Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, सहार खंड शिक्षा अधिकारी रहे कृपा शंकर यादव की हुई विदाई*

*औरैया, सहार खंड शिक्षा अधिकारी रहे कृपा शंकर यादव की हुई विदाई*

*० किया गया भव्य विदाई सम्मान समारोह का आयोजन*

*सहार,औरैया।* निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी कृपा शंकर यादव का विदाई समारोह का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय सहार बीआरसी कैंपस में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सहार और शैक्षिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के एस आर जी सुनील दत्त राजपूत,नोडल ए आर पी अरुण कुमार,सुबोध बौद्ध,ए आर पी विश्वनाथ सिंह उर्फ वी एन सर द्वारा किया गया जिसमें।मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ जिला कोषाधिकारी एवं अतिरिक्त प्रभार वित्त एवं लेखाधिकारी प्रदीप कुमार यादव और विशिष्ठ अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश चंद्र यादव मौजूद रहे।विकास खंड सहार के शिक्षकों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कृपाशंकर यादव के विदाई समारोह में भावभीनी विदाई दी गयी सर्वप्रथम शिक्षकों द्वारा आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात स्मृति चिन्ह देकर नम आंखों से विदाई दी। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अखिलेश चंद्र यादव,ब्लॉक सहार संयोजक पंकज कठेरिया,सह संयोजक पंकज त्रिपाठी,सतीश गौतम, कोषाध्यक्ष कमलेश्वर बाजपेई,अटेवा जिलाध्यक्ष अमन यादव,आशुतोष शुक्ला ,गौरव सक्सेना,नीलम राजपूत,संध्या शर्मा,दीपा यादव,रश्मि,एस आर जी सुनील दत्त राजपूत,नीरज चक,हरियोगेंद्रअजय,संदीपधर्मेंद्र लालाराम दिवाकर ब्लॉक सहार के समस्त एआरपी सहित सैकड़ों शिक्षक,शिक्षिकायें,शिक्षामित्र, अनुदेशक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आयोजक नोडल ए आर पी अरुण कुमार यादव की महती भूमिका रही।और कार्यक्रम का सफल संचालन प्रीती त्रिपाठी ने किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, य़ातायात संचेतना के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया*

*औरैया, य़ातायात संचेतना के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया*

*औरैया।* गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शासन द्वारा महिलाओं के स्वावलंबम व स्वाभिमान हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के क्रम जनपद औरैया के यातायात पुलिस द्वारा जन संचेतना कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाकर जनता के लोगों को बैनर लगाकर व पंपलेट बांटकर महिलाओं को उ0प्र0 पुलिस की विभिन्न हेल्पलाइन 112/1090 आदि के बारे में जागरूक किया गया एवं यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया । जागरूकता अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही/चालान की कार्यवाही की गई इस दौरान 250 चालान किए गए।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, थाना परिसर मे संभ्रांत लोगों के साथ की बैठक*

*औरैया, थाना परिसर मे संभ्रांत लोगों के साथ की बैठक*

*फफूंद,औरैया।* गुरुवार देर शाम को फफूंद थाना परिसर में बकरीद के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। थाना परिसर में नगर के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी बकरीद समेत पड़ने वाले त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाए जाने की अपील की गई। साथ ही शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करते रहने का थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस नजर बनाए हुए है। व क्षेत्र के धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सभी से आगामी बकरीद के त्योहार समेत पड़ने वाले अन्य त्यौहारों को आपसी सौहार्द व भाईचारा के साथ मनाने की अपील की गई। कस्वा व क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने के लिए क्षेत्र के धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि आगामी बकरीद के त्योहार पर कोई भी नई पंरपरा न डालें और आपसी भाईचारे के साथ इस त्यौहार को मनाएं ताकि एकता बनी रहे। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी , प्रशासन ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर रखा है। किसी भी तरह का महौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इस मौके पर जीत कुमारी दुबे, शिव कुमार, सुरेश अवस्थी, प्रबल शर्मा वसीम प्रधान, कुदरत उल्ला खाँ,बैचेलाल कोरी, अंकित रंजन त्रिपाठी, प्रदीप पांडेय,इजहार मेव, निर्मल त्रिपाठी, बबलू शर्मा, आसिफ राईन, सहित आधा सैकड़ा नागरिक मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, एनटीपीसी महाप्रबंधक ने परियोजना प्रमुख के रूप में पदभार किया ग्रहण*

*औरैया, एनटीपीसी महाप्रबंधक ने परियोजना प्रमुख के रूप में पदभार किया ग्रहण*

*दिबियापुर,औरैया।* जसवीर सिंह अहलावत एनटीपीसी टांडा से स्थानांतरित होकर औरैया परियोजना में महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। 19 अप्रैल, 2022 से 30 जून, 2022 तक तकनीकी सेवाएँ विभाग में अपनी सेवाएँ देने के पश्चात् उन्होंने एनटीपीसी औरैया में परियोजना प्रमुख का पदभार सम्भाला । जसवीर सिंह अहलावत की प्रथम नियुक्ति एनटीपीसी लिमिटेड में 5 सितम्बर, 1986 को कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में हुई । प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के पश्चात् आपने पदोन्नतियाँ प्राप्त करते हुए एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओं, कार्यालयों तथा तकनकी क्षेत्रों Erection, Maintenance , Project Construction Commissioning, Fuel Management, के साथ-साथ परियोजनाओं – बावरी,फरीदाबाद, मानौर-गांधार, में कार्यरत रहे। बदरपुर, सिंगरौली, टाँडा एवं सी. सी. ई. ओ. सी.एनटीपीसी औरैया के परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् जसवीर सिंह अहलावत ने आयोजित बैठक में विभागाध्यक्षों के साथ संवाद स्थापित कर परियोजना में कम्पनी व्यापार संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा के साथ-साथ सौर ऊर्जा के क्षेत्र में और अधिक सक्रियता लाने हेतु आवश्क निर्देश दिये एवं वित्तीय वर्ष 2022-223 का MOU लक्ष्य प्राप्ति पर विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया।टीम औरया द्वारा नए परियोजना प्रमुख का हार्दिक स्वागत किया गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, कलयुगी पुत्र ने ईंट मारकर की पिता की हत्या*

*औरैया, कलयुगी पुत्र ने ईंट मारकर की पिता की हत्या*

*० शराब के नशे में कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट*

*औरैया।* औरैया के पढीन गाँव मे एक कलयुगी पुत्र ने पिता की ईंट से मारकर हत्या कर दी।जिससें गांव में सनसनी फैल गयी।मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव पढ़ीन का है जहां पर गुरुवार दोपहर शराब के नशे में जगदंबा सिंह ने अपने पिता गिरजेश (75) की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय घर में छोटे बच्चे थे। तभी शराब के नशे में घर पहुंचे जगदंबा ने पिता के सिर पर ईंट मार दी। जिससे वह बेहोश होकर वहीं कमरे में गिर गए। इसके बाद पुत्र ने ईंट से कई बार वार कर उनकी हत्या कर दी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी होने पर मौके पर पहुंच कर सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अभद्र व्यवहार पर कोटा डीलर के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट*

*औरैया, अभद्र व्यवहार पर कोटा डीलर के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट*

*० जिला मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों से कोटा डीलर के खिलाफ कार्यवाही की मांग*

*ककोर,औरैया।* विकासखंड एरवाकटरा के ग्राम दोवामाफी के एक सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय ककोर पहुंचकर कोटा डीलर के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में ग्रामवासियों ने बताया कि गांव के जो बेहद गरीब भूमि हीन, असहाय है। जिनके पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड बनें हुये है उन सभी को राशन डीलर सपनना पत्नी विक्की उर्फ गौरव नि० भजन पुरा दिल्ली ने अधिकारियों की मिली भगत से राशन डीलरी प्राप्त कर ली है। जो अक्सर दिल्ली में रहती है क्यों कि वहा पर ही उनका आवास है,वह गाव के अशोक पुत्र धनीराम राठोर द्वारा राशन वटवाती है। सरकार द्वारा जो खाद्यान्न भेजा जाता है वह नहीं दिया जाता है न रिफाईन्ड ,न चना देता है । देता भी है तो पैकिट खोलकर जब कार्ड धारक पूरा पैकिट चना और रिफाईन्ड देने की बात कहते है तो राशनकार्ड धारकों के साथ अभद्र व्यवहार करता है और और कहता है कि तुम्हे जो करना है वह कर लो तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। जिस कारण गाव के कई कार्ड धारक बेहद परेशान है। ग्रामवासियों ने मांग की की राशन डीलर को वदलकर यहां के मूल निवासी का ही चयन कराया जाय तो जनता के हित में है। ग्रामवासियों ने अधिकारियों से गांव का ही राशन डीलर का नया चयन करने की मांग की क्यों कि वर्तमान राशन डीलर द्वरा मनमानी करने और पूरा राशन न देने और अभद्र व्यवहार करने के आरोप में सख्त कार्यवाही की जाए। ग्रामीणों की मांग का गांव के प्रधान ने भी संतुष्टि की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, दसवीं के छात्र दिव्यंक ने डीएम औरैया का हूबहू बनाया चित्र*

*औरैया, दसवीं के छात्र दिव्यंक ने डीएम औरैया का हूबहू बनाया चित्र*

*०दसवीं के छात्र दिव्यंक दुबे ने डीएम को भेंट किया चित्र*

*०डीएम ने दिव्यंक को पेन्टिंग में ही कैरियर बनाने की सलाह दी*

*दिबियापुर,औरैया।* दसवीं के छात्र दिव्यंक दुबे ने औरैया डीएम पीसी श्रीवास्तव का हूबहू चित्र बनाकर एकबार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 15 साल के दिव्यंक दुबे किसी का भी चेहरा हूबहू अपनी पेंसिल और कलम द्वारा बना देते है। देखने वाला यही कहेगा कि कैमरे से खींचा गया चित्र होगा।जनपद औरैया के जमुहाँ गाँव निवासी दिव्यंक दुबे पुत्र दीपू दुबे जो सेंट जोसफ स्कूल के दसवीं के छात्र है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति कलाम, मदर टेरेसा , राष्ट्रपति कोविंद सहित कई बड़ी हस्तियों के चित्र अपनी कलम से बनाये है। हाल ही में उन्होंने औरैया एसपी अभिषेक वर्मा का चित्र बनाया था तब एसपी साहब अपना चित्र देखकर अचंभित रह गए थे । दिव्यंक द्वारा बनाये गए चित्र की डीएम औरैया पीसी श्रीवास्तव ने भी खूब सराहना कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अमन के साथ मनाये ईदुल अजहा का त्यौहार.समीर मोहम्मद*

*औरैया, अमन के साथ मनाये ईदुल अजहा का त्यौहार.समीर मोहम्मद*

*कुदरकोट,औरैया।* ईद उल अज़हा का त्यौहार देश भर में 10 जुलाई को मनाया जाएगा ये त्यौहार तीन दिन तक मनाया जाता है इस दिन मुसलमान सूरज निकलने के बाद दो रकात नमाज़ वाजिब अदा करता है उसके बाद साहिबे निसाब ( शरई मालदार ) मर्द और औरत तीन दिन तक अपने रब की रजा की खातिर जानवरों की कुर्बानी देते है ये सिलसिला 10 जिलहिज्जा ( 10 जुलाई ) से 12 जिलहिज्जा ( 12 जुलाई ) तक सूर्यास्त सूरज डूबने से पहले तक चलेगा | मुस्लिम सेवा संघ के प्रदेश सचिव समीर मोहम्मद ने बताया कि ईद उल अज़हा का त्यौहार हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की याद में मनाया जाता है कुर्बानी उन्ही की सुन्नत है देश भर का मुसलमान इस सुंन्नत की खुशदिली के साथ अदा करते है।उन्होंने लोगो से अपील कि की ऐसे जानवरों की कुर्बानी करें जिसकी हमे भारतीय कानून से इजाजत है ऐसे जानवरों की कुर्बानी बिल्कुल न करें जिन पर हुकूमत-ए हिन्द द्वारा प्रतिबंध है  | कुर्बानी के दिनों में साफ सफाई का खास ख्याल रखें क्योंकि इस्लाम में साफ सफाई को आधा ईमान करार दिया गया है अमन व सुकून के साथ ईद उल अज़हा का त्यौहार मनाएं| कहा कि अच्छा मुसलमान अच्छा शहरी होने की ज़िम्मेदारी निभाते हुए कुर्बानी देते वक्त दूसरे मज़हब की भावनाओं का खास ख्याल रखते हुए कुर्बानी को खुले में न करें किसी बंद जगह में कुर्बानी कर उसके अवशेष किसी गड्ढे में दफन कर दें, खून को नालियों में न बहने दें कुर्बानी के फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न करें और बिरादराने वतन के जज़्बात का ख्याल रखें |

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने वाले आरोपी का चालान*

*औरैया, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने वाले आरोपी का चालान*

*० महिला को लालच व धमकी देकर करवाना चाहता था धर्म परिवर्तन*

*दिबियापुर,औरैया।* थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पीड़िता महिला श्यामा देवी पत्नी सोबरन सिंह निवासी बलवंतपुर थाना दिबियापुर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि जावेद अख्तर पुत्र इसरार निवासी दहगांव थाना दिबियापुर ने रुपयों को दोगुना करने के लालच में वह मुझसे पांच साल तक 500 रू प्रति माह लेता रहा जब हमने पांच साल का समय पूरा होने पर अपने रुपए मांगे तो उसने रुपए देकर हिन्दू धर्म छोड़ने का दबाव बनाया और मुस्लिम धर्म अपनाने की बात की जिसका मेने मना किया तो वह मुझे गाली गलौज करने लगा व जान से मारने की धमकी देने लगा व मेरे रुपए धोखाधड़ी कर ले लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी जावेद अख्तर को सोमवार को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धारा में चालान कर एसडीएम कोर्ट भेज दिया है । इस सम्बन्ध में दिबियापुर इंस्पेक्टर शशिभूषण मिश्रा का कहना है कि शांतिभंग की धारा में भेजा गया है । जमानत हुई या नहीं इसकी जानकारी नहीं है ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सर्विस रोड निर्माण न करवाने के मामले में ग्रामीणों ने एडीएम से मिलकर जताई नाराजगी*

*औरैया, सर्विस रोड निर्माण न करवाने के मामले में ग्रामीणों ने एडीएम से मिलकर जताई नाराजगी*

*०अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी*

*ककोर,औरैया।* जहा एक ओर सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेस का जल्द शुभारम्भ करने की तैयारी कर रही है ,वहीं ग्रामवासियों के द्वारा सड़क देने की मांग भी तेजी से उठने शुरू हो गई । बुधवार को अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान को दिए गए ज्ञापन में सैकड़ों ग्रामवासियों ने बताया कि क्षेत्रवासी बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे के सहारें अण्डरब्रिज व सर्विस रोड की मांग लगातार 2 वर्षों से लगातार कर रहे हैं। जबकि यूपीडा के अधिकारियों के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था लेकिन यह कार्य मार्च 2022 में शुरू होना था। जो अभी तक नही हुआ है । बीते 20 जून को अपर जिलाधिकारी कार्यालय औरैया द्वारा महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कोच रोड जालौन बाई पास मधुवन उरई से पत्र का जवाब संतोषजनक न मिलने के कारण ग्रामीणों एवं क्षेत्र वासियों को स·तुष्टी नहीं है। समस्त ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है। जब हम लोगो ने उपरोक्त कार्यालय में स्वयं जाकर सम्पर्क किया । तो मेरे पत्र को आज कल किया जा रहा है। तथा उच्चाधिकारियों की अनुपस्थिती बताई हैं। पूर्वी गयीं वालों का कोई भी संतोष जनक जवाब नही मिला है। अगर मेरी समस्या हल नहीं हुई तो समस्त ग्रामवासी 9 जुलाई को धरना / प्रदर्शन एवं बुन्देल खण्ड एक्सप्रेस वे पर हो रहे कार्य को रोकने पर मजबूर होगें। धरमा स्थल – बुन्देल खण्ड एक्सप्रेसवे के यमुना नदी के पास मौरी राजपुर मोड़ के सामने किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में सरनाम सिंह श्री सच्चा मानव उत्थान सेवा समिति व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता