Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, 20 जुलाई को होगी महिला जनसुनवाई*

*औरैया, 20 जुलाई को होगी महिला जनसुनवाई*

*० विकास भवन में होगी महिला जनसुनवाई*

*औरैया।* जिला प्रोबेशन अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि उ०प्र० राज्य महिला आयोग की सदस्य रंजना शुक्ला की अध्यक्षता में 20 जुलाई को प्रातः 10 बजे महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार ककोर मुख्यालय में किया जायेगा। जिसमें निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना हेतु जागरूकता शिविर एवं महिलाओं की शिकायतों की जनसुनवाई कर उनका निराकरण किया जायेगा।_ पीड़ित महिलायें 20 जुलाई दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे विकास भवन सभागार ककोर मुख्यालय में उपस्थित होकर अपनी समस्या कि निराकरण करा सकती है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संचालकों/ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की*

*औरैया, जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संचालकों/ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े यथा- नर्सिंग होम, लैब आदि के संचालकों/ प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि आपको अपने व्यापार के माध्यम से जो सेवा का अवसर मिला है उसमें अच्छे से अच्छा करके आप धन के साथ-साथ शोहरत भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सदैव अपने व्यापार के साथ-साथ मानवीय दृष्टिकोण भी अपनाएं तो दुआएं भी मिलती हैं, जो जीवन के किसी कठिन दौर में उन्हीं का असर होता है और जब पैसा और प्रतिष्ठा से कार्य नहीं बनता है तो उन्हीं दुआओं का असर कठिन परिस्थितियों में साथ होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग अपने कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे बढ़ चढ़कर भाग लें। जिससे सामाजिक कार्यों के माध्यम से आमजन को लाभ मिले और आपका नाम भी हो। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों के संचालक एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, धोखाधड़ी के 37 हजार रूपये पीड़ित को वापस कराये*

*औरैया, धोखाधड़ी के 37 हजार रूपये पीड़ित को वापस कराये*

*औरैया।* बीते 9 जुलाई को शिकायतकर्ता इमरान पुत्र जबरील खाँ निवासी रामनगर मल्हौसी पो०सहार थाना बेला जिला औरैया द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते 8 जुलाई को मेरे गूगल पे यूपीआई के माध्यम से मेरे खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रुपये निकाल लिये गये है। पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए तत्काल साइबर सेल को विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई जिसके फलस्वरूप सोमवार को शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये 37 हजार रूपये शिकायतकर्ता को वापस करा दिये गये। रूपये वापस मिल जाने पर शिकायतकर्ता इमरान द्वारा पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया। वापिस करवाने वालो मै सत्येन्द्र सिंह यादव,प्रभारी साइबर सेल ,आरक्षी विजय कुमार,आरक्षी अनुराग मिश्रा,आरक्षी आशीष बरुआ साइबर हेल्प डेस्क,पुलिस मुख्यालय,औरैया, आरक्षी सोहिल सिंह,साइबर हेल्प डेस्क बेला है । उधर पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने जनपदवासियों से अपील कर कहा कि किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे किसी प्रकार के लालच में न आयें,बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयरनकरें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1930 व साइबर सेल औरैया के मोबाइल नम्बर 7839864119 पर सम्पर्क करें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, एससी एसटी एक्ट संशोधन कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा*

*औरैया, एससी एसटी एक्ट संशोधन कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा*

*औरैया।* एससी एसटी एक्ट संशोधन 2018 के बाद इस एक्ट के बढ़ रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए एक्ट में संशोधन कराने की मांग को लेकर हर माह दिए जाने वाले ज्ञापन के क्रम में जन जागरण समिति औरैया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति भारत को संबोधित 47 वां ज्ञापन मंगलवार को जिला मुख्यालय ककोर में अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान को सौंपा। समिति के संयोजक महेश पांडेय ने बताया की अगला ज्ञापन 19 अगस्त 2022 को सौंपा जाएगा और जब तक इस एक्ट में इसका दुरुपयोग रोकने के लिए संशोधन नहीं होता तब तक लगातार धरना देकर ज्ञापन दिया जाता रहेगा। महेश पांडेय ने यह भी कहा की जनपद में जिनके ऊपर एससी एसटी एक्ट के फर्जी मुकदमे लिखाए गये हैं पीड़ित सभी लोग मुकदमों की निष्पक्ष सीबीसीआईडी से जांच कराने की मांग को लेकर 19 तारीख को दिए जाने वाले ज्ञापन के साथ अपना ज्ञापन देकर न्याय पाने की प्रार्थना कर सकते हैं। ज्ञापन देते समय राम नाथ त्रिपाठी, राम रतन पाल , श्याम बाबू शर्मा, सुरेश सिंह राजावत , ओम जी पाण्डेय, प्रशांत मिश्र ,गिरीश सिकरवार , विकास अवस्थी ,मनु राजपूत ,अवधेश पांडेय, आलोक दुबे, ओम प्रकाश ,सुरेश चंद्र ,कमलेश अवस्थी ,पीएस पांडे, सुरेश सिंह, रमाकांत त्रिपाठी ,रामकृपाल दीक्षित, टीपी सिंह ,सुरेश चंद तिवारी, बलराम सिंह भदोरिया, सुशील दुबे ,कमलेश अवस्थी, राम बहादुर तिवारी, रघु पाल सिंह चौहान, अश्वनी दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

उत्तर प्रदेश के 50,000 से ज़्यादा लोकल केमिस्ट्स होंगे डिजिटली सशक्त, आयु केमिस्ट ऐप के साथ*

 

● आयु केमिस्ट ऐप और केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन ने की उत्तर प्रदेश में एक अनोखी पहल। किया करार बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए।
● राज्य मंत्री, FDA, उत्तर प्रदेश सरकार – डॉ. दयाशंकर मिश्रा जी के सामने अधिवेशन में ली गयी शपथ – ऑनलाइन फार्मेसीज़ के सामने खड़े होने और लोकल केमिस्ट स्टोर्स को ग्रोथ दिलाने के लिए।
● आयु केमिस्ट ऐप से जुड़ेंगे हज़ारों ऑफलाइन केमिस्ट स्टोर्स और बढ़ेंगे ग्रोथ की ओर।
● इस मुहीम से यूपी के कोने-कोने में बढ़ियां हैलथकेयर सर्विस आम जनता तक पहुँच पायेगी और होगी एक सच्ची पहल वोकल फॉर लोकल के लिए।

19/07/2022

वाराणसी.
आयु केमिस्ट ऐप ने केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन, उत्तर प्रदेश (CDFUP) के साथ मिलकर यूपी राज्य के सभी डिस्ट्रिक्स से आये हुए केमिस्ट्स के साथ, वाराणसी स्थित रुद्राक्ष इंटरनेशनल ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में अधिवेशन किया, जिसमें यूपी राज्य में हेल्थकेयर संबंधी इन्फ्रास्ट्रक्चर, और लोकल केमिस्ट्स के बिज़नेस की बेहतरी के बारे में चर्चा की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री F.D.A, उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. दयाशंकर मिश्रा थे। CDFUP प्रदेश अध्यक्ष श्री संदीप चतुर्वेदी, स्टेट जनरल सेक्रेटरी श्री सुरेश गुप्ता, आयु के सीईओ श्री श्रेयांस मेहता, डॉ. अरुण सिंघवी और टीम के अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। डिप्टी सीएम श्री ब्रजेश पाठक ने विडियो के ज़रिए संबोधित किया।

इस अधिवेशन में आयु केमिस्ट ऐप ने केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश के साथ हाथ मिलाकर, CDFUP की रिक्वेस्ट पर एक टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म डेवलप किया है। इससे राज्य में केमिस्ट्स को ऑनलाइन फार्मेसीज़ के हाथों नुकसान से आज़ादी मिलेगी। आयु के माध्यम से, केमिस्ट कम्युनिटी ऑनलाइन फार्मेसीज़ के सामने डट कर खड़े होकर अपना बिज़नेस अच्छे से कर सकती है और आगे बढ़ सकती है।

माननीय डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश सरकार श्री ब्रजेश पाठक ने विडियो मैसेज के द्वारा अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिकीकरण और डिजिटलाइजेशन आज के जमाने में बहुत जरुरी है। सभी को उत्तर प्रदेश के नागरिकों को निरोगी बनाने का प्रयास करना चाहिए, मरीजों के सेवा करनी चाहिए । उन्होंने कहा की CDFUP एवं आयु के साथ में आने से स्वास्थ्य सेवाएँ सुगम हो जाएँगी।

राज्य मंत्री F.D.A, उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. दयाशंकर मिश्रा का कहना था – परिवर्तन प्रकृति का नियम है, केमिस्ट भाईयों को भी यह अपनाना चाहिए और नागरिकों के लिए व अपने बिज़नेस की ग्रोथ के लिए उन्हें भी ऑनलाइन जाना चाहिए।

आयोजन में महासंघ के सभी सदस्यों ने ऑनलाइन फार्मेसीज़ प्लेटफॉर्म द्वारा पैदा की जा रही नकारात्मकताओं को दूर करने के लिए टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म आयु का उपयोग करने की शपथ ली। CDFUP और आयु के बीच टाईअप, उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन फार्मेसीज़ के प्रभाव को समाप्त करने में मदद करेगा।

आयु समझता है ऑफलाइन केमिस्ट स्टोर्स की ज़रूरतों को

ऑफलाइन रिटेल केमिस्ट स्टोर्स भारत के हेल्थकेयर की रीढ़ हैं और आयु आज 40,000 से ज़्यादा केमिस्ट्स के लिए एक बिज़नेस की ग्रोथ का माध्यम बन गया है। इन ऑफलाइन रिटेल केमिस्ट्स ने डिजिटल माध्यमों से बिज़नेस के ग्रोथ के फायदों को लेने के लिए खुद को डिजिटाइज़ किया है। आयु के 35 लाख से ज़्यादा यूजर्स उनकी हेल्थकेयर, परामर्श और लैब टेस्टिंग की ज़रुरतों के लिए इस पर निर्भर करते है, जो अंततः उन्हें इन ऑनलाइन केमिस्ट स्टोर्स तक ले जाता है।

आयु के सीईओ श्री श्रेयांस मेहता ने कहा की केमिस्ट भाईयों के बिना, भारत में समान स्वास्थ्य सेवा nahin मिल सकती क्योंकी यह केमिस्ट्स वर्षों और सालों से कस्टमर्स की सेवा देते आ रहे हैं देश के कोने कोने में। मेहता जी का कहना है की आयु एक टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म है जो केमिस्ट भाईयों को सशक्त करता है और उनका बिज़नेस बढ़े इसके लिए सभी साधन उपलब्ध करवाता है, ताकि यह केमिस्ट ज़माने के साथ आगे बढ़े। आयु है केमिस्ट्स के ग्रोथ का सुपर ऐप।

उत्तर प्रदेश में कदम रखने से पहले आयु ने राजस्थान सरकार के साथ मिलकर कोविड के समय 15 लाख से ऊपर कस्टमर्स को टाइम पर फ्री परामर्श दिलवाया है। यही नहीं, आयु केमिस्ट के माध्यम से राजस्थान के केमिस्ट्स आज के दौर में ऑनलाइन फार्मेसीज़ के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।

आयु केमिस्ट पर केमिस्ट्स अपने स्टोर को 1 मिनट के अन्दर ऑनलाइन कर अपने स्टोर को रजिस्टर कर सकते हैं। अपने कस्टमर्स को 5000 से ज़्यादा ज़्यादा डॉक्टर्स से परामर्श दिलवा सकते हैं। यह ऐप केमिस्ट स्टोर्स को कई ब्रांड्स (बड़े रिटेलर मार्जिन पर) से जुड़ने का मौका प्रदान करता है और वे ज़्यादा से ज़्यादा डिस्ट्रीब्यूटर को ऑनबोर्ड करने की प्रक्रिया में हैं ताकि रिटेल केमिस्ट्स के लिए इन्वेंट्री खरीदने की प्रक्रिया आसान हो जाए और बेहतर बचत हो। आयु केमिस्ट ऐप, केमिस्ट स्टोर्स की ओर से कस्टमर्स को डिस्काउंट प्रदान करता है जिससे स्टोर्स ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर्स को आकर्षित कर पाते हैं।

कस्टमर्स का भरोसा अपने रिटेल केमिस्ट्स पर हमेशा रहेगा क्योंकि ये रिटेल केमिस्ट्स दशकों से अपने एरिया में दवा का बिज़नेस करते आ रहे हैं। इस भरोसे को बनाए रखने के लिए वे इसी तरह कस्टमर्स की सेवा करते रहेंगे और ज़रूरत के समय उन्हें दवाईयां उपलब्ध कराते रहेंगे।
इसके लिए, ऑफलाइन लोकल केमिस्ट स्टोर्स को भारत के कोने-कोने में अपने बिज़नेस को बढ़ाने और कमाई में ग्रोथ पाने के लिए आयु केमिस्ट से हमेशा सपोर्ट प्राप्त होगा।

यह कार्यक्रम केमिस्ट स्टोर्स के लिए एक वादे और विकास की ओर अग्रसर होने के साथ खुशी के साथ समाप्त हुआ।

आयु केमिस्ट के बारे में:

आयु केमिस्ट भारत का एकमात्र हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म है जो ऑफलाइन केमिस्ट स्टोर्स को डिजिटाइज करने में मदद करता है। आयु केमिस्ट 40 हजार से ज़्यादा रिटेल केमिस्ट्स के साथ रिटेल केमिस्ट का सबसे बड़ा नेटवर्क है जो नेटवर्क का हिस्सा हैं और देश के 17 से अधिक राज्यों में बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। यह ऐप एक सॉफ्टवेयर सर्विस है जो केमिस्ट्स को भविष्य के लिए तैयार कर रही है और कम्पटीशन के इस जमाने में भी ग्रोथ पाने के लिए उन्हें मजबूत बनाती है। इस हेल्थकेयर नेटवर्क में इन केमिस्ट स्टोर्स के माध्यम से 35 लाख से अधिक परिवार जुड़े हुए हैं। इतना ही नहीं, वे इन केमिस्ट्स के माध्यम से कस्टमर्स को डॉक्टर से परामर्श और लैब टेस्ट भी प्रदान करते हैं। आयु केमिस्ट भारत का सच्चा हेल्थकेयर पार्टनर है, जो देश के हर कोने और नुक्कड़ पर हेल्थकेयर बेनिफिट्स पहुंचा रहा है।

आयु के सीईओ और को-फाउंडर श्री श्रेयांस मेहता, राज्य मंत्री F.D.A, उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. दयाशंकर मिश्रा, और CDFUP के प्रतिनिधि

इटावा में सात लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी पेट के कीड़े निकालने की दवाई- प्रभात बाजपेई

*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कल-बच्चें खाएंगे दवाई*

● इटावा में सात लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी पेट के कीड़े निकालने की दवाई- प्रभात बाजपेई

20 जुलाई को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को खिलाई जाएगी निशुल्क दवाई-सीएमओ,

इटावा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान 20 जुलाई से शुरू हो रहा है अभियान को सफल बनाने सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय ने सम्पर्क स्थापित कर सारी तैयारियां करली गई हैं।
अभियान की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०भगवान दास ने बताया कि इटावा जनपद के सभी आठों ब्लॉक में बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाने के जरूरी निर्देश दिए गए हैं और हर ब्लॉक में दवा खिलाने का प्रस्तावित लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है।
डॉ०श्री दास ने बताया इटावा जनपद में 7 लाख 14 हजार 488 बच्चों को 1-1 अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह दवा (टेबलेट) पूर्णता सुरक्षित है इस दवा को खाने से बच्चों के शरीर पर किसी भी तरह का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा बल्कि वातावरण के कारण बच्चों के पेट में कृमि विकसित हो जाते हैं,जिससे उनका विकास बाधित होता है, और बच्चे अस्वस्थ्य रहने लगते हैं। यह दवा का सेवन करने से बच्चों को कृमि की समस्या से निजात मिलेगी व वह स्वस्थ रहेंगे।
सीएमओ ने जनपद वासियों से अपील की है की 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को निशुल्क दवा का सेवन अवश्य करया जाये।


जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक व एनडीडी सहनोडल प्रभात बाजपेई ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान का शुभारंभ आज बुधवार 20 जुलाई से किया जा रहा है इस अभियान के तहत आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्त्रियों की मदद से एक से पांच वर्ष तक के स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाई जाएगी। स्कूल जाने वाले 1-19 वर्ष के बच्चों को भी चिन्हित कर अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी। साथ ही जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं उनको भी चिन्हित कर आशा व आंगनबाड़ी अपने-अपने क्षेत्र में बच्चों को दवा का सेवन करवाएंगे।
उन्होंने बताया कि यह विशेष ध्यान रखना है कि जो बच्चे बीमार हैं या अन्य दवा खा रहे हैं उनको कृमि की दवा नहीं दी जाएगी। डीसीपीएम प्रभात बाजपेई ने बताया कि जनपद के बढ़पुरा ब्लॉक -69 हजार 949, बसरेहर-81 हजार 57, भरथना-97 हजार 743, चकरनगर-37 हजार 656, इटावा अर्बन-1लाख 16 हजार 11, जसवंतनगर-89 हजार 38, महेवा-1लाख 12 हजार 166, सैफई-50 हजार 869, ताखा ब्लॉक में-59 हजार 999 बच्चों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इटावा, व्यापारी अपने प्रतिष्ठानो एवं घरों पर लगाये तिरंगा झंडा*

*व्यापारी अपने प्रतिष्ठानो एवं घरों पर लगाये तिरंगा झंडा*

*आजादी के 75वें वर्ष को धूमधाम से मनाये व्यापारी*

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.(पंजी) के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा इस बार देश की आजादी के 75वें वर्ष को सरकार धूमधाम से मना रही है। सभी व्यापारियों से अनुरोध है कि वह अपने प्रतिष्ठानो एवं आवासों में दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज लगाए एवं तिरंगा झालरों से सजावट करे। उन्होंने कहा उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्र. जनपद इटावा की सभी इकाइयों के अध्यक्ष, फ्रन्टल संगठनों के अध्यक्ष, महामंत्री सहित सभी पदाधिकारी तिरंगा झण्डा फहराए जाने के लिये डीसी एनआरएलएम के कार्यालय विकास भवन में जाकर झण्डा की बुकिंग करवा दे, जिससे तिरंगा झण्डा निर्माण की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

इटावा , सुबह-सुबह बड़ा हादसा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक ने बस में मारी टक्कर; 3 की मौत*

*इटावा में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक ने बस में मारी टक्कर; 3 की मौत*

*इटावा:* में आज सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया. इटावा इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं.

दोनों घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस को पिछले से डीसीएम ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें बस के चालक-परिचालक की मौत हो गई. वहीं डीसीएम में सवार एक शख्स की मौत हो गई,.

दरअसल, यह हादसा आज यानी मंगलवार तड़के तीन से चार बजे की बताई जा रही है. दिल्ली से लखनऊ आ रही बस खराब हो गई थी, जिसको चालाक-परिचालक सही कर रहे थे. तभी पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बस का चालक, परिचालक और डीसीएम का कंडक्टर घायल हो गया.

इसके बाद तुरंत तीनों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया, जहा तीनों की मौत हो गई. फिलहाल तीनों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस घायलों की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है. यह हादसा ऊसराहार इलाके में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ है.

जसवंतनगर। ढाई साल पूर्व हाईवे पर दुर्घटना में घायल हुए युवक की लगातार इलाज के बावजूद मौत

जसवंतनगर। ढाई साल पूर्व हाईवे पर दुर्घटना में घायल हुए युवक की लगातार इलाज के बावजूद मौत हो गई।

दुर्घटना 12 दिसंबर 2020 को हाईवे स्थित वेयरहाउस के निकट हुई थी जब उतरई गांव निवासी मेहनत मजदूरी करने वाला 22 वर्षीय सोनू नागर पुत्र रामाधार अपनी नवविवाहिता पत्नी जो बस में सवार होकर आगरा की ओर से आ रही थी उसके इंतजार में सर्विस लेन के किनारे खड़ा था। तभी एक दिल्ली नंबर की डीसीएम संख्या डीएल 1एल ए बी 8320 ने उसे रौंद दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसका उपचार ग्वालियर के एक अस्पताल से करा रहे थे। बीते दिवस उसकी मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक दुर्घटना के दौरान उसकी रीड की हड्डी टूट गई थी तथा याददाश्त भी कमजोर हो गई थी। उपचार में भी कर्जा लेकर रुपया खर्च कर दिया फिर भी जान नहीं बच सकी मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। मृतक की पत्नी करिश्मा समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

फ़ोटो: मृतक का फ़ाइल फ़ोटो, रोते विलखते परिजन

औरैया, वेतन मांगने शिक्षक व कर्मचारी पहुंचे जिलाधिकारी के पास,सौंपा ज्ञापन*

*औरैया, वेतन मांगने शिक्षक व कर्मचारी पहुंचे जिलाधिकारी के पास,सौंपा ज्ञापन*

*औरैया।* जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रशेखर मालवीय के चिकितसा अवकाश पर चलते जनपद के माध्यमिक स्कूल का जून माह का वेतन भुगतान नही हो पा रहा है। इसी समस्या से जूझते शिक्षको व कर्मचारियों के संगठन के प्रतिनिधि जिलाधिकारी के पास सोमवार को पहुंचे। शिक्षक संघ के जगदीश नारायण त्रिपाठी,जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र,शिक्षणेत्तर संघ के उत्तम शुक्ल,कोषाध्यक्ष उमेश तिवारी ने
जिलाधिकारी को वेतन न मिलने से उतपन्न समस्याओ से अवगत कराया एवं आर एस इ0 कालेज पन्हर के शिक्षको व कर्मचारियों को विगत 3 माह से भुगतान न होने की समस्या से भी अवगत कराया। जिलाधिकारी ने समस्याओ के तुरंत निस्तारण हेतु पदाधिकारियों को आश्वस्त किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता