Monday , October 28 2024

Editor

जसवंतनगर , बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन को लेकर एन एच 2 पर रोका गया यातायात

जसवंतनगर शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर बड़े वाहनों को थाना पुलिस द्वारा जोनई चौकी पर रोक दिया गया इसके चलते आगरा इटावा मार्ग पर 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबी बाहनो की कतार लगी रही। बाद में 2 बजे के बाद बाहनो का संचालन शुरू हो गया


बताते हैं कि लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी पहुंचे थे इसके चलते पुलिस प्रशासन ने भारी वाहनों को जसवंत नगर थाने के अंतर्गत आने वाली जोनई चौकी के समीप रोककर उन्हें एक्सप्रेस वे से जाने के लिए
परिवर्तित किया गया था मगर वाहनों की संख्या हजारों के करीब थी जिनको मोड़ कर जाना संभव नहीं था पुलिस ने शनिवार की सुबह 6:00 बजे से ही उन्हें वहां रोक दिया था जिसे धीरे धीरे कर तीन कतारों में कई किलोमीटर तक वाहन खड़े हो गए हालांकि पुलिस ने बसों व सवारियों को तथा छोटे वाहनों को जिन्हें इटावा तक जाना था उन्हें नहीं रोका गया

औरैया, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राधेश्याम नामदेव का हुआ जोरदार स्वागत*

*औरैया, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राधेश्याम नामदेव का हुआ जोरदार स्वागत*

*औरैया।* राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राधेश्याम नामदेव का मंडी समिति के सामने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलमालाऐं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राधेश्याम नामदेव ने कहा भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें , जिससे पुनः लोकसभा में विजई होकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया जा सके। उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं का किसी तरीके का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं। निष्ठावान कार्यकर्ताओं का हमेशा सम्मान बनाए रखा जाएगा।कार्यकर्ताओं को थानों में सम्मान दिया जाए। उनकी बात को शालीनता से सुना जाए। इससे उनका सम्मान बना रहेगा। पार्टी की छवि अच्छी रहेगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राज्यमंत्री प्रतिनिधि शिवकुमार कुमार नामदेव, जिला कार्यालय प्रभारी मोहन सक्सेना, जिला मीडिया प्रभारी अनिल राजपूत, जिला महामंत्री शैलेंद्र पाल, शिव कुमार, विशाल कुशवाहा, अवधेश शर्मा, बृजेश कुमार, गुड्डू राजपूत, छोटू कुशवाहा व अनुज कुमार सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जालौन, मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने के कल्चर को मिटाना है : मोदी*

*जालौन, मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने के कल्चर को मिटाना है : मोदी*

*उरई,जालौन।* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं को लुभाने के लिये जनता में मुफ्त की सौगात बांटने को देश के लिये घातक बताते हुए कहा है कि देश में मुफ्त की रेवड़ी बांट कर वोट बटोरने की परिपाटी पनप रही है, ये ‘रेवड़ी कल्चर’ देश के लिये घातक है और सभी को मिलकर इस ‘रेवड़ी कल्चर’ को राजनीति से हटाना है। मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का यहां कैथेरी गांव में लोकार्पण करने के बाद अपने संबोधन में देशवासियों को आगाह किया कि मुफ्त की वस्तुयें बांटकर वोट बटोरने वाली राजनीति से बहुत सावधान रहने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने यहां विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है। ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है। इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है।” मोदी ने लोगों से इस परिपाटी को मिटाने का आह्वान करते हुए कहा, “रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे।

, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे। रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे। हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है, रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है।” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार मुफ्त की रेवड़ी बांटने का शॉर्टकट नहीं अपना रही, बल्कि मेहनत करके राज्य के भविष्य को बेहतर बनाने में जुटी है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और केन्द्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया। मोदी ने कहा कि यह एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड को विकास और स्वरोजगार से जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहले यह माना जाता था कि बेहतर सड़कों का लाभ सिर्फ बड़े शहरों को ही मिलता है, लेकिन अब सरकार बदली है तो मिजाज भी बदला है। अब छोटे शहरों को भी उतनी ही प्राथमिकता दी जा रही है और सही मायने में यही सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है। इस अवसर पर योगी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा, “बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड के विकास का जीवंत प्रमाण है। यह एक्सप्रेसवे क्षेत्र को नई पहचान दिलाकर यहां औद्योगिक निवेश को आमंत्रित करने का नया माध्यम बनेगा।” उन्होंने कहा कि ‘बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे’ एवं ‘इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’ के निर्माण से प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यह एक्सप्रेस-वे उ.प्र. के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। गौरतलब है कि मोदी ने फरवरी 2020 में 14,850 करोड़ रुपए की लागत से बने चार लेन वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का चित्रकूट में शिलान्यास किया था। इसका आज उद्घाटन होने से बुंदेलखंड के सात जिले चित्रकूट से इटावा तक, एक्सप्रेस वे के माध्यम से दिल्ली और लखनऊ से सीधे जुड़ गये हैं। दिल्ली और लखनऊ से सीधे जोड़ने वाले 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के जरिये दिल्ली से चित्रकूट तक की 630 किमी की दूरी तेज गति से फर्राटा भर कर तय की जा सकेगी। वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे निर्माण की अनुमानित अवधि से आठ महीने पहले बनकर तैयार हाे गया है। इसे 28 माह में बना लिया गया है। उप्र सरकार का दावा है कि इसे अनुमानित लागत से करीब 12.72 प्रतिशत कम कीमत में बना लिया गया है। इससे सरकारी खजाने को 1132 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। विभिन्न एक्सप्रेस वे के जरिये दिल्ली से चित्रकूट तक की 630 किमी की दूरी को पूरा करने में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की हिस्सेदारी 296 किमी रहेगी। जबकि, डीएनडी फ्लाईवे नौ किमी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे 24 किमी, यमुना एक्सप्रेस वे 165 किमी और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे 135 किमी की हिस्सेदारी निभायेंगे। बुंदलेखंड एक्सप्रेस वे लोगों को दिल्ली सहित अन्य राज्यों से भी जोड़ेगा। इससे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिलों के लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। सरकार का कहना है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे इस इलाके की कनेक्टिविटी में सुधार के साथ आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। बांदा और जालाैन में एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक कारिडोर भी बनाया जा रहा है। इसके लिए सलाहकार एजेंसी का चयन हो चुका है। उद्योग लगने से लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मिलेगा। एक्सप्रेस वे के आरओडब्ल्यू के तहत लगभग सात लाख पौधे रोपे जा रहे हैं। यह एक्सप्रेस वे चार लेन की चौड़ाई वाला है।

 

एक्सप्रेसवे पर प्रवेश और निकासी के लिए 13 स्थानों पर इंटरचेंज सुविधा दी गई है। परियोजना के आस-पास के गांव के निवासियों को सुगम आवागमन की सुविधा के लिए सर्विस रोड का निर्माण किया गया है। एक्सप्रेसवे पर चार रेलवे ओवर ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु, छह टोल प्लाजा, सात रैम्प प्लाजा, 293 लघु सेतु, 19 फ्लाई ओवर और 224 अण्डरपास का निर्माण किया गया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अगर गर्भवती में प्रतीत हों टीबी के लक्षण तो देर न करें, फौरन इलाज़ शुरू करें*

*औरैया, अगर गर्भवती में प्रतीत हों टीबी के लक्षण तो देर न करें, फौरन इलाज़ शुरू करें*

*० देरी गर्भस्थ शिशु और मां के स्वास्थ्य पर डाल सकती है बुरा असर- जिला क्षय रोग अधिकारी*

*०जनवरी 2022 से अब तक जिले में लगभग 421 महिलाएं टीबी से ग्रसित*

*औरैया।* राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अब गर्भवती के टीबी प्रबन्धन की पूरी तैयारी है। इसके तहत गर्भवती के प्रसव पूर्व जाँच में दो सप्ताह से खांसी व बुखार रहना, लगातार वजन कम होना और रात में पसीना आना जैसे लक्षण नजर आते हैं तो उनकी टीबी की जाँच करायी जाएगी। क्षयरोग विभाग से प्राप्त आकड़ों के अनुसार जनपद में जनवरी 2022 से अब तक 1118 टीबी रोगी मिले है। इनमें से लगभग 421 महिलाएं टीबी रोग से ग्रसित हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। नेशनल लेवल वर्चुअल प्रशिक्षण में यह बात निकलकर आई है कि उत्तर प्रदेश में हर साल करीब 8000 गर्भवती में टीबी के लक्षण पाए जाते हैं। इन गर्भवती की समय से टीबी की जाँच और इलाज से गर्भवती के साथ ही गर्भस्थ शिशु को भी सुरक्षित बनाया जा सकेगा। इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी कमी लायी जा सकेगी । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने इस सम्बन्ध में प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश भी जारी किये हैं। इसी क्रम में सूबे के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य उप केन्द्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती की सिम्टोमेटिक स्क्रीनिंग करायी जाए। सिम्टोमेटिक स्क्रीनिंग में जिन गर्भवती में टीबी के लक्षण नजर आयें उनको टीबी जांच केन्द्रों पर अवश्य रेफर किया जाए। जाँच में जिन गर्भवती में टीबी की पुष्टि होती है उनका समय से उपचार शुरू किया जाएगा । जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अशोक कुमार राय ने बताया कि अगर गर्भवती महिला में टीबी के लक्षण दिखाई देते हैं तो इलाज में देरी नहीं करनी चाहिए यह देरी गर्भस्थ शिशु और मां के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती है l इसलिए टीबी के लक्षण दिखाई देने पर फौरन ईलाज शुरू कर दें। टीबी का इलाज सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है lनिर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर किये जाने वाले प्रबन्धन के बारे में कहा गया है कि इसके लिए जनपद के अधिकारियों और कर्मचारियों का क्षमता वर्धन किया जाए और मातृत्व शिशु सुरक्षा कार्ड (एमसीपी कार्ड) पर स्क्रीनिंग लक्षणों को दर्ज किया जाए । इस सारी प्रक्रिया की समीक्षा और अनुश्रवण के लिए जरूरी सूचकांक (इंडेक्स) एचएमआईएस पोर्टल और निक्षय पोर्टल के आंकड़ों के आधार पर तय किये गए हैं । 100 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. अस्मिता का कहना है कि गर्भवती की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, ऐसे में उनके संक्रामक बीमारियों की चपेट में आने की गुंजाइश ज्यादा होती है। उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाओं को तो खासतौर पर टीबी के संक्रमण से सुरक्षित बनाने की जरूरत है ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, समाधान दिवस में आई 132 शिकायतें, मौके पर 12 शिकायतों का हुआ निस्तारण*

*औरैया, समाधान दिवस में आई 132 शिकायतें, मौके पर 12 शिकायतों का हुआ निस्तारण*

*औरैया।* सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किये जाने, अवैध कब्जा से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु उप जिलाधिकारी लवगीत कौर ने फरियादियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु आश्वासन दिया। तहसील बिधूना के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतें सुनने के दौरान उप जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि इस दिवस पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के प्रति गम्भीर रहकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयावधि के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि वह अपने अधीनस्थों पर निर्भर न रहें बल्कि स्वयं निस्तारण की गुणवत्ता को देखें। शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर उससे शिकायत निस्तारण की जानकारी कर गुणवत्ता परखे, शिकायत के निस्तारण के पश्चात लिखित पत्र शिकायतकर्ता को अवश्य भेजा जाए।आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील बिधूना क्षेत्रान्तर्गत दूर दराज ग्रामीण अंचलों से आये 132 फरियादियों ने अपने – अपने शिकायती पत्र प्रस्तुत किये, जिन्हें पृष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को ससमय निस्तारण हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। इस मौके पर कुल 12 शिकायतों का निस्तारण किया गया।इस अवसर पर सीओ बिधूना, तहसीलदार , नायब तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, तीन बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल हुये*

*औरैया, तीन बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल हुये*

*० घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के ग्राम टीकमपुर के पास तीन बाइकें आपस मे टकरा गई जिससे चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया । शनिवार की दोपहर को फफूंद अछल्दा मार्ग पर स्थित टीकमपुर गांव के पास तिराहे पर अछल्दा निवासी राजेश अपनी बाइक से फफूंद की ओर आ रहा था और सामने से अयाना निवासी धर्मेंद्र पुत्र महेश बाइक से अछल्दा की तरफ जा रहा था जैसे ही दोनों बाइकें मोड़ पर आयीं आमने सामने टकरा गई जिसमें बैठे तीनों लोग घायल हो गये तभी माखनपुर निवासी राजा राम अपनी पत्नी राधा श्री को लेकर फफूंद आ रहे थे वह भी देख नहीं पाए और उन दोनों बाइकों में पीछे से भिड़ गये जिससे वह भी गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, प्रधानमंत्री ने इटावा में दो एक्सप्रेस-वे जोड़कर दी सौगात*

*प्रधानमंत्री ने इटावा में दो एक्सप्रेस-वे जोड़कर दी सौगात*

● इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे,

भरथना इटावा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शुभारम्भ कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जोड़कर प्रदेश को एक बड़ी सौगात भेंट की है।
फिनिशिंग का कार्य देर रात तक चला कर यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बीती शुक्रवार की रात तक कार्य कराकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लोकार्पण के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया था।
इस बीच यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी पूरी पूरी रात कई कई घण्टों निर्माणाधीन साइट पर मौजूद रहे। साथ ही इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय ने भी पल पल निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
चैनल नंबर 292,289, 287 पुलों पर डामरीकरण आदि का मामूली कार्य अभी अधूरा है। जो समय रहते पूरा करा लिया गया है। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि शनिवार को प्रधानमंत्री द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करते ही नवनिर्मित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां फर्राटे भरने लगेंगी हैं।

भरथना, साहब दबंगों के कहर से बचाकर हिस्सा दिलवादो*

*साहब दबंगों के कहर से बचाकर हिस्सा दिलवादो*

● मा०न्यायालय के आदेश की दबंग उड़ा रहे है धज्जियां,

● योगी सरकार भी नही विधवा को नही दिला पा रही न्याय,

भरथना,इटावा। तहसील व थाना क्षेत्र के ग्राम विरतिया निवासिनी विधवा सुनीता देवी ने शनिवार को ताखा के उपजिलाधिकारी कौशल कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह से न्याय की गुहार लगाई है,जिसमे पीड़िता ने बताया कि वर्षों पूर्व घरेलू बटवारे के दौरान दबंग परिजनों द्वारा उसके पति स्व०अरविन्द सिंह की बेतहाशा मारपीट की गई थी जिसके आतंक से भयभीत होकर उसके पति अरविन्द ने भरथना रेलवे ट्रैक पर दौड़ती ट्रेन के कटकर आत्महत्या करली थी,जिसके बाद दबंग परिजनों ने उसे उसके इकलौते अबोध पुत्र के साथ घर से निकाल दिया था। तब से वर्तमान में समय तक वह अपने मायके में अपना जीवन यापन कर अपने बेटे को पाल रही है। पीड़िता के अनुसार इस बीच दबंग परिजनों ने उसके ससुर को मानसिक रूप से दिव्यांग कर पैतृक भूमि व जायजाद की अपने नाम वसीहत कराली गई है। जिसके कारण वह व उसका इकलौता पुत्र असहाय व बेसहारा बने हुए है। जिसके सम्बन्ध में मा०जिला न्यायालय ने एक आदेश भी जारी किया लेकिन दबंग परिजन उसे व उसके पुत्र को पैतृक भूमि व जायजाद का कोई हिस्सा देने को तैयार नही हैं। बल्कि पीड़िता के हिस्से की भूमि व जायजाद पर अबैध रूप से कब्जा जमाए बैठे हैं।

भर्थना, ताखा ,एसडीएम-सीओ को किसानों ने सौंपा ज्ञापन*

*एसडीएम-सीओ को किसानों ने सौंपा ज्ञापन*

  1. ● मुख्यमंत्री को सम्बोधित आठ सूत्रीय मांगों बाला ज्ञापन सौंपने किसानों को जल्द निस्तारण कराने का मिला भरोसा,

भरथना,इटावा। भारतीय किसान यूनियन भानु के तत्वाधान में दिन शनिवार को दोपहर 11 बजे स्वम ताखा के उपजिलाधिकारी कौशल कुमार और भरथना व ताखा के पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने ग्राम बेलाहार पहुँच कर किसान नेताओं की सभी मांगें सुनी और समय रहते मांगों का निस्तारण का भरोसा दिलाते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित आठ सूत्रीय मांगों बाला ज्ञापन प्राप्त किया है।
आपको बतादें भारतीय किसान यूनियन भानु के किसान नेताओं ने क्षेत्र में आवारा गौवंशों को संरक्षित करने,सड़क, नाली,तालाबों आदि पर अबैध कब्जा हटबाने व सरकारी राशन वितरण में कोटेदारों द्वारा घटतौली, सरकारी भूमि पर पौध रोपण के नाम पर भूमि पर दबंग भू-माफियाओं पर अंकुश लगाना,गांव के तालाब को पास की नदी से जोड़ कर क्षेत्र की हजारों बीघा कृषि भूमि को जलमग्न होने से बचाया जाये आदि आठ मांगें रखीं है।
हालांकि किसान नेताओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित क्षेत्र के सैकड़ो किसान अपनी आठ सूत्रीय मांगों बाला ज्ञापन रैली के रूप में ताखा तहसील मुख्यालय पर पहुँच कर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार और ताखा विकास खण्ड कार्यालय पहुँच कर खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपे जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। लेकिन शनिवार को ही भारत के प्रधानमंत्री द्वारा उसी वक्त बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उदघाटन करने का कार्यक्रम तय होने और प्रशासन को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर व्यस्थ रहने के कारण उपरोक्त अधिकारियों ने सीधे गांव पहुँच कर किसान नेताओं से उनकी मांगें सुन कर ज्ञापन प्राप्त कर लिया।
ज्ञापन देने के दौरान
भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष प्रकाश त्रिपाठी पिंटू,इटावा जिला प्रभारी रमेश चन्द्र सविता,औरैया जिला प्रभारी दीपक चौहान, प्रदेश संगठन मंत्री विपिन तोमर,इटावा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शालिनी त्रिपाठी,जिला प्रचार मंत्री,सुभाष चन्द्र यादव,जिला उपाध्यक्ष ठाकुर प्रदीप सिंह,युवा जिलाध्यक्ष मोहित राठौर,ताखा तहसील अध्यक्ष ध्यान सिंह यादव,तहसील प्रभारी महेन्द्र सिंह दिवाकर,ताखा तहसील मजदूर मोर्चा अध्यक्ष शिव कुमार जाटव,ताखा तहसील अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा प्रताप सिंह,ताखा तहसील महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम देवी,ताखा तहसील महिला प्रभारी निशा जोशी, भरथना तहसील अध्यक्ष अवनीश शर्मा,जसबन्त नगर तहसील अध्यक्ष सौनी सविता के अलावा चकरनगर,सैफई के किसान नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता समर्थक मौजूद रहे।

चकरनगर तहसील दिवस कार्यक्रम में 63 प्रार्थना पत्र आय पर निस्तारण एक का भी नहीं हो सका*

*चकरनगर तहसील दिवस कार्यक्रम में 63 प्रार्थना पत्र आय पर निस्तारण एक का भी नहीं हो सका*

*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*
*चकरनगर/इटावा,शनिवार।* पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपूर्ण तहसील समाधान दिवस जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस मौके पर लगभग तिरसठ प्रार्थना पत्र पोर्टल पर दर्ज किए गए में निस्तारण एक का भी संभव नहीं हो सका।सभी प्रार्थना पत्रों पर आदेश कर विभागाध्यक्ष को सौंप दिए गए।

आपको बताते चलें की शासन की मंशा के अनुरूप संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर लगभग तिरसठ प्रार्थना पत्र पोर्टल पर दर्ज किए गए जिसमें निस्तारण एक का भी संभव नहीं हो सका। पीठासीन अधिकारी/जिलाधिकारी अबनीश कुमार राय ने सभी प्रार्थना पत्रों पर रिमार्क लगाने के बाद आदेशित किया कि जो भी प्रार्थना पत्र हैं उनका 7 दिन के अंदर निस्तारण किया जाए, कोई भी प्रार्थना पर लंबित ना रहे। उमेश सिंह मुकेश सिंह पुत्र लखपत सिंह निवासी छिपरौली ने तहसील पटल पर अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर राजस्व से संबंधित दीया और उसके समाधान की मांग की। राम कुमार शुक्ला दीक्षित मुहाल लखना ने प्रार्थना पत्र देकर पीठासीन अधिकारी से अवैध कब्जा हटवाने के लिए पुरजोर मांग की। शोभा राम पुत्र राम कृष्ण ईशवरी पुरा विंडवा ने भी अपना प्रार्थना पत्र समस्या से संबंधित दिया। मलखान सिंह पुत्र बनवारी निवासी संहसों ने एक प्रार्थना पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास के संबंध में दिया। विवेक कुमार पुत्र बलजीत संहसों ने ग्राम पंचायत सांहसो में ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा फर्जी प्रस्ताव के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। उषा देवी ने एक प्रार्थना पत्र देकर जमीन पर कब्जा दिलाए जाने की मांग की। कृष्ण बिहारी दुबे पुत्र विशेश्वर दयाल निवासी बंसरी ने प्रार्थना पत्र देकर गुंडागर्दी से परेशान व अपने हितों के रक्षार्थ यह कहते हुए कि कुछ गुंडे लोग मुझ पर हरिजन एक्ट लगाने के लिए धमकी भी दे रहे हैं हमारी रक्षा की जाए और हमें न्याय दिलाया जाए। कोतवाल सुनील कुमार सिंह के द्वारा तहसील दिवस कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में अहम भूमिका रही।