Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, प्रतिभावान कलाकारों की खोज के लिए आवेदन आमंत्रित*

*औरैया, प्रतिभावान कलाकारों की खोज के लिए आवेदन आमंत्रित*

*औरैया* आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन सभी जनपदों में किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी सांस्कृतिक विधाओं यथा- लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, भजन, ललित कला आदि के प्रतिभावान कलाकारों की खोज के लिए सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन 22 जुलाई 2022 तक किया जाना प्रस्तावित है। उक्त प्रदर्शन के लिए कलाकारों को अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में करना होगा, जो जिला सूचना कार्यालय औरैया या संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर भी प्राप्त किया जा सकता है। उक्त आवेदन जिला सूचना कार्यालय औरैया में जमा किए जा सकेंगे। आयोजन में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को ई-डायरेक्टी में पंजीकृत किया जाएगा तथा उनको क्यूआर कोड वेस्ट पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक कलाकार/अभ्यर्थी 20 जुलाई 2022 तक प्रत्येक दशा में अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर संबंधित कार्यालय में जमा करा दें, उक्त तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी जिला सूचना विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सहायता समूह द्वारा बनाई गई सामग्रियों का लगा स्टाल*

*औरैया, सहायता समूह द्वारा बनाई गई सामग्रियों का लगा स्टाल*

*औरैया।* सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव सावन के प्रथम सोमवार पर देवकली मंदिर मेला परिसर में संस्था ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा संचालित माधव हैप्पी ओल्ड एज होम (वृद्ध आश्रम ) आनेपुर औरैया के वृद्धजनों ने आराध्या स्वयं सहायता समूह से बनाई जा रही सामग्रियों जैसे अगरबत्ती, धूपबत्ती, स्टिक धूपबत्ती, मूंग दाल की मिगौड़ी, गुलाब जल, हवन सामग्री दुर्गा पूजा किट ( समस्त पूजन सामग्री) की स्टाल सजाकर मेले में आए श्रद्धालुओं को आकर्षित किया और समाज को यह संकेत दिया कि स्वयं रोजगार कर 60 वर्ष से ऊपर अभी भी रोजगार कर सकते हैं। वृद्धजनों द्वारा बनाई गई सामग्रियों को देखकर मेले में आए श्रद्धालु प्रफुल्लित हुए और जमकर खरीदारी की। स्टाल पर उपस्थित वृद्धाश्रम प्रबंधक नरेंद्र पाल, वृद्ध राजा बेटी , चंद्र प्रकाश, भिखारी लाल , सहयोगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छात्र/छात्राए स्नेहा, साक्षी प्रजापति , राजवीर, अविनेंद्र हरदीप आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जिले में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों पर रही श्रद्धालुओं की धूम*

*औरैया, जिले में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों पर रही श्रद्धालुओं की धूम*

*देवकली मंदिर सहित जनपद में शिवालयों पर श्रद्धालुओं ने किया पूजन-अर्चन*

*औरैया।* सावन माह का पहला सोमवार पंचमी तिथि को पड़ा है। सावन के पवित्र माह पर पहले सोमवार को शहर से कमोवेश 4 किलोमीटर दूर कालिंद्री के निकट स्थित महाकालेश्वर देवकली मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों तथा जनपद के विभिन्न कस्बों व ग्रामीणांचलों में स्थित शिवालयों पर श्रद्धालु भक्तगणों ने अवघड़दानी भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया। शिवालयों पर श्रद्धालु भक्तजनों की धूम रही। मंदिर पर श्रद्धालु भक्तगणों की दर्शन के लिए लंबी- लंबी कतारें लगी हुई थी। देवकली मंदिर परिसर में आकर्षक महिला भी लगा। जिसमें लोगों ने खरीदारी की।।

 

                                             इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। जिले के विभिन्न कस्बों तथा ग्रामीणांचलों में भी सावन के प्रथम सोमवार को श्रद्धालु भक्तगणों द्वारा भगवान शिव की स्तुति किए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं। सावन माह के पहले सोमवार पर शहर के बीहडांचल में स्थित महाकालेश्वर देवकली मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालु भक्तगणों महिला व पुरुषों के अलावा युवक-युवतियों का पहुंचना शुरू हो गया। देवकली मंदिर पर श्रद्धालु महिला व पुरुषों की अलग-अलग कतारें लग गई। श्रद्धालुभक्तगणणों ने महाकालेश्वर मंदिर पर भगवान शिव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक के साथ फल-फूल, बेलपत्र,धतूरा एवं आक के फूल तथा मिष्ठान आदि चढ़ाकर पूजन अर्चन किया और मन्नतें मांगी। देवकली मंदिर परिसर में भव्य मेला का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालु भक्तगणों ने घर गृहस्थी से संबंधित सामान खरीदें। मेला में विभिन्न प्रकार के खिलौने आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन जहां एक ओर मंदिर परिसर में मुस्तैद रहा वहीं दूसरी ओर शहर की देवकली चौराहा एवं जालौन चौराहा पर पुलिस यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रही। श्रद्धालु भक्तगण महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए निजी साधनों एवं सवारी वाहनों के अलावा पैदल आते-जाते रहे। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। इसी प्रकार शहर के विभिन्न शिव मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तगणों ने भगवान शिव की पूजा करते हुए मनवांछित फलों की कामना की। इसी तरह से जनपद के कस्बा दिबियापुर, सहायल , कंचौसी, सहार, बेला, बिधूना , याकूबपुर , एरवाकटरा, उमररैन, नेविलगंज, अछल्दा , फफूंँद , अटसू, अजीतमल, बाबरपुर , मुरादगंज , व अयाना के अलावा ग्रामीणांचलों में भी शिव मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा पूजा- पाठ के साथ आराध्य शिव की उपासना व आराधना करने के समाचार प्राप्त हुए हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, देवरपुर पंचायत में काम के नाम पर केवल खानापूर्ति*

*औरैया, देवरपुर पंचायत में काम के नाम पर केवल खानापूर्ति*

*गलियों में भरा पानी लोगों, को निकलने में हो रही परेशानी, बीमारी का बढ़ रहा खतरा*

*देवरपुर,औरैया।* विकासखंड भाग्यनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवरपुर की गलियों का हो रहा बुरा हाल जिसमें साल भर से ज्यादा बीत जाने के बावजूद नहीं हो पा रहा सुधार।देवरपुर गांव में औरैया फफूंद फोरलेन रोड से अंदर की तरफ जा रहा मेन रास्ता इस तरह पानी से भरा रहता है। कि वहां रहने वाले लोग व बच्चे उस गंदे पानी में निकलने पर मजबूर हैं। तथा आने जाने वाले अन्य व्यक्तियों को भी भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। जिससे लोगों में प्रधान व सचिव के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है एवं लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान व सचिव को इस बारे में कैई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन सचिव का प्रधान इस कार्य को कराने में कोई भी दिलचस्पी नहीं ले रहे।।

 

                                         गांव लोगों का कहना हैं कि ग्राम प्रधान से इस गली के बारे में बात की तो प्रधान का कहना है हम क्या करें गली ऊंची नहीं करवा पाएंगे ना ही साफ करवा पाएंगे। क्योंकि हमारी पंचायत में सफाई कर्मी ना होने के कारण सफाई नहीं हो पा रही है। इस बात को आम जनता ने अपने जहन में रखते हुए आज गांव के लगभग आधा सैकड़ा लोग एक साथ एकत्रित होकर हो मीडिया से बातचीत की। और प्रधान व मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया मीडिया के सामने लोगों का कहना है कि अगर हमारी सुनवाई शासन व प्रशासन नहीं करेगा तो हम सभी लोग ककोर मुख्यालय पहुंच कर धरना पर बैठेंगे और जब तक मेरी सुनवाई नहीं होगी तब तक हम लोग वहां से नहीं हटेंगे जब तक मेरी समस्या का समाधान नहीं हो जायेगा। एवं मेरा शासन व प्रशासन से अनुरोध है कि मेरे गांव की मेन रोड को सही करवाया जाए जिससे हम लोगों की समस्या का निराकरण हो सके और हमारे बच्चों की सुरक्षा भी हो सके। अन्यथा बरसात के पानी से और भी समस्या उत्पन्न हो सकती है जिसमें हमारे बच्चे और मवेशियों को बड़ी बीमारी सामना करना पड़ सकता है। हमारा शासन व प्रशासन से अनुरोध है कि हमारी समस्या का समाधान कर हमारी रोड को सही करवाया जाए एवं प्रधान व सचिव की लीपापोती को संज्ञान में लेकर इन पर कार्यवाही करने का आदेश दिया जाए। जिससे गांव में हो रहे कार्यों की समीक्षा कर बड़े स्तर पर जांच हो सके। जिस से गांव में उन्नत विकास हो सके एवं आम आदमी को एक निकलने में राहत मिल सकें तथा ऐसे कार्य हीन लोगों पर कार्यवाही कर लोगों का विश्वाश्य शासन व प्रशासन पर हमेशा बना रहे। इस समस्या को अवगत कराते हुए गांव के संभ्रांत लोग मौके पर उपस्थित रहे जिनमें से गजाधर, गिरीश बाबू, राजेश कुमार, रामबली, अरविंद कुमार, बादशाह, राकेश बाबू, कल्लू, छोटेलाल, रविकांत, कमाल, संतोष, मोतीलाल, करण सिंह, चरण सिंह, पदम, अनुज, व महिलाएं सुखदेवी, सपना देवी, सरला देवी, राधा देवी, सुमन, मंजू, कौशल्या, मुन्नी आदि महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं को दिखाने होंगे परिचय पत्र व बादकरियो को आधार कार्ड*

*औरैया, जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं को दिखाने होंगे परिचय पत्र व बादकरियो को आधार कार्ड*

*सुरक्षाकर्मियों को सख्त हिदायत न्यायालय परिसर में नहीं जाएगा कोई असलाह*

*औरैया।* डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन औरैया के अध्यक्ष सतीश चंद्र राजपूत एवं महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिला जज की संस्तुति के आधार पर निर्णय लिया गया कि कोई भी अधिवक्ता बिना परिचय पत्र के न्यायालय परिसर में नहीं प्रवेश करेगा और मांगे जाने पर वह अपना परिचय पत्र दिखाएगा तथा यह भी निर्णय लिया गया कि वही अधिवक्ता वकालतनामा का प्रयोग करेगा जिसके पास सीओपी नंबर होगा तथा सीओपी नंबर की प्रमाणित प्रति भी वकालतनामा के साथ लगाएगा

 

सर्व सम्मत से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने यह भी निर्णय लिया कि कोई भी बादकारी बिना आधार कार्ड दिखाएं प्रवेश नहीं करेगा । वही डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की संस्तुति पर सुरक्षाकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि अगर कोई भी सुरक्षाकर्मी जो न्यायालय में पैरवी बयान या अन्य कार्य से आता है तो वह अपना सरकारी असलाह या प्राइवेट असलाह न्यायालय परिसर के बाहर रखकर ही आएगा न्यायालय परिसर में किसी भी प्रकार का आर्मस वर्जित है। “फर्जी वकीलों की धरपकड़ मैं एक फर्जी वकील निगरानी समिति ने पकड़ा” “औरैया”सोमवार को जिला न्यायालय परिसर में एक फर्जी अधिवक्ता को निगरानी समिति ने पकड़ लिया और उसकी जामा तलाशी में जानकारी हुई कि वह एक वरिष्ठ अधिवक्ता का मुंशी है और स्वयं को अधिवक्ता कहकर न्यायालयों में पैरवी करता है जिसको निगरानी समिति के पदाधिकारियों ने पकड़ कर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री के समक्ष पेश किया जहां पर उस को सख्त हिदायत देकर लिखित माफीनामा मंगवा कर छोड़ा गया और भविष्य के लिए हिदायत दी गई कि न्यायालय परिसर में वह ना देखें अन्यथा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी वही एक तथाकथित अधिवक्ता की गाड़ी पर फर्जी लोगों एडवोकेट के लगे देखकर निगरानी समिति ने जांच पड़ताल की जहां पता चला कि जिस वाहन पर एडवोकेट का लोगो लगा था वह एक महाविद्यालय का एलएलबी का छात्र है और हरा बनाने के लिए एडवोकेट का लोगो लगा लिया था जिस को सख्त हिदायत देकर उत्तर वाया गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जसवंतनगर, शिवालयों गूंजे जय भोले जय भोले के जयकारे

शिवालयों गूंजे जय भोले जय भोले के जयकारे

जसवन्तनगर।सोमवार को श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवालयों में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही भक्तों की लाइन लग गई। सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन है। वह भी सावन का सोमवार हो तो आस्था दोगुनी हो जाती है। जिस वजह से प्रथम सोमवार शिव मंदिरों में भीड़ उमड़ना स्वाभाविक था। जयकारों के साथ भक्त मंदिरों में उमड़ रहे थे। नगर में बिलैया मठ, रामेश्वर शिव मंदिर, रेलमंडी के रेलवे फाटक पास शिवालय, रेलमण्डी कचौरा मार्ग पर शिव मंदिर, सब्जी मंडी तालाब मंदिर शिवालय, पड़ाव मंडी शिवालय, विशेश्वर धाम शिव मंदिर कोठी कैस्त, कैस्त धर्मशाला शिवालय, थाना प्रांगण में शिव मंदिर, गुलाब बाड़ी शिवालय, रामसीता मंदिर कटरा पुख्ता, अहीर टोला शिवालय, ब्रह्मदेव भूत प्रेत मंदिर  अहीर टोला, फूलमती शिवमंदिर,केवल मठ, ओम शांति शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। हर कोई लोटे में जल लेकर भगवान को अर्पित करने के लिए ललायित दिखा। सुबह से ही हरहर महादेव का घोष होने लगा। बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने पूजा अर्चना की।

इटावा:-* किसान सम्मान निधि के लिये कार्य करने वाले लेखपालों का कृषि विभाग द्वारा भुगतान न किये जाने पर दिया ज्ञापन

*इटावा: किसान सम्मान निधि के लिये कार्य करने वाले लेखपालों का कृषि विभाग द्वारा भुगतान न किये जाने से आहात लेखपालों ने उत्तरप्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय पहुचकर जिलाधिकारी अवनीश राय को सौपा ज्ञापन

लेखपालो ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा त्रुटि पूर्ण लिस्ट पर कार्य कराया गया, लेखपालो ने गांव गांव और घर घर जाकर सर्वेक्षण और सत्यापन किया लेकिन लेखपालो को कोई भुगतान नही किया गया, संगठन ने किसान सम्मान निधि का काम 3 बार पूरा काम करने के बाद पुनः पूरा कार्य लेखपालों से कराने में अक्षमता प्रगट की और कहा कि ये कार्य मूल रूप से कृषि विभाग का है, लेखपाल सहयोगी की भूमिका में सयुंक्त टीम के साथ भूलेख सम्बन्धी कार्य सम्पादित करेगा, जिसके लिए भारत सरकार द्वारा निर्गत व्यवस्था के अनुसार 10 रुपये प्रति लाभार्थी इंसेटिव भी दिलाये की मांग की है

ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष गुरुप्रसाद चौधरी, तहसील इटावा अध्यक्ष रामकुमार बरुआ तहसील अध्यक्ष सैफई संजीव यादव, तहसील अध्यक्ष चकरनगर ब्रजमोहन गौतम,  तहसील अध्यक्ष ताखा उदय सिंह दोहरे, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व जिला मंत्री विनय पाठक आदि उपस्थित रहे।

औरैया, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अमरनाथ यात्रियों का माल्यार्पण कर किया रवाना*

*औरैया, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अमरनाथ यात्रियों का माल्यार्पण कर किया रवाना*

*दिबियापुर,औरैया।* सावन के प्रथम सोमवार को औद्योगिक नगरी दिबियापुर के व्यापारी ऋषभ पोरवाल, सौरभ गुप्ता, वैभव गुप्ता, शुभम पोरवाल, प्रतीक पाठक, आलोक त्रिपाठी, सौरभ गुप्ता, अजय गुप्ता, बिल्लू गुप्ता ,अमित पोरवाल सहित अन्य कई भक्त बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए ,फफूंद स्टेशन से रवाना हुए जिनको प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत कर विदाई दी । इस मौके पर माल्यार्पण कर रवाना करने वाले पदाधिकारियों में संतोष सोनी अध्यक्ष, नवीन गणेश पोरवाल महामंत्री, राजेश सक्सेना उपाध्यक्ष, अजय पोरवाल उपाध्यक्ष, गजेंद्र पाल उपाध्यक्ष,राजेश पोरवाल ,मुकेश गुप्ता ,मनोज शर्मा, शैलेंद्र सोनी, युवा जिलाध्यक्ष बृजेश यादव ,छोटे पोरवाल ,अखिलेश जैन दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे। सभी ने बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की कि सकुशल उपरोक्त जत्था भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर शीघ्र वापस आए।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, शिक्षकों की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा– नवागत एबीएसए

*औरैया, शिक्षकों की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा– नवागत एबीएसए*

*सहार,औरैया।* राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई सहार द्वारा नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव का स्वागत किया गया। अवगत हो कि जगदीश श्रीवास्तव 13 वर्ष बाद पुनः जनपद में खण्ड शिक्षा अधिकारी के पदभार पर आए हैं। अपने शिक्षक हितैषी और मृदु व्यवहार के कारण शिक्षकों ने अपने प्रिय खण्ड शिक्षा अधिकारी का जोश से स्वागत किया।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक अध्यक्ष गौरव सक्सेना ब्लॉक मंत्री आशुतोष शुक्ला, ब्लॉक उपाध्यक्ष आशीष, रश्मि पाठक, महेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में बी आर सी सहार में स्वागत कार्यक्रम चला।खण्ड शिक्षा अधिकारी से संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही शिक्षकों की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।इस हेतु सभी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री पंकज तिवारी, सतेंद्र अग्निहोत्री, यश प्रताप सिंह,योगेश तिवारी,अतुल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, बीहड़ के देवकली मंदिर में पहले सोमवार को भक्तों की उमड़ी भीड़*

*औरैया, बीहड़ के देवकली मंदिर में पहले सोमवार को भक्तों की उमड़ी भीड़*

*० प्रति वर्ष शिवलिंग के बढ़ने की मान्यता है*

*० कन्नौज के राजा जयचंद की बहिन देवकला ने बनवाया था मंदिर*

*औरैया।* यमुना के बीहड़ में स्थित महाकालेश्वर का देवकली मंदिर आसपास के जिलों के लाखों लोगों के श्रद्धा का केंद्र है।देवकली मंदिर पर सावन में भक्तों की भारी संख्या में भीड़ जुटती है।तश्वीरों में आप देख सकते है कि कितनी लंबी कतार में महिलाए पुरुष व बच्चे अपनी बारी का इंतजार कर रहे है।सावन के पहले सोमवार पर आज हजारों श्रद्धालुओं ने आकर भगवान शिव की पिंडी का जलाभिषेक कर पूजन अर्चना कि।कहा जाता है यहां पर जो भी सच्चे मन से आता है उसकी मनोकामना पुर्ण होती है मंदिर में स्थापित शिवलिंग चमत्कारिक व सिद्ध दाता है। कोई भी व्यक्ति शर्त लगा कर अपनी बाहों में नही भर सकता है।वही मान्यता यह भी है कि पिंडी चावल के दाने भर हर साल बढ़ती है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता