Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, आम जनमानस को दिया सुरक्षा का भरोसा*

*औरैया, आम जनमानस को दिया सुरक्षा का भरोसा*

*फफूंद,औरैया।* आज दिन गुरूवार को श्रीमान जिलाधिकारी औरैया श्री प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा आगामी त्यौहारों/वीवीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ थाना फफूंद क्षेत्र में पड़ने वाले भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए लोगों से वार्ता की गई तथा उनकी समस्याओं को सुना गया। महोदय द्वारा थाना प्रभारी थाना फफूंद को आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पैदल गस्त दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेंकिंग की गयी । इस दौरान थाना प्रभारी फफूंद सहित अन्य अधि0 /कर्म0गण मौके पर उपस्थित रहें ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

अश्लील फोटो वायरल होने पर महिला ने थाने में दिया प्रार्थना पत्र,

*नौकरी का झांसा-महिला से किया दुष्कर्म*

● अश्लील फोटो वायरल होने पर महिला ने थाने में दिया प्रार्थना पत्र,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने अपने ही गांव के नामजद व्यक्ति पर नौकरी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने और बाद में उसके साथ बाली अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने व जबरन शादी रचाने का दबाव बनाने और ऐसा नही करने पर पति सहित पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी का आरोप लगाते हुए भरथना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर नामजद दुष्कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है।
क्षेत्र की पीड़िता महिला ने बताया कि उसी के गांव का एक व्यक्ति उसके घर पहले से आता जाता था। बीते दिनों वह फिरोजाबाद स्थित अपनी ननद के घर गई हुई थी। इसी बीच नामजद का उसके पास फोन पहुँचा कि तुम्हारी नौकरी लगाने की बात करली है,तुम यहीं आजाओ। महिला के अनुसार वह बताये गये एक होटल पर पहुँच गई, जिसपर नामजद उसे होटल के एक कमरे में अधिकारियों से मिलाने का झांसा देकर लेगया और अधिकारियों के आने तक एक ठंडा पेय पदार्थ पीने का दबाव बनाकर पेय पदार्थ पिला दिया जिसके बाद वह वेहोश हो गई और जब वह होश में आई तब तक नामजद ने वेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी कुछ अश्लील फोटो वीडियो आदि बनाली। उक्त घटना के बाद जब उसने विरोध किया तो उसकी खिंची गई अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर भगा दिया। महिला ने बताया कि उक्त घटना लोक लाज के कारण वह चुप बैठ गई लेकिन नामजद ने बीते दिन उसकी खीचीं गई अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करदी जिसको लेकर जब उसने नामजद से विरोध जताया तो नामजद ने अपने साथ शादी करने का जबरन दवाव बनाया और शादी नहीं करने पर पूरे परिवार को मौत की नींद सुला देने की धमकी दी गई है। उक्त घटनाओं को लेकर पीड़ित महिला बुरी तरह भयभीत बनी हुई है। जिसको लेकर पीड़ित महिला ने भरथना कोतवाली में नामजद के विरुद्ध कार्यवाही कराये जाने को लेकर लिखित प्रार्थना पत्र सौपा है। पुलिस घटना के सम्बन्ध में जांच कर रही है।

औरैया, माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद मोदी जी द्वारा जनपद जालौन में भ्रमण*

*औरैया, माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद मोदी जी द्वारा जनपद जालौन में भ्रमण*

  1. *कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे रुट व्यवस्था का निरीक्षण*

*औरैया।* शनिवार को माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनपद जालौन में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिन गुरूवार को जिलाधिकारी औरैया श्री प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा VVIP सुरक्षा व्यवस्था व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर रुट व्यवस्था के निरीक्षण के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल का भी भ्रमण किया गया । इस दौरान महोदय द्वारा जनपद की सुरक्षा व्यवस्थाओं की बेहतरी के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी औरैया व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल समेत अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, साप्ताहिक बन्दी दिवस रविवार घोषित होने पर जसवंतनगर में व्यापार मण्डल ने बैठक कर बाँटी मिठाई*

*साप्ताहिक बन्दी दिवस रविवार घोषित होने पर जसवंतनगर में व्यापार मण्डल ने बैठक कर बाँटी मिठाई*

*उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने की थी रविवार बन्दी जारी रखने की मांग*

जसवंतनगर, इटावा। कस्बे का बाजार की साप्ताहिक बन्दी दिवस रविवार के स्थान पर मंगलवार किये जाने का विरोध *उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन* ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज कराया था।

 

                                           इसी क्रम में *विधायक जसवंतनगर शिवपाल सिंह यादव* को पत्र देकर साप्ताहिक बन्दी रविवार को करने की मांग की थी जिस पर स्थानीय *विधायक पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने जिलाधिकारी से वार्ता कर साप्ताहिक बन्दी रविवार को सुनिश्चित करवाई जिसका व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो ने आभार व्यक्त करते हुये नगर अध्यक्ष अतुल बजाज एवं नगर मंत्री राजीव यादव के नेतृत्व में कस्बे के बाजार में मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार करते हुये कहा रविवार बन्दी से व्यापारियों को आर्थिक रूप से अनावश्यक हानि का सामना नही करना पड़ेगा।* कुछ तथाकथित व्यापारी नेता व्यापारियों को नुकसान पहुचाने के लिये मंगलवार बन्दी का समर्थन कर रहे थे उनके चेहरे सार्वजनिक हो गये है। *मिष्ठान वितरण कार्यक्रम एवं बैठक के दौरान* राहुल गुप्ता, अजेन्द्र गौर, विनोद यादव, इंदर जैन, मु.जहीर, हरि गोविन्द गुप्ता, चेतन जैन, अनुज वर्मा, पंकज जैन, गोल्डन जैन, निर्मल पोरवाल आदि मौजूद रहे।

औरैया, *माननीय प्रधानमंत्री के जालौन कार्यक्रम को लेकर औरैया जनपद में रूट डायवर्जन किया गया ,*

 

औरैया, *माननीय प्रधानमंत्री के जालौन कार्यक्रम को लेकर औरैया जनपद में रूट डायवर्जन किया गया ,*

*दिनाँक 14 जुलाई शाम 4 बजे से रूट डायवर्ट 16 जुलाई को कार्यक्रम के बाद रात्रि 8 बजे ही खुलेगा ,*

*औरैया से जालौन जाने वाले सभी हल्के भारी वाहनों के आवागमन को पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाएगा ,*

*जालौन जाने वाले सभी वाहनों को कानपुर – दिल्ली मार्ग से होकर जाना पड़ेगा ,*

*नवनिर्मित बुन्देखण्ड एक्सप्रेसवे पर सिर्फ लाभार्थियों की बसे और vip ड्यूटी में लगे वाहन ही चल सकेंगे ।*

इटावा, वीर शासन जयंती पर विश्व जैन संगठन अध्यक्ष आकाशदीप जैन ने दी बधाई*

*वीर शासन जयंती पर विश्व जैन संगठन अध्यक्ष आकाशदीप जैन ने दी बधाई*

इटावा। जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी को केवल ज्ञान प्राप्त होने के 66 दिन के पश्चात प्रथम उपदेश दिये जाने के दिवस को वीर शासन जयंती के रुप में मनाया जाता हैं। इस अवसर पर विश्व जैन संग़ठन इटावा के अध्यक्ष आकाशदीप जैन ने सभी साधर्मियो को बधाई देते हुये बताया वर्ष में अनेकानेक पर्व, त्योहार तो सदैव आते रहते हैं, लेकिन वीर शासन जयंती का पर्व पूरे साल में एक बार ही आता है। वीर शासन जयंती के दिन ही भगवान महावीर स्वामी का शासनकाल प्रारंभ हुआ था, जो अब तक चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज के युग में यदि मनुष्य भगवान महावीर स्वामी के संदेशों को, आदर्शों को अपने आचरण में उतार ले तो वह विश्वव्यापी बन सकता है। हम आज भगवान महावीर स्वामी को नहीं देख पा रहे हैं, लेकिन उनके शमचर्याधारी दिगंबर मुनिराजों के दर्शन कर रहे हैं, यह अनेक शुभ कर्मों का ही फल है।

जसवंतनगर: ग्राम पदमपुरा में सरकारी जमीन पर दबंग द्वारा अवैध कब्जे को तहसील प्रशासन द्वारा मुक्त कराया गया

जसवंतनगर: ग्राम पदमपुरा में सरकारी जमीन पर दबंग द्वारा अवैध कब्जे को तहसील प्रशासन द्वारा मुक्त कर दिया गया
इस संबंध में शिकायतकर्ता अंशुल यादव पुत्र राजवीर सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल तथा जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि चकरोड , नाली, देवस्थान, बृक्षारोपण की भूमि पर गांव के ही दबंगो का कब्जा था गुरुबार को नायब तहसीलदार अविनश कुमार, लेखपाल ज़ाहिर खान , माजीद हुसेन, तथा अनूप कुमार द्वारा नपती कर सरकारी जमीन पर किये हुए कब्जे को मुक्त कराया गया और कब्जाधारकों को निर्देश दिया गया कि अगर उन्होंने आगे जमीन पर कब्जे की कोसिस की तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी

 

इटावा, जन्मदिन के पाँचवें दिन सपा नेता की दुःखद मौत*

*जन्मदिन के पाँचवें दिन सपा नेता की दुःखद मौत*

● सपा नेता कार्यकर्ता शोक में डूबे-परिजनों में मचा कोहराम,

भरथना,इटावा। जन्मदिन के पाँचवें दिन समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव अखिलेश यादव लोहिया की ह्रदय गति रूक जाने से आकस्मिक मृत्यु हो गई,घटना की खबर से परिवार में बुरी तरह कोहराम मच गया।मृदुभाषी,मिलनसार अपने साथी के निधन की खबर सुनकर शुभचिन्तक व पार्टी पदाधिकारी शोक में डूब गये।
भरथना कस्बा के मुहल्ला कृष्णा नगर निवासी समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव अखिलेश यादव लोहिया करीब 50 वर्ष का गुरूवार दोपहर करीब साढे तीन बजे ह्रदय गति रूक जाने के कारण आकस्मिक निधन हो गया। निज निवास पर घटित घटना के उपरान्त मामूली नब्ज (पल्स) चलती देख परिजन आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लेगये जहाँ चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि मृतक श्री यादव का बीती 10 जुलाई को जन्मदिन था और हाल ही में उनकी बेटी खुशबू यादव के उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर चयन होने से घर में अपार खुशियां थीं। परिवार के साथ घटित ह्रदय विदारक घटना के उपरान्त मृतक अपनी पत्नी गीता यादव सहित तीन पुत्रियों दिशा यादव,खुशबू यादव,दिव्या व पुत्र आर्यन को रोता बिलखता छोड गया है।
मृदुभाषी,मिलनसार सपा नेता के आकस्मिक निधन की खबर से पूर्व मंत्री अशोक यादव,विनोद यादव कक्का,श्रीकृष्ण यादव,विधायक प्रदीप यादव,राघवेन्द्र गौतम,पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव,अजय यादव गुल्लू, लल्ला सिंह कठेरिया,सुरेन्द्र यादव,मनोज यादव बंटी, होंम सिंह यादव ठेकेदार,मनोज पोरवाल,पुष्वेन्द्र यादव रिंकू,सार्थक यादव छोटू,आदि सैकड़ो सपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने सपा नेता श्री लोहिया के आवास पर पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त की है।

आदित्य विक्रम डागा फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, पर्पस प्लैनेट

आदित्य विक्रम डागा
फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, पर्पस प्लैने

1. हमें भारत में नंबर 1 परफ्यूम ब्रांड बनने की अपनी यात्रा के बारे में बताएँ।
रिया की शुरुआत सन् 1997 में हुई थी, जब मेरे पिता श्री एन के डागा और श्री एल के सोनी ने 1 लाख रूपए की कैपिटल के साथ कोलकाता से इस ब्रांड की नींव रखी थी। इसका उद्देश्य भारत के हर घर में किफायती कीमतों पर विश्व स्तरीय इत्र उपलब्ध कराना था। दोनों फाउंडर्स ने सन् 2000 में दिल्ली के सदर बाजार में किराए की जगह लेकर रिया का विस्तार किया। वर्ष 2000 में हमारा राजस्व 5 करोड़ रूपए था और वर्ष 2021 में हम भारत में नंबर 1 परफ्यूम ब्रांड बनने में सक्षम हुए हैं।
2. रिया में ऐसी क्या खास बात है, जो इसे बाजार के अन्य ब्रांड्स से अलग बनाती है।
रिया हाइपर लोकल है। हमने खुद को सिर्फ महानगरों तक सीमित नहीं रखा है और टियर 1, 2, 3 बाजारों की जरूरतों तथा संवेदनशीलता को हमेशा ही पूरा किया है। रिया आकर्षक और किफायती कीमतों पर उपलब्ध है, हमने इसकी गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं किया। यही बात रिया को बाजार में मौजूद अन्य ब्रांड्स से अलग बनाती है।
दिलचस्प बात यह है कि हमने विज्ञापन में कभी-भी एक पैसा खर्च नहीं किया। भारत के लोगों ने पिछले 25 वर्षों में रिया को इसकी अनूठी सुगंध और विश्व स्तरीय गुणवत्ता को देखते हुए अपनाया है।
3. आपने परफ्यूम इंडस्ट्री में ही अपना बिज़नेस क्यों शुरू किया?
परफ्यूम हमारा परंपरागत बिज़नेस है और मैं एक ऐसे घर में पला-बढ़ा हूँ, जहाँ मेरे पिता परफ्यूम, इसकी प्रक्रियाओं और सुगंध के साथ कई तरह के प्रयोग किया करते थे। वास्तव में, हम बचपन से ही विभिन्न प्रकार के परफ्यूम्स की सुगंध से अच्छी तरह परिचित हैं। जब मैं बड़ा हुआ, तो इस क्षेत्र में मेरी भी गहरी दिलचस्पी थी। आधिकारिक तौर पर मैं पिछले तीन वर्षों से रिया के साथ हूँ, लेकिन असल में मैं पिछले छह वर्षों से रिया में काम कर रहा हूँ और बिज़नेस की बारीकियों को सीख रहा हूँ। वर्ष 2019 में लंदन बिजनेस स्कूल से पास आउट होने के बाद मैंने किसी मल्टीनेशनल कंपनी की तलाश कर उसमें करियर बनाने के बजाए परफ्यूम के पारिवारिक बिज़नेस में शामिल होने का विकल्प चुना। अब, मैं बिज़नेस को रिस्ट्रक्चर, डाइवर्सिफाई और इसे विकसित करने की प्रक्रिया में हूँ।
4. हमें भविष्य की अपनी विस्तार योजनाओं के बारे में बताएँ।
वर्ष 2019 में, हमने कोलकाता और नई दिल्ली में स्थित अपने ऑफिसेस के साथ ब्रांड रिया को रिस्ट्रक्चर, डाइवर्सिफाई और इसे विकसित करने के लिए पर्पस प्लैनेट की स्थापना की। वर्तमान में, हम परफ्यूम, डिओडरेंट, रूम फ्रेशनर और एयर फ्रेशनर को शामिल किए हुए हैं।

हम केरल को छोड़कर पूरे भारत में मौजूद हैं। हम अपने कारोबार में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही, जहाँ हम पहले से मौजूद हैं, उन क्षेत्रों में भी विस्तार करेंगे।
हम अपने बिज़नेस में विविधता लाने और विभिन्न क्षेत्रों में कदम रखने की योजना बना रहे हैं, जिसका हम समय आने पर खुलासा करेंगे। ई-कॉमर्स के लिए भी कुछ योजनाएँ हैं।
5. क्या आप हमें भारत में परफ्यूम कारोबार के बारे में जानकारी दे सकते हैं?
नीलसन आईक्यू रिटेल ऑडिट रिपोर्ट, जनवरी-दिसंबर 2021 के अनुसार, भारत में परफ्यूम इंडस्ट्री ई-कॉमर्स को छोड़कर 790 करोड़ की है। ई-कॉमर्स सहित इंडस्ट्री वर्ष 2025 तक 1200 करोड़ रूपए होने की उम्मीद है।
6. बिज़नेस को 25 वर्ष हो चुके हैं। इसकी शुरुआत से लेकर अब तक की बात करें, तो आपको कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा होगा। सामने आने वाली बाधाओं का आपने कैसे सामना किया?
हाँ, रिया की शुरुआत महज 1 लाख रूपए के कैपिटल से हुई थी। यह एक असंगठित बाजार था। मूल रूप से, यह फाउंडर्स के लिए पूरी तरह से एक अज्ञात क्षेत्र था। यह पूरी तरह से उनकी स्वाभाविक प्रवृत्ति थी, जिसने उन्हें इत्र क्षेत्र में व्यापार करने के लिए निर्देशित किया। सन् 2000 में, रिया ने दिल्ली से अपना डिस्ट्रीब्यूशन शुरू किया और 5 करोड़ रूपए का कारोबार हासिल किया।
बीस साल के समय में, जब ब्रांड भारत में नंबर 1 बन गया, तो कोविड महामारी ने बिज़नेस को बहुत प्रभावित किया। मैंने देश के अधिकांश हिस्सों की यात्रा की और भारत में अपने बिज़नेस के साथ-साथ परफ्यूम सिनेरियो को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया। इसने हमें कुछ बेहतर परिणाम दिए। महामारी के बावजूद, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए हमारा कारोबार 80 करोड़ रूपए था।
7. आपका 2025 का लक्ष्य क्या है?
मौजूदा मार्केट शेयर हमारा इस समय 10.8% है। वर्ष 2025 तक, हम कुल मार्केट शेयर के 20% पर पहुँच बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
8. क्या आप अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचते हैं? यदि हाँ, तो क्या आप हमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनल्स के लिए अपने बिक्री प्रतिशत के बारे में कुछ आँकड़ें दे सकते हैं?
हम वर्तमान में केवल ऑफलाइन उपलब्ध हैं। इस प्रकार, यह 100% ऑफलाइन है। यह एक स्ट्रेटेजिक डिसिज़न है, क्योंकि हम अपने सामान्य ट्रेड चैनल पार्टनर्स और हाइपर-लोकल प्राइस सेंसिटिव कंज्यूमर्स के साथ टकराव पैदा नहीं करना चाहते हैं। हालाँकि, ब्रांड के प्रोडक्ट्स को प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर पुनर्विक्रेताओं द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से बेचा जाता है।
9. आपकी कस्टमर एक्वीज़िशन कॉस्ट क्या है?
हम विज्ञापन नहीं करते; इसलिए कस्टमर एक्वीज़िशन कॉस्ट लगभग शून्य है।
10. नीलसन आईक्यू रिटेल ऑडिट रिपोर्ट, जनवरी-दिसंबर 2021 के अनुसार, रिया को वैल्यू शेयर द्वारा भारत में परफ्यूम सेगमेंट लीडर के रूप में प्रमाणित किया गया था। इसके बारे में हमें कुछ बताएँ।
हमें नीलसन आईक्यू द्वारा लगातार तीसरे वर्ष मार्केट लीडर के रूप में प्रमाणित होने की खुशी है।
वैल्यू के हिसाब से रिया का मार्केट शेयर पिछले तीन वर्षों में लगातार बढ़ा है। YEC 2021 में मार्केट शेयर वैल्यू 10.8% पर, यह कथित तौर पर अन्य टॉप प्लेयर्स से आगे है।
पिछली कुछ तिमाहियों में हमारी प्रतिक्रिया के अनुसार, हिनटरलैंड, जहाँ रिया का मजबूत फोकस है, ने भारत के शहरी इलाकों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया।
रिया परफ्यूम्स, गुणवत्ता वाले परफ्यूमरी प्रोडक्ट्स हैं, जिन्हें नीलसन आईक्यू के अनुसार परफ्यूम सेगमेंट की मूल्य बिक्री में पहले स्थान पर रखा गया है, जो वैश्विक माप और डेटा एनालिटिक्स में इंडस्ट्री लीडर हैं, और रिटेल और कंज्यूमर इंटेलिजेंस के लिए सबसे भरोसेमंद स्रोत हैं। रिटेल इंडेक्स सर्विस में ग्रॉसर्स, जनरल स्टोर्स, कैमिस्ट्स, कॉस्मेटिक स्टोर्स, पान प्लस स्टोर्स और मॉडर्न ट्रेड स्टोर्स शामिल हैं।
11. कंपनी के लिए वर्तमान ‘ईबीआईटीडीए’ क्या है?
पिछले 2 कठिन वर्षों में परफ्यूम सहित सभी बिज़नेसेस के ‘कोविड त्रस्त’ होने के बावजूद, हम अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे। कंपनी का मौजूदा टर्नओवर 80 करोड़ है। कंपनी अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है, और प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बेहतर कमाई कर रही है।

इटावा,पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित*

*पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित*

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के संगम पर विराजमान हनुमान मंदिर पर भंडारे मैं शामिल होकर मौके की राजनीति में अपने विचार साझा किए क्योंकि अब एमपी के इलेक्शन सभी नेताओं को दिखाई दे रहे हैं।

आपको बताते चलें सिंध नदी के किनारे हनुमान मंदिर पर बाबा बलरामदास ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भण्डारे का आयोजन किया था जिसमें शरीक होने के लिए पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान अपने दल बल के साथ पहुंचे। भंडारे में प्रसादी ग्रहण करने के बाद क्षेत्रीय ग्रामीणों को एक चौपाल लगाकर एमपी चुनाव से संबंधित आपसी विचार साझा कीए।
भण्डारे में शरीक हुए पूर्व विधायक रवींद्र सिंह चौहान ने हनुमान मंदिर में जाकर मत्था टेका व मांगी मिन्नत।श्री चौहान ने फूल माला पहनाकर अंजनिपुत्र को मत्था टेक पुष्प माला पहिनाकर प्रसाद वितरण कराया।उनके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद सिंह तोमर,धर्मेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर बरिष्ठ पत्रकार, दफेदार सिंह परिहार आदि लोग मौजूद रहे।