Thursday , October 24 2024

Editor

25 से 29 सितंबर तक उत्तर प्रदेश आयोजित करेगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा संस्करण

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के ‘क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर’ से दुनिया भर के उद्यमियों, विनिर्माताओं और व्यापारियों को परिचित कराने वाले महत्वपूर्ण आयोजन ‘उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी के दूसरे संस्करण का आयोजन आगामी 25 से 29 सितंबर तक होगा। इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट, ग्रेटर नोएडा के विशाल परिसर में आयोजित होने जा रहे इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का पहला संस्करण 21 से 25 सितंबर 2023 तक आयोजित किया गया था। जिसमें 2,000 एक्ज़िबिटर और 60 देशों से आए 500 से अधिक तथा देश के विभिन्न प्रान्तों से आए 70 हजार से अधिक खरीददारों सहित 03 लाख से अधिक लोगों की सहभागिता हुई थी।

इस दौरान 01 लाख से अधिक नए व्यापारिक सूत्रों का उद्भव देखने को मिला था। 2023 में पहला प्रयास आशातीत सफलता दिलाने वाला रहा, अब इस वर्ष शो की थीम ‘सोर्सिंग का अद्वितीय मंच’ रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो के माध्यम से पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश के अद्भुत ‘क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर’ से साक्षात्कार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो, उत्तर प्रदेश के बड़े उद्योगों, आईटी/आईटीईएस, एमएसएमई, स्टार्टअप, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन व संस्कृति, ऊर्जा, ओडीओपी जैसे सेक्टरों के उद्यमियों, आंत्रप्रेन्योर, विनिर्माताओं और निर्यातकों के लिए वैश्विक मंच उपलब्ध कराने की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने जा रहा है। इसे भव्य स्वरूप देने में कोई कसर न रखी जाए।

ट्रेड शो में अब तक 2500 से अधिक एक्ज़िबिटर्स का पंजीयन पर प्रसन्नता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेड शो के सफल आयोजन में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, उद्योग प्रोत्साहन एवं आंतरिक व्यापार विभाग और एमएसएमई मंत्रालय की ओर से अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। अधिकाधिक देशों में तैनात भारतीय राजदूतों/उच्चायुक्तों से लगातार संवाद बनाते हुए और अधिक विदेशी खरीदारों, उद्यमियों, कंपनियों को आमंत्रित किया जाए। यह मल्टीसेक्टोरल ट्रेड शो हमारे स्थानीय उद्यमियों, उत्पाद और शिल्प को वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने में बड़ा सहायक बनने जा रहा है।

सावन के चौथे सोमवार पर विश्वनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का रेला, हर-हर महादेव से गूंज उठा कॉरिडोर

वाराणसी:  सावन के चौथे सोमवार पर काशी विश्वनाथ धाम में भोले भक्तों का रेला उमड़ पड़ा है। आधी रात के बाद से ही गंगा स्नान के बाद कतारबद्ध होकर भक्तों ने बाबा दरबार में मत्था टेका। इस दौरान गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध घाट और काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर हर-हर महादेव व हर- हर गंगे के उद्घोष से गूंजता रहा।

सावन के चौथे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ का रुद्राक्ष शृंगार किया गया। शृंगार के बाद बाबा के रुद्राक्ष को शिवभक्तों में वितरित किया जा रहा है। मंदिर प्रशासन की ओर से शिवभक्तों का रेड कार्पेट पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया। रविवार को आधी रात के बाद से ही शिवभक्तों की कतार मंदिर में लग गई थी।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने सावन के चौथे सोमवार को दर्शन पूजन और शृंगार की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। बाबा विश्वनाथ की शयन आरती के पहले से ही शिवभक्त और कांवड़िये बैरिकेडिंग में कतारबद्ध होने लगे थे। मध्य रात्रि के बाद एक कतार गोदौलिया से आगे निकल चुकी थी और दूसरी ओर की कतार तो चौक थाने से।

वहीं मदनपुरा और गिरजाघर की बैरिकेडिंग में श्रद्धालु एक-एक करके कतारबद्ध हो रहे थे। पिछले सोमवार को तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने श्रीकाशी विश्वनाथ के ज्योतिर्लिंग का दर्शन किया था।

पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा स्वरूप, दूसरे सोमवार को गौरी शंकर (शंकर-पार्वती) स्वरूप, तीसरे सोमवार को अर्द्धनारीश्वर स्वरूप में शृंगार किया गया था। श्रावण के पांचवें व अंतिम सोमवार 19 अगस्त को बाबा विश्वनाथ का झूला शृंगार किया जाएगा।

शिवालयों में रही भक्तों की भारी भीड़
सोमवार को महादेव की नगरी काशी के सभी शिवालयों में बाबा को दुग्धाभिषेक करने और जलधार चढ़ाने के लिए भक्तों की भीड़ रही। बाबा विश्वनाथ के मंदिर के अलावा अन्य शिवालयों में भी कांवड़ियों का जत्था और भक्तों का हुजूम नजर आया।

सेंथिल बालाजी की जमानत अर्जी पर आज सुप्रीम सुनवाई; मद्रास हाईकोर्ट के आदेश को दी है चुनौती

नई दिल्ली:  तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वी सेंथिल बालाजी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी। उन्हें बीते साल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। जस्टिस अभय एस ओका और अस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ उनकी याचिका पर सुनवाई करेगी। इस याचिका में बालाजी ने मामले में उनकी दूसरी जमानत याचिका को खारिज करने के मद्रास उच्च न्यायालय के 28 फरवरी के आदेश को चुनौती दी है।

बीते साल जून में हुई थी गिरफ्तारी
ईडी ने बीते साल जून में ईडी ने वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किया था। साल 2014 में एआईडीएमके सरकार में परिवहन मंत्री रहते हुए बालाजी पर मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में पैसे लेकर लोगों को नौकरी देने के आरोप लगे थे। साथ ही आरोप है कि बालाजी ने मनी लॉन्ड्रिंग की थी। बालाजी की गिरफ्तार पर जमकर हंगामा हुआ था और गिरफ्तारी के तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।

बालाजी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी दिल की सर्जरी की गई। इसके बाद 17 जुलाई को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सेंथिल बालाजी को तमिलनाडु की पुझल सेंट्रल जेल भेजा गया और तब से वे जेल में बंद हैं। गिरफ्तारी के बाद भी बालाजी ने डीएमके कैबिनेट से इस्तीफा नहीं दिया था। हालांकि सीएम स्टालिन ने उनके विभागों ऊर्जा, एक्साइज को अन्य मंत्रियों को आवंटित कर दिया था। बिना किसी प्रभाव के बालाजी तमिलनाडु सरकार में मंत्री बने हुए थे। बाद में, वी सेंथिल बालाजी ने अपनी गिरफ्तारी के आठ महीने बाद तमिलनाडु कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।

प्रकाश प्रदूषण से पेड़ों की पत्तियां सख्त, घट रहे पोषक तत्व; प्रभावित हो रहा पारिस्थितिकी तंत्र

 नई दिल्ली:  रातभर जलने वाली स्ट्रीट लाइट पेड़ की पत्तियों को इतना सख्त कर देती हैं कि कीट उसे खा नहीं पाते। इससे खाद्य शृंखला के साथ ही शहरों की जैव विविधता पर खतरा मंडराने लगा है। यह जानकारी फंटियर्स इन प्लांट साइंस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में सामने आई है।

इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए वैज्ञानिकों ने हमेशा प्रकाश के संपर्क में रहने वाले जापानी पेगौडा पौधे और बीजिंग में ग्रीन एश ट्री की जांच की। उन्होंने पाया कि प्रकाश प्रदूषण से उनकी पत्तियां सख्त हो गई हैं और उनके पोषक तत्व कम हुए हैं।

चाइनीज अकादमी ऑफ साइंसेस के वैज्ञानिकों के अध्ययन के अनुसार, प्रकाश प्रदूषण सर्केडियन रिदम और दुनियाभर में पारिस्थितिक तंत्र को बाधित करता है, लेकिन जो पौधे प्रकाश संश्लेषण के लिए प्रकाश पर निर्भर हैं उन पर इसका प्रभाव गंभीर हो सकता है। सर्केडियन रिदम 24 घंटे के शारीरिक, मानसिक और व्यवहारिक परिवर्तनों के चक्र हैं।

अध्ययन के लिए रातभर रोशन रहने वाले 30 स्थानों को चुना
अध्ययन के लिए वैज्ञानिकों ने 30 सैंपलिंग स्थलों को चुना जो रातभर रोशन रहने वाली मुख्य सड़कों से करीब 100 मीटर दूर थे। यहां 5,500 पत्तियों को एकत्रित किया गया। पत्तियों का कीटों के शाकाहारी स्वभाव व कृत्रिम प्रकाश से प्रभावित होने वाले गुणों का मूल्यांकन किया गया। पता चला कि पत्तियां जितनी सख्ती हुईं, कीटों का आना उतना की कम हो गया।

कृत्रिम प्रकाश ने रात की चमक को करीब 10 फीसदी बढ़ाया
प्रमुख अध्ययनकर्ता शुआंग जैंग के मुताबिक, हमने यह पाया कि प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों की पेड़ों की पत्तियां कीटों से कम प्रभावित रहती हैं। पता चला कि कृत्रिम प्रकाश के कारण ऐसा हो रहा है। कृत्रिम प्रकाश ने रात की चमक को करीब 10% तक बढ़ा दिया है। दुनियाभर में कीट पतंगों की ज्यादातर आबादी हर रात प्रकाश प्रदूषण को महसूस कर रही है।

वनस्पति की गुणवत्ता में गिरावट से उसे खाने वाले कीटों की संख्या में कमी
वैज्ञानिकों के मुताबिक, वनस्पति की गुणवत्ता में गिरावट की वजह से उसे खाने वाले कीटों की संख्या गिरती है, जिसका नतीजा यह होता है कि शिकारी कीट और कीट खाने वाले पक्षी ज्यादा दिखाई नहीं देते। इस वजह से प्राकृतिक परिवेश प्रभावित होता है। कीटों की घटती संख्या दुनियाभर में देखी जा रही है। इसलिए इस परिस्थिति पर ध्यान देने की जरूरत है।

ब्रैड पिट और एंजेलिना के बीच विवाद का खात्मा चाहती हैं इनेस, बच्चों को लेकर भी चिंतित है प्रेमिका

ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली अपने बच्चे पैक्स के सड़क हादसे में चोटिल होने के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। साल 2019 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे। अब ब्रैड पिट का नाम इनेस डी रामोन से जुड़ चुका है। कहा जा रहा है कि इनेस, ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के बीच चल रही खींचतान से काफी परेशान हैं।

पैक्स के घायल होने के बाद ब्रैड पिट उनसे मिलने में कामयाब नहीं पाए। उन्होंने अपने बेटे से मुलाकात करने की कई कोशिश की, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया, जिससे एक बार फिर से पूर्व पति-पत्नी के बीच बच्चों को लेकर तनाव का माहौल होने की खबरें सामने आई। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इनेस ने ब्रैड पिट और एंजेलिना के छह बच्चों की भलाई को लेकर चिंता जताई हैं और एंजेलिना की ओर शांति का हाथ भी बढ़ाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इनेस अपने प्रेमी और उनकी पूर्व पत्नी के बीच चल रहे मतभेदों का खात्मा चाहती हैं। इसके लिए वो एंजेलिना जोली की बात भी सुनने को राजी हैं। साथ ही साथ पिट को भी यह समझाने की कोशिश में लगी हुई है कि एंजेलिना जोली जो कुछ भी चाहती हैं, उसे दे दिया जाए, जिससे दोनों का झगड़ा निपट सके।

ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली की कुल छह संतान हैं, जिनके नाम- मैडॉक्स, नॉक्स, पैक्स, विविएन, जहरा, और शिलोह हैं। उनके बच्चे धीरे-धीरे अपने नाम से ‘पिट’ सरनेम नाम हटा रहे हैं। जहरा और शिलोह ऐसा कर चुके हैं और विविएन ने हाल ही में, अपने नाम से पिट हटाने का फैसला लिया था। ब्रैड पिट की बात करें तो वो जल्द ही ‘वुल्फ्स’ फिल्म में और एंजेलिना जोली ‘मारिया’ में नजर आएंगी।

इनेस डी रामोन लॉस एंजिल्स स्थित एक आभूषण ब्रांड ‘अनीता को’ की वाइस प्रेसीडेंट हैं। फैशन की दुनिया के अलावा वो स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी रुचि रखती हैं। इनेस इंटीग्रेटिव न्यूट्रिशन में एक सर्टिफाइड स्वास्थ्य कोच भी हैं। उन्होंने साल 2019 में पॉल वेस्ले से शादी की थी और 2022 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे। पिछले दिनों ऐसी खबरें सामने आई थी कि ब्रैड पिट, इनेस से शादी करने के लिए तैयार हैं और वो फिर से एक परिवार शुरू करना चाहते हैं। दोनों पिछले एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

लव की तुलना में लस्ट को बेहर मानते हैं अरशद वारसी, बोले- प्यार अपना रूप बदलता है

अरशद वारसी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय हैं। यही नहीं, अभिनेता अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में, अभिनेता ने प्यार को लेकर अपने विचार साझा किए हैं और बताया है कि उन्हें लव से बेहतर लस्ट लगता है। आइए जानते हैं कि अभिनेता ने ऐसा क्यों कहा है।

यूट्यूब पर अनफिल्टर्ड बाय समदिश के साथ एक साक्षात्कार के दौरान, अभिनेता से प्यार के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, “रोमांस तो है लेकिन कहीं न कहीं, प्यार से ज्यादा लस्ट में होना बेहतर है।” इसका समर्थन करते हुए, अरशद वारसी ने कहा कि प्यार अपना रूप बदलता है लेकिन लस्ट नहीं।

अभिनेता ने आगे कहा कि जब बात लस्ट की आती है, तो यह उस महिला के साथ रहती है, जिसके साथ कोई व्यक्ति होता है। शायद यही कारण है कि पोर्न स्टार्स एक-दूसरे से इतना प्यार करते हैं। उसी बातचीत के दौरान, अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने पोर्नोग्राफी देखने या एक्स-रेटेड पत्रिकाएं पढ़ने में रुचि नहीं रखी है। अरशद ने कहा कि वह एक बोर्डिंग स्कूल से हैं और उन्होंने कभी पोर्न नहीं देखी।

इसके अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि वह चीजों को देखने के बजाय उन्हें करने में विश्वास करते हैं। जीवन का उदाहरण देते हुए अरशद ने कहा कि उन्हें क्रिकेट खेलना पसंद है, लेकिन इसे देखना नहीं। उन्होंने स्वीकार किया, “जब तक मैं इसे नहीं करता, तब तक मुझे यह दिलचस्प नहीं लगता।” उन्होंने कहा कि एकमात्र चीज जिसे वह दूसरों को करते देखना पसंद करते हैं और खुद भी करते हैं, वह है अभिनय।

इससे पहले अरशद ने इंडस्ट्री में वेतन समानता पर भी अपनी राय रखी थी। अभिनेता ने बताया कि ज्यादा पैसे पाने वाले सितारों को ज्यादा पैसे नहीं मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि जो मिल रहा है, वह उससे कहीं ज्यादा है।

आज का राशिफल: 12 अगस्त 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। पारिवारिक जिम्मेदारियों को आप समय रहते पूरा करेंगे। माता-पिता आपके कामो में आप पूरा साथ देंगे। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याएं दूर होंगी। आप कोई निवेश करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा अवश्य लें। आप अपने घर की मरम्मत आदि की योजना बना सकते हैं। आपको किसी से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता बनाए रखनी होगी। कार्यक्षेत्र में लोग आपके द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत करेंगे।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए सफलता दिलाने वाला रहेगा। आपके विरोधी आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे। आपको किसी सरकारी योजना में धन लगाना बेहतर रहेगा। आपका कोई नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है और आपका कोई काम यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो आज उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को किसी परीक्षा में मनचाहे परिणाम मिलने से प्रसन्नता बनी रहेगी।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए निर्णय लेने की क्षमता में लाभ लेकर आएगा। कारोबार में आपको अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है। आपको कोई काम पूरा होने की संभावना है। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। भाई व बहन आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। संतान को आप कुछ जिम्मेदारियां दे सकते हैं। जो जातक राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत है, उन्हें उनके कामों के लिए सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। आपको किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचना होगा।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने कामों को लेकर मेहनत अधिक करेंगे, जिसमें आपको सफलता भी अवश्य मिलेगी। धार्मिक कार्यों में आपकी खूब रुचि रहेगी। यदि आपने कहीं कोई लोन अप्लाई किया है, तो इस समय वह भी आपको मिल सकता है। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आपको किसी वाद-विवाद में पड़ने से समस्या हो सकती है। आपको किसी काम को लेकर कुछ कठिनाइयां रहेंगी।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए जमीन जायदाद से संबंधित मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों का अच्छा धन लगा सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप पारिवारिक समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे। आपको किसी काम को कल पर टालने से बचना होगा। किसी विपरीत परिस्थिति में भी आपको धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने कामों को लेकर व्यस्त रहेंगे। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। विद्यार्थी किसी काम को लेकर ओवर कॉन्फिडेंट रहेंगे, जिससे उन्हें पढ़ाई में समस्याएं आएंगी। आपको कार्यक्षेत्र में कोई जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। आपको किसी गलत काम को करने से बचना होगा।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने बॉस से कोई भी वाद विवाद में पड़ने से बचाना बेहतर रहेगा। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी। व्यापार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आपको कोई धन संबंधित मदद लेने की सोच रहे थे, तो वह आपको मिल सकती है। आपको व्यवसाय की योजनाओं पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।
धनु राशिः 
आज का दिन रोजगार के तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको किसी खास व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। आप अपने अनुभवों से कार्यक्षेत्र में किसी काम में आ रही समस्या को आसानी से दूर कर सकेंगे। लेनदेन से संबंधित कोई मामला आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। माताजी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।
मकर राशिः 
आज खर्च बढ़ने से आप परेशान रहेंगे। व्यवसाय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, नहीं तो आपका अपने किसी परिवार के सदस्य से कोई लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है। आपको अपनी इनकम के सोर्स ऑफ को बढ़ाने पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको कोई जोखिम लेने से बचना होगा। परिवार में बड़े सदस्य यदि आपको कोई सुझाव दें, तो आप उस पर अमल अवश्य करें।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहने वाला है। आपको आज कार्यक्षेत्र में कामों को लेकर मेहनत अधिक करनी होगी और कुछ झगड़ालु लोगों से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपके कामों को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे। आपको अपने घर परिवार में सदस्यों की जरूरत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप आज अपनी संतान की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। आप अपने जीवनसाथी से कुछ जरूरी कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आने वाला है। कारोबार में यदि कोई समस्या आपको लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो वह दूर होती दिख रही है। आप अपने मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी पॉलिटिक्स में पड़ने से बचना होगा। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आपकी संतान को पढ़ाई लिखाई को लेकर कुछ समस्याएं आएंगी, जिन्हें आपको दूर करने की कोशिश करनी होगी।

‘देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना हमारा लक्ष्य’, बोले अंतरिम वित्त सलाहकार सालेहुद्दीन अहमद

बांग्लादेश में सियासी उथल-पुथल के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हो गया। इस सरकार का मुख्य काम देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर वापस लाना है। वित्त और योजना सलाहकार सालेहुद्दीन अहमद ने कहा कि अंतरिम सरकार की प्राथमिकता केंद्रीय बैंक का कामकाज फिर से शुरू करते हुए बैंकों में आम लोगों का विश्वास बहाल करना है। बता दें कि अहमद बांग्लादेश के पूर्व बैंक गवर्नर थे, उन्हें मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार में वित्त और योजना सलाहकार बनाया गया है।

पदभाग संभालने के बाद सालेहुद्दीन अहमद ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा, “हम सुधार लाने पर काम करेंगे। कई कारणों से देश की अर्धव्यवस्था धीमी पड़ गई है। हमारा लक्ष्य जल्द से जल्द देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है। एक बार जब अर्थव्यवस्था रुक जाती है तब इसे दोबारा शुरू करना मुश्किल होता है। हम नहीं चाहते हैं कि इसमें रुकावट आए। अर्थव्यवस्था में कई तरह की समस्याएं हैं। बैंकिंग क्षेत्र, मुद्रास्फीति और कई अन्य मुद्दे हैं। हमें सभी मुद्दों पर काम करना होगा।”

अहमद ने कहा, “उन्हें देश के महत्वपूर्ण समय पर अहम जिम्मेदारी दी गई है। इस समय, यह केवल कानून व्यवस्था या सुरक्षा उपायों के बारे में नहीं है, बैंक खोलना, बंदरगाहों को चालू रखना, इन सब में समान महत्व देने की जरूरत है।” उन्होंने आगे कहा कि अंतरिम सरकार समान और न्याय-आधारित समाज बनाने के साथ महंगाई को कम कर आय में वृद्धि सुनिश्चित करना चाहती है।

बिजली के पोल की गुणवत्ता खराब, थर्ड पार्टी से कराई जाएगी जांच; बैठक में उठा मामला

वाराणसी: सर्किट हाउस में शनिवार को समिति के सभापति व सदस्यों ने कार्यदाई संस्थाओं की ओर से कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। इसमें बिजली निगम की समीक्षा के दौरान पोल और उपकरणों की गुणवत्ता की शिकायत पर थर्ड पार्टी से जांच कराने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में अनुपस्थित अभियंताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

समिति की अध्यक्ष सरिता भदौरिया, सदस्य डॉ. अवधेश सिंह, माधवेंद्र प्रताप सिंह ने जल निगम ग्रामीण एवं शहरी की समीक्षा करते हुए सभी परियोजनाओं को समय से पूरा कराने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 475 ग्राम पंचायतों को संतृप्त किया जा चुका है। समिति ने कहा कि जल जीवन मिशन की पाइपलाइन बिछाए जाने के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत नहीं किए जाने की शिकायतें हैं।

प्रधानमंत्री सासंद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत लंबित कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द पूर्ण कराए जाने के साथ ही कराए गए कार्यों के सत्यापन के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) को निर्देशित किया गया। सेतु निगम की समीक्षा के दौरान कज्जाक पुरा आरओबी के कार्य की प्रगति 84 प्रतिशत बताई गई, अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने को कहा गया। यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन द्वारा बताया गया कि पर्यटन से संबंधित 40 कार्यों के सापेक्ष 17 काम पूरा हो चुके हैं। समिति ने कहा कि जिलाधिकारी को कार्यों की गुणवत्ता की जांच करेंगे।

पर्यटन निगम द्वारा सात परियोजनाओं में तीन परियोजनाएं पूर्ण बताई गई। वन निगम को सड़कों के चौड़ीकरण व अन्य परियोजनाओं की जद में आने वाले पेड़ों की शीघ्रता से कटाई कराने के साथ ही अधिक से अधिक पेड़ लगाने के निर्देश दिए गए।

परिवहन निगम को शहर के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी बस चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने के निर्देश दिए गए। सदस्य डॉ. अवधेश सिंह ने इसके लिए बाबतपुर क्षेत्र में भी जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव बनाए जाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में डीएम एस राज लिंगम समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

पीपीपी मॉडल पर सारसौल बस स्टेशन पर बनेगा नया टर्मिनल, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

अलीगढ़ :उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अलीगढ़ के सारसौल (रसूलाबाद) समेत प्रदेश के 23 प्रमुख बस स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर आधुनिक बस टर्मिनल के रूप में विकसित करेगा।

इस योजना में इन बस स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाएं, रिटेल आउटलेट्स, मल्टीप्लेक्स की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जिससे यात्रियों को बस स्टेशनों पर बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर विकसित होने वाले इन बस स्टेशनों पर बस टर्मिनल निर्माण के लिए विकासकर्ता फर्म को 02 वर्ष की अवधि का समय दिया गया है।

बस स्टेशन के निर्माण की स्थिति में निर्माण अवधि में बसों का संचालन मसूदाबाद बस स्टैंड से अथवा वैकल्पिक व्यवस्था कर किया जाएगा, ताकि यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो।