Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, फर्जी नियुक्ति पाने वाली युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*औरैया, फर्जी नियुक्ति पाने वाली युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*करीब एक वर्ष पूर्व सीएचसी अधीक्षक ने दर्ज कराई थी एफआईआर*

*ऐरवाकटरा,औरैया।* अपने पिता को मृतक दिखाकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे सीएचसी ऐरवा कटरा में तैनात युवती द्वारा करीब डेढ़ वर्ष तक वेतन लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक लगने के बाद ऐरवा कटरा सीएचसी अधीक्षक मोहित कुमार ने दीपशिखा पुत्री रघुवीर सिंह निबासी नगला रामसहाय जनपद मैनपुरी के बिरुद्ध वर्ष 2021 में ऐरवा कटरा थाने में मुकदमा संख्या 161/21 दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढे़ 10 बजे फर्जी दस्तावेजों के सहारे नियुक्त पाने के मामले में बांछित चल रही युवती दीपशिखा पुत्री रघुवीर सिंह निवासी नगला रामसहाय जिला मैनपुरी को उपनिरीक्षक प्रवेंद्र कुमार ने कांस्टेबल गंगासागर व महिला होमगार्ड शीला देवी के साथ छिबरामऊ रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, भाजपा नेत्री के नेतत्व बाली टीम ने नामजदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने सौंपा प्रार्थना पत्र,

*माँ काली का अपमान करने बाले हों गिरफ्तार*

● भाजपा नेत्री के नेतत्व बाली टीम ने नामजदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने सौंपा प्रार्थना पत्र,

महेवा,इटावा। सिनेमा जगत में माँ काली पर लीना मणि मे कलाई द्वारा एक डॉक्युमेंट्री फ़िल्म बनाई गई है जिसमें माँ काली की तस्वीर को सिगरेट पीते हुए दर्शाया गया है एवं टी एम सी प्रवक्ता महुआ मोइत्रा जिनके द्वारा बयान दिया गया कि वो माँ काली को मांस मदिरा सेवन करने बाली देवी समझती है।
दोनों लोगो द्वारा सनातन धर्म की भावनाओ को ठेस पहुँचाकर सनातनियो का अपमान किया गया है।
जिसके क्रम में भाजपा नेत्री मीनाक्षी चौहान के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम ने बुधवार को थाना बकेबर में नामजद दोनों लोगो पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही करने की माँग की है।

जसवंतनगर ,गुरु पूर्णिमा पर खटखटा बाबा की पालकी यात्रा प्रत्येक वर्ष की भांति धूम-धाम से निकाली गई।

जसवन्त नगर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कस्बे में मजिस्ट्रेट की नौकरी को त्याग कर वैराग्य धारण करने वाले ब्रह्मलीन संत गुरु खटखटा बाबा की पालकी यात्रा प्रत्येक वर्ष की भांति धूम-धाम से निकाली गई।

विवरण के अनुसार तालाब किनारे शारदा प्रसाद रईस के बाग स्थित बाबा खटखटा की कुटी से सुबह 10 बजे पालकी यात्रा बैंड बाजों के साथ शुरू हुई तथा वहां से नगर भ्रमण को चल पड़ी । होम गंज, बड़ा चौराहा , नगर पालिका कार्यालय , सदर बाजार ,छोटा चौराहा, पंसारी बाजार ,,लोहा मंडी, जैन बाजार, कटरा बिल्लोचियांन, फक्कड़ पुरा, कटरा पुख्ता, कटरा बुलाकीदास ,पालिका बाजार होते हुए वापस गंतव्य स्थल पर पहुंची इस दौरान मार्ग में श्रद्धालुओं ने अनेक स्थानों पर पालकी में बाबा की मूर्ति की आरती उतारी और आराधना की । विगत वर्षों के मुकाबले इस वर्ष पालकी यात्रा के साथ श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही इस दौरान पालकी यात्रा के साथ राजेंद्र दिवाकर, शिवांग यादव, खन्ना यादव, गोपाल गुप्ता, चुन्नू चौरसिया आदि शामिल रहे।

फ़ोटो- जसवंत नगर में खटखटा बाबा की पालकी यात्रा निकालते लोग।

जसवंत नगर, पुलिस ने नकदी के साथ दो लुटेरों को किया गुरफ्तार*

*नगदी के साथ दो लुटेरों को किया गुरफ्तार*

● पुलिस ने दो तमंचा एक अपाचे बाइक,चार जिंदा कारतूस किये बरामद,

जसबन्त नगर,इटावा। जसवन्त नगर पुलिस ने बीते दिनों एक महिला के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो लुटेरों को लूटी गई नगदी 10 हजार 2 सौ रुपये व दो अवैध तमंचा चार जिंदा कारतूस व एक बिना नम्बर प्लेट की अपाचे बाइक सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दावा करते हुए बताया है कि बुधवार की गठित पुलिस टीम कचौरा नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग कर रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने महिला के साथ लूट की घटना घटित करने वाले 2 लुटेरों को कचौरा बाइपास से लूटी गई नगदी 10 हजार 2 सौ रुपये व 2 अवैध तमंचा 315 बोर व 4 जिंदा कारतूस एक अपाचे बाइक सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में लुटेरों ने अपना नाम पता श्याम किशोर पुत्र स्व०उदयवीर सिंह निवासी गढिया चौराहा थाना करहल व दूसरे ने सूरज कश्यप पुत्र कैलाश चन्द्र बाथम निवासी मौहल्ला बाग वृंदावन थाना करहल जनपद मैनपुरी बताया है। गिरफ्तार लुटेरों ने बताया कि वे दोनो व उनके एक अन्य फरार साथी ने मिलकर विगत माह 1 जून को कस्बा जसबन्त नगर स्थित सैन्ट्रल बैंक से पैसे निकाल कर अपने घर जा रही एक महिला से 20 हजार रुपये लूट लिये थे।
उक्त प्रकरण में लुटेरों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 की बढोत्तरी की गयी है।
आपको बतादेना विगत 1 जून को लूट की शिकार पीडिता मंजू देवी पत्नी मान सिंह निवासी जैन बाजार जसवंत नगर ने जसबन्त नगर पुलिस को
प्रार्थना पत्र सौंप कर
अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करता था। प्रार्थना पत्र में महिला ने बताया कि वह कस्बा जसवंत नगर स्थित सेन्ट्रल बैक से 20 हजार रुपये निकाल कर पॉलीथीन में रखकर घर जा रही थी। तभी एक अज्ञात मोटर साइकिल सवार लुटेरो ने पॉलीथीन में रखे पैसों और बैंक पासबुक व एफडी के प्रपत्रों को झपट्टा मारकर लूट ले गये। महिला के उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर जसवंत नगर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के नाम मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उक्त लूट की घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए लूट की घटना के अनावरण और लुटेरों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी जसवंत गर के नेतृत्व में जसवंत नगर पुलिस टीम का गठन किया गया था।
जिसके चलते गठित पुलिस टीम ने कचौरा नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

इटावा, डीएम ने उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की मानी माँग, रविवार साप्ताहिक बन्दी की लागू

डीएम ने उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की मानी माँग, रविवार साप्ताहिक बन्दी की लागू

तथाकथित व्यापार मंडलो की मंगलवार बन्दी की मांग की खारिज

व्यापार मण्डल ने जताया प्रशासन का आभार

इटावा। कई दिनों से साप्ताहिक बन्दी को लेकर चल रही असमंजस की स्थित को समाप्त करते हुये जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन द्रारा दिये गये ज्ञापन को संज्ञान में लेकर व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुये साप्ताहिक बन्दी के तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश को निष्पादित करते हुये नये आदेश में साप्ताहिक बन्दी नगर इटावा, भर्थना, जसवंतनगर की रविवार को घोषित की है।

 

    जिलाधिकारी ने उ.प्र. दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम की धारा 6 के तहत प्रदत्त अधिकार का प्रयोग करते हुये आदेश जारी किया। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने बताया कुछ तथाकथित व्यापार मंडल अधिकारियों को गुमराह कर व्यापारी विरोधी कार्य कर रहे हैं उन व्यापार मण्डल के खिलाफ उत्पन्न जनाक्रोश को देखते हुये व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुये प्रशासन द्रारा पूर्व की तरह रविवार की साप्ताहिक बन्दी रखने का आदेश करने पर व्यापार मण्डल ने हर्ष व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी एवं उप श्रम आयुक्त की सराहना की है। हर्ष व्यक्त करने वालो में जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, महिला जिला महामंत्री अनीता शर्मा, महिला शहर अध्यक्ष किरन सोनी, उधोग मंच अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, मोटर यूनियन अध्यक्ष रफत अली खान, युवा शहर अध्यक्ष शीबू तौकीर, नई मंडी अध्यक्ष प्रदीप आढ़तिया, जसवंतनगर अध्यक्ष अतुल बजाज, मंत्री राजीव यादव, भर्थना अध्यक्ष राजेश पोरवाल, मंत्री राजा गुप्ता, बढ़पुरा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, इकदिल अध्यक्ष अनिल दिवाकर, रियाज अहमद, ऋषि पोरवाल, संजय वर्मा, अंकित यादव, रीना जैन, अर्चना कुशवाहा, रेनू शुक्ला, कमलेश जैन, शेख आफताब, गोसिया फ़ातिमा, बिक्कू यादव आदि प्रमुख हैं।

भारत निर्वाचन आयोग के आदेश अनुक्रम में तहसील प्रशासन ने की आवश्यक बैठक*

*भारत निर्वाचन आयोग के आदेश अनुक्रम में तहसील प्रशासन ने की आवश्यक बैठक*

 

*चकरनगर/इटावा,13 जुलाई।* भारत निर्वाचन आयोग के आदेश अनुक्रम में दिनांक 1 अगस्त 2022 को शुरू होने वाले विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी हेतु आज पर्यवेक्षकों/ लेखपालों की बैठक उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। दिनांक 13 तथा 14 जुलाई 2022 को 4 शिफ्ट में सभी बीएलओ को प्रशिक्षित किया जाएगा। उप जिलाधिकारी मलखान सिंह ने उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया कि आयोग से संबंधित आदेश का अक्षर सह पालन किया जाए किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी, यदि कोई समस्या किसी अधिकारी और कर्मचारी के समक्ष है या उत्पन्न होती है तो वह तत्काल अपने से वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क स्थापित कर भारत निर्वाचन आयोग का कार्य पूरा किया जाए। तहसीलदार और आर के बाबू ने भी भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों का अक्षर सह पालन करने के लिए संबंधित अधीनस्थ कर्मचारियों को आदेश दिए, और यह भी कहा कि विधि सम्मत कार्य न करने की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

चकरनगर, सामला आश्रम पर गुरु पूर्णिमा को हुआ विशाल भंडारा*

*सामला आश्रम पर गुरु पूर्णिमा को हुआ विशाल भंडारा*

*चकरनगर/इटावा,13 जुलाई।* लवेदी थाना क्षेत्र के नवादा बहादुरपुर के पास ग्राम सामला आश्रम पर शिष्यों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन गुरु पूर्णिमा के अवसर पर किया गया।।                                              जानकारी के अनुसार लवेदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवादा बहादुरपुर के पास ग्राम सामला आश्रम पर पूज्य पेड़ वाले बाबा और रोटी वाले बाबा के स्थान पर गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों की तादाद में लोगों ने सहभागिता दर्ज कराते हुए भंडारे का आनंद लिया। ग्रामीणों ने बताया कि- शंकर दास, ठाकुरदास, पंडित बुद्धेश्वर महाराज की असीम अनुकंपा से पहले विशाल भंडारे का आयोजन आज दिन बुधवार अपराहन 12:00 बजे से शुरू कर दिया गया था, जो देर रात तक चलता रहा। समस्त शिष्यों ने अपने आर्थिक सहयोग से गुरु आश्रम पर गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।समाजसेवी दिलीप,पंकज गुप्ता व जनवेद सिंह ने कार्यक्रम में सहयोग करने वालों की भूरि-भूरि तारीफ की।

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का उदघाटन से पूर्व योगी आदित्यनाथ ने किया सर्वे,

*मुख्यमंत्री ने किया हवाई निरीक्षण*

● बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का उदघाटन से पूर्व योगी आदित्यनाथ ने किया सर्वे,

भरथना/ताखा,इटावा।बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का आगामी 16 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विधिवत उदघाटन करेंगे। इससे पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उदघाटन स्थल सहित कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने बाले हवाई मार्ग का बीते दिन हैलीकॉप्टर से निरीक्षण किया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे अन्तर्गत बने ग्राम परशुरामपुर के टोल प्लाजा का हवाई निरीक्षण किया है। दोपहर करीब दो बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर टोल प्लाजा के पास से गुजरा था। जबकि बीती रविवार की रात करीब 12 बजे प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह और यूपीडा मुख्य कार्यपालक अवनीश कुमार अवस्थी ने भी बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया था,और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ करीब एक घण्टे तक बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशननिर्देश दिए गए थे। ताखा के उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का करीब 15 किलो लम्बाई बाला हिस्सा उनकी तहसील ताखा क्षेत्र में लगता है,जिसमें गोलचक्कर,सर्विस रोड सामिल है।
उन्होंने बताया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के किनारे दौनो ओर औषधीय पौधे लगाए जाएंगे।

भर्थना, नुमायश दुकानदार को कार ने मारी टक्कर*

*नुमायश दुकानदार को कार ने मारी टक्कर*

● दुर्घटना को अंजाम देकर चालक कार छोड़ हुआ फरार,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला जवाहर रोड़ स्थित पंचवटी गली मोड़ पर बीती मंगलवार की रात्रि करीब सवा 11 बजे एक कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर ने भरथना प्रदर्शनी नुमायश के दुकानदार को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया जबकि दुर्घटना को अंजाम देकर कार सवार मौके पर अपनी कार छोड़ कर भाग जाने में सफल हो गए।
घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल दुकानदार को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है,वही दुर्घटना में सामिल मौके पर खड़ी उक्त कार को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर घटना को अंजाम देने बाले कार सवारों की तलाश शुरू करदी है।


घायल बृजेश कुमार 34 वर्ष पुत्र प्रतिपाल निवासी ग्राम ऊंचा,इस्लामाबाद थाना किशनी जनपद मैनपुरी ने बताया कि वह भरथना नगर के मोहल्ला जवाहर रोड स्थित लगी प्रदर्शनी-नुमायश में टैंटू बनाने की दुकान लगाए हुए है। वह रात्रि मार्केट में खाना का कर पुनः पैदल ही प्रदर्शनी नुमायश में लौट रहा था जैसे ही वह उक्त स्थान पर पहुँचा और इसी बीच तेज लापरवाही से चलाते हुए कार ने जोरदार उसे टक्कर मार कर घायल कर दिया। और कार सवार मौके पर अपनी कार छोड़ कर भाग जाने में सफल हो गए हालांकि घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घायल दुकानदार को इलाज हेतु स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है जबकि घटना में सामिल मौके पर खड़ी कार को पुलिस ने कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा दिया गया

औरैया, शादी के बाद शगुन किट अपनाएँ ,परिवार को खुशहाल बनाएं*

*औरैया, शादी के बाद शगुन किट अपनाएँ ,परिवार को खुशहाल बनाएं*

*० पति-पत्नी पहले एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझें फिर बच्चे की योजना बनायें*

*० शादी के दो साल बाद ही बनायें बच्चे की योजना, दो बच्चों के जन्म में तीन साल का अंतर बहुत जरूरी*

*औरैया।* शादी के मौके पर मिलने वाले तमाम तोहफों में से उसी दरम्यान मिलने वाला एक ख़ास तोहफा आपके पूरे जीवन को खुशहाल बना सकता है। बस जरूरत है उसकी खासियत को समझते हुए सही मायने में जीवन में अपनाने की । वह है क्षेत्रीय आशा कार्यकर्ता के माध्यम से शादी के तुरंत बाद शगुन के रूप में भेंट की जाने वाली ‘नई पहल किट’। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव बताती हैं कि इस किट में कई जरूरी सामग्री के साथ ही परिवार नियोजन के अस्थायी साधन कंडोम व गर्भ निरोधक गोलियों को भी शामिल किया गया है। परिवार नियोजन के इन अस्थायी साधनों को अपनाकर पति-पत्नी को एक-दूसरे को समझने और आर्थिक रूप से मजबूती लाने का पर्याप्त समय मिल सकता है। इस तरह यह किट महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के साथ ही परिवार के हर सदस्य की खुशहाली का जरिया भी बन सकता है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. डीएन कटियार का कहना है कि विवाह के बाद बहू के ससुराल में कदम रखते ही आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुभ शगुन के रूप में नई पहल किट का तोहफा देती हैं। इसका उद्देश्य नवविवाहित दम्पति को पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के दायित्वों के लिए तैयार करना है ताकि वह अपना आगे का जीवन बिना संकोच और झिझक के खुशहाल, सुरक्षित और सुंदर बना सकें। सेहत के साथ ही आर्थिक बेहतरी के लिए जरूरी है कि बच्चे की योजना शादी के दो साल बाद ही बनाएं और दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर जरूर रखें। लाभार्थी गीता का कहना है कि उनकी शादी पिछले साल दिसंबर को हुई थी । जब वह ससुराल पहुँचीं तो आशा कार्यकर्ता ने शगुन के रूप में नई पहल किट भेंट की और परिवार को आगे बढ़ाने का निर्णय उचित समय पर ही लेने के बारे में विस्तार से समझाया। उस वक्त तो यह भी नहीं पता था कि इस किट में क्या है। आशा की बात सुनकर बड़ी राहत मिली कि किट में उपलब्ध कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों को अपनाकर वह पहले घर-परिवार और पति-पत्नी एक दूसरे को अच्छी तरह से समझने का सुनहरा मौका पा सकते हैं। पति ने भी पूरा साथ दिया और परिवार नियोजन के अस्थायी साधन अपनाकर आज वह अपना खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं । “शगुन किट में क्या है” यूपी टीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया – शगुन के इस किट में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक पत्र भी होता है, जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा होता है। इस पत्र का उद्देश्य नवविवाहित दम्पति को जनसंख्या नियंत्रण के लिए सचेत करने के साथ दो बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। किट में पति और पत्नी के लिए आपातकाल में प्रयोग की जाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां, सामान्य गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम होते हैं ।” किट में स्वास्थ्य और सफाई के लिए ज़रूरी कुछ सामान भी होता है। उन्होंने कहा “किट में एक शीशा, कंघी, कुछ रुमाल और तौलिये के साथ ही सामान्य भाषा में गर्भनिरोधक से जुड़े सवाल-जवाब भी होते हैं।” उन्होंने कहा -आशा कार्यकर्ता शगुन किट नवविवाहिता को देती हैं। ऐसे जोड़े जो पढ़-लिख नहीं सकते, उन्हें आशा कार्यकर्ता उनके घर जाकर पूरी जानकारी बातचीत के जरिये उपलब्ध कराती हैं ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता