Monday , October 28 2024

Editor

भरथना, कुर्रा ग्राम पंचायत में नरेगा मजदूरों की मजदूरी हड़पने का मामला पहुँचा आलाधिकारियों के दरबार,

*नरेगा मजदूरों की मजदूरी हड़पने की जांच शुरू*

● कुर्रा ग्राम पंचायत में नरेगा मजदूरों की मजदूरी हड़पने का मामला पहुँचा आलाधिकारियों के दरबार,

भरथना,इटावा। भरथना विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुर्रा में एक वर्ष पूर्व ग्रामीण मजदूरों से नरेगा के तहत कराये गये कार्य की अभी तक मजदूरी नही मिलने और षड्यंत्र के तहत नरेगा मजदूरों की मजदूरी हड़प लिए जाने के सम्बन्ध में कुछ आलाधिकारियों से मांग करते हुए उक्त प्रकरण की जांच कराए जाने का आग्रह किया गया था।
जिसपर आलाधिकारियो ने दो एडीओ स्तर के अधिकारियों की टीम गठित कर ग्राम पंचायत कुर्रा में स्थलीय और सार्वजनिक जांच करने को भेजा गया।
ग्राम पंचायत कुर्रा अन्तर्गत मजरा नगला भोज में स्थापित पंचायत घर में सार्वजनिक जांच के लिए जांच अधिकारी एडीओ आई०एस०वी०सन्तोष कुमार और एडीओ कृषि रक्षा राजेन्द्र सिंह यादव ने ग्रामीण शिवराज सिंह,मनोज कुमार,राजेश कुमार,गजेंद्र सिंह,देवेन्द्र सिंह,यस वीर,बलवीर, वीरराज,पूर्व प्रधान अरविंद,मुकेश कुमार,सर्वेश कुमार बलवीर सिंह आदि ग्रामीणों ने जांच अधिकारियों को बताया की एक वर्ष पूर्व सचिव रामेन्द्र और रोजगार सेवक रीता देवी की मौजूदगी में ग्रामीण मजदूरों ने नरेगा के तहत मजदूरी कार्य किया गया था। जिसका लेखा जोखा प्रस्तुत है,लेकिन एक वर्ष गुजर जाने के बाद भी ग्रामीण मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान अभी तक नही किया गया है। जबकि मजदूरों के खातों से उनकी मजदूरी गायव है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नरेगा मजदूरी की मजदूरी एक षड्यंत्र के तहत हड़प ली गई है। ग्रामीणों ने जांच अधिकारियों मांग की है कि नरेगा मजदूरों की मजदूरी हड़पने बालो के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही अमल में लाई जाए। जांच के दौरान मौके पर वर्तमान प्रधान किसान नेता आपेन्द्र नही पहुँच सके। जिसपर प्रधान ने अधिकारियों को बताया है कि पंचायत घर उनके विरोधियों के इलाके में स्थापित है इससे पूर्व विरोधी उन्हें पंचायत घर पहुँचने पर मारने की धमकी दे चुके है। अधिकारी उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लें तो वे पंचायत घर जांच में शामिल हो सकते हैं जिसपर अधिकारियों ने जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया,और जांच बेनतीजा हो कर चली गई। जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियो को भेजी जा रही है।

इटावा: सर्वब्राह्मण समाज महासभा द्वारा किया जा रहा है उपनयन संस्कार का आयोजन

इटावा: सर्वब्राह्मण समाज महासभा द्वारा किया जा रहा है उपनयन संस्कार का आयोजन

11 से 13 जुलाई तक शक्तिधाम मैरिज होम में होगा 3 दिवसीय आयोजन

कार्यक्रम के अंतिम दिन 13 जुलाई को उ० प्र० के उच्च शिक्षा कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मुख्य अतिति के रुप में और पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे सम्मलित होगें

प्रदेश अध्यक्ष अशोक दुबे ने यज्ञोपवीत संस्कार के महत्व को बताते हुए कहा कि आज का युवा इसके महत्व को नही जानते, जिलाध्यक्ष अजय द्विवेदी ने कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में जानकारी दी, संस्थापक डॉ आई के शर्मा ने यज्ञोपवीत संस्कार के चिकित्सीय महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि जनेऊ धारण करने वाले कई बीमारियों से बचे रहते है, सहसंस्थापक डॉ रमाकांत रावत ने बताया कि सिर्फ ब्राम्हण ही नही बल्कि अन्य जाति वर्ग के लोगो को जनेऊ धारण करना चाहिए और संस्था इसके लिये जागरूकता अभियान चलाएगी

इस प्रेस वार्ता मे चंद्रमोहन चौधरी, संयोजक अतुल शर्मा, वाचस्पति द्विवेदी, राकेश मिश्रा, राहुल दीक्षित, युवा जिलाध्यक्ष रामसुंदर दुबे, लक्ष्मी कान्त दुबे उपस्थित रहे।

इटावा, एसएमजीआई में हुआ डिप्लोमा फ़ार्मेसी एक्ज़िट ऐक्जा़म पुस्तक का विमोचन

एसएमजीआई में हुआ डिप्लोमा फ़ार्मेसी एक्ज़िट ऐक्जा़म पुस्तक का विमोचन

सर मदनलाल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन इटावा के चेयरमैन श्री विवेक यादव एंव डायरेक्टर डॉ उमा शंकर शर्मा ने डिप्लोमा फ़ार्मेसी एक्ज़िट ऐक्जा़म पुस्तक का एसएमजीआई में विमोचन किया। यह पुस्तक सर मदनलाल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी, इटावा के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर रेहान उद्दीन द्वारा सम्पादित की गई है एंव आर नारायण पब्लिशर्स एंव डिस्ट्रीब्यूटर्स आगरा से प्रकाशित हुई है। चेयरमैन श्री विवेक यादव एंव डायरेक्टर डॉ उमा शंकर शर्मा ने पुस्तक का विमोचन करते हुए लेखक रेहान उद्दीन को बधाई दी। रेहान उद्दीन ने सभी का आभार जताते हुए पुस्तक की संक्षिप्त जानकारी दी। ये पुस्तक फ़ार्मेसी काउंसिल ऑंफ इन्डिया, न्यु देहली के अधिनियम के तहत उत्तर प्रदेश मे फ़ार्मासिस्ट के रजिस्ट्रेशन के लिये अब से एक्ज़िट ऐक्जा़म को पास करना होगा, के लिए लिखी गई है। ये पुस्तक भारत वर्ष के डी फ़ार्मा के पास हो गये छात्रों के लिये अत्यंत उपयोगी है। यह पुस्तक अन्य कमप्टीशन परीक्षा जैसे कि सरकारी फार्मासिस्ट भर्ती, डृग इंस्पेक्टर भर्ती तथा अन्य कमप्टीशन परीक्षाओं के लिये उपयोगी है।इस पुस्तक मे आठ सब्जेक्ट हैं जो कि पूरे डी फार्मा के पाठ्यक्रम को कवर करते हैं।इस पुस्तक मे सब्जेक्ट फ़ार्मास्यूटिक्स, फार्माकोलॉंजी, फार्माकोगनोसी, फ़ार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, बायोकैमिस्टृी, हॉस्पिटल एंव क्लिनिकल फ़ार्मेसी, फ़ार्मास्यूटिकल ज्युरिसप्रूडेंस एंव डृग स्टोर एंव बिज़नेस मैनेजमेंट हैं। इस पुस्तक मे प्रत्येक सब्जेक्ट मे अध्याय दिये हुए हैं और प्रत्येक अध्याय का वर्णन अच्छे से किया गया है और साथ ही साथ प्रत्येक अध्याय मे बहु विकल्पिय प्रश्नों को रखा गया है। इस पुस्तक की भाषा अंग्रेज़ी है एंव काफी सरल है जिससे कि विधार्थी परीक्षा में पूर्ण तैयारी के साथ जायें। इस पुस्तक का उपयोग कर के विधार्थी न केवल पास होंगे परन्तु बहुत अच्छे नम्बर भी परीक्षा मे हासिल कर सकेंगे और विधार्थी फ़ार्मासिस्ट के रजिस्ट्रेशन के लिये उपयुक्त हो सकेंगे। यह पुस्तक दुकानों पर तो उपलब्ध है ही और साथ ही यह पुस्तक आनलाइन भी उपलब्ध है ताकि छात्र आसानी से घर बैठे ही पुस्तक को मंगा सकें। चेयरमैन ऋी विवेक यादव ने लेखक रेहान उद्दीन को बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार पुस्तकें लिखने के लिये प्रोत्साहित किया।

भरथना, केंसर पीड़ित के नाम फर्जी दस्तावेज से निकाला गया ऋण जांच के भय से हुआ जमा,

*खबर का असर*

*बैंक से निकला फर्जी ऋण खुद हो गया जमा*

● जिला सहकारी बैंक प्रबंधक ने फर्जी ऋण बसूल करने के किये थे प्रयास,

● केंसर पीड़ित के नाम फर्जी दस्तावेज से निकाला गया ऋण जांच के भय से हुआ जमा,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला रामलाल (वेर) निबासी केंसर पीड़ित ग्रामीण अशोक कुमार पुत्र महताब सिंह के परिजनों के उस समय होश उड़ गए थे जब विगत 3 जून को जिला सहकारी बैंक बालूगंज भरथना शाखा के प्रबंधक ने केंसर पीड़ित अशोक कुमार के घर पहुँच कर ऋण लोन की रकम बसूली करने का प्रयास शुरू किया।
बैंक प्रबंधक के गांव पहुँचने के दौरान केंसर पीड़ित अशोक कुमार घर नहीं था। जिसपर बैंक प्रबंधक ने अशोक कुमार की पत्नी को हिदायत देते हुए बताया कि उनके पति अशोक कुमार ने बैंक से ऋण लोन लिया था। जिसकी अभी तक एक भी क़िस्त जमा नही की गई है,बैंक व्याज सहित ऋण लोन की रकम अतिअधिक हो जाने के कारण उन्हें ऋण लोन बसूली के लिए घर आना पड़ा है। बैंक प्रबन्धक ने अशोक कुमार की पत्नी को चेतावनी देते हुए कहा है कि समय रहते मयव्याज ऋण लोन की रकम जल्द से जल्द बैंक में जमा करादी जाए अन्यथा कृषि भूमि को जब्त कर ऋण लोन की रकम मयव्याज के बसूल करली जाएगी।
अशोक कुमार के रात्रि घर पहुँचने पर पत्नी ने जैसे ही ऋण लोन से सम्बंधित पूरी घटना से अवगत कराया केंसर पीड़ित अशोक कुमार के होश उड़ गए। अशोक कुमार के नाम फर्जी तरीके से निकाले गए।
जिसपर पीड़ित अशोक कुमार ने भरथना कोतवाली पुलिस को सौंपे एक प्रार्थना पत्र में उसके नाम फर्जी दस्तावेज तैयार कर निकाले गए ऋण लोन मामले की जांच कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई गई थी। और उक्त खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया गया था।
जिसमे पीड़ित अशोक कुमार ने बताया कि उपरोक्त बैंक में उसका ना ही कभी कोई खाता रहा है और ना ही कभी किसी प्रकार का उसने कोई लेन देन किया है पिछले चार वर्षों से वह अपने पेट के कैंसर रोग का आगरा से इलाज करा रहा है। केंसर रोग से पीड़ित होने के कारण उसका भरथना कस्बा सहित बाजार आदि जाना और आना पूरी तरह बर्जित है। उसने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके नाम से उक्त बैंक से ऋण लोन निकाला गया होगा जिसमें किसी बैंक कर्मी का भी हाथ सामिल हो सकता है,जिसकी जांच होना जरूरी है। उक्त खबर के प्रकाशित होते ही बैंक कर्मियों सहित उक्त ऋण लोन निकालने बालों में हड़कम्प मंचा गया,और मामले की जांच पड़ताल शुरू होती इससे पूर्व मात्र 4 दिनों के अन्दर 10 जून को निकाला गया ऋण लोन खुद वा खुद जमा ही गया। और कोई जांच पड़ताल शुरू होती इससे पूर्व बैंक के अपर जिला सहकारी आधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता इटावा को पत्र भेज कर ऋण लोन जमा हो जाने की जानकारी से अवगत कराते हुए जांच पर विराम लगवा दिया है।

त्याग-बलिदान और समर्पण का त्योहार बकरीद*

*त्याग-बलिदान और समर्पण का त्योहार बकरीद*

बकेवर इटावा।
‌‌‌‌‌ त्याग-बलिदान और समर्पण का त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) रविवार को शासन के कङे निर्देश पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरी अकीदत से आपसी सौहार्द के साथ परम्परागत तरीके से मनाया गया। बकेवर लखना महेवा समेत ग्रामीण अंचलों के मस्जिदों व घरों में लोगों ने बकरीद की नमाज, 7:30 पर अदा की गयी। नमाज के बाद मुस्लिम बंधुओं ने अल्लाह की राह में बकरों की कुर्बानी दी। यह सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा। सभी प्रमुख बाजारों, कस्बों में पुलिस सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रही।
नए परिधान में सजधज कर निकले लोगों ने अपने आसपास मस्जिदों में नमाज अदा की। इटावा रोड ईदगाह स्थित आसिफ हाफिज चिश्ती नमाज अदा करायी। इटावा रोड पर सहकारी संघ अध्यक्ष बृजेश शर्मा सुधीर शर्मा, चेयरमैन विनोद दोहरे, व्यापार मण्डल अध्यक्ष शीलू शर्मा,डॉ०संजय दीक्षित,नवल किशोर पाठक,पप्पू तिवारी, प्रदीप चतुर्वेदी,समेत अन्य ने एक दूसरे से गले मिलकर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल‌ पेश कर पर्व की बधाई दी। औरैया रोड पर आर्य समाज अध्यक्ष अक्षित पाठक,आलोक मिश्र, पुरूषोत्तम मिश्र,मोनू उपाध्याय भूरे पोरवाल भरथना रोड पर सुनील चौधरी ज्वाला कठेरिया, अधिवक्ता अनूप शर्मा, विजय शुक्ला सहित लोगों ने गले मिलकर अमन चैन की दुआ मांगी। ईदगाह व मस्जिद से नमाज अदा कर निकले लोगों ने नगर के प्रसिद्ध हल्लू पान का खूब आनंद लिया।
इस दौरान एएसपी इटावा सतपाल सिंह क्षेत्राधिकारी भरथना विजय सिंह थाना प्रभारी विद्यासागर सिंह एस आई आरके वर्मा सहित सुरक्षा व्यवस्था हेतु भ्रमण पर रहे।

बकेवर में राधे उत्सव गार्डन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा

*सत्संग से मनुष्य में सद्बुद्धि आती है-रजत*

बकेवर इटावा।
सत्संग से मनुष्य में सद्बुद्धि आती है तथा धार्मिक प्रवृत्ति का समागम बना रहता है उक्त प्रबचन
नगर बकेवर में राधे उत्सव गार्डन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा द्वारा श्रीमद् भागवत कथाओं का वर्णन किया गया।


चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक रजत तिवारी महराज पीठाधीश्वर श्री सत्यंम ने श्रोताओं से खचाखच भरे पण्डाल में बताया। कथा में श्रीकृष्ण जन्म हुआ व हर्षोल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया गया।
कथावाचक श्री संत ने आगे बताया गौ सेवा बहुत ही पुनीत कार्य है। गौमाता में 33 करोड देवी देवताओं का वास होता है।गौ माता की पूजा और सेवा से सभी देसी देवता प्रसन्न होते हैं। सत्कर्म से सदमार्ग मिलता है और सदमार्ग पर चलकर सीधे ईश्वर की प्राप्ति होती है। मनुष्य को अपनी मनुष्यता,मानवीयता बनाए रखना सदमार्ग कहलाता है। परीक्षित श्री विष्णु महेश तिवारी व्यवस्थापक तरुण तिवारी पत्रकार , समाजसेवी अक्षित पाठक,रमेश शुक्ला, सोमेश अवस्थी,अध्यापक राहुल शुक्ला,प्रदीप शुक्ला,मकर सुनील चौधरी,आलोक मिश्रा, अशोक तिवारी,पुरुषोत्तम मिश्रा,सहित श्रद्धालुओं ने कथा को श्रवण किया।

भरथना,नमाजियों ने ईदगाह में पढ़ी बकरीद की नमाज* ● देश मे अमन चैन बरकरार रहे मांगी दुआ,

*नमाजियों ने ईदगाह में पढ़ी बकरीद की नमाज*

● नमाजियों ने देश मे रहे अमन चैन की मांगी दुआ,

● भरथना तहसील क्षेत्र में प्रशासन रहा सतर्क,

● हुड़दंगियों पर पुलिस प्रशासन की रही पैनी नजर,

भरथना,इटावा। भरथना तहसील व कोतवाली क्षेत्र में रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों की पूरे दिन धमा-चौकड़ी बनी रही। प्रशासन और पुलिस की इस सक्रियता को देख लोगों में खासी चर्चा बनी रही। वहीं इस बार बकरीद के पर्व पर ईदगाह पहुँच कर सपा नेता पूर्व सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार गुल्लू यादव,राजेश यादव पण्डा,बसपा नेता नीरज कुमार के अलावा अन्य किसी नेताओं द्वारा ईदगाह पर पहुँच कर मुबारकबाद नही दी गई। जिससे मुस्लिम भाईयों में खासी नाराजगी दिखी,हालांकि सपा नेता गुल्लू यादव व बसपा नेता नीरज ने पूर्व की तरह मुस्लिम भाइयों को गले गलाकर बकरीद की मुबारकबाद दी है। जबकि पालिका प्रशासन ने ईदगाह पर नमाज पढ़ने पहुँचे नमाजियों के छोटे-छोटे बच्चों को टॉफी बिस्कुट वितरण कर उन्हें भी बकरीद की मुबारकबाद दी।


आपको बतादें शासन के निर्देश पर प्रदेश को हाईएलर्ट किया गया है,जिसके चलते प्रदेश भर में कानून व्यवस्था और टाइट करदी गई है। इससे पूर्व प्रशासन ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के अराजक तत्वों पर नकेल कसना शुरू कर दिए था जिसके तहत रविवार को प्रातः सम्पन्न होने बाली बकरीद की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अवनीश कुमार रॉय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकास सिंह के साथ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भरथना नगर और ग्रामीण क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया था
इससे पूर्व शासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस बल ने नगर की दोनो छोटी बड़ी जामा मस्जिदों सहित ग्रामीण अंचलों की मस्जिदों ग्राम पालीखुर्द,ग्राम सरैया,ग्राम वेर के अलावा अन्य सभी मस्जिदों पर पुलिस जवानों की तैनाती कर बकरीद की नमाज सकुशल सम्पन्न कराई है।
भरथना नगर के मोहल्ला सरांय स्थित छोटी जमा मस्जिद में मौलाना जुवेर ने और जबाहर रोड़ अवध गार्डन स्थित ईदगाह में मौलाना फईम रजा ने जुमा की नमाज अता कराई है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह और उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी, भरथना नगर पालिका के ई०ओ०रामआसरे कमल सहित कई अन्य अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल कमान संभाले रहे।
बकरीद पर प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी सख्या में पुलिस बल की तैनाती के चलते नगर सहित ग्रामीण अंचलों में मुस्लिम भाइयों ने सुकून से नमाज पढ़ी है,जिससे नमाज सकुशल सम्पन्न होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस बल ने भी राहत की सांस ली है।

जसवंतनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दीपकों के जरिए राष्ट्रीय छात्र दिवस मनाया

जसवंतनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दीपकों के जरिए राष्ट्रीय छात्र दिवस तथा ए बी वी पी लिखकर उन्हें प्रज्ज्वलित कर शुक्रवार को देर रात दिवस के आगमन को धूमधाम से मनाया।

 

राष्ट्रीय छात्र दिवस की आगमन बेला में परिषद के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए देश प्रेम के गीत गाए। इस अवसर पर परिषद के तहसील संयोजक रितिक गुप्ता ने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे रचनात्मक कार्यों से जुड़े और देश और समाज के लिए काम करें । हिंसा और तोड़फोड़ हमारी सभ्यता नहीं है , हमारी संस्कृति हमें परस्पर जोड़ना सिखाती है । इस दौरान सह संयोजक ओम बघेल, हिमांशु प्रजापति, प्रियांशु
गुप्ता , हर्षित गुप्ता, राजन बाजपेयी, मोहित वर्मा, कन्हैया मिश्रा, अभिषेक राठौर, विनय शर्मा, सिद्धार्थ माथुर, पिंटू पाल आदि उपस्थित रहे। विदित हो कि विद्यार्थी परिषद अपने 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है तथा अपने स्थापना दिवस के राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाता है। यह कार्यक्रम रामलीला तिराहा स्थित प्राचीन रामेश्वरम मंदिर परिसर में संपन्न कराया गया।

फ़ोटो- जसवंत नगर में दीपकों के जरिए राष्ट्रीय छात्र दिवस लिखकर देश प्रेम के गीत गाते एबीवीपी के कार्यकर्ता।

जसवंतनगर/इटावा। नगर क्षेत्र में बिजली चोरों व बकायेदारों के खिलाफ दिन भर चला चेकिंग अभियान

जसवंतनगर/इटावा। नगर क्षेत्र में बिजली चोरों व बकायेदारों के खिलाफ दिन भर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब आधा सैकड़ा बकायेदारों के कनेक्शन विच्छेदन कर दिए गए और आधा दर्जन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में विद्युत चोरी पकड़ी गई जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
चेकिंग अभियान के दौरान पहुंचे दक्षिणांचल विद्युत वितरण खंड के तकनीकी प्रबंध निदेशक बीएम शर्मा ने विद्युत उपभोक्ताओं से कहा कि वह ब्याज माफी से बचने के लिए ओटीएस योजना का लाभ उठाएं। इस योजना की अवधि 15 जुलाई तक निर्धारित है। इस दौरान उन्होंने चेकिंग अभियान में लगी टीम को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसडीओ एके सिंह ने बताया कि देर शाम तक चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान करीब आधा सैकड़ा बकायेदारों के कनेक्शन विच्छेदन कर दिए गए हैं तथा करीब आधा दर्जन प्रतिष्ठानों में कटिया डालकर या फिर केबिल बाईपास कर विद्युत चोरी होते हुए पकड़ी गई है जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
टीम में सैफई एक्सईएन अनीश कुमार माथुर के अलावा अवर अभियंता संजय कौशल, टीजी टू राकेश कुमार सहित कई विद्युत कर्मी शामिल रहे।

जसवंतनगर/इटावा। पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर सगे भाई ने सीने में चाकू घोंपा

जसवंतनगर/इटावा। पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर सगे भाई ने सीने में चाकू घोंप दिया। हालत गंभीर देख घायल को सीएचसी से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया है।
घटना रात 8:30 बजे करीब की है जब थाना क्षेत्र के हनुमंत खेड़ा गांव निवासी 22 वर्षीय सोनू जाटव पुत्र सुभाष जाटव अपने नजदीकी गांव तमेरी में मजदूरी कर अपने घर वापस लौटा था तभी उसकी पत्नी पूनम ने अपने देवर मनीष द्वारा की गई छेड़छाड़ की शिकायत कर दी। कुछ देर में ही दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया और छोटे भाई मनीष ने आवेश में आकर बड़े भाई को चाकू मार दिया जो उसके सीने में बायीं ओर लगा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और घायल को 108 एंबुलेंस के ईएमटी मनोज व चालक राहुल ने सीएचसी पहुंचाया। वहां तैनात चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया है।