Monday , October 28 2024

Editor

भर्थना, बैंक सखियों को मिला पदस्थापना पत्र*

*बैंक सखियों को मिला पदस्थापना पत्र*

भरथना : विकास खण्ड भरथनां में खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा की अध्यक्षता में विकास खंड में 9 बैंकों में बैंक सखी की पद स्थापना की गई। संतोष कुमार, ब्लाक मिशन मैनेजर राहुलदेव, अजय राजपूत, दशरथ सिंह और जोधाराम द्वारा समस्त बैंक सखियों को उनके पद स्थापना पत्र देकर बैंको में पदस्थ किया गया है, जिससे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यो में प्रगति लायी जा सके और ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब महिलाओं को रोजगार से जोड़ कर उनके जीवन स्तर में गुणात्मक परिवर्तन लाया जा सके। साथ ही समस्त बैंक सखियों ने पदस्थापना पत्र लेकर बैंक सखी सोनम , अंजलि, दिव्या, प्रीति , ज्योति, संसा आजाद आदि बैंक सखियों ने खुशी जाहिर की ।

दुगुनी उम्र का दूल्हा देख बालिका वधू ने शादी से किया इन्कार*

*दुगुनी उम्र का दूल्हा देख बालिका वधू ने शादी से किया इन्कार*

● दूल्हा पक्ष ने सोने-चाँदी के आभूषण आदि हडपने का लगाया आरोप,

भरथना,इटावा। दुगुनी उम्र का दूल्हा देख बालिका वधू ने शादी से इन्कार कर दिया। दूल्हा पक्ष ने सोने-चाँदी के आभूषण आदि हडपने का वधू पक्ष पर झूठा आरोप लगाया है।


कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नगला बाग कुसना में बीती रात्रि 10 बजे दूल्हा सहित बारातियों के उस समय होश उड गये। जब शादी की रश्में शुरू होने से पहले प्रथम रस्म तिलकोत्सव की तैयारियां प्रारम्भ हुईं। इसी बीच दुल्हन बनी बालिका वधू की नजर सहेलियों के साथ एक झरोखे से दूल्हे पर पड गई। जिस पर अपनी उम्र से दुगुनी उम्र का दूल्हा देख बालिका वधू ने हंगामा खडा कर दिया और दूल्हा सहित बारातियों के अफरा-तफरी होश उड गये। जिस पर बालिका वधू नीतू (16 वर्ष) पुत्री बलराम सिंह दिव्यांग ने सार्वजनिक उक्त दूल्हे के साथ शादी करने से साफ इन्कार कर दिया। जिसके बाद दूल्हा पक्ष सहित बालिका वधू का सगा मामा मामला शान्त कराकर जबरन शादी कराने के लिए पूरी रात दबाब बनाता रहा।
बालिका वधू की माँ मीना देवी ने बताया कि उसकी नावालिग पुत्री की शादी के लिए ग्राम खितौरा निवासी सगा मामा जबरन शादी कराना चाहता था। जिसके लिए थाना ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम जाफरपुरा (समथर) निवासी रवि कुमार (33 वर्ष) पुत्र स्व0 जगदीश चन्द्र के साथ मामा ने लडके की फोटो दिखाकर रिश्ता तय कर लिया था। जबकि परिजनों द्वारा लडके को देखने का कई बार प्रयास किया गया। लेकिन दूल्हा पक्ष ने बार-बार वही एक सुन्दर फोटो दिखाकर लडका बाहर नौकरी कर रहा है, कहकर टाल मटोल की जाती रही। बीती बुधवार की रात्रि करीब 10 बजे एक दर्जन कारों में सवार होकर दूल्हा करीब एक सैकडा बारातियों के साथ शादी रचाने पहुंचा था। शादी की रश्में शुरू होने से पूर्व प्रथम रश्म के तहत तिलकोत्सव के लिए जैसे ही लडका कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा, इसी बीच दुल्हन बनी पुत्री नीतू ने अपनी सहेलियों के साथ किसी झरोखे से अपनी उम्र से दुगुनी उम्र के दूल्हे को देखकर शादी से साफ इन्कार कर दिया। पुत्री के इस निर्णय पर पूरा परिवार सहमत था।
वहीं दूल्हा पक्ष द्वारा आभूषण आदि कीमती सामान हडपने के आरोप पर बालिका वधू की माँ मीना देवी ने बताया कि जब शादी की कोई भी रश्म अदायगी नहीं हो सकी। फिर दूल्हा पक्ष का कोई भी जेवर आदि सामान उनके पास कैसे आ सकता है? दूल्हा पक्ष का लगाया गया आरोप पूरी तरह झूठा है। उक्त सम्बन्ध में पुलिस ने अपनी जाँच पडताल शुरू कर दी।

इटावा, जिलाधिकारी और एसएसपी ने हनुमंतपुरा- चकरनगर रोड पर चलने वाले बड़े वाहनों पर लिया संज्ञान*

*जिलाधिकारी और एसएसपी ने हनुमंतपुरा- चकरनगर रोड पर चलने वाले बड़े वाहनों पर लिया संज्ञान*

*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*
*चकरनगर/इटावा,7जुलाई।* जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह द्वारा तहसील चकरनगर क्षेत्र में हनुमंतपुरा चौराहा से चकरनगर होते हुए उदी को जाने वाले मोरम से लदे बड़े वाहनों पर संज्ञान लेते हुए उन्हें खंगाला गया।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार जिला अधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बिना बताए हनुमंत पुरा चौराहे चकरनगर आ धमके। हनुमंत पुरा चौराहे से चकरनगर होते हुए सड़कों को बेरहमी से रोंदते हुए उदी को जाने वाले मोरम से लदे बड़े वाहनों को संज्ञान में लेते हुए खनन अधिकारी, एआरटीओ तथा थानाध्यक्षों से चेक कराया गया इस चेकिंग से खनन माफियाओं में थोड़ी सी रुकावट आई जिससे खनन और परिवहन दोनों में कुछ समय के लिए ब्रेक लग गया। ओवरलोड और सर्वाधिक बड़े वाहनों के इस यातायात मार्ग से गुजरने की वजह चंबल पुल का खराब होना माना जा रहा है इसलिए यह बड़े वाहन हनुमंत पुरा से होते हुए चकरनगर और चकरनगर से उदी या अन्य स्थानों के लिए प्रस्थान करते हैं।सड़क की हालत इतनी खस्ता होती जा रही है कि यह बड़े वाहनों की चपेट को नहीं झेल पा रही है। रात और दिन चलने वाले बड़े वाहन सड़क को उखाड़ फेंकने में कोई कोताही नहीं बरत रहे।ढ़करा की पुलिया भी इसी का शिकार है इन बड़े वाहनों के रात दिन तेज स्पीड गुजरने से आए दिन लोग हादसे के शिकार भी होते हैं, पर इन वाहनों पर बंदिश कैसे हो यह सोच पाना हर एक के लिए संभव नहीं है। जिला प्रशासनिक दो मुखिया मौजूद होने के कारण बड़े वाहनों को खंगाला गया जिसमें खंगालने वाले खनन अधिकारी, एआरटीओ तथा कई थानाध्यक्षों थे।

ढ़करा की पुलिया जो कई बार मरम्मत में आ चुकी है लेकिन यह पुलिया ठीक चंबल पुल बरही का रूप धारण कर लिया है जिसकी मरम्मत कुछ ही समय के लिए ठीक से रह पाती है यह कई बार क्षतिग्रस्त हो चुकी है। भला सोचने की बात तो यह है जब ओवरलोड बड़े-बड़े वाहन इतनी तेज स्पीड से गुजरते हैं यह सड़क इन तेज वाहनों के पहियों की रगड़ को नहीं झेल पा रही है यही कारण है कि न तो चंबल पुल बरही ठीक से लंबी अवस्था प्राप्त कर पा रहा है और ना ही यह ढ़करा की पुलिया जो चंबल पुल के पास स्थित है। आम लोग और जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ पुल बनाने वाले कर्मचारियों अधिकारियों और पुलिया पर निर्माण करने वाले अधिकारियों को यह दोष कि कमजोरी के साथ बनाई पर यह आंकलन नहीं किया जाता कि इस पर वाहन क्षमता से ज्यादा रात दिन गुजरते हैं इसका जिम्मेदार आखिर कौन? जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह के साथ कई प्रशासनिक बड़े अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त ढकरा पुलिया का भी निरीक्षण किया।

भरथना में दबंग के कहर से पलायन को लाचार एक परिवार*

*भरथना में दबंग के कहर से पलायन को लाचार एक परिवार*

● न्याय की गुहार लगा-लगाकर थक चुका परिवार,

  1. ● अभद्रता गली-गलौज दहशत से भयभीत है परिवार,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला नारायन गंज एम एस के इंटर कालेज बाली गली में एक दबंग की अनावश्यक गाली-गलौज और अभद्रता सहित दहशत भरी जान से मार देने की लगातार धमकियों से भयभीत इसी मोहल्ला का निबासी छोटे-छोटे बच्चों बाला एक परिवार अपना निजी पुराना घर छोड़कर मोहल्ला से पलायन करने को मजबूर बना हुआ है।
आपको बतादें उक्त मोहल्ला का वाशिंदा परिवार रविता देवी व उसका पति अवधेश कुमार,दो छोटी पुत्रियां कु०रिया 9 वर्ष और कु०राधा 6 वर्ष व अबोध इकलौता पुत्र बाबू 2 वर्ष जिसे नामजद दबंग के कहर से और अपहरण करा देने की धमकी से अबोध पुत्र बाबू को उसकी बुआ के पास सुरक्षित बचाकर रखा है,अत्यंत सीधा और सरल होने के साथ आदेश रीढ़ की हड्डी में बड़ी बीमारी और असहनीय समस्या के चलते लड़ाई-झगड़ा आदि से घबराया रहता है। हालांकि पीड़ित परिवार का मुखिया बुजुर्ग नाहर सिंह 74 वर्ष पुत्र स्व० कन्हैया लाल,उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में हैड कांस्टेबल से विगत 13 वर्ष पूर्व रिटायर्ड होकर घर मे रहते हैं।
पीड़ित महिला रविता देवी पत्नी आदेश कुमार नारायन गंज भरथना ने बताया कि उसके द्वारा पूर्व में ही स्थानीय व जनपद के अलावा राज्य और केन्द्र सरकार केआलाधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र डांक से भेज कर शिकायत कीगई है,वाबजूद अब-तक कोई कार्यवाही नही होने और दबंग के और हौसले बुलन्द बने हुए हैं।
पीड़िता के अनुसार मोहल्ला का नामजद दबंग अपने आपको एक न्यूज चैनल का एक पत्रकार बताकर लोगो को दहशत में लिए हुए। जबकि उपरोक्त नामजद दबंग की जांच पड़ताल की गई तो बता चला कि दबंग एक तथाकथित पत्रकार है जो दबंगई दिखाने के लिए पत्रकार के नाम का फर्जी मुख़ौटा लगाए हुए है। जिसकी दम पर तथाकथित पत्रकार उनका लगातार उत्पीड़न कर रहा है। अकारण और बिना किसी बात पर प्रतिदिन गाली गलौज करना बदनीयती से घर मे ताक झांक करना रोक टोक करने पर जान से मरवा देने अपहरण करा देंने की धमकियां देना और हर समय मारपीट को हमलावर होना दहशत का कारण बना हुआ है। उक्त सभी मामलों से सम्बंधित उसकी शिकायतों पर जब अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई तो पूरे परिवार ने बुधवार को भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह के कार्यलय पहुँच कर अन्तिम गुहार लगाई है,यदि फिर भी उसे न्याय नही मिला तो उसका पूरा परिवार अपना पुराना निजी घर छोड़ कर पलायन कर जायेगा।

डब किए गए, क्षेत्रीय ब्लॉकबस्टर फिल्म उद्योग को और भी विविध बना रहे हैं:"

 

आनंद पंडित

वरिष्ठ निर्माता का कहना है कि फिल्मों की विविधता बढ़ी है क्योंकि अब दर्शक विभिन्न भाषाओं और क्षेत्रीय

सीमाओं की परवाह नहीं करते

वरिष्ठ फिल्म निर्माता आनंद पंडित फिलहाल अपनी गुजराती और मराठी फिल्मों को पूरा करने में व्यस्त हैं। पंडित ने
फिल्म उद्योग को बहुत करीब से जाना  है और उसे कोवीड और ओटीटी चैनलों से उत्पन्न हुई चुनौतियों से जूझते हुए
भी देखा है.  लेकिन उनका कहना है की आज सिनेमा एक रचनात्मक विविधता के दौर से गुज़र रहा है जहाँ दर्शक
भाषा और क्षेत्र की सीमाओं से परे, फिल्मों को सिर्फ उनकी श्रेष्ठता के आधार पर देख और पसंद कर रहे हैं.
वे कहते हैं, "हिंदी और क्षेत्रीय सिनेमा ने हमेशा ही से प्रतिभा और कहानियों का आदान-प्रदान किया है, लेकिन यह
पहली बार है जब डब की गई फिल्मों ने पूरे देश में  सफलता के नए आयाम कायम किये हैं। 'आरआरआर', 'पुष्पा',
और 'केजीएफ' ने  न केवल भारत में बल्कि वैश्विक  स्तर पर भारतीय सिनेमा को एक नयी पहचान दी है. डब किए
गए, क्षेत्रीय ब्लॉकबस्टर फिल्म उद्योग को और भी विविध बना रहे हैं।"
वह इस बदलाव का श्रेय ओटीटी प्लेटफार्मों को देते हैं, जिन्होंने न केवल कई भारतीय भाषाओं में बल्कि फ्रेंच,
स्पेनिश, कोरियाई और इतालवी  भाषाओँ में फिल्में और शो प्रस्तुत करके दर्शकों को रिझाया है. वे कहते हैं, "अगर
कोरियाई शो दुनिया भर में ख्याति प्राप्त कर सकते हैं, तो कोई कारण नहीं है कि  मलयालम, तेलुगु, तमिल, मराठी,
गुजराती या पंजाबी कहानियाँ  इतनी ही प्रसिद्धि हासिल न कर पाएं.  हालांकि हिंदी फिल्में  राज कपूर के समय से ही
विदेशों में लोकप्रिय रही हैं  पर अब अधिक से अधिक क्षेत्रीय फिल्मों को वो सफलता और लोकप्रियता मिल रही है
जिसकी वो हमेशा ही से हकदार थीं ।"

पंडित के  अनुसार एक उद्योग की प्रशंसा करके दूसरे को कोसने की प्रवृत्ति व्यर्थ है और कहते हैं, "तथाकथित क्षेत्रीय
विभाजन की बात निरर्थक है क्योंकि आज भी  दोनों तरफ के सबसे बड़े निर्माता और सितारे एक दूसरे  के साथ
सहयोग कर रहे हैं और फिल्मों का सह-निर्माण कर रहे हैं. हम सभी का लक्ष्य है भारतीय सिनेमा को मिल जुल कर नए
आयाम देना और उसे  वैश्विक मंच पर सशक्त करना.  एक साथ चलने से ही ये मंज़िल हमें प्राप्त होगी और इसीलिए
हमें  हमेशा सहयोग और तालमेल की भाषा बोलनी चाहिए

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने लॉन्च किया कॉम्‍प्रीहेंसिव साइबर इंश्योरेंस कवर

 

‘वॉल्टएज’

मुंबई, 6 जुलाई, 2022: भारत की प्रमुख जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में से एक, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने साइबर
वॉल्टएज बीमा योजना लॉन्च की है। यह लोगों के लिये एक कॉम्‍प्रीहेंसिव साइबर इंश्‍योरेंस कवर है, जोकि साइबर
जोखिमों और हमलों से होने वाले आर्थिक नुकसान के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है।
इस महामारी ने विभिन्न प्रकार की सेवाओं में डिजिटल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को अपनाने में उल्लेखनीय वृद्धि की है। लोगों को
वर्क फ्रॉम होम (डब्ल्यूएफएच) मॉडल और ज्यादातार सेवाओं को संचालित करने के लिये विभिन्न डिजिटल तरीकों को
अपनाने के लिये मजबूर होना पड़ा, इसमें भुगतान भी शामिल हैं। वैसे तो व्यापक डिजिटलीकरण और इंटरनेट की
गहरी पहुंच के रूप में यह एक स्वागतयोग्य बदलाव है, लेकिन इससे साइबर हमलों का खतरा बढ़ा है। सीईआरटी-इन
के अनुसार, साइबर सिक्योरिटी की घटनाएं 2018 के 2.08 लाख मामलों से बढ़कर 2021 में 14.02 लाख तक पहुंच गई
है। इस बीच, साइबर अपराधों, एटीएम/डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैकिंग की धोखाधड़ी, साल 2020-21 में
लगभग 63.4 करोड़ आंकी गई। यह आकंड़े निजी और सरकारी बैंकों द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर आधारित हैं।
साइबर अपराध और प्रतिष्ठा की क्षति, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, व्यक्तिगत जानकारी की चोरी आदि के साथ धोखाधड़ी
वाले लेनदेन के कारण व्यक्तियों के सामने आने वाले जोखिमों को दूर करने के लिये, एसबीआई जनरल ने एसबीआई
जनरल साइबर वॉल्टएज तैयार किया है। यह कई तरह के लाभ प्रदान करता है और लोगों को साइबर के जोखिमों से
बचाता है, जिससे यह इंटरनेट पर किसी प्रकार की गतिविधि या डिजिटल लेनदेन के दौरान इस तरह की घटनाओं से
बचाव सुनिश्वित करता है। इसमें अनाधिकृत ई-लेनदेन, पहचान की चोरी के परिणामस्वरूप पैसे की हानि और सोशल
मीडिया ट्रोलिंग, छेड़छाड़ और पीछा करने सहित ऑनलाइन, प्रतिष्ठा को प्रभावित करने वाले उदाहरण शामिल हैं।
आनंद पेजावार, डिप्‍टी मैनेजिंग डायरेक्‍टर, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, का कहना है, “इसमें कोई शक नहीं कि
इंटरनेट ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है, लेकिन इसने एक ऐसी दुनिया भी तैयार की है जो पहले से कहीं
ज्यादा जोखिमभरी है। डिजिटल लेनदेन महत्वपूर्ण हो जाने के साथ लोगों को नये जमाने के उभरते खतरों का डर और
बढ़ गया है। एसबीआई जनरल में हमारा प्रयास होता है जरूरत पर आधारित प्रोडक्ट तैयार करना जोकि ग्राहकों की
बदलती जरूरतों को पूरा कर सकें। एसबीआई जनरल साइबर वॉल्टएज के जरिए, हमारा उद्देश्‍य इंटरनेट से होने
वाले खतरे/ साइबर जोखिमों की वजह से लोगों को होने वाले आर्थिक नुकसानों को कम करते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदाना
है। हम उन्हें व्‍यापक और किफायती प्रोडक्ट उपलब्ध करा कर ऐसा करेंगे। अपने ग्राहकों को पूरा लाभ देने के लिये
हम अपनी पेशकश का दायरा लगातार बढ़ाते रहेंगे और भविष्य में हम उन्हें आर्थिक रूप से सुरक्षित करेंगे।”
एसबीआई जनरल साइबर वॉल्टएज किसी तीसरे पक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने या बचाव करने में किए
गए किसी भी कानूनी खर्च का भी ध्यान रखता है और किसी भी आईटी विशेषज्ञ की सेवाओं का लाभ उठाकर डेटा
को पुनर्स्थापित करने के लिये किए गए खर्चों की प्रतिपूर्ति करता है। लोगों का मानसिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के

लिये, साइबर वॉल्टएज ऐसी घटनाओं के कारण उत्पन्न होने वाले आघात या तनाव के लिये मनोवैज्ञानिकों के
परामर्श खर्च को भी कवर करता है।
पॉलिसी के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिये ग्राहक विजिट करें : www.sbigeneral.in या फिर
एसबीआई जनरल मोबाइल ऐप डाउनलोड करें या इसे रेफर करें।
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के विषय में :
एसबीआई जनरल सबसे तेज वृद्धि करने वाली निजी सामान्‍य बीमा कंपनियों में से एक है। इसे भारतीय स्टेट बैंक
(एसबीआई) का सुदृढ़ संरक्षण प्राप्त है। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में हम भरोसे और सुरक्षा की परम्परा को आगे
बढ़ाने के प्रति वचनबद्ध है; यह बदलते भारत के लिए सर्वाधिक भरोसेमंद सामान्‍य बीमा कंपनी बनने की दूरदृष्टि
रखती है।
हमारी स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी और वर्ष 2011 में हमारी 17 शाखाएं थीं। आज हम 137 से अधिक शाखाओं के
साथ पूरे भारत में मौजूद हैं। अभी तक हमारे ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ पर पहुँच चुकी है। हमें लगातार दो सालों से
फिक्‍की इंश्‍योरेंस इंडस्‍ट्री अवार्ड्स में गैर-जीवन श्रेणी में ‘इंश्‍योरर ऑफ द ईयर’ का पुरस्‍कार मिला है।
हम एक मजबूत बहु-वितरण मॉडल का अनुसरण करते हैं जिसमें बैंकाश्योरेंस, एजेंसी, ब्रोकिंग और रिटेल डायरेक्ट
चैनल सम्मिलित हैं। वितरण नेटवर्क के मोर्चे पर एसबीआई के 22000 से अधिक शाखाओं का नेटवर्क, एजेंट्स और
अन्य वित्तीय, ओईएम एवं डिजिटल पार्टनर्स के साथ हमारे पास सुदृढ़ वितरण सहयोगी हैं जो भारत के कोने-कोने में
हमारी पहुँच बढ़ाते हैं।
हम रिटेल, कॉर्पोरेट, एसएमई, और रूरल जैसे सभी वर्गों में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए व्‍यापक श्रृंखला
में उत्‍पादों की पेशकश करते हैं। इससे डिजिटल के साथ ही फिजिकल दोनों रूपों में उत्‍पादों की सुलभता सु‍निश्चित
होती है।
हमारे सीएसआर प्रोग्राम सबसे संवेदनशील समुदायों और जोखिम में मौजूद लोगों की सेवा करने के मिशन से
संचालित हैं। हम स्‍थायी हस्‍तक्षेपों की मदद से उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने का काम करते हैं। इस उद्देश्‍य के
अनुरूप, हमने विभिन्‍न एनजीओ और प्रोग्राम्‍स के साथ सहयोग किया है ताकि विभिन्‍न क्षेत्रों में अपनायोगदान दे
सकें। ये क्षेत्र सीएसआर फिलॉसफी के हमारे फोकस क्षेत्रों जैसे स्‍वास्‍थ्‍य, सड़क सुरक्षा, सैनिटेशन,शिक्षा,
सस्‍टेनेबिलिटी एवं आजीविका और खेलों के साथ पंक्तिबद्ध हैं।
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2021-22 में 11% वृद्धि के साथ 9260करोड़ रुपये का सकल लिखित प्रीमियम
(जीडब्‍लूपी) प्राप्त किया था। स्‍वास्‍थ्‍य बीमा की बढ़ती जरूरत के साथ, हमने स्‍वास्‍थ्‍य बीमा व्‍यावसायकेलिए
बेहद चैनलाइज्‍ड रणनीति को अपनाया है जिससे वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए हेल्‍थ इंश्‍योरेंस जीडब्‍लूपी में 50
प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

भरथना , पं०दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी की तैयारियां हुईं पूर्ण,जुलाई को उदघाटन,

*भरथना नुमायश में पहली बार मारुति मौत का कुंआ*

● भरथना में पं०दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी की तैयारियां हुईं पूर्ण,जुलाई को उदघाटन,

● इटावा के सांसद, विधायक,जिलाध्यक्ष के साथ राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला करेंगी उदघाटन,

भरथना,इटावा। भरथना में विगत कई वर्षों से जुलाई माह में लगने बाली नुमायश-प्रदर्शनी और ग्रामीण मेला इस बार कोरोना काल के दो वर्ष वाद इटावा रोड स्थित भैरोंमल राइस मिल के विशाल प्रांगण में भव्यता के साथ लगने जा रहा है।
नुमायश-प्रदर्शनी और ग्रामीण मेला व्यवस्थित ठंग से लगाने की अनुमती शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन से मिली है। जिसके तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी की तैयारियां पूर्ण करली गईं हैं।


नुमायश-प्रदर्शनी एवं ग्रामीण मेला के संचालक धीरज जैन ने बताया कि भरथना में विगत कई वर्षों से जुलाई माह में लगने बाली नुमायश-प्रदर्शनी पूर्व की तुलना में इस बार और अधिक भव्यता के साथ लगने का प्रयास किया गया है। जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण करली गई हैं।
प्रदर्शनी संचालक श्री जैन के अनुसार इस नुमायश-प्रदर्शनी में महिलाओं बच्चों के लिए बड़ा बाला आसमानी झूला,नाव झूला,स्लामबो झूला,बच्चों के झूले,पेरिस का अजूबा मारुति सर्कस (मौत का कुंआ),वाटर टैंक वोटिंग आदि आकर्षण का केन्द्र होंगे। उन्होंने बताया भरथना की नुमायश प्रदर्शनी इस बार कई नये और अदभुद खेल तमसा के आइटम पहली बार देखने को मिलेंगे।
नुमायश प्रदर्शनी में हर प्रकार के जूस सॉफ्टी काउन्टर के अलावा प्रदेश की सुप्रशिद्ध चोटी बाला चाट एवं रेस्टोरेंट अपनी स्वादिष्टता विखेरेगा। प्रदर्शनी में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के सौन्दर आदि घरेलू आवश्यक व सस्ते मूल्य में ग्रहस्ती के सामानों की दुकानें लगाई गईं है। प्रदर्शनी में बच्चों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए मिक्की माउस,छोटे झूले,रेलगाड़ी,जंपिंग झूला आदि सुन्दर-सुन्दर व अदभुद और इलैक्ट्रोनिक खेल खिलौने की दुकानें सजाई गई हैं।
प्रदर्शनी में मधुर और मध्यम गीत संगीत के लिए भरथना के सर्वश्रेष्ठ साउंड सिस्टम बाके विहारी रेडियो अपनी मध्यम आवाज से लोगो को मंत्रमुग्ध करेगा वहीं प्रदर्शनी में उच्चय स्तरीय रंग विरंगी रोशनी साज सज्जा के लिए वाहर से विद्युत व्यवस्था मंगाई गई है।
प्रदर्शनी संचालक श्री जैन ने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारम्भ आगामी 8 जुलाई दिन शुक्रवार की शाम 6 बजे इटावा के सांसद प्रो०रामशंकर कठेरिया,इटावा विधायक सरिता भदौरिया,भाजपा के इटावा जिलाध्यक्ष संजीब राजपूत,कानपुर देहात के पूर्व सांसद अनिल शुक्ला की गरिमामय मौजूदगी में उत्तर-प्रदेश की महिला कल्याण वाल विकास एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला विधिवत फीता काटकर उदघाटन करेंगीं।

इटावा, पौधों की सुरक्षा बच्चों की तरह जरूरी है-रंजना यादव,

*वृक्ष पृथ्वी के आभूषण हैं-गुल्लू यादव*

● पौधों की सुरक्षा बच्चों की तरह जरूरी है-रंजना यादव,

भरथना,इटावा। प्रदेश भर में चला रहे तीन दिवसीय वृक्षारोपण अभियान के क्रम में भरथना क्षेत्र के उद्योगपति सपा नेता अजय कुमार गुल्लू यादव व भरथना नगर पालिका परिषद की लोकप्रिय पूर्व चेयरमैन रंजना यादव ने बतौर मुख्यातिथि नगर की सर्वोत्तम शिक्षण संस्था कैंब्रिज मोंटसरी प्री-स्कूल में विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष रोपित कर अभियान को गति प्रदान की है।
इस अवसर पर भरथना नगर क्षेत्र के उद्योगपति सपा नेता अजय कुमार गुल्लू यादव ने वृक्षारोपण करते हुए कहा है कि
वृक्ष पृथ्वी के आभूषण होते है साथ ही वृक्ष हमें शुद्ध पर्यावरण उपलब्द कराकर हमें रोग मुक्त रखने में सहायक होते हैं। उन्होंने बताया इन पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां भी उपलब्द होती है,जोकि विभिन्न घातक बीमारियों के इलाज में प्रमुखता से उपयोग में लाई जातीं हैं। श्री यादव ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए पौध रोपण जरूर करना चाहिए।
वहीं भरथना नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन रंजना यादव ने कहा है जिस तरह लोग अपने आभूषण और धन सहित बच्चों की सुरक्षा और देख भाल करते हैं उसी तरह प्रत्येक व्यक्ति को पृथ्वी के इन आभूषणों की भी सुरक्षा और देख भाल करनी चाहिए,इनके सुरक्षित रहने पर हमें जीवन भर शुद्ध पर्यावरण मिलता रहेगा।
वृक्षारोपण के इस क्रम में भरथना नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल ने नगर के कई पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न प्रजातियों फल-फूल व छायादार पौधों का रोपण कर वृक्षारोपण अभियान को गति प्रदान की है। वृक्षारोपण के दौरान स्कूल प्रशासन के अंकित यादव, सार्थक यादव छोटू,राजेश यादव पण्डा,शिवांग तिमोरी,शिवम सिंह,सर्वेश यादव आदि के अलावा पालिका के अधिशाषी अधिकारी श्री कमल के साथ लेखाकार अवधेश तिवारी,आदित्य प्रताप रामजी भदौरिया, अरविन्द रावत,शाहिद खाँ आदि की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।

इटावा:चाचा ने भतीजे पर लगाया अपनी जमीन पर कब्ज़ा करने के प्रयास का आरोप

इटावा:चाचा ने भतीजे पर लगाया अपनी जमीन पर कब्ज़ा करने के प्रयास का आरोप

भतीजे की शिकायत को लेकर एडीएम से मिले चाचा श्रीगोपाल

श्रीगोपाल ने बताया कि 1987 में हो चुका है बटबारा इसके बाद भी पारिवारिक भतीजा करना चाहता है कब्ज़ा

अपर जिलाधिकारी ने कहा जांच की जाएगी जो सही होगा वही निर्णय लिया जायेगा

93 वर्षीय श्रीगोपाल ने अपर जिलाधिकारी को दी अपनी शिकायत में कहा कि वो अपने भतीजे के कारण मानसिक दबाब में है ऐसे में यदि मेरे साथ दुर्घटना घटती है तो उसकी जिम्मदारी मेरे भतीजे की होगी।

मैनपुरी, बिजली चोरी में न्यायालय में न आने पर बिना जमानती वारन्ट जारी किए

मैनपुरी, बिजली चोरी में न्यायालय में न आने पर बिना जमानती वारन्ट जारी किए

मैनपुरी थाना घिरोर के अंतर्गत एकविजली चोरी के एक मामले में मुजरिम संदीप पुत्र वेदव्यास निवासी रूपपुर भावत थाना करहल न्यायालय में उपस्थित नही होने के कारण विधुत चोरी के केस में आरोप नही बन पा रहा है क्योंकि की घटना 16 नबम्बर 2019 की है जेई अस्लमुद्दीन व लाईन मेंन के साथ नाहीली रोड घिरोर पर कमला देवी का कनेक्शन 72984 रु बकाया पर 14 मार्च को कटे कनेक्शन व मीटर उखाड़ कर ले गाए यह जिसे 16 नबम्बर को चैक करने पर रिंकु पुत्र तेजसिह कनेक्शन जोड़कर विधुतचोरी कर रहा था केबिल काटने के दौरान रवि दिलीप ,पुत्र प्रकाश , संदीप , रणजीत ने स्टाफ के साथ मारपीट की सरकारी कागज फाड़ दिए थे जिसकी रिपोर्ट थाना घिरोर में की थी आरोपी रवि दिलीप रणजीत न्यायालय में आ रहे है किंतु संदीप न्यायालय में अनुपस्थित चल रहा है जिस पर विधुत विभाग के अधिवत्ता देवेन्द्र सिंह कटारिया ने न्यायालय को बताया कि संदीप के न आने से आरोप मुजलिमो पर नही बन पा रहा हैं जिस पर न्यायधीश ई सी एक्ट पूनम राजपूत ने मुजरिम संदीप के बिन जमानती वारन्ट जारी करते हुए 25 जुलाई तारीख नियत की है