Monday , October 28 2024

Editor

इटावा,सैंफई में कुल्हाड़ी मारकर पूर्व प्रधान की हत्या*

*सैंफई में कुल्हाड़ी मारकर पूर्व प्रधान की हत्या*

● जमीन विवाद चलते पूर्व प्रधान की हत्या में एक नामजद गिरफ्तार,

सैफई,इटावा। सैंफई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बुधवार की रात्रि करीब 9 बजे ग्राम लाडमपुर में पूर्व प्रधान रामकिशन पुत्र स्वर्गीय गंगाराम निवासी ग्राम लाडमपुर सैफई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करदी गई। घटना की खबर से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पूर्व प्रधान की हत्या को जमीनी रंजिश माना जा रहा है। हत्याकाण्ड की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे ने घटना स्थल पर पहुँच निरीक्षण कर जांच शुरू करदी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की शुरू करदी गई है,और प्रार्थना पत्र के आधार पर दो नामजदो में एक हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे नामजद हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।उन्होंने बताया पूर्व प्रधान हत्याकाण्ड में जो तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने रात्रि में ही मृतक पूर्व प्रधान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। वहीं पीड़ित परिजनों की तहरीर पर क्षेत्र के दो नामजदों में से एक नामजद हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

इटावा, अंतर्जनपदीय 59 वीं पुलिस प्रतियोगिता शुभारम्भ*

*अंतर्जनपदीय 59 वीं पुलिस प्रतियोगिता शुभारम्भ*

इटावा। कानपुर जोन की 59 वीं अंतर्जनपदीय पुलिस तैराकी,वाटर पोलो, क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने इटावा रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया।


इस प्रतियोगिता में कानपुर जोन के 7 जनपदों में इटावा,औरैया,कानपुर देहात,कानपुर नगर, फर्रुखाबाद,झांसी एवं ललितपुर की पुलिस तैराकी,वाटर पोलो,क्रॉस कंट्री टीमों ने प्रतिभाग किया समस्त जनपदों की टीमों ने मंचासीन मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सिंह को मार्च पास्ट कर मान प्रणाम किया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने समस्त टीमों को खेल भावना के प्रति संवेदनशील रहकर खेल खेलने के लिए संबोधित किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि श्री सिंह ने ग्राउंड में पहुंचकर टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

भर्थना,सांसद को गिहार नगर में मूलभूत सुविधाएं मिली गायव*

*सांसद को गिहार नगर में मूलभूत सुविधाएं मिली गायव*

● गिहार नगर में मूलभूत सुविधाएं एक सप्ताह में हों पूरी-सांसद प्रो०रामशंकर कठेरिया,

भरथना,इटावा। पूर्व केंद्रीय मंत्री इटावा के लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो०राम शंकर कठेरिया ने गुरुवार को भरथना नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन मोहल्ला गिहार नगर का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद बूथ सशक्तिकरण के तहत चौपाल लगाकर यहाँ के वाशिंदों की जन समस्याएं सुनी।


जन चौपाल के दौरान मोहल्ला गिहार नगर के वाशिंदों ने कच्ची पड़ी गलियों में सड़क निर्माण उचित स्थानों पर सरकारी पेयजल की व्यवस्था एवं पथ प्रकाश व्यवस्था के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की बकाया किस्तों को जारी करने व विद्युत कनेक्शन कराने व विधवा और वर्द्धा पेंशन बनवाये जाने की मांग रखी।
जिसपर सांसद श्री कठेरिया ने मौजूद पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल को निर्देशित करते हुए कहा है कि शासन से मिलने बाली सभी सुविधाएं इस वार्ड में एक सप्ताह में पूर्ण हो जानी चाहिये।
जन सुनवाई के दौरान आपूर्ति विभाग की शिकायत पर सांसद श्री कठेरिया ने पूर्ति निरीक्षक भरथना को निर्देशित किया है कि पात्र व्यक्तियों को शासन के निर्देशानुसार मिलने बाले राशन आदि सामग्री का समय से वितरण कराया जाये।
इससे पूर्व सांसद श्री कठेरिया ने नगर पालिका द्वारा संचालित कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर यहाँ की व्यवस्थाओं को देखा और गौशाला प्रभारी से हराचारा पानी भूसा आदि की जानकारी हासिल की,जिसपर अधिशाषी अधिकारी श्री कमल ने बताया कि गौशाला में कुल 180 गौवंश मौजूद है जिनके दाना पानी की समुचित व्यवस्था मौजूद है। कान्हा गौशाला के निरीक्षण दौरान सांसद श्री कठेरिया ने गौमाता का पूजन कर गुड खिलाया है।
इस अवसर पर सांसद श्री कठेरिया ने इसी वार्ड में संचालित उच्चतर प्राथमिक विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण शुद्ध बनाये रखने का संदेश दिया।
वार्ड और बूथ सशक्तिकरण के दौरान आयोजित चौपाल में जन सुनवाई के दौरान श्रीभगवान पोरवाल, भाजपा नेता डॉ०राम स्वरूप यादव,मनोज गुप्ता, ओम प्रताप सिंह गौर, कोमल यादव,पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, नायव तहसीलदार संपूर्ण कुलश्रेष्ठ,विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी,

विद्युत वितरण खंड,भाजपा नेता डॉ राम स्वरूप यादव, मनोज गुप्ता, ओम प्रताप सिंह गौर,कोमल यादव, सभासद प्रतिनिधि दलवीर सिंह यादव फौजी,सुभाष यादव,टिंकल यादव आदि के अलावा क्षेत्रीय लेखपाल संजय कुमार नगर पालिका के अवर अभियंता राजीव दीक्षित व नगर पालिका कर्मी मौजूद रहे।

औरैया, कूड़ा डालने के विवाद को लेकर एक पक्ष ने लगाई आग*

*औरैया, कूड़ा डालने के विवाद को लेकर एक पक्ष ने लगाई आग*

*एक घंटे में कड़ी मशक्कत कर फायर बिग्रेड ने बुझाई आग*

*ककोर,औरैया।* बुधवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरी का पुर्वा में कूड़ा डालने के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया, झगड़े में एक पक्ष ने छप्पर में आग लगा दी ,जिससे हजारों रूपये का नुकसान हो गया ।कड़ी मशक्क़त से फायर बिग्रेड ने लगभग एक घंटे में आग बुझा पाई । जानकारी के मुताबिक एक पक्ष रामबाबू पाल पुत्र सोबरन सिंह पाल व दूसरा पक्ष श्याम सिंह पाल पुत्र मोतीलाल पाल ग्राम हरी का पुरवा चौकी ककोर मुख्यालय थाना दिबियापुर में बुधवार की सुबह करीब 6 बजे कूड़ा डालने के लिए किसी बात को लेकर हुए विवाद में श्याम सिंह के छोटे बेटे ने घर में रखे छप्पर में आग लगा दी जिससे दोनों के घरों में बाहर रखे छप्पर में आग लग गई ।सूचना पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे ककोर मुख्यालय चौकी इंचार्ज संतोष कुमार ने बताया की आग लगी हुई थी तहरीर अभी नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सक्षम संगठन का कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन सम्पन्न*

*औरैया, सक्षम संगठन का कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन सम्पन्न*

*दिबियापुर,औरैया।* गायत्री शक्तिपीठ उमरी में सक्षम संगठन के कार्यकर्ताओ का परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। बैठक में आरएसएस जिला प्रचारक अनूप जी व जिला करवाह जीवाराम जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में प्रांत सह सचिव पंकज तिवारी, प्रांत महिला उपाध्यक्ष सुमन चतुर्वेदी,जिलाध्यक्ष विकास त्रिपाठी,महिला जिलाध्यक्ष सम्पूर्णा त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं का परिचय कराया।मीडिया प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने जिला कार्यकारिणी व विभिन्न प्रकोष्ठों का परिचय कराया। सक्षम के कोषाध्यक्ष यश प्रताप सिंह,जिला उपाध्यक्ष अनिल तिवारी,धीरज शुक्ला,नगर अध्यक्ष आकाश मिश्रा,विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सौरव पाठक ने सक्षम संगठन की वार्षिक पत्रिका भेंट की। कवि उमेश द्विवेदी जी ने काव्य पाठ किया।गायत्री शक्तिपीठ उमरी के ट्रस्टी पारसनाथ द्विवेदी,रामनरेश तिवारी व उमेश द्विवेदी, उपेंद्र अवस्थी ने जिला प्रचारक को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में मोहित अग्निहोत्री,शांत माधव त्रिपाठी,गोपाल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, पीड़िता व उसके पति को पूछताँछ के लिये बुलाया जयपुर फिर की अश्लीलता*

*औरैया, पीड़िता व उसके पति को पूछताँछ के लिये बुलाया जयपुर फिर की अश्लीलता*

*अजीतमल,औरैया।* बाबरपुर स्लामनगर की एक महिला अफरोज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री तथा राजिस्थान गहलोत सरकार को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार, अफरोज पत्नी मान खां निवासी पुत्र निवासी स्लामनगर कस्बा बाबरपुर थाना अजीतमल जिला औरैया उ.प्र. का पुत्र साबिर जोकि राजिस्थान जयपुर की नगर निगम कालोनी में रहता था व मजदूरी करता था , पीड़ित अफरोज ने बताया है, घटना दिनांक 02/07/2022 की हैकि, अनिस पुत्र जुम्मा खां निवासी 171ए हजरत अली नगर रामगढ़ मोड कर्बला ब्रहापुरी जयपुर की पुत्री आफरीन उम्र करीब 17 वर्ष अचानक कहीं चली गई है, आफरीन के अचानक घर से कहीं चले जाने के बाद से ही पीड़िता का पुत्र साबिर भी लापता है, जिसका मोबाइल नंबर लगातार बन्द है, तथा अनिस पुत्र जुम्मा ने पीड़िता के पुत्र साबिर के बिरुद्ध सक के आधार पर अपनी पुत्री आफरीन को ले जाने की शिकायत थाना ब्रम्हापुरी जयपुर में देकर मु. सं. 0185/2022 धारा 363 एवं 366 दर्ज करा दिया है, इसके बाद थाना बृम्हापुरी में तैनात दरोगा साबिर ने पीड़िता व पति मान खां से पूँछताछ के लिये जयपुर बुलाया गया जिसपर दिनांक 06/07/2022 को पीड़िता व उसका पति बिना किसी दबाव के अपनी स्वेक्षा से जयपुर पहुंची और उक्त दरोगा साबिर को कॉल करके अपने आने की सूचना दी जिसपर दरोगा साबिर ने पीड़िता व उसके पति को देहली रोड पुलिया न. -2 ईदगाह पार्क में रुकने को कहा जिसपर पीड़िता अफरोज व उसका पति मान खां एवं भान्जा असगर खान ईदगाह पार्क में बैठकर दरोगा जी के आने का इंतजार कर रहे थे परन्तु समय दोपहर करीब 10:00 बजे के आसपास वहाँ करीब 12 से 15 लोग आकर प्रार्थिनी से उसके पुत्र साबिर के संबंध में पूँछताछ करते हुये अश्लील शब्दो का प्रयोग करते हुये पीड़िता व उसके पति के साथ धक्कामुक्की, मारपीट करते हुये आठ घण्टे के अन्दर उक्त साबिर को उक्त अनिस के सुपुर्द ना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे तभी पीड़िता व उसके पति को प्राणों की सुरक्षा के लिये उक्त दरोगा को बार बार मोबाइल से कॉल करते रहे परतु उक्त दरोगा ने कॉल तक रिसीव नही की, तथा पीड़िता व उसका पति उक्त अज्ञात लोगों से बार बार कहता रहा कि उसे साबिर के संबंध में कोई जानकारी नही है यदि हमें कहीं से कोई सुराग लगता है तो मैं आप लोगों को तत्काल बतायेगा इसके बाद भी उक्त अज्ञात लोगो द्वारा पीड़िता व उसके पति से अश्लीलता करते हुये जलील कर जान से मारने की धमकी देते रहे, जिससे वह अपने पति भयवश वहाँ से जान बचाकर भाग निकली जिसके बाद से पीड़िता व परिजनों में अनिस व इनके साथियों सहित थाना बृम्हापुरीa पुलिस से भयभीत है क्योंकि उपरोक्त दरोगा साबिर पुनः अफरोज व उसके पति आदि परिजनों को जयपुर आने के लिये दबाव बनाते हुये मुकदमा लिखकर जेल भेजनें की धमकी दे रहा है। पीड़िता अफरोज ने बताया है कि यह घटना साजिश पूर्ण घटित करके अनिस के ही खास एवं नजदीकी रिश्तेदारों ने मिलकर इनकी पुत्री आफरीन को गायब/अपहरण करा इनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिये की है और पीड़िता के पुत्र साबिर को उपरोक्त घटना का आरोपी बनाकर उसकी हत्या करने आदि का प्रयास कर रहे है, जबकि उपरोक्त मामले में अनिस के नजदीकी परिजनों/रिश्तेदारों सहित आरोपी साबिर सहित प्रार्थिनी पक्ष के सभी परिजनों के मोबाइल नम्बरों की उच्च स्तरीय एवं निष्पक्ष न्यायिक जांच पड़ताल करा दोषी व्यक्तियों के बिरुद्ध कठोर कार्यवाही कराने के लिये , पीड़िता ने उप्र प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री तथा राजिस्थान की गहलोत सरकार, प्रधानमंत्री आदि कई उच्चाधिकारियों को लिखित प्रार्थना देकर न्याय की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

बाराबंकी। ऑंखें फाउण्डेशन अध्यक्ष सदानन्द वर्मा की पुत्री आकांक्षा वर्मा द्वारा ग्रीन गैंग की प्रेरणा से जन्मदिन पर पौध रोपण किया गया।

बाराबंकी। ऑंखें फाउण्डेशन अध्यक्ष सदानन्द वर्मा की पुत्री आकांक्षा वर्मा द्वारा ग्रीन गैंग की प्रेरणा से जन्मदिन पर पौध रोपण किया गया।
बुधवार को पर्यावरण सैनिक आकांक्षा वर्मा ने माता पिता व परिजनों के साथ पैतृक ग्राम भनौली में रुद्राक्ष का पौध लगाकर जन्मदिन मनाया। यह पौध ग्रीन गैंग के संस्थापक प्रदीप सारंग द्वारा भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।
विगत वर्ष जन्मदिन पर लगाया गया आम का पौध एक वर्ष का हो गया है। इस अवसर पर नीता वर्मा, सरिता देवी, प्रीती वर्मा, नित्यानंद, क्रांति वर्मा, नैतिक आनन्द, मुकेश ने शुभकामनाएं दी।
नागदेवता मेला मंजीठा में चल रहे सेवा सहायता शिविर में भी पर्यावरण सैनिक आकांक्षा वर्मा का जन्मदिन मनाया गया। जिसमें रजत बहादुर वर्मा, नीता वर्मा, अंशिका श्रीनिवास, पंकज कुमार, कुलदीप वर्मा, विशाल वर्मा शामिल रहे।

औरैया, ब्रीफिंग वीवीआईपी ड्यूटी गेल ऑडोटोरियम में हुआ आयोजन।*

*औरैया, ब्रीफिंग वीवीआईपी ड्यूटी गेल ऑडोटोरियम में हुआ आयोजन।*

*सुदृढ़/अचूक सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त अधिकारी/कर्म0गणों को किया प्रेरित।*

*दिबियापुर,औरैया।* माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद मोदी, माननीय राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनंदीबेन पटेल व माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी का दिनांक 16.07.2022 को जनपद जालौन मे कार्यक्रम प्रस्तावित है, उक्त कार्यक्रम के अवसर पर सुदृढ़/अचूक सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद औरैया से सुरक्षा व्यवस्था में लगे समस्त अधिकारी/कर्म0गणों को आज दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा गेल ऑडोटोरियम दिबियापुर में विस्तार से ब्रीफ किया गया।

 

महोदया द्वारा वीवीआईपी ड्यूटी को अहम ड्यूटी बताते हुए उसके सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी तथा वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था से सम्बन्धित विभिन्य सुरक्षा पार्टियों के बारे में गहनता से बताते हुए वीवीआईपी के प्रस्तावित कार्यक्रम में आने व भ्रमण के बाद जाने तक पुलिस की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया तथा विभिन्न पुलिस पार्टीयाँ जैस हैली पैड सुरक्षा व्यवस्था पार्टी, एल0आई0यू पार्टी, डागस्कार्ट, इनर कार्डेन ड्यूटी व आउटर कार्डेन ड्यूटी एवं वीआईपी/वीवीआईपी फ्लीट में लगे पायलट कार, वार्नर कार, एम्बुलस कार, जैमर कार, रिजर्व बल व टेल कार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी पार्टियों के बारे में व उनके दायित्वों के बारे में गहनता से जानकारी प्रदान की गयी तत्पश्चात महोदया द्वारा वीवीआईपी ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को बसों मैं बैठा कर तथा उनकी गणना कर ऑडोटोरियम दिबियापुर से हरी झंडी देकर रवाना किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल सहित जनपद औरैया के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक व वीवीआईपी ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, आगामी 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय झंडे को डीएम ने फहराये जाने के दिए निर्देश*

*औरैया, आगामी 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय झंडे को डीएम ने फहराये जाने के दिए निर्देश*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों, समस्त अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका /नगर पंचायत,समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं०) को सूचित किया है कि प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अवगत कराया गया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में प्रदेश के सभी घरों, कार्यालयों, शैक्षणिक व्यवसायिक, वाणिज्जिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों आदि पर आगामी 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक भारतीय राष्ट्रीय झंडे को फहराये जाने के निर्देश जारी किए हैं।

उक्त कार्यक्रम के प्रभावी समन्वय हेतु विभागों द्वारा की गई अध्यतन प्रगति रिपोर्ट तथा गूगल फॉर्म लिंक http://bit.ly/harghartiranga_2022 के माध्यम से आगामी 15 जुलाई 2022 तक प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त ग्राम पंचायतों 15वें वित्त आयोग अथवा राज्य वित्त आयोग के फण्ड, ग्राम निधि फण्ड, ग्राम विकास के अंतर्गत संचालित एनआर एल एम/एस आर एल एम के स्वयं सहायता समूहों के रिवाल्विंग फंड /अनुदान राशि से मांग के अनुसार झण्डों का उत्पादन एवं वितरण करें। उक्त धनराशि को झण्डों के विक्रय के उपरांत संबंधित पंचायत निधि अथवा स्वयं सहायता समूहों के फण्ड में जमा कर दिया जाए। पॉलिस्टर वस्त्र से बने 20″ x 30″ के झंडे का अनुमानित विक्रय मूल्य रुपए 25 से 30 निर्धारित किया जा सकता है। इसी प्रकार खादी/ सूती वस्त्र से बने 20″ x 30″ साइज के झंडे का लगभग रुपए 50 से 150 का मूल्य निर्धारित किया जा सकता है‌। झण्डों का क्रय आवश्यकतानुसार जेम पोर्टल के माध्यम से भी किया जा सकता है। समस्त नोडल अधिकारियों द्वारा झण्डों की मांग के अनुसार झण्डों की अग्रिम बुकिंग करा ली जाए, जिससे संशाधनों का अनावश्यक व्यय ना हो एवं इस कार्य की समीक्षा आसानी से की जा सके। इसकी सूचना सभी विभाग निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर तीन दिवस के अंदर जिला पंचायत राज अधिकारी, औरैया को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, गुरु पूर्णिमा पर आश्रम पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन*

*औरैया, गुरु पूर्णिमा पर आश्रम पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन*

*फफूंद,औरैया।* बुधवार को नगर के ख्यालीदास आश्रम पर अखंड पाठ हवन पूजन समापन के बाद हुआ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नगर व क्षेत्र के श्रद्धालुओं भक्तगणो ने प्रसाद ग्रहण किया इसके अलावा आयोजकों द्वारा गुरुजनों को सम्मानित किया गया वही आश्रम के महंत मनोहर दास जी त्यागी ने बताया है कि यहाँ पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव को हर साल की भाँति इस ख्यालीदास आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता हैं।जिसमे दूरदराज के संत महात्मा भी इस बिशाल भंडारे मे शामिल होते है जिसमे महंत मनोहरदास त्यागी सबसे पहले हवन पूजन संपन्न कराने के बाद दूरदराज से आए संत महात्माओं को भंडारे का प्रसाद ग्रहण करवाकर दान दक्षिणा देकर बिदाई करते है। जिसके बाद शुरू होती है नगर व क्षेत्र के भक्तगणो की भीड़ प्रसाद ग्रहण करती है।इस मौके पर महंत मनोहर दास जी त्यागी का चेला अनमोल, छुट्टन भट्टा वाले, शिव कुमार राजपूत सभासद, राजू राजपूत,उदयपाल, मास्टर

सत्यपाल,दिबारीलाल,राजेश तिवारी सभासद,रबी सैनी,गिरजेश राजपूत, गोविंद शर्मा, रणवीर राजपूत, सुधीर राजपूत,राजेश शर्मा, रजोल तिवारी, मुकेश तिवारी सहित समस्त क्षेत्र व नगर वासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता