ने पीएम मोदी और सीएम योगी को इसके लिए पत्र भेजा है और अब इस मांग को लेकर काशीपुराधिपति से गुहार लगाई गई है।

मेट्रो की खोदाई के दौरान हरबंशमोहाल में फिर धंसा मकान, 15 फीट गहरा गड्ढा हुआ, एक घायल

कानपुर: मेट्रो निर्माण की खोदाई के दौरान हरबंशमोहाल के एक मकान की फर्श धंस गई। करीब 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया।कमरे में सो रहा एक होटल कर्मचारी इसी गड्ढे में गिर गया और मलबे में दबकर घायल हो गया। सूचना पर मेट्रो व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। बताया जा रहा है कि मकान काफी पुराना है। बता दें सितंबर में भी मेट्रो कार्य के दौरान इसी मोहल्ले के एक मकान का छज्जा गिरने से शख्स घायल हो गया था।

हरबंशमोहाल में इस वक्त मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। रविवार शाम मकान नंबर 62/75 के निचले खंड के एक कमरे की फर्श अचानक धंस गई। फंश धंसने के साथ ही होटल कर्मचारी शंभुनाथ भी नीचे गिर गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। मलबा हटाकर शंभुनाथ को निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। हाल में यहां मेट्रो ने सुरंग बनाई थी। फर्श गोलाई में धंसी है, आशंका जताई जा रही है कि यहां कोई कुआं रहा होगा। सूचना मिलने पर मेट्रो के प्रोजेक्ट मैनेजर डीके सिन्हा भी पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर प्रभावित क्षेत्र की समस्या के निराकरण के लिए एक अधिकारी लगाने को कहा है।

खाली कराया गया मकान
मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि कानपुर सेंट्रल से नयागंज के बीच टनलिंग का कार्य करीब दो महीने पहले किया जा चुका है। परिधि में आने वाले जर्जर मकानों को खाली कराया गया था। मुआवजा भी दिया गया था। रविवार को हुई घटना के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। बारिश भी एक कारण हो सकती है। मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी। मकान खाली करा लिया गया है। जानकारी मिलने पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई भी पहुंचे। घटना की जांच कराए जाने की मांग की।

बुखार से पांच वर्षीय बच्ची की मौत, हालत गंभीर होने पर छह बच्चे किए गए भर्ती

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा में बुखार अब तेजी से पांव पसारने लगा है। मेडिकल कॉलेज से लेकर निजी नर्सिंग होम में बुखार के मरीज लगातार पहुंच रहे हैं। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में सोमवार को पांच वर्षीय बच्ची को परिजन लेकर आए। जिसे बुखार बताया। परीक्षण के बाद चिकित्सक ने बच्ची को मृत बता दिया। वहीं, वार्ड में छह बुखार के पीड़ित बच्चे भर्ती किए गए हैं।

कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव पृथ्वीराजपुर निवासी राजकुमार की 5 वर्षीय बेटी वैष्णवी को रविवार से उल्टी व बुखार आने की शिकायत हुई। परिजन ने एक निजी चिकित्सक को दिखाकर बच्ची का उपचार कराया। हालत बिगड़ने पर वह सोमवार सुबह 9 बजे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर आए। यहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत बता दिया।

दूसरी ओर इमरजेंसी में रविवार रात से सोमवार तक 11 बुखार के पीड़ित पहुंचे। सभी को वार्ड में भर्ती कर उनका उपचार किया गया। वहीं बच्चा वार्ड की बात करें तो यहां सोमवार को 14 बच्चे वार्ड में भर्ती थे। इनमें से छह बच्चे बुखार को लेकर भर्ती थे। अन्य बच्चे उल्टी व दस्त से पीड़ित थे।

चिकित्सक को तत्काल दिखाएं
मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी प्रभारी डॉ. माधवेंद्र प्रताप ने बताया कि 104 डिग्री तक तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों में दर्द, उल्टी, जी मिचलाना, चक्कर, हाथ-पैर व जोड़ों में दर्द ये लक्षण वायरल बुखार के हैं। ऐसे लक्षण होने पर सतर्क हो जाएं। बिना देरी किए चिकित्सक को दिखाएं।

बेटे ने की पिता की हत्या, दम तोड़ने तक प्लास से किए ताबड़तोड़ वार, आरोपी फरार

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली शहर के विवेक विहार पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी। आरोपी पुत्र ने सिर में प्लास से कई वार करते हुए पिता की हत्या की और फरार हो गया। हत्या का कारण प्रोपर्टी विवाद बताया गया है।शामली आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला विवेक विहार में विनोद गुप्ता(65) बैंक से सेवानिवृत्त थे। सोमवार सुबह में विनोद गुप्ता का अपने बेटे विकास के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

गुस्से में आग बबूला हुए आरोपी बेटे ने प्लास से अपने पिता के सिर में कई वार कर दिए जिसमें वह गिर गए और उनकी मौत हो गई। वहीं शोर-शराबा होने पर आरोपी पुत्र फरार हो गया।मृतक की पत्नी उर्मिला की सूचना पर आदर्श मंडी थाना पुलिस व एएसपी एसके सिंह व सीओ श्याम सिंह भी पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं एएसपी एसके सिंह ने बताया कि पिता-पुत्र में प्रोपर्टी का विवाद चल रहा था जिसके चलते सुबह में झगडा हुआ और बेटे ने प्लास सिर में मारकर पिता हत्या कर दी। आरोपी की तलाश की जा रही है।