Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, आगामी श्रावणमास के अवसर पर देवकली व मंगलाकाली मन्दिर का निरीक्षण।*

*औरैया, आगामी श्रावणमास के अवसर पर देवकली व मंगलाकाली मन्दिर का निरीक्षण।*

*औरैया।* आज दिन सोमवार को जिलाधिकारी औरैया श्री प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा देवकली व मंगलाकाली मन्दिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरो का निरीक्षण किया गया तथा आगामी श्रावणमास के अवसर पर देवकली मन्दिर में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को दृष्टिगत श्रद्धालुओं के आने जाने व दर्शन करने में समस्या न हो व यातायात व सुरक्षा व्यवस्था के संबन्ध में निरीक्षण किया तथा चौकी इन्चार्ज देवकली को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सोशल मीडिया पर एक बाइक पर 7 सवारी का विडियो हुआ वायरल*

*औरैया, सोशल मीडिया पर एक बाइक पर 7 सवारी का विडियो हुआ वायरल*

*छः बच्चों को बाइक पर बिठा आइसक्रीम खिलाने जा रहा था युवक।*

*पुलिस ने किया बाइक का एक हजार का चालान*

*औरैया।* एक वीडियो चर्चा में है। जिसमें एक बाइक सवार अपने साथ 6 बच्चों को लेकर बाजार में घूम रहा है। एक बाइक पर इतनी सवारियां देख कर सभी हैरान हैं। हालांकि, बाइक सवार का पुलिस ने एक हजार का चालान कर उसे वापस घर रवाना कर दिया। बाजार में किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।दरअसल, रविवार को बकरीद थी। त्यौहार के माहौल में एक युवक अपनी बाइक पर छह बच्चों को बिठा कर बाजार के लिए निकला। वह अपनी मंजिल पर पहुंचता इससे पहले ही उसे पुलिस ने रोक लिया। युवक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि युवक बकरीद के मौके पर कानपुर देहात से अपने किसी रिश्तेदार के यहां औरैया आया हुआ था। घर आने के बाद उसके घर और आसपड़ोस के बच्चों ने आइसक्रीम खिलाने की जिद की। जिसके बाद वह बच्चों को लेकर घर की बाइक से बाजार निकल पड़ा। हालांकि, रास्ते में उसे पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने जब उस युवक को रोका तो बाजार में उसे देखने वालों की भीड़ लग गई। कोई वीडियो बनाने लगा तो कोई फोटो खींचने लगा। लोग उससे मजा लेने लगे। वहीं पुलिस ने भी उसका चालान किया और उसे फटकार लगाई। जिसके बाद युवक ने पहले माफी मांगी फिर अपने घर की ओर लौट गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक जिस बाइक का चालान किया गया है वह मोबिन बानो के नाम पर रजिस्टर्ड है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना,शिक्षण संस्था से धन अर्जित करना उद्देश्य नही-गुल्लू यादव*

*शिक्षण संस्था से धन अर्जित करना उद्देश्य नही-गुल्लू यादव*

● छात्र-छात्राओं को संस्कारित शिक्षा दिलाना मुख्य उद्देश्य है,

भरथना,इटावा। भरथना के उद्योगपति अजय कुमार गुल्लू यादव ने कहा है कि वर्तमान आधुनिक समय और फैशन के दौर में नवयुवक अपनी संस्कृति परंपराओं के साथ छोटे बड़े का लिहाज करना भूलते जा रहे है,जिसके कारण हमारा देश भारतीय संस्कृति की खोता जा रहा है।
उन्होंने बताया जबकि विश्व मे भारत देश की प्रथम पहिचान उसकी अपनी संस्कृति है।
उद्योगपति श्री गुल्लू यादव सोमवार को भरथना नगर के मोहल्ला ब्रजराज नगर अवध राइस मिल के निकट विशाल ग्राउण्ड में वातानुकूलित नवनिर्मित भव्य भवन में संचालित हुए संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल के शुभारम्भ अवसर पर पहुँचे थे।
उन्होंने स्कूल के प्रथम दिन माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पहार पहनाकर स्कूल का शुभारम्भ करते हुए कहा है कि शिक्षण संस्था ज्ञान का मन्दिर होता है धन अर्जित करने का साधन नही,श्री गुल्लू यादव ने कहा है धन अर्जित करने के लिए व्यापार है,इस संस्था का उद्देश्य भारतीय सभ्यता संस्कार और बड़े- छोटे का आदर सत्कार दिलाने के साथ संस्कारित शिक्षा दिलाना हैं।
उन्होंने बताया कि शहर की प्रदूषित आवहवा से दूर पूर्ण सुरक्षित और आने जाने के लिए वाहन सुविधा के साथ वातानुकूलित नवनिर्मित भव्य भवन में संचालित संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल का मुख्य उदेश्य छात्र-छात्राओं को शिक्षित बनाने के साथ गुडबान बनाना है।
स्कूल के शुभारम्भ अवसर पर भरथना नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन रंजना यादव,उनके पुत्र अंकित यादव,सार्थक यादव,छोटू,भरथना प्रेस क्लब के महामंत्री विजयेन्द्र तिमोरी,राजेश यादव पण्डा,शिवांग कुमार के अलावा संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य साधना तिवारी,कैंब्रिज मोंटसरी प्री-स्कूल की प्रधानाचार्या निकेता यादव,भूपेश तिवारी,प्रफुल्ल कुमार,
पीटीआई पवन यादव, शिवम शर्मा आदि शिक्षक,शिक्षिकाएँ मौजूद रहीं।

इटावा, रामगोपाल यादव का बयान अगर अंतरात्मा की आवाज पर लोग वोट करेंगे तो विपक्ष का उम्मीदवार जीतेगा

इटावा, रामगोपाल यादव का बयान अगर अंतरात्मा की आवाज पर लोग वोट करेंगे तो विपक्ष का उम्मीदवार जीतेगा
सपा महासचिव राम गोपाल यादव का कहना,राष्ट्रपति चुनाव में लोगों ने अगर अंतरात्मा की आवाज पर बोट दिया तो हमारा उम्मीदवार जीतेगा,बी जे डी और बाई एस आर रेड्डी की पार्टी ये बी जे पी के साथ न जाये तो विपक्ष का उम्मीदवार जीत जायेगा, बी जे पी ने बी जे डी के उम्मीदवार को अपना प्रत्याशी बनाया 

 

-सामाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान की जनपद में शुरुआत करने के लिए आज सपा महासचिव रामगोपाल यादव आज पार्टी कार्यालय पहुँचे,पार्टी कार्यालय पर सपा के सदस्य बनने के लिए दर्जनों लोग मौजूद थे ,रामगोपाल यादव ने सबसे पहले पार्टी की सदस्यता ली और उसके बाद आये हुए लोगो को सदस्य बनाया और अपने हस्ताक्षर कर उन्हें सदस्यता की रसीद प्रदान की,रामगोपाल यादव का कहना था कि हर पांच साल में ये सदस्यता अभियान नए सिरे से चलाया जाता है और लोगों को सदस्य बनाया जाता है,मीडिया के सवालों पर बोलते हुए रामगोपाल यादव का कहना है कि विपक्ष ने एक सशक्त उम्मीदवार के रूप में यसवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है,अगर बी जे डी और वाई एस आर रेड्डी की के लोग अगर बी जे पी को वोट न करें तो हमारा उम्मीदवार जीत जाएगा इसीलिए बी जे पी ने बी जे डी के प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार बनाया है,बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लोकार्पण पर बोलते हुए रामगोपाल यादव का कहना है कि जँहा एक्स्प्रेस वे जुड़ता है वहाँ कट दिया जाता है जिससे लोग वहाँ से एक्स्प्रेस वे पर आ जा सके लेकिन इटावा में जँहा ये जिद रहा है (कुदरैल) वहां कोई कट नही दिया है इसीलिए प्रधानमंत्री जालौन में इसका उद्घाटन कर रहे है उन्हें लगता है कि यहां लोग विरोध करेंगे ,2024 के लोक सभा चुनाव पर बात करते हुए रामगोपाल यादव का कहना था कि तमाम बी जे पी विरोधी दलों से बात की जाएगी और पूरी ताकत से चुनाव लड़ा जाएगा लेकिन अभी इसमें वक्त है अभी कुछ ज्यादा कहना ठीक नही होगा जब समय आएगा तब आगे बात की जाएगी

 

भरथना में पं०दीन दयाल उपाध्याय प्रदर्शनी का राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने किया अवलोकन,

  • *राज्य मंत्री ने प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ*

● भरथना में पं०दीन दयाल उपाध्याय प्रदर्शनी का राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने किया अवलोकन,

भरथना,इटावा। भरथना में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नुमायश प्रदर्शनी का उत्तर-प्रदेश सरकार में महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने फीता काटकर शुभारम्भ किया है।
आपको बतादें भरथना नगर के जबाहर रोड़ पर केई वर्षों से लगातार लगने बाली नुमायश प्रदर्शनी का प्रदेश सरकार में महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने फीता काट कर शुभारम्भ किया है। इस अवसर पर नुमायश प्रदर्शनी संचालक धीरज जैन व मो०आशिफ सहित प्रदर्शनी में लगी दुकानों और खेल तमाशा बाले व्यापारियों ने प्रतीक चिन्ह चांदी का मुकुट पगड़ी अंग बस्त्र भेंट कर सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत सम्मान किया।
इससे पूर्व प्रदर्शनी का फीता काटकर उदघाटन करने पहुँची उदघाटन समारोह की मुख्यातिथि श्रीमति शुक्ला के स्वागत सम्मान में बैंडबाजा की मधुर धुन और जोरदार आतिशबाजी चला कर स्वागत सम्मान किया गया। उदघाटन समारोह में कानपुर देहात के पूर्व सांसद अनिल शुक्ला,पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
उदघाटन समारोह के मौके पर भरथना के उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह,भरथना नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल आदि मौजूद रहे।

भरथना, परिषद के स्थापना दिवस पर रोपे गये पौधे*

*परिषद के स्थापना दिवस पर रोपे गये पौधे*

भरथना,इटावा। भरथना की समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद् (विवेकानंद शाखा) ने परिषद् के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर भरथना की गायत्री शक्तिपीठ शाखा परिसर में पौधरोपण कर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विजय सिंह पाल (सेवानिवृत्त अपर जिलाधिकारी) व मुख्य वक्ता के रूप में ओमप्रकाश दीक्षित (एडवोकेट) ने सहभागिता की। पौधरोपण कार्य महिला संयोजिका मिथलेश शुक्ला के निर्देशन में पाम,अमरूद, बेलपत्र,नींबू आदि के पौधे लगाये गये। साथ ही आयोजित गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान परिषद के अध्यक्ष डा०आर०एन० दुबे,सचिव रामप्रकाश पाल,कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पोरवाल,०महिला सदस्य माधुरी श्रीवास्तव,प्रभा दुबे, मुन्नी पोरवाल,सी०के० शुक्ला,आनन्द प्रकाश कौशल,अनिल कुमार श्रीवास्तव,सुभाष श्रीवास्तव,चन्द्रशेखर राठौर,ब्रहमप्रकाश श्रीवास्तव,कृष्ण कुमार गुप्ता (बबलू),कमल भाटिया,नीलू पांण्डे,फूल सिंह,गौरव पाल,सतीश चन्द्र गुप्ता,नेक्से पोरवाल, रमाकांत गुप्ता,ब्रह्मानंद गुप्ता,डा०संकल्प दुबे, पुनीत पांडे,संजय माधवानी,रामनरेश पोरवाल,सुनील कुमार कश्यप सहित गायत्री परिवार के सुरेन्द्र यादव, देवाशीष चौहान,अंकुर चौहान आदि उपस्थित रहे।

औरैया, यमुना तट पर स्थित शमशान स्थलों पर चला 142 वें चरण का सफाई अभियान*

*औरैया, यमुना तट पर स्थित शमशान स्थलों पर चला 142 वें चरण का सफाई अभियान*

*० प्रारंभ हुआ जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य- 5100 पौधों का पौधारोपण*

*० यमुना तट मार्ग, पार्कों व सार्वजनिक स्थानों पर होगा बृहद पौधारोपण*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा स्वच्छता अभियान व यमुना तट के सौंदर्यीकरण हेतु यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर विगत 8 फरवरी 2015 प्रथम चरण से अनवरत सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 10 जुलाई 2022 दिन रविवार को प्रातः 7 बजे यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर 142 वें चरण का सफाई अभियान चलाया गया, समिति के सदस्यों ने यमुना तट पहुंचकर सफाई यंत्रों के सहयोग से श्मशान स्थल की साथ-सफाई कर लगभग 2 कुंटल कचरा अपशिष्ट आग द्वारा नष्ट किया, जबकि यमुना नदी को प्रदूषण गंदगी अपशिष्ट से बचाते हुए 142 चरणों में लगभग 46 टन कचरा यमुना नदी में जाने से रोका गया। करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र पतित पावनी यमुना नदी में अनवरत गिर रहे गंदे नालों पर प्रतिबंध हेतु शाखा के सदस्यों ने जिला प्रशासन से मांग की है, समिति के संस्थापक ने बताया कि यमुना तट पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग दस अंत्येष्टियां प्रतिदिन होती हैं, संस्था का उद्देश्य अंत्येष्टि स्थलों पर अपने परिजनों की अंत्येष्टि करने आए लोगों को स्वच्छ वातावरण व साफ-सफाई से काफी सहूलियत मिलती है। सफाई अभियान के उपरांत यमुना तट पर स्थित राम झरोखा में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत प्रकृति के श्रंगार हेतु जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य-5100 पौधों का पौधारोपण पर सर्वसम्मति से विचार विमर्श किया गया, बैठक में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पौधारोपण हेतु मौसम अनुकूल हो गया है जिसके अंतर्गत यमुना तट मार्ग, बीहड़ में स्थित मंगला काली व देवकली मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल, महाविद्यालयों, पार्कों व सार्वजनिक स्थानों पर सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले फल, फूल व छायादार पौधों का वृहद पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा तथा आवास विकास, औरैया में स्थित रानी लक्ष्मी बाई पार्क को वन विभाग व समिति द्वारा गोद लेकर उसमें फल-फूल व छायादार पौधों का पौधा रोपण किया जाएगा, जिसकी देखरेख व पौधों को पानी देने हेतु जिम्मेदारी कॉलोनी में रह रहे लोगों को सौंपी जाएगी, हरा भरा पार्क विकसित होने पर आसपास के लोगों व बच्चों को राहत मिलेगी। बैठक के समापन पर डाकघर अभिकर्ता व योग प्रशिक्षक देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि *”हर पल सजग रहना ही योग है”*, उन्होंने बैठक में मौजूद सदस्यों को हास्य योग्य करा कर खूब हंसाया लोग हा.हा.हा.हा करके ठहाका लगाते रहे। अभियान व बैठक में प्रमुख रूप से सभासद छैया त्रिपाठी, संजय अग्रवाल मोहित अग्रवाल(लकी), रमेश प्रजापति (हेलमेट बाबा), भाजपा नेता दीपक सोनी, अर्पित गुप्ता, आदित्य लक्ष्यकार सतीश पोरवाल, रज्जन बाल्मीक आदि यमुना मैया के सेवादार मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, प्रेम में बाधक बने पति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी हत्या*

*औरैया, प्रेम में बाधक बने पति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी हत्या*

*० पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में गाला दबा कर हत्या साबित हुई*

*०पत्नी व उसके प्रेमी को भी किया गिरफ़्तार*

*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव उडनपुरा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने पर बेटे ने मां और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने बीते शुक्रवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं शनिवार को प्रेमी भुवनेश को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । मालूम हो कि उडनपुरा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक आनंद दीक्षित (62) की पत्नी सुनीता देवी ने अपने प्रेमी भुवनेश कुमार उर्फ पप्पू दीक्षित निवासी मोहल्ला ब्रह्मनगर के साथ मिलकर तीन जुलाई को पति की हत्या कर दी थी। इसके बाद सुनीता व भुवनेश ने आनंद की हार्ट अटैक से मौत होने की अफवाह फैला दी थी। सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत की खबर जब ग्रामीणों व साथी शिक्षकों को मिली तो उन्होंने उनके बेटे रौनक को पिता का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी किया। पोस्टमार्टम में आनंद की मौत गला दबाने से होने की रिपोर्ट आई। इस पर रौनक ने भुवनेश व मां सुनीता के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, ईद उल-अजहा/बकरीद पर्व की नमाज सकुशल हुई सम्पन्न*

*औरैया, ईद उल-अजहा/बकरीद पर्व की नमाज सकुशल हुई सम्पन्न*

*डीएम व एसपी ने भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा*

*औरैया।* रविवार को जनपद औरैया में ईद उल-अजहा का पर्व मुस्लिम समुदाय के द्वारा हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया व नमाज के दौरान जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।डीएम,एसपी ने पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को पूर्णरूप से सतर्क एवं मुस्तैद रहकर पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया तथा अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर पर्व को सकुशल संपन्न कराया गया। कोतवाली औरैया क्षेत्रान्तर्गत जमाल शाह तिलक नगर में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई । जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी से त्यौहार को शांतिपूर्ण/भाई-चारे व एकता की भावना के साथ मनाने की अपील की तथा बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस प्रकार जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में ईद-उल अजहा की नमाज सकुशल संपन्न हुई । इसके अतिरिक्त जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा भी सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने वाले आसमाजिक तत्वो की सतत् निगरानी की जा रही है । सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब करने वाले अराजक एवं शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जायेगी ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,अजीतमल।क्षेत्र में एक वार फिर एम्बुलेन्स में सुरक्षित प्रसव कराया गया

औरैया,एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी

औरैया,अजीतमल।क्षेत्र में एक वार फिर एम्बुलेन्स में सुरक्षित प्रसव कराया गया। जहां एक तरफ लोग एम्बुलेन्स कर्मी व आशा की तारीफ करते नजर आते है वही दूसरी तरफ लोग यह कहते हुए नजर आते है की एम्बुलेन्स में भी मिलने लगी है अस्पताल जैसी सुविधाएं।

अजीतमल तहशील क्षेत्र के गांव बहादुरपुर ऊँचा में सुवह प्रसव पीड़ा होने पर गांव की आशा मंजू पालद्वारा एम्बुलेन्स को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेन्स के चालक विपिन कुमारव ईएमटी दयानन्द के साथ बताए गये पता पहुंचे और प्रसूता को एम्बुलेन्स में बैठाकर सीएचसी की ओर चल दिये तभी रास्ते मे प्रसूता की हालत बिगड़ने देख चालक ने एम्बुलेन्स को सुरक्षित जगह पर रोक दी। साथ मे आ रही आशा में एम्बुलेन्स कर्मियों के निर्देशन में सुवह 8 बजे के लगभग सकुशल प्रशव कराया। जिसमें प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया।उसके बाद जच्चा और बच्चा को सकुशल सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया