Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, डीएम व एसपी ने बीएड प्रवेश परीक्षा के सम्बन्ध में किया भ्रमण*

*औरैया, डीएम व एसपी ने बीएड प्रवेश परीक्षा के सम्बन्ध में किया भ्रमण*

*औरैया।* आज दिन बुधवार को जिलाधिकारी औरैया प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा “संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2022” के दृष्टिगत शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा को सकुशल शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को देखते हुए तथा नकल विहीन परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये लगाये गये सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। श्रीमती निगम द्वारा सम्बन्धित विद्यालय के प्रबंधक/प्रधानाचार्य तथा डियूटी में लगे पुलिस अधिकारी/कर्मगणो के सतर्कता से परीक्षा सम्पन्न कराने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान पुलिस व प्रशासनिक विभाग के अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहें। डीएम व एसपी ने विवेकानंद ग्राम उद्योग महाविद्यालय दिबियापुर, तिलक इंटर कॉलेज एवं तिलक महाविद्यालय अजीतमल आदि का भ्रमण किया। इसके साथ ही उपरोक्त परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, प्रशासन और सभ्य समाज के साथ पीस कमेटी की मीटिंग हुई संपन्न।*

*औरैया, पीस कमेटी की मीटिंग हुई संपन्न।*

*औरैया।* आज जिलाधिकारी औरैया श्री प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार ककोर में आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत मुस्लिम व हिन्दू समुदाय के लोगों, विभिन्न मन्दिरो के पुजारियों अन्य सम्भ्रान्त लोगों के साथ बैठक की गई जिसमे शान्ति-सौहार्द एवं चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा देते हुए आपसी भाई चारे के साथ आगामी त्यौहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की अपील की गई । जुलूस/रैली,कोई भी आयोजन बिना परमीशन के न निकालें तथा अधिकारियों द्वारा विजली विभाग, जल संस्थान, नगर पलिका इओ को निर्देश दिये गये कि आगामी त्यौहारो से पहने व्यवस्थायें सयम से पूर्ण कर ली जाये तथा पीस कमेटी में आये लोगो से वार्ता की गयी तथा समस्याओं को सुनकर संबन्धित को निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया सभी को उच्चाधिकारियों के आदेशों व निर्देशों से अवगत कराया गया । इस दौरान मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक औरैया, समस्त उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, धड़पकड़ अभियान के तहत एक जिलाबदर को किया गिरफ्तार*

*औरैया, धड़पकड़ अभियान के तहत एक जिलाबदर को किया गिरफ्तार*

*एरवाकटरा,औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में ईनामिया/हिस्ट्रीशीटर/जिलाबदर/वारंटी/गैगेंस्टर के विरूद्ध चलाये जा रहे धड़पकड़ अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी एरवाकटरा श्री राम सहाय के नेतृत्व में बुधवार को थाना एरवाकटरा पुलिस टीम द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जिलाबदर अभियुक्त उमेश पुत्र टीकाराम निवासी ग्राम बोझा थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया को दोवा मोड से समय करीब 06.00 बजे सुबह हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्त हस्व आदेश श्रीमान जिलाधिकारी महोदय द्वारा 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया था जिसके द्वारा आदेश का उल्लंघन किया जा रहा था। जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 161/2022 धारा 3/10 गुण्डा नियन्त्रण अधि0 पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, संचारी रोग की रोकथाम के लिए किये प्रधानों के साथ बैठक*

*औरैया, संचारी रोग की रोकथाम के लिए किये प्रधानों के साथ बैठक*

*अछल्दा,औरैया।* संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अछल्दा में ग्राम प्रधानों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराते हुए सभी प्रधानों से रोग के बचाव की दिशा में आगे आकर सहयोग करने हेतु आह्वान किया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा. जितेंद्र यादव ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। इसमें स्वास्थ्य, विकास, पंचायत, बाल विकास, शिक्षा विभाग को जो जिम्मेदारी मिली है। उसका निर्वाहन निष्पक्ष तरीके से करें। ग्राम प्रधान इसकी महत्वपूर्ण कड़ी हैं। गांव में साफ-सफाई, दवा छिड़काव आदि व्यवस्था बेहतर तरीके से सुनिश्चित कराएं। इस दौरान एडीओ पंचायत दिनेश चंद्र ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में साफ-सफाई स्वच्छ जल जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देना है। जिससे संचारी फैलने से रोका जा सके।और सभी प्रधान इस अभियान में सहयोग दें। क्योंकि बीमारी रोकने के लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है। गर्मी और तेज लपट की वजह से संचारी रोग फैलने की आशंका सर्वाधिक रहती है, इसकी रोकथाम के लिए ही ये अभियान चलाया जा रहा है। बैठक मे इस दौरान अछल्दा ब्लॉक के तमाम प्रधान व यूनिसेफ डी एम सी नरेंद्र शर्मा,बीपीएम आसिफ अब्बास, बीपीसीएम सतेंद्र कुमार,सुबोध कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, आशाओं को स्मार्टफोन बितरण कर दिया गया इकबच का प्रशिक्षण*

*औरैया, आशाओं को स्मार्टफोन बितरण कर दिया गया इकबच का प्रशिक्षण*

*कंचौसी,औरैया।* सहार सीएचसी के उप स्वास्थ्य केन्द्र कंचौसी बाजार में क्षेत्रीय आशाओं की एक बैठक हुई। जिसमें सीएचओ आदर्श गुप्ता ने सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के तहत आशा कार्यकर्ताओं को डिजिटल कार्य करने के लिए स्मार्टफोन बितरण कर इकवच एप चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में बताया गया कि अब आशा कार्यकर्ता अपने मोबाइल फोन पर इकबच एप डाउनलोड कर पेपरलेस काम कर सकेंगी।इसी एप के माध्यम से सर्वे और जरुरी काम किया जा सकेगा। जिससे सूचनाओ का सही अपडेट हो सके। इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने हेल्थ एण्ड वेलनेश सेण्टर पर पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र शुक्ला, सीएचओ आदर्श गुप्ता ,एएनएम रश्मि वर्मा, संगनी, सीमा राठौर, कुशमा, गीता, नीता यादव, प्रीती समेत सभी आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, एचटी लाइन से एलटी की केबल जोड़ रहे संविदा लाइनमैन की करंट से हुई मौत*

*औरैया, एचटी लाइन से एलटी की केबल जोड़ रहे संविदा लाइनमैन की करंट से हुई मौत*

*सहायल,औरैया।* जिले के सहायल क्षेत्र के मनुपुर अड्डा में एचटी लाइन से एलटी लाइन में केबल जोड़ रहे संविदा लाइन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों व पुलिस को दी ।पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है। दिबियापुर थाना क्षेत्र गांव खगनपुर्वा निवासी मनीष कुमार (40) पुत्र जसवंत भदौरिया असेनी पॉवर हाउस पर संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात था पर पहुंची। मंगलवार की देर शाम वह मनुपुर अड्डा के पास एचटी लाइन से एलटी लाइन की केबल जोड़ रहा था। इसी बीच वह एचटी लाइन के तारों की चपेट में आ गया। करंट लगने वह गंभीर रूप से झुलस गया और खंभे से नीचे आ गिरा। इससे पहले कि लोग उसे अस्पताल ले अधिकारियों मनीष कुमार की जाते, उसने दम तोड़ दिया। लाइनमैन की मौत होते ही लाइन जुड़वा रहे लोग मौके से भाग निकले। इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी। सहायल थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस संबंध में एसडीओ अनुराग पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। घटना के कारणों का सही पता लगाया जा रहा है। वहीं सीओ सदर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,N.S. A की मांग को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

औरैया,N.S. A की मांग को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

 

औरैया,भारतीय संविधान सुरक्षा अपनी टीम के साथ बौद्ध कथा बाचक मनोज ब्लास्टर जी के द्वारा संविधान निर्माता के प्रति अभद्र भाषा प्रयोग करने पर मुकदमा N.S.A की मांग को लेकर जिला कार्यालय औरैया को सौंपा ज्ञापन खबर यूपी से है जहां पर एटा जनपद के बौद्ध कथा बाचक मनोज ब्लास्टर जी के द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन के समस्त पदाधिकारियों में काफी आक्रोश छा गया है औरैया जनपद की जिला अध्यक्ष डॉ पूजा सिंहाल अपनी टीम के साथ मनोज ब्लास्टर के खिलाफ मुकदमा N.S.A की मांग को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और बौद्ध कथा बाचक के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की । बताते चलें कि संगठन के द्वारा सभी जनपदों ज्ञापन दिए जा रहे हैं सभी पदाधिकारी न्याय की मांग कर रहे हैं जिला कार्यालय पर मौजूद रहे पदाधिकारी गण संस्थापक पी पी सिंह राव जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सलाहकार प्रदीप कुमार आजाद जी, राष्ट्रीय संयोजक अवनीश कुमार जी, प्रदेश सचिव डॉ नागेंद्र सिंहाल जी, मंडल सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह जी, जिला अध्यक्ष डॉ पूजा सिंहाल, जिला उपाध्यक्ष जूली गोतम जी, जिला संयोजक अमित कुमार जी ,ब्लॉक उपाध्यक्ष अवधेश कुमार जी ,सेक्टर सचिव अजीत कुमार जी ,जसवीर सिंह जी, नैतिक जी आदि लोग मौजूद रहे
ए, के,सिंह सवांददाता

औरैया, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती का हुआ आयोजन*

*औरैया, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती का हुआ आयोजन*

*० जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण रक्तदान शिविर एवं श्रमदान हुआ*

*औरैया।* नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र कार्यालय पर बुधवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान मौजूद वक्ताओं ने अपने वक्तव्य दिए। इसके साथ ही जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण , रक्तदान शिविर एवं श्रमदान का कार्यक्रम हुआ। वक्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कृतित्व व व्यक्तित्व को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील की है। रक्तदान शिविर में कमोबेश एक दर्जन लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक अनवर वारसी ने कहा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश के महान मार्गदर्शक थे। उन्होंने देश को गति प्रदान करने के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। इनकी ही देन है आज युवा पीढ़ी स्वतंत्र भारत में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। हम सभी लोगों का उत्तरदायित्व है कि उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलकर देश को आगे बढ़ा कर विश्व गुरु बनाने का कार्य कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग समाजसेवी कार्यों में रुचि लेकर अपना विशेष योगदान दें। इसके बाद में नगर के सरकारी अस्पताल में रक्तदान कर शिविर लगाया गया। नेहरू युवा केंद्र के 11 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर देश हित में विशेष भूमिका का निर्वहन किया। इसके बाद ग्राम पंचायत धौरेरा जनेतपुर में वृक्षारोपण एवं श्रमदान का कार्यक्रम हुआ। जिला समन्वयक अनवर वारसी ने जामुन एवं अमरूद का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इसके बाद पंचायत में प्रधान बीडीसी एवं नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं ने वृक्ष लगाये। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधान प्रतिनिधि टिल्लू उर्फ राज किशोर एवं वीडियो प्रतिनिधि मुकेश कुमार , योगाचार्य अनिल राजपूत , अनुज त्रिपाठी , आयुष , शिव पूजन, आदर्श , देवेंद्र , अंजना, जागृति , निखिल द्विवेदी , सक्षम सेंगर , प्रधान संजू राजपूत व बीडीसी प्रेमलता राजपूत सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान*

*औरैया, मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान*

*औरैया* आज को पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया श्रीमती चारू निगम के निर्देशानुसार थानों की एन्टी रोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों व स्कूल/कालेजों के आस-पास चेकिंग की गई। इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़को /शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालेजों में महिला/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध मे साइबर अपराधों से बचने व सोशल मीडिया का प्रयोग करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा छात्राओं को सशक्त व स्वावलंबन बनने व सशक्त करने हेतु महिला हेल्पलाइन नं0-1090,181,112, महिला अपराध की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया गया तथा अपील की गई की।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, बकेवर अवैध कब्जे की फिराक में है नामजद दबंग*

*अवैध कब्जा के फ्रॉक में है नामजद दबंग*

● जमीन मालिकों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार,

इटावा। इटावा जनपद अन्तर्गत थाना बकेवर क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी एक नामजद दबंग भू-माफिया एक भूमि पर अबैध कब्जा करने की फिराक मे घूम रहा जबकि भूमिस्वामी कृष्ण गोपाल,श्रीगोपाल, रामोतार,कृष्णोतर पुत्र स्व० महादेव प्रसाद लोहिया नगर बकेवर ने बैनामा शुदा जमीन को पारिवारिक बंटबारा के तहत नोटेरी के माध्यम से बंटबारा कर लिया। जबकि कुछ नामजद दबंग भू-माफिया आदि अबैध कब्जा करने की नीयत से रोड पर आगले हिस्से में 30 फ़ीट फ्रंट×62 फ़ीट पर पक्का मकान बनबा लिए चूंकि सभी वेनामा मे सभी के नाम चले आ रहे है खाली ओर पीछे के भाग श्री गोपाल पुत्र महादेव प्रसाद उम्र 93 वर्ष निकास 12 फ़ीट पर उपरोक्त नामजद दबंग अव 1/4 हिस्से की जबरन मांग कर रहा है। जबकि भूमि व प्लाट के गेट पर कब्जा गोपाल का है गोपाल व उनके तीन पुत्र अपने प्लाट की रात दिन रखबाली कर रहे है ताकि भू-माफिया द्वारा अबैध कब्जा बचाया जा सके।