Monday , October 28 2024

Editor

लंबी ट्रेनिंग के बाद पुलिस परिवार में शामिल हुए 249 पुलिसकर्मी

इटावा, लंबी ट्रेनिंग के बाद पुलिस परिवार में शामिल हुए 249 पुलिसकर्मी
पुलिस लाइन में आज पासिंग आउट परेड के बाद शामिल हुए 249 नए पुलिसकर्मी,आई जी प्रशांत कुमार ने परेड की सलामी के बाद दिलाई शपथ आई जी का कहना पुलिस परिवार के ये नए साथी देश समाज की सेवा कर करेंगे नाम रोशन

बीओ-इटावा पुलिस लाइन में आज अद्भुत नजारा देखने को मिला 6 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद आज पुलिस परिवार में 249 नए पुलिसकर्मी शामिल किये गए ये सब अब प्रदेश के जनपदों में अपनी सेवाये देंगे,पासिंग आउट परेड की सलामी लेने के लिए कानपुर परिक्षेत्र के आई जी प्रशांत कुमार ने परेड की सलामी ली और अच्छे अंक पाने वालों को पुरस्कृत भी किया,आज पुलिस लाइन में इन सभी नए पुलिसकर्मियों के परिवारी जन भी इन्हें पुलिस परिवार में शामिल होते देखने आये थे परेड की सालमी के बाद आई जी द्वारा इन्हें शपथ भी दिलवाई गई,शपथ ग्रहण के बाद ये पुलिस कर्मी अपने परिवार वालो से मिले और उनका आशीर्वाद लिया,पुलिस की ड्रेस में देखकर इनके परिवारी जन बहुत प्रशन्न दिखे ,आई जी प्रशांत कुमार का कहना था कि ये नए पुलिसकर्मी जो आज पुलिस परिवार में शामिल हुए है ये हमारे लिए गौरव की बात है कठिन परिश्रम करके ये हमारे परिवार में शामिल हुए है मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये प्रदेश में जँहा भी तैनात होंगे वहां अपना अपने परिवार का और पुलिस परिवार का नाम रोशन करेंगे

औरैया, “राशन कोटा डीलर का नौकर ही निकला चोर”*

*औरैया, “राशन कोटा डीलर का नौकर ही निकला चोर”*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देशन में एसओजी औरैया टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 18/19 जून 2022 की रात्रि को कुदरकोट, बिधूना में राशन कोटा डीलर के घर में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए शातिर चोर को चोरी किये गये करीब 25 लाख रूपये कीमत के सोने व चांदी के आभूषणों सहित शतप्रतिशत माल की बरामदगी करते हुए गिरफ्तार किया गया। मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा किया है। विगत 19 जून 2022 को थाना बिधूना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुदरकोट के राशन डीलर अंजनी कुमार दीक्षित पुत्र स्वo कृष्ण चन्द्र दीक्षित नि० कुदरकोट थाना बिधूना के घर से दिनांक 18/19 जून 2022 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा करीब 25 लाख कीमत के सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिये गये है। वादी की तहरीर के आधार में थाना बिधूना में चोरी व अन्य धारा मेंं मुकदमा पंजीकृत किया गया था, तथा घटना का निरीक्षण जनपदीय फील्ड यूनिट टीम एवं उच्चाधिकारियों द्वारा अपनी टीम सहित किया गया था। जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्रों में विगत में हुई चोरी की घटना के अनावरण तथा उनपर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा एसओजी टीम को लगाया गया था। इसी क्रम में एसओजी टीम द्वारा विभिन्न घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर मुखबिर मामूर किये गये, एवं विभिन्न साक्ष्य संकलन का कार्य किया गया था, तथा इसी क्रम में आज सोमवार दिनांक 11 जुलाई 2022 को अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल एवं क्षेत्राधिकारी बिधूना के नेतृत्व में एसओजी टीम औरैया द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर कुदरकोट राशन डीलर के घर चोरी करने वाले अभियुक्त को कुदरकोट स्थित गुड्डू दीक्षित की आरा मशीन वाली गली से चोरी में माल सहित गिरफ्तार किया गया।

 

          मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गोविन्द्र दीक्षित पुत्र ओम प्रताप दीक्षित नि० ग्राम खेडा सिरोली थाना कोतवाली जनपद फर्रुखाबाद हाल पता पुराना मकान वादी कुदरकोट बिधूना औरैया ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अभियुक्त वादी के पुराने घर में अपने परिवार सहित रहता है एवं विगत कई वर्षों से वादी के घर आना-जाना था तथा घर के छोटे मोटे काम करना एवं कोटे के काम में भी सहयोग करता था एवं वादी के घर की भौगोलिक व निजी स्थिति से भलीभाँति परिचित था। दिनांक 18 जून 2022 को जब वादी का पुत्र अमित अपनी बहन को लेने छिबरामऊ, कन्नौज जा रहा था तो अभियुक्त ने पूर्व नियोजित योजना के अनुसार अपने भतीजे को फर्रुखाबाद से लाने की बात कहकर वादी के पुत्र के साथ छिबरामऊ तक गया था एवं फर्रुखाबाद न जाकर रात्रि करीब 08 बजे अभियुक्त कुदरकोट वापस आ गया तथा इधर-उधर छिपा रहा तथा रात्रि करीब 02 बजे राशन डीलर के घर के सभी सदस्यों के सो जाने के उपरान्त छत के रास्ते से घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, तथा माल को अपने घर के पास ही गड्डा खोदकर गाढ दिया था, तथा सुबह करीब 04 बजे वापस फर्रुखाबाद चला गया था। जिससे किसी को उस पर शक न हो। एसओजी टीम द्वारा पूछताछ के डर से आज सोमवार को माल को निकालकर कहीं बेचने जा रहा था। पकड़े गए अभियुक्त का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। पकड़ी गये अभियुक्त के कब्जे से 01गले का हार, 02 मंगल सूत्र, 02 सोने के कंगन, 01 माथे की विन्दिया, 03 जोड़ी झुमकी, 02 जोडी बाले, 01 नथनी मय चेन, 07 अंगूठी मर्दानी, 05 अंगूठी जनानी, 01 हाय व 02 ओउम, 01 लोकेट गणेशजी, 02 नोज रिंग, 03 नाक की वाली, 01 सोने की तीली, 46 चांदी के सिक्के, 09 जोडी पायल, 02 कटोरी चांदी की, 04 शंख/नारियल चांदी की, 02 चांदी की चम्मच, 01 चांदी गाय, 01 चादी का दीपक, 01 चांदी का कमर का गुच्छा, 27 बिछुवा, पुलिस टीम द्वारा चोरी हुए शतप्रतिशत माल की बरामदगी की गयी है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब *25 लाख* रुपये है।गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह यादव, प्रभारी एसओजी, हे०का० रुपेन्द्र कुमार, का० धर्मेन्द्र कुमार , का० दीपक कुमार, कां० प्रभात मणि त्रिपाठी, का० अमित कुमार, का० सिद्वार्थ शुक्ला, कां० सुबोध कुमार, का० ललित कुमार, का० विवेक कुमार, का० भूपेन्द्र कुमार, का० सुभाष, का० विजयकान्त आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, विद्यालय में अच्छी शिक्षा दिलाना मेरा प्रथम कार्य होगा — डा संतोष शुक्ला*

*औरैया, विद्यालय में अच्छी शिक्षा दिलाना मेरा प्रथम कार्य होगा — डा संतोष शुक्ला*

*अधिक से अधिक संख्या मै एडमिशन लेकर समय से आए स्कूल*

*दिबियापुर,औरैया।* जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर में स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय वैदिक टेक्निकल एवं औद्योगिक इंटर कालेज के नवागत प्रधानाचार्य डाक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर अभिभावकों से अपील कर कहा , कि अपने बेटो व बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए कालेज में अवश्य भेजे व अधिक से अधिक प्रवेश कराए और वैदिक टेक्निकल एवं औघोगिक इंटर कालेज में शाषन द्वारा दी जाने वाली छात्रवृति ,मिड डे मील सहित अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करे। उन्होंने अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि विद्यालय में गुणवत्तापरक शिक्षा एवं अनुशासन प्रदान करने वाली होगी। जिससे विद्यालय का नाम शिक्षा के क्षेत्र में और अच्छा हो व समय से स्कूल अाए एवं कक्षा में रहकर शिक्षक द्वारा बताये जा रहे शिक्षण पाठ को समझे ,और उसका घर जाकर रिवीजन करे। वहीं शिक्षक छात्र/ छात्राओं को पूरे मन से शिक्षा दें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, दो साड़ों के बीच हुई घमासान लड़ाई में एक सांड नाले में गिरा*

*औरैया, दो साड़ों के बीच हुई घमासान लड़ाई में एक सांड नाले में गिरा*

*०रेस्क्यू कर साँड को नाले से बाहर निकाला गया*

*फफूंद,औरैया।* सोमवार को सुबह पाता रोड पर दो सांडों के बीच घमासान लड़ाई में लड़ते लड़ते एक सांड नाले में गिर गया,नाले में गिरकर वह बुरी तरह फंस गया।सूचना पर पहुंची पुलिस और नगर पंचायत कर्मियों ने सांड को नाले से निकाला। नगर में आवारा जानवरों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।पशुपालक अपने गोवंश दूध निकाल कर सडक़ों पर छोड़ देते है,जिससे बाहन चालको को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इन लोगों पर अधिकारीगण नहीं लगा पा रहे है लगाम सोमवार सुबह पाता रोड़ पर दो सांडों के बीच घमासान लड़ाई हुई जिसे राहगीरों और दुकानदारों ने सांडो को अलग करने की भरपूर कोशिश की लेकिन सांड लड़ते ही रहे दोनों ओर से रोड़ जाम हो गया इतने में लड़ते लड़ते एक सांड नाले में जा गिरा और बुरी तरह फंस गया।स्थानीय लोगों की माने तो लड़ाई इतनी भीषण थी कि अगर कोई इंसान बीच में आ जाता तो उसकी मौत निश्चित थी। स्थानीय लोगों ने आर.एस. एस.के विभाग सह संपर्क प्रमुख अखिलेश कटिहार को फोन से सूचना दी वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने थानाध्यक्ष व नगर पंचायत प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला को इस बाबत सूचना दी, नगर पंचायत कर्मचारियों व 112 पुलिस ने आकर काफी देर मशक्कत के बाद सकुशल साँड़ को नाले से बाहर निकाला गया।
इस दौरान मौके पर समाजसेवी कल्लू यादव, रजोल तिवारी, लक्ष्मी नारायण,सुबोध, डी.डी.यादव, शिशुपाल सिह,112 पुलिस सहित आदि लोगो ने रेस्क्यू कर साँड को नाले से बाहर निकाला।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, योग कार्यशाला का वैदिक इंटर कालेज में हुआ शुभारंभ*

*औरैया, योग कार्यशाला का वैदिक इंटर कालेज में हुआ शुभारंभ*

*रोजाना सुबह 5:30 से 6:30 तक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा, नगरवासियों से योगा में आने की अपील की गई*

*दिबियापुर,औरैया।* सोमवार से योगा की कार्यशाला का नवीन स्थान फफूंद रोड पर स्थित वैदिक इंटर कॉलेज में योग प्रशिक्षण की शुरुआत हो गई। प्रथम दिन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार अवस्थी ने भगवान धनवंतरी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया

योग आयोजन समिति के संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम का संचालन किया।अनुभवी एवं कुशल योग प्रशिक्षक योगाचार्य श्री कृष्ण कुमार सोनू भैया ने योग साधकों को वार्म अप कराते हुए विस्तार से योगासन व प्राणायाम कराया। योग आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता ने समिति के सम्मानित सदस्यों के साथ सभी को स्वल्पाहार कराया। सोमवार से शुरू हुए योगा कार्यक्रम में लगभग आधा सैकड़ा लोगो ने योग की बारीकियों को सीखा। योग प्रशिक्षका रीता चंदेरिया (ऋतु वर्मा) की टीम की प्रशिक्षित बालिकाओं ने आकर योग कार्यशाला में अपने करतब दिखाए।अब प्रतिदिन निर्धारित समय प्रातः 5:30 से 6:30 तक 1 घंटे का योग प्रशिक्षण कार्यक्रम वैदिक इंटर कॉलेज दिबियापुर के विशाल प्रांगण में होगा। जिसमे सभी नगरवासियों से योगाभ्यास में आने की अपील की गई। प्रथम दिन प्रतिभाग करने वालो में मनमोहन सिंह सेगर , पारसनाथ द्विवेदी ,डॉ अरविंद शुक्ला ,अरुण कुमार त्रिपाठी , मनोज दुबे , हरिश्चंद्र प्रेमी जी , आशीष दुबे , एसएस शर्मा , अशोक त्रिपाठी , प्रहलाद सविता , निमित्त तिवारी , अमित मिश्रा , योगेश द्विवेदी ,राहुल दीक्षित , नागेंद्र शुक्ला, विनोद कुमार , रीता , अंजलि व प्रियंका आदि लोगो ने योग कार्यशाला में प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जायंट्स सहेलियों ने लगाई चौपाल किया जागरूक*

*औरैया, जायंट्स सहेलियों ने लगाई चौपाल किया जागरूक*

*दिबियापुर,औरैया।* नगर से सटे गांव भटपुरा में विश्व जनसख्या अभियान के तहत एक गोष्ठी का आयोजन ग्रामीण महिलाओ के साथ जायंट्स ग्रुप ऑफ दिवियापुर सहेली के द्वारा किया गया। जिसमें कोर्डिनेटर पूनम पुरवार, अध्यक्षा लक्ष्मी पोरवाल, सपना गुप्ता, रोली गुप्ता, भारती व प्रीति पोरवाल आदि सहेलियों ने सभी महिलाओं से जनसंख्या नियंत्रण के विषय में परिचर्चा की। उन्हें जनसंख्या नियन्त्रण के उपाय बताये | ग्रामीण महिलाओं ने अपनी समस्याएं बतायी। सहेलियों ने उनका निराकरण किया।इससे सभी महिलाएं सन्तुष्ट हुई। अंत में सहेली अध्यक्षा लक्ष्मी पोरवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, ऑपरेशन मुस्कान के तहत भटके दो बच्चों को परिजनों से मिलाया*

*औरैया, ऑपरेशन मुस्कान के तहत भटके दो बच्चों को परिजनों से मिलाया*

*दिबियापुर,औरैया।* बीते रविवार को दो नाबालिक बच्चे शिवम उम्र 8 वर्ष व लड़की पायल उम्र 5 वर्ष रास्ता भटक कर थाना दिबियापुर फफूंँद चौराहा आ गये थे , जिन बच्चों को थाने लाया था। वायरलेस के जरिए सभी थानो को सूचना दी गई , व परिजनों से उचित माध्यम से संपर्क किया गया। सोमवार को उनके परिजनों को जसवंत नगर से बुलाकर मुस्कान आपरेशन के तहत भटके हुए बच्चो को मिलाया गया, तथा परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। सुपुर्द करने वालो में उप निरीक्षक नीरज शर्मा , महिला कांस्टेबल रेनू प्रजापति थाना दिबियापुर है। यह जानकारी दिबियापुर थाने में प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने दी है। बच्चे पाकर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और पुलिस टीम की प्रशसा व्यक्त की।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, विधिक सेवा प्राधिकरण का चकरनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया*

*विधिक सेवा प्राधिकरण का चकरनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया*

*चकरनगर/इटावा,11 जुलाई।* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा के सचिव जसवीर सिंह यादव के निर्देश पर कस्बा चकरनगर में एक विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।

उक्त शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक स्वयं सेवक अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यदि किसी परिवार में पति और पत्नी के बीच वैवाहिक विवाद की स्थिति है,या पारिवारिक सम्पत्ति का बिवाद है तथा भाई-भाई के बीच सम्पत्ति के बंटवारे का विवाद है तो वह प्री लिटीगेशन लोक
अदालत के माध्यम से आपसी सुलह समझौते से उक्त विवाद का निपटारा करवा सकता है। जिससे आपके धन एवं समय दोनों की बचत होगी और सम्बन्ध भी खराब नहीं होंगे।

श्री त्रिपाठी ने आगे बताया कि तहसील में विरासत बिल्कुल निशुल्क दर्ज कराई जाती है यदि किसी को विरासत सम्बंधी समस्या है तो वह हमारे तहसील विधिक सेवा समिति के कार्यालय चकरनगर में निशुल्क विधिक सहायता ले सकता है।उक्त शिविर में महाराज सिंह कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह,सोबरन सिंह, आशीष, धनंजय, सुल्तान सिंह, खुदाबक्श, मनीष, निखिल, आदि लोग मौजूद रहे।

औरैया, संदिग्ध हालात में लटकता मिला किशोरी का शव,पिता तय कर चुके थे शादी*

*औरैया, संदिग्ध हालात में लटकता मिला किशोरी का शव,पिता तय कर चुके थे शादी*

*० परिजन पड़ोस की लड़की के विदाई समारोह में शामिल होने गए थे।*

*० गांव के बाहर चिरौल के पेड़ पर सौतेले भाई ने लटकता देखा शव*

*अयाना,औरैया।* थाना क्षेत्र के बीझलपुर गांव में रविवार दोपहर को गांव के बाहर चिरौल के पेड़ पर 16 वर्षीय किशोरी कि शव फंदे पर लटकता मिला। पुलिस अधीक्षक व सीओ अजीतमल ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल व पूछताछ की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बीझलपुर निवासी राधेश्याम की छोटी बेटी साधना(16) का शव रविवार को खेतों पर बकरी चराने गए सौतेले भाई पप्पू ने मख़लू पांडेय के खेत में खड़े चिरौल के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे से लटकता मिला। सौतेले भाई ने घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले परिजनों ने शव को नीचे उतार लिया। साधना की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मां महेश्वरी व भाई पिंटू रो-रो कर बेहाल है। मृतिका के भाई महाराज ने बताया कि मृतिका कक्षा पांच तक पढ़ी थी। शनिवार को गांव निवासी अमर सिंह की बेटी संजू की शादी थी। रविवार को परिजन उसकी विदाई समारोह में शामिल होने गए थे। पुलिस अधीक्षक चारु निगम, सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार व थानाध्यक्ष अयाना जितेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल व पूछताछ की। मृतिका के पिता राधेश्याम ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी बड़ा अजुआपुर निवासी के साथ एक वर्ष पहले की थी। बेटी के बालिग़ हो जाने पर शादी कराने की बात हुई थी। बेटी शादी को लेकर दबाब बनाती थी। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शव उतारने पर पेड़ की ऊंचाई नपाई पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने घटना स्थल पर पहुंच कर फंदे की ऊंचाई देखी। टहनी की ऊंचाई करीब 18 फ़ीट होने व पुलिस के मौजूदगी के बिना परिजनों के शव उतार लेने पर पुलिस अधीक्षक में जमीन से पेड़ की टहनी का माप लेने को कहा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, गुरु पूर्णिमा पर दिबियापुर में भव्य कार्यकम होगा आयोजित।*

*औरैया, गुरु पूर्णिमा पर दिबियापुर में भव्य कार्यकम होगा आयोजित।*

*० सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में कार्यक्रम के स्वरूप पर हुई चर्चा*

*दिबियापुर,औरैया।* महाभारत के रचयिता गुरु वेद व्यास के जन्म उत्सव पर आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन औद्योगिक नगर दिबियापुर में आयोजित होने वाले गुरु पूर्णिमा को भव्य बनाने को लेकर सोमवार को सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों की एक बैठक राघव पैलेस में हुई। इसमें सर्वसम्मति से तय हुआ कि 13 जुलाई को शाम 5 बजे समारोह पूर्वक भव्य गुरु पूर्णिमा का आयोजन शिव गैलेक्सी दिबियापुर के वातानुकूलित विशाल हाल में किया जाएगा। जिसमें जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान व पुलिस अधीक्षक चारु निगम तथा जनपद के अन्य अधिकारियों को आमंत्रित किए जाने पर चर्चा हुई।अधिकारियों से कार्यक्रम लेने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांति मिश्रा को सौंपी गई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य, राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष कमलेश द्विवेदी, क्षत्रिय महासभा के जिला मंत्री मनमोहन सिंह सेंगर , समाजसेवी राघव मिश्र ,माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुटके जिला अध्यक्ष उमाकांत दीक्षित, वरिष्ठ शिक्षक नेता प्रेम नारायण दुबे, डॉ अरविंद कुमार शुक्ला प्रधानाचार्य, श्री राम शरण मिश्रा प्रधानाचार्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता