Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, पुलिस ने एक वांछित चोर को गिरफ्तार।किया*

*औरैया,एक वांछित चोर गिरफ्तार।*

*अछल्दा,औरैया।* उ0नि0 श्री उदय प्रकाश मय हमराह थाना अछल्दा जनपद औरैया पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान अभियुक्त अशोक पुत्र गंगाराम निवासी तेजपुर अड्डा थाना अछल्दा जनपद औरैया को थाना क्षेत्र ग्राम तेजपुर अड्डा से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा विकास ट्रेडिंग कम्पनी तेजपुर अड्डा से पैसे चोरी के संबन्ध में मु0अ0स0 206/22 धारा 379/411 भा.द.वि का अभियोग पंजीकृत था पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गयी ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान*–

*औरैया, मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान*–

*औरैया।* आज दिन रविवार को पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया श्रीमती चारू निगम के निर्देशानुसार थानों की एन्टी रोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों व स्कूल/कालेजों के आस-पास चेकिंग की गई। इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़को /शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालेजों में महिला/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध मे साइबर अपराधों से बचने व सोशल मीडिया का प्रयोग करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा छात्राओं को सशक्त व स्वावलंबन बनने व सशक्त करने हेतु महिला हेल्पलाइन नं0-1090,181,112, महिला अपराध की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया गया तथा अपील की गई की।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने मां मंगला काली के दरबार मे टेका माथा

*औरैया, ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने मां मंगला काली के दरबार मे टेका माथा*

*मंगला काली मंदिर पर सड़क सुरक्षा गीत माला का टीजर लॉन्च किया गया*

*औरैया।* रविवार को शहर के मंगला काली मंदिर पर सड़क सुरक्षा गीत माला का टीजर लॉन्च किया गया ट्रैफिक इंस्पेक्टर डॉ के के मिश्रा ने मां मंगला काली के दरबार मे नारियल फोड़कर सड़क हादसों पर रोक लगाने की कामना की ,वहीं सड़क सुरक्षा के ब्रांड अम्बेसडर और सड़क सुरक्षा गीतमाला के निर्देशक विक्रान्त दुबे ने ऑफिशियल बेबसाइट के माध्यम से टीजर को लॉन्च किया उन्होंने बताया कि आम जन की भावनाओं से जुड़ा यह एलबम सांग लोगों को प्रेरित करेगा।और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक भी करेगा, टीएसआई देवेंद्र शर्मा ने हमराहियों सहित माता रानी के दरबार मे धूप दीप कर प्रसाद वितरण किया । मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालुगण भी टीजर पर थिरकने लगे और माता रानी की जयकारों से प्रांगण गूंज उठा। इस मौके पर टीम वीके इंटरटेनमेंट से सौरभ पांडेय, मानसी पोरवाल, मोनू, उन्नति पोरवाल, रमेश प्रजापति, राशिद खान, आशीष सचान, कमलेश कुमार, सुरेश कुमार, सुरेंद्र भट्ट, के के पांडेय, कैलाश आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,ईद उल अजहा की मुबारकबाद देते समाजसेवी अनूप गुप्ता

औरैया,ईद उल अजहा की मुबारकबाद देते समाजसेवी अनूप गुप्ता

औरैया,10 जुलाई औरैया नगर के प्रमुख समाजसेवी अनूप गुप्ता ने औरैया नगर में स्थित जमाल शाह में नमाज अदा कर लौटे मुस्लिम भाइयों को ईद-उल-अजहा (बकरीद) की बधाई दी और उम्मीद जताई की यह पर्व सभी की भलाई की भावना को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की प्रेरणा दे और समृद्धि लाए
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

औरैया, ‘परिवार नियोजन परामर्श दिवस’ के रूप में मनेगा विश्व जनसंख्या दिवस*

*औरैया, ‘परिवार नियोजन परामर्श दिवस’ के रूप में मनेगा विश्व जनसंख्या दिवस*

*०हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मिलेंगी परिवार नियोजन की सेवाएं*

*० सोमवार से शुरू होगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा*

*औरैया।* दो बच्चों के जन्म में अंतर रखने और परिवार नियोजन के नवीन गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने की इच्छा रखने वालों को उनके घर के नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों पर ही यह सेवाएँ मुहैया कराई जा रही हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अर्चना श्रीवास्तव ने दी। सीएमओ ने कहा कि जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन की सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं। इस बार विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) को जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ‘परिवार नियोजन परामर्श दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इस संबंध में शासन की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। एसीएमओ व परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ देव नारायण कटियार बताया कि जिला चिकित्सालय, समस्त ग्रामीण पीएचसी व सीएचसी एवं जिले के शहरी पीएचसी सहित समस्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन की निःशुल्क सेवाएं मिल रहीं हैं। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ अफसर (सीएचओ) की मदद से लाभार्थी की स्थिति के अनुसार उन्हें परिवार नियोजन अस्थाई साधनों की जानकारी और परामर्श दिया जा रहा है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पुरुषों के लिए कंडोम और महिलाओं के लिए त्रैमासिक गर्भ निरोधक अंतरा इंजेक्शन, और खाने की गर्भनिरोधक गोलियां माला एन व छाया उपलब्ध हैं। जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक (डीसीपीएम) अजय पांडेय ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के आयोजन से पूर्व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। यहाँ कार्यरत सभी महिला एवं पुरुष सीएचओ को परिवार नियोजन काउंसलिंग को लेकर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। “11 से 24 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा ” जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि जिले में 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान समुदाय को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तरों पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। पखवाड़ा के दौरान हर दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) तथा हेल्थ वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर परिवार नियोजन के सभी साधनों का काउंटर बनाया जाएगा। इस बार पखवाड़े की थीम ‘परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय-लिखो तरक्की का नया अध्याय’ है। थीम का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना और लोगों को सीमित परिवार के बारे में जागरूक करने के साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देना है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा:इटावा की शान पर्यटकों के लिए साप्ताहिक बंदी दिवस सोमवार को कल खुलेगा सफारी पार्क

*इटावा:-* इटावा की शान पर्यटकों के लिए साप्ताहिक बंदी दिवस सोमवार को खुलेगा सफारी पार्क

ईद उल अजहा पर्व के मद्देनजर 11 जुलाई सोमवार को पर्यटकों के लिए खोला जायेगा सफारी पार्क

साप्ताहिक बंदी के रूप में 12 जुलाई मंगलवार को बंद रहेगा इटावा सफारी पार्क

इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक अरुण कुमार सिंह ने दी जानकारी।

औरैया, पुलिस ने विवादित जमीन पर अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर सहित मशीन पकड़ी*

*औरैया, पुलिस ने विवादित जमीन पर अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर सहित मशीन पकड़ी*

*पुलिस ने ट्रैक्टर व मशीन को किया सीज*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के ग्राम केशमपुर में एक विवादित जमीन पर रात में खनन माफिया अवैध मिट्टी खनन करा रहे थे । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष फफूंद को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध खनन कर रही एक मशीन व तीन ट्रैक्टर में ट्राली सहित रात में ही थाने ले आयी जिन्हें सीज कर दिया है । शनिवार की रात थाना क्षेत्र के ग्राम केशमपुर पसईपुर में भट्टा के पास में एक विवादित खेत पर खनन माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर मशीन द्वारा अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने रात में ही फफूंद थानाध्यक्ष राकेश शर्मा को दी सूचना पर उन्होंने तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचाया । पुलिस को देख खनन कर रहे लोग भाग निकले। पुलिस ने मौके से तीन ट्रैक्टर और मिटटी खोदने वाली ट्रेक्टर मशीन को अपने कब्जे में लेकर थाने लाकर सीज कर दिया है। ग्रामीण आए दिन अवैध खनन को लेकर हल्का इंचार्ज पर सवालिया निशान लगा रहै हैं फफूंद। थाना क्षेत्र के ग्राम केशमपुर में एक विवादित जमीन पर रात में खनन माफिया अवैध मिट्टी खनन करा रहे थे । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष फफूंद को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध खनन कर रही एक मशीन व तीन ट्रैक्टर में ट्राली सहित रात में ही थाने ले आयी जिन्हें सीज कर दिया है ।

 

                     शनिवार की रात थाना क्षेत्र के ग्राम केशमपुर पसईपुर में भट्टा के पास में एक विवादित खेत पर खनन माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर मशीन द्वारा अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने रात में ही फफूंद थानाध्यक्ष राकेश शर्मा को दी सूचना पर उन्होंने तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचाया । पुलिस को देख खनन कर रहे लोग भाग निकले। पुलिस ने मौके से तीन ट्रैक्टर और मिटटी खोदने वाली ट्रेक्टर मशीन को अपने कब्जे में लेकर थाने लाकर सीज कर दिया है । ग्रामीण आए दिन अवैध खनन को लेकर हल्का इंचार्ज पर सवालिया निशान लगा रहै हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, डिलीवरी के लिए अस्पताल आते समय एंबुलेंस में जन्मी बच्ची*

*औरैया, डिलीवरी के लिए अस्पताल आते समय एंबुलेंस में जन्मी बच्ची*

*औरैया।* डिलीवरी के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल आ रही एक प्रसूता ने रास्ते में ही एंबुलेंस स्टॉफ, आशा व चिकित्सक की सलाह से रविवार की सुबह नवजात शिशु को जन्म दिया। गाड़ी चालक जच्चा व बच्चा को लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां पर उन्हें भर्ती कराया गया है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताये जा रहे हैं। विकासखंड औरैया क्षेत्र के ग्राम शाहबदा निवासी प्रीति कुमार प्रसव पीड़ा के चलते रविवार को सुबह करीब सवा 4 बजे 108 एंबुलेंस गाडी नम्बर यूपी 32 वीजी 8977 के द्वारा डिलीवरी के लिए 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय आ रही थी। उसी समय रास्ते में उसे तेज प्रसव पीड़ा होने लगी, साथ में मौजूद ग्रामीण आशा एवं एंबुलेंस चालक देवेंद्र व परिचालक ईएमटी राहुल कुमार व आशा संगीता की देखरेख एवं ईआरसीपी डाक्टर राकेश कुमार के निर्देशन में महिला ने नवजात बच्ची को जन्म दिया। उसके बाद एंबुलेंस चालक व परिचालक उपरोक्त महिला को अस्पताल ले आये। जहां पर जच्चा व बच्चा को भर्ती कराया गया। चिकित्सक में अनुसार दोनों स्वस्थ्य है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, चोरी करने वाला एक वांछित गिरफ्तार*

*औरैया, चोरी करने वाला एक वांछित गिरफ्तार*

*अजीतमल,औरैया।* उ0नि0 पूजा सिंह राठौर मय हमराह थाना अजीतमल जनपद औरैया पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान अभियुक्त जयकिशन पुत्र राम गोपाल निवासी नगला चिंताईल थाना आयाना जनपद औरैया को अजीतमल तिराहा से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा साइकिल चोरी के संबन्ध में मु0अ0स0 271/22 धारा 379/411 भा.द.वि का अभियोग पंजीकृत था पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गयी ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, नहर में मिला अज्ञात महिला का शव मचा हड़कंप*

*औरैया, नहर में मिला अज्ञात महिला का शव मचा हड़कंप*

*० शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस*

*अछल्दा,औरैया।* नहर में अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस अब शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।अछल्दा थाना के कस्बे के पास से बहने वाली निचली नहर गंग में रविवार सुबह एक महिला का शव पुल के नीचे गोवंश के साथ फसा देखा गया जिसके बाद राहगीरों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप व अछल्दा थाना अध्यक्ष दीपक सिंह मौके पर पहुंच गए और मृतका के शव को नहर से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 35बर्ष की लग रही है जो कि ब्लाउज व लाल पेटिकोट पहने हुए है शव लगभग चार-पांच दिन पुराना लग रहा है आस-पास के लोगों पूछताछ करने के बाद भी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की वैधानिक कार्रवाई कर आ रही है इसके साथ ही महिला के शव की शिनाख्त करने का प्रयास लगातार जारी है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता