Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, शिक्षक नेताओं ने बीएसए के समक्ष रखीं समस्याएं,मिला निराकरण का भरोसा*

*औरैया, शिक्षक नेताओं ने बीएसए के समक्ष रखीं समस्याएं,मिला निराकरण का भरोसा*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय एवं जनपदीय पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन तिवारी से भेंट कर जाकिर हुसैन इंटर कॉलेज फफूंद के वरिष्ठ शिक्षक को प्रोन्नति वेतनमान दिए जाने की मांग की। इंटर कॉलेजों में जूनियर स्तर तक वित्तीय सहायता प्राप्त विद्यालयों तथा सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षक कर्मचारियों का वेतन समय से प्रत्येक महीने की 5 तारीख तक निर्गत करने की भी मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने अमान्य विद्यालयों के संचालन पर रोक लगाते हुए सभी विकास खंडों में खंड शिक्षा अधिकारियों की नियुक्ति किए जाने की मांग की। वार्ता करने वालों में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष व शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य , प्रांतीय शिक्षक नेता श्री प्रेम नारायण दुबे , श्री नारायण दुबे, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण मोहन उपाध्याय परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाकांत दीक्षित , परिषद के महामंत्री अनूप मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता आसाराम राजपूत, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री होशियार सिंह राजपूत आदि शिक्षक नेताओं ने समस्याओं को रखा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए शिक्षक नेताओं को भरोसा दिलाया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जसवंत नगर , देर रात ऑटो पार्ट्स और किराना की दुकान में भीषण आग

जसवन्तनगर: गुरुवार की रात को ऑटो पार्ट्स और किराना की दुकान में भीषण आग लग गई। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
नगर क्षेत्र के गुलाबबाड़ी निवासी रामकिशोर की राजकीय बालिका इंटर कालेज पास ड़ा.पुष्पेंद्र पोरवार के मकान के पीछे गली में विशाल ऑटो स्पेयर पार्ट्स व मकान मालिक लाला राम की भी जय अविनाशी किराना के नाम से दुकान है। उक्त दोनों दुकानों से धुआं उठता देखा तो लालाराम आदि ने पुलिस को सूचना दी। इधर ऑटो पार्ट्स के दुकान मालिक को भी जानकारी होते ही मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर में ही फायरब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और कर्मियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब एक घंटे की मशक्कत के आग पर काबू पा लिया। आग की चपेट में आकर ऑटो पार्ट्स व मोबाईल तेल साइकिल और बाइक समेत किराना दुकान से फ्रीज पंखे आदि लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। आग बुझने तक इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना रहा

इटावा उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने की मांग

बिना ब्रांडेड खाद्य पदार्थों को करे करमुक्त

उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने की मांग

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने नई मंडी में व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के साथ बैठक कर देश के प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री से मॉग करते हुये कहा बिना ब्राण्ड वाले खाने पीने के समान को कर से मुक्त रखा जाए साथ ही किसी भी सूरत में इसको पाँच प्रतिशत कर के दायरे में न लाया जाये। जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा अगर लोकल उत्पादों पर टैक्स लगाया जाता है तो इसका असर करोड़ो लोगो पर पड़ेगा, टैक्स स्लैब में बदलाब से पहले व्यापारियों से सलाह मशविरा लिया जाये। वर्तमान परिस्थितियों में आवश्यक है जीएसटी कर के नये कानूनो एवं नियमो की दुबारा समीक्षा की जाये। महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा जीएसटी काउंसलिंग की बैठक में अनब्रांडेड, अरहर दाल, गेहूं, चना आदि उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर पाँच प्रतिशत कर, मण्डी समिति में अनाज पर फूड लाइसेंस की अनिवार्यता को वापस लिया जाये साथ ही रोटी, कपड़ा और मकान आम लोगो की जरूरत की वस्तुए है अगर इन पर टैक्स लगाया गया तो इसका सीधा असर देश के 130 करोड़ लोगों पर पड़ेगा जो पहले से ही मंहगाई की मार से दबे हुये है। जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी ने कहा वेयर हाउस में रखे जाने वाले कृषि उत्पाद एवं एक हजार रुपये तक होटल के कमरों पर प्रस्तावित 12 प्रतिशत जीएसटी एवं अस्पतालों के बेड लगाए गये पाँच प्रतिशत कर को वापस लिया जाये। मांग करने वालो में शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, नई मंडी अध्यक्ष प्रदीप आढ़तिया, महिला प्रदेश संगठन मंत्री विमला यादव, महिला जिला महामंत्री अनीता शर्मा, महिला शहर अध्यक्ष किरन सोनी, युवा शहर अध्यक्ष शीबू तौकीर, उधोग मंच अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, मोटर यूनियन अध्यक्ष रफत अली खान, उपाध्यक्ष अशोक जाटव, अब्दुल अंसारी, बिक्कू यादव, रियाज अहमद, रीना जैन, अर्चना कुशवाहा, कमलेश जैन, शेख आफताब, रेनू शुक्ला, अभय टण्डन, राजेश यादव, राहत हुसैन रिजवी, सरदार मनदीप सिंह, मु.अनीस सभासद, सौरभ दुबे, जैनुल आब्दीन राइन, लखन सोनी, अम्बुज त्रिपाठी, सर्वेश जोशी, पंकज शर्मा, इस्तियाक कुरैशी, अतुल बजाज, राजीव यादव, राजेश पोरवाल, कुलदीप शर्मा, अनिल दिवाकर, ऋषि पोरवाल, संजय वर्मा आदि प्रमुख हैं।

औरैया, सन्दिग्ध अवस्था मे खेतो पर पड़ा मिला अधेड़ का शव*

*औरैया, सन्दिग्ध अवस्था मे खेतो पर पड़ा मिला अधेड़ का शव*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव के पास में खेतों पर जामुन खाने गये बच्चों ने एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव पड़ा हुआ देखा। जिसकी सूचना उन्होंने गांव में दी सूचना मिलते ही स्वजन व आस पास के लोग आगये। जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के वाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव तैय्यबपुर पतरा निवासी 50 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र स्व जोर सिह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार की सुबह खाना खाकर के अपनी पत्नी मिथलेश से औरैया जाने की कह कर साइकिल से निकला था। लेकिन देर रात्रि तक वह वापस घर नही आया। गुरुवार की दोपहर जामुन खाने खेतो पर गये बच्चों ने देखा कि विनोद कुमार के मुह से ब्लड आरहा है। और वह पड़ा है। बच्चों ने गांव के लोगो को बताया तो गांव के लोग खेतो पर विनोद के खेतों पर पहुचे जहां पर विनोद मृत पड़ा हुआ था। वही पास में उसकी साइकिल भी पड़ी थी। तत्काल स्वजनों को जानकारी दी गई। मौके पर पहुचे स्वजनों का रोरोकर बुरा हाल था। स्वजनों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना की जांच करने के वाद उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। घटना स्थल पर सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव के साथ फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुच कर जांच पड़ताल की। मृतक के दो बच्चे सृष्टी 14 वर्ष व यश 9 वर्ष का है। मृतक के भतीजे राहुल यादव पुत्र दिनेश यादव ने पोस्टमार्टम करवाये जाने को लेकर थाने में तहरीर दी है। वही इस सम्बंध में सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि सन्दिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला है। मृतक के भतीजे ने पोस्टमार्टम के लिए तहरीर दी है। अग्रिम कार्यवाही की जारही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के वाद मौत का सही पता लगेगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर धरना*

*औरैया, माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर धरना*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर कई बार अधिकारियों से उच्च स्तरीय वार्ता की गयी, किन्तु वार्ताओं में तय किये गये विन्दुओं के सन्दर्भ में शासन से अभी तक निस्तारण नहीं किए जाने से गुरुवार को जिला मुख्यालय ककोर स्थित डीआईओएस कार्यालय पर उप्र माध्यमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष उमाकांत दीक्षित के नेतृत्व में पदाधिकारियो ने धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को दिया ,ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाये, 9 मार्च 2019 को सरकार के साथ हुयी सहमति के विन्दुओं को लागू किया जाये जिसमे तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण करने व विनियमित होने वाले शिक्षकों को वेतन भुगतान अवधि की सेवा को भी अहंकारी सेवा मानते हुये सेवानिवृत्त लाभ दिये जायें, माध्यमिक विद्यालय में लम्बित अवशेष का भुगतान शीघ्रता से जाँच कराकर 3 माह में सुनिश्चित किया जाये, माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों/ कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाये।,माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा एवं मूल्यांकन की सभी स्तर के पारिश्रमिक की दरों में वृद्धि की जाये और इसे सीबीएसई के समतुल्य किया जाये। वहीं बताया की स्थानांतरण की ऑनलाइन प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन करते हुए सरलीकरण किया जाये। विगत जाये , 4. वर्ष 2019 से लम्बित हाई स्कूल की मान्यताओं का शासनादेश शीघ्र निर्गत किया जाये। विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवाओं को उनकी प्रथम नियुक्ति के दिनांक से जोड़कर उनका लाभ दिया जाये , माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा एवं मूल्यांक्त आदि सभी प्रकार के पारिश्रमिक अवशेषों के बकाया का भुगतान किया जाये। 31 मार्च 2005 के पूर्व चयनित शिक्षकों को केन्द्रीय शिक्षक कर्मचारियों से सम्बन्धित पेंशन आदेश पत्र संख्या 57/04/2019 PPW (B) दिनांक 17 फरवरी 2020 के अनुसार समाधान के आधार पर पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाये। व्यावसायिक एवं कंप्यूटर अनुदेशकों को शिक्षक पदों पर समायोजित किया जाये।सामान्य शिक्षकों की भाँति अल्पसंख्यक विद्यालयों में भी स्थानांतरण की सुविधा उपलब्ध करायी जाने आदि मांग है । धरना प्रदर्शन में शिक्षक नेता प्रेम नारायण दुबे,श्री नारायण दुबे, जिला महामंत्री होशियार सिंह राजपूत,अनूप मिश्रा आदि लोग शामिल रहे ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, गुरु की कृपा से शिष्य का मार्ग आसान होता है – जिलाधिकारी*

*औरैया, गुरु की कृपा से शिष्य का मार्ग आसान होता है – जिलाधिकारी*

*शिव गैलेक्सी में गुरु पूर्णिमा उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

*दिबियापुर,औरैया।* गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर नगर के शिव गैलेक्सी में गुरु पूर्णिमा उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने शिक्षक एवं प्रधानाचार्य के प्रति सम्मान का भाव रखते हुए शिक्षक मंडल के साथ अपने को संबद्ध किया तथा सभागार में उपस्थित विभिन्न सामाजिक संगठनों के एवं उपस्थित भाजपा के पदाधिकारियों प्रबुद्ध वर्ग के बीच गुरु और शिष्य का संबंध सेतु के समान बताते हुए कहा की गुरु की कृपा से शिष्य का मार्ग आसान होता है। विद्वान एवं तुलसीकृत रामचरितमानस के व्याख्याता जिलाधिकारी ने अपना सारगर्भित उद्बोधन देकर उपस्थित जनमानस को कृतार्थ कर दिया। वहीं उन्होंने योग गुरु योगाचार्य श्री कृष्ण कुमार सोनू भैया व योग प्रशिक्षिका रीता चंदेरिया की अपने संबोधन में चर्चा कर प्रशंसा की। कार्यकम को अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह , अध्यक्षता कर रहे सेहुद मंदिर के महंत बाल योगी राम प्रिय दास महाराज,शिक्षक नेता मोहन कृष्ण त्रिवेदी ,अरुण त्रिपाठी ,कार्यकम आयोजक उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं योग आयोजन समिति के संयोजक तथा शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य ,संयोजक चंद्रकांती मिश्रा, राघव मिश्रा व महेश पांडेय ,पंडित बृज किशोर तिवारी, सुमन चतुर्वेदी आदि ने भी गुरु के विषय में प्रकाश डाला। कार्यकम से पूर्व आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि का मालार्पण व राम दरबार का स्मृति चिह्न व शाल उड़ाकर सम्मानित किया । वहीं जिलाधिकारी ने गुरुजनों का मालार्पण कर सम्मान किया। इससे पूर्व कार्यकम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के बाद जनपद के विद्वान जिलाधिकारी की सर्वत्र प्रशंसा होते देखी गई । कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतिष्ठानों के प्रबंध निदेशक व समाजसेवी राघव मिश्र ने समस्त अतिथियों एवं आमंत्रित विद्वान शिक्षा मनीषियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदीप मिश्रा, कमलेश द्विवेदी, मनमोहन सिंह सैगर , धर्मेंद्र गुप्ता, नागेंद्र शुक्ला ,पंकज तिवारी ,विकास त्रिपाठी ,आकाश मिश्रा ,ललिता दिवाकर ,रीता चंदेरिया, डॉ अरविंद कुमार शुक्ला, डॉ रामचंद दीक्षित ,सभासद राहुल दीक्षित, श्रद्धा चौहान ,डॉक्टर अभिनंदन त्रिपाठी रमेश सिंह चतुर्वेदी ,अवधेश शुक्ला आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहै। कार्यक्रम का संचालन मनोज दुबे ने किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, साफ सफाई पर दिया जोर*

*औरैया, सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, साफ सफाई पर दिया जोर*

*अछल्दा,औरैया।* दोपहर में जनपद की सीएमओ ने अचानक सीएचसी में पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखा तथा निरीक्षण के दौरान दवाइयों के स्टॉक लैब की हकीकत को परखा इस मौके पर उन्होंने साफ सफाई पर विशेष जोर देने को कहा। गुरुवार दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने दवाइयों के स्टोर रूम में दवाइयों का स्टॉक चेक किया इसके बाद उन्होंने सीएचसी की लैब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लैब में लगीं मशीनों को भी चलवाकर देखा इसके उपरांत उन्होंने महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया इस मौके पर उन्होंने बेड एवं प्रसव केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ0 जितेन्द्र यादव,डॉ0 गौरव,फार्माशिष्ट महेश कुमार,शिवेन्द्र सिंह चौहान,डॉ0 आशीष कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

मुख्यमंत्री को सम्बोधित सात सूत्रीय मांगों बाला ज्ञापन 16 जून को ताखा में सौंपा जायेगा,

*एसडीएम-बीडीओ को किसान सौंपेंगे ज्ञापन*

● मुख्यमंत्री को सम्बोधित सात सूत्रीय मांगों बाला ज्ञापन 16 जून को ताखा में सौंपा जायेगा,

ताखा/भरथना,इटावा। भारतीय किसान यूनियन भानु के तत्वाधान में 16 जून दिन शनिवार को दोपहर 12 से 2 बजे के मघ्य प्रदेश की मुख्यमंत्री को सम्बोधित क्षेत्र के सैकड़ो किसान अपनी सात सूत्रीय मांगों बाला एक ज्ञापन ताखा तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी और विकास खण्ड कार्यालय के खण्ड विकास अधिकारी को सौंपेंगें।
भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष प्रकाश त्रिपाठी पिंटू ने बताया कि उक्त पंचायत रैली का आयोजन यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान नेता भानु प्रताप सिंह के दिशननिर्देश पर में ताखा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम बेलाहार से 16 जून दिन शनिवार की सुबह 9 बजे दर्जनों ट्रैक्टर-कारों सहित छोटे बड़े कृषि वाहनों पर सबार होकर एक पंचायत रैली के रूप में सैकड़ो किसान तहसील मुख्यालय के लिए कूच करेंगे।
उन्होंने बताया उक्त रैली पंचायत में जनपद के अलावा प्रदेश स्तर की कई दिग्गज किसान नेता भाग लेंगे,और तहसील व विकास खण्ड कार्यालय पर किसान पंचायत को सम्बोधित कर पहले ताखा के उपजिलाधिकारी और बाद में ताखा के विकास खण्ड अधिकारी को प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित किसानों की सात सूत्रीय मांगों बाला एक ज्ञापन सौंपेंगे। जिलाध्यक्ष किसान नेता प्रकाश त्रिपाठी पिंटू ने क्षेत्र के किसानों से उक्त रैली पंचायत में समय से भाग लेने की अपील कीगई है।

औरैया, मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान*

*औरैया, मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान*

*औरैया।* आज  पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया श्रीमती चारू निगम के निर्देशानुसार थानों की एन्टी रोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों व स्कूल/कालेजों के आस-पास चेकिंग की गई। इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़को /शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालेजों में महिला/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध मे साइबर अपराधों से बचने व सोशल मीडिया का प्रयोग करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा छात्राओं को सशक्त व स्वावलंबन बनने व सशक्त करने हेतु महिला हेल्पलाइन नं0-1090,181,112, महिला अपराध की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया गया तथा अपील की गई की ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, श्रावणमास के अवसर पर देवकली मन्दिर का निरीक्षण*

*औरैया, श्रावणमास के अवसर पर देवकली मन्दिर का निरीक्षण*

*औरैया।* आज दिन गुरूवार को जिलाधिकारी औरैया श्री प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा देवकली मन्दिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरो व पार्किग व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा श्रावणमास के अवसर पर देवकली मन्दिर में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को दृष्टिगत श्रद्धालुओं के आने जाने व दर्शन करने में समस्या न हो व यातायात व सुरक्षा व्यवस्था के संबन्ध में निरीक्षण किया तथा चौकी इन्चार्ज देवकली को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता