Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, प्रधानमंत्री 16 जुलाई को सबसे बड़े एक्सप्रेस वे का करेंगे लोकार्पण*

*औरैया, प्रधानमंत्री 16 जुलाई को सबसे बड़े एक्सप्रेस वे का करेंगे लोकार्पण*

*मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह, यूपीडा सीईओ व पुलिस महा निरीक्षक ने किया निरीक्षण*

*औरैया।* प्रदेश के दूसरे सबसे बडे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर मोदी के कर कमलों से दिनांक 16 जुलाई 2022 को लोकार्पण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके क्रम में आज शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव दया शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह और यूपीडा के सीईओ अवस्थी और पुलिस महानिरीक्षक, उत्तर प्रदेश देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा एक्सप्रेस वे का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव द्वारा विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि 29 फरवरी, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही इसका शिलान्यास किया था।

 

                    यह एक्सप्रेस वे बुन्देलखण्ड वासियों के लिए पर्यटन और औद्यौगिक विकास की सौगात लाता है, यह लगभग 28 महीने में बनकर तैयार हो गया है, जो कि एक रिकार्ड है। यह एक्सप्रेस वे लगभग 300 किलो मीटर लम्बा है, जिसमें केन, वेतवा और यमुना नदी के पुलों के अतिरिक्त रेलवे के अपरगामी पुल, कई सारे छोटे पुल और अपरगामी पुल भी सम्मलित है, का निर्माण कार्य पूर्ण होने को है। इस एक्सप्रेस वे के बनने से चित्रकूट, जो कि हमारे प्रदेश के दक्षिणांचल का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, जो कि भगवान राम की नगरी भी है। यह एक्सप्रेस वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के माध्यम से यमुना एक्स्प्रेस वे (आगरा दिल्ली एक्सप्रेस वे) से जोडा जायेगा।उन्होने बताया कि पहले चित्रकूट से देश की राजधानी दिल्ली तक का सफर तय करने में लगभग 09 से 10 घण्टे लगते थे, इस एक्सप्रेस वे के बनने से अब यात्रियों को दिल्ली पहुंचने के लिए सिर्फ 05 से 06 घण्टे का सफर तय करना होगा। इस एक्सप्रेस वे प्रदेश के सात जनपदों से होकर गुजरेगा, जिसमें इटावा और औरैया के अलावा बुन्देलखण्ड के जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट है। उन्होने कहा कि इस एक्सप्रेस वे के निर्माण से इन सातों जिलों का विकास बहुत तेजी से होगा। इसके अलावा एक्सप्रेस वे के साथ ही औद्यौगिक कारीडोर को भी विकसित किया जा रहा है, जिसमें कई औद्यौगिक इकाईयों को स्थापित कराया जायेगा। उन्होने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जो प्रदेश के विकास की शुरूआत की है वह देश के अन्य राज्यों की तुलना में अधिक तीव्र गति से हो रहा है। चाहे वह हवाई अड्डों की संख्या हो, मैट्रो रेल का संचालन हो या एक्सप्रेस वे के निर्माण का कार्य हो, फ्रेट कारीडोर के निर्माण का कार्य हो के माध्यम से प्रदेश के विकास को एक नई दिशा दी है। पहले हमारे प्रदेश में 04 हवाई अड्डे थे जो कि मात्र 25 स्थानों से कनेक्टिड थे, वर्तमान में 09 हवाई अड्डों का संचालन किया जा रहा है, जो कि 77 स्थानों से कनेक्टिड है, और 05 हवाई अड्डों के निर्माण हेतु प्रक्रिया संचालित है। मैट्रो पहले हमारे प्रदेश में एक शहर में संचालित होती थी वर्तमान में 05 शहर में संचालित हो रही है। प्रदेश में मैट्रो पहले लगभग 14 से 15 किलो मीटर के लिए संचालित होती थी जो कि अब लगभग 100 किलो मीटर के लिए संचालित हो रही है, इसके अलावा और 200 किलो मीटर में मैट्रो संचालन हेतु निर्माण कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव गृह और यूपीडा के सी ई ओ ने बताया कि आज यहॉ के उपरान्त जालौन जनपद में लोकार्पण स्थल एवं बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के अन्तिम छोर तक का स्थलीय निरीक्षण के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक कर निर्माण कार्र्याें की समीक्षा भी मुख्य सचिव महोदय द्वारा किया जायेगा। उन्होने मण्डलायुक्त, कानपुर मण्डल को निर्देशित किया है कि जनपद इटावा और औरैया के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से समन्वय कर एक्सप्रेस वे पर स्थापित होने वाली चौकियों के लिए स्थानों को चिन्हित कर लिया जा तथा चयनित स्थलों की सूचना यथा शीघ्र उन्हे उपलब्ध कराई जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि चयनित स्थानों पर चौकी बनने के प्रस्ताव भेजे एवं स्वीकृति सम्बन्धित विभागों से यथा शीघ्र प्राप्त कर ली जाये। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त, कानपुर मण्डल डा0 राज शेखर, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन प्रशान्त कुमार, जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव , जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय, पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी बिधूना सहित यूपीडा एवं निर्माण ऐजेन्सी के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,अजय गुप्ता (लकी) बने साइनिंग स्टार्स के अध्यक्ष व अजय पैराडाइज कोषाध्यक्ष*

*औरैया,अजय गुप्ता (लकी) बने साइनिंग स्टार्स के अध्यक्ष व अजय पैराडाइज कोषाध्यक्ष*

*दिबियापुर,औरैया।* जायंट्स ग्रुप ऑफ राइजिंग क्वींस की अध्यक्षा रितु चंदेरिया( ऋतु वर्मा) के द्वारा बनाये गये नये ग्रुप साइनिंग स्टार्स में मुख्य अतिथि यूनिट डायरेक्टर विपिन मित्तल, फेडरेशन ऑफिसर एचएन अग्रवाल, औरैया के अध्यक्ष रविभान, कोर्डिनेटर पूनम पुरवार, रोहित , गुरु नारायन अग्रवाल व जायंट्स ग्रुप ऑफ राइजिंग क्वींस की अध्यक्षा रितु चंदेरिया ( ऋतु वर्मा) के द्वारा सर्वसम्मति से अजय गुप्ता लकी को अध्यक्ष ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला,उपाध्यक्ष मोहित राजपूत टीटू व प्रशासनिक अधिकारी श्याम वर्मा,कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता( पैराडाइज) एवं डायरेक्टर डाक्टर कप्तान सिंह पाल, मनोज पोरवाल, रजनीश सिंह, संतोष सोनी व नये सदस्यों के रूप में प्रशांत गुप्ता शक्ति, रजत गुप्ता, अनुराग गुप्ता, शिवाकांत, नितिन गुप्ता, देवांशु गुप्ता, पंकज पोरवाल, कुलदीप राजपूत, अमित गुप्ता, संजीव गुप्ता, संजय शुक्ला ( भग्गू), नागेंद्र तोमर आदि 21 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने नये सदस्यों का मालार्पण कत स्वागत किया। वहीं अध्यक्ष अजय गुप्ता लकी ने कहा कि वह सदस्यों के साथ मिलकर लोगो के लिए हित के कार्य एवं गरीब, असहाय लोगों की मदद करते रहेंगे। इससे पूर्व कार्यकम का शुभारंभ रितु चंदेरिया सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रजवल्लित कर किया।मालूम हो कि इस नये ग्रुप की स्थापना राइजिंग क्वींस की अध्यक्षा एवं श्रेष्ठ कला संगम की प्रदेश अध्यक्ष रितु चंदेरिया ( ऋतु वर्मा) के द्वारा की गई है जिसकी समस्त मुख्य अतिथियों ने खूब सराहना कर कहा कि ऋतु की मेहनत से एक महीने ने दो संगठन बनाए है। इस अवसर पर किमी पोरवाल, कुसुमलता, रश्मि, नीलम पोरवाल, प्रतीक्षा, ललिता, अंशु वर्मा, कल्पना पोरवाल, मोनिका गुप्ता, सुधा भारती, पुष्पलता, रूचिता गुप्ता, शिखा अग्रवाल, अर्चना पोरवाल, प्रीती पोरवाल, राधा वर्मा, मीना ,ऋतु गुप्ता, रेखा गुप्ता, दीपा, रिंकल , रमा, बबिता गुप्ता,रोली गुप्ता, सपना गुप्ता,वंदना वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा * चकरनगर पुलिस के हाथ लगा लुटेरा आकर्ष तिवारी।   

चकरनगर  थाना क्षेत्र के यमुना पुल के समीप बकेवर से ऑटो में सवार लड़की का मोबाइल छीनकर भागे  मोटर साइकिल सवार बदमासो के  भागने के प्रयास को स्थानीय लोगो ने किया विफल,  मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और थाना पुलिस चकरनगर के हवाले कर दिया

*वही  थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी का नाम आकर्ष तिवारी पुत्र धर्मेंद्र तिवारी निवासी कूड़रिया के पास से लूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ है जिस पर  मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया*

इटावा: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने पहुचे उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी

 

*इटावा:-* बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने पहुचे उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी

16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शुभारंभ

अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के जरिये किया हवाई निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक देवेंद्र चौहान, मंडलायुक्त कानपुर राज शेखर रेड्डी, अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन भानु भास्कर साथ रहे

मुख्य सचिव ने बताया कि एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जाएगा

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय, जिलाधिकारी औरैया, एसएसपी इटावा जयप्रकाश सिंह, एसपी औरैया चारु निगम, एडीएम इटावा जयप्रकाश समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी साथ रहे

जसवंतनगर। बीते दिवस हाईवे पर प्रसपा प्रमुख विधायक शिवपाल सिंह यादव की एस्कॉर्ट जिप्सी में रोडवेज बस की टक्कर से घायल पुलिस कर्मियों की ओर से बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

जसवंतनगर। बीते दिवस हाईवे पर प्रसपा प्रमुख विधायक शिवपाल सिंह यादव की एस्कॉर्ट जिप्सी में रोडवेज बस की टक्कर से घायल पुलिस कर्मियों की ओर से बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
इस मामले में विधायक की सुरक्षा में लगी एस्कॉर्ट जिप्सी के चालक वीरपाल सिंह यादव ने थाना पुलिस को तहरीर दी कि वे जब कठफोरी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक शिवपाल सिंह यादव के साथ हाईवे पर जोनई के समीप जा रहे थे तभी यूपी रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी थी जिससे उनके साथ अन्य सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए थे जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक आईपीसी की धारा 279 337 338 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है उक्त जांच उपनिरीक्षक सनत कुमार कर रहे हैं।

औरैया, बूथ स्तर पर आधा दर्जन गांवों में सांसद ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश*

*औरैया, बूथ स्तर पर आधा दर्जन गांवों में सांसद ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश*

*औरैया।* भाजपा के बूथ सशक्तीकरण अभियान को मजबूती देने के लिए इटावा लोकसभा सीट से सांसद डा. रामशंकर कठेरिया ने दिबियापुर विधान सभा क्षेत्र के गांव देवराव, गड़वाना,घसारा, मानिकपुर ( नल्हूपुर ), नगरिया, वैशोली,अछल्दा प्रथम में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सबसे निचली इकाई के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई में लोगों को समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया।

सांसद डा.राम शंकर कठेरिया ने कहा कि बूथ सशक्तीकरण अभियान शुरू हो चुका है। बूथ को मजबूत बनाने का कार्य करके बूथ को सशक्त बनाने की अपील की। अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राना ,अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय सहित उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी आदि मौजूद रहे। देर शाम दिबियापुर गेल गांव के आशियाना गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों तथा विकास विभाग, परिवहन, खनन, स्वास्थ्य, सिंचाई, आपूर्ति आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में गांवों में भ्रमण के दौरान सामने आई समस्याओं शिकायतों के निस्तारण के लिए वार्ता की और व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव, अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे, अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र कठेरिया, अरुण त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे जन प्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं भी रखीं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया ,मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान*

*मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान*

*समाचार निर्देश ब्यूरो,औरैया*
*औरैया।* आज दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया श्रीमती चारू निगम के निर्देशानुसार थानों की एन्टी रोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों व स्कूल/कालेजों के आस-पास चेकिंग की गई। इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़को /शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालेजों में महिला/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध मे साइबर अपराधों से बचने व सोशल मीडिया का प्रयोग करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा छात्राओं को सशक्त व स्वावलंबन बनने व सशक्त करने हेतु महिला हेल्पलाइन नं0-1090,181,112, महिला अपराध की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया गया तथा अपील की गई की।

औरैया, परवरदिगार को कुर्बानी से बढ़कर कोई नेकी महबूब नहीं : शहर काजी*

*औरैया, परवरदिगार को कुर्बानी से बढ़कर कोई नेकी महबूब नहीं : शहर काजी*

*फफूंद,औरैया।* ईदुल अजहा (बकराईद) का पर्व आगामी 10 जुलाई रविवार को मनाया जाएगा । यह पर्व लगातार तीन दिन मनाया जाता है जिसमें तीनों दिन कुर्बानी का सिलसिला जारी रहता है। शुक्रवार को शहर काजी औरैया व जामिया समदिया फफूंद के प्रबंधक सैय्यद गुलाम अब्दुस्समद चिश्ती ने प्रेस वार्ता में कहा कि कुर्बानी अल्लाह की अज़ीम इबादत है और मजहब इस्लाम की निशानियों में से एक है। कुर्बानी तीन दिन 10, 11, 12 जिलहिज्जा में साहिबे निसाब पर वाजिब है। जिन लोगों पर कुर्बानी वाजिब है वह कुर्बानी जरूर करें। नबी ए करीम सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया कि जो मालके निसाब होने के बावजूद कुर्बानी न करें वह मेरी ईदगाह के करीब न आए । अइयाम ए कुर्बानी में परवरदिगार को कुर्बानी से बढ़कर कोई नेकी महबूब नहीं।शुक्रवार को शहर काजी गुलाम अब्दुस्समद चिश्ती ने कहा कि सरकार द्वारा जिन जानवरों पर कुर्बानी प्रतिबंधित है उन जानवरों की कुर्बानी हरगिज न करें । कुर्बानी करते वक़्त साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें कुर्बानी के बाद जानवरों से निकले कचरे को दफन कर दें तथा कुर्बानी की वीडियो ग्राफी व फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर न डालें। सार्वजनिक स्थानों खुले में कुर्बानी न करें । उन्होंने कहा कि जो लोग कुर्बानी करें वह अपने आसपास के मदरसों या अपने महबूब इदारे जामिया समदिया का खास ख्याल रखते हुए बड़े जानवर की कुर्बानी करवाने वाले लोग हर जानवर के बदले सात सौ रुपये और छोटे जानवर की कुर्बानी कराने वाले लोग दो सौ रुपये मदरसे पहुंचा कर मदरसा की मदद करें और सबाब हासिल करें। उन्होंने कहा कि ईदगाह जमालशाह औरैया में ईद उल अजहा(बकरीद) की नमाज सुबह ठीक साढ़े सात बजे होगी वहीं फफूंद ईदगाह में सात बजे और अस्ताना आलिया समदिया में आठ बजे नमाज़ अदा होगी । उन्होंने सभी लोगों से समय का खास ख्याल रखने के लिए कहा वहीं नमाज के बाद देश में अमनो अमान के लिए दुआ करें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, कर-करेत्तर मासिक समीक्षा बैठक में बसूली पर दिया गया जोर*

*औरैया, कर-करेत्तर मासिक समीक्षा बैठक में बसूली पर दिया गया जोर*

*औरैया।* शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व, वाणिज्य कर, स्टांप रजिस्ट्रेशन, आबकारी, बिजली, नगर निकाय, बचत विभाग, लोक निर्माण विभाग, खनिज, वन आदि विभागों की समीक्षा की, तथा सभी संबंधित विभागों को वसूली बढ़ाने तथा बड़े बकाएदारों की सूची सार्वजनिक करने के निर्देश दिए। अन्य जरूरी निर्देश भी बैठक में दिए गए। उन्होंने कहा कि टारगेट को माइनस में नहीं जाने देना है। प्रारम्भ से ही लक्ष्य को सापेक्ष वसूली करना शुरू करें। सभी तहसील वसूली पर ध्यान दें। जो रोल हमें मिला है, उस पर खरा उतरना है। लक्ष्य को बढ़ाया जाता है तो उसे भी पूरा करें अपने दायित्वों से भागने की कोशिश न करें। बिना किसी प्लान के कार्य न करें, प्लान बना के कार्य करने से ही सफलता मिलेगी।_उन्होंने सभी अधिकारियो से कहा कि किसी भी कार्य में भ्रष्टाचार होने का संकेत नहीं मिलना चाहिए। समय से जनता का कार्य करें। अपने निर्णय में पारदर्शिता, निष्पक्षता होनी चाहिए। जनता के प्रति संवेदनशील बनें जनता के प्रति झुकाव रखें। किसी लोभ, प्रलोभन में यदि फाइल रोकी तो कार्यवाही होगी। जनपद की छवि बढ़ानी है। लेखपालों के साथ बैठक कर पेन्डेंसी कम करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार, उप जिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, बिजली चेकिंग करने गई टीम के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट*

*औरैया, बिजली चेकिंग करने गई टीम के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट*

*कंचौसी,औरैया।* एक तो विजली की गंभीर समस्या ऊपर से विधुत चेकिंग इससे ग्रामीणों का पारा और चढ़ गया शुक्रवार चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग चेकिंग करने जमौली गांव में गई चेकिंग करने गई बिजली विभाग की टीम के साथ तीन लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट की बिजली विभाग की टीम ने घटना की शिकायत पुलिस की है।बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग अभियान चला रहा है। अधिशाषी अभियंता के निर्देश पर जनपद में चल रहे अभियान के तहत बिजली विभाग की टीम शुक्रवार की दोपहर तीन बजे ग्राम जमौली में चेकिंग अभियान चला रही थी। जेई दीपक राम,किशन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शिवशंकर की टीम जब गंगानारायण के दरवाजे पहुंची तो बिजली चोरी दिखी। बिजली चोरी करने पर बिजली विभाग के कर्मचारी मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। इसी दौरान गंगानारायण व उसके भतीजे बबलू ने धक्का देकर मोबाइल फोन छीन लिया तथा गाली-गलौज कर कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। चेकिंग के दौरान बिजली विभाग की टीम के साथ गालीगलौज कर मारपीट करने व मोबाइल छीनने की शिकायत टीम ने थाना दिबियापुर पुलिस से की है।जेई दीपक राम ने बताया कि बिजली विभाग की टीम के साथ हुई अभद्रता की शिकायत पुलिस थाने में दे दी है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता