Monday , October 28 2024

Editor

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के ग्राम मडेला में शार्ट सर्किट से लगी आग से घर का सारा सामान जलकर राख

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के ग्राम मडेला में शार्ट सर्किट से लगी आग से घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया इस घटना में लगभग 50000 का नुकसान बताया गया है

उक्त गांव निवासी अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर शाम परिजन घर पर नहीं थे तथा वह भी जानवरों का चारा आदि डाल रहे थे तभी घर में लगे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग लग गई तथा पूरे घर में फैल गई आसपास के लोगों ने एकत्रित होकर समरसेविल पंपो से आग को बुझाया इस घटना में घर में रखे अनाज, कपड़े, घर गृहस्ती का सामान सब कुछ जलकर नष्ट हो गया पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई

 

औरैया, 307 के आरोपी खुलेआम अबैध हथियारों से लैस होकर घूम रहे, पीड़ित परिवार में दहशत*

*औरैया, 307 के आरोपी खुलेआम अबैध हथियारों से लैस होकर घूम रहे, पीड़ित परिवार में दहशत*

*औरैया।* सदर कोतवाली के ग्राम कुल्हूपुर निवासी परशुराम पुत्र बेटालाल ने मीडिया को बताया हैकि वह घर का अकेला कमाने वाला व्यक्ति है जोकि दर्शन गैस एजेंसी औरैया में काम करके अपनी बुजुर्ग माँ एवं पत्नी के साथ रहकर अपना भरण पोषण कर रहा है, परशुराम ने जानकारी देते हुये कहा कि उसके साथ घटना दिनांक 28/06/2022 समय करीब 08:50 बजे है जब वह भैस बांध कर जैसे ही निकला तो गाँव के ही निवासी बिपक्षी अनूप, अनिल, नवाब, बिटटेस पुत्रगण माता प्रसाद व दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे को बिना किसी बजह ना कोई रंजिश अचानक अश्लीलता पूर्वक गाली देने लगे जब पीड़ित ने उपरोक्त लोगों से गाली देने के कारण पूछते हुये बिरोध किया तो उपरोक्त बिपक्षीगणों पीड़ित व्यक्ति पर चाकुओं से जान से मारने की योजना अनुसार उसपर हमला कर दिया, हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया, तथा घायल अवस्था में ही घटना के संबंध में पीड़ित ने स्वयं ही थाना कोतवाली औरैया पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें मु.अ.सं. 0491/2022 धारा 147,307 एवं 504 के अंतर्गत मुकदमा लिख लिया है, परन्तु क्षेत्रीय पुलिस द्वारा मुकदमा लिखने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार नही कर रही है, तथा पीड़ित परशुराम उर्फ मंगूलाल का घर मैन रास्ता है, जहाँ से आरोपीगण आये दिन अबैध हथियार लहराते हुये पीड़ित परिजनों को बुरी निगाह से घूरते/देखते हुये निकलते है, जिससे पीड़ित परिजनों को जान जोखिम खतरा है, जिसने उच्चधिकारियों को लिखित शिकायत देकर आरोपियों की गिरफ्तार करने व जान माल रक्षा करने की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे रुट व्यवस्था का किया निरीक्षण*

*औरैया, वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे रुट व्यवस्था का किया निरीक्षण*

*माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा, जालौन में भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत*

*औरैया।* माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनपद जालौन में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत दिन शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रशांत कुमार,आईजी कानपुर रेंज कानपुर व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा VVIP सुरक्षा व्यवस्था व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर रुट व्यवस्था के निरीक्षण के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल का भी भ्रमण किया गया । इस दौरान महोदय द्वारा जनपद जालौन/औरैया की सुरक्षा व्यवस्थाओं की बेहतरी के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान प्रशासनिक/शासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान*

*औरैया, मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान*

*औरैया।* आज दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया श्रीमती चारू निगम के निर्देशानुसार थानों की एन्टी रोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों व स्कूल/कालेजों के आस-पास चेकिंग की गई। इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़को /शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालेजों में महिला/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध मे साइबर अपराधों से बचने व सोशल मीडिया का प्रयोग करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा छात्राओं को सशक्त व स्वावलंबन बनने व सशक्त करने हेतु महिला हेल्पलाइन नं0-1090,181,112, महिला अपराध की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया गया तथा अपील की गई की ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, कृमि से प्रभावित होता है शारीरिक विकास – जिलाधिकारी

*औरैया, कृमि से प्रभावित होता है शारीरिक विकास – जिलाधिकारी*

*० 6.33 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी पेट में कीड़े निकालने की दवा*

*० कृमि मुक्ति अभियान की तैयारियों को लेकर हुई अंतर्विभागीय बैठक*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार, ककोर मुख्यालय में कृमि मुक्ति अभियान की तैयारियों को लेकर आयोजित अंतर्विभागीय बैठक में कहा कि बच्चों और किशोर-किशोरियों में कृमि के कारण मानसिक और शारीरिक विकास बाधित होता है। स्कूलों में अनुपस्थिति बढ़ती है और उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। आर्थिक उत्पादकता में भी कमी आती है। बच्चा कुपोषण और एनीमिया का शिकार हो जाता हैं। मुख्य चिकित्सधिकारी डाॅ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि कृमि मुक्ति के लिए दवा सेवन कराने से बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। स्वास्थ्य और पोषण में सुधार होता है। एनीमिया को नियंत्रित किया जा सकता है। बच्चों के सीखने की क्षमता, कक्षा में उपस्थिति में सुधार होता है, वयस्क होने पर काम करने की क्षमता और आय में बढ़ोतरी आदि जैसे फायदे होते हैं। जिले में 20 जुलाई को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस अभियान में जनपद के 6,33,600 एक से 19 साल के बालक-बालिकाओं को कृमि से मुक्ति (पेट के कीड़े निकालने) के लिए एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ शिशिर पुरी ने बताया कि सभी स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इसके बाद 25 से 27 जुलाई तक मॉपअप राउंड चलेगा। उन्होंने बताया कि एक से पांच साल तक के सभी पंजीकृत बच्चों को, छह से 19 साल तक के स्कूल न जाने वाले सभी बालक-बालिकाओं एवं ईंट-भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिक व घुमंतू लाभार्थियों को आंगनबाड़ी केंद्र पर दवा खिलाई जाएगी। जबकि छह से 19 साल तक के सभी छात्र-छात्राओं को सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, प्राइवेट स्कूलों, मदरसों में शिक्षकों के माध्यम से दवा खिलाई जाएगी। जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक अजय पांडेय ने बताया कि बच्चों को निर्धारित डोज के अनुसार दवा दी जाएगी। इसमें एक से दो वर्ष के बच्चों को अल्बेंडाजोल 400 एमजी टैबलेट को आधा कर उसका चूरा पानी के साथ खिलाना है। दो से तीन वर्ष के बच्चों को अल्बेंडाजोल 400 एमजी का एक टैबलेट चूर्ण कर पानी के साथ खिलाना है। इसके साथ ही तीन से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों और किशोरों को एक पूरा टैबलेट चबाकर खिलाना है। इसके बाद ही पानी का सेवन करना है। इस मौके पर नोडल आधिकारी/एसीएमओ , जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक सहित आईसीडीएस, शिक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, 18 से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगना शुरू*

*औरैया, 18 से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगना शुरू*

*आजादी के अमृत महोत्सव’ पर चलेगा 75 दिन का विशेष टीकाकरण अभियान*

*औरैया।* कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बूस्टर डोज (प्रिकॉशन) लगाने की मुहिम शुरू हो गयी है। इसी क्रम में शुक्रवार को जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में 18 वर्ष से 59 वर्ष तक के लोगों बूस्टर डोज (प्रिकॉशन) निःशुल्क लगनी शुरू हो गई है। पहले दिन 5 बजे तक 207 लोगोँ ने प्रिकॉशन डोज लगवाई। कोविड टीका की एहतियाती खुराक 59 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पहले से नि:शुल्क उपलब्ध थी | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे सरकार के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक मुफ्त सतर्कता डोज अभियान चलाया जाएगा। कोविड की एहतियाती खुराक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू हुआ है। अभी तक जनपद में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 59 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पहले से निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लग रही थीं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.राकेश कुमार ने बताया कि बूस्टर डोज के लिए कोविशील्ड के 21480 और कोवैक्सीन के 17500 डोज उपलब्ध हैं। इसके अलावा 12 से 14 साल के बच्चों को लगाई जाने वाली कार्वोवैक्स वैक्सीन के 11520 डोज उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे हुए छह महीने हो चुके हैं, उन्हें ही यह बूस्टर डोज लग सकेगी। उक्त व्यवस्था अगले 75 दिनों तक प्रभावी रहेगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, युवा उत्सव 19 जुलाई को सरोज महाविद्यालय ककोर में होगा*

*औरैया, युवा उत्सव 19 जुलाई को सरोज महाविद्यालय ककोर में होगा*

*दिबियापुर,औरैया।* जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा वर्ष 2022-23 में युवा उत्सव का आयोजन आगामी 19 जुलाई को श्री सरोज महाविद्यालय ककोर में होगा। युवा उत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, कथक, भरतनाट्यम, मणिपुरी, ओडिसी, शास्त्रीय गायन हिंदुस्तानी एवं कर्नाटक, सितार वादन, तबला वादन, हरमोनिया, बांसुरी वादन, गिटार वादन, वीणा वादन एवं एकांकी के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर प्रचलित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी सम्मिलित किया जाना है। जनपद के समस्त विकास खंडों के अतिरिक्त समस्त विद्यालय, महाविद्यालय एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के यहां छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने हेतु प्रतिभाशाली कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है। कलाकारों की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। जनपद के विजयी कलाकार मंडल स्तर पर कानपुर नगर में प्रतिभाग करेंगे। इसकी सूचना पृथक से दी जाएगी। जनपद युवा उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 19 जुलाई है। जनपद के इच्छुक प्रतिभागी कलाकार कार्यक्रम हेतु निदेशालय द्वारा निर्मित वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण आवेदन कर सकते हैं। अथवा विकास खंडों में तैनात युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर या सीधे ही विकास भवन जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में अपना नाम, पता उम्र एवं विधा का स्पष्ट रूप से उल्लेख करते हुए कार्यक्रम हेतु अपना आवेदन करवा सकते हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

विधायक ने मुफ्त डोज लगाने का किया शुभारम्भ* ● विधायक ने खुद लगवाई एहतियाती डोज,

 

*विधायक ने मुफ्त डोज लगाने का किया शुभारम्भ*

● विधायक ने खुद लगवाई एहतियाती डोज,

●विधायक ने दिया जागरूकता का सन्देश,

*[ इटावा जनपद के 13 स्वास्थ्य केंद्रों पर 365 वयस्को को लगाई गई कोविड-19 टीके की एहतियाती डोज-सीएमओ ]*

इटावा। जनपद इटावा में 18 से 59 वर्ष की आयु तक के वयस्कों को निशुल्क एहतियाती डोज लगवाने के लिए जिला अस्पताल में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया और सर्वप्रथम स्वयं सदर विधायक ने एहतियाती डोज लगवाई।
इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा है कि सरकार द्वारा निशुल्क एहतियाती डोज 15 जुलाई से 75 दिनों तक लगाई जाएगी,इसी लिए जनपद वासियों से आग्रह है कि वे अपने पास के स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुँच कर यह निशुल्क एहतियाती डोज अवश्य लगवाएं।

 


इस अवसर पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०भगवान दास ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज प्राप्त करने के छ: माह और 26 सप्ताह पूर्ण होने के पश्चात जनपद वासी किसी भी सरकारी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोविड-19 टीका करण की निशुल्क प्रीकॉशन डोज लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया 15 जुलाई से 30 सितंबर यानि 75 दिनों तक निशुल्क एहतियाती डोज लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि टीका आने के बाद कोरोना का कम प्रभाव देखने को मिला है,इसका प्रमुख कारण रहा जनपद में ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोविड-19 टीका करण करवाया जा चुका था। इसी लिए कोविड संक्रमण से बचने के लिए एहतियाती डोज की प्रमुख भूमिका होगी।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सभी जनपद वासी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँच कर एहतियाती डोज अवश्य लगवाएं।
महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ०गौरव त्रिपाठी के निर्देशन में 57 वर्षीय सतीश चंद्र ने एहतियाती डोज लगवाते हुए कहा है कि सरकार द्वारा निशुल्क टीकाकरण की पहल बहुत ही सराहनीय है इसलिए सभी लोगो को निशुल्क एहतियाती डोज अवश्य लगवानी चाहिए।
उदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 28 वर्षीय परमजीत ने एहतियाती डोज लगवाई और कहा कोविड-19 का खतरा अभी बना हुआ है,इसलिए कोविड-19 टीकाकरण के तहत एहतियाती डोज लगवाना आवश्यक है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ०श्रीनिवास ने बताया गुरुवार को 13 केंद्रों पर..365 वयस्कों को एहतियाती डोज लगवाई गई। इस मौके पर स्वास्थ विभाग के मीडिया कोडीनेटर प्रमुख रूप से डॉ०प्रीति पांडये मौजूद रहीं।

इटावा, गोमती ट्रेन के पहिये से निकली चिंगारी-धुआं*

*गोमती ट्रेन के पहिये से निकली चिंगारी-धुआं*

● सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन को भरथना रोका गया,

भरथना,इटावा। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर दौड़ती सुपरफास्ट ट्रेन गोमती एक्सप्रेस के पहिये से चिंगारी के साथ धुआं निकलता देख सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन को भरथना रेलवे स्टेशन पर करीव 20 मिनट तक रोका गया। और चिंगारी के साथ धुआं बाले पहिये की ब्रेक बाइंडिंग के बाद ट्रेन को गन्तव्य के लिए रवाना किया गया।
दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक अन्तर्गत भरथना रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को सुबह लखनऊ से दिल्ली जा रही सुपरफास्ट ट्रेन गोमती एक्सप्रेस की एक बोगी के पहिये से चिंगारी के साथ धुआं निकलता देख पिछली स्टेशन साम्हो रेलवे कर्मियों की सूचना पर ट्रेन को सुरक्षा की दृष्टि से भरथना स्टेशन पर रोका गया। हालांकि ट्रेन के पहिये से चिंगारी के साथ धुआं निकलने की गार्ड को सूचना देदी गई थी जिसपर रेल प्रशासन एलर्ड हो गया था।

 


भरथना रेलवे स्टेशन अधिक्षक मनोज कुमार ने बताया ट्रेन के आगे से पीछे की ओर चौथी बोगी के पहिये से मामूली चिंगारी के साथ धुआं निकलने की सूचना ट्रेन को स्टेशन पर सुरक्षित रोका गया। ट्रेन रुकते ही रेल कर्मियों ने पहिये की ब्रेक बाइंडिंग करने के सवा 11 बजे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। आपको बतादें भरथना रेलवे स्टेशन पर वर्तमान समय मे किसी प्रकार की कोई कैंटीन खाने पीने की व्यवस्था नही होने के कारण ट्रेन के रुकने के दौरान कई रेल यात्रियों को खाने-पीने की वस्तुओं के लिए भटकते देखा गया है।

औरैया, बाबा अमरनाथ धाम हेतु औरैया से साइकिल द्वारा महिला व पुरुषों का जत्था रवाना हुआ*

*औरैया, बाबा अमरनाथ धाम हेतु औरैया से साइकिल द्वारा महिला व पुरुषों का जत्था रवाना हुआ

*० यातायात प्रभारी डॉ.के.के. मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा आज दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे स्थानीय फूलमती मंदिर, औरैया से महिलाओं व पुरुषों की बाबा अमरनाथ धाम तक साइकिल यात्रा के श्रद्धालुओं को माल्यार्पण, खाद्य सामग्री व धनराशि भेंटकर कर हृदय से अभिनंदन करते हुए यातायात प्रभारी डॉ. के.के. मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को हर्षोल्लास के साथ रवाना किया, साइकिल यात्रा के शिव भक्तों में जल्द भगवान से मिलने की आस व उनके चेहरे पर आत्मिक खुशी झलक रही थी, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट में श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था, भावना, साहस व जज्बा देखकर हौसला अफजाई करते हुए उनको हृदय से प्रणाम कर पुष्प वर्षा करते हुए साइकिल यात्रा को विदा किया। साइकिल यात्रा संयोजक संतोष कुमार ने बताया कि मैं साइकिल द्वारा एक बार अमरनाथ व दो बार वैष्णो देवी यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर चुका हूं,

 

जिलाधिकारी, औरैया की अनुमति के उपरांत आज दिन शुक्रवार को मेरे अलावा श्रीमती शारदा देवी, दिनेश कुमार, मंगल सिंह व प्रेमा देवी दो पुरुष व दो महिलाओं के साथ चौथी साइकिल यात्रा प्रारंभ की जा रही है जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम लखना स्थित कालका मंदिर, बकेवर स्थित गोपाल मंदिर, शिकोहाबाद स्थित बालाजी मंदिर, जय गुरुदेव मंदिर, मां शेरावाली मंदिर, पलवल में स्थित दुर्गा मंदिर, फरीदाबाद सेक्टर-16, करनाल में गुरु गोरखनाथ धुना, लुधियाना में पांडव मंदिर, पठानकोट चढ़ाई पर स्थित मां शेरावाली मंदिर, जम्मू-कटरा में स्थित बालाजी मंदिर, बालटाल में पड़ाव के उपरांत 3 अगस्त को बाबा अमरनाथ के दर्शन करेंगे, जबकि दर्शन भ्रमण के उपरांत लगभग 15 अगस्त तक औरैया आने की संभावना है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभासद छैया त्रिपाठी, आदित्य पोरवाल, सभासद पंकज मिश्रा, रानू पोरवाल, आनन्द गुप्ता डाबर, कपिल गुप्ता, विनोद भल्ले, लाल जी अग्रवाल, वी.के. दीक्षित, राकेश गुप्ता, सतीश पोरवाल, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, संरक्षक मीरा गुप्ता, उमा गहोई, सुनीता चौबे, एकता पुरवार, गुड्डन गुप्ता, नीलम अग्रवाल, फूलमती मंदिर कमेटी के संरक्षक पप्पू गुप्ता, मंदिर के पुजारी दुबे जी व मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता