Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, रूपए निकालने बैंक आयी बुजुर्ग महिला की बैंक में ही मौत*

*औरैया, रूपए निकालने बैंक आयी बुजुर्ग महिला की बैंक में ही मौत*

*बैंक मैनेजर की संवेदनहीनता से लोगों में आक्रोश*

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी सैंट्रल बैंक मे आज दोपहर थाना दिबियापुर क्षेत्र की पंचायत बिझाई के मजरा बरकेपुरवा निवासी बुजुर्ग महिला राम देवी पत्नी स्वर्गीय राम सनेही अपनी बेटी के लडके गोबिंद के साथ बाइक पर खाते से रूपये निकालने आई चार हजार रुपये का निकासी फार्म भर कर अगूठा लगाने के बाद जैसे ही काउन्टर पर जमा किया भीड होने के कारण अपनी वारी आने का इंतजार कर रही थी उसी समय गश आने से जमीन पर गिर गई नजदीक खड़े लोगो ने जैसे ही उठा कर गेट के बाहर किया वह अचेत मरने की स्थिति मे पहुच गई। आनन फानन में लोगो ने पुलिस और निजी चिकित्सकों को बुलाया तब तक वह मर चुकी थी मृतक की उम्र 71 साल बताई जा रही है बाद मे मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक मे जमा निकासी फार्म से रूपये नाती गोबिंद को भुगतान कराये । मृतक के तीन लडके बताये गये है लेकिन वह सभी पूर्व में मर चुके है वह इस समय एक मात्र विवाहिता बेटी के पास छोटी निवाडी थाना बकेवर इटावा मे रह रही थी मृतक के गाव व बेटी व परिजनो के अनुरोध पर पुलिस ने शव को परिजनो को सौप दिया है । बैंक प्रबंधक मनीष कुमार द्वारा मृतक महिला के प्रति कोई ध्यान न देने व संवेदनहीनता से लोगो मे आक्रोश है । चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्धघाटन 16 जुलाई को पीएम जालौन से करेगे*

*औरैया, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्धघाटन 16 जुलाई को पीएम जालौन से करेगे*

*० औरैया में भी अधूरा पड़ा काम दो दिनों में होगा पूरा*

*औरैया।* बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्धघाटन 16 जुलाई को जालौन जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेगे 296 किलोमीटर का लगभग एक्सप्रेस वे का काम पूरा हो चुका है 7 जिलो से जोड़कर यह हाईवे बनाया जा रहा है औरैया जिले में भी जिलाधिकारी के अनुसार आधा अधूरा पड़ा काम दो दिनों में पूरा हो जाएगा हाईवे पर जानवरो को रोकने के लिए व्यवस्था की गई है साथ ही काम पूरा खत्म करने के लिए मनरेगा के मज़दूरों को भी बुलाया गया है। इस हाईवे के बनने के बाद औरैया जिले का औधोगिक व्यापर भी बढ़ेगा। साथ ही टोल को भगवा का रूप दिया जा रहा है। औरैया जनपद में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लगभग काम पूरा हो चुका है 16 तारीख से पहले एक्सप्रेस वे के काम को पूरा करने के लिए प्रशासन पूरे जोर शोर पर लगा हुआ है औऱया जिले में 44 किमी का एक्सप्रेस बना हुआ है जिसका काम पूरा करने के लिए गांव से मज़दूरों को भी लगाया गया है। इससे पहले अपर सचिव अवनीश अवस्थी ने भी कई बार दौरा किया और काम को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए थे। चित्रकूट से इस बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की शुरुआत हुई और करीब 296 किमी का यह हाईवे बन कर तैयार हुआ जिसमें अब मध्य प्रदेश के लोगो को भी फायदा दिखेगा साथ ही एक दूसरे राज्यो से व्यापार भी करना आसान होगा।औऱया जनपद की अगर बात की जाए तो करीब 44 किमी का बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे इस जनपद से होकर निकल रहा है।जिसका काम भी लगभग लगभग पूरा हो चुका है। वही बाकि बचे एक्सप्रेस वे के काम को पूरा करने के लिए प्रशासन पुरजोर से लगा हुआ है जहा एक तरफ जानवरों को रोकने का भी प्रतिबंध लगाने के लिए खास इंतजाम किए है जिससे अक्सर हाईवे पर होने वाले हादसों को रोका जाए।इसके साथ ही एक्सप्रेस वे पर बने टोल को भी भगवा का रूप दिया गया है। 16 तरीख से पहले बचे अधूरे काम को पूरा कराने के लिए जिलाधकारी ने दो दिन में पूरा करने की बात कही है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जिलाधिकारी ने बीहड़ के गांवों का निरीक्षण किया*

*औरैया, जिलाधिकारी ने बीहड़ के गांवों का निरीक्षण किया*

*औरैया।* मंगलवार को जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने विकासखंड औरैया के यमुना नदी के किनारे पर स्थित दो गांव जुहीखा एवं बड़ी गूंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए। जिसमें उन्होंने बाढ़ से संबंधित बचाव एवं सुरक्षा को लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।जिलाधिकारी द्वारा जुहीखा के प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण किया गया। जिसमें विद्यार्थियों की संख्या 45 पाई गई। विद्यालय में कक्षा 4 के एक छात्र से उन्होंने 18 का पहाड़ा भी पूछा। साथ ही वहां पर चल रही शिक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने पूछताछ की। विद्यालय के रसोईघर में खान-पान की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने सहायिकाओं से पूछताछ की तथा भोजन के चार्ट के बारे में की जानकारी प्राप्त की। जुहीखा में आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान 50 बच्चे पंजीकृत पाएं गये। आंगनवाड़ी में 12 गर्भवती महिलाएं, सात धात्री महिलाएं पाईं गईं। गांव के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी द्वारा यमुना नदी के किनारे का भी निरीक्षण किया गया। वहां पर उन्होंने बाढ़ आने से पहले सभी व्यवस्थाओं को सुचारू किए जाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बाढ़ के समय बिजली व्यवस्था, औषधि व्यवस्था एवं नावों की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। ग्राम जुहीखा में लोगों से बातचीत करने के दौरान सरकार द्वारा चल रहीं योजनाओं से प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी प्राप्त की। जिसमें कई लोगों द्वारा विकलांग पेंशन योजना न मिलने की शिकायत की। इसके संबंध में उन्होंने त्वरित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। गांव में बिजली व्यवस्था सही ना होने व बिजली कटौती की शिकायत को लेकर विद्युत विभाग एक्सईएन को बिजली व्यवस्था सुचारू किए जाने व किसी भी प्रकार की असुविधा को लेकर तुरंत व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपकेंद्र जुहीखा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम वासियों को सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया एवं उन्होंने कहा कि जन्म से लेकर अंत्येष्टि तक सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसके विषय में आप अपने संबंधित विकास खंड अधिकारी व ग्राम प्रधान के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने विकासखंड औरैया की बड़ी गूंज का निरीक्षण किया। जिसमें गांव के प्रधान राम प्रकाश निषाद की झोपड़ी में रहने को लेकर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान की ईमानदारी की बात की। उन्होंने ग्राम प्रधान की ईमानदारी पर कहा कि वह स्वयं झोपड़ी में रहने के बावजूद लोगों को पक्के मकान दिलाने का कार्य कर रहे हैं। बाढ़ के संबंध में खानपान की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने ग्राम प्रधान से बातचीत की तथा बाढ़ के समय और भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया। साथ ही गांव के विकलांग लोगों को दिव्यांग उपकरण उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर उप जिलाधिकारी अजीतमल, तहसीलदार अजीतमल, खंड विकास अधिकारी सदर तथा ग्राम प्रधान एवं सचिव उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, दबंगों ने युवक से 25 हजार रुपये व चेन छीनी, विरोध करने पर मारपीट*

*औरैया, दबंगों ने युवक से 25 हजार रुपये व चेन छीनी, विरोध करने पर मारपीट*

*भतीजे को स्टेशन से लेकर घर लौट रहा था युवक*

*दिबियापुर,औरैया।* दबंगों ने युवक से मारपीट कर 25 हजार नकदी व चेन छीनी ली। बचाने आई बहन के साथ भी दबंगों ने मारपीट की। दिबियापुर में मंगलवार को युवक से छिनौती का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि वह स्टेशन से अपने भतीजे को लेकर घर आ रहा था। रास्ते में दबंगों ने मारपीट कर 25 हजार नकद और सोने की चेन छीन ली। जब युवक की बहन पहुंची तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट और अभद्रता की। मामला औरैया के गांव गौरी गंगा प्रसाद का है। यहां की पूजा पुत्री ओम प्रकाश ने मंगलवार को पुलिस को तहरी दी। बताया कि उसका बड़ा भाई अपने भतीजे उमाकांत को लेने फफूंद स्टेशन गया था। घर लौटते समय गांव के ही कुछ दबंगों ने दोनों को रोक लिया। विरोध करने पर दबंगों ने गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। साथ ही 25 हजार की नकदी व सोने की चेन छीन ली। शोर सुनकर जब वह बचाने पहुंची तो दबंगों ने उसके साथ भी मारपीट की और अभद्रता की। उसने 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले दबंग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया की मामले की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। संबंधित आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, नगर पंचायत दिबियापुर में ईओ के पद पर विजय सक्सेना ने कार्यभार संभाला*

*औरैया, नगर पंचायत दिबियापुर में ईओ के पद पर विजय सक्सेना ने कार्यभार संभाला*

*दिबियापुर,औरैया।* दिबियापुर नगर पंचायत कार्यालय में फफूंद नगर पंचायत के ईओ विजय सक्सेना ने दिबियापुर नगर पंचायत में ईओ के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया । कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय दिबियापुर में सभासदों के साथ आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए और सभी उपस्थित कर्मचारियों से हर वार्ड के हर घर में 11-17 अगस्त के बीच तिरंगा फहराए जाने की अपील की । वहीं सभी सभासदों व कर्मचारियों से कहा कि पालीथीन का उपयोग लोगो से बन्द करवाकर कागज के झोले का प्रयोग करने को लोगो से जागरूक करे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू*

*औरैया,विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू*

*दिबियापुर,औरैया।* विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मंगलवार को प्रेस वार्ता कर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इकरार अहमद ने बताया कि महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति को क्रियान्वित करते हुए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई है । उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय में अब यूजीसी नेट, सिविल सेवा, एसएससी, एनडीए, पुलिस, यूपीटेट, सीटेट आदि की कोचिंग व्यवस्था की गई है। कैरियर काउंसलिंग सेल के माध्यम से विद्यार्थियों को सही कैरियर चयन का तरीका बता कर उनकी रूचि और योग्यता के अनुसार सही दिशा प्रदान की जा रही है। आधुनिक आवश्यकता ओं के अनुसार कंप्यूटर शिक्षा हेतु शानदार कंप्यूटर लैब बनवाकर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कौशल विकास के लिए इंग्लिश स्पीकिंग, पब्लिक डीलिंग, खाद्य प्रसंस्करण, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा आदि में प्रशिक्षित किया जा रहा है। विज्ञान के छात्रों को इंस्पायर योजना के द्वारा 80 हजार प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति महाविद्यालय में उपलब्ध है। कला वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एम एच आरडी की छात्रवृत्ति और संस्कृत विषय की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति भी उपलब्ध है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार अन्य संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थी भी बीए ,बीएससी के तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर में अपनी सुविधानुसार प्रवेश ले सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स रेंजर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुशासित रहने और उनके व्यक्तित्व विकास का सफल प्रयास महाविद्यालय कर रहा है। नए भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए युवाओं को नई तकनीकी जैसे स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, प्रोजेक्टर और इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने पर शुल्क दो किस्तों में भी ली जा रही है। ताकि धना भाव में कोई भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित ना रहे। शासन द्वारा संचालित सुमंगला योजना का लाभ छात्रों को उपलब्ध है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित मौलाना आजाद फाउंडेशन द्वारा 10 हजार रू की छात्रवृत्ति अल्पसंख्यक छात्राओं को उपलब्ध है । शिक्षा संकाय के अंतर्गत बीएड पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को पूर्ण शुल्क प्रतिपूर्ति तथा अन्य सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध है। सभी कक्षाएं नियमित और समय से संचालित हो रही हैं। पूर्व वर्षों में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की गई है। पूर्व छात्र परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को प्रायोगिक रूप से सफलता प्राप्ति के कौशल को विकसित किया जा रहा है। प्रेस वार्ता मै वरिष्ठ प्रोफेसर डाक्टर रीना आर्य, सूचना एवं जनसंपर्क समिति के प्रभारी विनीत त्रिपाठी,अनुपम तिवारी ,सत्यदेव सिंह ,दिलीप रावत आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जवान की ड्यूटी के दौरान लेह में बर्फ पर पैर फिसलने से मौत*

*औरैया, जवान की ड्यूटी के दौरान लेह में बर्फ पर पैर फिसलने से मौत*

*फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़ी गांव के निवासी थे सेना के जवान हवलदार अनुभव त्रिपाठी*

*बुधवार को गांव आयेगा जवान का पार्थिव शरीर*

*फफूंद,औरैया।* सेना में हवलदार पद पर तैनात लेह में ड्यूटी कर रहे फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़ी निवासी एक आर्मी का जवान ड्यूटी के दौरान बर्फ से फिसल गया जिससे उनके सिर में गम्भीर चोट आ गई।आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार देर शाम उनकी मृत्यु हो गयी । जिसकी सूचना जैसे ही परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया।सेना के जवान का पार्थिव शरीर बुधवार को गांव पहुंचेगा । फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़ी निवासी 39 वर्षीय अनुभव त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय उमाकांत त्रिपाठी सेना में हवलदार पद पर थे उनकी नियुक्ति वर्ष 2002 में हुई थी।इस वक्त उनकी तैनाती लेह,लद्दाख में थी । उनके छोटे भाई अतुल त्रिपाठी ने बताया कि सात जुलाई को आर्मी यूनिट लेह से उन्हें फोन करके बताया गया कि उसका भाई अनुभव त्रिपाठी लेह की पहाड़ियों पर ड्यूटी कर रहा था इसी दौरान उनका बर्फ पर पैर फिसल गया और वह वहीं गिर पड़े जिससे उनके सिर में काफी चोट आयी है । उनके साथी सेना के जवान उन्हें आर्मी अस्पताल ले गए हैं जहां उनकी हालत नाजुक देख उन्हें आईसीयू में भर्ती कर उनका इलाज शुरू हो गया है । सोमवार देर शाम उन्हें भाई के निधन की सूचना मिली। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मां शांति देवी व पत्नी आरती बिलख कर रो उठीं । गांव में खबर पहुँचते ही तमाम ग्रामीण भी वहां जा पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया । बुधवार की शाम तक जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा । मृतक अभिनव त्रिपाठी का एक दस वर्षीय पुत्र आदित्य त्रिपाठी है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

प्रतिवन्धित प्लास्टिक पॉलीथिन,डिस्पोजल के खिलाफ चला अभियान,

*पालिका प्रशासन ने बसूले नौ हजार*

● प्रतिवन्धित प्लास्टिक पॉलीथिन,डिस्पोजल के खिलाफ चला अभियान,

भरथना,इटावा। भरथना नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल के नेतत्व में नगर के मुहल्ला सब्जी मण्डी,गाँधी नगर,आजाद रोड,गल्ला मण्डी पर प्रतिबंधित पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलिथीन एवं डिस्पोजल गिलास,बॉक्स आदि की जब्तीकरण की कार्यवाही कर जुर्माना किया गया है।
पालिका प्रशासन ने बताया कि सोमवार को शुरू हुई कार्यवाही के दौरान राधे-राधे स्वीट हाउस पर 2 हजार रुपये लालजी पोरवाल पर 1 हजार रुपये,दिनेश किराना स्टोर पर 1 हजार रूपये शिवम स्वीट हाउस पर 1 हजार रूपये,सत्येंद्र कुमार गुप्ता पर 1 हजार रूपये, सहित कुल 8 दुकानदारों पर जुर्माना पर कार्यवाही कर 9 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया है।
इस अभियान मौके पर उपनिरीक्षक कपिल भारती,साहेब खान, आनन्द श्रीवास्तव,अमित पोरवाल,आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया, पवन पोरवाल,अरविन्द रावत,पूरन सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

सरकारी विद्यालयों में मूलभूत व्यवस्थाएं हो पूरी*

*सरकारी विद्यालयों में मूलभूत व्यवस्थाएं हो पूरी*

● राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा मांग पत्र,

ताखा/ऊसराहार,इटावा। ताखा के बेसिक शिक्षा स्कूलों में मूलभूत समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ताखा के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी कौशल कुमार को एक मांग पत्र सौंप कर स्कूलों में सफाई कर्मचारियों के नियमित साफ-सफाई करने,राशन को स्कूलों में पहुंचाने,लगातार जर्जर हो रहे भवनों के ध्वस्तीकरण को निर्माण कराये जाने और ग्राम पंचायत से पूर्व में कराए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन कराने की मांग की गई है।
मांग पत्र सौंप ने के दौरान ताखा तहसीलदार प्रभात राय भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ताखा के अध्यक्ष गौरव गुप्ता, संरक्षक अनिल दुबे, विकास शुक्ला,राधाकृष्ण, अवधेश राठौर सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।ताखा के उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने सभी मांगों पर संबंधित विभागों को अवगत कराते हुए समाधान कराये जाने का आश्वासन दिलाया है।

औरैया, पोषण पाठशाला का आयोजन 13 जुलाई को*

*औरैया, पोषण पाठशाला का आयोजन 13 जुलाई को*

*० वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा पोषण पाठशाला का आयोजन*

 

*औरैया।* मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा बताया गया है कि निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ0 प्र0 लखनऊ के द्वारा आमजन -मानस एवं लाभार्थियों को अवगत कराया गया है कि विभाग की सेवाओं, पोषण प्रबंधन, कुपोषण से बचाव के उपाय एवं पोषण शिक्षा आदि के संबंध में दिनांक 13 जुलाई 2022 को अपराहन 12: बजे से 2 बजे के मध्य सचिव महोदया बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की अध्यक्षता में *पोषण पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य थीम “प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकनीकी” है। इस पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा थीम की आवश्यकता, महत्व एवं उपयोगिता आदि के संबंध में न सिर्फ चर्चा की जाएगी बल्कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया जाएगा।इस कार्यक्रम का लाइव वेब-काॅस्ट भी किया जाएगा । जिसका वेब लिंक https://webcast.gov.in/up/icds है। इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी आमजन-मानस सीधे जुड़ सकता है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता