Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, बाइक की टक्कर से रोडवेज डिपो में कार्यरत महिला की मौत*

*औरैया, बाइक की टक्कर से रोडवेज डिपो में कार्यरत महिला की मौत*

*मौके पर पहुंची पुलिस ने संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।*

*औरैया।* जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर सड़क पार कर रही महिला को एक बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महिला गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ी। वहीं, मौके से गुजर रहे यातायात पुलिसकर्मी आशीष सचान ने उन्हें ऑटो द्वारा संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला औरैया रोडवेज डिपो में लिपिक के पद पर तैनात है। वह उन्नाव से ड्यूटी करने औरैया आ रही थी। सूचना पाकर रोडवेज के कर्मी भी अस्पताल पहुंच गए थे। मिली जानकारी के अनुसार, जनपद उन्नाव के शुक्लागंज निवासी कृष्णा मिश्रा रोडवेज में सीनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार को वह अपनी ड्यूटी करने के लिए बस द्वारा औरैया आ रहीं थी। वह खानपुर एवं जालौन चौराहे के बीच में राइस मिल के सामने उतरी और सड़क पार करने लगी। उसी दौरान कानपुर से इटावा की ओर जा रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे सड़क पर गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं से गुजर रहे यातायात के कर्मी आशीष सचान ने घायल महिला को ऑटो रोककर उसे 50 सैया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, मामले की जानकारी पाकर रोडवेज डिपो के कर्मचारी भी पहुंच गए थे। उनके द्वारा जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, आगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया*

*औरैया, आगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया*

*औरैया।* कृषि विज्ञान केंद्र ग्वारी में गृह वैज्ञानिक डा. रश्मि यादव द्वारा ब्लॉक अछल्दा में प्रसार कार्यकर्ता आगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया, जिसमें आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका बनाए जाने के लिए कुछ केंद्र चिन्हित किए गये। इसके साथ ही डॉ रश्मि यादव ने बताया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर एक पोषण वाटिका अवश्य होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने केंद्र की सहायकाओं से वार्तालाप की, और उन्हें गेहूं में उपलब्ध पोषक तत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि आटा और दलिया में पूर्ण पोषक तत्व मौजूद रहे तो कितना बेहतर रहेगा जैसे प्रोटीन, आयरन, जिंक आदि यह सब गेहूं की बायोफोर्टिफाई डीबीडव्ल्यू 187 करण वंदना में है, क्योंकि यह हमारी रोजमर्रा की आवश्यकता है हम प्रतिदिन सेव केला अनार नहीं खा सकते, क्योंकि हम एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं, वहीं केंद्र के कीट विशेषज्ञ अंकुर झा ने बताया कि फसल में कीट का रोकथाम कैसे किया जाए और धान में लोगों को कैसे पहचान सकते हैं साथ ही उसमें रोग नियंत्रण के विभिन्न उपाय भी बताएं जिसमें की महिलाओं ने अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा और हल पाया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण वाटिका बनाई जाने का था।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा,क्षेत्र में महिला की हत्या से फैली सनसनी,चहरे पर प्रहार कर महिला की करदी हत्या*

*चहरे पर प्रहार कर महिला की करदी हत्या*

● क्षेत्र में महिला की हत्या से फैली सनसनी,

बकेवर,इटावा। बकेवर थाना अंतर्गत ग्राम बीरपुर में सोमवार सुबह 35 वर्षीय महिला के चहरे पर प्रहार करके हत्या करदी गई जिससे क्षेत्र में दहशत के साथ सनसनी फैल गई।
इस संबंध में मृतका सोनी उम्र 35 वर्ष के भाई मोहन सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी रूपपुरा थाना अयाना औरैया ने बताया कि बहन सोनी के पति अजीत का दिमाग अपसेट हो जाने पर सात आठ वर्ष से जमीन को लेकर ससुराली जनों के मध्य विवाद होता था तथा विवाद ना बढ़े तो बहन को घर रूपपुरा ले गए तथा वही रखा बहन के 2 पुत्र हैं बड़े पुत्र का नाम रितिक उम्र 13 वर्ष तथा छोटा पुत्र नैतिक उम्र 10 वर्ष है रितिक ननिहाल में ही कक्षा आठ में पढ़ता है 10. 12 दिन पूर्व ही बहन यहां रहने आई थी तथा छोटे पुत्र नितिन का ग्राम के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 में दाखिला कराया था वह इस समय अपने छोटे पुत्र के ही साथ रह रही थी वहीं मृतका के छोटे पुत्र नैतिक ने बताया कि सोमवार सुबह बिहारीपर ग्राम के पास की जमीन जोतवा कर आया था जिसको लेकर बाबा व मम्मी का विवाद हुआ था सावन का पहला सोमवार था मैंने शिवजी का व्रत रखा था तो मां ने कहा कि स्कूल चले जाओ प्रार्थना करके आना तब तक कुछ बना दूंगी खा लेना इतना कहने पर मैं स्कूल चला गया जब आकर करीब सवा 8:00 बजे प्रार्थना कर कुछ खाने के लिए आया तो देखा मां अंदर बरामदा में पड़ी थी तथा चादर ओढ़े थी तो मैंने सोचा कि मां क्यों लेती है यह सोचकर मैंने आवाज देते हुए चादर हटाई तो देखा कि मां का सिर व चेहरे पर गहरे घाव थे तथा ढेर सारा खून पड़ा था तथा मां मर चुकी थी तो मैंने चिल्लाया तब मोहल्ले के लोगों को जानकारी हुई सबसे अहम पहलू यह है कि इतनी बड़ी घटना हो गई और मोहल्ले में किसी को भनक नहीं लगी यहां तक कि बगल में रह रही मृतका की सास व जेठानी भी अनभिज्ञ रही मृतका के मायके पक्ष के लोग आ चुके थे तथा समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस नहीं पहुंची थी जबकि घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई थी मृतका की हत्या होते हुए मोहल्ले के किसी भी व्यक्ति ने नहीं देखी ना ही किसी भी व्यक्ति को अंदर बाहर जाते देखा गया है।

भरथना में दूसरी नुमायश का उदघाटन 20 जुलाई को होगा*

*भरथना में दूसरी नुमायश का उदघाटन 20 जुलाई को होगा*

● एक साथ दो-दो नुमायशों का क्षेत्रवासी उठाएंगे लुफ्त,

● किसान राइस मिल में सबसे पुरानी शुरू होगी दूसरी नुमायश,

● किसान राइस मिल की नुमायश में मिलेगा घटी दर पर सामान,

● बाइक,कार,स्कूटर और साइकिल पार्किंग होगी बिल्कुल मुफ्त,

भरथना,इटावा। भरथना नगर व क्षेत्रवासियों की सुख सुविधाओं के चलते मनोरंजन के लिए जिला प्रशासन सहित मनोरंजन विभाग महेरवान हो गया है।
आपको बतादें विगत 26 वर्षों से भरथना नगर क्षेत्र में लगने बाली नुमायश प्रदर्शनी के तहत इस बार नगर के इटावा रोड़ पर दो-दो नुमायश प्रदर्शनी संचालित होंगी जिसमे एक प्रदर्शनी भव्यता के साथ विगत 10 जुलाई से चालू हो गई है। वहीं आगामी 20 जुलाई से भरथना नगर के किसान राइस मिल में प्रदर्शनी संयोजक आंनद अवस्थी की देख रेख में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण प्रदर्शनी एवं श्रवण मेला का भव्य शुभारम्भ होने जा रहा है।
प्रदर्शनी संचालक श्री अवस्थी ने बताया कि आगामी 20 जुलाई को बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता शिव महेश दुबे बुंदेलखंड-कानपुर क्षेत्र उपाध्यक्ष प्रदर्शनी मेला का फीता काटकर शुभारम्भ करेंगे।
प्रदर्शनी व मेला में ताज आगरा चाट रेस्टोरेंट की दुकान लगा रहे संचालक कृष्ण कुमार ने बताया कि वे भरथना की नुमायश प्रदर्शनी मेला में इस बार 27 वीं वर्ष अपनी दुकान लगाने पहुँचे हैं। उन्होंने बताया विगत दो वर्षों से क्षेत्र के लोग कोरोना काल की समस्या से सुरक्षित वाहर निकले हैं,जिसपर इस बार उनकी नुमायश मेले में क्षेत्रवासियों को सभी प्रकार की घरेलू और खाने पीने की सभी बस्तुये घटी दर पर उपलब्द कराई जायेगीं। बल्कि सभी झूले खेल तमाशों की दर न्यूनतम रखी गईं हैं,इसके अलावा प्रदर्शनी मेला में पहुँचने बालों के लिए कार, बाइक,स्कूटर,साइकिल आदि पार्किंग की व्यवस्था बिल्कुल निशुल्क रखी गई है। प्रदर्शनी मेले में 280 रुपये बाला खजला मात्र 160 रुपये किलो में उपलब्द कराया जाएगा। मेला प्रदर्शनी में समुचित साफ सफाई के साथ स्वच्छ वातावरण की व्यवस्था की जा रही है। जिसको लेकर सभी दुकान दार अपनी अपनी दुकानें बनाने गलाने और सजाने समालने में जोर शोर से जुटे हुए हैं।

इटावा- सावन के प्रथम सोमवार फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित ज्ञान मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भोलेनाथ का श्रंगार किया गया

*इटावा- सावन के प्रथम सोमवार फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित ज्ञान मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भोलेनाथ का श्रंगार किया गया भोले बाबा को नीलकंठ रूपी भगवान का फूल पत्तियों से सजाया गया।*

आपको बताते चलें कमेटी ने कल ही भोलेनाथ के श्रंगार की तैयारियां शुरू कर दी थी, ज्ञान मंदिर पर हर वर्ष होने वाले सावन सोमवार पर श्रंगार व लगने वाले मेले को देखते हुए संबंधित थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से वहां से परमिशन ली ऑल से निवेदन किया गया मंदिर परिसर सिंगार के साथ-साथ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है उस दृष्टि में मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था क्या आप लोग सहयोग करें।

सावन के प्रथम सोमवार पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया ज्ञान मंदिर पर भोले बाबा का अद्भुत श्रंगार हुआ।

इस मौके पर मंदिर कमेटी पुष्पेंद्र गुप्ता, भोले पाठक, प्रभारक पालीवाल, ऋषि लूथरा, यदुवीर यादव (पूर्व सभासद), संदीप गुप्ता मोहित वर्मा, पंकज गुप्ता, सौरभ दुबे, टिल्लू, राम, द्विवेदी, आदि शामिल हुए।

हर सर झुक रहा है भोले के दरबार मे वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेई ने नीलकंठ मंदिर में किए महादेव के दर्शन

वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेई ने नीलकंठ मंदिर में किए महादेव के दर्शन

श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेई ने पत्नी सहित नीलकंठ महादेव के दर्शन किए !

इटावा, श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने-माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेई ने पत्नी रश्मि शरद बाजपेई के साथ नीलकंठ महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया !

भाजपा नेता शरद बाजपेई ने कहा श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर भगवान भोलेनाथ से यही प्रार्थना है कि वह पूरे देश व इटावा को सुख समृद्धि दे और सबको अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करते हुए विकास की ओर अग्रसर करे और हम सभी एकता के साथ मिलकर इस देश को मजबूत करें भगवान ऐसे भाव हम सभी में जागृत करें और अपना आशीर्वाद पूरे देशवासियों पर बनाए रखें!

इस अवसर पर भाजपा नेता सोमेश अवस्थी, मंदिर के अध्यक्ष राजेश बाजपेई, नगर मंत्री प्रशांत दीक्षित, लल्लन द्विवेदी सहित हजारों नगरवासी उपस्थित रहे!

इटावा, आजादी के बाद पहली बार अनाज पर टैक्स लगाना निंदनीय

आजादी के बाद पहली बार अनाज पर टैक्स लगाना निंदनीय

उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन देकर विरोध जताया

चिकित्सा, शिक्षा, होटल, सोलर, घरों की रसोई सरकार कर रही मंहगी : व्यापार मंडल

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन के नेतृत्व में सोमवार को देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को सम्बोधित ज्ञापन विमल कुमार राय अपर आयुक्त ग्रेड 1 राज्य कर विभाग इटावा को प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के निर्देश पर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो ने सौप कर विरोध जताया। ज्ञापन में कहा देश की आजादी के बाद पहली बार अनाज, आटा, चावल, दैनिक आवश्यक अनब्रांडेड वस्तुओं जिसमें प्रमुख खाद्यान्न वस्तुएं शामिल है उनको केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में शामिल कर लिया गया। जिससे दाल, चना, गेहूं व अन्य आवश्यक वस्तुऐं महंगी हो जाएंगी। जीएसटी मल्टीपाइंट टैक्स होने के कारण प्रत्येक बिक्री पर जीएसटी जुडता चला जाएगा जिससे देश की 130 करोड़ जनता को भारी महंगाई का सामना करना पड़ेगा, कुटीर, घरेलू व लघु उद्योग पर लगाए गए इस टैक्स का विपरीत प्रभाव पड़ेगा जिस कारण हमारे घरेलू उद्योग धंधे प्रभावित होंगे।अस्पतालों के कमरे व चिकित्सा उपकरणो पर लगाए गए कर से चिकित्सा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
शिक्षा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं, प्रिंटिंग व स्टेशनरी मैं इस्तेमाल होने वाले सामान पर कर लगाने से शिक्षा व्यवस्था आम आदमी से दूर हो जायेगी। खेती में काम आने वाली मशीन, सब्जियों के लिए काम आने वाली मशीनरी व खेती में अन्य इस्तेमाल होने वाली प्रमुख वस्तु पर कर लगाये जाने से खेती का सामान महंगा हो जाएगा। सोलर सिस्टम पर कर बढ़ाए जाने से वैकल्पिक ऊर्जा व्यवस्था प्रभावित होगी।


सरकार को पर्याप्त मात्रा में जीएसटी के रूप में कर प्राप्त हो रहा है जिस कारण जीएसटी लागू किए जाते समय किए गए वादे को पूरा करने के लिए जीएसटी की दरें घटाने का समय है, ना कि जीएसटी की दरें बढ़ाने का‌। शराब व पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में शामिल किया जाना आवश्यक है। व्यापार मण्डल ने मॉग करते हुये कहा बढ़ती हुई महंगाई को रोकने के लिए जीएसटी की बढ़ी हुई दरें तत्काल वापस ली जाए। शराब व पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में शामिल किया जाए। जीएसटी रिटर्न में सुधार करने का अवसर व्यापारियों का अवश्य प्रदान किया जाये। जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारियों को फ्री लैपटॉप व सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया जाये। जीएसटी एक्ट में जटिलताओं को समाप्त कर एक्ट के सरलीकरण किया जाये। जीएसटी के रजिस्टर्ड व्यापारी से माल खरीदने पर कर प्राप्त कर ना जमा करने वाले विक्रेता व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए, क्रेता व्यापारी जिसने टैक्स विक्रेता व्यापारी को भुगतान कर दिया है, ऐसे क्रेता व्यापारीयों के खिलाफ कार्रवाई न कि जाए। ज्ञापन देने वालो में जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, नई मंडी अध्यक्ष प्रदीप आढ़तिया, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, उधोग मंच अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, संरक्षक शहंशाह वारिसी, मोटर यूनियन अध्यक्ष रफत अली खान, युवा शहर अध्यक्ष शीबू तौकीर, महिला जिला महामंत्री अनीता शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अशोक जाटव, विक्कू यादव, शेख, आफ़ताब सौरभ दुबे, इकदिल अध्यक्ष अनिल दिवाकर, अजीत कुमार, ऋषि पोरवाल, संजय वर्मा, अर्चना कुशवाहा, कमलेश जैन, सीमा श्रीवास्तव, शमशुद्दीन अंसारी, कफील खान, अनीस सभासद, राजू यादव, सैय्यद लकी, जैनुल आब्दीन, अम्बुज त्रिपाठी, मो.इसरार, कामरान खान, सर्वेश जोशी, राहत हुसैन रिजवी, राजू यादव, इस्तियाक कुरैशी, सौरभ सिंह, डीएस चौहान, जसवंतनगर नगर अध्यक्ष अतुल बजाज, नगर महामंत्री राजीव यादव, शातुन्य पुरवार, मु. इरशाद, चेतन जैन, राशिद सिद्दीकी, मु.जहीर, पकंज शाक्य, अरसलान, इन्दल जैन आदि मौजूद रहे।
साथ ही भर्थना इकाई द्रारा उप जिलाधिकारी भर्थना को ज्ञापन नगर अध्यक्ष राजेश पोरवाल, नगर महामंत्री राजा गुप्ता, नगर कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार सविता आदि ने दिया।

इटावा: नगर पालिका द्वारा निजी चिकित्सालयों को लाइसेंस फीस के लिये दिए गए नोटिस को लेकर आई एम ए के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

*इटावा:-* नगर पालिका द्वारा निजी चिकित्सालयों को लाइसेंस फीस के लिये दिए गए नोटिस को लेकर आई एम ए के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी अवनीश राय से मुलाकात अपनी बात रखी और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा

आई एम ए के प्रेसिडेंट डॉ अमिताभ श्रीवास्तव ने बताया कि की नगर पालिका द्वारा जिले के निजी चिकित्सालयों पर अनावश्यक रूप से लाइसेंस फीस के लिये नोटिस जारी किये है जबकि पहले से ही चिकित्सलाय संचालक सरकार पर राजस्व दे रहे है

आई एम ए के सचिव डॉ डी के सिंह ने बताया कि बिना किसी बाइलॉज के उनपर लाइसेंस फीस मांगी जा रही है जबकि पहले से ही सभी शुल्क दिए जा रहे है, उन्होंने नगर पालिका से मांग की कि यदि कोई बाइलॉज या शासनादेश हो तो उसकी प्रति उपलब्ध कराए

ईओ नगर पालिका ने कहा कि उनके पास बाइलॉज है जिसके अनुसार नोटिस दिए गए है। चिकित्सलाय के संचालकों ने जो मांगे रखी है उनका अवलोकन कर उनका निस्तारण किया जाएगा

भरथना, बड़े भदौरिया अध्यक्ष नरेन्द्र यादव बने महामन्त्री*

*बड़े भदौरिया अध्यक्ष नरेन्द्र यादव बने महामन्त्री*

● श्री रामलीला कमेटी भरथना का द्विवार्षिक चुनाव हुआ सम्पन्न,

भरथना,इटावा। भरथना श्री रामलीला कमेटी रजि० के द्विवार्षिक चुनावी बैठक में सर्वसम्मति से बडे भदौरिया को अध्यक्ष,नरेन्द्र यादव को महामंत्री और मदन सक्सेना को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।


रविवार की देर शाम कस्बा के स्टेशन रोड स्थित नरसिंह मन्दिर प्रांगण में श्री रामलीला कमेटी रजि०भरथना के तत्वाधान् में सम्पन्न हुई चुनावी बैठक में कमेटी के संरक्षक पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव बण्टी की मौजूदगी में कमेटी का द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें भरथना नगर के टेन्ट व्यवसायी बडे भदौरिया को अध्यक्ष, नरेन्द्र यादव को महामंत्री व मदन सक्सेना को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति निर्वाचित किया है। साथ ही आगामी आयोजित होने वाले 123 वें श्री रामलीला महोत्सव की भव्यता पर विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार की गई। इससे पहले समिति के अन्य पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित तीनों पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान रामपाल सिंह राठौर, प्रभाकर गुप्ता,सत्यप्रकाश यादव राजा,बृजपाल सिंह जादौन,वीरेन्द्र सिंह चौहान, सुनील यादव, गब्बू तिवारी,के०के०यादव, श्रीनवेश यादव,प्रवीन दुबे, विनोद वर्मा,भूरे पाल, भगवान दास शर्मा,विनोद गोस्वामी,रामऔतार गुप्ता, रानू यादव,संजीव यादव, राजेश वर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

इटावा, श्रावण मास का पहला सोमवार आज, शिवालयों में उमड़ेंगे श्रद्धालु*

*श्रावण मास का पहला सोमवार आज, शिवालयों में उमड़ेंगे श्रद्धालु*

 

*भरेह/इटावा।* श्रावण मास का पहला सोमवार आज, शिवालयों में उमड़ेंगे श्रद्धालु
कोरोना के कारण दो साल बाद धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान शिव की आराधना का पर्व। शिवालयों में सुबह से चलेगा पूजन-अभिषेक का दौर।

सावन माह का पहला सोमवार आज है।
जनपद में स्थापित तमाम शिवालयों जैसे नीलकंठ मंदिर इटावा, भारेश्वर मंदिर भरेह, पचनद पर स्थापित महाकालेश्वर के साथ-साथ सभी शिवालयों में सुबह से शिवजी के अभिषेक शुरू हो गए। सुबह छह बजे से शिवालयों में बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारे सुनाई देने लगे। कोरोना के कारण दो साल बाद शिव मंदिरों में सावन सोमवार को भक्तों की भीड़ उमड़ी। यमुना चंबल संगम पर स्थित भारेश्वर महादेव मंदिर प्राचीन काल से आध्यात्मिक ज्ञान एवं तपस्या का केंद्र रहा है। मान्यता है कि विद्वान नीलकंठ ने कर्मकांड एवं दंड के 12 मयूक (ग्रंथ) एवं आयुर्वेदिक ग्रंथ इसी मंदिर में रहकर लिखा था।भगवान भोलेनाथ का प्रिय श्रावण मास के प्रथम सोमवार को धार्मिक आस्था का केन्द्र प्राकृतिक सौंन्दर्य से मंदिर मे प्रातः काल ब्रह्ममुहुर्त मे भगवान शिव का मंदिर के मंहत के सानिध्य में वैदिक ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक, शिवमहिमन स्तोत्र, शिव तांडव स्तोत्र, रूदाष्टकम आदि पाठ कर भगवान भोलेनाथ का फूल पत्र विल्वपत्र धतुरा आदि सामग्रियों से भव्य श्रृंगार किया गया।

ग्राम गौहानी निवासी रामायणी उदय प्रताप सिंह उर्फ लउआ सिंह चौहान के अनुसार पांडवों ने अज्ञातवास के समय भगवान श्रीकृष्ण के निर्देश पर शंकर भगवान की आराधना हेतु भीमसेन द्वार व शंकर की विशाल पिंडी की स्थापना की थी, जिसकी द्रोपदी सहित पांचों पांडवो ने पूजा अर्चना की।मुगलकाल में जब व्यापार नदियों के माध्यम से होता था। तब भरेह उत्तर भारत का प्रमुख व्यापार केंद्र था। उस समय गुजरात व राजस्थान के व्यापारी अपना माल चंबल नदी के माध्यम से तथा आगरा, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के व्यापारी यमुना नदी के माध्यम से अपना माल इलाहाबाद , विहार व कलकत्ता भेजते थे, जहां से विदेश तक माल जाता था।

किदवंतियों के अनुसार यमुना चंबल के संगम पर विशाल भंवरें पड़ती थी, जिसमे नाव फंसने पर नाव नदी में ही डूब जाती थी। राजस्थान के व्यापारी मदन लाल जब अपनी नाव से माल सहित संगम पर पहुंचे तो उनकी नाव भी इस भंवर में फंस गई, जिससे व्याकुल होकर अंतिम समय समझकर उन्होंने भगवान भोले नाथ का श्रद्धा से स्मरण किया वैसे ही उनकी नाव भंवर से छूटककर किनारे लग गई, जहां भीम द्वारा स्थापित शिवलिंग रखा था। सेठ ने उनकी पूजा अर्चना की बाद वहां एक विशाल मंदिर की स्थापना का संकल्प लिया था। आज प्रथम सोमवार के दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी चकरनगर राकेश बिष्ट,कोतवाल चकरनगर सुनील कुमार सिंह,थानाध्यक्ष भरेह गोविन्द हरि वर्मा अपने दल बल के साथ सतर्क और मुस्तैद दिखे।