Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, फंदे पर लटका मिला दस वर्षीय बच्ची का शव*

*औरैया, फंदे पर लटका मिला दस वर्षीय बच्ची का शव*

*दिबियापुर,औरैया।* थाना क्षेत्र के तैयापुर गांव में घर के आंगन में एक बालिका का शव फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। बाहर उसकी छोटी बहन खेल रही थी। अंदर आने पर दृश्य देख वह चीख पड़ी। जिसे सुन परिजन आ गए। शोर होने पर आस पड़ोस के लोगों की भीड़ लग गई। घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने जांच पड़ताल की। कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गईं। उन्होंने परिजनों से पूरे मामले की जानकारी करनी चाही। लेकिन, कारण स्पष्ट नहीं हो सका। 10 वर्षीय निशा पुत्री वीरेंद्र कुमार का शव आंगन में पड़ी लोहे की राड से साड़ी के फंदे पर लटका मिला। स्वजन कमरे में थे और छोटी बहन बाहर खेल रही थी। वापस आने पर उसने निशा को फंदे पर देखा तो वह शोर मचाने लगी। जिस पर परिजन कमरे से बाहर आ गए। वहीं खेत पर गए वीरेंद्र को सूचना दी गई। उधर, घटना का पता लगने पर दिबियापुर थाने से पुलिस पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्र, क्षेत्राधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल से जानकारी की। इसके बाद परिजनों से पूछा। मौत के पीछे की वजह वह बता नहीं सके। इंस्पेक्टर शशि भूषण मिश्र का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हकीकत सामने आएगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, संचारी रोगों से बचाव के लिये स्वास्थ्यकर्मी घर घर देंगे दस्तक*

*औरैया, संचारी रोगों से बचाव के लिये स्वास्थ्यकर्मी घर घर देंगे दस्तक*

*अछल्दा,औरैया।* मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत,दस्तक अभियान के लिए प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि

संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से आरंभ हो गया है जो कि 31 जुलाई तक चलेगा इस अभियान के तहत दस्तक अभियान 16 जुलाई से 31 जुलाई तक आशा एवं आगनवाड़ी घर घर जाकर मच्छरों से बचाव , बुखार , कोविड के लक्षणों टीवी के लक्षणों वाले व्यक्तियों एवं कुपोषित बच्चों को चिन्हित करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लिस्ट प्रेषित करेंगी मीटिंग के दौरान पिछले अभियान के मॉनिटरिंग फीडबैक की भी जानकारी दी गई प्रशिक्षण टीम में बीपीएम आशिफ अब्बास ,यूनीसेफ बीएमसी सुबोध चतुर्वेदी , जोर सिंह ,शिवेन्द्र चौहान , अमित कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना, आग लगते ही ट्रांसफार्मर में जोरदार हुआ बिस्फोट*

*आग लगते ही ट्रांसफार्मर में जोरदार हुआ बिस्फोट*

● भीषण बिस्फोट की आबाज सुन आसपास फैली दहशत,

भरथना,इटावा। भरथना नगर क्षेत्र के इटावा-कन्नौज हाईवे पर विधूना मार्ग ग्राम छोला नाला के निकट सड़क किनारे रखे एक विद्युत ट्रांसफार्मर में मंगलवार को ऑयल लीक होने के कारण अचानक आग लगने के बाद जोरदार धमाके के साथ भयंकर बिस्फोट हो गया।
विस्फोट के दौरान सड़क से गुजर रहे राहगीर और वाहन स्वामी दुर्घटनाग्रस्थ होते-होते बच गये। विद्युत विभाग के उक्त ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग के बाद जोरदार धमाके के साथ हुए भयंकर विस्फोट से उक्त मार्ग पर कभी समय तक आवागवन थम गया।
प्रत्यक्षदर्शी महेश चंद्र, राजेश बाबू आदि ने बताया कि करीब आधे घण्टे बाद तक ट्रांसफार्मर में भीषण आग की लपटें निकलती रहीं लेकिन विद्युत विभाग को सूचना के बाद कोई कर्मचारी घटना स्थल पर तत्काल नही पहुँच सका। जिसपर मजबूर होकर ट्रांसफार्मर की आग पर कुछ राहगीरों व आस-पास के निबसियो ने नजदीक में पड़ी सुखी मिट्टी और रेत उलीच कर ट्रांसफार्मर की आग को बुझा पाया। हालांकि ट्रांसफार्मर में भीषण आग व बिस्फोट की सूचना पर विद्युत विभाग ने सप्लाई बंद करदी और आग बुझ जाने के बाद विद्युत कर्मी मौके पर पहुँचे।

चकरनगर, सीडीपीओ द्वारा आखिर केंद्रों का क्यों नहीं हो रहा निरीक्षण स्पष्टीकरण देंः मलखान सिंह*

*चकरनगर, सीडीपीओ द्वारा आखिर केंद्रों का क्यों नहीं हो रहा निरीक्षण स्पष्टीकरण देंः मलखान सिंह*

*(डॉक्टर एसबीएस चौहान)*
*चकरनगर/इटावा,12 जुलाई।* विकासखंड के अंतर्गत ग्राम नगला चौप में स्थित प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण उप जिला अधिकारी के द्वारा किया गया।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार विकासखंड चकरनगर के अंतर्गत नगला चौक में स्थित प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण उप जिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह के द्वारा किया गया। प्राथमिक विद्यालय नगला चौप में श्रीमती संध्या पोरवाल अनुपस्थित पाईं गईं।छात्रों की उपस्थिति स्कूल में 50 प्रतिशत ही पाइगई। प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है कि विद्यालय में पंजीकृत छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। छात्रों ने बताया कि उन्हें मिड डे मील समय से मिल रहा है। मिड डे मील का भोजन चेक किया गया गुणवत्ता ठीक पाई गई। शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसके साथ साथ उप जिलाधिकारी मलखान सिंह ने आंगनवाड़ी केंद्र पर तैनात सहायिका श्रीमती माया देवी दिनांक 4 जुलाई 2022 से लगातार अनुपस्थित है। 3 वर्ष से 8 वर्ष तक की आयु के 26 बच्चे पंजीकृत है जिनमें से 08 बच्चे उपस्थित मिले। आंगनवाड़ी कार्यकत्री को कार्य में सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया है। सीडीपीओ द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है इसके संबंध में सीडीपीओ का जवाब तलब किया गया है।

उप जिलाधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण किए जाने से विकासखंड के तमाम आंगनवाड़ी केंद्रों और प्राथमिक विद्यालयों में हड़कंप मच गया है।

जसवंतनगर। थाना पुलिस ने दो चोरों को माल और नगदी समेत गिरफ्तार करने में मिली सफलता

जसवंतनगर। थाना पुलिस ने दो चोरों को माल और नगदी समेत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

बताया गया है कि  क्षेत्र के अजनौरा गांव  निवासी राजेन्द्र सिंह चौधरी पुत्र स्व लक्षण सिंह के घर मे घुसकर नामजद और अज्ञात चोर एक जंजीर दो अंगूठियां तथा 50 हजार रूपये चोरी कर ले गए थे। इनमें एक  रामू चौधरी को चोरी के शिकार परिवार ने पहचान भी लिया था। चोर माल लेकर फरार हो गए थे।

इन चोरों के विरुद्ध पुलिस ने तलाश जारी रखी थी। सोमवार को उपनिरीक्षक रमाकांत सिंह को इन चोरों के एक स्थान पर होने और चोरी के माल को ठिकाने लगाने का सुराग लगा इस पर पुलिस दल ने सूचित स्थान पर जाकर घेराबंदी करते दबोच लिया। इनमें नाम जद रामू चौधरी(19 वर्ष) पुत्र अरविंद चौधरी निवासी अजनौरा के अलावा शिवम चौधरी(27 वर्ष) पुत्र पुत्र मदन मोहन चौधरी निवासी मोहल्ला गुलाब बाड़ी जसवंतनगर शामिल थे। इनसे चोरी की सोने की जंजीर और नगद 14 हजार रुपये भी बरामद हुए। दोनों ने चोरी कबूल की ओर बकाया पैसे खर्च कर लेना भी इकबाल किया। पुलिस ने दोनों को धारा 457, 380 में चालान कर न्यायालय भेजा है। गिरफ्तार शिवम चौधरी के बारे में बताया गया है कि वह किसी बैंक में संविदा पर काम करता है।

——-

बकेवर इटावा, टँकी का ढक्कन टूटा-बन्दर-बिल्ली की मौज*

*टँकी का ढक्कन टूटा-बन्दर-बिल्ली की मौज*

● भीषण गर्मी में नागरिक दोषित पानी पीने को मजबूर,

बकेवर इटावा।
नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित शीतल पेयजल प्याऊ का लोगों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। एक महीने से टंकी की ऊपर का ढक्कन टूटा पङा है और जर्जर अवस्था में है। बगल वाली टंकी भी ठीक स्थिति में नहीं है। इस कारण से उसके अंदर कई सारे कीड़े मकोड़े व जानवर बन्दर , बिल्ली टंकी में जाकर पानी को दूषित कर जाते हैं और वही दूषित पानी लोगों को पीना पड़ता है। नगर पंचायत को मौखिक रूप से पूर्व में भी अवगत कराया जा चुका था फिर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
नगर के नीरज शर्मा,मनीष पोरवाल,रवि बजरंग,रिषी शर्मा,एस के कठेरिया,वन्टी शर्मा आदि ने मांग की है। कि दोनों टंकी की छत को बनवाया जाए। उसमें व्यवस्थित ढक्कन लगाया जाए ताकि उसमें इस प्रकार से कीड़े मकोड़े ना गिरे सकें और बन्दर-बिल्ली की मौज से पीने के पानी को दूषित होने से बचाया जा सके।साथ ही आम राहगीरों व लोगो मे बीमारियां फैलने से बचा जा सके। इस सम्बन्ध में कार्यवाहक आधिशासी अधिकारी ने बताया कि टंकी की मरम्मत का कार्य जल्द ही कराया जायेगा।

भरथना थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ा बदमाश*

*भरथना पुलिस ने पकड़ा बदमाश*

● बदमाश के पास से एक अपाचे बाइक एक तमंचा दो जिंदा कारतूस किये बरामद,

भरथना,इटावा। भरथना पुलिस को मंगलवार को उस समय एक सफलता हाथ लग गई जबकि चैकिंग के दौरान एक बदमाश को बिना नम्बर बिना कागज बाली एक अपाचे बाइक और एक 32 बोर देशी तमंचा दो जिंदा कारतूस के गिरफ्तार कर लिया।
भरथना कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक नितिन चौधरी ने दावा करते हुए बताया कि मंगलवार को वे मय हमराह फोर्स के साथ चैकिंग अभियान चला रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति चैकिंग अभियान की चपेट में आ गया,इससे पूर्व चैकिंग देख बदमाश भाग खड़ा होता पुलिस बल ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश के पास से बिना नम्बर बना कागज बाली एक अपाचे बाइक,एक 32 बोर का देशी तमंचा व दो 32 बोर के जिंदा कारतूस बरामद किए है,पुलिस गिरफ्त में आये बदमाश ने अपना नाम सुघल बाबू उर्फ सुकुल कुमार पुत्र स्व० अनिल कुमार निवासी ग्राम हरिसिंहपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी बताया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश को जेल भेजा गया है।

इटावा * थाना ऊसराहार में तैनात तीन पुलिसकर्मी बने नेकी की मिशाल

इटावा * थाना ऊसराहार में तैनात तीन पुलिसकर्मी बने नेकी की मिशाल

● सिपाइयों ने गरीब बच्चे की पढ़ाई लिखाई के खर्च की ली बड़ी जिम्मेदारी,

ऊसराहार,इटावा। इटावा जनपद के थाना ऊसराहार पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। ऊसराहार थाने में तैनात सिपाही कर्मवीर,सत्येन्द्र सिंह और अर्पित यादव ने मिलकर एक दीन-दुखी लाचार की मदद की है।
आपको बताते चलें थाना ऊसराहार तैनात इन तीनों सिपाहियों का निजी फॉलवर (खाना बनाने वाला) बृजेश कुमार खाना बनाने का कार्य करता है। बृजेश कुमार बेहद गरीब है। बृजेश कुमार को तीन संतान है। जिसमें से सबसे छोटा 6 वर्षीय विवेक है। थाना ऊसराहार में तैनात तीनों सिपाहियों ने विवेक की पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ली है। आज मंगलवार को तीनों सिपाहियों कर्मवीर, सत्येन्द्र सिंह और अर्पित यादव ने इस बच्चे की किताबे,ड्रेस खरीद कर किड्स प्ले स्कूल में दाखिला दिलाया। वही तीनों सिपाहियों ने स्कूल की पूरे साल की फीस भी एडवांस में जमा करदी है।

सिपाही कर्मवीर ने बताया कि यह योगदान वह अपनी नौकरी की साल ग्रह पर करते है। हम ऐसे बच्चों को पहले से चिंहित कर लेते है और नौकरी लगने की जब साल आती है। तो गरीब बच्चों को कुछ न कुछ उपहार देते है। लेकिन इस वर्ष उन्होंने कुछ नया करने की सोची है। इस लिए उन्होंने एक गरीब परिवार के बच्चें को ऊसराहार थाने में तैनात रहेंगे,तब तक इस बच्चे की पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्चा उठाते रहेंगे।


वहीं स्कूल के प्रबंधक संग्राम सिंह चौहान ने बताया कि अभी तक ऐसा किसी ने नहीं किया। आज तीनों दीवान कर्मवीर, सत्येन्द्र सिंह और अर्पित यादव ने नेक कार्य करके अपना ही नहीं बल्कि पूरे थाने का नाम रोशन किया है।
तीनों सिपाहियों के इस नेक काम की सराहना ऊसराहार क्षेत्र में की जा रही है,और उनका यह नेक कार्य पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।

शिवांग तिमोरी की रिपोर्ट

इटावा, बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिये भरथना से तीर्थ यात्रियों का जत्था हुआ रवाना*

*भरथना से तीर्थ यात्रियों का जत्था हुआ रवाना*

● भरथना के उद्योगपति अजय कुमार गुल्लू यादव ने सकुशल वापसी की कामना के साथ जत्था किया रवाना,

भरथना,इटावा। ‘‘भूखे को भोजन प्यासे को पानी, जय बाबा अमरनाथ बर्फानी‘‘ के दर्शनार्थ करीब दो दर्जन श्रद्धालुओं के जत्थे को बडे ही हर्षोल्लास व उमंगता के साथ तिलक वन्दन, माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाकर मंगलमय यात्रा उपरान्त सकुशल वापसी की कामना के बीच रवाना किया गया।

बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति भरथना के तत्वाधान में नगर से करीब दो दर्जन श्रद्धालुओं का जत्था बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ है।
मंगलवार को कस्बा के मुहल्ला सब्जी मण्डी से समिति अध्यक्ष सुशील पोरवाल के साथ तीर्थ यात्रा पर निकले सभी श्रद्धालुओं का बम-बम भोले के जयघोषों के बीच उत्तर-प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त अग्रवाल,भरथना क्षेत्र के उद्योगपति अजय कुमार गुल्लू यादव,सुधीर पोरवाल,भाजपा नगर अध्यक्ष अनूप जाटव, चन्दन दुबे आदि गणमान्यजनों ने तिलक वन्दन,माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाकर सकुशल वापसी की कामना के साथ तीर्थ यात्रियों को रवाना किया है। इस मौके पर सुमित गुप्ता,गिरीश शुक्ला, दीपक यादव,विवेक गुप्ता, मनोज राठौर,सभासद मनोज कुमार मुन्नी गुप्ता, अंशुल यादव,उमेश गुप्ता, आशीष चौहान आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

इटावा नगर क्षेत्र के चैरिल गिफ्ट एंपोरियम फ्रेंड्स कॉलोनी में सांप निकलने से हड़कंप मच गया।

इटावा नगर क्षेत्र के चैरिल गिफ्ट एंपोरियम फ्रेंड्स कॉलोनी में सांप निकलने से हड़कंप मच गया।

मनोज गुप्ता बाबा अमरनाथ तीर्थ यात्रा कर अपने घर लौट कर आये उसके दूसरे दिन सुबह उन्होने अपनी दुकान खोली तो देखा कि सामने शीशे की बनी अलमारी मे सांप दिखाई दिया है दुकान मालिक ने पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कान) सचिव एवं वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को सूचना दी । संजीव चौहान ने वन विभाग को सूचना देते हुए स्कॉन व वन विभाग टीम मौके पर पहुंचे छुपे सांप को कड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ा जा सका।

संजीव चौहान ने बताया कि यह रैट स्नेक है। जिसे लोग घोड़ापछाड़ भी कहते हैं करीव इसकी लम्बाई 4 फिट रही होगी।

संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है ।

प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग इटावा अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन पर उसके प्राकृतिकवास में सकुशल छोड़ दिया गया।

बचाव अभियान में विरेन्द्र यादव, नीरज पाल, बेटू गुप्ता, शिवम व शनी का सहयोग रहा