Monday , October 28 2024

Editor

नुकीले नाखून से गर्दन पर हमलाकर लूटी नगदी*

*नुकीले नाखून से गर्दन पर हमलाकर लूटी नगदी*

● सब्जी बिक्रेता अपनी दुकान कर रहा था बन्द,

भरथना,इटावा। भरथना नगर के पशु अस्पताल परिसर में नवसृजित सब्जी मंडी में अपनी सब्जी की दुकान बन्द कर जा रहे एक सब्जी बिक्रेता नवयुवक पर तीन युवकों ने घेराबन्दी कर उस पर हमला बोल दिया,हमलावर तीनों युवकों ने नुकीले नाखूनों से सब्जी बिक्रेता की गर्दन जकड़ ली जिससे वह झटपडाने लगा,और हमलावरों ने सब्जी बिक्रेता से उसकी दुकानदारी की करीब ढाई हजार की नगदी लूट ली। और रात्रि करीब 9 बजे उक्त सनसनीखेज घटना को अंजाम देकर हमलावर तीनों युवक भाग जाने में सफल हो गये।
भरथना नगर के मोहल्ला पुराना भरथना निबासी सीटू पुत्र सुरेश चंद्र ने बताया कि उक्त घटना के सम्बन्ध में उसने थाना पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्यवाही की गुहार लगाई है। लूट के दौरान घायल हुए पीड़ित सीटू ने बताया है कि वह पशु अस्पताल के पास संचालित नवीन सब्जी मंडी स्थित बीती रात्रि 9 बजे वह अपनी सब्जी की दुकान बन्द कर अपने घर जाने को तैयार था,इसी बीच तीन युवकों ने उसे घेर लिया और उसकी गर्दन पर नुकीले नाखून से वार करते हुए उसकी जेब में रखे सब्जी बिक्री के लगभग ढाई हजार रुपये लूट लिये,घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर बताया कि मामला रुपये लूट या छीना छानी का नहीं है बल्कि आपसी मारपीट का है। बाबजूद पुलिस हमलावर तीनो युवकों की तलाश में जुटी हुई है।

भर्थना, फांसी पर लटका मिला दो अबोध बच्चों की माँ का शव*

*फांसी पर लटका मिला दो अबोध बच्चों की माँ का शव*

● लहरोई ग्राम प्रधान की पुत्री की सन्दिग्ध मौत पर पहुँचा प्रधान समर्थकों का बड़ा हुजूम,

भरथना,इटावा। भरथना नगर क्षेत्र के ऊसराहार-भरथना मार्ग स्थित मोहल्ला श्रेष्ठ नगर में शुक्रवार की दोपहर ग्राम नगला धना निबासी कमलेश यादव की पुत्र वधू अंजली 25 वर्ष पत्नी अमित कुमार यादव का घर के अन्दर फांसी पर शव लटका होने की खबर से मृतका के मायके ग्राम लहरोई में परिजनों सहित प्रधान पिता कृष्ण कान्त यादव लाला के समर्थकों का बड़ी संख्या में हुजूम घटना स्थल श्रेष्ठ नगर पहुँच गया। हालांकि लहरोई ग्राम प्रधान कृष्ण कान्त यादव उर्फ लाला की पुत्री अंजली की मौत की खबर से बुरी तरह कोहराम मच गया। मृतका अंजली अपने पीछे अबोध दो बच्चे एक बेटी सिद्धी और एक बेटा शिवा को रोता विलखता छोड़ गई है।
घटना की बिना लिखित सूचना पर फिल्हाल पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
घटना के कारणों का भी अभी तक कुछ पता नही चल सका है,उक्त सम्बन्ध में मृतका के दौनो पक्ष ने कुछ बताने से इनकार कर दिया है।

भर्थना, पुत्र ने चाकू से किया माँ पर हमला* ● पति की सह पर कलयुगी बना पुत्र,

*पुत्र ने चाकू से किया माँ पर हमला*

● पति की सह पर कलयुगी बना पुत्र,

● पीड़िता को नही मिल रहा न्याय,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली नगर क्षेत्र के जवाहर रोड़ अन्तर्गत
एस ए वी इंटर कालेज और खण्डर पड़े डिग्री कालेज के मध्य ब्रजराज नगर सम्पर्क मार्ग पर बीती गुरुवार की रात्रि करीब साढ़े 9 बजे राहगीरों व आस पास के लोगो मे उस समय दहशत फैल गई जब बाइक सबार दो युवकों ने एक महिला पर पीछे से पीठ पर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया,महिला के साथ उसकी नावालिग तीन पुत्रियों के चीख पुकार सुन राहगीर सहित आस पास को लोग घटना स्थल की और दौड़ पड़े जिन्हें आता देख हमला करने बाले बाइक सबार दोनो युवक मय बाइक के मौके से भाग जाने में सफल हो गये। घटना में घायल महिला ने हमलावर युवक को अपने ही पुत्र के रुप में पहिचान करली है।
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुँच कर पुलिस ने घायल महिला का भरथना चिकित्सालय में मल्लम पट्टी कराकर थाने लेजाकर टरका दिया।

शुक्रवार की सुबह भरथना बकेबर मार्ग स्थित पाली बम्बा के निकट बैठी चाकुओं के हमला से बुरी तरह घायल महिला रामादेवी पत्नी सुनील कुमार गुरुद्वारा बाली गली महावीर नगर ने बताया कि उसकी छह पुत्रियां क्रमशः नन्दनी,बन्दना,रचना,कु०


नेन्सी 13,राधा 12,गौरी 8 वर्ष के अलावा एक पुत्र गोलू गुप्ता उर्फ जीके भाई हैं,जिसमें उसने अपनी तीन बड़ी बेटियों की शादी करदी है। पीड़िता के अनुसार उसको छह पुत्रियां हुई इसमें उसका अकेले का क्या दोष है। उसका पति कोई काम नही करता जिसके कारण एक वर्ष पूर्व पति ने अविवाहित तीन नावालिग पुत्रियों सहित उसको जबरन घर से निकाल दिया था। मायके में कोई सहारा नहीं होने के कारण वह स्टेशन और बस स्टेण्ड आदि पर अपनी नन्ही नन्ही बेटियों को कलेजे से लगाकर पड़ी रहती है,और भीख मांग कर अपना और तीनो बेटियों का पेट भर लेती है। शुक्रवार को बेटे गोलू की शादी होने की जानकारी पर वह अपनी बेटियों को लेकर जैसे ही भरथना एस ए वी इंटर कालेज और खण्डर पड़े डिग्री कालेज के मध्य से गुजरी गली से अपने घर जाने को पहुँची इसी बीच पीछे से बाइक पर पहुँचे दो लोगो ने चाकुओं से जान लेवा हमला कर दिया हमला में माँ को गम्भीर घायल देख बेटियों ने चीख पुकार के साथ बचाओ-बचाओ की आबाजें लगाना सुरु कर दिया जिस पर हमलावर मय बाइक के भाग जाने में सफल होगये। घायल महिला रामादेवी ने बताया उसने एक हमलावर को अपने पुत्र के रूप में पहिचान लिया था,पुलिस के पहुँचने पर हमलावर का नाम पता बताया गया जिसपर पुलिस ने हमलावर पुत्र को पकड़ने के बाद छोड़ दिया और उसकी मल्लम पट्टी कराकर थाने से टरका दिया गया। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय दिलाये जाने के साथ प्राण घातक हमला करने बालो के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है।

औरैया, गस्त के दौरान एक वांछित गिरफ्तार*

*औरैया, गस्त के दौरान एक वांछित गिरफ्तार*

*औरैया।* उ0नि0 श्री शूरवीर सिंह मय हमराह थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया पुलिस द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्त जगदंबा सिंह पुत्र गिरजेश कुमार निवासी पड़ीन थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को संबंधित मु0अ0सं0 528/22 धारा 304 भादवि मे वाछिंत था।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जसवंतनगर: , रोड क्रॉस करते समय एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम फुलरई के सामने रोड क्रॉस करते समय एक युवक ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई
ग्राम ईश्वर पुरा निवासी मनोज कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र हाकिम सिंह जिसके खेत फुलरई गांव में थे वह अपने खेत के समीप हाईवे पर सूख रही मक्का को देखने गया था तभी गुरुवार की देर रात 9:00 बजे उसके बुआ का लड़का विकास जो सिरसागंज का रहने वाला था ट्रक लेकर आया और फुलरई गांव के सामने ट्रक खड़ा कर दिया और उसने मनोज कुमार को फोन लगाया और कहा कि हम सड़क पर खड़े हैं मिलने आ जाओ तभी वह जैसे ही रोड क्रॉस करने लगा इटावा की ओर से आ रहा एक ट्रक ने उसे रौंद डाला जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है इस घटना से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

औरैया, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को लेकर जिले में चलेगा अभियान*

*औरैया, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को लेकर जिले में चलेगा अभियान*

*जरूरतमंदों तक पहुंचेगी ग्राम विकास अधिकारी समेत चार सदस्यीय टीम*

*औरैया।* सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से पात्रों को लाभान्वित किए जाने के लिए प्रशासन ने कमर कसी है। दो प्रमुख योजना वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को लेकर जल्द ‘आपके द्वार’ प्रशासनिक अधिकारी होंगे। जिलाधिकारी ने इसके लिए ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है। 15 जुलाई के बाद यह कवायद धरातल पर नजर आएगी। जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि वृद्धावस्था व विधवा पेंशन के लिए आवेदन आनलाइन किए जाते हैं। इस प्रक्रिया को पूरी किए जाने में कई आवेदकों को दिक्कत आती है। कुछ के पास मोबाइल फोन नहीं होता। इस दुश्वारी को दूर करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी समेत चार सदस्यीय टीमें ब्लाकवार योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए जरूरतमंदों तक पहुंचेगी। इसके बाद आफलाइन फार्म भरवाए जाएंगे। कामन सर्विस सेंटर पर इसे आनलाइन कराए जाने कार्य टीम करेगी। इस योजना को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। कागजी तौर पर कार्यवाही शुरू करा दी गई है यही नहीं, दिव्यांगजनों को लेकर कुछ दिन पूर्व चलाए गए अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन हुए थे। उपकरणों व प्रमाणपत्र का वितरण भी अतिशीघ्र किया जाएगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, रात्रिगश्त/चेकिंग के दौरान 15,000 वांछित इनामिया को किया गिरफ्तार*

*औरैया, रात्रिगश्त/चेकिंग के दौरान 15,000 वांछित इनामिया को किया गिरफ्तार*

*ऐरवाकटरा,औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी श्री रामसहाय के नेतृत्व में थाना ऐरवाकटरा पुलिस टीम को रात्रिगश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो अपराधी किस्म का है जो थाना ऐरवाकटरा में वांछित इनामियां है जो जयसिंहपुर गाँव के पास वाले पेट्रोल पंप के पास खङा है मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम जयसिंहपुर गाँव के पास वाले पेट्रोल पंप के पास पहुची तो पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक घेराबंदी करके अभियुक्त सुदेश पुत्र ननशाहराम निवासी बिल्लो थाना विछबा जनपद मैनपुरी को आज दिन शुक्रवार को समय करीब 05.45 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना ऐरवाकटरा के अन्तर्गत 118/21 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत है । पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, कोचिंग सेंटर के बाहर हो विशेष पुलिस बंदोबस्त

इटावा कोचिंग सेंटर के बाहर हो विशेष पुलिस बंदोबस्त*

* चौगुर्जी में पुलिस व्यवस्था के लिये अधिवक्ता जन सरोकार परिषद ने सौपा ज्ञापन

अधिवक्ता जन सरोकार परिषद ने ज्ञापन में कहा कि शहर में कचहरी रोड स्थित मंदिर के समीप सड़क के दोनों ओर तथा चोगुर्जी कोचिंग सेंटर का हब बन चुके हैं। सुबह 7:00 से 10:00 तक और रात शाम के 4:00 से 8:00 तक के बीच कोचिंग के  शुरू होने तथा छूटने के समय 700 से 800 तक छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ हो जाती है, साथ ही सामान्य लोगों के आने-जाने तथा फुटपाथ के दोनों ओर लगे ठेलों तथा जमीन पर लगे फड़ों  की वजह से जाम और अव्यवस्था की स्थिति रोज ही उत्पन्न हो जाती है। भीड़ का फायदा उठाकर मनचले और अराजक तत्व महिलाओं और छात्राओं के साथ भद्दे कमेंट करते हैं। साथ ही छात्रों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर भी रोज तनाव की स्थिति बनी रहती है।
इस संबंध में आज अधिवक्ता जन सरोकार परिषद ने अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित के नेत्रत्व में एसएसपी को संबोधित ज्ञापन एसपी सिटी को देते हुए कहा कि इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करते हुए जरूरी और आवश्यक कदम उठाए जाएं और सुबह और शाम के समय महिला तथा पुरुष पुलिस का विशिष्ट बंदोबस्त  किया जाए नहीं तो कभी भी गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

चकरनगर, नवागंतुक डिप्टी कलेक्ट्रेट ने संभाला विकास खंड प्रभारी का कार्यभार*

*नवागंतुक डिप्टी कलेक्ट्रेट ने संभाला विकास खंड प्रभारी का कार्यभार*

*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*

*चकरनगर/इटावा,8 जुलाई।* नवागंतुक पीसीएस ट्रेनी अधिकारी/ डिप्टी कलेक्टर कुमार सत्यम ने यहां बीडीओ का पदभार ग्रहण कर लिया है। काफी समय से बीडीओ के पद का प्रभार कई बार विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के पास रहा लेकिन अभी हाल ही में सतीश चंद्र पांडे जो खंड विकास अधिकारी महेवा थे उनके पास था जिनका कार्यकाल काफी हद तक संतोष जनक रहा। अब डिप्टी कलेक्टर के पदभार ग्रहण करने से क्षेत्रीय जनता ने चौमुखी विकास की उम्मीद जताई है।उन्होंने आते ही आते क्षेत्र में सहायक पंचायत अधिकारी आलोक चौहान के साथ सबसे पहले गौधामों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर कुमार सत्यम् खंड विकास अधिकारी चकरनगर का कार्यभार ग्रहण किया है उन्होंने आते ही आते सबसे पहले विकासखंड में स्थापित दफ्तरों का मुआयना कर आवश्यक निर्देश दिए उसके बाद उन्होंने विकास के पथ पर क्षेत्र को ले जाने के लिए अपने विचार उद्धृत किए। कुमार सत्यम ने क्षेत्रीय दौरों में सबसे पहले गौधामों/गौशालाओं का निरीक्षण किया जिसके दौरान वरचौली गौधाम में सौर्य ऊर्जा पैनल लगाने की निर्देश दिए इसके साथ-साथ संहसों गौधाम का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखी जिसमें कुछ आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कर्मचारियों से कहा गया कि किसी प्रकार की कोई कमोबेसी या समस्या है तो उस से मुझे तत्काल अवगत कराया जाए ताकि उसका समय से समाधान हो सके। कोई भी गोवंश नाहक परेशान ना हो सके,उन्होंने चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए संबंधित चिकित्सक पैनल को भी आवश्यक निर्देश दिए कोई भी गोवंश यदि बीमार की स्थिति में है तो उसका तत्काल समुचित इलाज कर उसे राहत दी जाए। कोई भी गौवंश भूख प्यास और बीमारी से अकाल मौत का शिकार ना होने पाए।उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन कराने की, क्षेत्र में पेयजल समस्या, स्वास्थ्य और चिकित्सा पर भी विशेष बल दिया। शासन के द्वारा आई हुई कोई भी योजनाएं केवल फाइलों तक सीमित न रहकर धरातल पर दिखाई दें और यदि इसमें कोई कोताही बर्ती गई,शिकायत मिलने पर जांच में दोषी पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।इस दौरान उनके साथ एडीओ पंचायत आलोक सिंह चौहान, सहायक पंचायत अधिकारी, पंचायत सचिव व प्रधान गण इत्यादि मौजूद रहे।

जसवंत नगर, राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य महाराज ने कहा कि गोगा देव राजस्थान के लोक देवता माने जाते

जसवन्त नगर:गोगा देव राजस्थान के लोक देवता माने जाते हैं। इन्हें जाहरवीर गोगा राणा के नाम से भी जाना जाता है। इनके जन्म को लेकर कथा प्रचलित है।             ग्राम पडरपुरा में चल रही श्री शिव गोरक्ष जाहरवीर कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा  में शिव गौरक्ष धाम बांगड़ से पधारे प्रवक्ता आचार्य रवि नाथ महाराज ने गोगा जाहरवीर के जन्म की कथा भक्तों को श्रवण कराई। जिसे सुनकर हजारों भक्त भाव विभोर हो गए।

राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य महाराज ने कहा कि राजस्थान के महापुरुष गोगाजी का जन्म भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था। इसे गोगा नवमी के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि गोगाजी की मां बाछल देवी को संतान नहीं हुई थी, वो निःसंतान थीं। संतान प्राप्त के लिए बाछल देवी ने हर तरह के यत्न कर लिए थे। लेकिन उन्हें किसी भी तरह से संतान सुख नहीं मिला। गुरु गोरखनाथ गोगामेडी के टीले पर तपस्या में लीन थे। तभी बाछल देवी उनकी शरण में पहुंच गईं।

उन्होंने उन्हें अपनी  परेशानी और संतान प्राप्ति की इक्षा बताईं। तभी गुरु गोरखनाथ ने उन्हें पुत्र प्राप्ति का वरदान दिया। गोरखनाथ ने बाछल देवी को प्रसाद के तौर पर एक गुगल नामक  प्रसाद दिया। यह खाकर बाछल देवी गर्भवती हो गई। इसके बाद गोगा देव (जाहरवीर) का जन्म हुआ। गुगल फल के नाम से ही इनका नाम गोगाजी जाहरवीर पड़ गया।

श्री श्री 108 हरिनाथ महाराज के सानिध्य में देर शाम तक चली कथा में गोगा जाहरवीर के जन्म दिन की कई झांकियां निकाली गई,अंत में आयोजक ग्रामवासी व क्षेत्रीय श्रद्धालुओं ने आरती ग्रहण की। यह कथा 10 जुलाई तक चलेगी।11 को भंडारा आयोजित है।