Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, लखना में दिनदहाड़े धारदार हथियार से हमला*

*लखना में दिनदहाड़े धारदार हथियार से हमला*

●दबंग पडौसी कबाड़ियों ने किया जानलेवा हमला,

  1. ●हमला में सगे दो भाई हुए बुरी तरह लहूलुहान,

लखना/बकेबर,इटावा। लखना कस्बा रविवार को दिनदहाडे दबंग नामजद पड़ोसियों ने संजीव पोरवाल के पुत्र शिवा और ओमजी पोरवाल पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया और खूनी घटना को अंजाम देकर साथ लाए हथियार को मौके पर पड़ा छोड़कर भाग जाने में सफल हो गये। भरे बाजार दिनदहाड़े घटित हुई सनसनीखेज खूनी घटना से बाजार के अन्य दुकानदार व व्यापारियों में दहशत फैल गई।
घटना की जानकारी के अनुसार बगल के एक पडौसी कबाड़ी दुकानदार ने रविवार की दोपहर करीव पौन बजे एक ग्राहक आने से रोका,जब संजीव पोरवाल ने पूछा क्यों रोक रहे हो वह ग्राहक मेरी दुकान पर स्वम आ रहा है,उसे आने से नही रोकना चाहिए,इसी बात से खुन्स मानते हुए नामजद पडौसी दबंग कबाड़िये 8,10 अज्ञात हथियार बन्द लोग के साथ संजीब की दुकान में घुस गए जिसमें 5 लोगों ने गड़ासा और बेलचा से सिर पर हमला कर दिया। जिससे दुकान पर मौजूद कई लोगो को मरणाशन, लहूलुहान बुरी तरह घायल हो गये,और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकियां देकर जानलेवा हमला में उपयुक्त हथियार मौके पर पड़ा छोड़ कर भाग जाने में सफल होगये।
दिनदहाड़े घटित हुई खूनी घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई । घटना स्थल पर आस-पास के लोगों में पहले भगदड़ मच गई बाद में लोगो का जमावड़ा लग गया। सभी घायल को बकेवर थाने ले जाया गया जहां शिकायत दर्ज कराते हुए घायल को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कर तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए हमलावरों की तलाश सुरु करदी है।

इटावा, भरथना स्टेशन पर सवा घण्टे खड़ी रही गोमती*

*भरथना स्टेशन पर सवा घण्टे खड़ी रही गोमती*

● प्लेटफार्म पर जलपान को भटकते रहे रेलयात्री,

भरथना,इटावा। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर दौड़ने बाली नॉनस्टॉप सुपरफास्ट गोमती एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार की देर शाम करीब 7 : 22 बजे भरथना रेलवे स्टेशन की डाउन लूप लाइन के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर खड़ी हो गई,जिसके कारण ट्रेन में सफर कर रहे हजारों रेल यात्रियों को जलपान के लिए स्टेशन पर भटकना पड़ा,स्टेशन मास्टर ने बताया कि एक साथ और लगातार कई नॉनस्टॉप सुपरफास्ट राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को मेल लाइन से निकालने के उद्देश्य से रेलवे कंट्रोल के आदेश पर दिल्ली से लखनऊ जा रही गोमती ट्रेन को लूप लाइन पर रोका गया है। गोमती ट्रेन को करीब सवा घण्टे खड़ा रहने के बाद रात 8 बजकर 35 मिनट पर लाइन क्लियर होने पर गन्तव्य की ओर रवाना किया जा सका।

इटावा, लघु उद्योग केंद्रीय मंत्री ने फिंलिंग स्टेशन का किया शुभारम्भ*

*लघु उद्योग केंद्रीय मंत्री ने फिंलिंग स्टेशन का किया शुभारम्भ*

‌ बकेबर,इटावा। बकेवर की धरती पर हर्षोल्लास और ढोल बाजे की थाप पर शनिवार को केन्द्रीय लघु उद्योग मंत्री भानु प्रताप सिंह ने बकेवर लखना रोड के मध्य राज फिलिंग स्टेशन का फीता काट कर शुभारंभ किया है।
वहीं श्री वर्मा के स्वागत मे राज फिलिंग स्टेशन के प्रबंधक पूर्व विधायक के के राज कोरी व युवा नेता राजन शुक्ल के नेतृत्व में के आयुष राज कोरी, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत,पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा,पंकज दीक्षित,भाजपा प्रवक्ता बृजेश शर्मा,वरिष्ठ नेता रामनरेश चतुर्वेदी,राहुल चतुर्वेदी,अक्षित पाठक, बब्लू त्रिपाठी,राहुल शुक्ला,प्रदीप शुक्ला,रवि शुक्ला,मोनू तिवारी,तरुण तिवारी,पवन तिवारी,मोनू तिवारी इशाख खां सहित भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत कर लडडू बटवाये।
इस अवसर पर भरथना के पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, बकेबर थाना निरीक्षक विद्यासागर सिंह,कस्बा इंचार्ज आर के वर्मा मय फोर्स सुरक्षा व्यवस्था में मौके पर उपस्थित रहे।

औरैया, दस्तक अभियान शुरू,1265 टीम ऑन ड्यूटी*

*औरैया, दस्तक अभियान शुरू,1265 टीम ऑन ड्यूटी*

*औरैया।* जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह चल रहा है। इसके साथ ही जनपद में टीबी, बुखार, मलेरिया डेंगू के मरीजों को ढूंढने के लिए दस्तक अभियान का आगाज शनिवार से हो गया। 30 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान के दौरान आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पांच तरह की बीमारियों का पता लगाएंगी। अगर किसी के घर के पास मच्छर पनप रहे हैं तो उसकी भी रिपोर्ट ब्लाक पर करेंगी। रोगियों को चिन्हित कर सूची तैयार करेंगी। संचारी रोगों के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ शिशिर पुरी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ ही शनिवार से दस्तक कार्यक्रम भी शुरू हो गया है। अभियान में 1265 टीमों को लगाया गया है। इसी के साथ अभियान का सुपरविजन करने के लिए एएनएम, हेल्थ सुपरवाइजर, बेसिक हेल्थ वर्कर्स भी तैनात किये हैं। उन्होंने बताया कि आशा घर-घर जाकर परिवार के लोगों से मलेरिया, टीबी, सर्दी, जुकाम व बुखार (आईएलआई व सारी) से संबंधित सवाल पूछेंगी। साथ ही अति कुपोषित बच्चे की जानकारी लेंगी। अगर किसी में बीमारी के लक्षण मिलते हैं या कोई अति कुपोषित बच्चा मिलता है तो इसकी सूचना वह संबंधित ब्लाक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को देंगी। जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह ने बताया कि अगर किसी घर के पास जल जमाव या भराव है तथा वहां पर लार्वा पैदा हो रहा है तो इसकी भी सूचना आशा देंगी। सूचना के बाद मलेरिया विभाग वहां का निरीक्षण कर जल निकासी, दवा के छिड़काव आदि की व्यवस्था संबंधित से कराएगा। अभियान की जिला स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा कर कमियों को दूर किया जाएगा। अगर किसी को बुखार के लक्षण हों तो आशा कार्यकर्ता तत्काल सूचित करें। “कुपोषित भी होंगे चिह्नित” अभियान के दौरान आशा, आंगनबाड़ी और संगिनी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों की सूची तैयार करेंगी। यह सूची एनएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय भेजी जाएगी। जहां बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से पोषण पुनर्वास केंद्रों पर भेजकर उपचार एवं पोषण उपलब्ध कराएगा। इस अभियान में बुखार के अलावा गंभीर रोगों के मरीजों को भी सूचीबद्ध किया जाएगा। इनका निशुल्क इलाज भी होगा। साथ ही 12 वर्ष से अधिक आयु के जिन लोगों को कोविड का टीका नहीं लगा है, उन्हें कोविड टीके से प्रतिरक्षित किया जाएगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अंतर्जनपदीय शातिर महिला चोर गिरफ्तार*

*औरैया, अंतर्जनपदीय शातिर महिला चोर गिरफ्तार*

*० चोरी के दो एंड्रायड मोबाईल फोन बरामद*

*० मोबाइल की कीमत लगभग 27 हजार रु थी*

*दिबियापुर,औरैया।* ट्रेन मे यात्रा के दौरान या प्लेटफार्म पर यात्रियों को मजबूरी बताकर उन्हें अपनी बातों में लेकर नकदी व लगेज समेत मोबाइल फोन चोरी करने वाली महिला को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा। जामा तलाशी में दो एंड्राइड फोन व पर्स बरामद किया गया है। इटावा जनपद में दो आपराधिक मामले दर्ज होना बताया गया। शनिवार को फफूंद रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर से कानपुर देहात जनपद के मंगलपुर कोतवाली के जैतापुर गांव निवासी श्यामा देवी पत्नी मुकेश कुमार नायक को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में चौकी इंचार्ज जय किशोर गौतम ने बताया गिरफ्तार की गई महिला के पास से चोरी किया गया माल मिला है। इसकी कीमत तकरीबन 27 हजार रुपये आंकी गई है। पूछताछ करने पर अभियुक्ता श्यामा देवी ने बताया कि साहब में आर्थिक लाभ अर्जित करने के लिए ट्रेनों एवं प्लेटफार्म पर घूम फिर कर चोरी की घटनाऐं कारित करती हूँ । मै रेलवे स्टेशन पर ट्रेन मे चढकर कीमती सामान की चोरी कर झुग्गी झोपडी एवं अपने घरों आदि स्थानो पर छिपकर चोरी किए गये सामान को राहगीरों को मजबूरी बताकर बेच देती हूँ और जो पैसा मिलता है उसी से अपने परिवार का पालन पोषण करती हूँ | गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. जय किशोर गौतम प्रभारी चौकी जीआरपी फफूंद थाना जीआरपी इटावा,उ0नि0 रामबाबू सिहं प्रभारी चौकी जीआरपी भर्थना, मुकेश कुमार थाना जीआरपी इटावा ,म0आ0 कल्पना बघेल है|

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, ग्राम पंचायत में किया गया सोशल ऑडिट*

*औरैया, ग्राम पंचायत में किया गया सोशल ऑडिट*

*कंचौसी,औरैया।* विकासखंड भाग्यनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचौसी गांव में शनिवार को सोशल आडिट टीम द्वारा मनरेगा से होने वाले विकास कार्यो का सत्यापन किया गया। मनरेगा श्रमिकों के जाब कार्डों के सत्यापन किए गए और मनरेगा से होने वाले कार्यों का टीम ने सत्यापन किया। जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर विधा सिंह सेंगर ने बताया कि 2021-22 में कार्य योजना बनाकर मनरेगा योजना के तहत कराए इंटरलाकिंग, विद्यालय की बाउंड्रीवाल,विकलांग विद्यालय तक सम्पर्क मार्ग, पौधारोपण, आदि कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया गया। उन्होंने प्रधान को निर्देशित किया कि जुलाई के महीने के अंत बाकी बचे कार्यो को पूरा करें। इसके साथ ही मनरेगा के तहत काम करने वाले जाबकार्डों धारकों की मजदूरी भी समय से दिलवाएं जिससे उन्हें परेशान न होना पड़े। जिन श्रमिकों का मनरेगा द्वारा भुगतान नहीं हुआ है उनकी सूची भी बनाई गई। इस मौके पर ब्लॉक कोडिनेटर जयति, ग्राम प्रधान प्रमोद चौबे,पंचायत सहायक अजय गुप्ता, कुलदीप तिवारी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, आंधी पानी से बीस घण्टे ठप्प रही तीस गांवो की बिजली*

*औरैया, आंधी पानी से बीस घण्टे ठप्प रही तीस गांवो की बिजली*

*कंचौसी,औरैया।* बारिश और तेज हवा के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हुई।कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में पूरी रात बिजली आपूर्ति ठप्प रही। ऐसे में लोग पानी के लिए परेशान रहे, जिसके चलते शनिवार सुबह से ही लोगो पानी की समस्या से जूझना पड़ा। सुबह स्कूल और काम पर जाने वालों को देरी हुई। लोग हैंडपंपों से पानी भरते नजर आए।शुक्रवार दोपहर तेज आंधी और बारिश के बीच कस्बा सहित तीस गांवो की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई थी। रात तक क्षतिग्रस्त खंभों और लाइनों को विभाग ठीक भी नहीं कर पाया था। शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे ठप्प हुई बिजली शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद लगभग बीस घण्टे बाद बहाल हो सकी। इससे पहले लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा।आधी से कंचौसी दिबियापुर कैनाल रोड व औरैया दिबियापुर मार्ग पर खम्बा टूटने से बिजली आपूर्ति ठप्प रही,असेनी पावर हाउस से जुड़े बिहारीपुर उपकेंद्र व नोगवा फीडर की सप्लाई ठप्प होने से कंचौसी,घसाका पुरवा,अमरपुर,विजई पुरवा,सुंदरपुर,पुरवामहिपाल,लछियामऊ,रंजीतपुर,बट्टहा, जमौली, चमरौआ, बिनपुरापुर, लखनपुर, ढिकियापुर, सहायपुर, प्रसाद पुरवा सहित तीस गांवो की बिजली शनिवार दोपहर तक बाधित रही।दिबियापुर औरैया मार्ग पर टूटे खम्बे दुरस्त ना होने से बिहारी उपकेंद्र की लाइन को ककोर मुख्यालय से जोड़कर बिजली को बहाल कर दिया गया है।इस संबंध में एसडीओ असेनी अनुराग पांडेय ने बताया आधी में टूटे खम्बो को दुरस्त कर बिजली को बहाल कर दिया गया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, खाद्यान्न पर जीएसटी लगाए जाने के विरोध में गल्ला मंडी का कारोवार रहा बंद*

*औरैया, खाद्यान्न पर जीएसटी लगाए जाने के विरोध में गल्ला मंडी का कारोवार रहा बंद*

*विगत दिवस व्यापार मंडल प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौप चुका हैं*

*औरैया।* शनिवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश में गल्ला व्यापारियों ने 18 जुलाई से संपूर्ण उत्तर प्रदेश में खाद्यान्न पर जीएसटी लगाए जाने के विरोध अपना गल्ला व्यवसाय बंद रखने का आवाहन किया है। इसी आवाहन के तहत औरैया गल्ला मंडी समिति में शनिवार को पूर्णतया सफल बंद रहीं। उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के जिलाध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू बाजपेई ने बताया कि विगत 14 जुलाई 2022 को वह जीएसटी के विरोध में देश के प्रधानमंत्री एवं म वित्तमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी औरैया को सौंप चुके हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि जीएसटी काउंसिल की 47 वीं बैठक में सभी प्रकार अनब्रांडेड प्रीपेएक्स प्रीलेवल जैसी आवश्यक वस्तुओं पर 5 प्रतिशत का मंडी समिति में खड़े अनाजों पर फूड लाइसेंस की अनिवार्यता को वापस लिया जाए एवं वेयर हाउस में रखे जाने वाले कृषि उत्पाद एवं 1000 रुपए तक होटल के कमरों पर प्रस्तावित 12 प्रतिशत जीएसटी व अस्पतालों पर 5000 से अधिक के बेड पर लगाये गये 5 प्रतिशत अतिरिक्त कर को वापस लिया जाए। बंदी के इस मौके पर गल्ला मंडी अध्यक्ष शिवाकांत पाठक के साथ जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई (बबलू) , नगर अध्यक्ष अमर विश्नोई, युवा जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष भानु राजपूत, जमाली सिंह, समरान, नसीब, सफी अहमद, राम मिलन कटियार व छोटे गुप्ता सहित तमाम गल्ला व्यापारी व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे पहले सभी व्यापारियों ने एकत्रित होकर मंडी परिसर में नारेबाजी करते हुए भ्रमण किया उसके बाद गल्ला मंडी की सफल बंदी को सफल बनाने के लिए गल्ला व्यापारियों का जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई ने धन्यवाद दिया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जसवंतनगर। 35 वर्षीय युवक का शव कचौरा यमुना पुल के नीचे मिला

जसवंतनगर। क्षेत्र के गांव भतौरा के एक 35 वर्षीय युवक का शव कचौरा यमुना पुल के नीचे मिला तथा उसकी मोटरसाइकिल 100 मीटर दूर पड़ी दिखी तो कीरतपुर गांव के निकट राहगीरो ने इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस जांच कर रही है कि यह हत्या है या कोई दुर्घटना में घटना घटित हुई है
जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे करीब बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कीरतपुर के निकट यमुना नदी के पुल के नीचे एक युवक का शव ग्रामीणों ने पड़ा देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बलरई थानाध्यक्ष अल्मा अहिरबार को दी उन्होंने मोके पर जाकर छानबीन शुरू की तो वहां कुछ दूरी पर सड़क किनारे एक बाइक आर जे 19 एच एस 8977 भी लावारिस अवस्था में पड़ी मिली। जब पुलिस ने मृतक युवक की जब तलाशी ली तो उसकी जेब से बरामद डायरी मिली जिसकर लिखे मोबाइल नंबर से पता चला कि उक्त युवक भतौरा गांव निवासी 35 वर्षीय श्याम बाबू पुत्र सतीश चंद्र सविता था जो मलाजनी स्थित राजस्थान ढाबे के सामने बाल काटने का काम करता था। तथा वह ढावे से ही शुक्रबार की सुबह 11 बजे मोटरसाइकिल लेकर गया था अव वह वहां कैसे पहुचा इस। बात के लिए पुलिस जांच पड़ताल कर रही है तथा परिजनों से भी पूछताछ कर रही है
बताते है कि वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके 4 संतान बताई गई हैं जिनमें निखिल 12 वर्ष, साक्षी, 8 वर्ष जान्वी 5 वर्ष, हर्ष 3 वर्ष बताए गए हैं। मृतक के घर उसकी मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। पत्नी सोनी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। दोपहर के समय शव को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया।

 

जसवन्तनगर, शिवपाल सिंह यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखा एक पत्र, राष्ट्रपति चुनाव सर्मथन पर जताई नाराजगी

जसवन्तनगर के विधायक शिवपाल यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखा एक पत्र, राष्ट्रपति चुनाव सर्मथन पर जताई नाराजगी

जसवन्तनगर : विधायक शिवपाल यादव ने पत्र में कहा है कि यह नियति की अजीब विडम्बना है कि समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में उस व्यक्ति का समर्थन किया है , जिसने हम सभी के अभिभावक और प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी को उनके रक्षा मंत्रित्व काल में पाकिस्तानी गुप्तचर संस्था आईएसआई का एजेंट बताया था ।

 


यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि समाजवादी पार्टी को राष्ट्रपति प्रत्याशी के तौर पर एक अदद समाजवादी विरासत वाला नाम न मिला। यह कहते हुए मुझे दुःख और क्षोभ हो रहा है कि जो समाजवादी कभी नेताजी के अपमान पर आग बबूला हो जाते थे , आज उसी विरासत के लोग नेताजी को अपमानित करने वाले व्यक्ति का राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन कर रहे हैं ।
ऐसा लगने लगा है कि पूरी पार्टी मजाक का पात्र बनकर रह गई है ।